Forgot password?    Sign UP

Geography Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   सोर प्रणाली की खोज किसने की थी?
(a) गेलिलियो
(b) जे.एल बेयर्ड
(c) कोपरनिकस
(d) केप्लर
Q.2 :-   यूरोपवासी किस ग्रह की पूजा देवी के रूप में करते थे?
(a) शुक्र
(b) शनि
(c) मंगल
(d) वरुण
Q.3 :-   पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य सर्वाधिक दुरी किसके दोरान होती है?
(a) उतर अयनात
(b) दक्षिण अयनात
(c) अपसोर
(d) उपसोर
Q.4 :-   निम्न में से कोन सूर्य का ग्रह नही है?
(a) नेप्च्युन
(b) चन्द्रमा
(c) शुक्र
(d) शनि
Q.5 :-   स्थलमंडल का विस्तार कितने किमी. की गहराई तक है?
(a) 80 किमी.
(b) 100 किमी.
(c) 120 किमी.
(d) 87 किमी.
Q.6 :-   अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा की स्थिति निम्न में से किसके निकटतम है?
(a) 0 डिग्री अक्षांश
(b) 0 डिग्री देशांतर
(c) 180 डिग्री पूर्वी एवं दक्षिणी देशांतर
(d) 90 डिग्री पूर्वी एवं पश्चिमी देशांतर
Q.7 :-   निम्न में से आग्नेय चट्टान है?
(a) ग्रेनाईट
(b) स्लेट
(c) लाइम स्टोन
(d) कवार्टजाईट
Q.8 :-   वह कोनसा महाद्वीप है जहा एक भी ज्वालामुखी नही है?
(a) अन्टार्टिका
(b) एशिया
(c) आस्ट्रेलिया
(d) यूरोप
Q.9 :-   हिमालय पर्वत श्रंखला किसका उदाहरन है?
(a) वलित पर्वत
(b) ज्वालामुखी पर्वत
(c) अवशिस्ट पर्वत
(d) ब्लोक पर्वत
Q.10 :-   निम्नलिखित पर्वतो में से कोनसा जर्मनी में अवस्थित है?
(a) ब्लेक फोरेस्ट
(b) एटलस
(c) पिरेनिज
(d) एपिनाइन्स
Q.11 :-   ग्लोब पर दाब कटीबंधों की संख्या कितनी है?
(a) 3
(b) 5
(c) 7
(d) 9
Q.12 :-   चक्रवात की आँख एक विशेषता है?
(a) उष्ण कटिबंधीय चक्रवात से
(b) प्रतिचक्रवात से
(c) उष्नर्द चक्रवात की
(d) आक्लुडेड वातग्र की
Q.13 :-   कौनसी विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है?
(a) टिटिकाका
(b) विक्टोरिया
(c) बैकाल
(d) मृत सागर
Q.14 :-   पनामा जलडमरूमध्य के आर पार नाहर खोदने का विचार रखा था?
(a) टॉलमी ने
(b) स्ट्रोबा ने
(c) रेटजेल ने
(d) हम्बोल्ट ने
Q.15 :-   विश्व में मैदानों का विस्तार किस महाद्वीप में है?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) उतर अमेरिका
(d) अफ्रीका
Q.16 :-   इन प्रशांत महासागरीय द्वीपों में से कौन मेल्नेशिया द्वीप समूह में सम्मिलित है?
(a) सोलोमन द्वीप
(b) गिल्बर्ट द्वीप
(c) सोसायटी द्वीप
(d) मार्शल द्वीप
Q.17 :-   चुना प्रदेश में पाए जाने वाले कीप आकार के गर्त को क्या कहते है?
(a) कंदराएं
(b) घोल रंध्र
(c) बेसिन
(d) विलय रंध्र
Q.18 :-   विश्व का सबसे बड़ा शीत मरुस्थल है?
(a) गोबी
(b) लूत
(c) काविर
(d) तकला माकन
Q.19 :-   इनमे से कौनसी सामुद्रिक नहर उतरी सागर और बाल्टिक सागर को जोडती है?
(a) स्वेज
(b) सु
(c) मानचेस्टर
(d) कील
Q.20 :-   इनमे से कौन एक गर्म जलधारा है?
(a) पिरुवियन धारा
(b) केनारी धारा
(c) बेन्गुएला धारा
(d) ब्राजील धारा
Q.21 :-   सम्पूर्ण महासागरीय क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपीय मग्न ढाल का विस्तार पाया जाता है?
(a) 6.5%
(b) 2.5%
(c) 8.5%
(d) 7.5%
Q.22 :-   ओब नदी किसमे गिरती है?
(a) कैस्पियन सागर
(b) काला सागर
(c) बाल्टिक सागर
(d) आर्कटिक सागर
Q.23 :-   गंगा तथा मिसिसिपी नदियों का डेल्टा किस प्रकार का डेल्टा माना जाता है?
(a) चापाकार डेल्टा
(b) ज्वारनदमुखी डेल्टा
(c) पक्षीपाद डेल्टा
(d) प्रगतिशील डेल्टा
Q.24 :-   निम्नलिखित में से किसे 'पांच सागरों का पतन' कहा जाता है?
(a) मास्को
(b) ब्लाड़ीवोस्ट्क
(c) लेनिनग्राण्ड
(d) मरमस्क
Q.25 :-   प्राकृतिक वनस्पति का सर्वाधिक विकसित क्षेत्र है?
(a) प्रेयरी
(b) टुन्ड्रा
(c) टेंगा
(d) पतझड़ वन
Q.26 :-   किस प्राकृतिक प्रदेश को 'आलस्य का प्रदेश' कहा जाता है?
(a) विषुवतीय प्रदेश
(b) सवाना प्रदेश
(c) मानसूनी प्रदेश
(d) भूमध्यसागरीय प्रदेश
Q.27 :-   जेतुन, ओक तथा कार्क के वृक्ष किस वनस्पति क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(a) भूमध्यसागरीय
(b) विषुवतीय
(c) मानसूनी
(d) किसी से नही
Q.28 :-   युक्रेन का मुख्य कृषि उत्पाद है?
(a) चावल
(b) गेहू
(c) मक्का
(d) कपास
Q.29 :-   निम्नलिखित में से कोनसी भोगोलिक दशा चाय के लिए उपयुक्त नही है?
(a) उष्ण आर्द्र जलवायु
(b) 24°C से 30°C तापमान
(c) 125-250 सेमी. वर्षा
(d) समतल मैदान
Q.30 :-   विश्व में अफीम का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) अफगानिस्तान
(d) भारत
Q.31 :-   स्थानांतरणशील कृषि का अन्य नाम है?
(a) बुश फेलो कृषि
(b) काटना एवं जलाना
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   विश्व में बोक्साईट का सर्वाधिक संचित भंडार कहा पाया जाता है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) गिनी
(c) जमैका
(d) ब्राजील
Q.33 :-   निम्नलिखित में से कोनसा देश मुख्य तांबा उत्पादक क्षेत्र है?
(a) रूस
(b) चिली
(c) श्रीलंका
(d) इंडोनेशिया
Q.34 :-   कोयला संसाधन की दृष्टि से सम्पन्न रुर ओद्योगिक क्षेत्र किस देश में स्थित है?
(a) फ्रांस
(b) पोलेंड
(c) जर्मनी
(d) आस्ट्रेलिया
Q.35 :-   भारत का सबसे बड़ा एवं संगठित उद्योग कोन माना जाता है?
(a) लोहा और इस्पात उद्योग
(b) सूती वस्त्र उद्योग
(c) सीमेंट उद्योग
(d) चीनी उद्योग
Q.36 :-   संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्वी तटीय भाग तथा पश्चिमी यूरोप के मध्य कोनसा सामुन्द्रिक जलमार्ग सम्पर्क स्थापित करता है?
(a) उतरी अटलांटिक सामुद्रिक जलमार्ग
(b) दक्षिणी अटलांटिक सामुद्रिक जलमार्ग
(c) उतरी प्रशांत महासागरीय जलमार्ग
(d) दक्षिणी प्रशांत महासागरीय जलमार्ग
Q.37 :-   सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला देश है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) भारत
(d) सिंगापुर
Q.38 :-   आस्ट्रेलिया के मूल निवासियों को किस नाम से जाना जाता है?
(a) माओरी
(b) एबोर्जिंस
(c) किकूयू
(d) पापुआंश
Q.39 :-   कोनसा देश पहले न्यू ग्रेनेडा के नामस ए जाना जाता था?
(a) कोलम्बिया
(b) बोलीविया
(c) वेनेजुएला
(d) पेरू
Q.40 :-   निम्नलिखित में से किसे डूबते हुए सूर्य का देश के उप्ननाम से जाना जाता है?
(a) ब्रिटेन
(b) नार्वे
(c) जापान
(d) स्वीडन
Q.41 :-   निम्नलिखित में से किसे जापान का पीटर्सबर्ग कहा जाता है?
(a) ओसाका
(b) याकोहामा
(c) यावता
(d) इनाबागुन
Q.42 :-   भारत की तट रेखा की लम्बाई कितनी है?
(a) 6100 किमी.
(b) 6200 किमी.
(c) 6175 किमी.
(d) 6500 किमी.
Q.43 :-   लक्षद्वीप में कितने द्वीप समूह है?
(a) 17
(b) 27
(c) 36
(d) 47
Q.44 :-   निम्नलिखित राज्यों में से किसकी तटरेखा सर्वाधिक है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
Q.45 :-   हिमालय पर्वत की एक श्रेणी अरायनयोमा कहाँ स्थित है?
(a) बलूचिस्तान
(b) म्यांमार
(c) नेपाल
(d) थाईलेंड
Q.46 :-   जम्मू से श्रीनगर का मार्ग किस दर्रे से होकर गुजरता है?
(a) जोजिला
(b) बनिहाल
(c) बुर्जिल
(d) पीरपंजाल
Q.47 :-   कावेरी नदी जल विवाद मुख्यत किन दो राज्यों के मध्य है?
(a) आ.प्र. तथा तमिलनाडु
(b) केरल तथा कर्नाटक
(c) केरल तथा तमिलनाडु
(d) कर्नाटक तथा तमिलनाडु
Q.48 :-   सिन्धु नदी का उद्गम होता है?
(a) हिन्दुकुश पर्वतमाला से
(b) हिमालय पर्वतमाला से
(c) कराकोरम पर्वतमाला से
(d) कैलाश पर्वतमाला से
Q.49 :-   थीन बांध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) रावी नदी
(b) व्यास नदी
(c) झेलम नदी
(d) चिनाब नदी
Q.50 :-   पराम्बिकुलम अलियार परियोजना निम्नलिखित में से किन राज्यों की सम्मिलित परियोजना है?
(a) आंध्र प्रदेश एवं महाराष्ट्र
(b) केरल एवं तमिलनाडू
(c) केरल एवं आंध्रप्रदेश
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :