Forgot password?    Sign UP

Geography Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   वर्तमान भुत की कुंजी है यह किसने कहा है?
(a) डटन
(b) जेम्स हट्टन
(c) डेविस
(d) वाल्टर पेक
Q.2 :-   निम्नलिखित में से कोनसा ग्रह सूर्य के चकर लगाने में सबसे कम समय लगाता है?
(a) शुक्र
(b) बुध
(c) मंगल
(d) यम
Q.3 :-   यदि पृथ्वी और अंतरीक्ष के बीच से वायुमंडल को हटा दिया जाय तो आसमान का रंग किस प्रकार का होगा?
(a) काला
(b) सफेद
(c) नीला
(d) लाल
Q.4 :-   निम्न में से कोन से दो ग्रह सहोदर भाई के नाम से जाने जाते है?
(a) बुध और शुक्र
(b) अरुण और वरुण
(c) पृथ्वी और शुक्र
(d) ब्रहस्पति और शनि
Q.5 :-   पृथ्वी की सबसे उपरी परत की लिए सर्वप्रथम सियाल शब्द का प्रयोग किसने किया?
(a) होम्स
(b) स्वेस
(c) जेफ्रिन
(d) डेली
Q.6 :-   दक्षिणी ध्रुव का अक्षांश है?
(a) 70 डिग्री
(b) 90 डिग्री
(c) 105 डिग्री
(d) 45 डिग्री
Q.7 :-   पृथ्वी के आंतरिक भाग में किस चट्टान का निर्माण अधिक ऊष्मा और दबाव से हुआ है?
(a) आग्नेय
(b) अवसादी
(c) रूपांतरित
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   किस ज्वालामुखी में एतिहासिक काल में उदगार नही हुए है?
(a) जाग्रत ज्वालामुखी
(b) मृत ज्वालामुखी
(c) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(d) शांत ज्वालामुखी
Q.9 :-   पृथ्वी की सतह की निचे द्रवीभूत शेल कहलाता है?
(a) बेसाल्ट
(b) लेकोलिथ
(c) लावा
(d) मेग्मा
Q.10 :-   स्थलमंडल के कुल भाग के कितने प्रतिशत भू-भाग पर मैदान का विस्तार पाया जाता है?
(a) 26%
(b) 33%
(c) 41%
(d) 51%
Q.11 :-   वायुमंडल के किस भाग में जलवाष्प की कुल मात्रा का 90 प्रतिशत भाग विद्यमान है?
(a) आयनमंडल
(b) ओजोन मंडल
(c) शोभमंडल
(d) समतापमंडल
Q.12 :-   पछुआ हवाए वो हवा है जो बहती है....?
(a) ध्रुवीय क्षेत्रों के ऊपर
(b) रात्री में पृथ्वी से समुद्र की ओर तथा दिन में समुद्र से प्रथ्वी की ओर
(c) मौसम पर निर्भर होकर विभिन्न दिशाओं में
(d) भूमध्य रेखा के 30°-60° उतर दक्षिण अक्षांश रेखाओं के मध्य
Q.13 :-   इनमे से किस क्षेत्र में जाड़े की ऋतू में ही वर्षा होती है?
(a) टुन्ड्रा
(b) मानसूनी
(c) भूमध्यसागरीय
(d) भूमध्यरेखीय
Q.14 :-   पनामा नहर के दक्षिणी सिरे पर स्थित पतन है?
(a) पनामा
(b) कोलोन
(c) पोर्ट सेयद
(d) गाटुन
Q.15 :-   यूरोप महाद्वीप में प्रवाहित होने वाली सबसे लम्बी नदी है?
(a) राइन
(b) डेन्यूब
(c) वोल्गा
(d) सीन
Q.16 :-   एशिया का सबसे बड़ा द्वीप है?
(a) सुमात्रा
(b) जावा
(c) श्रीलंका
(d) बोर्नियो
Q.17 :-   हिमखण्ड ग्लेशियर के पिण्ड होते है, जिनका भाग.....?
(a) समुन्द्र तल से निचे होता है
(b) समुन्द्र तल से उपर होता है
(c) समुन्द्र तल के बराबर होता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   सेचुरा मरुभूमि किस देश में स्थित है?
(a) बेल्जियम
(b) भारत
(c) पेरू
(d) पाकिस्तान
Q.19 :-   इनमे से कौनसा देश काला सागर को स्पर्श नही करता है?
(a) कजाकिस्तान
(b) रूस
(c) युक्रेन
(d) मोल्दोवा
Q.20 :-   इनमे से किस सागर के चारों ओर समुंद्री जलधारा प्रवाहित होती है?
(a) चीन सागर
(b) जापान सागर
(c) सारगैसों सागर
(d) मारमारा सागर
Q.21 :-   उत्तरी गोलार्द्द में जलमंडल का विस्तार का प्रतिशत कितना है?
(a) 22.1%
(b) 45.2%
(c) 60.7%
(d) 76.9%
Q.22 :-   निम्नलिखित में से किस नदी को 'तेल नदी' के नाम से जाना जाता है?
(a) राइन
(b) नाइजर
(c) टेम्स
(d) अमेजन
Q.23 :-   निम्नलिखित में से कोनसा जोड़ा सही सुम्मेलित है?
(a) बगदाद ---- टिग्रीस
(b) वान --- डेन्यूब
(c) रोम ---- सीन
(d) पेरिस ---- टाइबर
Q.24 :-   मस्सावा बंदरगाह किस देश में अवस्थित है?
(a) यमन
(b) सोमालिया
(c) इरिट्रिया
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   जीवन एवं मृत्यु का भूगोल निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश भूगोलवेता की कृति है?
(a) हैरिसन चर्च
(b) ओ.एच.के.स्पेट
(c) सर डडले स्टाम्प
(d) सी.बी. फ़ॉसेट
Q.26 :-   सुमेलित नही है?
(a) केंटरबरी -- न्यूजीलैंड
(b) वेल्ड -- द.अफ्रीका
(c) आस्ट्रेलिया -- डाउन्स
(d) ब्राजील -- लानोज
Q.27 :-   किस प्राकृतिक प्रदेश में शीतकालीन वर्षा होती है?
(a) मानसूनी
(b) भूमध्यसागरीय
(c) सेंट लारेंसीय
(d) टेंगा
Q.28 :-   निम्न में से कोनसी खरीफ की फसल है?
(a) चावल
(b) मक्का
(c) कपास
(d) इनमे से सभी
Q.29 :-   विश्व में चुकन्दर के दो सबसे बड़े उत्पादक है?
(a) बेल्जियम एवं चीन
(b) रूस एवं फ्रांस
(c) जर्मनी एवं अमेरिका
(d) युक्रेन एवं फ्रांस
Q.30 :-   विश्व में प्राकृतिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) थाईलेंड
(b) भारत
(c) मलेशिया
(d) इंडोनेशिया
Q.31 :-   मिली जुली खेती से क्या तात्पर्य है?
(a) नकदी और खाद्य दोनों फसलो को बोना
(b) एक ही खेत में दो अथवा अधिक फसलो को बोना
(c) एक वर्ष छोड़कर दो अथवा अधिक फसलो को बोना
(d) पशुपालन और कृषि साथ साथ करना
Q.32 :-   निम्नलिखित में कोन धात्विक है?
(a) हीरा
(b) कोयला
(c) जिप्सम
(d) सोना
Q.33 :-   सिलिकॉन घाटी कहा अवस्थित है?
(a) स्कॉटलैंड में
(b) कैलीफोर्निया में
(c) स्विस आल्प्स में
(d) न्यू इंग्लेंड में
Q.34 :-   जल विधुत उत्पादन हेतु सर्वाधिक उपयुक्त भोगोलिक दशाए किस देश में उपलब्ध है?
(a) नेपाल में
(b) कांगो गणराज्य में
(c) स्विटजरलैंड में
(d) कनाडा
Q.35 :-   बोकारो, भिलाई,चेलियाबिन्स्क किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(a) रसायन उद्योग
(b) मोटर गाड़ी उद्योग
(c) लोहा एवं इस्पात उद्योग
(d) इंजीनियरिंग उद्योग
Q.36 :-   एशिया के किस देश में सर्वाधिक लम्बी रेलमार्ग है?
(a) रूस
(b) जापान
(c) चीन
(d) भारत
Q.37 :-   विश्व में 10 करोड़ से अधिक आबादी वाले देशो किस संख्या कितनी है?
(a) 6
(b) 10
(c) 12
(d) 15
Q.38 :-   जनसंख्या वृद्धि का सर्वाधिक प्रतिशत जिस महाद्वीप के देशो में देखा गया है?
(a) अफ्रीका
(b) एशिया
(c) लैटिन अमेरिका
(d) ओशेनिया
Q.39 :-   मधेसी जनजाति भारत तथा उसके पड़ोसी देश .............. से सम्बन्धित है?
(a) श्रीलका
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
Q.40 :-   विश्व की हेलीपोर्ट की राजधानी के नाम से कोनसा देश जाना जाता है?
(a) उतरी कोरिया
(b) दक्षिण कोरिया
(c) सं.रा.अ.
(d) चीन
Q.41 :-   निम्नलिखित में से किसे कनाडा का डेट्रायट कहा जाता है?
(a) हेमिल्टन
(b) टोरेंटो
(c) ओटावा
(d) विंडसर
Q.42 :-   निम्नलिखित में से कोनसा शहर नहरों का शहर कहा कहलाता है?
(a) रोम
(b) वेनिस
(c) एथेंस
(d) पाकिस्तान
Q.43 :-   निम्नलिखीत में से कोनसा तट पश्चिमी तट का भाग नही है?
(a) काठियावाड़ तट
(b) कोंकण तट
(c) कोरोमंडल तट
(d) मालाबार तट
Q.44 :-   अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता क्या है?
(a) वे आकार में काफी छोटे है
(b) वे सभी प्रवाल उद्गम के है
(c) वहां अति शुष्क जलवायु है
(d) वे मुख्य भूमि के विस्तारित क्षेत्र है
Q.45 :-   हिमालय में हिम रेखा निम्न के बीच होती है??
(a) 5400 से 6000 मी. पूर्व में
(b) 4500 से 6000 मी. पूर्व में
(c) 4000 से 5800 मी. पश्चिम में
(d) 4500 से 6000 मी.पश्चिम में
Q.46 :-   हिमाचल प्रदेश में स्थित दर्रा है?
(a) शिपकिला
(b) जोजिला
(c) नाथुला
(d) जेलेप्ला
Q.47 :-   महानदी, नर्मदातथा सोन नदियाँ कहा से निकलती है?
(a) रामगढ़ गुम्बद से
(b) पंचमंडी पहाड़ी से
(c) ग्वाल पहाड़ी से
(d) अमरकंटक पहाड़ी से
Q.48 :-   भारत में यरलुंग जंगबो नदी को किस नाम से जाना जाता है?
(a) गंगा
(b) सिन्धु
(c) ब्रह्मापुत्र
(d) महानदी
Q.49 :-   निम्न में से किस नदी के तट पर गोरखपुर स्थित है?
(a) घाघरा
(b) गंडक
(c) राप्ती
(d) सरयू
Q.50 :-   महात्मा गांधी जल-विधुत उत्पादक ?
(a) जोग प्रपात
(b) शिवसमुन्द्र प्रपात
(c) गोकक प्रपात
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :