Forgot password?    Sign UP

Geography Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   भूगोल का जनक किसे कहा जाता है?
(a) हेरोडोटस
(b) हिकेटियस
(c) इरेक्टस
(d) एन्जेक्दर
Q.2 :-   सोर पृष्ठ पर लगभग कितना तापमान होता है?
(a) 8000 डिग्री
(b) 800 डिग्री
(c) 600 डिग्री
(d) 6000 डिग्री
Q.3 :-   पृथ्वी के सबसे निकट स्थित ग्रह है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) शनि
(d) मंगल
Q.4 :-   अपनी धुरी पर सूर्य की और अधिक झुकाव के कारण निम्न में से कोनसा ग्रह लेता हुआ ग्रह के नाम से जाना जाता है?
(a) अरुण
(b) वरुण
(c) शनि
(d) शुक्र
Q.5 :-   उर्सा मेजर अथवा बिग बीयर एक प्रकार का ............है?
(a) तारा
(b) नक्षत्र मंडल
(c) ग्रह
(d) उपग्रह
Q.6 :-   विषुवत रेखा के समानांतर कल्पित रेखाए क्या कहलाती है?
(a) अक्षांश रेखाए
(b) देशांतर रेखाए
(c) ग्रीनविच रेखा
(d) मध्याह रेखा
Q.7 :-   भू-प्रष्ठ की बनावट में अवसादी शेलो का योगदान है?
(a) 5%
(b) 8%
(c) 10%
(d) 25%
Q.8 :-   निम्नलिखित में से कोनसी अननुमेय प्राकर्तिक आपदा है?
(a) भूकंप
(b) चक्रवात
(c) बवंडर
(d) प्रभंजन
Q.9 :-   माउंट इरेबस ज्वालामुखी निम्न में से किस महाद्वीप में स्थित है?
(a) यूरोप
(b) एशिया
(c) अन्टार्टिका
(d) अफ्रीका
Q.10 :-   लोयस का पठार कहा स्थित है?
(a) भारत
(b) भूटान
(c) चीन
(d) पाकिस्तान
Q.11 :-   ओजोन परत पाई जाती है?
(a) शोभमंडल
(b) समतापमंडल
(c) मध्य मंडल
(d) बाह्य मंडल
Q.12 :-   इनमे से कौनसा युग्म सुमेलित नही है?
(a) फोहन - आल्पस पर्वत
(b) बोरा - पोलैंड
(c) मिस्ट्रल - राइन घाटी
(d) खमसीन - मिस्र
Q.13 :-   किसी स्थान विशेष की वर्षा निर्भर करती है?
(a) पर्वतों की दिशा पर
(b) समुद्र तल के वाष्पीकरण पर
(c) ग्रीष्म की कठोरता पर
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   नियांग्रा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
(a) कोलोरेंड़ो
(b) मिसिसिपी
(c) सेंट लौरेंस
(d) जैम्बेजी
Q.15 :-   ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर है?
(a) माउंट विन्सन मैसिफ
(b) माउंट मैकिले
(c) माउंट एल्ब्रूश
(d) माउंट कोस्युस्को
Q.16 :-   भारत का सबसे बड़ा द्वीप है?
(a) दक्षिणी अंडमान
(b) मध्य अंडमान
(c) ग्रेट निकोबार
(d) उतरी अंडमान
Q.17 :-   ड्रमलीन क्या है?
(a) अंडाकार पर्वत
(b) एक संकरी घाटी
(c) एक पिरामीडिय चोटी
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   गोबी मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(a) दक्षिणी अफ्रीका में
(b) ऑस्ट्रेलिया में
(c) इंग्लैंड में
(d) मंगोलिया में
Q.19 :-   इनमे से कौनसा सागर महासागरीय मरुभूमि के रूप में अभिहित किया जाता है?
(a) अरब सागर
(b) लाल सागर
(c) चीन सागर
(d) सारगैसो सागर
Q.20 :-   इनमे से कौनसी महासागरीय जलधारा यूरोप का गर्म कम्बल के नाम से लोकप्रिय है?
(a) गल्फस्ट्रीम जलधारा
(b) केनारी जलधारा
(c) बेन्गुएला जलधारा
(d) नार्वे की जलधारा
Q.21 :-   विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति ग्रेट बैरियर रीफ कहाँ स्थित है?
(a) ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर
(b) ऑस्ट्रेलिया के उ. पु. तट पर
(c) ऑस्ट्रेलिया के द. पू. तट पर
(d) ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट पर
Q.22 :-   निम्नलिखित में से किस नदी का उदगम भूमध्य रेखा के समीप से होता है?
(a) अमेजन
(b) नील
(c) जेम्बेजी
(d) इरावदी
Q.23 :-   बुडापेस्ट शहर किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) टिग्रीस
(b) हडसन
(c) नील
(d) डेन्यूब
Q.24 :-   निम्नलिखित में से कोन एक स्थ्लरुध देश है?
(a) कजाकिस्तान
(b) तुर्कमेनिस्तान
(c) ताजिकिस्तान
(d) उज्बेकिस्तान
Q.25 :-   वायु में आपेक्षिक आद्रता मापन हेतु प्रयुक्त उपकरण है?
(a) हाइग्रोग्राफ
(b) हाइड्रोग्राफ
(c) पेंटोग्राफ
(d) बैरोग्राफ
Q.26 :-   वेनेजुएला स्थित उष्णकटिबंधीय घास के मैदानों को क्या कहते है?
(a) लानोज
(b) कैम्पोस
(c) पार्कलेंड
(d) सवाना
Q.27 :-   विश्व में सर्वाधिक वर्षा का स्थान 'मासिनराम' किस प्राकृतिक प्रदेश में स्थित है?
(a) विषुवतीय प्रदेश
(b) सवाना प्रदेश
(c) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(d) मानसूनी प्रदेश
Q.28 :-   पेंग्विन पक्षी किस प्राकृतिक प्रदेश में पाए जाते है?
(a) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(b) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(c) पश्चिमी यूरोपीय प्रदेश
(d) टुन्ड्रा प्रदेश
Q.29 :-   विश्व में गन्ना का उत्पादन करने वाले प्रमुख देशो का उत्पादन के आधार पर सही अवरोही क्रम है?
(a) ब्राजील, क्यूबा, भारत
(b) ब्राजील, भारत, चीन
(c) भारत, ब्राजील, क्यूबा
(d) भारत, क्यूबा, ब्राजील
Q.30 :-   जुट उत्पादक देशो का सही अवरोही क्रम है?
(a) भारत, बांग्लादेश एवं चीन
(b) भारत, चीन व बांग्लादेश
(c) बांग्लादेश, भारत व चीन
(d) बांग्लादेश , चीन व भारत
Q.31 :-   म्यांमार में की जाने वाली स्थानातंरणशील कृषि किस नाम से जानी जाती है?
(a) तमराई
(b) तुंग्या
(c) केनिग
(d) रे
Q.32 :-   विश्व का एक प्रमूख मत्स्यन क्षेत्र 'डांगर बैंक' कहा स्थित है?
(a) बाल्टिक सागर में
(b) उतरी सागर में
(c) बोथानिया की खाड़ी में
(d) इंग्लिश चेनल में
Q.33 :-   विश्व में कोनसा देश टिन का सर्वाधिक निर्यात करता है?
(a) बोलीविया
(b) मलेशिया
(c) थाईलेंड
(d) इंडोनेशिया
Q.34 :-   सम्भाव्य जल-विधुत शक्ति का न्यूनतम विकास किस महाद्वीप में हुआ है?
(a) एशिया
(b) अफ्रीका
(c) उतर अमेरिका
(d) यूरोप
Q.35 :-   अमेरिका का सबसे बड़ा लोह-इस्पात उत्पादक क्षेत्र कोनसा है?
(a) पिट्सबर्ग क्षेत्र
(b) बर्मिंघम क्षेत्र
(c) मध्य अटलांटिक तट क्षेत्र
(d) झील तटीय क्षेत्र
Q.36 :-   दक्षिणी गोलार्द्ध के किस देश में सडको का सबसे अधिक विस्तृत जाल पाया जाता है?
(a) अर्जेंटीना
(b) ब्राजील
(c) चिली
(d) न्यूजीलैंड
Q.37 :-   निम्न देशो में सबसे अधिक जनसंख्या किसकी है?
(a) इंडोनेशिया
(b) जापान
(c) पाकिस्तान
(d) सूडान
Q.38 :-   निम्नलिखित में से कोनसा देश कुल क्षेत्रफल तथा कुल जनसंख्या(2014) दोनों की दृष्टि से विश्व में पांचवे स्थान पर है?
(a) ब्राजील
(b) अर्जेंटीना
(c) भारत
(d) आस्ट्रेलिया
Q.39 :-   दक्षिण अफ्रीका के डच मूल के निवासियों को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?
(a) फ्लेमिंग्स
(b) स्प्रिंग बोक्स
(c) बोअर्स
(d) कोस्माक्स
Q.40 :-   जायरे का पुराना नाम है?
(a) कांगो
(b) सियरा लियोन
(c) बेनिन
(d) लाइबेरिया
Q.41 :-   निम्नलिखित में कोनसा देश यूरोपियन निम्न देशो में शामिल नही है?
(a) नीदरलेंड
(b) स्वीडन
(c) लक्जमबर्ग
(d) बेल्जियम
Q.42 :-   किस शहर को पूर्व का प्रदेश द्वार कहा जाता है?
(a) सिंगापुर
(b) अदन
(c) कुआलालम्पुर
(d) जकार्ता
Q.43 :-   निम्नलिखित में से कोनसा देश भारतीय उपमहाद्वीप के अंतर्गत शामिल नही किया जाता है?
(a) पाकिस्तान
(b) नेपाल
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
Q.44 :-   भारत का दक्षिणी नोक है?
(a) केप केमोरिन
(b) कैलिमेयर बिंदु
(c) इंदिरा बिंदु
(d) इनमे से कोई नही
Q.45 :-   भारत की कोनसी पर्वत श्रेणी नवीनतम है?
(a) सह्याद्री
(b) अरावली
(c) हिमालय
(d) सतपुड़ा
Q.46 :-   शेवराय पहाड़ियाँ कहाँ अवस्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
Q.47 :-   कोनसी नदी भेडाघाट के समीप कपिलधारा जलप्रपात का निर्माण करती है?
(a) नर्मदा
(b) तापी
(c) गोकक
(d) शरावती
Q.48 :-   पंजाब के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण नदी कोनसी है?
(a) सतलज
(b) व्यास
(c) झेलम
(d) सिन्धु
Q.49 :-   निम्नलिखित ने से कोनसा शहर गंगा नदी के तट पर नही बसा है?
(a) कानपुर
(b) पटना
(c) दिल्ली
(d) बरोनी
Q.50 :-   कपिल धारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
(a) तापी
(b) शरावती
(c) नर्मदा
(d) इन्द्रावती
Change

Advertisement :