Forgot password?    Sign UP

Geography Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   नार्वे में अर्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखाई देता है?
(a) 21 मार्च
(b) 23 सितम्बर
(c) 21 जून
(d) 22 दिसंबर
Q.2 :-   दिन व् रात होने का कारण है?
(a) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन
(b) पृथ्वी की सापेक्ष सूर्य की गति
(c) पृथ्वी के अक्ष का झुकाव
(d) सूर्य के चारो और पृथ्वी का परिभ्रमण
Q.3 :-   शनि ग्रह के चारो और पाए जाने वाले वलयो की संख्या है?
(a) 11
(b) 10
(c) 8
(d) 9
Q.4 :-   पृथ्वी का वह यमज नक्षत्र कोनसा है जो आमाप ,घनत्व और द्र्व्मान में पृथ्वी जेसा दिखाई देता है?
(a) शुक्र
(b) ब्रहस्पति
(c) मंगल
(d) बुध
Q.5 :-   वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागो में बाटती है , क्या कहलाती है?
(a) भूमध्य रेखा
(b) कर्क रेखा
(c) मकर रेखा
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   निम्न में से किसे प्राथमिक चट्टानों की श्रेणी में रखा गया है?
(a) आग्नेय
(b) अवसादी
(c) रूपांतरित
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   तरल पदार्थो से न होकर नही गुजरने वाली भूकंपीय लहरे कोनसी है?
(a) P
(b) S
(c) L
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   एल मिस्टी ज्वालामुखी किस देश में है?
(a) इटली
(b) चिली
(c) पेरू
(d) कोलम्बिया
Q.9 :-   जो पठार चारो और से पर्वत मालाओ द्वारा घिरे होते है क्या कहलाते है?
(a) गिरीपद पठार
(b) तटीय पठार
(c) अन्तरापर्वतीय पठार
(d) वायव्य पठार
Q.10 :-   शोभमंडल वायुमंडल का सबसे तप्त परत है क्योकि?
(a) यह सूर्य के निकटतम है
(b) इसमें आवेशित कण है
(c) यह पृथ्वी के प्रष्ठ से तप्त हो जाती है
(d) इसमें ऊष्मा पैदा होती है
Q.11 :-   अर्जेंटीना के पम्पास क्षेत्र में उरुग्वे की ओर से प्रचंड वेग से चलने वाली ठंडी हवाओं को क्या कहा जाता है?
(a) टपिरों
(b) पैम्पिरों
(c) हरमट्त्न
(d) काराबुरान
Q.12 :-   ऐसे घने घुसरी बादलों को क्या कहते है, जो वर्षा करते है?
(a) प्रभा मंडल वर्षा मेघ
(b) वर्षा स्तरी मेघ
(c) कपासी मेघ
(d) पक्षाभ मेघ
Q.13 :-   पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल है?
(a) कैस्पियन सागर
(b) काला सागर
(c) मृत सागर
(d) एजियन सागर
Q.14 :-   इनमे से किस महाद्वीप से होकर कर्क, विषुवत तथा मकर तीनो रेखाएं गुजरती है?
(a) अफ्रीका
(b) एशिया
(c) उतर अमेरिका
(d) दक्षिणी अमेरिका
Q.15 :-   हिन्द महासागर में स्थित सबसे बड़ा द्वीप है?
(a) बोर्नियो
(b) सुमात्रा
(c) मींडनाओ
(d) मेडागास्कर
Q.16 :-   लोयस का निर्माण होता है?
(a) पवन से
(b) नदियों से
(c) हिमनंद से
(d) भूमिगत जल से
Q.17 :-   जल निर्गम छिद्र किस प्रकार की स्थलाकृति में पाए जाते है?
(a) मैदानी
(b) मरुस्थल
(c) टुन्ड्रा
(d) चुना क्षेत्र
Q.18 :-   इनमे से कौनसा महासागर एक ओर एशिया को तथा दूसरी ओर उतर अमेरिका महाद्वीप को स्पर्श करता है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) हिन्द महासागर
(c) आर्कटिक महासागर
(d) अटलाटिक महासागर
Q.19 :-   डोवर जलसन्धि जोडती है?
(a) बाल्टिक सागर एवं बोथ्निया की खाड़ी को
(b) बिस्के की खाड़ी एवं इंग्लिश चैनल को
(c) इंग्लिश चैनल एवं उतरी सागर को
(d) सेल्टिक सागर एवं आयरिश सागर को
Q.20 :-   प्रवाल (corals) क्या है?
(a) एक वन काष्ट
(b) एक समुंद्री जीव
(c) एक जड़ी बूटी
(d) एक स्थलीय जीव
Q.21 :-   जल के आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी नदी कोनसी है?
(a) नील
(b) मिसीसिपी
(c) यांग्स-क्यांग
(d) अमेजन
Q.22 :-   बॉन-विले बाँध निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?
(a) कोलम्बिया नदी
(b) कोलोरेडो नदी
(c) मिसिसिपी नदी
(d) सेक्रामेन्टो नदी
Q.23 :-   किसी प्रदेश में समान भाषा वाले स्थानों को वर्गीकृत करने वाली सीमा रेखा क्या कहलाती है?
(a) आइसोपाइक्निक
(b) आइसोडाइन
(c) आइसोफाईट
(d) आइसोग्लोस
Q.24 :-   सापेक्षिक आद्द्ता को निम्नलिखित में में से किस ग्राफ पर दिखया जाता है?
(a) बैरोग्राफ
(b) क्लाइमोग्राफ
(c) हीदरग्राफ
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   निम्नलिखित में से किस देश में उसके भोगोलिक क्षेत्र का उच्चतम प्रतिशत वनाच्छादित है?
(a) चीन
(b) आस्ट्रेलिया
(c) भारत
(d) यु.के
Q.26 :-   किस देश में मानसूनी प्रदेश का विस्तार नही पाया जाता है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) मेडागास्कर
(c) फिलिपिन्स
(d) मलेशिया
Q.27 :-   शंकुधारी या कोणधारी वन किस प्राकृतिक प्रदेश में मिलते है?
(a) टुन्ड्रा प्रदेश में
(b) टेंगा प्रदेश
(c) मानसूनी प्रदेश
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   दून घाटी चावल पैदा करने में सक्षम है क्योकि?
(a) यहा उष्ण ग्रीष्म ऋतू तथा सिचाई के लिए हिम से पिघला हुआ जल उपलब्ध है
(b) घाटी के लोग चावल खाने के शोकिन है
(c) अन्य फसले नही उगायी जा सकती है
(d) यहा निर्यात की भारी मांग है
Q.29 :-   एशमाउनी निम्न में से किसकी प्रजाति है?
(a) भेड़
(b) भेस
(c) कपास
(d) तम्बाकू
Q.30 :-   कोकोआ के उत्पादन में कोनसा देश सबसे आगे है?
(a) घाना
(b) ब्राजील
(c) आइवरी कोस्ट
(d) नाइजीरिया
Q.31 :-   प्लेकटन है?
(a) वन
(b) धूमकेतु
(c) कृत्रिम उपग्रह
(d) समुंद्री मछलियों का भोजन
Q.32 :-   ओद्योगिक हीरे का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?
(a) द.अफ्रीका
(b) जायरे
(c) बोत्सवाना
(d) रूस
Q.33 :-   विश्व का सबसे बड़ा युरेनियम उत्पादक देश है?
(a) रूस
(b) कजाखिस्तान
(c) कनाडा
(d) जायरे
Q.34 :-   उद्योगों में स्थानीयकरण हेतु आइसोड़ोपेन शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) ब्लास
(b) वेबर
(c) इजार्ड
(d) हूवर
Q.35 :-   विश्व में चुकंदर की चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कोनसा है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) रूस
(d) अमेरिका
Q.36 :-   निम्न में से कोन एक व्यवस्तम सामुद्रिक व्यापार मार्ग है?
(a) केप ऑफ़ गुड होप
(b) पनामा नहर
(c) स्वेज नहर
(d) उतरी अटलांटिक
Q.37 :-   निम्नलिखित में से किस देश की कुल जनसंख्या में 65 वर्ष से अधिक आयु वाली जनसंख्या का अनुपात सर्वाधिक है?
(a) सं.रा.अ.
(b) आस्ट्रेलिया
(c) रूस
(d) जर्मनी
Q.38 :-   लेप्स कहाँ पाए जाते है?
(a) न्यूजीलेंड में
(b) कजाकिस्तान में
(c) दक्षिणी रूस में
(d) स्केन्डिनेवियन में
Q.39 :-   जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे का प्राचीन नाम क्या है?
(a) सैगान
(b) क्रिस्टीना
(c) सैलिसबरी
(d) अंगोरा
Q.40 :-   फियोर्ट तटो का देश किसे कहा जाता है?
(a) फ्रांस
(b) नार्वे
(c) कनाडा
(d) आइसलेंड
Q.41 :-   स्वप्निल मीनारों वाला शहर के उपनाम से कोनसा नगर जाना जाता है?
(a) वाशिगटन डी.सी.
(b) न्यूयार्क
(c) शिकागो
(d) ऑक्सफोर्ड
Q.42 :-   निम्नलिखित द्वीपों के युग्मो में से कोनसा दस अंश जलमार्ग द्वारा आपस में पृथक किया जाता है?
(a) अंडमान एवं निकोबार
(b) निकोबार एवं सुमात्रा
(c) मालदीव एवं लक्षद्वीप
(d) सुमात्रा एवं जावा
Q.43 :-   पोर्ट ब्लेयर स्थित है?
(a) उतरी अंडमान
(b) दक्षिणी अंडमान
(c) मध्य अंडमान
(d) छोटा अंडमान
Q.44 :-   भारत के पश्चिमी तटीय मैदान के उतरी भाग को जिस अन्य नाम से भी जाना जाता है, वह है?
(a) कर्नाटक तट
(b) मालाबार तट
(c) कोंकण
(d) कोरोमंडल
Q.45 :-   नंदा देवी शिखार स्थित है?
(a) हि.प्र.
(b) उतराखंड में
(c) बिहार में
(d) आंध्र प्रदेश
Q.46 :-   निम्न में कोनसी नदी हिमालय से परे की नदी है?
(a) गंगा
(b) सतलज
(c) यमुना
(d) रावी
Q.47 :-   सुंदरवन का डेल्टा बनाती है?
(a) गंगा और ब्रह्मापुत्र द्वारा
(b) गंगा और झेलम द्वारा
(c) सिन्धु और झेलम द्वारा
(d) गंगा और सिन्धु द्वारा
Q.48 :-   निम्नलिखित में से कोनसा शहर गोदावरी नदी के किनारे स्थित नही है?
(a) नासिक
(b) राजमुंदरी
(c) नांदेड
(d) खम्माम
Q.49 :-   निम्नलिखित में से कोनसी झील भारत के पश्चिमी तट पर स्थित है?
(a) चिल्का
(b) अष्टमुदी
(c) पुलिकट
(d) कोल्लेरू
Q.50 :-   नाथपा झाकरी परियोजना किस नदी पर निर्मित है?
(a) सतलज
(b) रावी
(c) व्यास
(d) चिनाब
Change

Advertisement :