Forgot password?    Sign UP

Geography Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   मानव भूगोल अस्थायी पृथ्वी एवं चंचल मानव के पारम्परिक परिवर्तनशील संबंधो का अध्यन है कथन किसका है?
(a) ब्लास
(b) हन्तिग्तन
(c) कु.सेम्पुल
(d) हम्बोल्ट
Q.2 :-   सूर्य तथा पृथ्वी के निकटतम ग्रह क्रमश कोन से है?
(a) बुध तथा शुक्र
(b) शुक्र तथा मंगल
(c) शुक्र तथा वरुण
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   पृथ्वी की अपनी कक्षा में गति है?
(a) पश्चिम से पूर्व की और
(b) पूर्व से पश्चिम की और
(c) दक्षिण से उतर की और
(d) उतर से दक्षिण की और
Q.4 :-   पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच स्थित अन्तरिक्ष को क्या कहते है?
(a) अन्त अन्तरिक्ष
(b) ब्रह्य अन्तरिक्ष
(c) सिसलुनर
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   मेटल के सम्बन्ध में निम्न मे से कोनसा कथन गलत है?
(a) इसकी गहराई 35 किमी. से 2900 किमी. तक है
(b) इसका सम्पूर्ण भाग प्लास्टिक की अवस्था में है
(c) पृथ्वी के आयतन का 83.5 एवं द्रव्यमान का 67.8% भाग मेटल का है
(d) इसका घनत्व 3.0 से लेकर 5.5 तक है
Q.6 :-   अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया?
(a) 1867
(b) 1947
(c) 1884
(d) 1921
Q.7 :-   स्लेट और संगमरमर है?
(a) आग्नेय
(b) अवसादी
(c) कायांतरित
(d) ज्वालामुखी
Q.8 :-   काल्डेरा सम्बंधित है?
(a) हिमनद से
(b) भूकम्प से
(c) ज्वालामुखी से
(d) भ्रंश से
Q.9 :-   नवीनतम पर्वतमाला है?
(a) सतपुड़ा
(b) अल्पेशियन
(c) रोकिज
(d) यूराल
Q.10 :-   निम्नलिखित में से किस देश में लोयस के मैदान नही पाए जाते है?
(a) न्यूजीलेंड
(b) युक्रेन
(c) अर्जेंटीना
(d) कम्बोडिया
Q.11 :-   इनमे से कौनसा कथन सही है?
(a) सागर तल पर वायुदाब अधिकतम होता है
(b) वायुदाब को मिलिबार में मापा जाता है
(c) किसी भी स्थान पर वायुदाब दो बार बढ़ता एवं दो बार घटता है
(d) ये सभी सही है
Q.12 :-   चक्रवात का शांत क्षेत्र क्या कहलाता है?
(a) चक्षु
(b) गर्त
(c) परिक्षेत्र
(d) केंद्र
Q.13 :-   विश्व की सबसे बड़ी मीठे जल की झील है?
(a) विक्टोरिया
(b) सुपीरियर
(c) बैकाल
(d) मिशिगन
Q.14 :-   क्रा नहर इनमे से किस देश में स्थित है?
(a) म्यांमार
(b) बंगलादेश
(c) थाईलैंड
(d) रूस
Q.15 :-   अफ्रीका महाद्वीप का दक्षिणतम बिंदु है?
(a) केप अगुलहास
(b) आशा अन्तरीप
(c) केपटाउन
(d) नेटाल
Q.16 :-   जावा और सुमात्राद्वीप किस देश में है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) इंडोनेशिया
(d) भारत
Q.17 :-   लैपिज किस क्षेत्र से सम्बंधित स्थलाकृति है?
(a) मैदानी
(b) कार्स्ट
(c) पर्वतीय
(d) रेगिस्तान
Q.18 :-   भारतीय मरुस्थल को कहते है?
(a) लूत
(b) थार
(c) काविर
(d) तकला माकन
Q.19 :-   यूरोपियन तुर्की को एशियाई तुर्की से पृथक करने वाला सागर है?
(a) मारमारा सागर
(b) काला सागर
(c) एजियन सागर
(d) बाल्टिक सागर
Q.20 :-   इनमे से कौन एक ठंडी जलधारा है?
(a) क्युरोशियो
(b) गल्फस्ट्रीम
(c) रेनेल
(d) लेब्राडोर
Q.21 :-   विश्व के कुल खनिज तेल तथा प्राकृतिक गैस के उत्पादन का कितना प्रतिशत भाग महाद्वीपीय मग्न तट से प्राप्त होता है?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 30%
Q.22 :-   कोनसी यूरोपीय नदी ब्लैक फोरेस्ट से निकलकर काला सागर में गिरती है?
(a) राइन
(b) वोल्गा
(c) डेन्यूब
(d) ओडर
Q.23 :-   क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा नदी डेल्टा कोनसा है?
(a) नील नदी का डेल्टा
(b) सुन्दर वन का डेल्टा
(c) अमेजन नदी का डेल्टा
(d) मिसिसिपी नदी का डेल्टा
Q.24 :-   निम्नलिखित में से किसे विश्व का 'कहवा पतन' कहते है?
(a) सेंटोस
(b) साओपोलो
(c) ब्यूनस आयर्स
(d) रियो डी जेनेरियो
Q.25 :-   विषुवतरेखीय वनों में वृक्ष लम्बे होते है क्योकि-----
(a) उनमे अधिक से अधिक सूर्य को रौशनी पाने के होड़ होती है
(b) भूमि सर्वाधिक उपजाऊ है
(c) जल की बहुलता है
(d) इस क्षेत्र में कार्बन डाईऑक्साइड का घनत्व अधिक होता है
Q.26 :-   सामान्यत विश्व को कितने प्राकृतिक प्रदेशो में विभाजित किया गया है?
(a) 8
(b) 10
(c) 11
(d) 12
Q.27 :-   अंगूर एव रसीले फलो एवं गेहू की फसल की लिए जाना जाता है?
(a) शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र
(b) भूमध्यसागरीय क्षेत्र
(c) उष्णकटिबंधीय क्षेत्र
(d) स्टेपी क्षेत्र
Q.28 :-   निम्नलिखित में से किस देश में गेहू की प्रति हेक्टेयर उपज सबसे अधिक है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) जर्मनी
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) फ्रांस
Q.29 :-   निम्नलिखित में से कोनसा कारक चाय की खेती के लिए आवश्यक है?
(a) पर्वतीय ढाल
(b) जलोढ़ मैदान
(c) सिचाई की सुविधा
(d) ये सभी
Q.30 :-   विश्व में इलायची का सबसे प्रमुख उत्पादक देश कोन है?
(a) भारत
(b) ग्वाटेमाला
(c) मेक्सिको
(d) मालागासी
Q.31 :-   स्थानान्तरणशील कृषि के बिलकुल विपरीत कृषि पद्धति है?
(a) जीविका कृषि
(b) स्थानबद्ध कृषि
(c) गहन कृषि
(d) विस्तृत कृषि
Q.32 :-   मेसाबी रेंज किससे सम्बन्धित है?
(a) लोह-अयस्क
(b) पेट्रोलियम
(c) कोयला
(d) सोना
Q.33 :-   निम्नलिखित देशो में से किसके पास दुनिया का सबसे बड़ा युरेनियम भंडार है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) रूस
(d) सं.रा.अ
Q.34 :-   विश्व में कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?
(a) चीन
(b) सं.रा.अ.
(c) भारत
(d) रूस
Q.35 :-   निम्नलिखित में से किस नगर को चीन का मेनचेस्टर कहा जाता है?
(a) शंघाई
(b) कैंटन
(c) बुहान
(d) बीजिंग
Q.36 :-   विश्व का सबसे व्यस्त समुंद्री रास्ता कोनसा है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) उतरी अटलांटिक महासागर
(c) दक्षिणी अटलांटिक महासागर
(d) हिन्द महासागर
Q.37 :-   निम्नलिखित मे से कोनसा एक देश सर्वाधिक घना बसा है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलका
Q.38 :-   अफ्रिदिस जनजाति का निवास क्षेत्र है?
(a) मलेशिया
(b) फिलीपींस
(c) श्रीलंका
(d) पाकिस्तान
Q.39 :-   कोनसा देश पहले स्याम के नाम से जाना जाता था?
(a) थाईलेंड
(b) कम्बोडिया
(c) वियतनाम
(d) लाओस
Q.40 :-   कोनसा देश अर्द्ध रात्री के सूर्य का देश के उपनाम से जाना जाता है?
(a) ब्रिटेन
(b) नार्वे
(c) जापान
(d) स्वीडन
Q.41 :-   किसे दक्षिण भारत का मेनचेस्टर कहा जाता है?
(a) कोयंबटूर
(b) मदुरई
(c) चेन्नई
(d) बंगलुरु
Q.42 :-   भारत की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई है?
(a) 2933 किमी.
(b) 3033 किमी.
(c) 3133 किमी.
(d) 3214 किमी.
Q.43 :-   निम्नलिखित में से कोनसा द्वीप भारत और श्रीलंका के मध्य स्थित है?
(a) न्यू मुर
(b) लक्षद्वीप
(c) गंगासागर
(d) रामेश्वरम
Q.44 :-   सिलवासा राजधानी है?
(a) दमन एवं दीव की
(b) दादरा एवं नगर हवेली की
(c) लक्षद्वीप की
(d) अरुणाचल प्रदेश
Q.45 :-   नंदादेवी चोटी है?
(a) असम हिमालय का भाग है
(b) कुमायु हिमालय का भाग है
(c) नेपाल हिमालय का भाग है
(d) पंजाब हिमालय का भाग है
Q.46 :-   निम्नलिखित में से कोनसा दर्रा सिक्किम राज्य में स्थित है?
(a) माना दर्रा एवं नीति दर्रा
(b) नाथुला दर्रा एवं जेलेप्ला दर्रा
(c) शिपकिला दर्रा एवं यांग्यांप दर्रा
(d) बुर्जिल एवं जोजिला दर्रा
Q.47 :-   कावेरी नदी गिरती है?
(a) बंगाल की खाडी से
(b) अरब सागर में
(c) पाक जलडमरूमध्य में
(d) खम्भात की खाड़ी में
Q.48 :-   निम्नलिखित में से कोनसा कथन सत्य नही है?
(a) महानदी का उद्गम छतीसगढ़ में है
(b) गोदावरी का उद्गम महाराष्ट्र में है
(c) कावेरी का उद्गम आन्ध्र प्रदेश में है
(d) ताप्ती का उद्गम मध्य प्रदेश में है
Q.49 :-   हीराकुंड बाँध किस नदी पर अवस्थित है?
(a) दामोदर
(b) बराकर
(c) हुगली
(d) महानदी
Q.50 :-   मचकुंड परियोजना किन दो राज्यों की सम्मिलित परियोजना है?
(a) प.बंगाल एवं ओडिशा
(b) प. बंगाल एवं बिहार
(c) ओडिशा एवं आन्ध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश
Change

Advertisement :