Forgot password?    Sign UP

Haryana GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   कैथल के फरल गॉंव में किस मेले का आयोजन होता हैं ?
(a) फल्गु का मेला
(b) पेहवा मेला
(c) शीतला माता मेला
(d) उपरोक्त सभी
Q.2 :-   रेवाड़ी में स्थित "लाल मस्जिद" का निर्माण किस मुगल शासक के शासनकाल में हुआ था ?
(a) औरंगजेब
(b) जहांगीर
(c) अकबर
(d) शाहजहॉं
Q.3 :-   "बाराखम्बा छतरी व किशोर महल" कहॉं पर हैं ?
(a) अमीन गॉंव (करनाल)
(b) होडल (फरीदाबाद)
(c) कुतानी गॉंव (झज्जर)
(d) इनमें से कही भी नहीं
Q.4 :-   राज्य में "देवी तालाब का शिव मन्दिर" कहॉं स्थित हैं ?
(a) अम्बाला
(b) करनाल
(c) पानीपत
(d) फरीदाबाद
Q.5 :-   तैमूर ने भारत पर कब आक्रमण किया था ?
(a) 1398 ई. में
(b) 1390 ई. में
(c) 1395 ई. में
(d) 1386 ई. में
Q.6 :-   हरियाणा में पानीपत का तीसरा युद्ध कब हुआ था ? जिसमें मराठाओं की पराजय हुई थी ?
(a) 1756 ई. में
(b) 1761 ई. में
(c) 1772 ई. में
(d) 1726 ई. में
Q.7 :-   नेशनल रिसर्च सेन्टर फॉर इन्टीग्रेटैड पैस्ट मैनेजमेंट (NRCIPM) की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1984 में
(b) 1995 में
(c) 1992 में
(d) 1988 में
Q.8 :-   पण्डित श्रीराम शर्मा का जन्म कहॉं पर हुआ था ?
(a) उपनगर बेरी में
(b) झज्जर में
(c) करनाल में
(d) पलवल में
Q.9 :-   हरियाणा का पहला मुख्यमंत्री कौन था ?
(a) देवीसिंह
(b) भजनलाल
(c) राव वीरेन्द्र सिंह
(d) भगवतदयाल शर्मा
Q.10 :-   हरियाणा की प्रसिद्ध महिला खिलाड़ी "गीता जुत्शी" का संबंध किस खेल से हैं ?
(a) टेबल टेनिस
(b) शतरंज
(c) बैडमिंटन
(d) दौंड़
Q.11 :-   राज्य के किस क्षेत्र में शिवालिक पहाड़िया स्थित हैं ?
(a) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में
(b) दक्षिण क्षेत्र में
(c) उत्तरी- पूर्वी क्षेत्र मे
(d) पश्चिम-पूर्वी क्षेत्र में
Q.12 :-   मिताथल, राखीगढ़ी, बनावली आदि का सम्बन्ध किस सभ्यता से है?
(a) सिन्धु घाटी की सभ्यता
(b) आर्य सभ्यता
(c) मुस्लिम सभ्यता
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   इंडो-ग्रीक शासको के सिक्के किस जिले में मिले है?
(a) सोनीपत
(b) भिवानी
(c) रोहतक
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   थानेश्वर में वर्धन वंश/ पुष्यभूति वंश की स्थापना किसने की
(a) राज्यवर्धन
(b) आदित्य वर्धन
(c) पुष्यभूतिवर्धन
(d) नरवर्धन
Q.15 :-   तरावडी(तरायन) में लड़े गए प्रथम युद्ध में किसकी विजय हुई थी?
(a) बलबन
(b) हेमचन्द्र
(c) पृथ्वीराज चोहान
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
Q.16 :-   गुलामवंश के अंतिम शासक जिसने हरियाणा के जंगल कटवा दिए एवं अत्याचार किये?
(a) मुहमद गजनवी
(b) शाहाबुदीन
(c) बलबन
(d) मसूद
Q.17 :-   तोमर शासको के समय हरियाणा क्षेत्र की राजधानी कहाँ विद्यमान थी?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) ढील्लिक
(c) श्रीकंठ
(d) सीसवाल
Q.18 :-   भक्त व संगीतज्ञ सूरदास किसके समकालीन थे?
(a) ओरंगजेब
(b) अकबर
(c) बाबर
(d) हुमायु
Q.19 :-   माधोगढ़ का प्राचीन किला किस जिले में है?
(a) जींद
(b) हिसार
(c) सिरसा
(d) महेंद्रगढ़
Q.20 :-   ऐलनाबाद की स्थापना किसने की?
(a) ऐलना के पति ने
(b) ऐलना ने
(c) बीकानेर के जाटो ने
(d) अ व् ब दोनों
Q.21 :-   हरियाणा का कोन वीर सेनानी मेरठ क्रान्ति के समय मेरठ का नायब कोतवाल था?
(a) अब्दुल समद खान
(b) विक्रम सिंह
(c) राव कृष्ण गोपाल
(d) रामेश्वर दयाल
Q.22 :-   श्री छोटू राम एक -----
(a) किसान नेता थे
(b) कवि थे
(c) स्वतंत्रता सेनानी थे
(d) खिलाड़ी थे
Q.23 :-   1909 में क्रांतिकारी आंदोलन का प्रमुख केंद्र कोन सा था?
(a) रोहतक
(b) हिसार
(c) अम्बाला
(d) पानीपत
Q.24 :-   पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय जो पहले लाहोर उच्च न्यायालय कहलाता था, की स्थापना हुई?
(a) 1919
(b) 1884
(c) 1866
(d) 1947
Q.25 :-   राज्य के किस जिले में शिवालिक पहाडियों का विस्तार नही है?
(a) रोहतक
(b) अम्बाला
(c) यमुनानगर
(d) पंचकुला
Q.26 :-   हरियाणा की जलवायु है?
(a) आर्द्र तथा आर्द्र मरुस्थलीय के बीच की जलवायु
(b) आर्द्र
(c) आर्द्र मरुस्थलीय
(d) अ व् ब दोनों
Q.27 :-   घग्घर नदी हरियाणा के किस जिले में नही बहती है?
(a) कैथल
(b) फतेहाबाद
(c) भिवानी
(d) सिरसा
Q.28 :-   हरियाणा की प्रसिद्ध बडखल झील का निर्माण कब किया गया था?
(a) वर्ष 1940 में
(b) वर्ष 1950 में
(c) वर्ष 1974 में
(d) वर्ष 1947 में
Q.29 :-   गुरुग्राम के अतिरिक्त किस जिले में गुरुग्राम नहर द्वारा सिंचाई की जाती है?
(a) पानीपत
(b) फरीदाबाद
(c) सोनीपत
(d) कैथल
Q.30 :-   जलोढ़ पंखो का निर्माण किस क्षेत्र में हुआ है?
(a) बांगर क्षेत्र में
(b) गिरीपाद मैदान के दक्षिणी भाग में
(c) बालू युक्त मैदानों में
(d) शिवालिक श्रेणियों में
Q.31 :-   रोसली मृदा किस जिले में पाई जाती है?
(a) झज्जर
(b) गुडगाँव
(c) रेवाड़ी
(d) ये सभी
Q.32 :-   निम्न में से कोनसा हरियाणा के फसल उत्पादन मात्रा को अवरोही क्रम में व्यवस्थित करता है?
(a) गेहू-चावल-गन्ना
(b) गन्ना-गेहू-चावल
(c) गेहू-गन्ना-चावल
(d) चावल-गेहू-गन्ना
Q.33 :-   राज्य के सर्वाधिक क्षेत्र में किस सब्जी की खेती की जाती है?
(a) आलू
(b) मटर
(c) बैंगन
(d) फूलगोभी
Q.34 :-   नाहर वन्यजीव अभ्यारण्य हरियाणा के किस जिले में है?
(a) रेवाड़ी
(b) महेंद्रगढ़
(c) पलवल
(d) मेवात
Q.35 :-   बहादुरगढ़ नगर किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है?
(a) NH-2(44)
(b) NH-1(44)
(c) NH-22(5)
(d) NH-10(9)
Q.36 :-   कोनसा शहर भटिंडा-रेवाड़ी रेलवे लाइन पर स्थित है?
(a) रोहतक
(b) नई दिल्ली
(c) भिवानी
(d) चंडीगढ़
Q.37 :-   हरियाणा का घनत्व 2011 की जनगणना के अनुसार है?
(a) 456
(b) 573
(c) 589
(d) 812
Q.38 :-   जनगणना 2011 के अनुसार निम्न में से कोनसा जिला हरियाणा में सबसे कम घनत्व वाला है?
(a) सिरसा
(b) करनाल
(c) झज्जर
(d) रेवाड़ी
Q.39 :-   हरियाणा में नॉन वायो डिग्रेबल गारबेज एक्ट किस वर्ष लागू किया गया?
(a) 1997
(b) 1998
(c) 1990
(d) 1988
Q.40 :-   क्षेत्रफल के अनुसार निम्न में से हरियाणा का सबसे छोटा जिला कोनसा है?
(a) सिरसा
(b) हिसार
(c) पंचकुला
(d) झज्जर
Q.41 :-   हरियाणा में कुल कितनी जिला परिषद है?
(a) 18
(b) 22
(c) 19
(d) 24
Q.42 :-   बहादुरगढ़ नगर किस जिले के अंतर्गत आता है?
(a) झज्जर
(b) रोहतक
(c) फरीदाबाद
(d) सोनीपत
Q.43 :-   हरियाणा साहित्य अकादमी का मुख्यालय कहाँ है?
(a) गुडगाँव
(b) रोहतक
(c) अम्बाला
(d) पंचकुला
Q.44 :-   हरियाणा में कोनसा ऐसा जिला है जिसकी सीमा दुसरे राज्य से नही लगती है?
(a) रोहतक
(b) चरखी दादरी
(c) अ व् ब दोनों
(d) रेवाड़ी
Q.45 :-   विधानसभा के चुनावों में मत देने का अधिकार है?
(a) मोलिक अधिकार है
(b) संवैधानिक अधिकार है
(c) कानूनी अधिकार है
(d) नैसर्गिक अधिकार है
Q.46 :-   हरियाणा दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 1 नवम्बर
(b) 1 अप्रेल
(c) 2 मार्च
(d) 7 मई
Q.47 :-   ............... जिला 'छोटी काशी' कहा जाता है?
(a) कैथल
(b) गुरुग्राम
(c) हिसार
(d) रोहतक
Q.48 :-   भारतीय सेना के पश्चिमी कमांड का मुख्यालय स्थित है?
(a) हिसार
(b) चंडी मन्दिर
(c) पानीपत
(d) अम्बाला
Q.49 :-   हरियाणा की कपिस्थल नगरी किसे कहा जाता है?
(a) सिरसा
(b) हिसार
(c) कैथल
(d) कुरुक्षेत्र
Q.50 :-   किस वर्ष में हरियाणा में पहली बार दैनिक हरिभूमि प्रकाशित हुई थी?
(a) 1995
(b) 1997
(c) 1998
(d) 1996
Change

Advertisement :