Forgot password?    Sign UP

Haryana GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   हरियाणा में शीतला माता मेला किस शहर में लगता हैं ?
(a) गुड़गॉंव
(b) रेवाड़ी
(c) सोनीपत
(d) हिसार
Q.2 :-   भक्त कवि सूरदास का जन्म सीही गॉंव में हुआ था | सीही गॉंव हरियाणा के किस जिले में स्थित हैं ?
(a) अम्बाला
(b) गुड़गॉंव
(c) पानीपत
(d) फरीदाबाद
Q.3 :-   राज्य में "काबुली बाग" कहॉं पर हैं ?
(a) कैथल
(b) रेवाड़ी
(c) पानीपत
(d) नारनौल
Q.4 :-   निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित हैं ?
(a) अम्बकेश्वर महादेव मन्दिर - कैथल
(b) ग्यारह रुद्री शिव मन्दिर - कैथल
(c) भगवान शिव मन्दिर - नारनौल
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.5 :-   1265 ई. में गुलाम वंश के शासक बलबन ने किन शाक्तिशाली शासकों की को नष्ट करने का प्रयास किया ?
(a) तोमरों को
(b) चौहानों को
(c) मेवों को
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.6 :-   इब्राहीम लोदी और बाबर के बीच पानीपत का युद्ध कब हुआ था ?
(a) 1528 ई. में
(b) 1526 ई. में
(c) 1527 ई. में
(d) 1525 ई. में
Q.7 :-    राज्य में "नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनीमल्स जैटिक्स" (NIAG) की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1984
(b) 1983
(c) 1986
(d) 1985
Q.8 :-   हरियाणा का इतिहास व हरियाणा की "नवरत्न पुस्तक" किसके द्वारा लिखी गई हैं ?
(a) पण्डित श्रीराम शर्मा
(b) भगवतदयाल शर्मा
(c) पं. दीनदयाल शर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.9 :-   हरियाणा राज्य में अम्बाला छावनी (सैनिक अड़्डा) किस वर्ष बना था ?
(a) 1848 ई. को
(b) 1843 ई. को
(c) 1846 ई. को
(d) 1853 ई. को
Q.10 :-   एच. एम. टी. फैक्ट्री हरियाणा के किस जिले में स्थित हैं ?
(a) सिरसा
(b) अम्बाला
(c) गुड़गॉंव
(d) हिसार
Q.11 :-   भाखड़ा डैम प्रोजेक्ट के जन्मदाता कौन हैं ?
(a) देवी शंकर
(b) चौधरी छोटूराम
(c) चौधरी बंसीलाल
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.12 :-   कहा से प्राप्त सिक्को से पता चलता है की प्राचीन काल में हिसार क्षेत्र में उग्र गणराज्य था?
(a) बरवाला
(b) अग्रोहा
(c) अ व् ब दोनों
(d) कोई नही
Q.13 :-   मिथातल से किन किन वंशो के सिक्के प्राप्त हुए है?
(a) तोमर
(b) चोहान
(c) प्रतिहार
(d) ये सभी
Q.14 :-   राजा हर्षवर्धन ने कुरुक्षेत्र के पास थानेश्वर में अपनी राजधानी स्थापित की थी?
(a) छठी शताब्दी
(b) आठवी शताब्दी
(c) सातवी शताब्दी
(d) नोवी शताब्दी
Q.15 :-   तराईन का प्रथम युद्ध कब लड़ा गया था?
(a) 1190
(b) 1191
(c) 1192
(d) 1989
Q.16 :-   दिल्ली सल्तनत का वह कोनसा शासक था जिसने उस वीर का सम्मान किया जिसने उसके चेहरे पर गहरा घाव किया था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) जलालुद्दीन खिलजी
(c) बलबन
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   बाबर की सेना और ........ के बीच लड़ाई पानीपत का पहला युद्ध कहलाता है?
(a) अकबर साम्राज्य
(b) लोदी साम्राज्य
(c) मोहम्मद गजनी साम्राज्य
(d) ओरंगजेब साम्राज्य
Q.18 :-   पानीपत की दूसरी लड़ाई किनके बीच लड़ी गई?
(a) बाबर और इब्राहीम लोदी
(b) अकबर और हेमू
(c) हुमायु और इब्राहिम लोदी
(d) तिमुर और हेमू
Q.19 :-   कर्ण का किला कहा पर है?
(a) भिवानी
(b) थानेसर
(c) सोनीपत
(d) कोई नही
Q.20 :-   नोजवान भारत सभा, भिवानी की स्थापना किसने की?
(a) राधाकृष्ण वर्मा
(b) राधाकृष्ण सिंह
(c) भगवानदास
(d) राधाकृष्ण शर्मा
Q.21 :-   हिसार में कांग्रेस की शाखा कब शुरू हुई?
(a) 1883 ई.
(b) 1884 ई.
(c) 1887 ई.
(d) 1890 ई.
Q.22 :-   चोधरी छोटूराम का जन्म स्थान कोनसा है?
(a) खेडी सांपला
(b) गढ़ी सांपला
(c) सांधी
(d) हसन गढ़
Q.23 :-   1911 में स्वामी श्रधानंद ने हरियाणा के किस स्थान पर गुरुकुल की स्थापना की?
(a) नवलगढ़
(b) हिसार
(c) कुरुक्षेत्र
(d) रोहतक
Q.24 :-   भारत के किस क्षेत्र में हरियाणा राज्य स्थित है?
(a) उतर पश्चिम
(b) उतर पूर्व
(c) दक्षिण पश्चिम
(d) दक्षिण पूर्व
Q.25 :-   हरियाणा में कोटला की पहाड़ियां कहां है?
(a) मेवात में
(b) अम्बाला में
(c) रोहतक में
(d) रेवाड़ी में
Q.26 :-   हरियाणा के किस भाग में ग्रीष्मकाल में 'लू' नामक गर्म एवं शुष्क हवाए चलती है?
(a) उतर -पूर्वी
(b) उतर -पश्चिमी
(c) दक्षिण व दक्षिण-पश्चिमी
(d) दक्षिण-पूर्वी
Q.27 :-   हरियाणा तथा उतर प्रदेश राज्यों के मध्य यह नदी एक प्राकृतिक रोधिका है?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) घग्घर
(d) कोई नही
Q.28 :-   हरियाणा के करनाल में प्रसिद्ध झील का क्या नाम है?
(a) पेराकिट झील
(b) सुल्तानपुर झील
(c) कर्ण झील
(d) अभिमन्यु झील
Q.29 :-   इंदिरा गांधी नहर की लम्बाई कितने किमी है?
(a) 225 किमी.
(b) 231 किमी.
(c) 242 किमी.
(d) 256 किमी.
Q.30 :-   म्हारा गाँव जगमग गाँव का सम्बद्ध किस विभाग से है?
(a) विधुत विभाग
(b) ऊर्जा विभाग
(c) सोर विभाग
(d) विधुत प्रसारण
Q.31 :-   हरियाणा का लगभग 15 लाख हेक्टेयर क्षेत्र किस समस्या से प्रभावित है?
(a) वायु कटाव
(b) भूमि कटाव
(c) लवणता, सेम समस्या
(d) क्षारीय समस्या
Q.32 :-   राज्य में चावल की खेती मुख्यत किन भागो में होती है?
(a) उतर-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
(b) दक्षिण-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
(c) दक्षिण-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
(d) उतर-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
Q.33 :-   हरियाणा में किस स्थान पर अंतर्राष्ट्रीय फल एवं सब्जी मंडी विकसित की जा रही है?
(a) मानेसर
(b) मंजीयाना
(c) घरोंदा
(d) ग्न्नोर , सोनीपत
Q.34 :-   हरियाणा में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.35 :-   कोनसा राष्ट्रीय राजमार्ग (पुरानी संख्या के अनुसार) हरियाणा से नही गुजरता है?
(a) NH-1(44)
(b) NH-2(44)
(c) NH-22(5)
(d) NH-5
Q.36 :-   हरियाणा का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कहा है जो 1873 में बना था?
(a) हांसी
(b) रेवाड़ी
(c) सिरसा
(d) अम्बाला
Q.37 :-   वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला कोनसा है?
(a) हिसार
(b) पंचकुला
(c) रेवाड़ी
(d) कुरुक्षेत्र
Q.38 :-   निम्नलिखित में से हरियाणा में किस घर्म को मानने वाले सबसे कम संख्या में है?
(a) जैन
(b) बोद्ध
(c) ईसाई
(d) मुस्लिम
Q.39 :-   हरियाणा में कुल कितने प्रशासनिक मंडल है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 4
Q.40 :-   निम्न में से कोसना जिला सबसे आखिर में बना है?
(a) मेवात
(b) पलवल
(c) पंचकुला
(d) कैथल
Q.41 :-   हरियाणा में कुल कितने लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र है?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
Q.42 :-   कोनसा नगर गुरुग्राम की तहसील नही है?
(a) मानेसर
(b) कोसली
(c) पटोदी
(d) फारुखनगर
Q.43 :-   ग्राम पंचायत का नेता कोन होता है?
(a) सरपंच
(b) बुजुर्ग
(c) सचिव
(d) मुख्य अधिकारी
Q.44 :-   भारत में गेहू का जीन बेंक स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) लुधियाना
(c) कानपुर
(d) करनाल
Q.45 :-   भारत में पंचायती राज का शुभारम्भ किस वर्ष हुआ?
(a) 1957
(b) 1959
(c) 1952
(d) 1973
Q.46 :-   निम्न में से कोनसी हरियाणा की दूसरी राजभाषा है?
(a) हिंदी
(b) पंजाबी
(c) उर्दू
(d) इंग्लिश
Q.47 :-   जींद जिले की सीमा कितने अन्य जिलो से मिलती है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Q.48 :-   ............... पारम्परिक धातुकर्म विशेषकर कांसे के बर्तनों के लिए प्रसिद्ध है?
(a) हिसार
(b) रेवाड़ी
(c) सोनीपत
(d) पलवल
Q.49 :-   हरियाणा की गुलाबी नगरी किसे कहा जाता है?
(a) सिरसा
(b) फतेहाबाद
(c) फरीदाबाद
(d) अम्बाला
Q.50 :-   हरियाणा सरकार द्वारा ............... के समीप स्थित काला अम्ब (काला आम वृक्ष) स्थान को युद्ध नामक स्मारक के रूप में विकसित किया जा रहा है?
(a) सोनीपत
(b) पानीपत
(c) अम्बाला
(d) करनाल
Change

Advertisement :