Forgot password?    Sign UP

Haryana Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   विशेष आहरण अधिकार किससे सम्बन्धित है?
(a) विश्व बेंक
(b) भारतीय रिजर्व बेंक
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
Q.2 :-   निम्नलिखित क्षेत्रो में से कोनसा कूप सिंचाई के लिए उपयुक्त होता है?
(a) प्रायद्वीप भारत के शैलमय एवं असमतल पठार
(b) राजस्थान और गुजरात के शुष्क क्षेत्र
(c) उतर प्रदेश का खारा भोमजल क्षेत्र
(d) महानदी, गोदावरी और कृष्णा के डेल्टा प्रदेश
Q.3 :-   भारत के संविधान के नोवें भाग के अधीन पंचायती राज व्यवस्था किन राज्यों को लागू नही होती?
(a) असोम, मिजोरम तथा नागालैण्ड
(b) नागालैण्ड, मेघालय तथा त्रिपुरा
(c) नागालैण्ड, मेघालय तथा मिजोरम
(d) सिक्किम, त्रिपुरा तथा मेघालय
Q.4 :-   महान हिम-युग का सम्बन्ध किससे है?
(a) प्लीस्टोसीन
(b) ओलिगोसीन
(c) होलोसीन
(d) इओसीन
Q.5 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक वायुमंडलीय जॉन ओजोन गैस से समृद्ध है?
(a) मध्यमंडल
(b) क्षोभमंडल
(c) समतापमंडल
(d) आयनमंडल
Q.6 :-   निम्नलिखित में से कोन सुमेलित नही है?
(a) शहीद दिवस - 30 जनवरी
(b) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस - 28 फरवरी
(c) राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस - 16 मार्च
(d) राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस - 11 जुलाई
Q.7 :-   न्यूरोन क्या होता है?
(a) रेडियोधर्मिता के दोरान निर्मुक्त कण
(b) न्युट्रोन के प्रतिक्रण
(c) तंत्रिका तंत्र की आधारभूत ईकाई
(d) ऊर्जा की आधारभूत ईकाई
Q.8 :-   भारतीय संविधान के अनुसार राज्यों की विधायिका में सम्मिलित है?
(a) विधान परिषद एवं राज्यपाल
(b) विधानसभा एवं विधानपरिषद
(c) राज्यपाल, विधानसभा एवं विधानपरिषद , जहाँ इसका अस्तित्व है
(d) केवल 3
Q.9 :-   निम्नलिखित में से कोन ब्रिटिश-पूर्व काल में अपने व्यापारी पोत सुरत बन्दरगाह में नही लाये थे?
(a) पुर्तगाली तथा अंग्रेज
(b) रूसी तथा जर्मन
(c) अंग्रेज तथा अरब
(d) फ़्रांसिसी तथा अरब
Q.10 :-   भारत में मतदान की सूची को अद्यतन करने की जिम्मेदारी किसकी है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) सम्बन्धित राज्य
(c) चुनाव आयोग
(d) संसदीय सचिवालय
Q.11 :-   निम्नलिखित में से किस एक नगर में कभी भी सूर्य-किरणें ऊध्र्वाधर नही प्राप्त होगी?
(a) श्रीनगर
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) तिरुवनंतपुरम
Q.12 :-   नागर, द्रविड़ और वेसर, प्रारम्भिक मध्यकाल के दोरान मन्दिर वास्तुकला के महतम शैलीगत रूप थे निम्न में से कोनसा द्रविड़ शैली का भोगोलिक विस्तार था?
(a) विन्ध्य और कृष्णा नदी के बीच
(b) कृष्णा और कावेरी नदियों के बीच
(c) विन्ध्य और कावेरी नदी के बीच
(d) गोदावरी और कृष्णा नदियों के बीच
Q.13 :-   निम्न में से कोनसा समूह मूल्य वृद्धि से सबसे अधिक प्रभावित होता है?
(a) गृहस्वामी
(b) गृह ऋण और वाहन ऋण अदा करने वाले व्यक्ति
(c) वह व्यक्ति जिनके बचत खातों में पेंशन बचत होती है
(d) कामगार जिनका वेतन जीवनयापन मूल्य सूचकांक से जुड़ा हुआ है
Q.14 :-   कार्बिलान कप किस खेल से सम्बन्धित है?
(a) विश्व महिला टेबल टेनिस
(b) विश्व महिला हॉकी
(c) विश्व महिला बेडमिंटन
(d) विश्व महिला क्रिकेट
Q.15 :-   प्रतिलोम विवाह तब माना जाता था?
(a) श्रेष्ठ गध्य लेखकों को
(b) श्रेष्ठ पध लेखकों को
(c) श्रेष्ठ नाट्य लेखकों को
(d) फोज के कप्तानों को
Q.16 :-   कोई धन 8 वर्ष में 660 और 12 वर्ष में 740 हो जाता है धन तथा ब्याज की दर क्रमशः है?
(a) 500; 4%
(b) 500; 5%
(c) 600; 6%
(d) 400; 4%
Q.17 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 120
(b) 145
(c) 37
(d) 50
Q.18 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 144
(b) 169
(c) 256
(d) 288
Q.19 :-   a, b, c की कुल आय 76000 है और वे अपनी आय का क्रमशः 30%, 25% और 20% बचाते है यदि उनकी बचत का अनुपात 4 : 5 : 6 है टी a तथा b की कुल आय c की आय से कितनी अधिक है?
(a) 2000
(b) 3000
(c) 6000
(d) 4000
Q.20 :-   यदि जल को भोजन कहा जाए, भोजन को वृक्ष कहा जाए, वृक्ष को आसमान कहा जाए, आसमान को कुआं कहा जाये, और कुआं को तालाब कहा जाए तो फल किस पर लगेगें?
(a) भोजन
(b) आसमान
(c) कुआं
(d) वृक्ष
Q.21 :-   एक व्यक्ति किसी निश्चित दुरी तक पैदल जाने और वापस कार से आने में कुल 8 घंटें लेता है वह यदि पैदल ही जाता है तथा वापस आता है तो उसे 12 घंटे 30 मिनट का समय लगता है बताइए यदि वह कार से जाता है और वापस आता तो कितना समय लगता?
(a) 3 घंटा 30 मिनट
(b) 4 घंटा और 30 मिनट
(c) 2 घंटा और 45 मिनट
(d) 1 घंटा 30 मिनट
Q.22 :-   राकेश अपने घर से 50 मी दक्षिण की और गया फिर वह बाई और मुड़ा और 20 मी आगे गया तत्पश्चात उतर की और मुड़ते हुए 30 मी गया और अपने घर की और लोटा राकेश अब किस दिशा में घूम रहा है?
(a) उतर-दक्षिण
(b) उतर
(c) दक्षिण
(d) पूर्व
Q.23 :-   राकेश अपने घर से 50 मी दक्षिण की और गया फिर वह बाई और मुड़ा और 20 मी आगे गया तत्पश्चात उतर की और मुड़ते हुए 30 मी गया और अपने घर की और लोटा राकेश अब किस दिशा में घूम रहा है?
(a) उतर-पश्चिम
(b) उतर
(c) दक्षिण
(d) पूर्व
Q.24 :-   बर्फ : शीतलता :: पृथ्वी : ?
(a) भार
(b) गुरुत्वाकर्षण
(c) जंगल
(d) समुन्द्र
Q.25 :-   J, K, M, P, T, ?
(a) X
(b) W
(c) Y
(d) Z
Q.26 :-   देवनागरी लिपि की उत्पति किससे हुई है?
(a) केथी
(b) पैशाची
(c) ब्राह्मी
(d) खरोष्टि
Q.27 :-   व्यंजन संधि का उदाहरण है?
(a) उधत
(b) परमोषद
(c) दुरूपयोग
(d) तपोवन
Q.28 :-   पाश्चात्य का विलोम शब्द कोनसा है?
(a) प्रत्यक्ष
(b) प्राची
(c) पोर्वात्य
(d) प्रतीची
Q.29 :-   देशान्तर में कोनसा समास है?
(a) कर्मधारय
(b) द्विगु
(c) बहुव्रीहि
(d) तत्पुरुष
Q.30 :-   निम्न विकल्पों में से किस विकल्प का अर्थ सही नही है?
(a) कृति-रचना
(b) कृती-अनिपुण
(c) कृत-किया हुआ
(d) क्रीत-खरीदा हुआ
Q.31 :-   If he hadn`t come along at that moment, Rahim .............the one arrested instead of the real thief.
(a) might been
(b) may have been
(c) can have been
(d) could have been
Q.32 :-   Choose the correct spelt word.
(a) supersede
(b) superseed
(c) seupercede
(d) supperssed
Q.33 :-   My sister and myself (a)/ are pleased to accept (b)/ your invitation to dinner. (c)/ no error (d)
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.34 :-   Select the one which best expresses the same sentence in the active voice, We shall write a novel.
(a) a novel will be written by us
(b) a novel will have been written by us
(c) a novel would be written by us
(d) a novel is written by us
Q.35 :-   Select the one which best expresses the some sentences in active voice. God will bless men.
(a) good men will be blessed by god
(b) good men would be blessed by god
(c) good men will blessed by god
(d) good men will been blessed by god
Q.36 :-   पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है?
(a) सिलिकॉन
(b) लोहा
(c) एल्युमिनियम
(d) ऑक्सीजन
Q.37 :-   पहला एंटिबायोटिक जिसे प्रयोग में लाया गया था?
(a) स्ट्रेटोमाइसिन
(b) टैरामाइसिन
(c) पेनिसिलिन
(d) नियोमाइसिन
Q.38 :-   घोसला बनाने वाला एकमात्र सर्प है?
(a) करैत
(b) किंग कोबरा
(c) चेन वाइपर
(d) अनाकोंडा
Q.39 :-   निम्नलिखित में से क्लोरोफिल नही होता है?
(a) शैवाल
(b) कवक
(c) ब्रायोफाइट्स
(d) ये सभी
Q.40 :-   निम्न में से किसका प्रयोग नाभिकीय विखंडन के दोरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने में हो सकता है?
(a) बोरोन
(b) युरेनियम
(c) प्लूटोनियम
(d) इनमे से कोई भी नही
Q.41 :-   मराठों तथा अहमदशाह अब्दाली के बीच हरियाणा में कोनसा युद्ध लड़ा गया है?
(a) पानीपत का तीसरा युद्ध
(b) पानीपत का दूसरा युद्ध
(c) पानीपत का पहला युद्ध
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   गुरुद्वारा नीम साहिब निम्न में से किस जिले में है?
(a) पानीपत
(b) कैथल
(c) रोहतक
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   किस जगह की क्रान्ति का नेतृत्व शहजादा मुहम्मद आजम ने किया?
(a) सिरसा
(b) रोहतक
(c) हिसार
(d) सोनीपत
Q.44 :-   निम्न में से कोनसी हरियाणा की प्रमुख फसल नही है?
(a) गेंहू
(b) चावल
(c) मक्का
(d) चाय
Q.45 :-   हरियाणा के किस स्थान पर मारुती कार निर्माण उद्योग स्थापित है?
(a) गुडगाँव
(b) अम्बाला
(c) फरीदाबाद
(d) हिसार
Q.46 :-   मनुस्मृति में हरियाणा राज्य जो सरस्वती व दृषद्वती नदियों के मध्य स्थित क्षेत्र था को कहा गया है?
(a) ब्रह्मावर्त
(b) रज हरयाने
(c) हरयाणा
(d) ये सभी
Q.47 :-   गोपाल मोचन मेले का आयोजन किस जिले में किया जाता है?
(a) सिरसा
(b) सोनीपत
(c) महेन्द्रगढ़
(d) यमुनानगर
Q.48 :-   राज्य के किस स्थान पर एक मल्टी इंटेलीजेंस स्कुल एस राधाकृष्णन स्कुल की स्थापना की जा रही है?
(a) गुरुग्राम
(b) फरीदाबाद
(c) पंचकुला
(d) भिवानी
Q.49 :-   हरियाणा की राजधानी कोनसी है?
(a) पंचकुला
(b) चंडीगढ़
(c) गुडगाँव
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   रेड बिशप नामक पर्यटक स्थल हरियाणा राज्य के किस जिले में स्थित है?
(a) पंचकुला
(b) करनाल
(c) रोहतक
(d) पलवल
Change

Advertisement :