Forgot password?    Sign UP

Haryana Patwari Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   निम्नलिखित में कोनसा संघनन नही है?
(a) ओस
(b) कोहरा
(c) धुंआ
(d) पाला
Q.2 :-   निम्नलिखित में से वह संगीतकार कोनसा है जो बधिर था?
(a) बीथोवन एल पी
(b) बाख जे एस
(c) रिचर्ड स्ट्रोस
(d) जेहान्स ब्रम्स
Q.3 :-   मुख्य चुनाव आयुक्त को पदच्युत किया जा सकता है?
(a) केवल राज्यपाल द्वारा
(b) राज्य के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श पर राष्ट्रपति द्वारा
(c) उसी प्रकार और उन्ही आधारों पर जिन पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को पदच्युत किया जाता है
(d) उसी प्रकार जिस प्रकार भारत के राष्ट्रपति को पदच्युत किया जाता है
Q.4 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक गैर-आर्थिक घटकों में से नही है जो आर्थिक विकास में योगदान देते है?
(a) मानव संसाधन
(b) भृष्टाचार
(c) सामाजिक संगठन
(d) कृषि में विक्रय बचत
Q.5 :-   सान एंड्रीज भ्रश निम्नलिखित में से कहाँ से होकर गुजरता है?
(a) बयुफोर्ट सागर एवं रोकी पर्वत
(b) सेन फ्रांसिस्को एवं कैलीफोर्निया की खाड़ी के उतर का प्रशांत महासागर
(c) बेरिंग जलमडरुमध्य एवं अलास्का श्रेणी
(d) मैकेंजी पर्वत एवं पश्चिमी कोर्डीलेरा
Q.6 :-   कम्प्यूटर बंद होने पर ...............के कंटेंट्स नष्ट हो जाते है?
(a) स्टोरेज
(b) इनपुट
(c) आउटपुट
(d) मेमोरी
Q.7 :-   अपनी फांसी से पूर्व निम्न क्रांतिकारियों में से किस ने पीने हेतु दिए गये दूध को अस्वीकार कर दिया और कहा अब में केवल अपनी माँ का दूध लूँगा?
(a) राजगुरु
(b) अशफाक़उल्ला
(c) रामप्रसाद बिस्मिल
(d) भगत सिंह
Q.8 :-   सीएनजी से आशय है?
(a) कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस
(b) कार्बन नेचुरलाइज्ड गैस
(c) कम्पाउंड नेचुरल गैस
(d) क्रायोजनिक नेचुरल गैस
Q.9 :-   राग कामेश्वरी की रचना किसने की थी?
(a) उस्ताद अमजद अली खान
(b) उदय शंकर
(c) पंडित रवि शंकर
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   शब्द संक्षेप STD से तात्पर्य है?
(a) स्टेट टेलीविजन डायलिंग
(b) स्टेंडर्ड टेलीफोन डायलिंग
(c) सबस्क्राइबर टेलीविजन डायलिंग
(d) सबस्क्राइबर ट्रंक डायलिंग
Q.11 :-   एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्धचालक चिप निम्न की बनी होती है?
(a) बेरिलियम
(b) कार्बन
(c) सिलिकॉन
(d) जिरकॉन
Q.12 :-   कुंद्रेमुख की लोह-अयस्क के निर्यात की अधिक सम्भावना कहाँ से है?
(a) गोवा
(b) कोच्ची
(c) मंगलोर
(d) एन्नोर
Q.13 :-   इनमे से कोन चित्रकारी से नही जुड़ा हुआ है?
(a) के, एल सहगल
(b) जैमिनी राय
(c) मंजीत बाबा
(d) एम्एफ हुसैन
Q.14 :-   इनमे से कोनसा युग्म सुमेलित है?
(a) होज खास - फिरोजशाह तुगलक
(b) सीरी फोर्ट - इल्तुतमिश
(c) कुतुबमीनार - मोहम्मद बिन तुगलक
(d) तुगलकाबाद - अलाउद्दीन खिलजी
Q.15 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है?
(a) इंफोसिस
(b) टीसीएस
(c) विप्रों
(d) एचसीएल टेक
Q.16 :-   हर्ष की आयु 40 वर्ष है और रीथ की आयु 60 वर्ष है कितने वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात 3 : 5 था?
(a) 10 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 37 वर्ष
(d) 5 वर्ष
Q.17 :-   4, 6, 10, 16, 24, ?
(a) 40
(b) 28
(c) 34
(d) 30
Q.18 :-   ?, PSVYB EHKNQ, TWZCF
(a) BEHKN
(b) SVYBE
(c) ADGJM
(d) ZCFIL
Q.19 :-   एक टंकी किसी होज को 20 मिनट में भर सकती है जबकि दूसरी टंकी उसे 60 मिनट में, यदि दोनों टंकी 10 मिनट तक एक साथ खोल दी जाये और फिर पहली टंकी को बंद कर दी जाए तो टंकी को भरने में कुल कितना समय लगेगा?
(a) 10 मिनट
(b) 20 मिनट
(c) 12 मिनट
(d) 30 मिनट
Q.20 :-   वह कोनसी न्यूनतम संख्या है जिसे दोगुना करने पर वह 12, 18, 21 और 30 से पूर्णतया विभाजित हो जाती है?
(a) 2520
(b) 1260
(c) 630
(d) 196
Q.21 :-   एक तैराक धारा के विपरीत 3/4 किमी दुरी 11 1/4 मिनट में तय करता है तथा वापिस 7 1/2 मिनट में प्रारम्भिक बिंदु पर पहुच जाता है शांत जल में तैराक की चाल कितनी है?
(a) 5 किमी/घंटा
(b) 4 किमी/घंटा
(c) 3 किमी/घंटा
(d) 6 किमी/घंटा
Q.22 :-   एक तैराक एक नदी में स्थान a से स्थान b तक की दुरी धारा के विपरीत दिशा में 8 घंटे में पुनः b से a तक धारा की दिशा में 6 घंटे में तैर सकता है यदि धारा की गति 2 किमी/घंटा हो तो शांत जल में तैराक की चाल क्या है?
(a) 6 किमी/घंटा
(b) 8 किमी/घंटा
(c) 12 किमी/घंटा
(d) 14 किमी/घंटा
Q.23 :-   यदि किसी सांकेतिक भाषा में MANJU को 52937 और SHANTHI को 8129416 लिखा जाता है SUJATHA को उसी भाषा में कैसे लिखा जायेगा?
(a) 8732142
(b) 8732124
(c) 8732412
(d) 8372412
Q.24 :-   50 अकों की ओसत 30 है यदि इनमे से दो अंक 35 व 40 हटा दें तो शेष अंकों का ओसत लगभग कितना होगा?
(a) 29.27
(b) 28.32
(c) 29.68
(d) 28.78
Q.25 :-   40 किमी/घंटा तथा 50 किमी/घंटा की चाल से विपरीत दिशाओं में चलती हुई दो रेलगाड़ियों एक-दुसरें को 20 सेकेण्ड में पार कर जाती है यदि उनमे से एक रेलगाड़ी की लम्बाई 380 मीटर हो तो दूसरी रेलगाड़ी की लम्बाई क्या है?
(a) 120 मीटर
(b) 125 मीटर
(c) 320 मीटर
(d) 275 मीटर
Q.26 :-   अगर-मगर करना का क्या अर्थ है?
(a) व्यर्थ समय गवाना
(b) कपट करना
(c) बहाने बनाना
(d) इधर की बात उधर करना
Q.27 :-   भारतीय संविधान में किन अनुच्छेद में राजभाषा सम्बन्धी प्रावधानों का उल्लेख है?
(a) 343-351 तक
(b) 351-363 तक
(c) 363-375 तक
(d) 375-383 तक
Q.28 :-   नीचे दिए गये विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये?
(a) कोआ
(b) बहाव
(c) नाख़ून
(d) सुमन
Q.29 :-   किस वाक्य में क्रिया वर्तमान काल में है?
(a) कल वे आने वाले थे
(b) अचानक बिजली कोध उठी
(c) उसने फल खा लिए थे
(d) मै तुम्हारा पत्र पढ़ रहा हु
Q.30 :-   शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिये?
(a) चतुर्मुखी
(b) चतुर्मुखि
(c) चर्तुमुखी
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   Please send the letters ....................... the address given below.
(a) at
(b) to
(c) upon
(d) no improvement
Q.32 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, At drop of a hat
(a) without any hesitation
(b) when attempt fails and it`s time to start all over
(c) to further a loss with mockery
(d) judging other`s intentions too much
Q.33 :-   Select the one which best expresses the same sentence in the active voice, She is calling me.
(a) i was being called by her
(b) i am being called by her
(c) i have been called by her
(d) none of the above
Q.34 :-   He remembered (a)/ that his visa (b)/ will be expired in a month. (c)/ no error (d)
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.35 :-   The world has been small real attempt at population and resource planning.
(a) few
(b) little
(c) less
(d) no improvement
Q.36 :-   विटामिन सी का रासायनिक नाम है?
(a) साईटिक अम्ल
(b) एस्कॉर्बिक अम्ल
(c) ओक्जेलिक अम्ल
(d) नाइट्रिक अम्ल
Q.37 :-   वह गुण धर्म क्या कहलाता है जिसके कारण धातुओं को पीटकर पतली परत बनायी जा सकती है?
(a) तन्यता
(b) चालकता
(c) आघातवर्ध्यनीयता
(d) संघनता
Q.38 :-   कार्बनिक योगिकों के सूक्ष्म जीवों द्वारा धीरे-धीरे अपघटित होने की क्रिया को कहते है?
(a) क्लोनिकरण
(b) किण्वन
(c) बहुलीकरण
(d) पाश्चिकरण
Q.39 :-   प्रत्येक अवर्त का प्रथम सदस्य होता है?
(a) एक क्षार धातु
(b) एक हैलोजन
(c) एक अक्रिय गैस
(d) एक उपधातु
Q.40 :-   किस तत्व के सर्वाधिक समस्थानिक होते है?
(a) युरेनियम
(b) रेडियम
(c) हाइड्रोजन
(d) फेलोनियम
Q.41 :-   निम्नलिखित में से कोनसा विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नही है?
(a) पटोदी
(b) झज्जर
(c) बावल
(d) नारनोल
Q.42 :-   नामधापा नेशनल पार्क है?
(a) मिजोरम में
(b) मणिपुर में
(c) त्रिपुरा में
(d) अरुणाचल प्रदेश में
Q.43 :-   निम्न में से कोनसी नदी मेवात जिले की पहाड़ियों से निकलती है?
(a) साहिबी
(b) मारकंडा
(c) इन्दोरी
(d) घग्घर
Q.44 :-   हरियाणा के कुल भोगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में वनाच्छादन एवं वृक्षाछादन है?
(a) 3.61
(b) 3.53
(c) 3.80
(d) 6.49
Q.45 :-   NH-71A हरियाणा के किन दो शहरों को जोड़ता है?
(a) रोहतक-करनाल
(b) रोहतक-अम्बाला
(c) रोहतक-पानीपत
(d) रोहतक-फरीदाबाद
Q.46 :-   काबुली बाग़ मस्जिद कहाँ स्थित है?
(a) पानीपत
(b) नारनोल
(c) हथीन
(d) थानेसर
Q.47 :-   निम्न में से कोनसा आभूषण नाक में नही पहना जाता?
(a) पुरली
(b) कोक्का
(c) लोंग
(d) छाज
Q.48 :-   हरियाणा का मुक्केबाज कोन है?
(a) सुरेश यादव
(b) श्रीचंद
(c) बहादुर सिंह
(d) गिरवर सिंह
Q.49 :-   वह कोनसा राज्य है जहाँ विश्व का पहला मानवतावादी फ़ॉरेंसिक केंद्र का आरम्भ हुआ?
(a) महाराष्ट्र
(b) दिल्ली
(c) तमिलनाडू
(d) गुजरात
Q.50 :-   प्रदेश के अधिकतर किसान किन पशुओं का पालन करते है?
(a) बकरी तथा गाय
(b) बिल्ली तथा कुता
(c) गाय व भैस
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :