Forgot password?    Sign UP

Haryana Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   पेशीय श्रान्ति निम्नलिखित में से किसके संचयन के कारण होती है?
(a) कोलेस्ट्रोल
(b) लैक्टिक अम्ल
(c) लिपोइक अम्ल
(d) ट्राईग्लिसराइड
Q.2 :-   निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये?
(a) मार्ले-मिन्टो सुधार ने राज्य विधानसभाओं में शासकीय बहुमत समाप्त कर दिया
(b) भारत सरकार अधिनियम 1909 के बावजूद गैर-सरकारी व्यक्ति स्थानीय निकायों में अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित हुए
(c) केवल 1 ही सत्य है
(d) 1 व 2 दोनों ही सत्य है
Q.3 :-   निम्नलिखित में से क्या हड्प्पावासियों को ज्ञात नही था?
(a) कूपों का निर्माण
(b) स्तंभों का निर्माण
(c) नालियों का निर्माण
(d) मेहराबो का निर्माण
Q.4 :-   कजाकिस्तान स्थित कारागण्डा किससे सम्बन्धित है?
(a) सोना
(b) हीरा
(c) कोयला
(d) खनिज तेल
Q.5 :-   एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्धचालक चिप निम्न की बनी होती है?
(a) बेरिलियम
(b) कार्बन
(c) सिलिकॉन
(d) जिरकॉन
Q.6 :-   बैंकिंग के क्षेत्र में CBS में C का पूर्ण रूप क्या है?
(a) क्रेडिट
(b) कोर
(c) कोंटिनेट
(d) कम्प्लीट
Q.7 :-   कृषि उत्पादन में काष्ठ के हलों के स्थान पर इस्पात के हलों का उपयोग निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?
(a) श्रम बढाने वाली प्रोद्योगिकीय प्रगति
(b) पूंजी बढाने वाली प्रोद्योगिकीय प्रगति
(c) पूंजी घटाने वाली प्रोद्योगिकीय प्रगति
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Q.8 :-   1756 में ब्रिटिश द्वारा की गई कोलकाता की किलेबंदी को बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला ने क्या माना?
(a) बड़े पैमाने पर ब्रिटिश व्यापार की वृद्धि
(b) अपनी प्रभुता पर आक्रमण
(c) भारत में ब्रिटिश की असुरक्षा
(d) बंगाल पर ब्रिटिश नियन्त्रण
Q.9 :-   निम्नलिखित व्यक्तियों में से किस एक को जयंती सद्भावना दिवस के रूप में तथा बरसों आतंकवाद-विरोधी दिवस के रूप में मनाई जाती है?
(a) इंदिरा गांधी
(b) राजीव गांधी
(c) महात्मा गांधी
(d) संजय गांधी
Q.10 :-   भारत के ओपनिवेशिक काम में अधोमुखी निस्यन्दन सिद्धांत किस क्षेत्र से सम्बन्धित था?
(a) रेल
(b) शिक्षा
(c) सिंचाई
(d) गरीबी हटाओं
Q.11 :-   न्यूट्रोफिल्स और लिम्फोसाईट का उद्गम होता है?
(a) वृक्कीय नलिका से
(b) तिल्ली से
(c) अस्थि मज्जा से
(d) लसीका पर्व से
Q.12 :-   भारतीय संविधान में पन्थ निरपेक्षता अपनाने का कारण नही है?
(a) धार्मिक अल्पसंख्यकों के हितो के रक्षार्थ
(b) राष्ट्रीय आंदोलन के समय साम्प्रदायिक राजनीति से शिक्षा लेना
(c) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली अपनाना
(d) महात्मा गांधी के विचारों से क्रियान्वित करने हेतु
Q.13 :-   किस कृषि विद्रोह के नेताओं ने यह नारा दिया ---- हम महारानी और सिर्फ महारानी की रैयत होना चाहते है?
(a) पावना विद्रोह
(b) दक्कन उपद्रव
(c) चम्पारण का नील सत्याग्रह
(d) गुजरात का खेडा सत्याग्रह
Q.14 :-   निम्नलिखित युग्मों में कोनसा सही सुमेलित है?
(a) प्रधोत - पुणीक
(b) उदयीन - बिम्बिसार
(c) शिशुनाग - कालाशोक
(d) घननन्द - उग्रसेन
Q.15 :-   निम्नलिखित में से कोन हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन से सम्बन्ध थे?
(a) सुभास चन्द्र बोस
(b) महात्मा गांधी
(c) भगत सिंह
(d) लक्ष्मी सहगल
Q.16 :-   शब्द STATISTIC में ऐसे कितने अक्षर-युग्म है, जिनके बीच वहां उतने ही अक्षर मोजूद है जितने के अंग्रेजी वर्णमाला में इनके बीच होते है?
(a) एक
(b) दो
(c) एक भी नही
(d) तीन
Q.17 :-   निश्चित संख्या में कुछ घोड़े और समान संख्या में कुछ लोग कहीं जा रहे है आधे लोग अपने घोड़ों की पीठ पर बैठे है जबकि बाकि लोग अपने घोड़ों के ले जाते हुए पैदल चल रहे है यदि भूमि पर चल रहे पैरों की कुल संख्या 70 है तो घोड़ों की संख्या कितनी है?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 14
Q.18 :-   4.20 प्रति किग्रा का कितना नमक 2.40 प्रति किग्रा के 25 किग्रा नमक के साथ मिलाना चाहिए की मिश्रण को 4 प्रति किग्रा बेचने पर 25% लाभ हो?
(a) 18 किग्रा
(b) 20 किग्रा
(c) 16 किग्रा
(d) 15.6 किग्रा
Q.19 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 52
(b) 96
(c) 24
(d) 36
Q.20 :-   एक घन के विकर्ण की लम्बाई 17.32 सेमी है घन का आयतन कितना होगा?
(a) 10 घन सेमी
(b) 100 घन सेमी
(c) 1000 घन सेमी
(d) 10000 घन सेमी
Q.21 :-   दो संख्याओं का अंतर उनके योग का 45% है बड़ी संख्या का छोटी संख्या से अनुपात होगा?
(a) 20 : 9
(b) 9 : 20
(c) 29 : 11
(d) 11 : 29
Q.22 :-   एक नदी 7 मीटर गहरी तथा 12 मीटर चोडी है उसमे पानी 36 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से बह रहा है आधा मिनट में उस नदी से कितना लीटर पानी समुन्द्र में गिरेगा?
(a) 2,56,00,000 ली
(b) 2,16,00,000 ली
(c) 2,25,00,000 ली
(d) 2, 52, 00, 000 ली
Q.23 :-   एक नाव किसी दुरी को धारा की विपरीत दिशा में 8 घंटे 48 मिनट में तय करती है तथा धारा की दिशा में इस दुरी को 4 घंटे में तय करती है शांत जल में नाव की चाल तथा धारा के वेग का अनुपात कितना है?
(a) 2 : 1
(b) 3 : 2
(c) 8 : 3
(d) ज्ञात नही कर सकते
Q.24 :-   यदि 17 दिसम्बर 1982 को शनिवार था तो 22 दिसम्बर 1984 को सप्ताह को कोनसा दिन रहा होगा?
(a) सोमवार
(b) रविवार
(c) मंगलवार
(d) बुधवार
Q.25 :-   एक कक्षा में 40 लडके है और उनकी ओसत आयु 16 वर्ष है तभी 17 वर्ष का एक लड़का चला जाता है और उनकी जगह दूसरा लड़का आ जाता है तो ओसत आयु 15.875 वर्ष हो जाती है तदनुसार नये लडके की आयु बताइए?
(a) 12 वर्ष
(b) 14.5 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 17 वर्ष
Q.26 :-   दिए गये वाक्यांश में अनेक शब्दों के लिए एक एक शब्द का चयन कीजिये?
(a) महादीन
(b) अकिंचन
(c) अभावग्रस्त
(d) दीनहीन
Q.27 :-   वर्तमान ...................में भी महात्मा गांधी के विचारों का महत्व कम नही होता?
(a) घटनाओं
(b) क्षेत्र
(c) सन्दर्भ
(d) कार्यकलापा
Q.28 :-   प्रखर शब्द क्या है?
(a) विशेषण
(b) संज्ञा
(c) प्रविशेषण
(d) क्रिया-विशेषण
Q.29 :-   निम्न विक्लपों में से किस विकल्प का अर्थ सही नही है?
(a) द्रव - रस
(b) द्रव्य - पदार्थ
(c) दांत - दन्त
(d) दान -पान
Q.30 :-   निम्न में से भाववाचक वाक्य का चयन कीजिये?
(a) कपड़ा सिया जाता है
(b) मेरे द्वारा पुस्तक पढ़ी गई
(c) यहाँ बैठा नही जाता
(d) रेखा कपड़ा सीती है
Q.31 :-   Choose the one which can be substituted for the given words/sentence : Strange in appearance
(a) bizarre
(b) rustic
(c) geriatric
(d) decrepit
Q.32 :-   Choose the correct preposition, I will have to dispense ................his services.
(a) off
(b) of
(c) at
(d) with
Q.33 :-   Coleridge as well as wordsworth were (a)/ of the opinion that the opposite of poetry is (b)/ not prose but science. (c)/ no error (d)
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.34 :-   We cannot always convey ourselves in simple sentence.
(a) cannot always conveys
(b) cannot be always express
(c) cannot always express
(d) no improvement
Q.35 :-   Identify incorrect spelt word.
(a) Etiquette
(b) Espoinage
(c) Expedient
(d) Enthusiasm
Q.36 :-   टेफ़लोन किसका बहुलक है?
(a) इथिलिन
(b) ट्रेट्रेफ्लोरो एथीन
(c) स्टाईरीन
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   निम्नलिखित में से कोनसा युग्म सुमेलित नही है?
(a) विटामिन ए - रतोंधी
(b) विटामिन बी - बेरी-बेरी
(c) विटामिन सी - स्कर्वी
(d) विटामिन डी - नपुंसकता
Q.38 :-   प्रातः कालीन धुप में कोनसा विटामिन उत्पन्न होता है?
(a) विटामिन डी
(b) विटामिन सी
(c) विटामिन बी
(d) विटामिन ए
Q.39 :-   वनस्पति घी के निर्माण में कोनसी गैस प्रयुक्त होती है?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन-डाइऑक्साइड
(d) नियोन
Q.40 :-   किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?
(a) रदरफोर्ड
(b) जुल
(c) डेवी
(d) सैल्सियस
Q.41 :-   मोरनी की पहाड़ी कीस जिले में है?
(a) पंचकुला
(b) अम्बाला
(c) महेन्द्रगढ़
(d) फरीदाबाद
Q.42 :-   किसी देश का निबल राष्ट्रिय उत्पाद होती है?
(a) सकल घरेलू उत्पाद में मूल्य ह्रास भते घटाकर
(b) सकल घरेलू उत्पाद में विदेशी से निबल आय घटाकर
(c) सकल घरेलू उत्पाद में विदेशी से निबल आय जोड़कर
(d) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में से मूल्य ह्रास भते घटाकर
Q.43 :-   हरियाणा के किस भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियाँ स्थित है?
(a) उतर-पश्चिम
(b) उतर-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
Q.44 :-   हरियाणा राज्य में कुल संरक्षित वन क्षेत्रफल कितना पाया जाता है?
(a) 1158 वर्ग किमी
(b) 2152 वर्ग किमी
(c) 1559 वर्ग किमी
(d) 152 वर्ग किमी
Q.45 :-   हरियाणा में राजकीय राजमार्ग की लम्बाई कितनी है?
(a) 2559 किमी
(b) 21429 किमी
(c) 1471 किमी
(d) 1462 किमी
Q.46 :-   हरियाणा में कुल कितने जिले है?
(a) 12
(b) 14
(c) 16
(d) 21
Q.47 :-   सैनिक फैशन की पगड़ी को क्या कहा जाता है?
(a) पाग
(b) पागडी
(c) साफा
(d) खेस
Q.48 :-   अपने प्रतिद्वंदी को लगातार दो बार हराकर भारत केसरी व हिन्द केसरी बनने वाले खिलाडी थे?
(a) चन्दगीराम
(b) उदयचन्द
(c) लीलाराम
(d) भीमसिंह
Q.49 :-   कोनसी पवित्र नदी इस क्षेत्र में बहती थी?
(a) गोदावरी
(b) गंगा
(c) सरस्वती
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   मिक्सी सिटी के रूप में ख्याति प्राप्त जिला है?
(a) करनाल
(b) कुरुक्षेत्र
(c) अम्बाला
(d) पानीपत
Change

Advertisement :