Forgot password?    Sign UP

Himachal GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   कांगड़ा की राज वंशावली में जसवां, गुलेर, डाडासिवा क्रमश 12वी ,13वी और 15वी शताब्दी में अलग अस्तित्व में आ गए, दातापुर का चोथा और अंतिम राजघराना पृथक किस शताब्दी में हुआ?
(a) 16वी
(b) 17वी
(c) 18वी
(d) 19वी
Q.2 :-   निम्न में से किस शासक ने 1527 ई.में मंडी शहर की स्थापना की थी?
(a) रूप सेन
(b) ललित सेन
(c) ईश्वर सेन
(d) अजबर सेन
Q.3 :-   चंबा राज्य की स्थापना कब हुई थी?
(a) 550 ई.में
(b) 650 ई.में
(c) 750 ई.में
(d) 850 ई.में
Q.4 :-   अजबर सेन ने 1527 ई. में वर्तमान मंडी की नीव रखी थी, इससे पूर्व यह स्थान किसके शासन में था?
(a) कांगड़ा राज्य
(b) सिंघयाना के राणा गोकुल
(c) सुकेत राज्य
(d) कुल्लू राज्य
Q.5 :-   सिखों के साम्राज्य में स्पीती लदाख का ही अंग बना रहा अंग्रेजी शासन के समय में इसे किस जिले में मिला दिया गया था?
(a) कुल्लू
(b) कांगड़ा
(c) मंडी
(d) लद्दाख
Q.6 :-   गोरखों के कांगड़ा पर आक्रमण के समय उनका नेतृत्व किसने किया था?
(a) बजरंग सिंह थापा
(b) अमर सिंह थापा
(c) बजरंग सिंह
(d) भीम बहादुर सिंह
Q.7 :-   भारत की स्वतंत्रता से पूर्व किन्नोर निम्न में से किस रियासत का हिस्सा था?
(a) कुल्लू
(b) क्योथिल
(c) राम्म्पुर बुशहर
(d) तिब्बत
Q.8 :-   किस राज्य का सम्बन्ध जैसलमेर से जोड़ा जाता है?
(a) सिरमोर
(b) बिलासपुर
(c) कांगड़ा
(d) मंडी
Q.9 :-   नाहन स्थित रानी का ताल तथा काली स्थान का सम्बन्ध सिरमोर के किस शासक की रानी के साथ जोड़ा जाता है?
(a) कीर्ति प्रकाश
(b) राजेन्द्र प्रकाश
(c) विजय प्रकाश
(d) अमर प्रकाश
Q.10 :-   सुल्तान फिरोजशाह तुगलक ने सिरमोर रियासत को किस वर्ष दिल्ली सल्तनत का भाग बनाया?
(a) 1839 में
(b) 1479 में
(c) 1379 में
(d) 1779 में
Q.11 :-   पहाड़ी रियासतों के हिमाचलप्रदेश में विलय हेतु सोलन में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) राजा दुर्गा सिंह
(b) पंडित पदमदेव
(c) डॉ. यशवंत सिंह परमार
(d) वीरभद्र सिंह
Q.12 :-   हिमाचल रियासती प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?
(a) 1942
(b) 1939
(c) 1936
(d) 1931
Q.13 :-   आनंद चंद को निम्न में से कब बिलासपुर राज्य का प्रथम मुख्य अधीक्षक बनाया गया?
(a) 21 अक्टूबर 1952
(b) 12 अक्टूबर 1952
(c) 21 अक्टूबर 1948
(d) 12 अक्टूबर 1948
Q.14 :-   पं. जवाहरलाल नेहरु ने 1937 में सम्पन्न निम्न में से किस सम्मेलन में बाबा कांशीराम को पहाड़ी गांधी की संज्ञा दी थी?
(a) भुम्पल सम्मेलन
(b) गद्दिवाला सम्मेलन
(c) चढ़ीयार सम्मेलन
(d) नगरकोट सम्मेलन
Q.15 :-   एक भारी जुलुस में निम्न में से किसे लोगो ने 'बेताज बादशाह की जय' कहा था?
(a) महाराजा कांगड़ा
(b) लार्ड माउटबेटन
(c) महात्मा गांधी
(d) महाराजा परियाल
Q.16 :-   धामी प्रजामंडल का नेतृत्व किसन किया था?
(a) श्री सीताराम
(b) ओम प्रकाश
(c) एस.बनर्जी
(d) उमा दत्त
Q.17 :-   जसवां रियासत की स्थापना राजकुमार पूर्णचंद ने कब की थी?
(a) 1055
(b) 1135
(c) 1170
(d) 1190
Q.18 :-   राजा रुद्रसेन के कार्यकाल में सुकेत में जन-आदोलन कब हुआ था?
(a) 1878
(b) 1895
(c) 1877
(d) 1906
Q.19 :-   हिमाचलप्रदेश का निम्न में से कोनसा जिला शिवालिक पहाडियों को नही छूता है?
(a) बिलासपुर
(b) हमीरपुर
(c) कांगड़ा
(d) शिमला
Q.20 :-   हिमाचल प्रदेश की उचाई समुन्द्र तल से कितनी है?
(a) 300 मीटर से लेकर 4300 मीटर
(b) 450 मीटर से लेकर 6500 मीटर
(c) 460 मीटर से लेकर 5200 मीटर
(d) 850 मीटर से लेकर 7200 मीटर
Q.21 :-   कुंजुम दर्रा किस घाटी में स्थित है?
(a) स्पीती घाटी
(b) कुल्लू घाटी
(c) कांगड़ा घाटी
(d) पांगी घाटी
Q.22 :-   चोलांग नामक पर्वतीय शिखर हिमाचल की किस जिले में स्थित है?
(a) चंबा
(b) कुल्लू
(c) कांगड़ा
(d) किन्नोर
Q.23 :-   निम्नलिखित में से कोनसा नगर हिमाचलप्रदेश की कुल्लू घाटी के अंतर्गत आता है?
(a) मनाली
(b) नागर
(c) बंजार
(d) उपरोक्त सभी
Q.24 :-   निम्न में से कोनसा जोड़ा गलत है?
(a) लामा डल झील -- धर्मशाला से दूर
(b) बिलिंग घाटी -- बैजनाथ
(c) पोंग बाँध -- ज्वाली देहरा
(d) चुडधर -- सोलन
Q.25 :-   निम्नलिखित में से कोंनसी नदी हिमाचलप्रदेश से सम्बन्धित है?
(a) रावी
(b) सतलुज
(c) चिनाब
(d) ये सभी
Q.26 :-    'रिवाल्वर झील' जो की तैरने वाले टापू के लिए प्रसिद्ध है प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) कांगड़ा
(b) मंडी
(c) चम्बा
(d) बिलासपुर
Q.27 :-   हिमाचल प्रदेश में कोनसा जिला सेब उत्पादन में शीर्ष पर है?
(a) सिरमोर
(b) किन्नोर
(c) कुल्लू
(d) शिमला
Q.28 :-   हिमाचल प्रदेश बड़ी भू-सम्पदा समाप्ति एवं भूमि सुधार अधिनियम कीस वर्ष पारित हुआ?
(a) 1953
(b) 1956
(c) 1959
(d) 1962
Q.29 :-   हिमाचल प्रदेश में चाय की कोनसी किस्म उगाई जाती है?
(a) बहार
(b) बागेश्वरी
(c) मल्हार
(d) ये सभी
Q.30 :-   हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर एशिया का सबसे बड़ा प्रजनन केंद्र स्थित है?
(a) दयोली (बिलासपुर)
(b) जगत खाना
(c) कटराई (कुल्लू)
(d) भटियात (चम्बा)
Q.31 :-   प्रदेश के किस जिले में धान का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(a) शिमला
(b) सोलन
(c) कांगड़ा
(d) चम्बा
Q.32 :-   कुफरी-जीवन व कुफरी-ज्योति प्रदेश में उत्पन्न होने वाली कसी फसल की दो प्रसिद्ध किस्मे है?
(a) आलू
(b) गेहू
(c) सेब
(d) चावल
Q.33 :-   हिमाचल प्रदेश में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान है?
(a) 1
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q.34 :-   दरानघाटी वन्यजीव विहार जो की 171.50 वर्ग किमी क्षेत्र में फेला हुआ है किस जिले में स्थित है?
(a) चम्बा
(b) शिमला
(c) सिरमोर
(d) कुल्लू
Q.35 :-   प्रदेश के कांगड़ा जिले का कितना क्षेत्र वनों से घिरा है?
(a) 124.5 हेक्टेयर में
(b) 250.2 हेक्टेयर में
(c) 212.4 हेक्टेयर में
(d) 224.4 हेक्टेयर में
Q.36 :-   व्यास नदी की सहायक नदी मनाल्सू नाला के तट पर स्थित प्रदेश का मनाली वन्यजीव विहार किस जिले में है?
(a) कुल्लू
(b) शिमला
(c) कांगड़ा
(d) बिलासपुर
Q.37 :-   हिमाचल प्रदेश के किस जिले में जिप्सम के भण्डार है?
(a) कांगड़ा
(b) सोलन
(c) सिरमोर
(d) कसोली
Q.38 :-   सोलन जिले में जिप्सम धातु किस स्थान पर पाई जाती है?
(a) कुठार
(b) कसोली
(c) अर्की
(d) कुनिहार
Q.39 :-   पठानकोट से मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक है?
(a) 21
(b) 20
(c) 23
(d) 24
Q.40 :-   हिमाचल की निम्नलिखित में से किस स्थान की सड़क हिन्दुस्थान तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग से सम्बन्धित है?
(a) कालका
(b) शिमला
(c) रामपुर
(d) इनमे से सभी
Q.41 :-   हिमाचल प्रदेश के नगरो में प्रदेश की कितने प्रतिशत आबादी निवास करती है?
(a) 6.64%
(b) 7.72%
(c) 8.22%
(d) 10.04%
Q.42 :-   2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश की कुल जनसंख्या में साक्षर व्यक्तियों का प्रतिशत कितना है?
(a) 80.51%
(b) 88.26%
(c) 82.8%
(d) 80.24%
Q.43 :-   आरम्भिक युग में हिमाचल प्रदेश कोनसी जनजाति नही पाई जाती थी?
(a) किरात
(b) किन्नर
(c) पंगवाल
(d) दस्यु
Q.44 :-   किन्नोर जिले में प्रचलित जानीकांग या जानीतांग विवाह का क्या अर्थ है?
(a) प्रेम विवाह
(b) दुसरे की पत्नी के साथ विवाह
(c) अपहरण विवाह
(d) व्यवस्थित विवाह
Q.45 :-   हिमाचल प्रदेश में अभी तक लगभग कितनी जल विधुत क्षमता का दोहन किया जा रहा है?
(a) 7500 MW
(b) 7000 MW
(c) 6500 MW
(d) 6000 MW
Q.46 :-   नोगली परियोजना किस जिले में है?
(a) मंडी
(b) सोलन
(c) चम्बा
(d) सिरमोर
Q.47 :-   पार्वती परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे बड़ी जल विधुत परियोजना है?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) बिहार
(d) उतर प्रदेश
Q.48 :-   1966-1972 तक जिला बनने से पूर्व ऊना निम्न में से किसका भाग था?
(a) हमीरपुर
(b) कांगड़ा
(c) बिलासपुर
(d) मंडी
Q.49 :-   1948 में हिमाचल प्रदेश के लिए स्थापित की गई अल्पकालिक सरकार का प्रथम अध्यक्ष कोन था?
(a) पं. शिवहारी
(b) श्री परमानंद
(c) पं. शिवानन्द रमोल
(d) श्री राम सहाय
Q.50 :-   चीफ कमिश्नर शासित प्रान्तों का भविष्य निर्धारित करने के लिए 1949 में स्थापित समिति के अध्यक्ष कोन थे?
(a) डॉ. वाई एस परमार
(b) पट्टाभि सितारमेया
(c) के.एम्. पानिक्कर
(d) कर्ण सिंह
Change

Advertisement :