Forgot password?    Sign UP

Himachal GK Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   सुकेत रियासत के शासक मदन सेन की मृत्यु के पश्चात धीरे-धीरे इस रियासत के भाग मण्डी रियासत में मिलते चले गये, मंडी के 12वे शासक बाणसेन ने अपनी राजधानी कहा बनाई थी?
(a) बल्ह
(b) भ्युली
(c) पुरानी मंडी
(d) वर्तमान मंडी शहर
Q.2 :-   कांगड़ा का निम्न में से वह शासक जो अपनी क्रूरता के बावजूद जनता में लोकप्रिय था?
(a) लक्ष्मीचंद
(b) घंमडचंद
(c) संसारचंद
(d) हरिचंद
Q.3 :-   निम्न में से किस शासक को सात धारो का स्वामी कहा जाता है?
(a) बिलासपुर
(b) कांगड़ा
(c) सिरमोर
(d) चंबा
Q.4 :-   पद्मसम्भव का नाम किस झील के साथ जोड़ा जाता है?
(a) रिवालसर झील
(b) पराशर झील
(c) खजियार झील
(d) रेणुका झील
Q.5 :-   हिमाचलप्रदेश में निम्न में से कोनसे के राज्यवंश प्रसिद्ध रहे है?
(a) कुठार एवं चंबा
(b) कांगड़ा एवं कुल्लू
(c) मंडी एवं सिरमोर
(d) कुठार एवं ठियोग
Q.6 :-   कांगड़ा के किस शासक ने अपने ही कुल की राज शाखाओ को पराजित किया था?
(a) अनिरुद्ध चंद
(b) घमंड चंद
(c) संसारचंद
(d) हरिचंद
Q.7 :-   कल्याण चंद निम्न में से किस वर्ष बिलासपुर का शासक बना?
(a) 1730 ई. में
(b) 1710 ई. में
(c) 1630 ई. में
(d) 1618 ई. में
Q.8 :-   कुल्लू के राजा जीत सिंह से सिखों ने किस वर्ष राजा की पदवी छिनकर उसे वजीर रूपी जमींदार बना दिया गया?
(a) 1840 ई. में
(b) 1856 ई. में
(c) 1890 ई. में
(d) 1895 ई. में
Q.9 :-   वजीर सरदार ज्वाला सिंह का सम्बन्ध किस रियासत से है?
(a) सिरमोर
(b) कूटलेह्ड
(c) गुलेर
(d) मंडी
Q.10 :-   दरकोटी रियासत का संस्थापक निम्न में से कोन था?
(a) रघुनाथ सिंह
(b) दुर्गा सिंह
(c) उग्रसिंह
(d) हरी राम
Q.11 :-   महात्मा गांधी के हत्यारों पर मुकदमा शिमला के किस भवन में चला?
(a) इर्लस्ली भवन
(b) रोथनी कैसल
(c) पीटर हाफ हाउस
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   निम्न में से कोन हिमालयन रियासती प्रजामंडल का संस्थापक सदस्य नही था?
(a) पदमदेव
(b) भागमल सोह्ठा
(c) ज्ञानचंद टूटू
(d) बाबा कांशीराम
Q.13 :-   निम्न में से किस रियासत के शासक ने सर्वप्रथम प्रजामंडल की कुछ मांगो को स्वीकार किया?
(a) धामी के शासक
(b) कुनिहार के शासक
(c) बघाट के शासक
(d) सिरमोर के शासक
Q.14 :-   गदर पार्टी का प्रभाव निम्न में से किन-किन पर सबसे अधिक था?
(a) मंडी-सुकेत
(b) कुनिहार
(c) पझोता
(d) बिलासपुर
Q.15 :-   निम्न में से किस वर्ष डलहोजी को हिमाचलप्रदेश में मिलाया गया था?
(a) 1972
(b) 1966
(c) 1956
(d) 1948
Q.16 :-   बिलासपुर जिले को 1954 में हिमाचलप्रदेश में मिलाया गया इसे देर से मिलाने का कारण था?
(a) बिलासपुर का विद्रोह
(b) जनता की इच्छा
(c) विलय की गई दूसरी रियासतों का विरोध
(d) भाखड़ा नगल बाँध योजना को पूरा करने में अवरोध न आए
Q.17 :-   हिमाचल में 1154 में अभोजदयो द्वारा किस रियासत की स्थापना की गई थी?
(a) जुब्बल
(b) कुनिहार
(c) डाडासिवा
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   1862-1876 के मध्य सुकेत रियासत की जनता ने वहा के मंत्री के विरुद्ध विद्रोह किया था उस मंत्री का नाम क्या था?
(a) भगवानमल
(b) तेजप्रताप सिंह
(c) नरहरीवर्मन
(d) नरोत्तम
Q.19 :-   शिवालिक पहाडियों को प्राचीन समय में किस नाम से जाना जाता है?
(a) भृगु पर्वत
(b) त्रिगर्त क्षेत्र
(c) मैनाक पर्वत
(d) सास पहाड़िया
Q.20 :-   प्रदेश में लगभग कितने मीटर की ऊचाई तक वर्षा उचाई के साथ-साथ बढ़ती है?
(a) 1000 मीटर
(b) 1500 मीटर
(c) 2000 मीटर
(d) 3000 मीटर
Q.21 :-   किन्नोर जिले में स्थित किन्नर कैलाश नामक पर्वत शिखर की ऊचाई स्मुन्द्र्तल से कितनी है?
(a) 19824 फुट
(b) 19500 फुट
(c) 18600 फुट
(d) 19500 मीटर
Q.22 :-   भीम धसुतड़ी नामक जोत का संबध हिमाचलप्रदेश के किस जिले से है?
(a) लाहोल-स्पीती
(b) मंडी
(c) कांगड़ा व चंबा
(d) कुल्लू
Q.23 :-   पोंटा घाटी में सिंचाई के लिए 'गिरी के अतिरिक्त अन्य किस नदी से पानी लिया जाता है?
(a) बाटा
(b) यमुना
(c) गोदावरी
(d) चिनाब
Q.24 :-   चंबा किस नदी के किनारे अवस्थित है?
(a) चन्द्रभागा
(b) सतलज
(c) व्यास
(d) रावी
Q.25 :-   हिमाचल प्रदेश में बहने वाली कोनसी नदी रावी नदी का सहायक नदी है?
(a) खड्डे चिडचंद
(b) छतराडी
(c) बोडील
(d) ये सभी
Q.26 :-   निम्नलिखित में से कोनसी झील मंडी जिले में स्थित नही है?
(a) कमारवाह झील
(b) नाको झील
(c) कामरूनाग झील
(d) रिवाल्वर झील
Q.27 :-   जेतुन के पेड़ समुन्द्र तल से कितने मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रो में पाए जाते है?
(a) 400 से 1000 मीटर
(b) 1000 से 1300 मीटर
(c) 2000 से 3000 मीटर
(d) 500 मीटर से कम
Q.28 :-   अर्ली, कुँवारी,पूसा दीपाली, इम्प्रूव्ड जापानी, पूसा स्नोवल, किस सब्जी की किस्मे है?
(a) फूलगोभी
(b) गाँठगोभी
(c) टमाटर
(d) आलू
Q.29 :-   हिमाचल प्रदेश में लघु कृषक विकास कार्यक्रम को किस जिले में प्रारम्भ किया गया था?
(a) सिरमोर
(b) शिमला
(c) चम्बा
(d) मंडी
Q.30 :-   प्रदेश के निम्न पहाड़ी मिट्टी वाले क्षेत्र में स्मुन्द्र्तल से कितनी ऊंचाई वाले भाग आते है?
(a) 1000 मीटर
(b) 1500 मीटर
(c) 2000 मीटर
(d) 2300 मीटर
Q.31 :-   ज्वार, बाजरा, महुवा व रागी आदि छोटे अनाजो का सर्वाधिक उत्पादन प्रदेश के किस जिले में होता है?
(a) किन्नोर
(b) चम्बा
(c) ऊना
(d) कांगड़ा
Q.32 :-   प्रदेश के किस जिले में सेब का उत्पादन सबसे अधिक होता है?
(a) बिलासपुर
(b) सिरमोर
(c) सोलन
(d) शिमला
Q.33 :-   हिमालय नेशनल पार्क किस जिले में है?
(a) सिरमोर
(b) ऊना
(c) चंबा
(d) कुल्लू
Q.34 :-   हिमाचल प्रदेश में लगभग कितना क्षेत्र पुष्प खेती के अंतर्गत आता है?
(a) 156.19 हे.
(b) 40 हे.
(c) 400 हे.
(d) 250 हे.
Q.35 :-   निम्नलिखित में से कोनसा पक्षी, हिमाचल प्रदेश में पाया जाता है, जो अत्यंत सुन्दर व दुलर्भ है?
(a) मोनाल
(b) सफेद मोर
(c) काला तितर
(d) चितकबरा कबूतर
Q.36 :-   27837 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला नरगु वन्यजीव विहार प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) बिलासपुर
(b) कांगड़ा
(c) मंडी
(d) चम्बा
Q.37 :-   हिमाचल प्रदेश के निम्न में से किस जिले में कत्था उद्योग केन्द्रित है?
(a) कांगड़ा
(b) शिमला
(c) बिलासपुर
(d) सोलन
Q.38 :-   प्रदेश की टोंस नदी के तल में निम्नलिखित में से कोनसी धातु पाई जाती है?
(a) शीशा
(b) जिप्सम
(c) लोहा
(d) इनमे से सभी
Q.39 :-   हिमाचल प्रदेश में स्थित निम्न में से कोनसा हवाई अड्डा पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है?
(a) जुब्बर हट्टी
(b) गग्गल
(c) भुतर
(d) रोहड
Q.40 :-   हिमाचल प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर हैलीपेड उपलब्ध है?
(a) डोडरा-क्वार
(b) काजा
(c) किलर
(d) इनमे से सभी में
Q.41 :-   2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में साक्षरो की कुल जनसंख्या कितनी है?
(a) 510400
(b) 6016058
(c) 5039736
(d) 4035068
Q.42 :-   हिमाचल प्रदेश का कुल क्षेत्रफल कितना है?
(a) 44575 वर्ग किमी
(b) 50291 वर्ग किमी
(c) 55673 किमी
(d) 61177 वर्ग किमी
Q.43 :-   किस जिले में सूद जाति के लोग बहुतायत में पाए जाते है?
(a) शिमला
(b) बिलासपुर
(c) कुल्लू
(d) कांगड़ा
Q.44 :-   गद्दी जनजाति हिमाचल प्रदेश के किन क्षेत्रो में सर्वाधिक पाई जाती है?
(a) बिलासपुर , किन्नोर
(b) भरमोर , चम्बा
(c) बजोर व कुल्लू
(d) इनमे से कोई नही
Q.45 :-   शानन बिजली घर प्रदेश की सबसे पुरानी परियोजना है यह बिजली घर किस वर्ष बनकर तैयार हुआ था?
(a) 1922
(b) 1932
(c) 1942
(d) 1952
Q.46 :-   प्रथम पंचवर्षीय योजना के प्रारम्भ होने से पूर्व हिमाचल प्रदेश के कुल कितने गाँवो में बिजली उपलब्ध कराई गई थी?
(a) 91
(b) 61
(c) 31
(d) 11
Q.47 :-   हिमाचल प्रदेश के गठन के समय कितने जिले थे?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 9
Q.48 :-   अंग्रेजो ने कागड़ा मुख्यालय को कब धर्मशाला स्थानांतरित किया था?
(a) 1835 में
(b) 1855 में
(c) 1845 में
(d) 1865 में
Q.49 :-   संसद द्वारा हिमाचल राज्य कानून कब पास किया गया था?
(a) 10 दिसम्बर 1955
(b) 15 अप्रेल 1960
(c) 5 जनवरी 1956
(d) 18 दिसम्बर 1970
Q.50 :-   निम्न में से किस वर्ष हिमाचल प्रदेश को भाग-सी राज्य घोषित किया गया?
(a) 1947 में
(b) 1948 में
(c) 1950 में
(d) 1952 में
Change

Advertisement :