Forgot password?    Sign UP

Himachal GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   कोरवों और पांड्वो के गुरु द्रोणाचार्य का सम्बन्ध निम्न में से किस स्थान से है?
(a) कुल्लू
(b) सुंदरनगर
(c) नादोन
(d) गगरेट
Q.2 :-   निम्न में से किस राज्य के संस्थापक के ब्राह्मण होने का आभास मिलता है?
(a) भंगहाल
(b) सिरमोर
(c) मंडी
(d) उना
Q.3 :-   कांगड़ा किले का निर्माण निम्न में से किसने करवाया था?
(a) संसारचंद
(b) उम्मेदसिंह
(c) भक्तमाल
(d) सुशर्माचंद
Q.4 :-   कांगड़ा का शासक संसारचंद अपनी वंशावली के गणना क्रम में कोनसा शासक था?
(a) 300वा
(b) 400वा
(c) 481वा
(d) 450वा
Q.5 :-   निम्न में से कोनसा महलोग रियासत का संस्थापक था?
(a) दुर्गीश चंद
(b) वीर चंद
(c) ईश्वर चंद
(d) नेमी चंद
Q.6 :-   भरमोर से चंबा में राजधानी का स्थानांतरण निम्न में से किस सदी की घटना है?
(a) पांचवी
(b) चोथी
(c) दसवी
(d) उन्नीसवी
Q.7 :-   किस प्रसिद्ध वंशज का कुल देवता 'नाग' को आना जाता है?
(a) पाल
(b) सेन
(c) पठानिया
(d) कटोच
Q.8 :-   मंडी के शासक ईश्वरी सेन को निम्न में से किसने संसारचंद की कैद से छुडाकर उसे उसका राज्य पुन: वापस दिलवाया?
(a) अंग्रेजो ने
(b) गोरखों ने
(c) सिखों ने
(d) कुल्लू शासको ने
Q.9 :-   कांगड़ा वंशावली में वर्णित हरिचंद ने निम्न में से किस रियासत की स्थापना की थी?
(a) गुलेर
(b) सिवा
(c) दातारपुर
(d) जसवां
Q.10 :-   सुकेत रियासत का वह राजा जिसने 'प्रिंस ऑफ़ वेल्स अनाथ आश्रम' खोला था?
(a) अजबर सेन
(b) जोगेंद्र सेन
(c) लक्ष्मण सेन
(d) गिरी सेन
Q.11 :-   डॉ. यशवंत सिंह परमार को हिमाचलप्रदेश का निर्माता क्यों कहा जाता है?
(a) उनके नाम से वानिकी विश्विद्यालय खोला गया है
(b) उन्होंने प्रदेश के पृथक अस्तित्व को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है?
(c) वह प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे
(d) वह सिरमोर जिले के निवासी थे?
Q.12 :-   पहाड़ी रियासतों के लिए अल्पकालीन सरकार की व्यवस्था किस वर्ष की गई?
(a) 1948
(b) 1947
(c) 1945
(d) 1942
Q.13 :-   सुजानपुर टीहरा के समीप कांग्रेस की प्रसिद्ध ताल सभा कब हुई थी?
(a) 1923
(b) 1947
(c) 1945
(d) 1941
Q.14 :-   निम्न में से कोन स्वतंत्रता सेनानी नही था?
(a) बाबा कांशीराम
(b) सूर्य बहादुर
(c) हरी सिंह
(d) बाबा लक्ष्मण दास
Q.15 :-   शिमला स्थित भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान को पहले किस नाम से जाना जाता है?
(a) वार्नस कोर्ट
(b) इर्लस्ली भवन
(c) वाइस रीगल लोज
(d) पीटर हाफ हाउस
Q.16 :-   निम्न में से किस वर्ष सिरमोर प्रजामंडल की स्थापना हुई थी?
(a) 1945
(b) 1939
(c) 1932
(d) 1921
Q.17 :-   कांगड़ा के कटोच वंश का प्रथम शासक कोन था?
(a) राजा भूमिचंद
(b) राजा रणजीतसिंह
(c) राजा आनंद चंद
(d) राजा कल्याणचंद
Q.18 :-   स्वतंत्रता संग्राम के दोरान शिमला पहाड़ी की निम्नलिखित में से किस रियासत में तीव्र असंतोष फेला?
(a) कुल्लू
(b) नालागढ़
(c) कांगड़ा
(d) किसी में नही
Q.19 :-   हिमाचलप्रदेश के उतर दिशा में कोनसा प्रदेश स्थित है?
(a) जम्मूकश्मीर
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) असम
Q.20 :-   क्षेत्रफल के आधार पर हिमाचल प्रदेश का सबसे छोटा जिला कोनसा है?
(a) हमीरपुर
(b) ऊना
(c) सिरमोर
(d) सोलन
Q.21 :-   पिन' पार्वती दर्रा जोड़ता है?
(a) कुल्लू और स्पीती को
(b) कुल्लू और लाहोल को
(c) कुल्लू और किन्नोर को
(d) शिमला और किन्नोर को
Q.22 :-   साचा नामक पर्वत शिखर हिमाचलप्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) कांगड़ा
(b) कुल्लू
(c) मनाली
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   लाहोल व स्पीती नामक जिले के अंतर्गत स्थित शिपकिला नामक दर्रा समुन्द्र तल से कितनी ऊचाई पर स्थित है?
(a) 4500 मी.
(b) 5395 मी.
(c) 6395 मी.
(d) 5677 मी.
Q.24 :-   गिरी नदी का उद्गम स्थान निम्न में से कोनसा है?
(a) गंगा
(b) कूपर शीर्ष
(c) पझोता
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   महाकाली झील किस जिले में है?
(a) कुल्लू
(b) चंबा
(c) लाहोल-स्पीती
(d) सोलन
Q.26 :-   मान, कुणाह आदि प्रसिद्ध खड्डे हिमाचल के किस जिले में है?
(a) किन्नोर
(b) सोलन
(c) बिलासपुर
(d) हमीरपुर
Q.27 :-   निदेशालय, मत्स्य पालन विभाग हिमाचल प्रदेश में कहाँ स्थित है?
(a) शिमला में
(b) बिलासपुर में
(c) मंडी में
(d) धर्मशाला में
Q.28 :-   अंगूरों की भूमि नाम से प्रसिद्ध टिब्बा हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) कुल्लू
(b) सोलन
(c) किन्नोर
(d) लाहोल-स्पीती
Q.29 :-   हिमाचल प्रदेश के कुल राज्य घरेलू उत्पाद का लगभग कितना प्रतिशत कृषि तथा इससे सम्बन्धित क्षेत्रो से प्राप्त होता है?
(a) 30
(b) 25
(c) 10
(d) 20
Q.30 :-   हिमाचल प्रदेश की कितने हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि की जाती है?
(a) 5 लाख हे.
(b) 9.55 लाख हे.
(c) 12 लाख हे.
(d) 15 लाख हे.
Q.31 :-   हिमाचल प्रदेश के किस जिले में कुल भोगोलिक भाग का सर्वाधिक भाग चारागाह है?
(a) कांगड़ा
(b) चंबा
(c) सोलन
(d) शिमला
Q.32 :-   शिमला की पहाडियों में मशोबरा नामक स्थान पर सबसे पहले सेब की पैदावार कब की गई थी?
(a) सन 1850 में
(b) सन 1855 में
(c) सन 1887 में
(d) सन 1865 में
Q.33 :-   हिमाचल प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर भेड़ प्रजनन केंद्र खोला गया है?
(a) ज्यूरी
(b) नगवाई
(c) ताल
(d) उपरोक्त सभी
Q.34 :-   चंबा जिले में स्थित टुंडाह वन्यजीव विहार कितने क्षेत्रफल में विस्तृत है?
(a) 5435.16 हेक्टेयर
(b) 5065.04 हेक्टेयर
(c) 6640.18 हेक्टेयर
(d) 6422.08 हेक्टेयर
Q.35 :-   प्रदेश के नाहन एवं होशियारपुर क्षेत्रो में प्रमुख रूप से किस प्रकार के वृक्ष पाए जाते है?
(a) चीड
(b) साल
(c) देवदार
(d) पीपल
Q.36 :-   दरन घाटी वन्यजीव विहार प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) कांगड़ा
(b) शिमला
(c) किन्नोर
(d) बिलासपुर
Q.37 :-   हिमाचल प्रदेश के निम्न में से किस जिले का सर्वाधिक विकास हुआ है?
(a) शिमला
(b) सोलन
(c) बिलासपुर
(d) कांगड़ा
Q.38 :-   हिमाचल प्रदेश का सबसे कम उद्योग वाला जिला कोनसा है?
(a) चम्बा
(b) कांगड़ा
(c) लाहोल-स्पीती
(d) बिलासपुर
Q.39 :-   निम्नलिखित में से कहाँ पर सोलन जिले का ओद्योगिक केंद्र नही है?
(a) बरोटीवाला
(b) सोलन
(c) परवाणु
(d) सुल्तानी
Q.40 :-   कालका-शिमला रेल सेवा के अंतर्गत कुल रेलवे स्टेशन कितने है?
(a) 15
(b) 18
(c) 20
(d) 23
Q.41 :-   हिमाचल प्रदेश के वे दो जिले कोनसे है जिनकी जनसंख्या एक लाख से कम है?
(a) किन्नोर व कुल्लू
(b) किन्नोर व लाहोल-स्पीती
(c) ऊना व बिलासपुर
(d) कुल्लू व लाहोल-स्पीती
Q.42 :-   प्रदेश में अनुसूचित जनजातियो की जनसंख्या सबसे कम किस जिले में है?
(a) ऊना
(b) सिरमोर
(c) सोलन
(d) मंडी
Q.43 :-   गुज्जर जनजाति किस सम्प्रदाय से सम्बन्ध है?
(a) हिंदू
(b) मुस्लिम
(c) बोद्ध
(d) अ व् ब दोनों
Q.44 :-   प्रदेश की किस जनजाति में शोंन, बुकुम,जाबरु आदि लोकगीत व लोकनृत्यो का प्रचलन है?
(a) गद्दी
(b) लाहोली व स्पितीयन
(c) गुज्जर
(d) पंगवाल
Q.45 :-   260 MW की हिब्रा जल विधुत परियोजना किस जिले में कार्यान्वित की जा रही है?
(a) कांगड़ा
(b) किन्नोर
(c) शिमला
(d) चम्बा
Q.46 :-   6 MW विधुत उत्पादन क्षमता वाली कांगड़ा जिले में स्थित विनवा परियोजना किस स्थान पर बनाई गई है?
(a) पपरोल
(b) बैजनाथ
(c) धर्मशाला
(d) उतराला
Q.47 :-   हिमाचल प्रदेश सरकार ने 1988 में नाथपा झाकड़ी विधुत निगम एन.जे.पी. किसके सहयोग से चलाई गई?
(a) भारत सरकार
(b) जर्मन सरकार
(c) जापान सरकार
(d) नेपाल सरकार
Q.48 :-   शिमला जिले के डोडरा क्वार को क्या दर्जा प्राप्त है?
(a) उप मंडल
(b) उप तहसील
(c) तहसील
(d) इनमे से कोई नही
Q.49 :-   शिमला हिल स्टेट्स की 26 छोटी बड़ी रियासतों को मिला कर 1948 में कोनसा जिला बनाया गया था?
(a) मंडी
(b) सिरमोर
(c) बिलासपुर
(d) महासू
Q.50 :-   1967 से 1971 के बीच हिमाचल प्रदेश किस राज्य के उच्च न्यायालय के अधीनस्थ था?
(a) दिल्ली
(b) उतर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) महाराष्ट्र
Change

Advertisement :