Forgot password?    Sign UP

Hindi Grammar Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   हिंदी भाषा का कोनसा रूप मानक हिंदी के रूप में स्वीकार किया गया है?
(a) पूर्वी हिंदी
(b) पहाड़ी हिंदी
(c) खड़ी बोली
(d) पश्चिमी हिंदी
Q.2 :-   व्याकरण और वर्तनी के दर्शय से शुद्ध भाषा कहलाती है?
(a) मानक भाषा
(b) शाहित्यक भाषा
(c) वयाकर्निक भाषा
(d) प्रांजल भाषा
Q.3 :-   किस देश में हिंदी भाषा का प्रयोग बोलने व् लिखने में किया जाता है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) दक्षिण युरोप
(c) पाकिस्तान
(d) मोरीशस
Q.4 :-   भाववाचक संज्ञा नही है?
(a) अफ़्रीकी
(b) बचपन
(c) दोड़
(d) चोरी
Q.5 :-   सम्प्रदान कारक में `को` का प्रयोग किस अर्थ में होता है?
(a) के लिए
(b) पर
(c) से
(d) की अपेक्षा
Q.6 :-   बाबा ने मुकेश को डंडा मारा| कोनसा कारक है?
(a) करण
(b) कर्ता
(c) संबोधन
(d) अपादान
Q.7 :-   निम्नलिखित में से कोन `विशेष्ण` का भेद नही है?
(a) गुणवाचक
(b) परिणामवाचक
(c) सार्वनामिक
(d) पुरुषवाचक
Q.8 :-   `परमोंषध ` का संधि रूप होगा?
(a) पर+ओसध
(b) परम+ओषध
(c) पर+ओषद
(d) परम+शोध
Q.9 :-   पर्यावरण में संधि है?
(a) दीर्घ
(b) यण
(c) वर्धि
(d) अयादी
Q.10 :-   नवोढ़ा का संधि रूप होगा?
(a) नव+ओढा
(b) नव+ऊढा
(c) नवो+डा
(d) नवो=उदा
Q.11 :-   सत्यार्थी का संधि रूप होगा?
(a) सत्य+अरथु
(b) सत्य+अर्थ
(c) सत्य+अर्थी
(d) सत्या+रती
Q.12 :-   किस समास में पहला पद संख्यावाची होता है?
(a) अव्य्विभावी
(b) द्वंद्व
(c) कर्मधारय
(d) द्विगु
Q.13 :-   सतसई में कोनसा समास है?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) अ व् ब दोनों
(d) तत्पुरुष
Q.14 :-   तत्पुरुष समास में प्रधान होता है?
(a) पहला पद
(b) दूसरा पद
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   वक्रतुंड में समास कोनसा है?
(a) बहुब्रीहि
(b) कर्मधारय
(c) द्वंद्व
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   ध्यानमगन में कोनसा समास है?
(a) बहुब्रीहि
(b) कर्मधारय
(c) तत्पुरुष
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   रणकुशल में कोनसा समास है?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) द्वंद्व
(d) तत्पुरुष
Q.18 :-   प्राणप्रिय में कोनसा समास है?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) द्वंद्व
(d) तत्पुरुष
Q.19 :-   आकाशगंगा का पर्यायवाची नही है?
(a) अंग
(b) मन्दाकिनी
(c) सुरनंदी
(d) स्वर्ग्ननदी
Q.20 :-   उनीदा का पर्यायवाची है?
(a) नतमस्तक
(b) उपयोगी
(c) निद्रालु
(d) जाग्रत
Q.21 :-   मंनोज का पर्यायवाची है?
(a) कामदेव
(b) महेश
(c) विषणु
(d) भरमा
Q.22 :-   जल का पर्यायवाची है?
(a) वारि
(b) तोय
(c) अम्बु
(d) ये सभी
Q.23 :-   प्रतापी,तेजवान,तेजोमय किसके पर्यायवाची है?
(a) ओजस्वी
(b) दम्भी
(c) शुशील
(d) तेजस्वी
Q.24 :-   अपकार का विलोम होगा?
(a) उपकार
(b) परोपकार
(c) विनिस्थ
(d) अनिस्थ
Q.25 :-   आरोही का विलोम होगा?
(a) विगत
(b) कर्मगत
(c) अवरोही
(d) लगातार
Q.26 :-   उहापोह का विलोम होगा?
(a) असमंजस
(b) निराकार
(c) अनिश्चित
(d) निश्चित
Q.27 :-   गत का विलोम होगा?
(a) स्वागत
(b) आगत
(c) गर्द
(d) विराम
Q.28 :-   छदम का विलोम होगा?
(a) व्यक्त
(b) सत्य
(c) नेराश्य
(d) निरंतर
Q.29 :-   निम्नलिखित में से विलोम शब्द का कोनसा युग्म सही नही है?
(a) भिज्ञ - अनभिज्ञ
(b) ईश्-अनिश
(c) हित-अहित
(d) सुर-सूरा
Q.30 :-   स्वार्थी का विलोम होगा?
(a) परमारत
(b) परमार्थ
(c) परार्थी
(d) परलाबी
Q.31 :-   अवतार में उपसर्ग होगा?
(a) अपि
(b) अधि
(c) अध्
(d) अव
Q.32 :-   उन्मेष में उपसर्ग होगा?
(a) अप
(b) अपि
(c) उद्
(d) अ
Q.33 :-   निरुपाय में उपसर्ग होगा?
(a) नीरू
(b) नि
(c) ण
(d) निर्
Q.34 :-   प्रतिस्पर्धा में कोनसा उपसर्ग है?
(a) प्र
(b) परा
(c) प्रति
(d) ये सभी
Q.35 :-   स्वदेश में उपसर्ग है?
(a) स्व
(b) सी
(c) सु
(d) स
Q.36 :-   धमाका में प्रत्यय है?
(a) आक
(b) काका
(c) मका
(d) आका
Q.37 :-   होनहार में प्रत्यय है?
(a) ता
(b) हर
(c) र
(d) हार
Q.38 :-   एक ही थेली के चट्टे-बट्टे का अर्थ है?
(a) विस्वासपात्र व्यक्ति
(b) समान आदत एवं स्वभाव वाले
(c) एक वजन के बाट
(d) बईमान
Q.39 :-   चिकना घड़ा होना मुहावरे का अर्थ है?
(a) सुन्दर होना
(b) बदसूरत होना
(c) किसी बात का प्रभाव ना होना
(d) जो बहुत सवेदनशील हो
Q.40 :-   दांतों तले अंगुली दबाना किस मुहावरे का अर्थ है?
(a) हार जाना
(b) धोका देना
(c) हरा देना
(d) बईमानी करना
Q.41 :-   खोदा पहाड़ निकली चुहिया लोकोक्ति का अर्थ है?
(a) पहाड़ खोदने पर चुहिया का निकलना
(b) अधिक परिश्रम के बाद थोडा लाभ
(c) कम परिश्रम में लाभ ही लाभ
(d) पहाड़ पर चुहिया के साथ चड़ना
Q.42 :-   सही वर्तनी वाला रूप है?
(a) विलक्षण
(b) वीलाख्सन
(c) विल्ख्ष्ण
(d) विल्क्षण
Q.43 :-   सही वर्तनी वाला रूप है?
(a) निरुपाय
(b) नीरुपाय
(c) निरुपय
(d) निरपाय
Q.44 :-   सही वर्तनी वाला रूप है?
(a) अतिश्योक्ति
(b) अतिशयोकती
(c) अतेश्योक्ति
(d) आतिशयोक्ति
Q.45 :-   सही वर्तनी वाला रूप है?
(a) पुनर्विचार
(b) पुन्राव्चार
(c) पुन्नवचार
(d) पुन्र्विहर
Q.46 :-   शांत रस का स्थायी भाव क्या होगा?
(a) शोक
(b) विस्मय
(c) निर्वेद
(d) वत्सलता
Q.47 :-   गुणों की संख्या होती है?
(a) 4
(b) 5
(c) 7
(d) 8
Q.48 :-   विनयपत्रिका किसकी प्रसिद्ध कृति है?
(a) सुर
(b) जायसी
(c) तुलसीदास
(d) मंझन
Q.49 :-   गबन के रचनाकार है?
(a) यशपाल
(b) प्रेमचंद्र
(c) सोहन लाल
(d) रामकुमार शर्मा
Q.50 :-   तू डाल डाल में पात पात का अर्थ है?
(a) खतरा उठाना
(b) आगे आगे भागना
(c) पेड पर चढ़कर खेलना
(d) चालाकी का जवाब चालाकी से देना
Change

Advertisement :