Forgot password?    Sign UP

Hindi Grammar Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   आधुनिक भारतीय भाषाओ का विकास किस भाषा में हुआ है?
(a) शोरसेनी
(b) प्राकर्त
(c) खरोस्ती
(d) अपभ्रंश
Q.2 :-   हिंदी को भारत की राज भाषा के रूप में कब स्वीकार किया गया?
(a) 14 सितम्बर 1949
(b) 14 नवम्बर 1949
(c) 14 अगस्त 1950
(d) 14 जनवरी 1950
Q.3 :-   नेपाली भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?
(a) ब्राह्मी
(b) देवनागरी
(c) खारोस्थी
(d) पहाड़ी
Q.4 :-   अकारांत व् आकारांत संज्ञा होती है?
(a) पुलिंग
(b) स्त्रीलिंग
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   एकवचन व् बहुवचन दोनों में प्रयुक्त होने वाला शब्द है?
(a) सोना
(b) आसू
(c) योधा
(d) शाम्बा
Q.6 :-   घर पर माँ है वाक्य में` पर` किस कारक की विभक्ति है?
(a) संबंध
(b) अपादान
(c) अधिकरण
(d) सम्प्रदान
Q.7 :-   भारत मे हिंदी भाषी राज्यों की संख्या है?
(a) 8
(b) 12
(c) 15
(d) 21
Q.8 :-   निर्गुण का संधि रूप होगा?
(a) नि:+गुण
(b) निर+गुण
(c) निर:+गुण
(d) नी+गुण
Q.9 :-   उज्ज्वल का संधि रूप होगा?
(a) उद+जल
(b) उत+जल
(c) उद+ज्वल
(d) उत+ज्वल
Q.10 :-   दुष्कर में संधि है?
(a) स्वर
(b) विसर्ग
(c) व्यंजन
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   त्रिफला में समास है?
(a) द्वंद्व
(b) द्विगु
(c) कर्मधारय
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   इकलोता में समास है?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) अधिकरण
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   यथासाध्य में समास है?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) अ व् ब दोनों
(d) अव्ययीभाव
Q.14 :-   चंद्र्मोलि में कोनसा समास है?
(a) बहुब्रीहि
(b) कर्मधारय
(c) द्वंद्व
(d) तत्पुरुष
Q.15 :-   मुरलीधर में कोनसा समास है?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) द्वंद्व
(d) बहुब्रिही
Q.16 :-   चंद्र्मोली में समास होगा?
(a) बहुब्रीहि
(b) कर्मधारय
(c) द्वंद्व
(d) द्विगु
Q.17 :-   शांतिदूत में कोनसा समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) द्वंद्व
(d) बहुब्रीहि
Q.18 :-   अनार का पर्यायवाची क्या होगा?
(a) रामबिज
(b) शुकोदन
(c) दाडिम
(d) ये सभी
Q.19 :-   आरोग्य का पर्यायवाची है?
(a) नीरोग
(b) बीमारी
(c) दवा
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   कस्तूरी किसका पर्यायवाची है?
(a) मृगमद
(b) मंस्हिज
(c) गुचा
(d) पंखुड़ी
Q.21 :-   खल का पर्यायवाची है?
(a) नीच
(b) दुष्ट
(c) पाजी
(d) ये सभी
Q.22 :-   तालाब का पर्यायवाची है?
(a) तडाग
(b) सर
(c) कासार
(d) ये सभी
Q.23 :-   अथ का विलोम शब्द होगा?
(a) कृति
(b) मत
(c) इति
(d) वृति
Q.24 :-   आरोहण का विलोम होगा?
(a) तोरण
(b) आहारं
(c) आरोही
(d) अवरोहण
Q.25 :-   उत्कर्ष्ट का विलोम होगा?
(a) निकृष्ट
(b) ओकृत
(c) व्यर्थ
(d) ओजस्वी
Q.26 :-   कृश का विलोम होगा?
(a) पुष्ट
(b) स्थुल
(c) अ व् ब दोनों
(d) पतला
Q.27 :-   घटक का विलोम है?
(a) अनेक
(b) एक
(c) समूह
(d) समुदाय
Q.28 :-   ढाढस का विलोम होगा?
(a) त्रास
(b) सांत्वना
(c) सहानुभूति
(d) अपनत्व
Q.29 :-   सहिष्णु का विलोम होगा?
(a) असाध्य
(b) असहिष्णु
(c) विहीन
(d) सामर्थ्य
Q.30 :-   स्वधर्म का विलोम होगा?
(a) सुधर्म
(b) धर्मात्मा
(c) धर्मांध
(d) परधर्म
Q.31 :-   अभिभावक में उपसर्ग होगा?
(a) अभ
(b) आभी
(c) अबी
(d) अभि
Q.32 :-   निरभिमान में कोनसा उपसर्ग होगा?
(a) निर्
(b) नि
(c) अभि
(d) अपि
Q.33 :-   प्रकृति में उपसर्ग होगा?
(a) परी
(b) प्र
(c) प
(d) परि
Q.34 :-   सज्जन में उपसर्ग है?
(a) सज
(b) सज्ज
(c) अन
(d) सत्
Q.35 :-   पावक में प्रत्यय है?
(a) आई
(b) आव
(c) अक
(d) ती
Q.36 :-   विलास में प्रत्यय है?
(a) लास
(b) आस
(c) अस
(d) स
Q.37 :-   मदद करने से मना करदेना मुहावरे का अर्थ है?
(a) अंगुली दिखाना
(b) पीठ दिखाना
(c) अंगूठा दिखाना
(d) मन तोडना
Q.38 :-   आँखों मैं खून उतरना मुहावरे का अर्थ है?
(a) बीमार होना
(b) क्रोध में अपशब्द कहना
(c) क्रोध से आँख मुह लाल होना
(d) विनास करना
Q.39 :-   टेडी खीर होना मुहावरे का अर्थ है?
(a) सरल कार्य होना
(b) कठिन कार्य होना
(c) निश्चित विजय
(d) असमंजस की स्थिति
Q.40 :-   नाक कटना का अर्थ है?
(a) बेबस होना
(b) निर्लज्ज होना
(c) इज्जत चली जाना
(d) विनम्र होना
Q.41 :-   सही वर्तनी वाला रूप है?
(a) संभ्रान्त
(b) संभ्र्न्त
(c) संभ्रांत
(d) संभत
Q.42 :-   सही वर्तनी वाला रूप है?
(a) आव्स्थापना
(b) अवस्थपना
(c) अवस्थापना
(d) अवास्थापना
Q.43 :-   सही वर्तनी वाला रूप है?
(a) अप्वाच्स्क
(b) अप्वाचक
(c) अपवंचक
(d) अप्वंचाक
Q.44 :-   सही वर्तनी वाला रूप है?
(a) अवश्यम्भावी
(b) अवशम्भावी
(c) आवशाम्भावी
(d) अव्स्यम्भाव
Q.45 :-   सही वर्तनी वाला रूप है?
(a) उज्ज्वल
(b) उज्जवल
(c) उज्वल
(d) उजज्वल
Q.46 :-   शोक रस का स्थायी भाव है?
(a) वीभत्स
(b) वीर
(c) करुण
(d) अद्भुत
Q.47 :-   चोपाई के प्रत्येक चरण में कितनी मात्रायें होती है?
(a) 12
(b) 13
(c) 16
(d) 14
Q.48 :-   भारत-दुर्दशा किसकी कृति है?
(a) सियाराम गुप्त
(b) सुमित्रानंदन पन्त
(c) सेना पति
(d) भारतेंदु हरिश्चंद्र
Q.49 :-   पुस्तकीय शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है?
(a) किय
(b) इय
(c) ईय
(d) य
Q.50 :-   नदी के द्वीप के रचनाकार है?
(a) अज्ञेय
(b) निराला
(c) प्रेमचंद्र
(d) सोहन लाल
Change

Advertisement :