Forgot password?    Sign UP

History Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   हडप्पा सभ्यता किस युग की थी ?
(a) पूरापाषण
(b) कास्य यूग
(c) नवपाषाण
(d) लोह युग
Q.2 :-   हडप्पा सभ्यता में पाई जाने वाली मुहरो और टेराकोटा कलाकृतियों में किस पशु का अंकन नही हुआ है ?
(a) शेर
(b) हाथी
(c) गेंडा
(d) बाघ
Q.3 :-   वेदों को अपोरुषेय क्यों कहा गया है ?
(a) क्योकि वेदों की रचना देव्तावो द्वारा की गई है
(b) क्योकि वेदों की रचना पुरुषो के द्वारा की गई है
(c) क्योकि वेदों की रचना ऋषियों के द्वारा की गई है
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   वैदिक युग में यव कहा जाता था ?
(a) गेहू
(b) जो
(c) चावल
(d) सरसों
Q.5 :-   प्राचीन भारत में दूसरा विदेशी आक्रमण एवं पहला यूरोपीय आक्रमण किनके द्वारा किया गया ?
(a) ईरानियो द्वारा
(b) यूनानियो द्वारा
(c) शंको द्वारा
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   किस भाषा का प्रयोग बोद्धवाद के प्रचार के लिए किया गया है ?
(a) संस्कृत
(b) प्राकृत
(c) पालि
(d) शोरशेनी
Q.7 :-   गोतम बुद्ध का जन्म कब हुआ ?
(a) 563 ई.पु.
(b) 536 ई.पु.
(c) 561 ई.पु.
(d) 516 ई.पु.
Q.8 :-   बोद्ध धर्म का भारत में अंतिम राजकीय सरंक्षण किस वंश के शासको ने दिया ?
(a) अजमेर के चोहान
(b) बंगाल के पाल
(c) गुजरात के चालुक्य
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाया?
(a) चन्द्रगुप्त मोर्य
(b) अशोक महान
(c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(d) कनिष्क
Q.10 :-   कहा से अशोक के द्विभाषी अभिलेख प्राप्त हुए है?
(a) शर-ए-कुना/कंधार
(b) मनसेहरा
(c) कालसी
(d) कलिंग
Q.11 :-   उतरी पश्चिमीं भारत में सर्वाधिक संख्या में तांबे के सिक्को को जारी किया था?
(a) इंडो-ग्रीइक ने
(b) कुषाणों ने
(c) गुप्तो ने
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   पुहर /कावेरीपट्टनम की स्थापना किसने की?
(a) कारिकाल
(b) शेंगुत्त्वन
(c) नेदुजेलियन
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना का युग कौनसा था?
(a) मौर्य
(b) कुषाण
(c) गुप्त
(d) पाल
Q.14 :-   सम्राट हर्ष ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कहाँ स्थान्तरित की थी?
(a) प्रयाग
(b) दिल्ली
(c) कन्नौज
(d) राजगृह
Q.15 :-   पुरापाषाण काल में आदिमानव के मनोरंजन के साधन थे?
(a) शिकार
(b) जुआ
(c) संगीत
(d) घुड़सवारी
Q.16 :-   रानी पद्मिनी का नाम अलाउदीन खिलजी की चितौड़ विजय से जोड़ा जाता है, उसके पति का नाम था?
(a) महाराणा प्रताप सिंह
(b) रणजीत सिंह
(c) राजा मान सिंह
(d) राणा रतन सिंह
Q.17 :-   खजुराहों के मंदिर का सम्बन्ध है?
(a) शैव सम्प्रदाय से
(b) वैष्णव सम्प्रदाय से
(c) जैन सम्प्रदाय से
(d) इन सभी से
Q.18 :-   8वीं सदी के शुरुआत में इनमे से किसने जोरोएस्ट्रीयनों (पारसियों) को शरण दी जो पर्शिया (ईरान) से समुन्द्र द्वारा फरार होकर तटीय रास्ते से पश्चिमी भारत पहुंचे थे?
(a) चालुक्यों ने
(b) चोलों ने
(c) होयसलों ने
(d) राष्ट्र्कुटो ने
Q.19 :-   इनमे से किसने 1077 ई. में 92 व्यापारियों का एक शिष्टमंडल चीन भेजा?
(a) राजेंद्र II
(b) परान्तक II
(c) परान्तक I
(d) कुलोतुंग चोल I
Q.20 :-   महमूद गजनवी का भारत में अंतिम आक्रमण किसके विरूद हुआ?
(a) तोमर
(b) प्रतिहार
(c) सोलंकी
(d) जाट
Q.21 :-   सलतनत काल में भूराजस्व का सर्वोतम ग्रामीण अधिकारी था?
(a) रावत
(b) चौधरी
(c) मलिक
(d) पटवारी
Q.22 :-   इल्तुतमिश द्वारा बनाया गया अतारकीन का दरवाजा, जो की अकबर के बुलंद दरवाजा का प्रेणना स्रोत बना, स्थित है?
(a) दिल्ली में
(b) अजमेर में
(c) लाहौर में
(d) नागौर / जोधपुर में
Q.23 :-   फारस के सुल्तान मिर्जा शाहरुख़ के राजदूत अब्दुर्ररज्जाक (1443 - 44) ने किस विजयनगर सम्राट के शासनकाल में विजयनगर की यात्रा की?
(a) देवराय I
(b) देवराय II
(c) कृष्णदेव राय
(d) सदाशिव राय
Q.24 :-   विजयनगर के किस शासक को "आंध्र पितामह" भी कहा जाता है?
(a) देवराय I
(b) देवराय II
(c) कृष्णदेव राय
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   महाराष्ट्र में भक्ति सम्प्रदाय इनमे से किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था?
(a) चैतन्य महाप्रभु
(b) समर्थ गुरु रामदास
(c) संत ज्ञानेश्वर
(d) इनमे से सभी
Q.26 :-   असम का चैतन्य किसे कहा जाता है?
(a) लालगिर
(b) शंकर देव
(c) दरिया साहेब
(d) शिव नारायण
Q.27 :-   आइन ए अकबरी एक महान एतिहासिक कृति इनमे से किसके द्वारा लिखी गयी थी?
(a) अमीर खुसरो
(b) अबुल फजल
(c) फिरोज शाह
(d) अब्दुल रशीद
Q.28 :-   हुमायु का मकबरा कहाँ है?
(a) आगरा में
(b) दिल्ली में
(c) फतेहपुर सिकरी में
(d) काबुल में
Q.29 :-   जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था?
(a) सैयद अली तबरीजी
(b) बसावन
(c) मंसूर
(d) ख्वाजा अब्दुस्वंद
Q.30 :-   इनमे से किस शासक को जहाँगीर ने "फर्जन्द (पुत्र)" की उपाधि से सम्मानित किया?
(a) अहमदनगर के शासक मुतुर्जा II निजामशाह को
(b) बीजापुर के शासक आदिलशाह को
(c) गोलकुंडा के कुली कुतुबशाह को
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   चौथ क्या था?
(a) औरंगजेब द्वारा लगाया गया एक धार्मिक कर
(b) शिवाजी द्वारा लगाया गया एक मार्ग कर
(c) पडोसी राज्यों पर शिवाजी द्वारा लगाया गया भूमि कर
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   इनमे से किसे लड़ाकू पेशवा और हिन्दू शक्ति का अवतार कहा जाता था?
(a) बाजीराव I
(b) बालाजी विश्वनाथ
(c) बाजीराव II
(d) बालाजी बाजीराव
Q.33 :-   अल्बुकर्क ने बीजापुर के किस सुल्तान से गोवा को छीना?
(a) अली आदिल शाह
(b) मुहम्मद आदिल शाह
(c) युसूफ आदिल शाह
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   भारत का बादशाह उस समय कौन था जब ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई थी?
(a) हुमायूँ
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) अकबर
Q.35 :-   वह ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्तोनोवा के युद्द में हराया?
(a) जनरल गोद्दाई
(b) सर हेक्टर
(c) केप्टन पिफेम
(d) सर आयरकूट
Q.36 :-   इनमे से किसने फ़्रांसिसी विशेषज्ञों की मदद से डिंडीगुल में एक आधुनिक शस्त्रागार स्थापित किया?
(a) टीपू सुल्तान
(b) हैदर अली
(c) इम्प्दी चिक्क कृष्णराज
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   स्थायी बन्दोबस्त के तहत जमीदार को पुरे लगान का कितना प्रतिशत राज्य को देना तय किया गया था?
(a) 19%
(b) 89%
(c) 78%
(d) 67%
Q.38 :-   निम्नलिखित में से किसने भारत के अंग्रेजी उपनिवेश नियंत्रण की आलोचना में अनब्रिटिश पदावली का उपयोग किया था?
(a) आनंद मोहन बोस
(b) बदरुद्दीन तैयबजी
(c) दादाभाई नोरोजी
(d) फिरोजशाह मेहता
Q.39 :-   1815 में निम्नलिखित में से किसने कलकता में आत्मीय सभा की स्थापना की?
(a) राधाकांत देव
(b) राममोहन राय
(c) देवेन्द्रनाथ टेगोर
(d) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
Q.40 :-   पश्चिमी भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का अग्रदूत किसे कहा जाता है?
(a) एम्. जी. रानाडे
(b) गोपाल कृषण गोखले
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) महात्मा गांधी
Q.41 :-   महाराष्ट्र में रामोसी कृषक जत्था किसने स्थापित की थी?
(a) न्यामूर्ति रानाडे
(b) गोपाल कृषण गोखले
(c) वासुदेव बलवंत फडके
(d) ज्योतिबा फुले
Q.42 :-   किस आन्दोलन के दोरान आन्दोलनकर्मियों ने तिभागा चाई(हम दो-तिहाई चाहते है) का नारा है?
(a) तेभागा आन्दोलन
(b) तेलगाना आन्दोलन
(c) पुत्र्पा-वायलर आन्दोलन
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   निम्नलिखित में से किसने 1857 में अंग्रजो से संघर्ष किया?
(a) चन्द्रशेखर आजाद
(b) राम प्रसाद बिस्मिल
(c) शहादत खान
(d) माखनलाल चतुर्वेदी
Q.44 :-   भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम 1904 किस वायसराय के काल में पारित किया गया था?
(a) लार्ड लिटिन
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड रिपिन
(d) लार्ड डलहोजी
Q.45 :-   उदारवादियो का सबसे प्रमुख योगदान था?
(a) ब्रिटिश शोषण निति की और जनता का ध्यान खीचना
(b) जन आन्दोलन
(c) हिंसक कार्यपद्धति
(d) इनमे से कोई नही
Q.46 :-   अनुशीलन समिति थी?
(a) नारी उत्थान के प्रति समर्पित
(b) विधवा विवाह को प्रोत्साहित करने वाली
(c) मजदूरों के कल्याण में रूचि रखने वाली
(d) एक क्रांतिकारी संगठन
Q.47 :-   निम्नलिखित में से किसने स्वदेशी आन्दोलन का नेतृत्व दिल्ली में किया था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) अजित सिंह
(c) सैयद हैदर रजा
(d) लाजपत राय
Q.48 :-   महात्मा गांधी के राजनितिक गुरु थे?
(a) मदन मोहन मालवीय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) लाला लाजपतराय
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Q.49 :-   भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का मुख्य कारण था?
(a) समय से पूर्व नियुक्ति
(b) सभी सदस्य अंग्रेज
(c) सभापति ब्रिटिश लिबरल पार्टी का था
(d) गांधी का असहयोग आन्दोलन
Q.50 :-   गांधीजी ने दांडी समुन्द्र तट पर नमक कानून का उल्लंघन किया था?
(a) 6 मार्च 1930 को
(b) 6 अप्रेल 1930 को
(c) 12 मार्च 1930 को
(d) 12 अप्रेल 1930 को
Change

Advertisement :