Forgot password?    Sign UP

History Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   हडप्पा के लोगो की सामाजिक पद्धति थी ?
(a) वर्ण आधारित
(b) उचित समतावादी
(c) दास-श्रमिक आधारित
(d) जाति आधारित
Q.2 :-   स्वतान्त्र्योत्र भारत में सबसे अधिक संख्या में हडप्पाकालीन स्थलों की खोज किस प्रांत में हुई ?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) बिहार
(d) पंजाब
Q.3 :-   योग दर्शन के प्रतिपादक है ?
(a) पतंजलि
(b) गोतम
(c) जेमिनी
(d) शंकराचार्य
Q.4 :-   उतर वैदिक काल में किस देवता को सर्वोच्च स्थान प्राप्त था ?
(a) इंद्र
(b) प्रजापति
(c) विष्णु
(d) रूद्र
Q.5 :-   भारत में सिक्को का प्रचलन कब हुआ ?
(a) अशोक के समय
(b) कनिष्क के समय
(c) 600ई.पु.में
(d) 300ई.पु.में
Q.6 :-   बुद्ध के ग्रह त्याग का प्रतीक है ?
(a) घोडा
(b) हाथी
(c) बेल
(d) भेड़
Q.7 :-   आषठान्गिक मार्ग का संकल्पना अंग है ?
(a) दीप वंश के विषयवस्तु का
(b) दिव्यावदान के विषयवस्तु का
(c) महापरिनिर्वान के विषयवस्तु का
(d) धर्मचक्रप्रवर्तन के विषयवस्तु का
Q.8 :-   निम्न में से किसकी तुलना मेकियावाली के प्रिंस से की जाती है ?
(a) कालिदास का माल्विक्न्गिमित्र
(b) कोटिल्य का अर्थशास्त्र
(c) वात्स्यानन का कामसूत्र
(d) तिरुवल्लुर का तिरुक्कुल
Q.9 :-   अशोक ने 261 ई.पु. में कलिंग को जीतने के बाद क्या किया?
(a) अपने राज्य की सीमा बड़ाई
(b) विश्व विजय के लिए निकल पड़ा
(c) भारी रक्तपात देखकर युद्ध की निति को सदा के लिए त्याग दिया
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   कुषाण काल के दोरान मूर्तिकला की गंधारशेली में किसका मिश्रण थी?
(a) भारत-इस्लाम
(b) भारत-ईरानी
(c) भारत-चीन
(d) भारत-ग्रीक
Q.11 :-   ईसा पूर्व दूसरी सदी के प्रारंभ में उतरी अफगानिस्थान में स्थापित भारत-यूनानी राज्य था ?
(a) बेक्ट्रीया
(b) सिथिया
(c) जेड्रेसिया
(d) एरिया
Q.12 :-   गुप्त शासको की सरकारी भाषा थी?
(a) पालि
(b) प्राकृत
(c) हिंदी
(d) संस्कृत
Q.13 :-   यूरोपीय भाषा में अनुदित / अनुवादित प्रथम भारतीय ग्रन्थ कौनसा है?
(a) भगवद्गीता
(b) अभिज्ञान शाकुंतलम
(c) कुमारसंभवम
(d) कामसूत्र
Q.14 :-   इनमे से कौन वर्धन वंश की राजधानी थानेश्वर से कन्नौज ले गया था?
(a) हर्षवर्धन
(b) आदित्यवर्धन
(c) राज्यवर्धन I
(d) राज्यवर्धन II
Q.15 :-   इनमे से कौनसा नवीनतम समझा जाता है?
(a) हिडलबर्ग मानव
(b) को मेग्नन मानव
(c) पिलत गन मानव
(d) निएनड्र्थल मानव
Q.16 :-   वह प्रथम भारतीय शासक कौन था जिससे तुर्क आक्रान्ता मुहम्मद गौरी का सामना हुआ और जिसने मुहम्मद गौरी को परास्त किया?
(a) भीम I
(b) भीम II
(c) कुमारपाल
(d) जयसिंह सिंहराज
Q.17 :-   इनमे से किसने तन्जीर में वृहदेश्वर मंदिर का निर्माण कराया था?
(a) आदित्य I ने
(b) राजराजा I ने
(c) राजेंद्र I ने
(d) कारिकाल I ने
Q.18 :-   एलोरा में गुफाओं व शैलकृत मन्दिरों का सम्बन्ध है, केवल.....?
(a) बौद्धों से
(b) जैनों से
(c) हिन्दुओं से
(d) इन सभी से
Q.19 :-   तंजौर का वृह्दिश्वर / राजराजेश्वर मन्दिर किस देवता को समर्पित है?
(a) शिव
(b) विष्णु
(c) सूर्य
(d) इन्द्र
Q.20 :-   पंजाब के हिन्दूशाही राजवंश को किसने स्थापित किया?
(a) वसुमित्र
(b) कल्लर
(c) जयपाल
(d) महिपाल
Q.21 :-   किस सुल्तान के काल में खलिसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई?
(a) गयासुदीन बलबन
(b) अल्लाउदीन खल्जी
(c) मुह्हमद बिन तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक
Q.22 :-   दक्षिणी अभियान के क्रम में किसने मलिक काफूर को विश्व प्रसिद्द कोहिनूर हीरा प्रदान किया, मलिक काफूर ने यह हीरा सुल्तान अल्लाउदीन खल्जी को भेट दिया?
(a) रामचंद्र
(b) प्रताप रुद्रदेव
(c) वीर बल्लाल
(d) वीर पांड्य
Q.23 :-   मीनाक्षी मन्दिर कहाँ स्थित है?
(a) महाबलीपुरम
(b) मुदरई
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
Q.24 :-   इनमे से किसने मदुरा के मीनाक्षी मन्दिर का निर्माण कराया था?
(a) पाण्ड्य शासकों ने
(b) मुस्लिम शासकों ने
(c) नायकों ने
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   महापुरुषीय धर्म के संस्थापक थे?
(a) वल्लभ आचार्य
(b) रामानुज आचार्य
(c) चैतन्य महाप्रभु
(d) शंकरदेव
Q.26 :-   इनमे से किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेट करने से इंकार कर दिया था?
(a) अल्लाउदीन खल्जी
(b) जलालुदीन फिरोज खल्जी
(c) गयासुदीन तुगलक
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
Q.27 :-   इनमे से किसने हुमायुनामा लिखा था?
(a) मुमताज महल
(b) जहांआरा बेगम
(c) गुलबदन बेगम
(d) रोशनआरा बेगम
Q.28 :-   किस वर्ष वैशाखी के दिन 13 अप्रैल को गुरु गोविन्द सिंह ने खालसा पंथ की नींव रखी थी?
(a) 1699
(b) 1667
(c) 1633
(d) 1687
Q.29 :-   इनमे से किसमे हिन्द तथा ईरानी वास्तुकला का सर्वप्रथम समन्वय देखने को मिलता है?
(a) ताजमहल में
(b) पंचमहल में
(c) लाल किले में
(d) शेरशाह के मकबरे में
Q.30 :-   किस मुग़ल बादशाह को उसकी प्रजा "शाही वेश में एक दरवेश/फकीर" कहती थी?
(a) शाहजहाँ
(b) अकबर
(c) बाबर
(d) औरंगजेब
Q.31 :-   दास बोद्द के रचनाकार है?
(a) सूरदास
(b) तुलसीदास
(c) समर्थ रामदास
(d) कबीरदास
Q.32 :-   इनमे से किसे "अंतिम महान पेशवा" कहा जाता है?
(a) रघुनाथ राव
(b) माधव राव
(c) नारायण राव
(d) इनमे से कोई नही
Q.33 :-   पुर्तगालियों की पहली फेक्ट्री कालीकट में 1500 ई. में किसने स्थापित किया?
(a) अल्बुकर्क
(b) पेड्रो अल्वारेज क्रेब्रल
(c) वास्को डी गामा
(d) अल्मीडा
Q.34 :-   भारत में डाक व्यवस्था शुरू करनेवाला ब्रिटिश गर्वनर जनरल था?
(a) लार्ड वेलेस्ली
(b) लार्ड ओकलैंड
(c) लार्ड डलहौजी
(d) लार्ड बैटिक
Q.35 :-   इनमे से कौनसा युद्द था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व का प्रारम्भ किया?
(a) प्लासी का युद्द
(b) बक्सर का युद्द
(c) मैसूर की तीसरी लड़ाई
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   रणजीत सिंह ने किस स्थान पर अधिकार करने के बाद "महराजा" की उपाधि धारण की?
(a) अमृतसर
(b) लाहौर
(c) मालवा
(d) कांगड़ा
Q.37 :-   भारत में आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
(a) चार्ल्स ग्रांट
(b) मार्शमेन
(c) विलियम जोन्स
(d) जॉन मार्शल
Q.38 :-   अलीगढ में स्थित मुहम्मडन एंग्लो-ओरिएण्टल कालेज को किसने स्थापित किया?
(a) सैयद अहमद खां
(b) बदरुद्दीन तैयबजी
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) मुहम्मद अली जिन्ना
Q.39 :-   महाराष्ट्र के किस सुधारक को लोकहितवादी कहा जाता है?
(a) एम्.जी. रानाडे
(b) गोपाल कृषण गोखले
(c) पंडिता रमाबाई
(d) गोपाल हरी देशमुख
Q.40 :-   निम्नलिखित संगठनो में से किसने शुद्धि आंदोलन का समर्थन किया?
(a) आर्य समाज
(b) ब्रह्मा समाज
(c) देव समाज
(d) प्रार्थना समाज
Q.41 :-   कानपुर से प्रकाशित किस समाचार पत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजोलिया आन्दोलन को समुचे भारत में चर्चा का विषय बना दिया?
(a) केसरी
(b) प्रताप
(c) मराठा
(d) मंजूषा
Q.42 :-   बिरसा मुण्डा का कार्य-क्षेत्र कोनसा था?
(a) चंपारण
(b) रांची
(c) बलिया
(d) अलीपुर
Q.43 :-   1857 के विद्रोह के क्रम में दिल्ली विद्रोह के दमन करने में किस ब्रिटिश सैन्य अधिकारी की मृत्यु हो गई?
(a) निकल्सन
(b) हडसन
(c) हैवलाक
(d) कर्नल नील
Q.44 :-   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में निम्न में से किसको नरमदलीय नेता के तोर पर नही जाना जाता था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) दादा भाई नोरोजी
(c) एम्.जी. रानाडे
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Q.45 :-   भारत में उग्र राष्ट्रीयता के जन्म दाता तथा निर्भयता से राष्ट्र की वेदना को प्रकट करने वाले प्रथम भारतीय थे?
(a) लाला लाजपतराय
(b) बिपिन चन्द्रपाल
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) सुभास चन्द्र बोस
Q.46 :-   बिहार बंगाल से अलग हुआ?
(a) 1910 में
(b) 1912 में
(c) 1921 में
(d) 1947 में
Q.47 :-   देशबन्धु की उपाधि सम्बन्धित है?
(a) बी.आर.अम्बेडकर
(b) चितरंजन दास
(c) बिपिन चन्द्र पाल
(d) रविन्द्रनाथ टेगोर
Q.48 :-   वर्ष 1919 में पंजाब में हुए क्रूर अत्याचारों के विरोधस्वरूप ब्रिटिश सरकार से प्राप्त 'सर' की उपाधि किसने लोटा दी?
(a) तेज बहादुर सप्रू
(b) रविन्द्रनाथ टेगोर
(c) आशुतोष मुखर्जी
(d) सैयद अहमद खा
Q.49 :-   इंकलाब का नारा किसने दिया?
(a) सुभाष चन्द्र बोस
(b) चन्द्रशेखर आजाद
(c) भगत सिंह
(d) मोहम्मद इकबाल
Q.50 :-   निम्नलिखित में से किसने 1946 के कैबिनेट मिशन का नेतृत्व किया था?
(a) ह्यू गेट्स्केल
(b) सर जॉन साइमन
(c) सर पेथिक लोरेन्स
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :