Forgot password?    Sign UP

History Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   भारत में चांदी की उपलब्धता के प्राचीनतम प्रमाण मिलते है ?
(a) पश्चिमी भारत की ताम्रपाषण संस्कृति में
(b) हडप्पा संस्कृति में
(c) वैदिक सभ्यता में
(d) चांदी की मुद्राओ में
Q.2 :-   निम्लिखित में से उतर वैदिक काल में लिखे गये ग्रंथो का सही क्रम कोनसा है ?
(a) वेद,ब्राह्मण,आरण्यक और उपनिषद
(b) वेद,ब्राह्मण,उपनिषद और आरण्यक
(c) वेद,,उपनिषद, आरण्यकऔर ब्राह्मण
(d) वेद,ब्राह्मण,आरण्यक और उपनिषद
Q.3 :-   वैदिक युग में प्रचलित लोकप्रिय शासन प्रणाली थी ?
(a) निरंकुस
(b) गणतंत्र
(c) प्रजातंत्र
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   ऋग्वेद में निम्नांकित किन नदियों का उलेख अफगानिस्थान के साथ आर्यों के संबंध का सूचक है ?
(a) अस्किनी
(b) परुशनी
(c) कुम्भा , क्रमु
(d) विपाश
Q.5 :-   गृहपति का अर्थ है ?
(a) धनी किसान
(b) धनी व्यापारी
(c) धनी व्यय्क्ति
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   तीसरी बोद्ध संगीति कहा आयोजित की गई ?
(a) वत्स
(b) पाटलिपुत्र
(c) कोशाम्बी
(d) कश्मीर
Q.7 :-   किस जैन रचना में सोलह महाजनपदो का उल्ल्लेख मिलता है ?
(a) 14 पूर्व
(b) भगवती सूत
(c) आचरंग सूत्र
(d) पिटक
Q.8 :-   निम्नलिखित में से अशोक का उतराधिकारी कोन था ?
(a) कुणाल
(b) बिन्दुसार
(c) राहुल
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   किस महीने से मोर्यो का राजकोषीय वर्ष आरम्भ होता है?
(a) फाल्गुन
(b) आषाढ़
(c) ज्येष्ठ
(d) पोष-माघ
Q.10 :-   चरक और नागार्जुन किसके दरबार की शोभा थे?
(a) कनिष्क
(b) अशोक
(c) चन्द्रगुप्त
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   लाल चेर के नाम से प्रशिद्ध वह चेर शासक कोन था जिसने कन्नगी के मंदिर का निर्माण करवाया था?
(a) एलारा
(b) कारिकाल
(c) शेनगुटवन
(d) नेदुन जेरल आदान
Q.12 :-   स्कंदगुप्त को किस स्तम्भ लेख में शक्रोपम कहा गया है?
(a) कहोम अभिलेख
(b) जूनागढ़ अभिलेख
(c) प्रयाग अभिलेख
(d) मंदसोर अभिलेख
Q.13 :-   इनमे से किसने अंतिम शक शासक रुद्रसिंह III को पराजित कर और उसकी हत्या कर शको का अंतिम रूप से उन्मूलन किया?
(a) चन्द्रगुप्त I
(b) चन्द्रगुप्त II
(c) समुन्द्रगुप्त
(d) स्कंदगुप्त
Q.14 :-   कुम्भ मेला को प्रारम्भ करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) अशोक
(b) चन्द्रगुप्त II
(c) हर्षवर्धन
(d) इनमे से किसे भी नही
Q.15 :-   सर्वप्रथम भारत में "जजिया कर" लगाने का श्रेय सिंघ के विजेता मुहम्मद बिन कासिम को दिया जाता है, उसने किस वर्ग को इस कर से पूर्णत: मुक्त रखा?
(a) मुसलमानों को
(b) ब्राह्मणों को
(c) बौद्धों को
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   किस प्रतिहार शासक ने "आदिवराह" की उपाधि धारण की?
(a) नागभट्ट I
(b) नागभट्ट II
(c) मिहिरभोज
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   ऐहोल का लाढ खा मंदिर किस देवता को समर्पित है?
(a) शिव
(b) विन्ष्णु
(c) सूर्य
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   बंबई से 6 मील दूर धारापुरी / धारानगरी में स्थित गुफाएँ कौन है?
(a) एलोरा
(b) एलिफेंटा
(c) कन्हेरी
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   इनमे से किस खल्जी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी?
(a) कुतुब्दीन ऐबक ने
(b) जलालुदीन खल्जी ने
(c) गयासुदीन बलबन ने
(d) अल्लाउदीन खिलजी ने
Q.20 :-   दिल्ली के इनमे से किस सुल्तान ने तैमूरी शासक मिर्जा शाहरुख़ के अधिराज्य में आना स्वीकार किया?
(a) फिरोज तुगलक
(b) मुह्हमद तुगलक
(c) खींज खा सैयद
(d) सिकंदर लोदी
Q.21 :-   दिल्ली में कौनसा एतिहासिक स्मारक भारतीय तथा फारसी वास्तुकला शैली का उदहारण है?
(a) क़ुतुब मीनार
(b) लोदी का मकबरा
(c) हुमायु का मकबरा
(d) लाल किला
Q.22 :-   मेरा सारा राज्य बीमार पड़ गया है, यदि मैं एक स्थान पर व्यवस्था स्थापित करता हूँ तो दुसरे स्थान पर गड़बड़ी उत्त्पन हो जाती है, यदि दुसरे स्थान पर ठीक करता हूँ तो तीसरे स्थान पर हलचल होने लगती है, - यह उक्ति किसकी थी?
(a) अल्लाउदीन खल्जी
(b) मुह्हमद बिन तुगलक
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
Q.23 :-   विजयनगर के किस शासक की उपाधि "गज्बेलेकर" थी?
(a) देवराज I
(b) देवराज II
(c) कृष्णदेव राय
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   महमूद बेंगड़ा किस राज्य का प्रशिद सुल्तान था?
(a) मालवा
(b) गुजरात
(c) खानदेश
(d) जोनपुर
Q.25 :-   इनमे से किसने भगवत गीता पर भावार्थ दीपिका नाम से एक वृहत टिका मराठी में लिखे, जिसे सामान्यत: "ज्ञानेश्वरी" के नाम से जाना जाता है?
(a) ज्ञानदेव
(b) नामदेव
(c) एकनाथ
(d) तुकाराम
Q.26 :-   मिराज उल आसिकिन - उर्दू शायरी की पहली किताब के सूफी रचयिता है?
(a) अमीर खुसरो
(b) सैय्यद मुहम्मद गेसुद्राज बंदानवाज
(c) बाबा फरीद
(d) शेख सलीम चिश्ती
Q.27 :-   किसने ऐसे बाग़ बगीचे, जिसमे बहता पानी हो, के निर्माण की परम्परा की शुरुआत की थी?
(a) अकबर
(b) शेरशाह
(c) बाबर
(d) शाहजहाँ
Q.28 :-   इनमे से किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासनकाल को मुगलकाल का "स्वर्णयुग" कहा है?
(a) एन. एस. कृष्णा
(b) वी. एस. मंडल
(c) ए. एल. श्रीवास्तव
(d) जे. एन. सरकार
Q.29 :-   हमीदा बानू बेगम थी?
(a) अकबर की पुत्री
(b) अकबर की माता
(c) हुमायु की पुत्री
(d) हुमायु की माता
Q.30 :-   औरंगजेबकालीन एतिहासिक ग्रन्थ "नुस्खा ए दिलकुशा" के रचनाकार थे?
(a) भीमसेन सक्सेना
(b) सुजन राय
(c) इश्वर दास
(d) चन्द्रभान
Q.31 :-   शिवाजी का अंतिम सैन्य अभियान था?
(a) कर्नाटक अभियान
(b) सलेहर का अभियान
(c) जंजीर के सिद्दियों के विरुद्द अभियान
(d) कोंडाना का अभियान
Q.32 :-   इनमे से किस यूरोपीय ने भारत में सबसे पहले अपना व्यापार फैलाया और प्रभावित किया?
(a) डच
(b) पुर्तगाली
(c) फ्रेच
(d) ब्रिटिश
Q.33 :-   किस मुग़ल बादशाह ने अंग्रेजों से 1.5 लाख रु. मुआवजा के तौर पर वसूल किये?
(a) शाहजहाँ
(b) औरंगजेब
(c) अकबर
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   प्रशासनिक अव्यवस्था (कुशासन) के आधार पर डलहौजी ने किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था?
(a) उड़ीसा
(b) अवध
(c) बर्मा
(d) संयुक्त प्रांत
Q.35 :-   किस मुग़ल बादशाह का मूल नाम "रौशन अख्तर" था?
(a) मुहम्मदशाह रंगीला
(b) शाहआलम II
(c) बहादुरशाह II
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   अंग्रेजी शासन का प्रभाव किस क्षेत्र में अधिक पड़ा?
(a) आर्थिक
(b) धार्मिक
(c) राजनीतक
(d) मनोविज्ञानिक
Q.37 :-   कांग्रेस के करांची अधिवेशन (1931) के अध्यक्ष कोन थे?
(a) सरदार पटेल
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) महात्मा गांधी
(d) सुभास चन्द्र बोस
Q.38 :-   महाराष्ट्र का सुकरात किसे कहा गया है?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) बिपिन चन्द्र पाल
(c) फिरोजशाह मेहता
(d) महादेव गोविन्द रानाडे
Q.39 :-   20वी सदी के आरम्भिक दशक में आरम्भ होने वाला आन्दोलन था?
(a) वहाबी
(b) देवबंद
(c) अलीगढ
(d) अहरार
Q.40 :-   वर्ष 1906 में बम्बई में दलित वर्ग मिशन समाज की स्थापना किसने की?
(a) वी.आर शिंदे
(b) महात्मा गांधी
(c) बी.आर.अम्बेडकर
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   बंकिम चन्द्र चटर्जी ने अपने उपन्यास आनंदमठ में किस विद्रोह को कथा की आधारभूमि बनाया?
(a) सन्यासी विद्रोह
(b) पागलपंथी विद्रोह
(c) नील विद्रोह
(d) पावना विद्रोह
Q.42 :-   भारत के शिक्षित मध्यम वर्ग ने-------
(a) 1857 की क्रांति का विद्रोह किया
(b) 1857 की क्रांति में तटस्थ रहे
(c) 1857 की क्रांति का समर्थन किया
(d) देशी शासको के विरुद्ध संघर्ष किया
Q.43 :-   1857 के विद्रोह के कोन नेता ब्रिटिश दमन चक्र बढ़ने पर नेपाल भाग गए, जहा उनकी मृत्यु हो गई?
(a) नाना साहब
(b) बेगम हजरत महल
(c) खान बहादुर खा
(d) ये सभी
Q.44 :-   दादाभाई नोरोजी ने 1866 में ईस्ट इंडिया एशोसिएशन की स्थापना कहा की?
(a) लंदन
(b) ग्लासगो
(c) अबरदीन
(d) बम्बई
Q.45 :-   बाल गंगाधर तिलक द्वारा शुरू की गई साप्ताहिक पत्रिका कोनसी थी?
(a) यग इंडिया
(b) केसरी
(c) कामरेड
(d) अल हिलाल
Q.46 :-   लाल-बाल-पाल त्रिगुट का कोन व्यक्ति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष हुआ?
(a) लाला लाजपतराय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) बिपिन चन्द्र पाल
(d) इनमे से कोई नही
Q.47 :-   निम्नांकित आंदोलनो में किसमें महात्मा गांधी ने भूख हडताल को एक हथियार के रूप में पहली बार प्रयोग किया?
(a) 1920-22 का असहयोग आंदोलन
(b) 1919 का रोलेट सत्याग्रह
(c) 1918 का अहमदाबाद मिल मजदूर हडताल
(d) बारदोली सत्याग्रह
Q.48 :-   भारत की आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कोन थे?
(a) जे.बी.कृपलानी
(b) महात्मा गांधी
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) सरदार पटेल
Q.49 :-   पुस्तक 'दी स्टोरी ऑफ़ दी इन्टीग्रेशन ऑफ़ द इन्डियन स्टेट्स ' किसने लिखी?
(a) वी.एन.राव
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) कृष्ण मेनन
(d) वी.पी. मेनन
Q.50 :-   भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत पर आधारित है?
(a) विक्रम संवत
(b) कली संवत
(c) शंक संवत
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :