Forgot password?    Sign UP

History Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   सिन्धु सभ्यता के किस स्थल से घरो में कूओ के अवशेष मिले है ?
(a) हडप्पा
(b) कालीबंगा
(c) लोथल
(d) मोहनजोदड़ो
Q.2 :-   क्रष्ण भक्ति का प्रथम और प्रधान ग्रन्थ है ?
(a) महाभारत
(b) गीतगोविन्द
(c) श्रीमद्भागवद्गीता
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   आर्य शब्द इंगित करता है ?
(a) नर्जाती को
(b) भाषा समूह को
(c) यायावरी को
(d) श्रेष्ठ वंश को
Q.4 :-   शिशुनाग वंश का वह कोनसा शासक था जिसके समय में वैशाली में द्वितीय बोध संगीत का आयोजन किया गया उसे काकवर्ण के नाम से जाना जाता है ?
(a) शिशुनाग
(b) कालाशोक
(c) नन्दिवर्धन
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   बुद्ध चरित्र जिसे बोधो का रामायण कहा जाता है के रचनाकार है ?
(a) अश्वघोष
(b) वसुमित्र
(c) बुद्धघोष
(d) नागार्जुन
Q.6 :-   भगवान् महावीर का प्रथम शिष्य कोन था ?
(a) जमाली
(b) योसुद
(c) बिपिन
(d) प्रभास
Q.7 :-   महाविभाष शास्त्र के रचनाकार है?
(a) वसुमित्र
(b) असंग
(c) नागार्जुन
(d) अश्वघोष
Q.8 :-   मोर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केंद्र था ?
(a) वैशाली
(b) नालंदा
(c) तक्षशिला
(d) उज्जेन
Q.9 :-   किस शिलालेख में अशोक ने घोषणा की है की सारी प्रजा मेरी सन्तान है?
(a) पृथक कलिंग शिलालेख
(b) बराबर का शिलालेख
(c) 5वा शिलालेख
(d) 21वा शिलालेख
Q.10 :-   निम्नलिखित में से कोनसा अभिलेख कलिंग नरेश खारवेल से सम्बंधित है?
(a) जूनागढ़
(b) नानाघाट
(c) हाथीगुम्फा
(d) नासिक
Q.11 :-   धार्मिक कविताओ का संकलन कुरल किस भाषा में है?
(a) ग्रीक
(b) तमिल
(c) तेलगु
(d) पालि
Q.12 :-   गुप्त स्थापत्य कला का सर्वोत्कृष्ट मंदिर निम्न में से कौन है?
(a) भीतरगांव का मंदिर
(b) देवगढ़ का दशावतार मंदिर
(c) भुम्र का शिफ्व मंदिर
(d) तिग्वा का विष्णु मंदिर
Q.13 :-   कदम्ब राज्य की स्थापना मयूरशर्मन ने की थी ! उसने अपनी राजधानी बनायीं?
(a) बंगाल को
(b) कन्नौज को
(c) वैजयंती या वनवासी को
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   "सी-यु-की" नामक यात्रा विवरण इनमे से किससे जुड़ा है?
(a) फाहियान
(b) अलबेरुनी से
(c) मेगास्थनीज
(d) व्हेन त्सांग
Q.15 :-   खजुराहो स्थित मंदिरों का निर्माण किसने किया था?
(a) होल्कर
(b) सिंधिया
(c) बुंदेला राजपूत
(d) चंदेल राजपूत
Q.16 :-   इनमे से किसने "रामचरित" की रचना की?
(a) कालिदास
(b) विज्ञानेश्वर
(c) कौटिल्य
(d) संध्याकर नन्दी
Q.17 :-   राष्ट्रकूटों को किसके द्वारा उखाड़ फेंका गया था?
(a) जयसिंह
(b) पुलकेशिन II
(c) विक्रमादित्य IV
(d) तैलप II
Q.18 :-   पूर्वमध्य काल में विजयालय ने चोल राज्य की स्थापना कब की?
(a) 750 ई.
(b) 846 ई.
(c) 950 ई.
(d) 899 ई.
Q.19 :-   इनाम भूमि किसे दिया जाता था?
(a) विद्वान् और धामिक व्यक्ति को
(b) मनसबदार को
(c) पैतृक राजस्व संग्राहक को
(d) कुलीन को
Q.20 :-   मुह्हमद गोरी ने 1175 ई. में भारत पर पहला आक्रमण किस राज्य के खिलाफ किया?
(a) मुल्तान
(b) अन्हील्वाड़ा
(c) पंजाब
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   इनमे से किसे "कुरानख्या (कुरान का पाठ करने वाला)" भी कहा जाता था?
(a) कुतुब्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) मुह्हमद बिन तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक
Q.22 :-   किस सुल्तान ने "हासिल ए सर्ब" / "हक ए सर्ब" नामक एक नया कर लगाया?
(a) गयासुद्दीन खल्जी
(b) मुह्हमद बिन तुगलक
(c) अल्लाउदीन खल्जी
(d) फिरोज तुगलक
Q.23 :-   शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसे "पूर्व का सिराज" या "शिराज ए हिन्द" कहा जाता था?
(a) आगरा
(b) दिल्ली
(c) जौनपुर
(d) वाराणसी
Q.24 :-   बहमनी साम्राज्य से सबसे पहले कौन राज्य स्वतंत्र हुआ?
(a) बरार
(b) बीजापुर
(c) अहमदनगर
(d) गोलकुंडा
Q.25 :-   गुरु नानक का जन्म 1469 ई. में कहाँ हुआ था?
(a) सुल्तान
(b) अमृतसर
(c) तलवंडी
(d) रोपड़
Q.26 :-   मुग़ल बादशाह औरंगजेब को किस सूफी सिलसिले में दिलचस्पी थी और उसे अपनाया भी?
(a) नक्शबंदी
(b) कादिरी
(c) शतारी
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   गुरु अर्जुनदेव समकालीन थे?
(a) बाबर के
(b) जहाँगीर के
(c) अकबर के
(d) हुमायु के
Q.28 :-   किस मुग़ल बादशाह को "जिन्दा पीर" कहा जाता था?
(a) हुमायु
(b) अकबर
(c) बाबर
(d) औरंगजेब
Q.29 :-   इन इतिहासकारों में किसने अकबर को इस्लाम का शत्रु कहा?
(a) मीर अल्लौद्दिला कजविनी
(b) बदायुनी
(c) अहमद यादगार
(d) अब्बास खां सरवानी
Q.30 :-   लन्दन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के गठन के समय भारत का बादशाह कौन था?
(a) जहाँगीर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Q.31 :-   मराठाकालीन घुड़सवार सेना में एक हवालदार के अधीन कितने घुड़सवार होते थे?
(a) 10
(b) 15
(c) 25
(d) 30
Q.32 :-   ब्रिटिशों ने भारत में सूरत में अपनी पहली फेक्टरी स्थापित करने की अनुमति इनमे से किससे प्राप्त की थी?
(a) अकबर से
(b) जहाँगीर से
(c) शाहजहाँ से
(d) औरंगजेब से
Q.33 :-   डुप्ले के बाद पांडिचेरी का गवर्नर जनरल कौन बना?
(a) लाली
(b) फ्रेंसिस मार्टिन
(c) गोडेहू
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   ईस्ट इंडिया कम्पनी और बंगाल के नवाब के बीच जब प्लासी युद्द हुआ उस समय मुग़ल सम्राट कौन था?
(a) शाह आलम II
(b) मुहम्मद शाह
(c) अजिजुद्दीन आलमगीर II
(d) अहमद शाह
Q.35 :-   इनमे से किसने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक शक्ति के रूप में संगठित किया?
(a) गोकुला
(b) चुरामन
(c) राजाराम
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   ब्रिटिश सरकार ने भारत में स्थायी बंदोबस्त कब लागू किया?
(a) 1744 में
(b) 1778 में
(c) 1793 में
(d) 1799 में
Q.37 :-   द इकोनोमिक हिस्ट्री ऑफ़ इंडिया के लेखक कोन है?
(a) आर.सी. मजुमदार
(b) रमेश चन्द्र दत्त
(c) आर.जी. भंडारकर
(d) रजनीपाम दत्त
Q.38 :-   राजा राममोहन का जन्म कहा हुआ था?
(a) राधा नगर , वर्दवान जिला
(b) हुगली जिला
(c) 24 परगना जिला
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   वर्ष 1914 में बम्बई में ' सेवा समिति ब्वाय स्काउन्ट्स एसोसियशन की स्थापना किसने की?
(a) श्रीराम वाजपेयी
(b) कर्नल एच.सी. आलकोट
(c) मेडम कामा
(d) इनमे से कोई नही
Q.40 :-   1855 में संथालो ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया?
(a) कैप्टन नेक फेविले
(b) लेफ्टिनेट बास्टिन
(c) मेजर बरो
(d) कर्नल हव्ह्यइट
Q.41 :-   1918 में गुजरात के खेडा सत्याग्रह के सम्बन्ध नेता है?
(a) महात्मा गांधी
(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(c) इन्दुलाल याज्ञिक
(d) उपर्युक्त सभी
Q.42 :-   निम्नलिखित में से कोन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजो का सबसे कट्टर दुश्मन था?
(a) मोलवी फ्ज्लेहक शाह
(b) मोलवी इन्दादुल्लाह
(c) मोलवी अहमदुल्ला शाह
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   मगल पांडे कहा के विप्लव से जुड़े है?
(a) बैरकपुर
(b) मेरठ
(c) दिल्ली
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   इन्डियन एसोसिएशन द्वारा कलकता में आयोजित 'अखिल भारतीय राष्ट्रीय सम्मेलन कब हुआ?
(a) 1881
(b) 1882
(c) 1883
(d) 1884
Q.45 :-   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ था?
(a) 1908 में
(b) 1905 में
(c) 1907 में
(d) इनमे से कोई नही
Q.46 :-   राष्ट्रीय शोक दिवस कब मनाया गया था?
(a) महात्मा गाँधी के मृत्यु के दिन
(b) बंगाल विभाजन लागू होने के दिन
(c) भारत विभाजन के दिन
(d) कांग्रेस विभाजन के दिन
Q.47 :-   महात्मा गांधी की हत्या कब हुई थी?
(a) 30 जनवरी 1947
(b) 30 जनवरी 1948
(c) 30 जनवरी 1946
(d) 30 जनवरी 1950
Q.48 :-   कहा 21 जून अक्टूम्बर 1943 को स्वतंत्र भारत की आजाद हिन्द सरकार की घोषणा की गई थी?
(a) सिंगापुर
(b) रंगून
(c) जकार्ता
(d) बेंकोक
Q.49 :-   भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारम्भ हुआ?
(a) 9 अगस्त 1942
(b) 10 अगस्त 1942
(c) 11 अगस्त 1942
(d) 23 अगस्त 1942
Q.50 :-   देवदास उपन्यास के रचनाकार है?
(a) प्रेमचन्द
(b) शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय
(c) मैथिली शरण गुप्त
(d) फणीश्वर नाथ रेणु
Change

Advertisement :