Forgot password?    Sign UP

History Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   मोहनजोदड़ो का स्थानीय नाम है ?
(a) जीवितों का टीला
(b) कंकालो का टीला
(c) दासो का टीला
(d) मृतकों का टीला
Q.2 :-   प्रारंभिक आर्यों के बारे में निम्न कथनों में से कोनसा सही नही है ?
(a) वे संस्कृत बोलने वाले थे
(b) वे घुड सवारी किया करते थे
(c) वे कई झुंडो में भारत पहुचे थे
(d) वे मुख्यत नगरो में निवास करते थे
Q.3 :-   निम्नलिखित में कोन प्रस्थानत्रयी में शामिल नही है ?
(a) भागवत
(b) भागवदगीता
(c) ब्रह्मसूत्र
(d) उपनिषद
Q.4 :-   तीन कर्मो में तीनो लोक को माप लेने के कारण किसे उपक्रम कहा गया है ?
(a) सूर्य
(b) मित्र
(c) विष्णु
(d) सवित्र
Q.5 :-   निम्न में से किसे सेनिया कहा गया है ?
(a) बिम्बिसार
(b) अजातशत्रु
(c) उदयिन
(d) शिशुनाग
Q.6 :-   जीवो और जीने दो किसने कहा था ?
(a) गोतम ने
(b) महावीर स्वामी ने
(c) महात्मा गांधी
(d) विनोभा भावे
Q.7 :-   महावीर की मृत्यु के बाद जैन संघ का अगला अध्यक्ष कोन हुआ ?
(a) गोशाल
(b) मलिनाथ
(c) सुधर्मन
(d) वज्र्स्वामी
Q.8 :-   चन्द्रगुप्त के शासन विस्तार में किसने मुख्य रूप से मदद की थी
(a) शुदोधन
(b) उमागुप्त
(c) चाणक्य
(d) शूद्रक
Q.9 :-   किसने पाटलिपुत्र को पोलिब्रोथा कहा?
(a) मेगास्थनीज
(b) स्ट्रेबो
(c) प्लूटार्क
(d) एरियन
Q.10 :-   भारतीय रंगमंच में यवनिका का शुभारम्भ किसने किया?
(a) शंको ने
(b) पार्थियो ने
(c) यूनानियो ने
(d) कुषानो ने
Q.11 :-   निम्नलिखित में से किसका निर्माण शुंग काल में हुआ?
(a) भरहुत का स्तूप
(b) साँची स्तूप की वेदिका और तोरणद्वार
(c) भाजा स्तूप
(d) उपरोक्त सभी
Q.12 :-   फाह्यान किसके शासन काल में भारत आया था?
(a) अशोक
(b) चन्द्रगुप्त 1st
(c) चन्द्रगुप्त 2nd
(d) हर्षवर्धन
Q.13 :-   इनमे से किस गुप्त शासक ने अपने सिक्को पर अपने को विणा बजाते हुए आक्रती में अंकित करवाया है?
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम
(b) समुन्द्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(d) स्कंदगुप्त
Q.14 :-   हर्षवर्धन के विजयी जीवन में एकमात्र पराजय देने वाला पुलकेशिन II कहाँ का शासक था?
(a) वातापी/बादामी
(b) कल्याणी
(c) वेंगी
(d) तंजौर
Q.15 :-   इनमे से कौनसा युग्म सही सुम्मेलित नही है?
(a) कर्पूरमंजरी - हर्ष
(b) मालविकाग्निमित्र - कालिदास
(c) मुद्राराक्षस - विशाखदत्त
(d) सौन्द्रन्न्द - अश्वघोष
Q.16 :-   त्रिपक्षीय संघर्ष का आरम्भ और अंत किस राजवश ने किया?
(a) पाल
(b) प्रतिहार
(c) राष्ट्रकूट
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   महाबलिपुरम, जो एक मुख्य नगर है, वह कला में किन शासकों की रूचि को दर्शाता है?
(a) पल्लवों की
(b) चेरों की
(c) पांडयों की
(d) चालुक्यों की
Q.18 :-   राष्ट्रकूट काल में "राष्ट्र" का प्रधान कहलाता था?
(a) राष्ट्रपति
(b) राष्ट्रीयक
(c) रतिक
(d) विषयपति
Q.19 :-   महमूद गजनवी के भारत पर आक्रमण के समय भारत आये विद्वान् अलबरूनी ने किस महत्वपूर्ण ग्रन्थ की रचना की?
(a) किताब उल खिराज
(b) किताब उल हिन्द
(c) किताब उल रहला
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   अलबेरुनी द्वारा रचित पुस्तक "किताब उल हिन्द" या "तारीख उल हिन्द" में किन विषयों की समीक्षा की गयी है?
(a) भारतीय गणित
(b) भारतीय इतिहास
(c) खगोल विज्ञानं
(d) ये सभी
Q.21 :-   प्रशिद्द कवि अमीर खुसरो किसके दरबार में रहे?
(a) अल्लाउदीन खल्जी
(b) इल्तुतमिश
(c) मुह्हमद बिन तुगलक
(d) कुतुब्दीन ऐबक
Q.22 :-   इनमे से किसने "रस्म ए मियान" व "तारीख ए एलाल" नाम से राजस्व सुधार की व्यावहारिक निति अपनाई?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुह्हमद बिन तुगलक
(c) अल्लाउदीन खल्जी
(d) फिरोज तुगलक
Q.23 :-   चारमिनार स्थित है?
(a) हैदराबाद में
(b) अहमदनगर में
(c) अहमदाबाद में
(d) सिकरी में
Q.24 :-   तेलूंगु के "कवित्रय" में शामिल नही था?
(a) नान्नय
(b) तिकन्न
(c) येराप्रगड
(d) तिरुवल्लुवर
Q.25 :-   ब्रह्मा सत्य है और जगत मिथ्या - यह किसकी उक्ति है?
(a) रामानुजाचार्य
(b) शंकराचार्य
(c) कुमारिल भट्ट
(d) चैतन्य
Q.26 :-   शेख फरीदूदीन मसूद गंज ए शकर की गतिविधियों का क्षेत्र था?
(a) दिल्ली
(b) अजमेर
(c) हांसी एवं अजोधन
(d) फतेहपुर सीकरी
Q.27 :-   बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित करने वालों में कौन शामिल नही था?
(a) पंजाब का सूबेदार दौलत खां लौदी व उसका पुत्र
(b) इब्राहीम लोदी का चाचा आलम खां लोदी
(c) मेवाड़ का शासक राणा सांगा
(d) चंदेरी का शासक मेदिनी राय
Q.28 :-   इनमे से किस सुल्तान ने पहले "हजरत ए आला" की उपाधि अपनाई और बाद में सुल्तान की?
(a) बहलोल लोदी
(b) सिकंदर लोदी
(c) इस्लामशाह सूरी
(d) शेरशाह सूरी
Q.29 :-   शेरशाहकालीन प्रशासन में "कानूनगो" का काम था?
(a) भूमि सम्बन्धी रिकॉर्ड रखना
(b) भूराजस्व वसूल करना
(c) अ व ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-   मुग़ल स्थापत्य कला के सन्दर्भ में "पीट्रा ड्यूरा" का अर्थ है?
(a) संगरमर के पत्थर पर जवाहरात से की गयी जडावत
(b) संगरमर पर की गयी चित्रकारी
(c) उद्दान निर्माण कला
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   शम्भाजी के बाद मराठा शासन को इनमे से किसने सरल और कारगर बनाया?
(a) नानाजी देशमुख
(b) गंगाबाई
(c) बालाजी विश्वनाथ
(d) राजा राम
Q.32 :-   शिवाजी का जन्म कब हुआ तथा कब उन्होंने "छत्रपति" की उपाधि धारण की?
(a) 1627, 1656 में
(b) 1633, 1661 में
(c) 1627, 1674 में
(d) 1629, 1667 में
Q.33 :-   इनमे से कौन इंग्लॅण्ड के सम्राट जेम्स I का राजदूत बनकर 1615 ई. में मुग़ल बादशाह जहाँगीर के दरबार में अजमेर पहुंचा?
(a) रॉल्फ फिच
(b) सर टॉमस रो
(c) विलियम होकीन्स
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   टीपू सुल्तान की राजधानी थी?
(a) मैसूर
(b) बंगलौर
(c) श्रीरंगपट्टनम
(d) भाग्यनगर
Q.35 :-   बहादुरशाह II की मृत्यु के बाद जहांदारशाह मुग़ल सिंहासन पर आसीन हुआ, वह किसकी सहायता से सम्राट बना?
(a) हुसैन अली खां
(b) अब्दुल्ला खां
(c) असफाक खां
(d) जुल्फिकर खां
Q.36 :-   सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरूप किसने प्रदान किया था?
(a) डुप्ले
(b) लार्ड वेलेस्ली
(c) लार्ड डलहौजी
(d) क्लाइव
Q.37 :-   पहली आधुनिक पटसन मिल स्थापित हुई?
(a) रिशरा (बंगाल)
(b) बम्बई
(c) भडोच
(d) सूरत
Q.38 :-   रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने किया?
(a) विवेकानंद
(b) राजा राममोहन राय
(c) केशवचन्द्र सेन
(d) रामकृष्ण परमहंस
Q.39 :-   प्रार्थना समाज के संस्थापक कोन थे?
(a) आत्माराम पांडुरंग
(b) दयानंद सरस्वती
(c) स्वामी सहजानंद
(d) राजा राजमोहन राय
Q.40 :-   बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) विनोबा भावे
(c) वल्लभ भाई पटेल
(d) जमनालाल बजाज
Q.41 :-   आधुनिक युग का मनु किसे कहा जाता है?
(a) एम्. जी. रानाडे
(b) बी.आर.अम्बेडकर
(c) बी.एन.राव
(d) महात्मा गांधी
Q.42 :-   1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कोन था?
(a) लार्ड कार्नवालिस
(b) लार्ड लिटिन
(c) लार्ड कैनिग
(d) लार्ड डलहोजी
Q.43 :-   1857 के विद्रोह की असफलता के बाद मुग़ल बादशाह बहादूर शाह II को कहा व किसने गिरफ्तार किया?
(a) रंगून में , कर्नल नील ने
(b) ग्वालियर , हडसन ने
(c) बरेली , जेम्स आउट्रम ने
(d) हुमायु की कब्र के पास , हडसन ने
Q.44 :-   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन के अध्यक्ष कोन थे?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(b) गोपाल कृषण गोखले
(c) फिरोजशाह मेहता
(d) दीनशा वाचा
Q.45 :-   निम्नलिखित में से कोन पहले एक क्रांतिकारी थे जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गये?
(a) लाला लाजपतराय
(b) अगरकर
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) अरविंद घोष
Q.46 :-   अतिवादियो व उदारवादियो के पुनर्मिलन की प्रिक्रिया में प्रमुख शिल्पी निम्न में से कोन था?
(a) एनी बेसेंट
(b) मैडम कामा
(c) एम्.ए.जिन्ना
(d) फिरोजशाह मेहता
Q.47 :-   किस अधिनियम में पहली बार भारत के लिए संघीय संरचना प्रस्तुत की गई?
(a) 1909 का अधिनियम
(b) 1919 का अधिनियम
(c) 1935 का अधिनियम
(d) 1947 का अधिनियम
Q.48 :-   Who lives if india dies किसकी उक्ति है?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) इनमे से कोई नही
Q.49 :-   किसने प्रसिद्ध चिट्गाव शस्त्रागार धावे को आयोजित किया था?
(a) लक्ष्मी सहगल
(b) सूर्य सेन
(c) बटुकेश्वर दत्त
(d) जे. एम् सेनगुप्त
Q.50 :-   लाइफ डिवाइन पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) महात्मा गांधी
(b) रवीन्द्रनाथ टेगोर
(c) राधाकृष्णन
(d) अरविंद घोष
Change

Advertisement :