Forgot password?    Sign UP

Indian Army GD Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   खिलाड़ी जीव मिल्खा सिंह का संबंध किस खेल से है?
(a) हॉकी
(b) क्रिकेट
(c) गोल्फ
(d) बिलियर्ड्स
Q.2 :-   नक्शे का प्रयोग क्या खोजने में किया जाता है?
(a) दुरी
(b) दिशा
(c) लम्बाई
(d) उपरोक्त सभी
Q.3 :-   निम्न में से कोनसा समाचार पत्र भारत का एक प्रमुख अंग्रेजी समाचार पत्र है?
(a) आजतक
(b) सहारा समय
(c) दैनिक भास्कर
(d) टाइम्स ऑफ़ इण्डिया
Q.4 :-   19वाँ 2022 का एशियन खेल कहाँ खेला जाएगा?
(a) टोकियों
(b) नई दिल्ली
(c) जकार्ता
(d) हांग्जो
Q.5 :-   पृथ्वी सम्मेलन 1992 में कहाँ शुरू हुआ था?
(a) रियो डी जेनेरियो
(b) पेरिस
(c) वाशिंगटन
(d) जेनेवा
Q.6 :-   आजाद भारत का पहला शिक्षामंत्री कोन थे?
(a) मोलाना अबुल कलाम आजाद
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   शून्य काल की अवधि लोकसभा में कितनी होती है?
(a) 2 घंटे
(b) 1 घंटे
(c) आधे घंटे
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   महाराष्ट्र के किस स्थान पर परमाणु ऊर्जा का केंद्र है?
(a) तारापुर
(b) पुणे
(c) मुंबई
(d) नागपुर
Q.9 :-   लोक सभा का नेता होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   संतोष ट्रोफी संबंधित है?
(a) फुटबाल
(b) बास्केट बॉल
(c) क्रिकेट
(d) हॉकी
Q.11 :-   सेना दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 16 दिसम्बर
(b) 15 दिसम्बर
(c) 15 जनवरी
(d) 30 जनवरी
Q.12 :-   कुमारी अपर्णा पोपट ..................खेल से सम्बंधित है?
(a) क्रिकेट
(b) टेनिस
(c) बैडमिन्टन
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   राष्ट्रीय रक्षा अकादमी स्थित है?
(a) देहरादून
(b) चेन्नई
(c) खडगवासला
(d) नागपुर
Q.14 :-   उतराखंड राज्य की सीमा किन देशों से जुडी है?
(a) नेपाल और पाकिस्तान
(b) तिब्बत और चीन
(c) तिब्बत और पाकिस्तान
(d) तिब्बत और नेपाल
Q.15 :-   विक्टोरिया मेमोरियल कहाँ पर स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   निम्नलिखित में से कोनसा स्थान भगवान बुद्ध से सम्बंधित है?
(a) जाम्बिका
(b) वैशाली
(c) कुशीनगर
(d) नालंदा
Q.17 :-   बनसागर बाँध किस नदी पर बना है?
(a) सोन
(b) गंगा
(c) नर्मदा
(d) कावेरी
Q.18 :-   रबर की उत्पति ................से होती है?
(a) पोलिस्टर
(b) रसायन
(c) पेड़
(d) डीजल
Q.19 :-   डेसिबल एक .........................होता है?
(a) ध्वनि यंत्र
(b) ध्वनि का एक स्वर
(c) ध्वनि का स्तर का मापक
(d) ध्वनि का तरंग देधर्य
Q.20 :-   एक मछली श्वसन के लिए .................का उपयोग करती है?
(a) गलफड़े
(b) नाक
(c) मुहँ
(d) आँखों
Q.21 :-   चिकनगुनिया किस परजीवी के काटने से होता है?
(a) मोस्क्युटो
(b) स्वाइन
(c) चिकन
(d) बैक्टीरिया
Q.22 :-   पहाड़ पर चढने पर दाब बढ़ता है या घटता है?
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) स्थिर रहता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   साबुन किस पानी में झाग नही देता है?
(a) कठोर जल में
(b) मृदु जल में
(c) वर्षा जल में
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   ग्रीन हाउस का प्रभाव किस गैस के कारण होता है?
(a) CO2
(b) CH4
(c) CFC
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   निम्नलिखित पदार्थो में से कोनसा पदार्थ बिजली का सुचालक नही है?
(a) लकड़ी
(b) प्लैटिनम
(c) स्टील
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   हवा में नाइट्रोजन की मात्रा है?
(a) 21%
(b) 50%
(c) 78%
(d) 29%
Q.27 :-   किस अधातु में विधुत धारा प्रवाहित होती है?
(a) सिलिकॉन
(b) सल्फर
(c) ग्रेफाईट
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   सबसे हल्का परमाणु?
(a) हीलियम
(b) बोरोन
(c) हाइड्रोजन
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   ......................... पोटाशियम का रासायनिक संकेत है?
(a) P
(b) Pb
(c) K
(d) S
Q.30 :-   किसी ठोस पदार्थ से सीधे वाष्प में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(a) वाष्पीकरण
(b) उदातीकरण
(c) घनीकरण
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   ध्वनि की आवाज को किस स्केल पर मापा जाता है?
(a) हट्र्ज
(b) मेगा
(c) डेसिबल
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   वनस्पतियों में ..................से पानी का बहाव होता है?
(a) झायलेम
(b) फ्लोएम
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.33 :-   दूध की शुद्धता का मापन करता है?
(a) ओडोमीटर
(b) स्फेरोमीटर
(c) स्पेक्ट्रोमीटर
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   कम्प्यूटर में किसी डॉक्युमेंट का नाम ................होता है?
(a) फ़ाइल नेम
(b) प्रोग्राम
(c) रिकोर्ड
(d) डाटा
Q.35 :-   यदि 10, 20, x और 40 समानुपात में है तो x का मान ज्ञात करों?
(a) 5
(b) 20
(c) 30
(d) 80
Q.36 :-   एक अधिकोणीय त्रिभुज के दोनों छोटें कोणों का योग कितना होगा?
(a) >90°
(b) <90°
(c) 160°
(d) >180°
Q.37 :-   729 का वर्गमूल क्या होगा?
(a) 9
(b) 27
(c) 81
(d) 729
Q.38 :-   अंग्रेजी वर्णमाला को यदि विपरीत क्रम में लिख दिया जाए तो कोनसा अक्षर आपके बाएं से 17 वें अक्षर से बाएं 15वाँ अक्षर होगा?
(a) X
(b) Y
(c) D
(d) C
Q.39 :-   समीकरण x² + 2x - P = 0 के मूलों के वर्गों का योग 10 है तो P का मान है?
(a) -3
(b) 3
(c) 6
(d) -6
Q.40 :-   अमित ने एक घड़ी 5% हानि में 190 रु.में बेचीं घड़ी का क्रय मूल्य है?
(a) 195
(b) 200
(c) 210
(d) 220
Q.41 :-   3, 7, 12, 18, ?, 33
(a) 22
(b) 24
(c) 25
(d) 28
Q.42 :-   100, 98, 95, 91, ?
(a) 87
(b) 86
(c) 85
(d) 84
Q.43 :-   एक चुनाव में अ, ब और स ने कुल मिलाकर 2000 मत प्राप्त किए यदि अ और स ने मिलकर 1500 मत त्तथा ब और स ने मिलकर 800 मत प्राप्त किए तो स द्वारा मतों की संख्या है?
(a) 300
(b) 400
(c) 500
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   50, 46, 47, 48.5, 50.5, 52, 48.8, 46 संख्याओं की माद्यिका होगी?
(a) 48
(b) 50
(c) 48.5
(d) 48.65
Q.45 :-   एक वृत्त का व्यास 28 सेमी है तो उसका परिमाप ज्ञात करो?
(a) 176 सेमी
(b) 168 सेमी
(c) 88 सेमी
(d) 98 सेमी
Q.46 :-   एक समअष्ट भुज में दो भुजाओं के बीच कितना कोण होता है?
(a) 130°
(b) 135°
(c) 140°
(d) 150°
Q.47 :-   चार क्रमानुसार संख्याओं का योग 266 है जो पहली संख्या क्या है?
(a) 64
(b) 63
(c) 62
(d) इनमे से कोई नही
Q.48 :-   गुणात्मक श्रेणी 3, 6, 12, 24 को कोनसा रेशियो है?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) इनमे से कोई नही
Q.49 :-   एक मोटर साइकिल सवार पहले 20 किमी 30 मिनट और बाकि के 29 किमी 40 मिनट में पूरा करता है तो प्रत्येक घंटे की गति बताओं?
(a) 42
(b) 49
(c) 57
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   एक आयत की लम्बाई व् चोड़ाई का अनुपात 7 : 4 है और परिमाप 88 सेमी. है तो लम्बाई और चोड़ाई का अंतर क्या होगा?
(a) 16 सेमी.
(b) 28 सेमी
(c) 12 सेमी
(d) 14 सेमी
Change

amazon certification



Advertisement :