Forgot password?    Sign UP

Indian Army GD Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   कश्मीर घाटी का मुख्य शहर है?
(a) पठानकोट
(b) श्रीनगर
(c) कुपवाड़ा
(d) इनमे से कोई नही
Q.2 :-   वर्तमान के फारस को किस नाम से जाना जाता है?
(a) इजराइल
(b) ईरान
(c) ईराक
(d) कुवैत
Q.3 :-   निम्न में से किस भारतीय नागरिक को नोबेल शांति पुरस्कार 2014 से सम्मानित किया गया?
(a) मदर टेरेसा
(b) कैलाश सत्यार्थी
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   यु.एन.ओ. का मुख्यालय कहाँ है?
(a) पेरिस
(b) जेनेवा
(c) वाशिंगटन
(d) न्यूयार्क
Q.5 :-   बांग्लादेश की स्थापना कब हुई?
(a) 1091
(b) 1971
(c) 1811
(d) 1981
Q.6 :-   झारखंड में स्टील का सबसे बड़ा कारखाना कहाँ है?
(a) जमशेदपुर
(b) बोकारो
(c) दुर्गापुर
(d) सिंदरी
Q.7 :-   चिल्का झील कहाँ स्थित है?
(a) उड़ीसा
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) झारखंड
(c) छतीसगढ़
(d) उत्तराखंड
Q.9 :-   विक्टोरिया मेमोरियल कहाँ पर स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   पानीपत का प्रथम युद्ध किसके बीच हुआ?
(a) पृथ्वीराज चोहान और मोहम्मद गोरी
(b) बाबर और इब्राहिम लोदी
(c) नादिरशाह और मुहम्मद शाह
(d) क्लाइव और सिराजुद्दोला
Q.11 :-   उस्ताद जाकिर हुसैन किस वाध्य यंत्र से जुड़े हुए है?
(a) तबला
(b) सितार
(c) वीणा
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   सिकंदर महान भारत कब आया था?
(a) 323 BC
(b) 356 BC
(c) 372 BC
(d) 326 BC
Q.13 :-   लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम कहाँ स्थित है?
(a) हैदराबाद
(b) कलकत्ता
(c) चेन्नई
(d) बंगलोर
Q.14 :-   पृथ्वी को दो बराबर भागों में बाटने वाली काल्पनिक रेखा का नाम क्या है?
(a) अक्षांश रेखा
(b) भूमध्य रेखा
(c) देशांतर रेखा
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   उत्तराखंड की राजधानी है?
(a) लखनऊ
(b) इलाहाबाद
(c) मसूरी
(d) देहरादून
Q.16 :-   खजुराहो का प्रसिद्ध मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है?
(a) उतर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   निम्न में से कोन ऊर्जा का अक्षय स्रोत है?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) हवा
(d) प्राकृतिक गैस
Q.18 :-   किस दांत के तीन जड़े होती है?
(a) मोलर
(b) प्री-मोलर
(c) इनसीजर
(d) केनाइन
Q.19 :-   अल्फ़ा कण ...................होते है?
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) उदासीन
(d) उपरोक्त सभी
Q.20 :-   यकृत द्वारा स्त्राव किया गया बाइल कहाँ जमा होता है?
(a) यकृत
(b) गाल ब्लाडर
(c) फेफड़ा
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   एक तार में एक समान विधुत दोड़ रही है तो उस तार पर होगा?
(a) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
(b) केवल विधुत क्षेत्र
(c) a और b दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   बैरी-बैरी रोग किस विटामिन की कमी से होता है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन C
(d) विटामिन D
Q.23 :-   पोधों और जीवों में सबसे मुख्य अंतर है?
(a) वंशवृद्धि
(b) चलना-फिरना
(c) पाचना
(d) श्वास
Q.24 :-   निम्न में से किसे कोशिका का शक्तिगृह के नाम से जाना जाता है?
(a) राइबोसोम
(b) माईट्रोकोंड्रीया
(c) लाइजोजोम
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   सामान्यतः मनुष्य का रक्तचाप होता है?
(a) 120/80
(b) 70/90
(c) 110/150
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   बेंकिंग सोडा का रासायनिक नाम है?
(a) सोडियम बाईकार्बोनेट
(b) सोडियम बाईसल्फेट
(c) पोटेशियम कार्बोनेट
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   दूध को दही से कोनसा बैक्टीरिया बदलता है?
(a) अक्रोबिक
(b) ई-कोली
(c) लेक्टो-बेसिलस
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   प्राथमिक रंग है?
(a) लाल, नीला और हरा
(b) संतरा, नीला और पीला
(c) लाल, नीला और पीला
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   निम्न में से क्या डोपलर एफ्फेक्ट से सम्बंधित है?
(a) ध्वनि
(b) प्रकाश
(c) चुम्बकत्व
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-   पानी का क्वथनांक कितना होता है?
(a) 100°C
(b) 99°C
(c) 97°C
(d) 80°C
Q.31 :-   सूर्य प्रकाश कोनसा विटामिन उत्पन्न करता है?
(a) विटामिन E
(b) विटामिन A
(c) विटामिन B
(d) विटामिन D
Q.32 :-   एस्कोर्बिक अम्ल है?
(a) विटामिन सी
(b) प्रोटीन
(c) इंजाइम
(d) विटामिन डी
Q.33 :-   उड़ने वाले एक मात्र स्तनधारी जन्तु का नाम बताओं?
(a) व्हेल
(b) सांप
(c) मुर्गी
(d) चमगादड़
Q.34 :-   एक आदमी ने एक बैंक से 12% वार्षिक की दर से 20,000 उधार लिए तो बताओं एक साल बाद उसको राशि चुकानी पड़ेगी?
(a) 20000
(b) 21000
(c) 24000
(d) 22400
Q.35 :-   17, 21, 23, 27, 29, 33, 35, 39, ?
(a) 41
(b) 42
(c) 43
(d) 44
Q.36 :-   एक समकोण त्रिभुज में कर्ण का वर्ग कितनी भुजाओं के वर्ग के योग के बराबर होता है?
(a) 1
(b) 3
(c) 2
(d) 4
Q.37 :-   9 sec² A - 9 tan² A = ?
(a) 1
(b) 9
(c) 8
(d) 0
Q.38 :-   4, 7, 11, 16, 22, ..............?
(a) 27
(b) 29
(c) 23
(d) 31
Q.39 :-   यदि TODAY का कोड UQECZ है, तो BEFORE का कोड क्या होगा?
(a) CCBHIG
(b) HIJQSG
(c) CGGQSG
(d) CPSSF
Q.40 :-   5, 25, 6, 36, 7, ?. 8, 64
(a) 45
(b) 49
(c) 47
(d) 48
Q.41 :-   25% को भिन्न में बदलो?
(a) 1/4
(b) 4/8
(c) 1/6
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   एक परीक्षा में 80% छात्र अंग्रेजी में उतीर्ण हुए, 85% गणित में और 75% अंग्रेजी और गणित में दोनों में उतीर्ण हुए यदि 40 छात्र दोनों विषयों में अनुतीर्ण हुए तो छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 400
(b) 450
(c) 500
(d) 600
Q.43 :-   3 के पहले पांच गुणकों का ओसत होगा?
(a) 27
(b) 12
(c) 9
(d) 3
Q.44 :-   यदि कुल अंक का 75% 375 अंक है तो पूर्णांक होगा?
(a) 450
(b) 500
(c) 600
(d) इनमे से कोई नही
Q.45 :-   10 x 50 x 7 x 0 का मान ज्ञात करें?
(a) 350
(b) 3500
(c) 0
(d) 4000
Q.46 :-   20 का 20 % कितना होता है?
(a) 100
(b) 50
(c) 4
(d) 10
Q.47 :-   एक समद्विबाहु ABC में AB = AC = 13 सेमी. और लम्ब A से BC पर 12 सेमी है तो BC की लम्बाई ज्ञात करो?
(a) 10 cm
(b) 8 cm
(c) 12 cm
(d) इनमे से कोई नही
Q.48 :-   प्रथम 10 प्राकृत संख्याओं का योग क्या होगा?
(a) 55
(b) 58
(c) 62
(d) 65
Q.49 :-   यदि क्रय मूल्य = 500 ; लाभ = 20% तो विक्रय मूल्य = ?
(a) 650
(b) 600
(c) 700
(d) 800
Q.50 :-   44 सेमी लम्बे तार को मोड़कर बनाये गये वृत्त की त्रिज्या क्या होगी?
(a) 4 सेमी
(b) 5 सेमी
(c) 6 सेमी
(d) 7 सेमी
Change

amazon certification



Advertisement :