Forgot password?    Sign UP

Indian Army GD Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   भारत में लोह पुरुष के नाम से किसे जाना जाता है?
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) जवाहर लाल नेहरु
(c) मोहनदास करमचन्द गांधी
(d) वल्लभ भाई पटेल
Q.2 :-   इन्डियन सुपर लीग भारत में ................के खेल को प्रोत्साहित देने के लिए एक प्रयास है?
(a) हॉकी
(b) क्रिकेट
(c) कबड्डी
(d) फुटबॉल
Q.3 :-   किस शहर को अरब सागर की रानी कहा जाता है?
(a) कोचीन
(b) बंगलोर
(c) बम्बई
(d) पुणे
Q.4 :-   जलीग्ट्टू खेल किस राज्य में मनाया जाता है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) आंध्रप्रदेश
(d) तमिलनाडू
Q.5 :-   राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(a) 6 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) कोई विकल्प सही नही
Q.6 :-   श्रीलंका की राजधानी है?
(a) कैनबरा
(b) कोलम्बो
(c) जकार्ता
(d) सिडनी
Q.7 :-   बैंकोक राजधानी है?
(a) श्रीलंका
(b) थाईलेंड
(c) लाओस
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   विश्व की सबसे लम्बी नदी अमेजोन कहाँ से बहती है?
(a) दक्षिण अमेरिका
(b) उतर अमेरिका
(c) अफ्रीका
(d) यूरोप
Q.9 :-   कुल कितने महाद्वीप है?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   पागल कुत्ते के काटने पर होने वाली बीमारी है?
(a) प्लेग
(b) रेबीज
(c) हाइड्रोफोबिया
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   भारत में पहली भूमिगत मेट्रो रेल सेवा किस शहर में शुरू हुई?
(a) कोलकाता
(b) दिल्ली
(c) मुंबई
(d) अहमदाबाद
Q.12 :-   .................., सिख धर्म की धार्मिक पुस्तक है?
(a) गीता
(b) कुरान
(c) रामायण
(d) गुरु ग्रन्थ साहिब
Q.13 :-   पंच महल किस शहर में स्थित है?
(a) मथुरा
(b) आगरा
(c) फतेहपुर सिकरी
(d) लखनऊ
Q.14 :-   वेदों में सबसे पुराना वेद है?
(a) ऋग्वेद
(b) अथर्ववेद
(c) सामवेद
(d) यजुर्वेद
Q.15 :-   भारत का पहला सेटेलाईट है?
(a) आर्यभट्ट
(b) चंद्रयान
(c) स्पुटनिक
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   हीराकुंड बाँध किस नदी पर अवस्थित है?
(a) महानदी
(b) दामोदर
(c) कोशी
(d) गोदावरी
Q.17 :-   सोर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कोनसा है?
(a) बृहस्पति
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   द्रव्य की चतुर्थ अवस्था कोनसी है?
(a) ठोस
(b) तरल
(c) प्लाज्मा
(d) गैस
Q.19 :-   डेंड्राइडस किस्मे पाए जाते है?
(a) पट्टीदार मासपेशी
(b) खून
(c) न्यूरोन
(d) कार्डिक मांसपेशी
Q.20 :-   किसी सेल का सही ई.एम.एफ. मापने वाले यंत्र को कहते है?
(a) गाउसमीटर
(b) वोल्टमीटर
(c) पोटेशियो मीटर
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   सबसे ज्यादा बेधन क्षमता किसकी है?
(a) अल्फ़ा
(b) बीटा
(c) थीटा
(d) गामा
Q.22 :-   आयोडीन की कमी के कारण होता है?
(a) पीलिया
(b) आंत्र:ज्वर
(c) गलगंड
(d) एनीमिया
Q.23 :-   पहला भारतीय सैटेलाईट क्या है?
(a) एपल
(b) पी एस एल वी
(c) इनसेट
(d) आई आर एस
Q.24 :-   जीव का संरचनात्मक और क्रियात्मक इकाई है?
(a) ऊतक
(b) कोशिका
(c) आर्गन
(d) आर्गन तंत्र
Q.25 :-   लोहे पर जंग लगना किसका उदहारण है?
(a) रासायनिक परिवर्तन
(b) जैव रसायन परिवर्तन
(c) बिजली रसायन परिवर्तन
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   निम्न में से कोनसा प्राथमिक रंग नही है?
(a) लाल
(b) हरा
(c) पीला
(d) सभी विकल्प सही है
Q.27 :-   वायु में नाइट्रोजन का प्रतिशत होता है?
(a) 20%
(b) 21%
(c) 78%
(d) 50%
Q.28 :-   ...................... रेप्तईल ऊंचे तापमान में अपने अंडो से केवल पुरुष बच्चो का प्रजनन करती है?
(a) छिपकली
(b) कछुआ
(c) सांप
(d) मगरमच्छ
Q.29 :-   डी एन ए कहाँ मोजूद होता है?
(a) आर एन ए
(b) न्यूक्लियस
(c) प्लाज्मा
(d) न्यूक्लिक एसिड
Q.30 :-   अशुद्ध रक्त कहाँ बहता है?
(a) धमनी
(b) शिरा
(c) गुर्दा
(d) फेफड़े
Q.31 :-   कार्बन का अपररूप इनमे से कोनसा है?
(a) फ्लोरिन
(b) ग्रेनाईट
(c) हीरा
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   यदि तीन प्रतिरोध क्रमशः 4 ओम, 5 ओम और 20 ओम को समांतर में जोड़ा जाए तो कुल प्रतिरोध क्या होगा?
(a) 2 ओम
(b) 4 ओम
(c) 20 ओम
(d) इनमे से कोई नही
Q.33 :-   जब पानी जमता है उसका घनत्व क्या होता है?
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) स्थिर रहता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   एक मीनार की छाया मीनार की ऊंचाई के बराबर हो तो देखने के स्थान से मीनार के शिखर तक का कोण कितना होगा?
(a) 30 डिग्री
(b) 45 डिग्री
(c) 60 डिग्री
(d) 90 डिग्री
Q.35 :-   140 का 30% = 840 का x% हो तो x का मान ज्ञात कीजिए?
(a) 5
(b) 10
(c) 6
(d) 15
Q.36 :-   बढ़ई : कुर्सी = राजगीर : ?
(a) दीवार
(b) मूर्ति
(c) कुदाली
(d) आभूषण
Q.37 :-   यदि 3x + 2y = 11 और 2x + 3y = 4 होतो x और y का मान क्या होगा?
(a) x = 5, y = 2
(b) x = 3, y = 3
(c) x = 7, y = 5
(d) x = 5, y = -2
Q.38 :-   एक समअष्ट भुज में दो भुजाओं के बीच कितना कोण होता है?
(a) 130°
(b) 135°
(c) 140°
(d) 150°
Q.39 :-   एक व्यक्ति को उसके वेतन की 5% बढ़ोतरी मिलकर 252 रूपये मिले उसका पूर्व वेतन है?
(a) 250
(b) 240
(c) 230
(d) 260
Q.40 :-   7, 9, 12, 14, 17, 19, 22, ?
(a) 25
(b) 24
(c) 30
(d) 28
Q.41 :-   (26)² = ?
(a) 676
(b) 776
(c) 496
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   यदि 36 आदमी एक काम को 25 घंटे में करते है तो 15 आदमी उसी काम को कितने घंटे में करेंगे?
(a) 60 घंटा
(b) 55 घंटा
(c) 62 घंटा
(d) 58 घंटा
Q.43 :-   0.45 ÷ 0.0009 का मान होगा?
(a) 50000
(b) 500
(c) 50
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   जब मूलधन रूपये 5000 हो तो 4 वर्ष का में 4.5 वार्षिक दर से साधारण ब्याज ज्ञात करों?
(a) 450
(b) 900
(c) 600
(d) 950
Q.45 :-   किसी कक्षा में 45 लडके है और 30 लड़कियां है उस कक्षा में लड़कियों की प्रतिशत क्या है?
(a) 30
(b) 40
(c) 45
(d) 37
Q.46 :-   6 : 3 :: x : 4 का मान ज्ञात करो?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 12
Q.47 :-   15 का 15 कितने प्रतिशत है?
(a) 50%
(b) 100%
(c) 1%
(d) 30%
Q.48 :-   एक आदमी की आयु उसके पुत्र की आयु की तिगुनी है 16 साल बाद उसकी आयु पुत्र की आयु की दोगुनी होगी वर्तमान उम्र बताओं?
(a) 16, 48
(b) 12, 40
(c) 12, 36
(d) इनमे से कोई नही
Q.49 :-   81 x 81 + 68 x 68 - 2 x 81 x 68 = ?
(a) 169
(b) 196
(c) 201
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   एक समचतुर्भुज का क्षेत्रफल का क्षेत्र निकालें जिसके कर्ण 16 सेमी और 18 सेमी हों?
(a) 180 वर्ग सेमी
(b) 16 वर्ग सेमी
(c) 144 वर्ग सेमी
(d) इनमे से कोई नही
Change

amazon certification



Advertisement :