Forgot password?    Sign UP

Indian Army GD Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   2020 में ओलम्पिक खेल का आयोजन कहा होगा?
(a) बीजिंग
(b) टोकियों
(c) ब्राजील
(d) मास्को
Q.2 :-   विश्व में सबसे गहरा महासागर कोनसा है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) हिन्द महासागर
(c) अरब महासागर
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   भारत में केंद्रशासित प्रदेशों की कुल संख्या है?
(a) 8
(b) 9
(c) 11
(d) 5
Q.4 :-   मणिका बत्रा किस खेल से सम्बंधित है?
(a) कुश्ती
(b) टेबल टेनिस
(c) बैडमिंटन
(d) लोंन टेनिस
Q.5 :-   अलीगढ आंदोलन के प्रणेता थे?
(a) मोहम्मद जिन्ना
(b) लियाकत अली
(c) सर सैयद मोहम्मद खान
(d) शोकत अली खान
Q.6 :-   राष्ट्रीय खेल कोनसा है?
(a) कबड्डी
(b) क्रिकेट
(c) शतरंज
(d) हॉकी
Q.7 :-   दक्षिण गंगोत्री का संबंध इनमे से किससे है?
(a) रामेश्वरम
(b) कन्या कुमारी
(c) अंटार्टिका
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   कोन अपने अंगो को फिर से उगा सकता है?
(a) मगरमच्छ
(b) सर्प
(c) छिपकली
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   निम्नलिखित में से भगवान बुद्ध की मृत्यु से संबंधित है?
(a) गया
(b) कुशीनगर
(c) साँची
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   निम्न में से कोनसे देश का लिखित संविधान नही है?
(a) इंग्लेंड
(b) रूस
(c) फ़्रांस
(d) बेल्जियम
Q.11 :-   भूकम्प की तीव्रता मापने वाला यंत्र?
(a) सीस्मोग्राफ
(b) अमीटर
(c) लेक्टोमीटर
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   गोतम बुद्ध के जन्म से संबंधित स्थान.....................है?
(a) लुम्बिनी
(b) कलिंग
(c) कुशीनगर
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   2020 में ओलम्पिक खेल का आयोजन कहा होगा?
(a) पेरिस
(b) रियो डी जेनेरियो
(c) टोकियों
(d) सिडनी
Q.14 :-   जलियाँवाला बाग़ हत्याकांड कब हुआ?
(a) 15 अगस्त 1919
(b) 13 अप्रेल 1919
(c) 20 जून 1920
(d) 19 जून 1919
Q.15 :-   नागालेंड की राजधानी क्या है?
(a) कोहिमा
(b) इम्फाल
(c) दीमापुर
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   रूस के संसद को किस नाम से जाना जाता है?
(a) युआन
(b) ड्यूमा
(c) कांग्रेस
(d) एसेम्बली
Q.17 :-   अशोक महान का अंतिम युद्ध कोनसा था?
(a) मलाया
(b) कलिंग
(c) कोचीन
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   पेनिसिलिन की खोज किसने की थी?
(a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(b) लुइ पाश्चर
(c) एडवर्ड जेने
(d) ल्युवेन होक
Q.19 :-   चुम्बकीय क्षेत्र...................है?
(a) सदिश राशि
(b) अदिश राशि
(c) अदिश के साथ-साथ सदिश
(d) न तो सदिश न ही अदिश
Q.20 :-   लाल रिबन हरे बल्ब ऊपर कैसी दिखती है?
(a) काली
(b) हरी
(c) केसरी
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   अनाज के फंफूद को दूर करने की सर्वोतम विधि है?
(a) अम्ल
(b) एनपीके
(c) ह्यूमस
(d) प्रोपायोनिक
Q.22 :-   अवतल दर्पण में परछाई कैसी बनती है?
(a) वास्तविक
(b) आभासी
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   मनुष्य के शरीर में पानी की मात्रा होती है?
(a) 40%
(b) 65%
(c) 70%
(d) 80%
Q.24 :-   एंटी-इस्टेराइल विटामिन का नाम बताइए?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन C
(d) विटामिन E
Q.25 :-   प्रोटोन का आवेश क्या है?
(a) उदासीन
(b) धनात्मक
(c) नकारात्मक
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   मनुष्य में खून की कमी का कारण है?
(a) विटामिन सी
(b) विटामिन बी12
(c) विटामिन A
(d) विटामिन D
Q.27 :-   कार्बन है एक?
(a) द्रव
(b) धातु
(c) धातु रूप
(d) अधातु
Q.28 :-   प्रतिरोध का मात्रक है?
(a) कुलाम
(b) एम्पियर
(c) ओम
(d) वाट
Q.29 :-   किसी वस्तु की वेग का सूत्र ....................है?
(a) दुरी/समय
(b) समय x दुरी
(c) समय/दुरी
(d) समय + दुरी
Q.30 :-   सामान्य मनुष्य की कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है?
(a) 36
(b) 42
(c) 46
(d) 48
Q.31 :-   एक गैलन में कितने लीटर होते है?
(a) 5
(b) 4.546
(c) 5.125
(d) 2.5
Q.32 :-   एक तटस्थ समाधान में पी एच का मान क्या होता है?
(a) 7
(b) 0
(c) 10
(d) इनमे से कोई नही
Q.33 :-   यदि किसकी गेस को अचानक संपीडित किया जाए तो उसके तापमान पर क्या असर होगा?
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) कोई बदलाव नही
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   ............................विटामिन डी की कमी से होता है?
(a) रतोंधी
(b) स्कर्वी
(c) रिकेट्स
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   एक साइकिल चालक की चाल 12 किमी/घंटा है तो चाल मीटर/मिनट ज्ञात करों?
(a) 60/1000 मी/से
(b) 3600/1000 मी/से
(c) 1000/3600 मी/से
(d) 1000/60 मी/से
Q.36 :-   अजय और विजय के आयु का अनुपात 3 : 4 है 5 साल के बाद उनकी आयु का अनुपात 4 : 5 हो जाएगा विजय की वर्तमान आयु ज्ञात करों?
(a) 30
(b) 40
(c) 20
(d) 13
Q.37 :-   घड़ी समय बताती है तो अखबार क्या?
(a) कागज़
(b) समाचार
(c) नोकरी
(d) चलचित्र
Q.38 :-   यदि दक्षिण-पूर्व को पूर्व कहा जाए , उतर-पश्चिम को पश्चिम कहा जाए, दक्षिण-पश्चिम को दक्षिण कहा जाए,और आगे भी इसी प्रकार दिशाओं में परिवर्तन का क्रम जारी रहे,तो उतर-पूर्व को क्या कहा जाएगा?
(a) पश्चिम
(b) उतर
(c) दक्षिण
(d) पूर्व
Q.39 :-   0.9 का वर्गमूल है?
(a) 0.3
(b) 0.03
(c) 0.948
(d) 3
Q.40 :-   5 मी. लम्बे, 4 मी. चोडे और 3 मीटर ऊँचे कमरे में बड़ा से बड़ा कितना लम्बा बांस रखा जा सकता है?
(a) 4√17
(b) 5√17
(c) 5√2
(d) 5√8
Q.41 :-   साइकिल के एक पहिये की त्रिज्या 42 से.मी. है तो 400 चक्कर में कितने मीटर जायेगी?
(a) 1080 मी.
(b) 1056 मी.
(c) 900 मी.
(d) 1120 मी.
Q.42 :-   यदि SUNDAY के लिए सांकेतिक भाषा YADNUS हो तो, CREATION के लिए है?
(a) IONTEARC
(b) INOTAERL
(c) NOITAERC
(d) ERCITANO
Q.43 :-   यदि एक शहर की जनसंख्या 4% वार्षिक की दर से बढ़ रही है तथा उसकी वर्तमान जनसंख्या 17576 है तो तीन वर्ष पूर्व उस शहर की जनसंख्या कितनी थी?
(a) 15625
(b) 15725
(c) 15625
(d) 15635
Q.44 :-   एक मैदान जिसकी लम्बाई 90 मीटर एवं चोड़ाई 60 मीटर है इसके बाहर 3 मीटर चोडा एक रास्ता है रास्ते का क्षेत्रफल ज्ञात करों?
(a) 936 sq mtr
(b) 900 sq mtr
(c) 850 sq mtr
(d) 1200 sq mtr
Q.45 :-   यदि 6 , 8, 10, x, 7 का समांतर माध्य 8 है तो x का मान क्या होगा?
(a) 7
(b) 10
(c) 9
(d) 8
Q.46 :-   6 आदमी 10 दिन में 150 रूपये कमाते है तो 8 आदमी 7 दिन में कितने रूपये कमायेंगे?
(a) 120 रूपये
(b) 140 रूपये
(c) 160 रूपये
(d) 180 रूपये
Q.47 :-   10.4 किग्रा 40 किग्रा का कितना प्रतिशत है?
(a) 26%
(b) 24.6%
(c) 28%
(d) इनमे से कोई नही
Q.48 :-   एक चतुर्भुज आकार के खेत का क्षेत्रफल 4000 वर्गमीटर है और उसकी लम्बाई 100 मीटर है तो उसकी चोड़ाई कितनी होगी?
(a) 40 मी
(b) 45 मी
(c) 50 मी
(d) इनमे से कोई नही
Q.49 :-   एक त्रिभुज के दो कोण 30° और 105° है तो तीसरा कोण होगा?
(a) 45°
(b) 65°
(c) 60°
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   216 को 3:4:5 के अनुपात में बांटों?
(a) 54,72,90
(b) 52,74,90
(c) 50,70,96
(d) 51,75,90
Change


Advertisement :