Forgot password?    Sign UP

Indian Army GD Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   ऑस्कर पुरस्कार .................के क्षेत्र में योगदान के लिए दिए जाते है?
(a) सिनेमा
(b) चित्रकला
(c) शिक्षा
(d) संस्कृति
Q.2 :-   बिहू किस राज्य का परम्परागत नृत्य है?
(a) बिहार
(b) असोम
(c) पंजाब
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   श्री अटल बिहारी वाजपेई तथा मदन मोहन मालवीय को 2015 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान................ प्रदान किया गया?
(a) भारत रत्न
(b) पद्म विभूषण
(c) पद्म भूषण
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   आस्ट्रेलिया की राजधानी क्या है?
(a) सिडनी
(b) कैनबरा
(c) तस्मानिया
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   भारत की सबसे लम्बी सीमा किस देश से लगती है?
(a) बांग्लादेश
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल
Q.6 :-   निम्न में से खाध्य फसल कोनसी है?
(a) सरसों
(b) कपास
(c) रतनजोत
(d) मक्का
Q.7 :-   अमरकंटक से कोनसी नदी का उद्गम होता है?
(a) सोन
(b) गोदावरी
(c) महानदी
(d) नर्मदा
Q.8 :-   जब चन्द्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है तो उस समय किस प्रकार का ग्रहण होता है?
(a) चन्द्र ग्रहण
(b) सूर्य ग्रहण
(c) पृथ्वी ग्रहण
(d) इनमे से कोईनही
Q.9 :-   पानीपत की पहली लड़ाई किसके बीच हुई थी?
(a) पृथ्वीराज चोहान र मोहम्मद गोरी
(b) क्लाइव और सिराजुद्दोला
(c) बाबर और इब्राहम लोदी
(d) नादिर शाह और मुहम्मद शाह
Q.10 :-   कामायनी के लेखक कोन है?
(a) विष्णु शर्मा
(b) रामधारी सिंह दिनकर
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) महादेवी वर्मा
Q.11 :-   सबसे छोटा महाद्वीप कोनसा है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) यु एस ए
(c) नेपाल
(d) भारत
Q.12 :-   स्वतंत्रता से पूर्व गोवा पर ............................ का शासनात्मक अधिकार था?
(a) पुर्तगाल
(b) फ्रांस
(c) स्पेन
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   लज्जा नामक किताब की लेखिका का नाम है?
(a) तेहामिना दुर्रानी
(b) तसलीमा नसरीन
(c) तरला दलाल
(d) बेनजीर भुट्टो
Q.14 :-   तीर्थस्थल ऋषिकेश किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) यमुना
(b) गंगा
(c) गोदावरी
(d) नर्मदा
Q.15 :-   एक छोटी रंगीन चिड़ियाँ जो पीछे की और उड़ सकती है?
(a) तोता
(b) कोआ
(c) हमिंग चिड़ियां
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   भारत-चीन की सीमा रेखा क्या कहलाती है?
(a) डूरंड रेखा
(b) मैकमोहन रेखा
(c) 24 समान्तर रेखा
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   सबसे छोटा महाद्वीप कोनसा है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) एशिया
(c) अन्टार्कटिका
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   ..................विधुत का सुचालक है?
(a) कांच
(b) कागज
(c) रबर
(d) तांबा
Q.19 :-   पानी का घनत्व अधिकतम होता है?
(a) 0°C
(b) 4°C
(c) 100°C
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   1 किलो कैलोरी में कितनी कैलोरी होती है?
(a) 100 कैलोरी
(b) 1000 कैलोरी
(c) 10 कैलोरी
(d) 10000 कैलोरी
Q.21 :-   निम्न में से कोनसा विधुत कुचालक है?
(a) ग्रेफाईट
(b) एल्युमिनियम
(c) हीरा
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   पानी किस तापमान पर उबलता है?
(a) 100°C
(b) सतह दबाव पर निर्भर
(c) 180°F
(d) 37°C
Q.23 :-   चेचक की बीमारी किससे होती है?
(a) जीवाणु से
(b) गंदे पानी से
(c) दूषित पानी से
(d) विषाणु से
Q.24 :-   निम्नलिखित में से कोनसी घटक रासायनिक क्रिया की गति पर प्रभाव डालता है?
(a) क्रिया में हिस्सा लेने वाले पदार्थो की गाढ़ता पर
(b) अनुघटक की उपस्थिति
(c) तापमान
(d) उपरोक्त सभी
Q.25 :-   निम्नलिखित में से कोनसी धातु पैकेट में नही रखी जाता है?
(a) अल्युमिनियम
(b) लोहा
(c) सोडियम
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   पानी का अधिकतम घनत्व है?
(a) °C
(b) 4°C
(c) 25°C
(d) 50°C
Q.27 :-   बाह्य कक्ष में उपस्थित इलेक्ट्रोन कहलाते है?
(a) उदासीन इलेक्ट्रोन
(b) कक्षीय इलेक्ट्रोन
(c) संयोजी इलेक्ट्रोन
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   हवा में ऑक्सीजन का क्या प्रतिशत होता है?
(a) 20.99%
(b) 23%
(c) 9.8%
(d) 18%
Q.29 :-   ज्यादा मात्रा में डिफोरेस्टेशन से .................... होती है?
(a) मृदा अपरदन
(b) वर्षा
(c) अनावृष्टि
(d) भूमंडलीय तापमान
Q.30 :-   लिटमस पेपर पर एसिड की एक बूंद डालने से क्या होता है?
(a) यह नष्ट हो जाता है
(b) यह लाल से नीला हो जाता है
(c) यह नीला से लाल हो जाता है
(d) यह अप्रभावित रहता है
Q.31 :-   घरों में विधूत परिपथ का स्वरूप क्या होता है?
(a) श्रेणीक्रम
(b) इनमे से कोई नही
(c) मिश्रित
(d) पाश्वक्रम
Q.32 :-   विटामिन ए की कमी से कोनसा रोग होता है?
(a) प्लेग
(b) रतोंधी
(c) बुखार
(d) सिर दर्द
Q.33 :-   बेलनाकार लेंस का इस्तेमाल निम्नलिखित में से किसके लिए किया जाता है?
(a) मायोपिया
(b) एस्तीग्मेतीजम
(c) हाइपरमीट्रोपिया
(d) कलर ब्लाइडनेस
Q.34 :-   बी.सी.जी टीके का प्रयोग निम्न के लिए किया जाता है?
(a) टाइफाइड
(b) पोलियो
(c) ट्यूबरकुलोसिस
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   किसी सांकेतिक भाषा में TEMPORARY को EPRSAYOYM लिखा जाता है और EXCUSE को PGNVXP लिखा जाता है तो ASSURE को उस भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) OPPVYP
(b) OXXVYP
(c) OPPVXP
(d) OXXYVP
Q.36 :-   4 तथा 16 का माध्य अनुपाती ज्ञात करों?
(a) 06
(b) 10
(c) 08
(d) 12
Q.37 :-   एक रेलगाड़ी 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है यदि वह एक खंभे को 18 सेकेण्ड की रफ्तार से तय करती है तो गाडी की लम्बाई ...........................है?
(a) 190cm
(b) 160cm
(c) 180cm
(d) 200cm
Q.38 :-   33, 28, 24, ?, 19, 18
(a) 21
(b) 22
(c) 20
(d) 23
Q.39 :-   140 मी लम्बी एक रेलगाड़ी एक खंभे को 12 सेकेण्ड में पार करती है तो रेलगाड़ी की चाल प्रति घंटा है?
(a) 24 किमी
(b) 42 किमी
(c) 34 किमी
(d) 43 किमी
Q.40 :-   506 तथा 1863 का महत्तम समापवर्तक है?
(a) 21
(b) 22
(c) 23
(d) 27
Q.41 :-   हल करें---- 254x + 309y = - 55, 309x + 254y = 55
(a) 1, -1
(b) 2, -3
(c) 3, -5
(d) 6, 7
Q.42 :-   2/3 का दशमलव रूप क्या है?
(a) 0.5
(b) 0.4
(c) 0.66
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   A, B का पुत्र है तथा C का भाई है लेकिन B, C का पिता नही है तो B, C का क्या लगता है?
(a) पिता
(b) माता
(c) बहिन
(d) पुत्री
Q.44 :-   एक पुस्तक विक्रेता ने एक पुस्तक की 20 प्रतियों 89 रूपये में खरीदी ऐसे 36 पुस्तकों की लागत क्या होगी?
(a) 101
(b) 120.20
(c) 140.20
(d) 160.20
Q.45 :-   एक त्रिभुज का आधार 12 सेमी है और उंचाई 5 सेमी है उस त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 17 cm²
(b) 60 cm²
(c) 30 cm²
(d) 120 cm²
Q.46 :-   यदि कुल अंक का 75 % 375 अंक है, तो पूर्णांक होगा?
(a) 450
(b) 500
(c) 600
(d) 550
Q.47 :-   450 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 22 1/2 सेकंड में एक खम्भे को पार करती है गाडी की रफ्तार किलोमीटर /घंटे क्या होगी?
(a) 72 किमी/घंटा
(b) 36 किमी/घंटा
(c) 45 किमी/घंटा
(d) इनमे से कोई नही
Q.48 :-   यदि a = 2, b = 3 हो तो 2(a + b + 2b) = ?
(a) 10
(b) 18
(c) 22
(d) इनमे से कोई नही
Q.49 :-   यदि 3x + 10 = 52 हो x का मान ज्ञात करो?
(a) 5
(b) 14
(c) 9
(d) 7
Q.50 :-   16 प्रतिशत साधारण ब्याज पर 3 वर्ष के लिए उधार लिया और 11360 तीन साल बाद लोटाया गया तो उधार की रकम कितनी है?
(a) 10000
(b) 11000
(c) 10500
(d) 7675
Change

amazon certification



Advertisement :