Forgot password?    Sign UP

Miscellaneous Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   विश्व खाद्य दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 16 अक्टूबर
(b) 10 अक्टूबर
(c) 12 अक्टूबर
(d) 20 अक्टूबर
Q.2 :-   अंतराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 25 नवम्बर को
(b) 11 नवम्बर को
(c) 5 नवम्बर को
(d) 10 नवम्बर को
Q.3 :-   विश्व ओजोन दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 11 सितम्बर को
(b) 12 सितम्बर को
(c) 16 सितम्बर को
(d) 21 सितम्बर को
Q.4 :-   विश्व शिक्षक दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 2 अक्टूम्बर को
(b) 3 अक्टूम्बर को
(c) 4 अक्टूम्बर को
(d) 5 अक्टूम्बर को
Q.5 :-   संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 4 जुलाई को
(b) 9 अगस्त को
(c) 2 जुलाई को
(d) 9 जुलाई को
Q.6 :-   विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 20 अप्रैल को
(b) 12 अप्रैल को
(c) 29 अप्रैल को
(d) 23 अप्रैल को
Q.7 :-   किसान दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 5 दिसम्बर को
(b) 13 दिसम्बर को
(c) 18 दिसम्बर को
(d) 23 दिसम्बर को
Q.8 :-   डायबीटीज दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 14 नवम्बर को
(b) 18 नवम्बर को
(c) 24 नवम्बर को
(d) 29 नवम्बर को
Q.9 :-   राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 12 दिसंबर को
(b) 13 दिसंबर को
(c) 14 दिसंबर को
(d) 18 दिसंबर को
Q.10 :-   इनमे से किसका जन्म दिवस "डॉक्टर्स दिवस" के रूप में मनाया जाता है?
(a) डॉ. बी आर अम्बेडकर
(b) डॉ. एन एस पल्लव
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) डॉ. विधानचंद राय
Q.11 :-   प्रवासी भारतीय दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 9 जनवरी को
(b) 8 जनवरी को
(c) 3 जनवरी को
(d) 12 जनवरी को
Q.12 :-   VAT का पूरा नाम है....?
(a) वैल्यू एडेड टैक्स
(b) वैल्यू एंड टैक्स
(c) वैल्यू एडवांस टैक्स
(d) वैल्यू एडीसनल टैक्स
Q.13 :-   PAN का पूरा नाम है....?
(a) पर्सनल अकाउंट नंबर
(b) पेटेंट अकाउंट नंबर
(c) पोल असेल नंबर
(d) परमानेंट अकाउंट नंबर
Q.14 :-   NGT का पूरा नाम है....?
(a) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल
(b) नेशनल जनरल ट्रिब्यूनल
(c) न्यू जनरल ट्रिब्यूनल
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   ECS का पूरा नाम है....?
(a) इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सर्विस
(b) एक्सचेंज क्लीयरिंग सर्विस
(c) इलेक्ट्रॉनिक कैश सर्विस
(d) एक्सेस कैश सर्विस
Q.16 :-   शाहनामा के लेखक है?
(a) फिरदौसी
(b) उत्बी
(c) अलबरूनी
(d) बर्नी
Q.17 :-   हर्षचरित के लेखक कौन थे?
(a) हरिशेण
(b) अमर सिंह
(c) बाणभट्ट
(d) कालिदास
Q.18 :-   हुमयुनमा का लेखक कौन था/थी?
(a) हुमायु
(b) गुलबदन बेगम
(c) इनायत खां
(d) अहमद यादगार
Q.19 :-   महाभाष्य किसकी कृति है?
(a) कपिल
(b) गौतम
(c) पंतजलि
(d) उलूक
Q.20 :-   पंचसिदंतिका के लेखक है?
(a) दण्डी
(b) वराहमिहिर
(c) माघ
(d) विशाखदत्त
Q.21 :-   इंडिका का लेखक कौन था?
(a) विष्णुगुप्त
(b) डायामेचस
(c) गोविन्द सिंह
(d) मेगास्थनीज
Q.22 :-   पुस्तक कथासरित्सागर के लेखक है?
(a) सोमेश्वर III
(b) कल्हण
(c) पृथ्वीराज चौहान
(d) सोमदेव
Q.23 :-   जायसी ने इनमे से किसकी रचना की थी?
(a) भ्रमरगीत
(b) पृथ्वीराज
(c) मृगावती
(d) पद्मावत
Q.24 :-   इनमे से किस मुग़ल शासक ने अपनी आत्मकथा लिखी है?
(a) हुमायु
(b) बाबर
(c) अकबर
(d) शाहजहाँ
Q.25 :-   हिन्दू विधि को सर्वप्रथम संहिताबन्द्द किसने किया?
(a) मनु
(b) वाल्मीकि
(c) वेदव्यास
(d) पाणिनि
Q.26 :-   जातक कथाएं किसके जीवन पर आधारित है?
(a) वैदिक ऋषि
(b) बोधिसत्व
(c) जैन तीर्थकर
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   टर्निंग पॉइंट ए जर्नी थ्रू चेलेजर्स पुस्तक के लेखक है?
(a) एस. के. शर्मा
(b) विशाल शिखर
(c) जसवंत सिंह
(d) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
Q.28 :-   इंडिया विन्स फ्रीडम पुस्तक आत्मकथा है?
(a) जवाहलाल नेहरु की
(b) मौ. अबुल कलाम आजाद की
(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद की
(d) एस. त्रिदेव की
Q.29 :-   एशियन ड्रामा के लेखक है?
(a) वरतेनद सेल
(b) सिमुलेशन
(c) अमर्त्य सेन
(d) गुन्नार मिर्द्ल
Q.30 :-   इनमे से किसने डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया लिखी?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) महात्मा गाँधी
(c) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(d) बालगंगाधर तिलक
Q.31 :-   अनहैप्पी इंडिया के लेखक है?
(a) रफीक जकारिया
(b) सुभाषचंद्र बोस
(c) लाला लाजपत राय
(d) महात्मा गाँधी
Q.32 :-   प्रशिद्द उपन्यास "द गाइड" किसने लिखा है?
(a) सत्यजित रे
(b) चेतन भगत
(c) आर. के. नारायण
(d) अरुधंति राय
Q.33 :-   गुल ए नगमा पुस्तक के लेखक है?
(a) मुहमद इकबाल
(b) गुलबदन बेगम
(c) फ़िराक गोरखपुरी
(d) रोशन आरा
Q.34 :-   आग का दरिया पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) कुतुर्ल एन. हैदर
(b) आशापूर्णा देवी
(c) अमृता प्रीतम
(d) शिवाजी
Q.35 :-   द वाइट टाइगर का लेखक इनमे से कौन है?
(a) झुम्पा लाहिड़ी
(b) अरविन्द अडिगा
(c) स्टीव वा
(d) पोल कर्गमेन
Q.36 :-   रोमांटिक नाटक "कादम्बरी" के लेखक है?
(a) हर्षवर्धन
(b) भास्कर वर्धन
(c) बिंदुसार
(d) बाणभट्ट
Q.37 :-   पुस्तक "फ्लाइट इनटू फियर" का लेखक इनमे से कौन है?
(a) कैप्टन देवीशरण
(b) किरण बेदी
(c) जसवंत सिंह
(d) एडमिरल विष्णु भागवत
Q.38 :-   भारत भारती के लेखक है?
(a) रविन्द्रनाथ टेगोर
(b) मैथिलीशरण गुप्त
(c) मुल्कराज आनंद
(d) बकिम चन्द्र चटर्जी
Q.39 :-   हिंदी भाषा में लिखी गयी पुस्तक "राग दरबारी"....... ने लिखी है?
(a) राजेश माथुर
(b) गजेन्द्र नेनिवल
(c) मोनिका सिंह
(d) श्रीलाल शुक्ल
Q.40 :-   पंचतंत्र की कथाओं का संकलन किसने किया?
(a) वेदव्यास
(b) वाल्मीकि
(c) विष्णु शर्मा
(d) तुलसीदास
Q.41 :-   ज्ञानपीठ पुरस्कार कब से प्रदान किया जा रहा है?
(a) वर्ष 1921 से
(b) वर्ष 1942 से
(c) वर्ष 1965 से
(d) वर्ष 1987 से
Q.42 :-   भारतीय संविधान में शामिल किस भाषा के लिए 2011 तक ज्ञानपीठ पुरस्कार नही दिया गया है?
(a) संस्कृत
(b) सिन्धी
(c) कन्नड़
(d) मलयालम
Q.43 :-   इनमे से कौनसा पुरस्कार उपन्यास के लिए दिया जाता है?
(a) भारत रत्न
(b) पुलित्जर पुरस्कार
(c) डेविड कोहेन पुरस्कार
(d) बुकर पुरस्कार
Q.44 :-   दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सर्वप्रथम किसे मिला?
(a) पृथ्वीराज कपूर
(b) श्रीमती देविका रानी
(c) श्रीमती कानन देवी
(d) दी. एन. सरकार
Q.45 :-   इनमे से कौनसा संगठन "कलिंग पुरस्कार" प्रदान करता है?
(a) यूनेस्को
(b) सी. एस. आई. आर.
(c) विज्ञानं एवं तकनीक विभाग
(d) मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय
Q.46 :-   नॉर्मन बोरलोंग पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
(a) चिकित्सा
(b) विज्ञानं
(c) साहित्य
(d) कृषि
Q.47 :-   धर्म में उन्नति के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास हेतु कौनसा पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
(a) कलिंग पुरस्कार
(b) गोल्डन बियर पुरस्कार
(c) टेम्पलन पुरस्कार
(d) ग्लोबल 500 पुरस्कार
Q.48 :-   भारत को प्रथम नोबेल पुरस्कार किस विषय के लिए दिया गया था?
(a) साहित्य
(b) रसायन
(c) औषधि विज्ञानं
(d) भौतिकी
Q.49 :-   भारत रत्न और अन्य राष्ट्रीय सम्मान का आरम्भ कब हुआ?
(a) 1923 में
(b) 1944 में
(c) 1954 में
(d) 1967 में
Q.50 :-   प्रथम भारत रत्न सम्मान किसे मिला?
(a) जवाहलाल नेहरु
(b) बी. आर. अम्बेडकर
(c) इंदिरा गाँधी
(d) सी. वि. रमण
Change

Advertisement :