Forgot password?    Sign UP

Miscellaneous Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   विश्व जनसंख्या दिवस हरवर्ष मनाया जाता है?
(a) 10 जुलाई को
(b) 15 जुलाई को
(c) 13 जुलाई को
(d) 11 जुलाई को
Q.2 :-   विश्व पर्यटन दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 11 सितम्बर को
(b) 27 सितम्बर को
(c) 23 सितम्बर को
(d) 30 सितम्बर को
Q.3 :-   विश्व आद्रभूमि दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 11 फरवरी को
(b) 2 फरवरी को
(c) 5 फरवरी को
(d) 18 फरवरी को
Q.4 :-   विश्व जल संरक्षण दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 11 मार्च को
(b) 22 मार्च को
(c) 17 मार्च को
(d) 25 मार्च को
Q.5 :-   अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 1 मई को
(b) 4 मई को
(c) 10 मई को
(d) 19 मई को
Q.6 :-   विश्व टी.बी. दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 20 मार्च को
(b) 24 मार्च को
(c) 25 मार्च को
(d) 30 मार्च को
Q.7 :-   शिक्षक दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 2 सितम्बर को
(b) 4 सितम्बर को
(c) 5 सितम्बर को
(d) 9 सितम्बर को
Q.8 :-   राष्ट्रीय विधि दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 11 नवम्बर को
(b) 19 नवम्बर को
(c) 26 नवम्बर को
(d) 30 नवम्बर को
Q.9 :-   राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 25 जनवरी को
(b) 30 जनवरी को
(c) 22 जनवरी को
(d) 21 जनवरी को
Q.10 :-   इनमे से किस नेता का जन्म दिवस भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) लाला लाजपत राय
(c) एस. राधाकृष्ण
(d) राजेंद्र प्रसाद
Q.11 :-   राष्ट्रीय युवा दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 12 जनवरी को
(b) 11 जनवरी को
(c) 8 जनवरी को
(d) 3 जनवरी को
Q.12 :-   SMS का पूर्ण रूप है....?
(a) शोर्ट मेसेंजिंग सर्विस
(b) स्पीड मेल सर्विस
(c) स्विफ्ट मेल सिस्टम
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   IRA का पूरा नाम है....?
(a) आईरिस रिपब्लिक आर्मी
(b) आईरिस रिपब्लिक असोसिएशन
(c) इंडिपेंडेंट रिपब्लिक आर्मी
(d) इन्शु रिपब्लिक आर्मी
Q.14 :-   ISRO का पूरा नाम है....?
(a) इंडियन सायंटीफिक रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
(b) इंटरनेशनल स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
(c) इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
(d) इंटरनेशनल सायंटीफिक रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
Q.15 :-   e-banking में "e" अक्षर का अर्थ है?
(a) economic
(b) electronic
(c) essential
(d) expansion
Q.16 :-   होतोपदेश पुस्तक के लेखक है?
(a) विष्णु शर्मा
(b) नागार्जुन
(c) नारायण पंडित
(d) कमल खां
Q.17 :-   अर्थशास्त्र पुस्तक के लेखक कौन थे?
(a) चाणक्य
(b) सेल्यूकस
(c) चन्द्रगुप्त
(d) मेगास्थनीज
Q.18 :-   नागनंद, प्रियदर्शिका एवं रत्नावली इनमे से किसकी रचनाएँ है?
(a) कालिदास
(b) विशाखदत्त
(c) हर्षवर्धन
(d) बाणभट्ट
Q.19 :-   बुद्दचरित इनमे से किसकी कृति है?
(a) अश्वघोष
(b) नागार्जुन
(c) हर्षवर्धन
(d) महात्मा बुद्द
Q.20 :-   दशकुमारचरित एवं दस राजकुमारों की कथाएँ किसने रची?
(a) बट्टी
(b) दण्डी
(c) बाणभट्ट
(d) भास
Q.21 :-   प्रशिद्द उपन्यास चरित्रहिन् के उपन्यासकार कौन है?
(a) मुंशी प्रेमचंद
(b) धर्मवीर भारती
(c) शरतचंद्र चट्टोपाध्याय
(d) महावीर प्रसाद द्विवेदी
Q.22 :-   बाबरनामा मूल रूप से लिखा गया है?
(a) हिंदी में
(b) अरबी में
(c) तुर्की में
(d) फ़ारसी में
Q.23 :-   कबीर के दोहों के संग्रह का क्या नाम है?
(a) कवितावाली
(b) दोहावली
(c) सुरसागर
(d) बीजक
Q.24 :-   इनमे से किसकी तुलना मैकियावेळी के प्रिंस से की जा सकती है?
(a) कौटिल्य का अर्थशास्त्र
(b) त्रिरुवाल्लुर का तिरुक्कुरल
(c) वात्स्यायन का कामसूत्र
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   इनमे से महाकवि कालिदास द्वारा रचित ग्रन्थ है?
(a) मुद्राराक्षस
(b) कुमारसम्भवम
(c) मालतीमाधव
(d) मृच्छक्तिक्म
Q.26 :-   मालती माधव किसकी कृति है?
(a) बाणभट्ट
(b) हर्षवर्धन
(c) भवभूति
(d) शूद्रक
Q.27 :-   ए ट्रेन टू पाकिस्तान पुस्तक इनमे से किसने लिखी है?
(a) आजम शैख़
(b) सुरेश राघव
(c) खुशवंत सिंह
(d) अमित गोस्वामी
Q.28 :-   हिन्दू व्यू ऑफ़ लाइफ नामक पुस्तक के लेखक है?
(a) स्वामी विवेकान्द
(b) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) डॉ. एस. राधाकृष्ण
Q.29 :-   इंडिया ऑफ़ माय ड्रीम्स के लेखक है?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) इंदिरा गाँधी
(c) एम्. के. गाँधी
(d) जे. बी. कृपलानी
Q.30 :-   मिडनाईट चिल्ड्रन के लेखक है?
(a) एम्. एस. कृष्णा
(b) सलमान रुश्दी
(c) गुन्नार मिर्डल
(d) सी. जी. मारक्वेज
Q.31 :-   द प्रिंस इनमे से किसकी रचना है?
(a) मैक्सिम गोर्की की
(b) मैकियावेली की
(c) गेटे की
(d) एडम स्मिथ की
Q.32 :-   मेन केम्प का लेखक कौन है?
(a) हिटलर
(b) मुसोलिनी
(c) विस्मार्क
(d) मैजिनी
Q.33 :-   प्रशिद्द पुस्तक "आनद मठ" के रचयिता कौन है?
(a) बकिम चंद्र चटर्जी
(b) रविन्द्र नाथ टेगोर
(c) सरोजनी नायडू
(d) अरविन्द घोष
Q.34 :-   घासीराम कोतवाल के लेखक है?
(a) प्रेमचंद
(b) विजय तेंदुलकर
(c) नगमा खान
(d) रामेश्वर दास
Q.35 :-   नील दर्पण नाटक सम्बन्धित है?
(a) पबना विद्रोह से
(b) संथाल विद्रोह से
(c) नील विद्रोह से
(d) चंपारण सत्याग्रह से
Q.36 :-   नाइनटिन एटी फोर पुस्तक का लेखक कौन है?
(a) जे. एम्. बेरी
(b) जोर्ज आरवेल
(c) वोल्टर स्कोट
(d) थॉमस हार्डी
Q.37 :-   क्रिकेट माय स्टाइल पुस्तक का लेखक कौन है?
(a) रिक्की पोंटिंग
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) एलेस्टर कुक
(d) कपिलदेव
Q.38 :-   गीत गोविन्द के रचयिता कौन है?
(a) सूरदास
(b) जयदेव
(c) मीराबाई
(d) विद्यापति
Q.39 :-   पुस्तक "सेंटानिक वर्सेज" किसने लिखी?
(a) गुन्नार मिर्डल
(b) अगाथा क्रिस्टी
(c) सलमान रुश्दी
(d) इनमे से कोई नही
Q.40 :-   द टिन ट्रूम किस नोबेल पुरस्कार विजेता की कृति है?
(a) साल बेलो
(b) गुंटर ग्रास
(c) डोरिस लोसिंग
(d) ओक्तीवियो पाज
Q.41 :-   ज्ञानपीठ पुरस्कार के तहत कितनी धनराशी पुरस्कृत साहित्यकारों को प्रदान की जाती है?
(a) 11 लाख
(b) 10 लाख
(c) 15 लाख
(d) 20 लाख
Q.42 :-   ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली पथम महिला कौन थी?
(a) आशापूर्णा देवी
(b) महादेवी वर्मा
(c) अमृता प्रीतम
(d) महाश्वेता देवी
Q.43 :-   व्यास सम्मान किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिया जाता है?
(a) साहित्य
(b) फिल्म
(c) नृत्य
(d) संगीत
Q.44 :-   सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए कौनसा पुरस्कार दिया जाता है?
(a) कालिदास सम्मान
(b) सरस्वती सम्मान
(c) अशोक चक्र
(d) दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
Q.45 :-   कलिंग पुरस्कार दिए जाते है?
(a) वर्ष की श्रेष्ठतम फिल्म के लिए
(b) विज्ञानं को लोकप्रिय बनाने के लिए
(c) खेलों को बढ़ावा के लिए
(d) चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए
Q.46 :-   मेग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रथम भारतीय है?
(a) जय प्रकाश नारायण
(b) आचार्य विनोबा भावे
(c) मदर टेरेसा
(d) किरण बेदी
Q.47 :-   खेल प्रशिक्षकों के लिए "द्रोणाचार्य पुरस्कार" किस वर्ष स्थापित किया गया?
(a) 1985 ई.
(b) 1933 ई.
(c) 1999 ई.
(d) 1976 ई.
Q.48 :-   नोबेल पुरस्कार कब आरम्भ किये गये?
(a) 1881 ई.
(b) 1901 ई.
(c) 1910 ई.
(d) 1987 ई.
Q.49 :-   नोबेल पुरस्कार प्रतिवर्ष कहाँ बांटे जाते है?
(a) मनिला
(b) स्टॉकहोम
(c) जेनेवा
(d) न्युयोर्क
Q.50 :-   इनमे से कौन भारत रत्न पाने वाला प्रथम संगीतकार था?
(a) लता मंगेशकर
(b) आतिफ असलम
(c) एम्. एस. सुब्बालक्षमी
(d) हनी सिंह
Change

Advertisement :