Forgot password?    Sign UP

MP GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   भारत में सबसे अधिक फेल्सपार प्राप्त मध्यप्रदेश के किस जिले से होता हैं ?
(a) इटारसी
(b) इन्दौर
(c) ग्वालियर
(d) जबलपुर
Q.2 :-   मध्यप्रदेश राज्य में कितने जिले हैं ?
(a) 52
(b) 51
(c) 61
(d) 41
Q.3 :-   मध्यप्रदेश की नर्मदा व ताप्ती नदिया किस दिशा में बहती हैं ?
(a) पश्चिम दिशा में
(b) उत्तर दिशा में
(c) दक्षिण दिशा में
(d) पूर्व दिशा में
Q.4 :-   मध्यप्रदेश में जनपद पंचायतों की संख्या कितनी हैं ?
(a) 87
(b) 313
(c) 652
(d) 287
Q.5 :-   मध्यप्रदेश में देश की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत हैं ?
(a) 3%
(b) 6%
(c) 7%
(d) 3.50%
Q.6 :-   मध्यप्रदेश राज्य में वैगन रिपेयर वर्कशॉप कहां हैं ?
(a) बालाघाट
(b) झाबुआ
(c) सतना
(d) कटनी
Q.7 :-   मध्यप्रदेश राज्य में कितने अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं ?
(a) 9
(b) 7
(c) 4
(d) 2
Q.8 :-   बैगा नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) एस. डी. बर्मन
(b) सुधीर वासुदेव राय
(c) डी. एन. मजूमदार
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.9 :-   मध्यप्रदेश में सर्वाधिक प्रसार वाला अखबार हैं?
(a) दैनिक भास्कर
(b) दैनिक नवज्योति
(c) नई दुनिया
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.10 :-   मध्यप्रदेश के किस जिले में पुलिस यातायात प्रशिक्षण संस्थान स्थित है ?
(a) उज्जैन
(b) ग्वालियर
(c) भोपाल
(d) इन्दौर
Q.11 :-   डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहां स्थित हैं ?
(a) जबलपुर
(b) भोपाल
(c) महू
(d) अशोकनगर
Q.12 :-   मध्य्प्रदेश मे कस्तूरबा गांधी विद्यालय योजना कब लागू की गई थी?
(a) 2003
(b) 2005
(c) 2012
(d) 2001
Q.13 :-   मध्यप्रदेश का एक मात्र शहर जहां पर IIT और IIM विश्वविद्यालय खोले गये हैं ?
(a) भोपाल
(b) ग्वालियर
(c) इन्दौर
(d) उज्जैन
Q.14 :-   मध्यप्रदेश के किस जिले में सबसे अधिक आरक्षित वन हैं ?
(a) मुरेना
(b) भोपाल
(c) गुना
(d) उज्जैन
Q.15 :-   बाबा अलाउद्दीन खॉं का सम्बन्ध किस शहर से रहा हैं ?
(a) चित्रकूट
(b) कटनी
(c) सतना
(d) मैहर
Q.16 :-   हेलियोडोरस ने गरुड़ ध्वज का निर्माण कहां पर करवाया था ?
(a) सांची
(b) इन्दौर
(c) विदिशा
(d) मण्डला
Q.17 :-   मध्यप्रदेश राज्य में क्षेत्रफल के अनुसार कौनसा संभाग सबसे बड़ा हैं ?
(a) जबलपुर
(b) सागर
(c) चम्बल
(d) भोपाल
Q.18 :-   होशंगाबाद जिला किस संभाग में आता हैं ?
(a) चम्बल
(b) नर्मदापुरम
(c) सागर
(d) रीवा
Q.19 :-   मध्यप्रदेश राज्य की (चौड़ाई उत्तर से दक्षिण) तक कितने किमी. हैं ?
(a) 510 किमी.
(b) 605 किमी.
(c) 610 किमी.
(d) 600 किमी.
Q.20 :-   किस नदी पर "कपिल धारा" और "दुग्ध धारा" जलप्रपात स्थित हैं ?
(a) ताप्ती नदी पर
(b) इन्द्रावती नदी पर
(c) सोन नदी पर
(d) नर्मदा नदी पर
Q.21 :-   जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) में मोहद गॉंव चर्चा में रहता हैं ?
(a) इस गॉंव के सभी व्यक्ति संस्कृत में बात करते है
(b) सती-प्रथा वाली घटना के कारण
(c) आदिवासियों विद्रोह के कारण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.22 :-   "वेलस्पन सौर ऊर्जा संयंत्र" परियोजना का संबंध किस राज्य से हैं ?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्यप्रदेश
Q.23 :-   क्षिप्रा नदी का उद्गम स्थान किस जिले में हैं ?
(a) देवास
(b) अशोकनगर
(c) इन्दौर
(d) भोपाल
Q.24 :-    जलोढ़ मिट्टी की उर्वरता होती हैं ?
(a) अधिक
(b) कम
(c) औसत
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.25 :-   बौद्धों की नगरी किस को कहा जाता हैं ?
(a) सतना
(b) बालाघाट
(c) विदिशा
(d) सॉंची
Q.26 :-   मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल के अनुसार सबसे छोटा संभाग हैं ?
(a) होशंगाबाद संभाग
(b) इन्दौर संभाग
(c) जबलपुर संभाग
(d) भोपाल संभाग
Q.27 :-   भारत मे कोयला उत्पादन करने में मध्यप्रदेश राज्य का स्थान आता हैं ?
(a) सातवा
(b) छठा
(c) आठवा
(d) पॉंचवा
Q.28 :-   निम्न में से कौनसी धातु का उत्पादन करने वाला एक मात्र राज्य मध्यप्रदेश हैं ?
(a) अभ्रक
(b) टिन
(c) हीरा
(d) चांदी
Q.29 :-   मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ की ऊचाई कितनी हैं ?
(a) 1450 मी.
(b) 1350 मी.
(c) 1550 मी.
(d) 1270 मी.
Q.30 :-   मध्यप्रदेश की सबसे कम सीमारेखा किस राज्य से लगती हैं ?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) छत्तीसगढ़
(d) महाराष्ट्र
Q.31 :-   मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम नहर का निर्माण किस जिलें में किया गया था ?
(a) उज्जैन
(b) भोपाल
(c) राजगढ़
(d) बालाघाट
Q.32 :-   मध्यप्रदेश राज्य में कितने प्रतिशत सिंचाई नहर और नलकूप के माध्यम से होती हैं ?
(a) 66.3%
(b) 68%
(c) 80%
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.33 :-   मध्यप्रदेश राज्य में प्रति व्यक्ति औसत कृषि भूमि कितनी हैं ?
(a) 1.20 हेक्टेअर
(b) 2.10 हेक्टेअर
(c) 2.20 हेक्टेअर
(d) 0. 25 हेक्टेअर
Q.34 :-   मध्यप्रदेश राज्य में" कपास अनुसंधान केन्द्र" कहा पर हैं ?
(a) भोपाल में
(b) खरगौन में
(c) खण्डवा में
(d) इन्दौर में
Q.35 :-   मध्यप्रदेश में सर्वाधिक तापमान किस क्षेत्र में अंकित किया जाता हैं ?
(a) ग्वालियर
(b) गुना
(c) बालाघाट
(d) विदिशा
Q.36 :-   मध्यप्रदेश में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती हैं ?
(a) सम जलवायु
(b) शुष्क महाद्वीपीय
(c) समशीतोष्ण मानसूनी
(d) उपरोक्त सभी प्रकार की
Q.37 :-   मध्यप्रदेश राज्य में इन्दौर शहर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ हैं ?
(a) शिवना
(b) खान
(c) क्षिप्रा
(d) नर्मदा
Q.38 :-   नर्मदा नदी पर कौनसा बांध नहीं बना हुआ हैं ?
(a) गांधी सागर
(b) बरगी
(c) इन्दिरा सागर
(d) ओंकारेश्वर
Q.39 :-   मध्यप्रदेश में किस वृक्ष को राजकीय वृक्ष का दर्जा प्रदान हैं ?
(a) आम
(b) पीपल
(c) अशोका
(d) बरगद
Q.40 :-   मन्दसौर अभिलेख से किस नगर की प्रसिद्धि की सूचना मिलती हैं ?
(a) रीवा की
(b) दशपुर की
(c) धार नगरी की
(d) खजुराहो की
Q.41 :-   मध्यप्रदेश में गुप्तकालीन शिव मन्दिर कहा पर हैं ?
(a) बांधवगढ़
(b) बुरहानपुर
(c) त्रिपुरी
(d) भूमरा
Q.42 :-   होलकारों की राजधानी कहा थी ?
(a) विदिशा
(b) भोपाल
(c) इन्दौर
(d) मंदसौर
Q.43 :-   निम्नलिखित में से कौनसी कृति राजा भोज की हैं ?
(a) समरांगणसूत्रधार
(b) विद्या विनोद
(c) सरस्वती कंठाभरण
(d) उपरोक्त सभी
Q.44 :-    विश्वनाथ का मन्दिर कहॉं पर स्थित हैं ?
(a) जबलपुर
(b) खजुराहो
(c) विदिशा
(d) सॉंची
Q.45 :-   निम्न में से किस शासक ने चन्देल वंश की स्थापना की थी ?
(a) धन्नुक
(b) नन्नुक
(c) कृष्णराज
(d) कुमारपाल
Q.46 :-   ग्वालियर किले में राजा मानसिंह तोमर ने किस मंदिर का निर्माण करवाया था ?
(a) तेली का मंदिर
(b) मान मंदिर
(c) सास-बहू का मंदिर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.47 :-   कंवार जनजाति मध्यप्रदेश में किस जिले में मुख्य रूप से निवास करती हैं ?
(a) शहडोल
(b) झाबुआ
(c) रीवा
(d) रायसेन
Q.48 :-   वीर स्वतन्त्रता सेनानी तात्या टोपे की समाधि कहा पर हैं ?
(a) विदिशा
(b) शिवपुरी
(c) रीवा
(d) भोपाल
Q.49 :-   मध्यप्रदेश के किस शहर में सास-बहू का मन्दिर स्थित हैं ?
(a) उज्जैन
(b) भोपाल
(c) शिवपुरी
(d) ग्वालियर
Q.50 :-   मध्यप्रदेश में पगल्या किस अंचल की लोकचित्र कला हैं ?
(a) बुन्देलखण्ड
(b) निमाड़
(c) मालवा
(d) बघेलखण्ड
Change

Advertisement :