Forgot password?    Sign UP

MP GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   मध्यप्रदेश की उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई कितनी हैं ?
(a) 634 किमी.
(b) 620 किमी.
(c) 605 किमी
(d) 615 किमी.
Q.2 :-   मध्यप्रदेश की किस नदी को महाभारत में सूर्य भगवान की पुत्री कहा गया हैं ?
(a) ताप्ती
(b) नर्मदा
(c) सोन
(d) चम्बल
Q.3 :-   मालवा की गंगा किस नदी को कहा जाता हैं ?
(a) क्षिप्रा
(b) चम्बल
(c) कालीसिंध
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.4 :-    राज्य के किस जिले में सबसे कम लिंगानुपात पाया जाता हैं ?
(a) भिण्ड
(b) ग्वालियर
(c) झाबुआ
(d) मुरैना
Q.5 :-   राज्य की जनसंख्या वृद्धि दर में सर्वाधिक कमी किस संभाग में हुई हैं ?
(a) रीवा
(b) इन्दौर
(c) बड़वानी
(d) शहडोल
Q.6 :-   मध्यप्रदेश के किस जिले में सबसे कम सड़के हैं ?
(a) श्योपुर
(b) झाबुआ
(c) अलीराजपुर
(d) मुरैना
Q.7 :-   मध्यप्रदेश के किस किलें को किलों का रत्न कहा जाता हैं ?
(a) ग्वालियर
(b) भोपाल
(c) उज्जैन
(d) शिवपुरी
Q.8 :-   गोंड जनजाति के भाग नही हैं ?
(a) हल्बागोंड
(b) धुरगोंड
(c) राजगोंड
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.9 :-   मध्यप्रदेश में लोकसभा व राज्य सभा क्षेत्र का सही क्रम है ?
(a) 10 व 30
(b) 15 व 35
(c) 10 व 25
(d) 29 व 11
Q.10 :-   राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना लागू करने में मध्य्प्रदेश राज्य का कौनसा स्थान हैं ?
(a) दूसरा
(b) पहला
(c) चौथा
(d) तीसरा
Q.11 :-   मध्य्प्रदेश मे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी ?
(a) जनवरी, 1991
(b) मार्च, 1990
(c) जुलाई, 1995
(d) सितम्बर, 1985
Q.12 :-    देश का पहला रत्न परिष्करण केन्द्र मध्यप्रदेश के किस शहर में स्थापित किया गया था ?
(a) जबलपुर
(b) भोपाल
(c) ग्वालियर
(d) मंदसौर
Q.13 :-   देश का एक मात्र जनजाति विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश के किस शहर में हैं ?
(a) जबलपुर
(b) अमरकंटक
(c) उज्जैन
(d) भोपाल
Q.14 :-   बंशी कौल किस क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं ?
(a) नाट्य मंच
(b) साहित्य
(c) शास्त्रीय संगीत
(d) खेल
Q.15 :-   पीस ऑफ माइण्ड की लेखक कौन हैं ?
(a) मोतीलाल वोरा
(b) किरण बेदी
(c) उमा भारती
(d) आरिफ बेग
Q.16 :-   मध्यप्रदेश में भोपाल शुगर मिल्स कहां पर हैं ?
(a) राजगढ़ में
(b) विदिशा में
(c) भोपाल में
(d) सीहोर में
Q.17 :-    मध्यप्रदेश राज्य का कौन-सा नेता नेहरू की कैबिनेट में पहले रक्षामंत्री तथा बाद में गृहमंत्री बना ?
(a) रविशंकर शुल्का
(b) द्वारकानाथ मिश्रा
(c) कैलाशनाथ काटजू
(d) प्रकाशचन्द्र सेठी
Q.18 :-   निम्न में से कौनसा मध्यप्रदेश का सीमावर्ती राज्य नहीं हैं ?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) बिहार
(d) छत्तीसगढ़
Q.19 :-   मध्‍यप्रदेश का सबसे पुराना राष्‍ट्रीय उद्यान कौनसा हैं ?
(a) बान्‍धवगढ राष्‍ट्रीय उद्यान
(b) संजय राष्‍ट्रीय उद्यान
(c) कान्‍हा किसली राष्‍ट्रीय उद्यान
(d) माधव राष्‍ट्रीय उद्यान
Q.20 :-   मध्यप्रदेश साहित्य परिषद द्वारा अखिल भारतीय महाराज वीरसिंह देव पुरस्कार किस शेत्र मे दिया जाता हैं ?
(a) समाजसेवा
(b) खेल
(c) नृत्य कला
(d) उपन्यास
Q.21 :-   मध्यप्रदेश राज्‍य का सबसे बडा रेलवे स्‍टेशन कौन सा हैं ?
(a) जबलपुर
(b) इंदौर
(c) इटारसी
(d) भोपाल
Q.22 :-   कौनसी नदी पर बार्गी परियोजना स्थापित की गई हैं ?
(a) क्षिप्रा
(b) बार्गी
(c) चम्बल
(d) बेतवा
Q.23 :-    प्रदेश की कौनसी नदी अवनालिका अपरदन द्वारा बीहड़ का निर्माण करती हैं ?
(a) चम्बल
(b) बेतवा
(c) नेवज
(d) यमुना
Q.24 :-   निम्न में से किस मिट्टी में बालू की कमी होती हैं ?
(a) लाल-पीली मिट्टी
(b) जलोढ़ मिट्टी
(c) काली मिट्टी
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.25 :-   मध्यप्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या हैं ?
(a) उज्जैन
(b) इन्दौर
(c) जबलपुर
(d) भोपाल
Q.26 :-   काला सीसा और प्लेम्बगो किस खनिज को कहा जाता हैं ?
(a) डोलोमाइट
(b) मैंगनीज
(c) ग्रेफाइट
(d) रॉक फास्फेट
Q.27 :-   मध्यप्रदेश में मैंगजीन उत्पादन के प्रमुख जिलें कौनसे हैं ?
(a) गुना और मुरैना
(b) उज्जैन और गुना
(c) बालाघाट और छिन्दवाड़ा
(d) अशोकनगर और रीवा
Q.28 :-   किस नदी में धुऑंधार, कपिलधारा, दुग्धधारा, सहस्त्रधारा के प्रपात हैं ?
(a) चम्बल
(b) नर्मदा
(c) क्षिप्रा
(d) बेतवा
Q.29 :-   निम्न में से कौन-सी नदी जमापाव की महू पहाड़ी से निकलती हैं ?
(a) नर्मदा
(b) चम्बल
(c) ताप्ती
(d) क्षिप्रा
Q.30 :-   मालवा के पठार में सबसे ऊंची चोटी कौन-सी हैं ?
(a) सिगार
(b) गुरु शिखर
(c) जनापाव
(d) हजारी
Q.31 :-   मध्यप्रदेश के किस जिले में गांधीसागर बॉंध बनाया गया हैं ?
(a) मन्दसौर
(b) नीमच
(c) गुना
(d) ग्वालियर
Q.32 :-   मध्यप्रदेश के किस जिले में मान परियोजना बनाई जा रही हैं ?
(a) दतिया
(b) रतलाम
(c) सतना
(d) धार
Q.33 :-   मध्यप्रदेश राज्य के किस जिल में न्यूनतम कृषि योग्य भूमि हैं ?
(a) भोपाल
(b) गुना
(c) मण्डला
(d) ग्वालियर
Q.34 :-   मध्यप्रदेश राज्य में सर्वाधिक सोयाबीन का उत्पादन करने वाला जिला हैं ?
(a) उज्जैन
(b) देवास
(c) रायसेन
(d) भोपाल
Q.35 :-   मध्य प्रदेश में किस महिने की गर्मी को द्वितीय ग्रीष्म ऋतु कहते हैं ?
(a) जुलाई-अगस्त
(b) सितम्बर-अक्टूबर
(c) अगस्त-सितम्बर
(d) अक्टूबर-नवम्बर
Q.36 :-   मध्यप्रदेश राज्य की कौनसी नदी सर्वाधिक मृदा अपरदन करती हैं ?
(a) चम्बल
(b) तवा
(c) क्षिप्रा
(d) सोन
Q.37 :-   नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्यप्रदेश की नदियां किसमें मिल जाती हैं ?
(a) बंगाल की खाड़ी में मिल जाती हैं
(b) अरब सागर में मिल जाती हैं
(c) दूसरी नदियों में मिल जाती हैं
(d) हिन्द महासागर में मिल जाती हैं
Q.38 :-   मध्यप्रदेश राज्य का प्रति व्यक्ति वन क्षेत्रफल कितना हैं ?
(a) 0.15 हेक्टअर
(b) 0.10 हेक्टअर
(c) 0.13 हेक्टअर
(d) 0.16 हेक्टअर
Q.39 :-   विभाजन के बाद मध्यप्रदेश राज्य की सीमाऍं कितने राज्यों से लगती हैं ?
(a) 9
(b) 5
(c) 3
(d) 4
Q.40 :-   मध्यप्रदेश के किस जिले में अमरकंटक स्थित हैं ?
(a) मण्डला
(b) शहडोल
(c) डिंडोरी
(d) अनूपपुर
Q.41 :-   दशपुर मध्यप्रदेश का सबसे प्राचीन काल का नगर हैं, यह नगर वर्तमान में किस जिले के में हैं ?
(a) झाबुआ
(b) मंदसौर
(c) विदिशा
(d) भोपाल
Q.42 :-   उज्जैन महाजनपद युग किसकी राजधानी थी ?
(a) मत्स्य
(b) अवन्ति
(c) अश्मक
(d) वज्जि
Q.43 :-   चन्द्रगुप्त द्वितीय की राजधानी कहां पर थी ?
(a) महेश्वर
(b) उज्जयिनी
(c) ओंकारेश्वर
(d) सांची
Q.44 :-   ग्वालियर के किले का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
(a) मानसिंह
(b) सूरजसेन
(c) वीरसिंह
(d) विक्रमादित्य
Q.45 :-   निम्न में से किस शासक की राजधानी मण्डला थी ?
(a) परमार
(b) गोण्ड की
(c) सिंधिया की
(d) होल्कर की
Q.46 :-   किस जनजाति का संबंध गोल गधेड़ो विवाह से हैं ?
(a) गोंड
(b) भील
(c) कुमार
(d) कोरकू
Q.47 :-   मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में आदिम जाति कोरकू पाई जाती हैं ?
(a) पूर्वी जिलों में
(b) दक्षिण के जिलों में
(c) उत्तर-पश्चिम के जिलों में
(d) उत्तर-पूर्वी जिलों में
Q.48 :-   मध्यप्रदेश राज्य की प्रथम प्रर्यटक नगरी है ?
(a) शिवपुरी
(b) सिवनी
(c) भोपाल
(d) खजुराहो
Q.49 :-   मध्यप्रदेश के किस शिलालेख में शिव मन्दिर निर्माण का उल्लेख मिलता हैं ?
(a) राजगढ़
(b) इन्द्रगढ़
(c) गुना
(d) अशोकनगर
Q.50 :-   मध्यप्रदेश की "राम रोटी योजना" किसके लिए चलाई थी ?
(a) ग्रामीण गरीब लोगों के लिए
(b) शहरी गरीब लोगों के लिए
(c) अनाथ बालको के लिए
(d) इनमें से किसी के लिए नहीं
Change

Advertisement :