Forgot password?    Sign UP

MP GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   भारत का पहला ऑफ्टिकल फाइबर का कारखाना किस राज्य में हैं ?
(a) हिमाचलप्रदेश
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) मध्यप्रदेश
Q.2 :-    मध्यप्रदेश में विधानसभा सदस्य कितने हैं ?
(a) 210
(b) 230
(c) 243
(d) 154
Q.3 :-   मध्यप्रदेश की किस नदी को "स्वर्ण" नदी के नाम से जाना जाता हैं ?
(a) सोन
(b) चम्बल
(c) बेतवा
(d) नर्मदा
Q.4 :-   मध्यप्रदेश में एकीकरण तथा समान पचांयत व्यवस्था के उद्देश्य से किस वर्ष "मध्यप्रदेश पंचायत अधिनियम" बनाया गया ?
(a) 1965
(b) 1962
(c) 1975
(d) 1955
Q.5 :-   घटती जनसंख्या के अनुसार राज्य के सही जिलो का क्रम हैं ?
(a) उमरिया, श्योपुर, डिंडोरी, अलीराजपुर, हरदा
(b) योपुर, डिंडोरी, अलीराजपुर, उमरिया, हरदा
(c) हरदा, उमरिया, श्योपुर, डिंडोरी, अलीराजपुर
(d) अलीराजपुर, डिंडोरी, श्योपुर, उमरिया, हरदा
Q.6 :-   मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई सबसे अधिक हैं ?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग - 12
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग-8
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग - 17
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग - 3
Q.7 :-   ISO-9001 प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला मध्यप्रदेश का पहला रेलवे स्टेशन कौनसा हैं ?
(a) इटारसी रेलवे स्टेशन
(b) ग्वालियर रेलवे स्टेशन
(c) खजुराहो रेलवे स्टेशन
(d) हबीबगंज रेलवे स्टेशन
Q.8 :-   मध्यप्रदेश की बैगा जनजाति में कितने प्रकार विवाह प्रचलित हैं ?
(a) 8 प्रकार के
(b) 9 प्रकार के
(c) 6 प्रकार के
(d) 3 प्रकार के
Q.9 :-   देश के किस राज्य को ह्रदय प्रदेश के नाम से भी जाना जाता हैं ?
(a) राजस्थान
(b) आन्ध्रप्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्यप्रदेश
Q.10 :-   ग्राम स्वराज्य व्यव्स्था लागू करने में मध्यप्रदेश का कौनसा स्थान हैं ?
(a) दूसरा
(b) चौथा
(c) पहला
(d) तीसरा
Q.11 :-   माध्यमिक शिक्षा मण्डल का कार्यालय कहां पर हैं ?
(a) अशोकनगर
(b) भोपाल
(c) मंदसौर
(d) झाबुआ
Q.12 :-   मध्य्प्रदेश मे लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजूकेशन कहां पर हैं ?
(a) भोपाल
(b) इन्दौर
(c) झाबुआ
(d) ग्वालियर
Q.13 :-   मध्यप्रदेश के किस शहर में देश की एक मात्र अफीम फैक्ट्री हैं ?
(a) नीमच
(b) शाजापुर
(c) अशोकनगर
(d) मंदसौर
Q.14 :-   कुमार गन्धर्व सम्बन्धित हैं ?
(a) फिल्मी संगीत से
(b) लोक संगीत से
(c) "ख्याल" गायकी से
(d) हिन्दुस्तानी संगीत से
Q.15 :-   "हॅसते हैं, रोते हैं " किस कवि की रचना हैं ?
(a) राजेन्द्र तिवारी
(b) हरिशंकर परसाई
(c) मुल्ला रमूजी
(d) शरद जोशी
Q.16 :-   निम्न में से किस शहर में पशुपति नाथ का मन्दिर हैं ?
(a) मन्दसौर में
(b) कटनी में
(c) सिवनी में
(d) नीमच में
Q.17 :-   सन् 2008 में सिंगरौली जिले का गठन किस जिले का विभाजन करके किया गया हैं ?
(a) रीवा
(b) शहडोल
(c) सीधी
(d) झाबुआ
Q.18 :-   1 नवम्बर, 1956 को गठन के समय मध्य प्रदेश में कितने जिलें थें ?
(a) 87
(b) 42
(c) 22
(d) 43
Q.19 :-   निम्न में से किस राज्य में "जीवाश्‍म" राष्‍ट्रीय उद्यान हैं ?
(a) गुजरात
(b) उत्तरप्रदेश
(c) मध्यप्रदेश
(d) राजस्थान
Q.20 :-   मध्यप्रदेश के किस शहर में बीज एवं फार्म विकास निगम का मुख्यालय स्थित हैं ?
(a) भोपाल
(b) सागर
(c) उज्जैन
(d) इंदौर
Q.21 :-   गुजरात के सरदार सरोवर बॉंध में मध्‍यप्रदेश की कितनी प्रतिशत साझेदारी हैं ?
(a) 70 प्रतिशत
(b) 57 प्रतिशत
(c) 60 प्रतिशत
(d) 50 प्रतिशत
Q.22 :-   कौनसा अभियारण अथवा राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश में स्थित नहीं हैं ?
(a) पंचमढ़ी अभयारण
(b) घाना पक्षी विहार अभयारण
(c) कान्हा किसली राष्ट्रीय अद्यान
(d) बांधवगढ़ राष्ट्रीय अद्यान
Q.23 :-   मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्रफल पर कौनसी मिट्टी पाई जाती हैं ?
(a) लाल-पीली मिट्टी
(b) मिश्रित मिट्टी
(c) जलोढ़ मिट्टी
(d) काली मिट्टी
Q.24 :-   मालवा पठार पर कौनसी मिट्टी पाई जाती हैं ?
(a) मिश्रित मिट्टी
(b) जलोढ़ मिट्टी
(c) काली मिट्टी
(d) लाल-पीली मिट्टी
Q.25 :-   जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटी तहसील कौनसी हैं ?
(a) सिहोर
(b) सिवनी
(c) रौन
(d) इन्दौर
Q.26 :-   खपड़ीपानी पहाड़ से कौनसा अयस्क निकाला जाता हैं ?
(a) मैगनीज
(b) सोना
(c) बॉक्साइट
(d) चांदी
Q.27 :-   खनिज के उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में स्थान हैं ?
(a) छठा
(b) पांचवा
(c) सातवा
(d) आठवा
Q.28 :-   मध्यप्रदेश के किस जिले में डायनासौर जीवाश्म राष्ट्रीय पार्क की स्थापना की गई हैं ?
(a) मंदसौर
(b) मण्डला
(c) विदिशा
(d) धार
Q.29 :-   मध्यप्रदेश की सीमा गुजरात के किस जिले से लगती हैं ?
(a) सूरत
(b) अहमदाबाद
(c) भड़ौच
(d) बड़ोदरा
Q.30 :-   राज्य का उत्तर से दक्षिण विस्तार कितने किमी हैं ?
(a) 650 किमी.
(b) 605 किमी.
(c) 705 किमी.
(d) 750 किमी.
Q.31 :-   मध्यप्रदेश में सिंचाई का प्रमुख साधन क्या है ?
(a) तालाब
(b) तालाब और नहर
(c) कुऍं और नलकूप
(d) नहर
Q.32 :-   निम्न में से किस नदी पर महेश्वर परियोजना बनाई गई हैं ?
(a) नर्मदा
(b) बेतवा
(c) चम्बल
(d) क्षिप्रा
Q.33 :-    चना उत्पादन में मध्यप्रदेश राज्य का कौनसा स्थान आता हैं ?
(a) द्वितीय
(b) चतुर्थ
(c) प्रथम
(d) तृतीय
Q.34 :-   भारत के किस राज्य को सोयाबीन स्टेट के नाम से जाना जाता हैं ?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्यप्रदेश
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
Q.35 :-   कौनसा महिना मालवा पठारी क्षेत्र का सबसे गर्म महीना हैं ?
(a) जून
(b) मई
(c) अप्रैल
(d) मार्च
Q.36 :-    कौनसी नदी बेतवा नदी की सहायक नदी नहीं हैं ?
(a) सिन्ध
(b) खान
(c) बीना
(d) घसान
Q.37 :-   नर्मदा नदी का उद्गम स्थान कौनसा हैं ?
(a) भेड़ाघाट से निकलती हैं
(b) चित्रकूट से निकलती हैं
(c) अमरकण्टक से निकलती हैं
(d) पंचमढ़ी से निकलती हैं
Q.38 :-   मध्यप्रदेश राज्य में सर्वाधिक वन किस जिले में पाया जाता हैं ?
(a) राजगढ़
(b) भोपाल
(c) बालाघाट
(d) जबलपुर
Q.39 :-   मध्यप्रदेश राज्य में वन से सम्बन्धितकौनसा कथन सही हैं ?
(a) देश के कुल वनक्षेत्र का 24.5% भाग मध्यप्रदेश में हैं
(b) राज्य में वनों का राष्ट्रीयकरण सन् 1980 में किया गया था |
(c) मध्यप्रदेश में घने और अति घने वन 43.4% क्षेत्रफल पर हैं |
(d) खण्डवा वन वृत्त में लकडी कटाई पर प्रतिबन्ध नहीं हैं |
Q.40 :-   हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1924 में
(b) 1920 में
(c) 1930 में
(d) 1927 में
Q.41 :-   मध्यकाल का महत्वपूर्ण राजनीतिक और व्यापारिक केन्द्र था ?
(a) इन्दौर
(b) नागदा
(c) बुरहानपुर
(d) मालवा
Q.42 :-   ताम्रपाषाण संस्कृति से सम्बद्ध स्थल कायथा किसके समीप हैं ?
(a) भोपाल
(b) उज्जैन
(c) इन्दौर
(d) गुना
Q.43 :-    मध्यप्रदेश मे किस छावनी ने सबसे पहले सन् 1857 में विद्रोह किया था ?
(a) लश्कर छावनी
(b) सतना छावनी
(c) रायगढ़ छावनी
(d) नीमच छावनी
Q.44 :-   तानसेन किस वंश के राजाश्रय में थे ?
(a) परमार वंश
(b) बघेल वंश
(c) बुन्देला वंश
(d) वाकाटक वंश
Q.45 :-   किस वंश ने अपने शासनकाल में रोम से व्यापारिक संबंध रखा हैं ?
(a) वाकाटक वंश
(b) सातवाहन वंश
(c) कलचुरि वंश
(d) शुंग वंश
Q.46 :-   निम्न में से किस जनजाति की उपजाति "नहाला" हैं ?
(a) सहरिया
(b) भील
(c) बैगा
(d) कोरकू
Q.47 :-   मध्यप्रदेश में निवास करने वाली किस जनजाति में घोटुल व बाड़ा परम्पराएं पाई जाति हैं ?
(a) शहरिया
(b) गोंड
(c) भील
(d) पनिका
Q.48 :-   मध्यप्रदेश का उज्जैन नगर क्यों प्रसिद्ध हैं ?
(a) कुम्भ मेला के कारण
(b) महाकालेश्वर का मन्दिर
(c) जन्तर-मन्तर
(d) उपरोक्त सभी
Q.49 :-   मध्यप्रदेश के किस जिले में "प्रसिद्ध बौद्ध पर्यटक स्थल सॉंची" स्थित हैं ?
(a) अशोकनगर
(b) उज्जैन
(c) रायसेन
(d) भोपाल
Q.50 :-   इन्दिरा गांधी योजना की छानबीन निम्न में से कौन करता हैं ?
(a) जिला अधिकारी
(b) ग्राम पंचायत
(c) राज्य सरकार
(d) उपरोक्त सभी
Change

Advertisement :