Forgot password?    Sign UP

MP GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   देश का पहला आपदा प्रबन्धन संस्थान किस राज्य में हैं ?
(a) मध्यप्रदेश
(b) गुजरात
(c) उत्तरप्रदेश
(d) राजस्थान
Q.2 :-    मध्यप्रदेश से राज्य सभा के लिए कितने सदस्य चुने जाते हैं ?
(a) 12
(b) 17
(c) 11
(d) 16
Q.3 :-   मध्यप्रदेश में सबसे लम्बा बांध किस नदी पर बना हुआ हैं ?
(a) तवा
(b) चम्बल
(c) कालीसिंध
(d) क्षिप्रा
Q.4 :-   राज्य में सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या वृद्धि दर हैं ?
(a) झाबुआ
(b) रायसेन
(c) बालाघाट
(d) दतिया
Q.5 :-   राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला संभाग कौनसा हैं ?
(a) भोपाल
(b) रीवा
(c) इन्दौर
(d) सागर
Q.6 :-   मध्यप्रदेश राज्य से होकर कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं ?
(a) 10
(b) 28
(c) 18
(d) 08
Q.7 :-   मध्यप्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक वन पाया जाता हैं ?
(a) बालाघाट
(b) मण्डला
(c) शाजापुर
(d) रायसेन
Q.8 :-   मध्यप्रदेश में गोंड जनजाति मुख्य रूप से कहा पाई जाती हैं ?
(a) इन्दौर और चम्बल क्षेत्र में
(b) उज्जैन और मंदसौर जिलों में
(c) नर्मदा तट और सतपुड़ा पहाड़ी क्षेत्रों में
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.9 :-    एशिया का पहला लेजर किरण ऊर्जा अनुसंधान मध्यप्रदेश के किस शहर में हैं ?
(a) इन्दौर
(b) भोपाल
(c) धार
(d) जबलपुर
Q.10 :-   सभी जिलों में तारामण्डल स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा हैं ?
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) मध्यप्रदेश
Q.11 :-   मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय ने विदेशी विश्वविद्यालय के साथ अनुसंधान के लिए सहमति दी हैं ?
(a) दुर्गावती विश्वविद्यालय
(b) हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय
(c) डीएवीवी
(d) जेएनकेवीवी
Q.12 :-   मध्यप्रदेश में ताप्ती और नर्मदा नदी किस तरफ बहती हैं ?
(a) पूर्व
(b) दक्षिण
(c) पश्चिम
(d) उत्तर
Q.13 :-   एशिया का प्रथम व विश्व का तीसरा लेसर अनुसंधान केन्द्र मध्यप्रदेश के किस शहर में हैं ?
(a) झाबुआ
(b) इन्दौर
(c) अशोकनगर
(d) भोपाल
Q.14 :-   निम्न में से कौन नृत्य सम्राट उपनाम से प्रसिद्ध था ?
(a) कुमार गन्धर्व
(b) कृष्णराव पण्डित
(c) अली अकबर
(d) कार्तिकराम
Q.15 :-   निम्न में से कौन-सा संस्कृत कवि मध्य प्रदेश का नहीं हैं ?
(a) भवभूति
(b) मण्डन मिश्र
(c) कल्हण
(d) कालिदास
Q.16 :-   पृथक मानव विकास रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाला देश का पहला जिला कौनसा हैं ?
(a) राजगढ़
(b) इन्दौर
(c) रायसेन
(d) कटनी
Q.17 :-   मध्यप्रदेश राज्य का उच्च न्यायालय किस जिलें में हैं ?
(a) भोपाल में
(b) गुना में
(c) उज्जैन में
(d) जबलपुर में
Q.18 :-   सन् 1947 में सेण्ट्रल इण्डिया के प्रदेशों को कितने भागों में विभाजित किया गया हैं ?
(a) 8
(b) 7
(c) 6
(d) 4
Q.19 :-   मध्यप्रदेश राज्य की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
(a) 1950
(b) 1956
(c) 1960
(d) 1947
Q.20 :-   2011 की जनगणना अनुसार मध्य प्रदेश में साक्षरता का प्रतिशत कितना हैं ?
(a) 75.60%
(b) 34.88%
(c) 80.10%
(d) 70.63%
Q.21 :-   खजुराहो में कुल कितने मंदिरों का निर्माण किया गया हैं ?
(a) 82
(b) 86
(c) 87
(d) 85
Q.22 :-   जबलपुर शहर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ हैं ?
(a) क्षिप्रा
(b) नर्मदा
(c) बेतवा
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.23 :-   मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अपरदन से प्रभावित जिला हैं ?
(a) मंदसौर
(b) गुना
(c) मुरैना
(d) भिण्ड
Q.24 :-   निम्न में से कौन-कौन-से मध्य प्रदेश के जिले मृदा अपरदन से ग्रसित हैं ?
(a) भिण्ड
(b) मुरैना
(c) श्योपुर
(d) उपरोक्त सभी
Q.25 :-   मध्यप्रदेश के किस जिले में सबसे कम जनसंख्या हैं ?
(a) दतिया
(b) हरदा
(c) विदिशा
(d) रीवा
Q.26 :-   निम्न में से ग्रेफाइट का उत्पादन मध्यप्रदेश के किस स्थान से होता हैं ?
(a) बैतूल
(b) अशोकनगर
(c) बालाघाट
(d) इटारसी
Q.27 :-   सइलोमैलीन और ब्रोनाइट किस किस खनिज की मुख्य अयस्क हैं ?
(a) चांदी
(b) लौहा
(c) मैंगनीज
(d) यूरेनियम
Q.28 :-   मध्यप्रदेश के किस जिले में बाघ की गुफाएं स्थित हैं ?
(a) रायसेन
(b) विदिशा
(c) मंदसौर
(d) धार
Q.29 :-   पंचमढ़ी किस श्रेणी पर अवस्थित हैं ?
(a) मैकाल श्रेणी
(b) महादेव श्रेणी
(c) धूपगढ़ श्रेणी
(d) अरावली श्रेणी
Q.30 :-   मध्य प्रदेश के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य हैं ?
(a) कर्क रेखा राज्य के मध्यसे होकर गुजरती हैं
(b) राज्य का क्षेत्रफल देश के क्षेत्रफल का 15.5 % हैं
(c) मध्य प्रदेश की सीमा उत्तरप्रदेश से लगती हैं
(d) मध्य प्रदेश की सीमा पांच राज्यों से लगती हैं
Q.31 :-    मध्यप्रदेश में सर्वाधिक तालाबों से सिंचाई वाला जिला कौनसा हैं ?
(a) बालाघाट
(b) होशंगाबाद
(c) इन्दौर
(d) उज्जैन
Q.32 :-   मध्यप्रदेश राज्य के किस जिलें को ओंकारेश्वर परियोजना से लाभ नहीं मिलता हैं ?
(a) धार
(b) झाबुआ
(c) श्योपुर
(d) खण्डवा
Q.33 :-   मध्यप्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक गेहुं का उत्पादन होता हैं ?
(a) अशोकनगर
(b) होशंगाबाद
(c) भोपाल
(d) विदिशा
Q.34 :-   मध्यप्रदेश राज्य के किस जिले में सोयाबीन की खेती नहीं होती हैं ?
(a) उमरिया
(b) कटनी
(c) दोनों में होती हैं
(d) इनमें से किसी में नहीं
Q.35 :-   मावठ का सम्बन्ध किससे हैं ?
(a) ऋतु
(b) रोग
(c) वर्षा
(d) कृषि
Q.36 :-   मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा चचाई जलप्रपात किस नदी पर बना हुआ हैं ?
(a) क्षिप्रा
(b) बेतवा
(c) बीहड़
(d) चम्बल
Q.37 :-   मध्य प्रदेश में कौनसी नदी नही बहती हैं ?
(a) नर्मदा
(b) कृष्णा
(c) ताप्ती
(d) महानदी
Q.38 :-   वनों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया था ?
(a) 1985 में
(b) 1970 में
(c) 1990 में
(d) 1950 में
Q.39 :-   भारत में वनों का राष्ट्रीयकरण सबसे पहले किस राज्य ने किया था ?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) राजस्थान
(c) मध्यप्रदेश
(d) मिजोरम
Q.40 :-    बांधवगढ़ का किला किस जिलें में स्थित हैं ?
(a) मंदसौर
(b) रीवा
(c) इन्दौर
(d) इटारसी
Q.41 :-   कौनसा नगर ताम्रपाषाणयुगीन मालवा संस्कृति का प्रमुख केन्द्र था ?
(a) नागदा (उज्जैन)
(b) नवदाटोली (इन्दौर)
(c) दशपुर (मंदसौर)
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.42 :-   मन्दसौर प्रशस्ति से किस नगर की प्रसिद्ध की सूचना मिलती हैं ?
(a) खजुराहो
(b) चन्देरी
(c) दशपुर
(d) धार
Q.43 :-   खजुराहो के प्रसिद्ध मन्दिरों का निर्माण किस वंश के शासकों ने करवाया था ?
(a) शुंग वंश
(b) चन्देल वंश
(c) प्रतिहार वंश
(d) परमार वंश
Q.44 :-   अबुल फजल की हत्या किसने की थी ?
(a) छत्रसाल
(b) वीरसिंह बुन्देला
(c) रुद्रप्रताप बुन्देला
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.45 :-   मध्यप्रदेश के किस शहर को प्राचीन में "अवन्तिका" कहा जाता था ?
(a) इन्दौर
(b) विदिशा
(c) उज्जैन
(d) धार
Q.46 :-   मध्यप्रदेश में किस जनजाति में लमसेना विवाह प्रथा प्रचलित हैं ?
(a) शहरिया
(b) बैगा
(c) कोरकू
(d) भील
Q.47 :-   निम्न में से किस जनजाति के निवास स्थान को "सहराना" कहां जाता हैं ?
(a) भील
(b) गोंड
(c) शहरिया
(d) उपरोक्त सभी
Q.48 :-    ओंकारेश्वर किस लिए प्रसिद्ध हैं ?
(a) सिद्धनाथ मन्दिर
(b) शंकराचार्य की गुफाएं
(c) महादेव मन्दिर
(d) उपर्युक्त सभी
Q.49 :-   मध्यप्रदेश में चंदेल शासकों को प्रमुख नगर था ?
(a) अजयगढ़
(b) उज्जैन
(c) नागदा
(d) इन्दौर
Q.50 :-   मध्यप्रदेश में श्यामा प्रसाद मुखर्जी छात्रवृति योजना किसके लिए चलाई गई ?
(a) अनुसूचित जनजाति के छात्र, छात्राओं के लिए
(b) छात्राओं के लिए
(c) सभी वर्ग के छात्र, छात्राओं के लिए
(d) उपरोक्त सभी
Change

Advertisement :