Forgot password?    Sign UP

MP GK Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान हैं ?
(a) तीसरा
(b) पहला
(c) पांचवा
(d) दूसरा
Q.2 :-   मध्यप्रदेश में कितने संभाग हैं ?
(a) 22
(b) 19
(c) 10
(d) 11
Q.3 :-    निम्न में से कौनसी नदी उत्तर की ओर नहीं बहती हैं ?
(a) सोन सोन
(b) चंबल
(c) बेनगंगा
(d) बेतवा
Q.4 :-   मध्यप्रदेश राज्य में ग्राम पंचायतों की संख्या कितनी हैं ?
(a) 23876
(b) 23012
(c) 47229
(d) 33740
Q.5 :-   2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश की साक्षरता दर कितनी हैं ?
(a) 75.40%
(b) 72.60%
(c) 74.80%
(d) 70.60%
Q.6 :-   मध्यप्रदेश राज्य में वैगन रिपेयर वर्कशॉप कहां हैं ?
(a) बालाघाट
(b) झाबुआ
(c) सतना
(d) कटनी
Q.7 :-   राज्य में डाक सेवा की शुरुआत कब हुई थी ?
(a) सन् 1952
(b) सन् 1955
(c) सन् 1962
(d) सन् 1972
Q.8 :-   कपड़ो का शहर कहा जाता हैं ?
(a) उज्जैन
(b) इटारसी
(c) इन्दौर
(d) भोपाल
Q.9 :-   मध्यप्रदेश की सबसे लम्बी नदी कौनसी हैं ?
(a) क्षिप्रा
(b) नर्मदा
(c) बेतवा
(d) चम्बल
Q.10 :-   1956 ई. में मध्यप्रदेश का कौनसा क्षेत्र महाराष्ट्र मे मिला दिया गया ?
(a) विदिशा
(b) विदर्भ
(c) चन्देरी
(d) मालवा
Q.11 :-   मध्यप्रदेश में पाठ्य-पुस्तक निगम की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 2012
(b) 1968
(c) 1996
(d) 1992
Q.12 :-   मध्यप्रदेश में एक मात्र यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय कहां पर स्थापित हैं ?
(a) खण्डवा
(b) उज्जैन
(c) भोपाल
(d) बुरहानपुर
Q.13 :-   भारत के किस राज्य में सबसे अधिक अफीम का उत्पादन होता हैं ?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्यप्रदेश
(d) बिहार
Q.14 :-    मध्यप्रदेश में सामाजिक वानिकी योजना की शुरुआत कब हुई थी ?
(a) 1983 में
(b) 1976 में
(c) 2000 में
(d) 1990 में
Q.15 :-   ध्रुपद समारोह कहां आयोजित किया जाता हैं ?
(a) मैहर
(b) भोपाल
(c) ओरछा
(d) ग्वालियर
Q.16 :-   कर्मवीर का सम्पादन किसने किया था ?
(a) शिवमंगलसिंह सुमन
(b) शरद जोशी
(c) भवानी प्रसाद मिश्र
(d) माखन लाल चतुर्वेदी
Q.17 :-   मध्यप्रदेश राज्य में क्षेत्रफल के अनुसार कौनसा संभाग सबसे छोटा हैं ?
(a) जबलपुर
(b) नर्मदापुरम
(c) उज्जैन
(d) इन्दौर
Q.18 :-   30 जून, 1998 को 6 नए जिलों का गठन किस समिति की अनुशंसा पर किया गया था ?
(a) सिंहदेव समिति
(b) सिंहदेव समिति व दुबे समिति
(c) दुबे समिति
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.19 :-   मध्यप्रदेश राज्य की (चौड़ाई उत्तर से दक्षिण) तक कितने किमी. हैं ?
(a) 510 किमी.
(b) 605 किमी.
(c) 610 किमी.
(d) 600 किमी.
Q.20 :-   मध्यप्रदेश के किस जिले में "ओंकारेश्वर मान्धाता" स्थित हैं ?
(a) खण्डवा जिले में
(b) मंदसौर जिले में
(c) जबल पुर जिले में
(d) उज्जैन जिले में
Q.21 :-   जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) में मोहद गॉंव चर्चा में रहता हैं ?
(a) इस गॉंव के सभी व्यक्ति संस्कृत में बात करते है
(b) सती-प्रथा वाली घटना के कारण
(c) आदिवासियों विद्रोह के कारण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.22 :-   निम्न में से किस स्थान पर मध्यप्रदेश का पहला रत्न परिष्कृत केन्द्र स्थापित किया गया हैं ?
(a) छत्तरपुर
(b) जबलपुर
(c) पन्ना
(d) रीवा
Q.23 :-   मध्यप्रदेश के किस शहर में कुम्भ का मेला लगता हैं ?
(a) इन्दौर
(b) भोपाल
(c) उज्जैन
(d) जबलपुर
Q.24 :-   काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त होती हैं ?
(a) गन्ना
(b) सरसों
(c) कपास
(d) अरहर
Q.25 :-   किस नदी को मध्यप्रदेश की गंगा कहा जाता हैं ?
(a) चम्बल
(b) बेतवा
(c) शिप्रा
(d) महानंदी
Q.26 :-   मध्यप्रदेश का कौनसा जिला क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा हैं ?
(a) उज्जैन
(b) मण्डला
(c) मंदसौर
(d) भोपाल
Q.27 :-   गेरू का उत्पादन करने में अग्रणीय स्थान किस राज्य का हैं ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
Q.28 :-   हीरा उत्पादन करने में राज्य का देश में कौनसा स्थान हैं ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) चतुर्थ
(d) तृतीय
Q.29 :-   भूवैज्ञानिक दृष्टि से मध्यप्रदेश निम्न में से किसका भाग हैं ?
(a) दक्कन ट्रैप का
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) गोण्डवाना लैण्ड का
(d) विन्ध्यन शैल का
Q.30 :-   निम्न में से मध्यप्रदेश के किस राज्यों से कर्क रेखा गुजरती हैं ?
(a) सागर
(b) राजगढ़
(c) अनूपपुर
(d) उपरोक्त सभी
Q.31 :-   निम्न में से धारवाड़ शैल समूह से प्राप्त प्रमुख खनिज हैं ?
(a) कोयला एवं लौह-अयस्क
(b) मैंगनीज एवं सगमरमर
(c) संगमरमर एवं ऐस्बेस्टॉस
(d) गेरु एवं डायोस्पर
Q.32 :-   बावन थड़ी परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना हैं ?
(a) महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश
(b) गुजरात-मध्यप्रदेश
(c) उत्तरप्रदेश-मध्यप्रदेश
(d) राजस्थान-मध्यप्रदेश
Q.33 :-   मध्यप्रदेश में पैदा होने वाली फसलों का सही क्रम बताओ ?
(a) सोयाबीन, चना, गेहुं, चावल
(b) चना, गेहुं, सोयाबीन, चावल
(c) चावल, चना, गेहुं, सोयाबीन
(d) गेहुं, सोयाबीन, चना, चावल
Q.34 :-   मध्यप्रदेश देश में किस फसल का उत्पादन सर्वाधिक होता हैं ?
(a) चावल
(b) गेहुं
(c) मक्का
(d) सोयाबीन
Q.35 :-   मध्यप्रदेश में कहां पर न्यूनतम तापमान रहता हैं ?
(a) बालाघाट
(b) पचमढ़ी
(c) सिवनी
(d) झाबुआ
Q.36 :-   मध्यप्रदेश में शीत ऋतु को क्या कहा जाता हैं ?
(a) सियाला
(b) चौमासा
(c) युनाला
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.37 :-   मध्यप्रदेश में स्थित "केवटी प्रपात" किस नदी पर स्थित हैं ?
(a) चम्बल
(b) सोन
(c) माहाना
(d) बेतवा
Q.38 :-   एश्चुअरी का निर्माण किस नदी द्वारा किया जाता हैं ?
(a) ताप्ती
(b) नर्मदा व ताप्ती
(c) चम्बल
(d) नर्मदा
Q.39 :-   निम्न में से किस पुष्प को मध्यप्रदेश का राजकीय पुष्प कहा जाता हैं ?
(a) चमेली
(b) गुलाब
(c) लिलि
(d) कमल
Q.40 :-   मध्यप्रदेश का ऐतिहासिक स्थल चित्रकूट किस जिले में हैं ?
(a) डिण्डोरी
(b) सीधी
(c) मण्डला
(d) सतना
Q.41 :-   प्राचीन नगर भोजपुर किस जिले में हैं , जहां स्थित शिव मन्दिर में भारत में सबसे ऊंचा शिवलिंग हैं ?
(a) उज्जैन
(b) रायसेन
(c) गुना
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.42 :-   अहिल्याबाई कहा की प्रसिद्ध शासिका थी ?
(a) मालवा
(b) इन्दौर
(c) खरगौन
(d) उज्जैन
Q.43 :-   कौनसी रानी रामगढ़ की झॉंसी की रानी के नाम से प्रसिद्ध हैं ?
(a) रानी दुर्गावती
(b) रानी अवन्तीबाई
(c) कमला बाई
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.44 :-   होल्कर वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) दौलतराव होलकर
(b) मल्हाराव होलकर
(c) अहिल्याबाई
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.45 :-   खजुराहो के प्रसिद्ध मन्दिरों का निर्माण किस वंश ने करवाया था ?
(a) परमार
(b) चन्देल
(c) राष्ट्रकूट
(d) वाकाटक
Q.46 :-   किस राजा ने ओरछा राज्‍य की स्‍थापना की थी ?
(a) राजा भारती चंद्र ने
(b) राजा नरेन्‍द्र प्रताप ने
(c) राजा मानवेन्‍द्र ने
(d) राजा रूद्रप्रताप ने
Q.47 :-   टाण्डा किस जनजाति से संबंधित हैं ?
(a) कोरकू
(b) भारिया
(c) बंजारा
(d) भील
Q.48 :-   मध्यप्रदेश में रामगढ़ (मण्डला) की रानी ने किसके साथ युद्ध किया था ?
(a) मराठो से
(b) मुगलो से
(c) अंग्रेजों से
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.49 :-   मध्यप्रदेश का सोमनाथ कहा जाता हैं ?
(a) मंदसौर को
(b) ओंकारेश्वर को
(c) भोजपुर को
(d) उज्जैन को
Q.50 :-   निम्न में से भीलों का प्रमुख नृत्य हैं ?
(a) परधौनी
(b) करमा
(c) भगौरिया
(d) दशहरा
Change

Advertisement :