Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2015 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   आर .एच. व्हिटेकर ने किस प्रकार की वर्गीकरण पद्धति प्रस्तवित करी?
(a) चार जगत् वर्गीकरण पद्धति
(b) तीन जगत् वर्गीकरण पद्धति
(c) पाँच जगत् वर्गीकरण पद्धति
(d) एक जगत् वर्गीकरण पद्धति
Q.2 :-   भारत मे पशिचमी परिधान शैली अपनाने वाला पहला भारतीय समुदाय कौन-सा है ?
(a) मुसलमान
(b) हिंदू
(c) पारसी
(d) ईसाई
Q.3 :-   इको मार्क का चिन्ह क्या हे ?
(a) मिट्टी का बर्तन
(b) पक्षी
(c) पशु
(d) सभी ग़लत है
Q.4 :-   अनुसूचित बैंकों की परिदत्त पूंजी होती हैं ?
(a) 5 लाख से कम
(b) 5 लाख से अधिक
(c) 50 लाख
(d) 5 लाख
Q.5 :-   कोई भी बैंक कितना प्रतिशत से अधिक लाभांश भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति के बिना घोषित नहीं कर सकता ?
(a) 25 प्रतिशत
(b) 40 प्रतिशत
(c) 30 प्रतिशत
(d) 15 प्रतिशत
Q.6 :-   निम्न में से कौन-सा सही नही हैं ?
(a) दीर्घावधि वित्त ऋण 5 वर्ष से अधिक समय के लिए दिया जाता हैं
(b) अल्पावधि वित्त ऋण 15 महीने से कम समय के लिए दिया जाता हैं
(c) मध्यावधि वित्त ऋण 15 महीने से 10 वर्ष तक दिया जाता हैं
(d) उपरोक्त सभी
Q.7 :-   प्रथमा बैंक व आन्ध्र प्रगति ग्रामीण बैंक किस बैंक के द्वारा प्रायोजित बैंके हैं ?
(a) सिंडिकेट बैंक के द्वारा
(b) पंजाब एण्ड सिंध बैंक के द्वारा
(c) विजया बैक के द्वारा
(d) इण्डियन ओवरसिज बैंक के द्वारा
Q.8 :-    दा साउंड आंड दा फ्यूरी(The sound and the fury ) के लेखक विलियम फौल्कनर किस देश के नागरिक थे ?
(a) यूनिट्ड स्टेट्स
(b) फ्रॅन्स
(c) कोलंबिया
(d) स्पेन
Q.9 :-   क्राइम आंड पनिशमेंट की रचना किसने की ?
(a) नट हँसूँ
(b) फ्योदोर डॉस्टोव्स्की
(c) गनटर ग्रास
(d) डेनिस डाइड
Q.10 :-   जॉन बॉयड दुनिप ( john Boyd Duniop) किस देश के नागरिक थे ?
(a) इटली
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) ब्रिटेन
Q.11 :-   Divine life के लेखक कौन है ?
(a) राणा भत्टा
(b) किरण देसाई
(c) स्वामी शिवानंदा
(d) चंद्रा शेखेर
Q.12 :-   भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1905 ई. में
(b) 1921 ई. में
(c) 1930 ई. में
(d) 1912 ई. में
Q.13 :-   ऐश्वर्या तेलांचल भारत के किस राज्य में स्थित हैं ?
(a) आन्ध्रप्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
Q.14 :-   वायुमंडल की सबसे निचली परत का नाम क्या हैं ?
(a) क्षोभ मंडल
(b) बाह्म मंडल
(c) समताप मंडल
(d) आयन मंडल
Q.15 :-   व्यास परियोजना का मुख्य उद्देश्य रावी, व्यास, सतलज नदिंयों के जल का उपयोग किन राज्यों में होता हैं ?
(a) हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब
(b) पंजाब, हरियाणा, राजस्थान
(c) राजस्थान, मध्यप्रदेश , हरियाणा
(d) पंजाब , दिल्ली, उत्तरप्रदेश
Q.16 :-   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(a) बदरूद्दीन तैयबजी
(b) डब्ल्यू सी बनर्जी
(c) गोपालकृष्ण गोखले
(d) दादाभाई नौरोजी
Q.17 :-   विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 12 मार्च
(b) 22 मार्च
(c) 11 मार्च
(d) 18 मार्च
Q.18 :-   बैडमिंटन में, विश्व में पहले स्थान पर आने वाली पहली भारतीय महिला बन गयी है?
(a) ज्वाला गुट्टा
(b) सायना नेहवाल
(c) अश्विनी पोनप्पा
(d) सानिया मिर्जा
Q.19 :-   केंद्रीय सरकार द्वारा प्रसिद्धि योजना किस क्षेत्र के लिए शुरू की गई है ?
(a) ग्रामीण विकास
(b) कौशल विकास
(c) क्रषि उत्पादन
(d) इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों
Q.20 :-   प्रसिद्ध भारतीय सेना अधिकारी को "Hero of Battle of Basantar " का शीर्षक दिया गया है ! वह कौन है ?
(a) एसएस ठाकुर
(b) हनुट सिंह
(c) विक्रम बत्रा
(d) एस ऍम कृष्णा
Q.21 :-   चंद्रशेखर की समाधि का नया नाम क्या रखा गया ?
(a) सितार स्थल
(b) जोसेफ स्थल
(c) खलनायक स्थल
(d) जननायक स्थल
Q.22 :-   कम गुणवत्ता वाली प्लास्टिक की वस्तुओ के लिए किस शहर को प्रतिबंधित किया गया है ?
(a) जयपुर
(b) अहमदाबाद
(c) बेंगलुरु
(d) मुंबई
Q.23 :-   इनमे से गुजरात के मुख्य सचिव के रूप में चुनाव आयुक्त नियुक्त किये गये है ?
(a) भावेश पटेल
(b) प्रताप सिंह
(c) आचल कुमार
(d) शुशील सिंधे
Q.24 :-   कनाडा ने हाल ही में 2030 तक कितने प्रतिशत अंक तक ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करने का वादा किया है ?
(a) 19%
(b) 15%
(c) 15%
(d) 30%
Q.25 :-   निम्नलिखित भारतीय नौसेना के जहाजों में से कौन सा एक सप्ताह तक आसियान क्षेत्रीय फोरम ( एआरएफ ) आपदा राहत व्यायाम ( DiREx ) में भाग लेंगे?
(a) आईएनएस विराट
(b) आईएनएस कवरत्ती
(c) आईएनएस सरयू
(d) आईएनएस सिन्धु रक्षक
Q.26 :-   इनमे से फीफा के अध्यक्ष के रुप मे किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) जोआओ हवेलन्गे
(b) अली बिन अल हुसैन
(c) निशाम जॉय
(d) सेप ब्लैटर
Q.27 :-   हाल ही में विश्व का पहला आंशिक खोपड़ी और खोपड़ी प्रत्यारोपण किस देश में पूर्ण किया गया ?
(a) चीन
(b) ब्रिटेन
(c) अमेरिका
(d) पाकिस्तान
Q.28 :-   हॉल ही में BSNL ने अपने मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए कौनसी नई सेवा प्रारंभ की है ?
(a) मुफ्त आउटगोइंग सेवा
(b) मुफ्त रोमिंग सेवा
(c) मुफ्त इन्कोमिंग सेवा
(d) मुफ्त इन्टरनेट सेवा
Q.29 :-   इनमे से किस - किस देशों ने संयुक्त सैन्य अभ्यास "सिल्क रूट-2015" का प्रदर्शन किया है ?
(a) इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया
(b) चीन और श्रीलंका
(c) अफ़ग़ानिस्तान और चीन
(d) भारत और पाकिस्तान
Q.30 :-   इनमे से किस भारतीय को समाचार चैनल टाइम्स नाओ (TIMES NOW) द्वारा आयोजित अरब भारतीय जार अवार्ड 2015 से सम्मानित किया गया है ?
(a) कोपल सिंह
(b) दुर्गेश कौशिक
(c) पी एन सी मेनन
(d) दीपक शरण
Q.31 :-   हाल ही में वित्त वर्ष की पहली तिमाही में राजस्व अप्रत्यक्ष कर में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई है ?
(a) 12.1 प्रतिशत
(b) 27.5 प्रतिशत
(c) 38.5 प्रतिशत
(d) 37.5 प्रतिशत
Q.32 :-    इनमे से किस भारतीय को यूनिवर्सिटी ऑफ़ सेंट्रल लंकाशायर की मानद फेलोशिप से सम्मानित किया गया है ?
(a) आकाश चोपड़ा
(b) सुशांत सिन्हा
(c) शिव पांडे
(d) अभिषेक रणवा
Q.33 :-    इनमे से किसे हाल ही में मुंबई बम धमाको के आरोपी को फांसी की सजा दी गयी है ?
(a) छोटा राजन
(b) छोटा शकील
(c) टाइगर मेमन
(d) याकूब मेमन
Q.34 :-   हाल ही में इनमे से किस चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने भारत में स्मार्टफोन्स बनाने के लिए ताइवान के फॉक्सकॉन के साथ एक गठबंधन किया है ?
(a) Oppo
(b) Microsoft
(c) Xiaomi
(d) Nokia
Q.35 :-    हाल ही में "परावुर भारतन" का निधन हो गया है, वे प्रशिद थे एक ?
(a) राजस्थानी गायक
(b) पंजाबी डांसर
(c) डॉक्टर
(d) मलयालम अभिनेता
Q.36 :-    हाल ही में इनमे से कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) प्रस्तावों को केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है ?
(a) 23
(b) 12
(c) 9
(d) 6
Q.37 :-    काले धन और नकली नोटों का मुकाबला करने के लिए भारत और अमेरिका के बीच इनमे से किस संधि पर हस्ताक्षर किये गए है ?
(a) पीस
(b) भारत-अमेरिका सीएनए
(c) मैत्री संधि
(d) होमलैंड सुरक्षा वार्ता
Q.38 :-    हाल ही में किये गये ऐलान के अनुसार किसानों को मनरेगा के तहत कुल कितने दिन का काम मिलेगा ?
(a) 120 दिन
(b) 130 दिन
(c) 50 दिन
(d) 150 दिन
Q.39 :-    इनमे से किसे वर्ष 2015 के शस्त्र रामानुजन पुरस्कार के लिए चुना गया है ?
(a) जैकब शिमरमैन
(b) अभिनव शर्मा
(c) कमानद आश्विन
(d) प्रेम सिंह
Q.40 :-    हाल ही में, केंद्र सरकार द्वारा कितने FDI प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है ?
(a) 23
(b) 20
(c) 11
(d) 21
Q.41 :-    इनमे से कौन आदित्य बिड़ला नूवो के स्वास्थ्य बीमा उद्यम के प्रमुख बन गए है ?
(a) मयंक बथवल
(b) राकेश माधव
(c) अनुप्रकाश शर्मा
(d) महेश चौधरी
Q.42 :-    इनमे से किस देश ने वर्ष 2029 तक मानवयुक्त चंद्रमा मिशन की घोषणा की है ?
(a) चीन
(b) रूस
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इराक
Q.43 :-    इनमे से किस राज्य की सरकार द्वारा कृषि प्रसंस्करण और कृषि-विपणन संवर्धन नीति 2015 का शुभारंभ किया गया है ?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) असम
(d) पंजाब
Q.44 :-   अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस मनाया जाता है ?
(a) 16 नवम्बर को
(b) 10 नवम्बर को
(c) 13 नवम्बर को
(d) 09 नवम्बर को
Q.45 :-   हाल ही में, दुश्मन की तरफ़ से आने वाली किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराने में सक्षम "सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल" का परीक्षण इनमे से किस स्थान पर किया गया है ?
(a) धुलिया
(b) सांगानेर
(c) ओडिशा
(d) झालावाड़
Q.46 :-   हाल ही में, इनमे से किसे आई आई एम एम (IIMM) द्वारा पीएसयू वर्ग में सीईओ ऑफ़ द इयर अवार्ड-2015 से सम्मानित किया गया है ?
(a) सुशोभा वर्मा
(b) टी सुवर्णा राजू
(c) आशुतोष धीमहि
(d) नटवर लाल सिंह
Q.47 :-   इनमे से कौन महिला खिलाड़ी वर्ष 2015 की बीडब्ल्यूएफ(BWF) की दोड़ में शामिल हो गयी है ?
(a) सानिया मिर्जा
(b) साइना नेहवाल
(c) सेरेना विलियम्स
(d) मार्टिना हिंगिस
Q.48 :-    हाल ही में, इनमे से कौनसा देश सेलिंग रेगाटा के छठे संस्करण में एडमिरल कप विजेता बना है ?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) जापान
Q.49 :-   इनमे से कौन खिलाड़ी प्रो-मुक्केबाजी हैट्रिक स्कोर करने वाले प्रथम भारतीय बन गए है?
(a) शिव थापा
(b) जय भगवान्
(c) सुनील शर्मा
(d) विजेंदर सिंह
Q.50 :-    इनमे से कौन व्यक्ति गिनी के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किये गये है?
(a) सरबन य्मादी
(b) अल्फा कोंडे
(c) जैसन पिलोर्ड
(d) ममादी योला
Change

Advertisement :