Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2015 Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   वायरस शब्द का क्या अर्थ हैै ?
(a) छोटा जीब
(b) जिबधारी
(c) विष अथवा विषैला तरल पदार्थ
(d) अन्य
Q.2 :-   हिन्दी दिवस कब मनाया जाता हैै ?
(a) 17 जून
(b) 23 जुलाई
(c) 14 सितम्बर
(d) 10 अगस्त
Q.3 :-   ईको मार्क का उदेश्य क्या हैं ?
(a) पर्यावरणीय दृस्टि से अनुकूल अत्पादो की पहचान करना
(b) पर्यावरणीय दृस्टि से हानिकारक अत्पादो की पहचान करना
(c) अर्थव्यबस्था संबंधी
(d) निम्न में से कोई नही
Q.4 :-   निम्न में से भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक नहीं हैं ?
(a) कौलियन बैंक
(b) सांगली बैंक लिमिटेड
(c) यस बैंक लिमिटेड
(d) रत्नाकर बैंक लिमिटेड
Q.5 :-   जिस क्षेत्र में बैंक की कोई शाखा नहीं होती, वहॉं किस प्रकार का ए टी एम लगाया जाता हैं ?
(a) ऑन-साइट ए टी एम
(b) ब्राउन लेबल ए टी एम
(c) ऑफ-साइट ए टी एम
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.6 :-   UTI क्या हैं ?
(a) भारत की सबसे बड़ी कम्पनी
(b) किसानों को ऋण देने वाली संस्था
(c) भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.7 :-   नोट, परचे व साधन जिनका उपयोग मुद्रा के समान किया जाता है, उन्हें क्या कहॉं जाता हैं ?
(a) मुद्रा साधन
(b) रुपया
(c) साख-पत्र
(d) ड्राफ्ट
Q.8 :-    आन्ध्रा बैंक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण बैंक नहीं हैं ?
(a) रूशिकुल्या ग्रामीण बैंक
(b) विदर्भ कोकण ग्रामीण बैंक
(c) गोदावरी ग्रामीण बैंक
(d) चैतन्य ग्रामीण बैंक
Q.9 :-   ऑडिस्सी की रचना किसने की ?
(a) डॉरिस लेसिंग
(b) निकॉस
(c) होमर
(d) फ्रॅन्ज़
Q.10 :-   निकोलस कुग्नोत किस देश के निवासी थे ?
(a) जर्मनी
(b) हॉलॅंड
(c) फ्रांस
(d) रूस
Q.11 :-   निम्न में से कौन- सी पुस्तक अरुंधति रॉय ने लिखी ?
(a) थे गोड ओफ स्मल्ल थिन्ग्स
(b) सेवेन सम्मर्स
(c) सखराम बाइंडर
(d) स्वामी एंड फ्रेंड्स
Q.12 :-   जैलेप्ला दर्रा किस राज्य में हैं ?
(a) सिक्किम
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तराखण्ड
(d) जम्मू-कश्मीर
Q.13 :-   विश्व वन दिवस या अंतरराष्ट्रीय वन दिवस मनाया जाता है ?
(a) 21 मार्च
(b) 21 दिसम्बर
(c) 25 फरवरी
(d) 10 जनवरी
Q.14 :-   पृथ्वी की ऊपरी परत को क्या कहते हैं ?
(a) क्रोड
(b) कस्ट
(c) मेंटल
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.15 :-    भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्रा प्रचलित करने का श्रेय दिया जाता हैं ?
(a) मुगल शासकों को
(b) पुर्तगालियों को
(c) हिन्द-यवन शासकों कों
(d) उपरोक्त सभी
Q.16 :-   वर्ष 1667 में भारत में प्रथम नगर निगम की स्थापना कहा पर हुई थी ?
(a) दिल्ली
(b) मद्रास
(c) मुम्बई
(d) कोलकाता
Q.17 :-   मीठीविरदी परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस देश के सहयोग से स्थापित किया जाएगा ?
(a) रुस
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) भारत
Q.18 :-    केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई, अगली पीढ़ी के एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS)की एक करोड़ की रणनीतिक परियोजना में बोली लगाने वाली इकलौती कंपनी कौनसी है?
(a) बलोच
(b) अगस्ता वेस्टलैंड
(c) एयरबस
(d) बोइंग
Q.19 :-   डेनियल विटोरी जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल से अपने संन्यास की घोषणा की है, वह किस देश के है ?
(a) आयरलैंड
(b) न्यूज़ीलैंड
(c) इंगलैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया
Q.20 :-   पहली भारतीय टेनिस खिलाड़ी जिसने महिला युगल में प्रथम रैंक हासिल की है ?
(a) सानिया मिर्ज़ा
(b) अंकिता भांबरी
(c) अंकिता राइना
(d) सारा ईरानी
Q.21 :-   केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किशोर की उम्र18 से कम करके कितने साल के लिए जघन्य अपराध के लिए मंजूरी दी है ?
(a) 14
(b) 11
(c) 16
(d) 17
Q.22 :-   माइक्रोसॉफ्ट द्वारा कौनसा नया वेबब्राउज़र शुरू किया गया है ?
(a) ओपेरा
(b) जिराफ़
(c) एज(edge)
(d) क्रोम
Q.23 :-   अचल कुमार ज्योति को हाल ही में किस नए रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) मुख्य सूचना आयुक्त
(b) चुनाव आयुक्त
(c) मुख्य न्यायादिश
(d) जिला कलेक्टर
Q.24 :-   भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शुरू की गई नई "संपर्क रहित कार्ड सेवा(contactless card service)" को क्या नाम दिया गया है ?
(a) एसबीआई Contactfree
(b) एसबीआई Cardless
(c) एसबीआई Touchcard
(d) एसबीआई INTOUCH कार्ड
Q.25 :-    किस देश की सरकार ने शेरो के शिकार पर लगी रोक हटाई है ?
(a) पाकिस्तान
(b) इंग्लैंड
(c) ज़ाम्बिया
(d) वेस्ट इंडीज
Q.26 :-   संसद रत्न पुरस्कार 2015 के लिए कितने सांसदों का चयन हुआ ?
(a) 5
(b) 7
(c) 4
(d) 3
Q.27 :-   हाल ही में भारतीय वायु सेना ने कितने अधिकारियों की नियुक्ति की है?
(a) 156
(b) 165
(c) 144
(d) 148
Q.28 :-   प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय (एमओआईए) और तमिलनाडु राज्य सरकार द्वारा किस शहर में प्रवासी संसाधन केंद्र (एमआरसी) प्रारंभ किया गया है ?
(a) मुंबई
(b) हेदराबाद
(c) चेन्नई
(d) जयपुर
Q.29 :-   हाल ही में "जेम्स होर्नर" का एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया है , वे थे एक ?
(a) विडियोमेकर
(b) संगीतकार
(c) डायरेक्टर
(d) अभिनेता
Q.30 :-    हाल ही में खनन सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) बलविंदर कुमार
(b) रजत कुमार
(c) अश्विनी ठाकुर
(d) अनिल शर्मा
Q.31 :-   इनमे से किस देश ने हाल ही में स्वच्छ ऊर्जा का समर्थन करने के लिए 50 करोड़ रुपये का कोष स्थापित करने के लिए भारत के साथ एक समझौता किया है ?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) अफ़ग़ानिस्तान
(d) नेपाल
Q.32 :-    इनमे से किसे हीरो मोटर्स के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) सुनील शर्मा
(b) पंकज मुंजाल
(c) अमिताभ सिंह
(d) एस. त्रिपाठी
Q.33 :-   कोटक महिंद्रा बैंक (KMB) ने भारत के दूरदराज के क्षेत्रों में ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए हाल ही में कौनसी एप्लीकेशन प्रारंभ की है ?
(a) कोटक अवे
(b) कोटक भारत
(c) कोटक मिनी
(d) कोटक इजी
Q.34 :-   इनमे से किस कंपनी ने एनटीपीसी के विंध्याचल सुपर थर्मल पावर स्टेशन (एसटीपी) की 500 मेगावाट थर्मल यूनिट प्रारंभ की है ?
(a) एनटीपीसी(NTPC)
(b) आरईसी(REC)
(c) रिलायंस पावर
(d) भेल(BHEL)
Q.35 :-    इनमे से किस चीनी पर्सनल कंप्यूटर और स्मार्टफोन की दिग्गज कंपनी ने विनिर्माण सुविधा प्रारंभ करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स अनुबंध निर्माता फ्लेक्सट्रॉनिक्स के साथ करार किया है ?
(a) लावा
(b) नोकिया
(c) लेनोवो
(d) सैमसंग
Q.36 :-    इनमे से किसे स्नेपडील के मुख्य प्रोधोगिकी अधिकारी (CTO) के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) अभिषेक माथुर
(b) गंगाराम जाघव
(c) राधे प्रताप सिन्हा
(d) राजीव मंगला
Q.37 :-    इनमे से किसने बैंकाक, थाईलैंड में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है ?
(a) सतीश कुमार
(b) देवेन्द्र सिंह
(c) विकास कृष्ण
(d) अविनाश गौरव
Q.38 :-   इनमे से कौन व्यक्ति प्रतिष्ठित "मैन बुकर पुरस्कार 2015" के लिए चयनित छह उपन्यासकारों में से एक है ?
(a) संजीव सहोता
(b) संदीप राय
(c) अमर्त्य सेन
(d) विमल जहा
Q.39 :-    इनमे से किस राज्य सरकार ने निजी स्कूलों में 10 प्रतिशत EWS कोटे को अनिवार्य बनाने का निर्णय किया है ?
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) मध्य प्रदेश
Q.40 :-    हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "रवीन्द्र जैन" का निधन हो गया वे थे ?
(a) कमेंटेटर
(b) फुटबॉलर
(c) वैज्ञानिक
(d) संगीतकार
Q.41 :-    हाल ही में ट्राई के दिशानिर्देशों के अनुसार, प्रति कॉल ड्राप के लिए उपभोक्ता को कितना मुआवजा दिया जाएगा ?
(a) 3 रु.
(b) 4 रु.
(c) 1.5 रु.
(d) 1 रु.
Q.42 :-    इनमे से कौनसा चिन्ह राष्ट्रपति भवन के गेट पर चित्रित होगा ?
(a) गरुड़ प्रतीक
(b) तिरंगा झंडा
(c) अशोक चिन्ह
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-    हाल ही में, इनमे से किसने तंज़ानिया की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की है ?
(a) जेलेरी कीब
(b) सामिया सुलुहू
(c) प्य्ना इओन
(d) चामा चा मपिन्दुज़ी
Q.44 :-    विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है ?
(a) 16 नवम्बर को
(b) 08 नवम्बर को
(c) 12 नवम्बर को
(d) 14 नवम्बर को
Q.45 :-    इनमे से कौनसा देश प्रथम दक्षिण एशियाई वार्षिक आपदा प्रबंधन अभ्यास की मेजबानी करेगा ?
(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) भारत
Q.46 :-    हाल ही में, 27 नवम्बर 2015 को "एडिलेड ओवल स्टेडियम" पर इनमे से किन दो टीमों के बीच प्रथम ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच एवं प्रथम गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेला गया है ?
(a) AUS vs NZ
(b) IND vs AUS
(c) AUS vs SL
(d) NZ vs PAK
Q.47 :-   हाल ही में, इनमे से किसे उत्तरी अमेरिका के प्रतिष्ठित रेडियोलॉजिकल सोसाइटी (RSNA) के निदेशकों बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) डॉ पल्लवी मिश्रा
(b) डॉ आरोही जैन
(c) डॉ विजय एम राव
(d) डॉ बिपाशा अग्रवाल
Q.48 :-    हाल ही में यूनेस्को ने किन दो भारतीय शहरों को "यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क" में शामिल किया है?
(a) वाराणसी और जयपुर
(b) अहमदाबाद और पुणे
(c) जयपुर और बेंगलुरु
(d) चंडीगढ़ और मुंबई
Q.49 :-    इनमे से किसे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) मनोज तिवारी
(b) रतन लाल हंग्लू
(c) कृष्ण जैसवाल
(d) हरीश परिकर
Q.50 :-   इनमे से किस राज्य की सरकार ने 1 जनवरी 2016 से पॉलिथीन पर बैन लगाने की घोषणा की है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तरप्रदेश
(c) राजस्थान
(d) बिहार
Change

Advertisement :