Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2015 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   कोलकाता में टकसाल कब स्थापित की गई थी ?
(a) 1955
(b) 1950
(c) 1960
(d) 1965
Q.2 :-   बन जीव सरंक्षण सप्ताह प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 1 -7अक़टूम्बर
(b) 20- 26 मार्च
(c) 11 - 17 जनबरी
(d) 1 -7 जुन
Q.3 :-   मिशन गंगा क्लीन के तहत कब तक गंगा को प्रदुषण मुक्त कराने का लक्ष्य रखा गया हे ?
(a) 2010
(b) 2017
(c) 2020
(d) 2018
Q.4 :-   भारत में वाणिज्यिक बैंक का वर्ग बैंक नहीं हैं ?
(a) सहकारी बैंक
(b) राष्ट्रीकृत बैंक
(c) कमोडिटी बैंक
(d) विदेशी बैंक
Q.5 :-   फर्नॅंडो पेस्सो क्रत थे बुक ऑफ डिसक्वाइयेट(The Book of Disquiet)किस भाषा मे लिखी गई हैै?
(a) पोरतुगुएस
(b) जर्मन
(c) ग्रीक
(d) इंग्लीश
Q.6 :-   भारत के किस बैंक की शाखाएं व ATM सबसे अधिक हैं ?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) आई सी आई सी आई बैंक
(d) इलाहाबाद बैंक
Q.7 :-   यूनाइटेड बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(a) 1953 ई. में
(b) 1952 ई. में
(c) 1951 ई. में
(d) 1950 ई. में
Q.8 :-   भारतीय स्टेट बैंक के एक मुख्यालय के अलावा कितने प्रधान कार्यालय हैं ?
(a) 10 प्रधान कार्यालय
(b) 13 प्रधान कार्यालय
(c) 15प्रधान कार्यालय
(d) 17 प्रधान कार्यालय
Q.9 :-   कॅमरा,कोडेक़(,camera,Kodak) का अविष्कारक वल्केर ईस्टमॅन किस देश के निवासी थे ?
(a) इटली
(b) फिनलॅंड
(c) (U.S.A)
(d) जर्मनी
Q.10 :-   years of pilgrimage के रचनाकार कौन है ?
(a) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(b) महादेवी वर्मा
(c) डॉ .राजा रमन
(d) श्रीकांत
Q.11 :-   अमृत चौधरी ने कौन-सी पुस्तक की रचना की ?
(a) आफ्टरनून राग
(b) आ वाय्स फॉर फ्रीडम
(c) आन ईक्वल म्यूज़िक
(d) आ रिवर सुत्र
Q.12 :-   इन्दिरा गांधी नहर किस राज्य में हैं ?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) उत्तरप्रदेश
Q.13 :-   केरल के मोनाजाइट रेतों में कौनसी सामग्री पायी जाती हैं ?
(a) यूरेनियम
(b) कोयला
(c) थोरियम
(d) तेल
Q.14 :-   विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन-सा हैं ?
(a) थार
(b) गोबी
(c) सहारा
(d) कालाहारी
Q.15 :-   पादरी की हवेली कहा पर हैं ?
(a) पटना (बिहार)
(b) रांची (झारखंड)
(c) जोधपुर (राजस्थान)
(d) कोलकाता (प. बंगाल)
Q.16 :-   मर्सीडीज-बेंज चैंपियनशिप इनमें से किस खेल से संबंधित हैं ?
(a) गोल्फ
(b) स्कवैश
(c) स्वीमिंग
(d) क्रिकेट
Q.17 :-   2015 का प्रतिष्ठित स्टॉकहोम जल पुरस्कार किसने जीता है ?
(a) सुनीता नारायण
(b) मेधा पाटकर
(c) वंदना शिवा
(d) राजेंद्र सिंह
Q.18 :-   निम्नलिखित क्रिकेट टीमों में से कौनसी टीम उस सूची में नहीं है जिसने अपने खेल के इतिहास में कभी भी विश्व कप नहीं जीता है?
(a) इंग्लैंड
(b) न्यूजीलैंड
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका
Q.19 :-   अध्यादेश का एलान संविधान के किस अनुच्छेद के तहत दिया जाता है ?
(a) 342
(b) 123
(c) 176
(d) 145
Q.20 :-   किन शोधकर्ताओं ने एक मिनट में चार्ज होने वाली स्मार्टफ़ोन बैटरी का निर्माण किया है ?
(a) स्टैनफोर्ड शोधकर्ता
(b) अफगानी शोधकर्ता
(c) ईरानी शोधकर्ता
(d) भारतीय शोधकर्ता
Q.21 :-   हाल ही मैं हुए रूस और अर्जेंटीना समझोते पर किस के हस्ताक्षर हुए ?
(a) रूस
(b) अर्जेंटीना
(c) मास्को
(d) अमेरिका
Q.22 :-   सौर ऊर्जा आधारित पॉवरवाल बैटरी प्रणाली किस कंपनी के द्वारा शुरू की गई है ?
(a) टाटा मोटर्स
(b) हौंडा मोटर्स
(c) टेस्ला मोटर्स
(d) फ्लिप्कार्ट
Q.23 :-   इनमे से दादा साहब फाल्के पुरस्कार-2014 किस को प्रदान किया गया है ?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) शशि कपूर
(c) ऋषि कपूर
(d) धर्मेन्द्र
Q.24 :-   2015 में, 1997 क्योटो प्रोटोकॉल की जगह एक नए अंतरराष्ट्रीय ढांचा स्थापित करने के लिए सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
(a) रियो डी जेनेरियो
(b) लन्दन
(c) केनबेरा
(d) पेरिस
Q.25 :-   हाल ही में प्रशिंद व्यक्तित्व बॉब बेल्डन (Bob Beldon) का निधन हो गया है , वे थे एक ?
(a) संगीतकार
(b) निर्देशक
(c) डॉक्टर
(d) व्यापारी
Q.26 :-   संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पत्रकारों के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसका उदेश्य है ?
(a) पत्रकारों की देखरेख से
(b) पत्रकारों की सुरक्षा से
(c) पत्रकारों के विचारों के से
(d) उपरोक्त सभी
Q.27 :-   UEFA चैंपियन लीग 2015 के विजेता कौन है ?
(a) जुवेंटस
(b) इवान रकिटिक
(c) बार्सिलोना
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.28 :-   सिन्धु दर्शन महोत्सव निम्नलिखित में से कौनसे शहर के साथ सम्बंधित है
(a) महाराष्ट्र
(b) मनाली
(c) धर्मशाला
(d) लदाख
Q.29 :-   रिचर्ड वर्मा की यात्रा के दौरान भारत ने अमेरिका के साथ कई समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किए हैं| कौनसा विभाग इस पर जोर देता है:
(a) मधुमखी पालन विभाग
(b) कृषि विभाग
(c) विनिर्माण विभाग
(d) स्वास्थ्य विभाग
Q.30 :-   हाल ही में 4 भारतीय-अमेरीकी को "ग्रेट इमिग्रेंट्स : द प्राइड ऑफ अमेरिका" 2015 से सम्मानित किया गया है , इनमे से कौन पुरस्कार विजेताओं की सूची में नहीं हैं ?
(a) मधुलिका सिक्का
(b) प्रीत भरारा
(c) राकेश खुराना
(d) मनीष तिवाड़ी
Q.31 :-   हाल ही में सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2015 में कुल खुदरा खाद्य मुद्रास्फीति का स्तर क्या था ?
(a) 1.17 %
(b) 3.90 %
(c) 5.68 %
(d) 5.48 %
Q.32 :-   इनमे से किसे प्राइज अमेरिकन बुक अवार्ड, 2015 के 36 वें संस्करण में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(a) नाओमी क्लेन
(b) ऐनी वॉल्डमेन
(c) वन डेयर कोषाल
(d) गुरोप्त नुम्स
Q.33 :-   इनमे से किस राज्य सरकार ने संचार सुपर एक्सप्रेस का निर्माण करने की घोषणा की है ?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) महाराष्ट्र
Q.34 :-    किस शहर में, इसरो पूरी तरह से स्थापित किया गया है और पहले स्वदेशी टाइटेनियम स्पंज संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है ?
(a) मणिपुर
(b) राजस्थान
(c) केरल
(d) हरियाणा
Q.35 :-   इनमे से कौनसा हवाई अड्डा सौर ऊर्जा पर संचालित विश्व का पहला हवाई अड्डा बन गया है ?
(a) मुंबई हवाई अड्डा
(b) अहमदाबाद हवाई अड्डा
(c) कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(d) जयपुर हवाई अड्डा
Q.36 :-   इनमे से किसने साराजेवो में "कैडेट कुश्ती विश्व चैंपियनशिप" में स्वर्ण पदक जीता है ?
(a) क्स्विएर ऐनी
(b) लेमान्दो ब्रुसेप
(c) अनिल कुमार
(d) विकास कुमार
Q.37 :-   इनमे से कौन टेक्नोलॉजी वेंचर कैपिटल फर्म आईडीजी (IDG) वेंचर्स इंडिया के एडवाइजरी बोर्ड में शामिल हुए हैं ?
(a) एस त्रिपाठी
(b) अनिल अम्बानी
(c) रतन टाटा
(d) अजीम प्रेमजी
Q.38 :-    इनमे से किसे गोएयर के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) सिदार्थ चतुर्वेर्दी
(b) सलमान खान
(c) कृष्णन बालाकृष्णन
(d) अश्मिता कौर
Q.39 :-    हाल ही में, इनमे से किस ग्रह पर नासा ने जल की मौजूदगी की पुष्टि की है ?
(a) शनि
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) मंगल
Q.40 :-    हाल ही में, इनमे से किसे नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित किया गया है ?
(a) सुशील कोईराला
(b) नागेन्द्र प्रसाद रिजाल
(c) मनोज बसु
(d) के पी शर्मा ओली
Q.41 :-    हाल ही में इनमे से किसने "वियतनाम ओपन टेनिस ट्रॉफी" जीती है ?
(a) साकेत माइनेनी
(b) जॉर्डन थॉम्पसन
(c) साइना नेहवाल
(d) मार्टिना हिंगिस
Q.42 :-    इनमे से किसे एयर इंडिया के CEO के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) चिल्क गीली
(b) माइक च्यू
(c) थॉमस के थॉम
(d) विली को
Q.43 :-    सतह से सतह तक मार करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 (Agni IV) का सफल परीक्षण हाल ही में इनमे से किस स्थान पर किया गया ?
(a) राजस्थान
(b) ओडिशा
(c) हरयाणा
(d) कर्नाटक
Q.44 :-    हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "अशोक सिंघल" का निधन हो गया है, वह थे: ?
(a) डॉक्टर
(b) राजनेतिज्ञ
(c) क्रिकेटर
(d) शिक्षक
Q.45 :-    हाल ही में, इनमे से किस व्यक्ति द्वारा मटाले में महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन किया गया है ?
(a) नवाज शरीफ
(b) के. पी. शर्मा ओली
(c) मैत्रीपाल श्रीसेन
(d) प्रणब मुखर्जी
Q.46 :-   हाल ही में, इनमे से किस भारतीय को UAE में मशरिक बैंकिंग समूह के खुदरा बैंकिंग कारोबार के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) प्रकाश चन्द्र माल्या
(b) फरहाद ईरानी
(c) विमल शेखावत
(d) सोम सुब्रतो
Q.47 :-   हाल ही में, जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए 4 देशों ने मिलकर "परिवर्तनकारी कार्बन एसेट सुविधा" शुरू की है, बताओ इनमे से कौन देश इसमें शामिल नही है ?
(a) नार्वे
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) जर्मनी
(d) स्वीडन
Q.48 :-   हाल ही में, केंद्र सरकार ने "ऑपरेशन स्माइल" के कौनसे चरण को शुरू करने कि घोषणा कि है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Q.49 :-   इनमे से कौन "यंग स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी ऑफ़ द इयर" के रूप चुने गये है?
(a) कलिर जूल
(b) जेम्स औसिक्प
(c) एले डाउनि
(d) डैमें लिंडसे
Q.50 :-   इनमे से किस खिलाड़ी ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का ख़िताब जीता है?
(a) पेले
(b) गरेथ बले
(c) वायने रूनी
(d) लियोनेल मैसी
Change

Advertisement :