Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2015 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   पासचर डी.जे. इवानोस्की ने तंबाकू के मोजैक रोग के रोगाणुओ का पहचाना था जिन्हे क्या कहा गया ?
(a) बेकटीरिया
(b) प्रॉप
(c) वाइरस
(d) अन्य
Q.2 :-   संरचना पटटेदारी एवं वित्त सेव लि. (ILFS) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1998 ई. में
(b) 1995 ई. में
(c) 1990 ई. में
(d) 1988 ई. में
Q.3 :-   गृह विकास वित्त निगम लिमिटेड (HDFC LTD.) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1977
(b) 1975
(c) 1980
(d) 1970
Q.4 :-   निम्न में से किस विदेशी बैंक की शाखा भारत में हैं ?
(a) स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक
(b) आई एन जी बैंक
(c) मशरेक बैंक
(d) उपरोक्त सभी
Q.5 :-   ऑन-साइट ए टी एम की स्थापना कहॉं की जाती हैं ?
(a) सर्वाधिक आबादी वाले क्षेत्रों में
(b) जहॉं बैंक शाखाएं नहीं होती
(c) बैंक शाखा के प्रांगण में
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.6 :-   निम्न में से कौन-सा कथन सहीं हैं ?
(a) UTI ने 1966 में कार्य करना शुरु किया
(b) UTI की स्थापना 1964 में की गई
(c) UTI भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फण्ड हैं
(d) उपरोक्त सभी सही हैं
Q.7 :-   निम्न में से चेक का प्रकार हैं ?
(a) आदिष्ट चेक
(b) रेखांकिक चेक
(c) साधारण या धारक चेक
(d) उपरोक्त सभी
Q.8 :-   निम्न में किस ग्रामींण बैंक का संबंध आन्ध्रा बैंक से हैं ?
(a) गोदावरी ग्रामीण बैंक
(b) रूशिकुल्या ग्रामीण बैंक
(c) चैतन्य ग्रामीण बैंक
(d) उपरोक्त सभी
Q.9 :-   जर्नी टू दा एंड ऑफ दा नाइट ( journey to the end of the night ) के लेखक कौन हैै ?
(a) लूयिस-फर्डिनॅंड सेलिने
(b) चार्ल्स डिकन्स
(c) जॉर्ज एलीयट
(d) आँटोने चेकॉव
Q.10 :-   इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया ?
(a) आलन म.टर्निंग
(b) ले दे फोरेस्ट
(c) नापियर
(d) अलेग्ज़ॅंडर बेन
Q.11 :-   by God Decree के लेखक कौन है?
(a) कपिल देव
(b) सुनील गावस्कर
(c) सी,र दास
(d) ह.प.नन्दा
Q.12 :-    भारत का सबसे ऊंचा दर्रा कौनसा हैं ?
(a) शिपकीला दर्रा
(b) नाथूला दर्रा
(c) काराकोरम दर्रा
(d) लिपुलेख दर्रा
Q.13 :-   भारत में वन महोत्त्सव की शुरुआत किस वर्ष से हुई थी ?
(a) 1950 से
(b) 1956 से
(c) 1970 से
(d) 1960 से
Q.14 :-   पृथ्वी की ऊपरी परत "भूपर्पटी" में किस तत्व की मात्रा सर्वाधिक हैं ?
(a) एल्योमिनियम
(b) लोहा
(c) ऑक्सीजन
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.15 :-   भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा हैं ?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग-7
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग-1
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग-8
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग 2
Q.16 :-    मुम्बई और कोलकाता नगर निगमों की स्थापना कब हुई थी ?
(a) वर्ष 1720 में
(b) वर्ष 1725 में
(c) वर्ष 1726 में
(d) वर्ष 1730 में
Q.17 :-   गार्जियन समाचार पत्र के एडिटर-इन -चीफ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) जोया विंसेंट
(b) चेरिल कोल
(c) कैथरीन विनेर
(d) सामन्था राइस
Q.18 :-   पूर्ण IRNSS प्रणाली में, पृथ्वी के ऊपर 36,000 km की ऊंचाई पर भू-समकालिक कक्षा में कितने उपग्रहों को शामिल किया जाएगा?
(a) 9
(b) 6
(c) 4
(d) 11
Q.19 :-   किस राज्य सरकार ने " ई - विधान मोबाइल एप्लिकेशन" का शुभारंभ किया है ?
(a) नई दिल्ली
(b) राजस्थान
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) हिमाचल प्रदेश
Q.20 :-   अन्तराष्ट्रीय शुटिंग खेल संघ् (ISSF)विश्व् कप कहाँ आयोजित किया गया है ?
(a) बैंकॉक,थाईलैंड
(b) पियोंगयांग , नार्थ कोरिया
(c) चेंगवान, साउथ कोरिया
(d) सियोल,साउथ कोरिया
Q.21 :-   हाल ही मैं लोक प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कार से कौनसे क्षेत्र को सम्मानित किया गया है ?
(a) शिक्षा विभाग
(b) बिजली विभाग
(c) आईटी विभाग
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.22 :-   हाल ही में कौनसी फर्म फ्लिपकार्ट द्वारा अधिग्रहित की गई है ?
(a) फ्रीचार्ज
(b) वी चैट
(c) जोमटो
(d) ऐपीटरेट
Q.23 :-   प्रसिद्घ इतिहासकार और सामाजिक वैज्ञानिक "डॉ अमलेंदु गुहा " का हाल ही में निधन हो गया,वह किस राज्य से थे?
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
Q.24 :-   नवीनतम भारतीय रिजर्व बैंक के विश्राम के अनुसार(relaxation ), किस अधिकतम राशि तक ग्राहक लेन-देन के लिए पिन प्रमाणीकरण के बिना संपर्क रहित भुगतान के लिए कार्ड का उपयोग कर सकते हैं ?
(a) 1000 रुपये
(b) 5000 रुपये
(c) 2000 रुपये
(d) 800 रुपये
Q.25 :-   हाल ही में लोकतंत्र पर्यावरण सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ ?
(a) 34 वा
(b) 14 वा
(c) 24 वा
(d) 22 वा
Q.26 :-   2016 रियो ओलंपिक तक के कितने ओलंपिक मे अभिनव बिंद्रा लगातार योग्य रहे है ?
(a) 5
(b) 3
(c) 2
(d) 10
Q.27 :-   हाल ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड(HAL) ने एक स्वदेशी रक्षा वैमानिकी उद्योग का निर्माण करने के लिए किस संस्था के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
(a) GAIL
(b) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(BEL)
(c) SAIL
(d) DERY
Q.28 :-   विश्व रक्त दाता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 13 जून
(b) 14 जून
(c) 14 जुलाई
(d) 18 जून
Q.29 :-   इनमे से किस संगठन को वर्ष 2015 का "सर्वश्रेष्ठ कल्याण संगठन" पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
(a) अंतर्राष्ट्रीय नाविक कल्याण और सहायता नेटवर्क (ISWAN)
(b) अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO)
(c) अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)
(d) भारत नाविक राष्ट्रीय संघ (NUSI)
Q.30 :-   इनमे से किसे वैज्ञानिक अनुसंधान 2014 के लिए प्रतिष्ठित जीडी बिरला (GD Birla Group) पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है ?
(a) डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम आजाद
(b) डॉ. लालजी सिंह
(c) प्रो. संजीव गलांडे
(d) डा. सुशिल मोरे
Q.31 :-   इनमे से कौन अंतर्राष्ट्रीय अंडर 21 टूर्नामेंट के लिए 18 - सदस्यीय भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम की कप्तान बन गई है ?
(a) पूनम चौधरी
(b) मैथियास आहरेंस
(c) रानी रामपाल
(d) दीप ग्रेस एक्का
Q.32 :-    हाल ही में कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक शोध के आधार पर किस मानवीय शरीर के भाग का क्रत्रिम निर्माण किया है ?
(a) हाथ
(b) सर
(c) पेट
(d) हृदय
Q.33 :-    इनमे से किसे हाल ही में मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन फॉर इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष पद हेतु नियुक्त किया गया है ?
(a) देवानंद शर्मा
(b) अभिषेक राव
(c) राजपाल शेखावत
(d) देबजानी घोष
Q.34 :-   इनमे से किस राज्य में लेपचा जनजाति के तेदोंग ल्हो रम फात का एक वार्षिक उत्सव मनाया जाता है ?
(a) कर्नाटक
(b) राजस्थान
(c) सिक्किम
(d) गुजरात
Q.35 :-    इनमे से किसे प्रतिष्ठित ध्यानचंद पुरस्कार 2015 हेतु चुना गया है ?
(a) रोमियो जेम्स
(b) कलिंगो विरस
(c) चिगुम्बुरा गिल
(d) अजित सिंह
Q.36 :-    इनमे से कौन संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के सद्भावना दूत के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) सानिया मिर्ज़ा
(b) गौतम गंभीर
(c) नोवाक जोकोविच
(d) सेरेना विलियम्सन
Q.37 :-    इनमे से किस न्यायालय ने अपना एक ऐतिहासिक निर्णय दिया है, जिसमें भारतीय नौसेना में महिलाओं को स्थायी नियुक्ति की अनुमति दी गयी है ?
(a) दिल्ली उच्च न्यायालय
(b) इलाहबाद उच्च न्यायालय
(c) सुप्रीम कोर्ट
(d) बम्बई उच्च न्यायालय
Q.38 :-    इनमे से कौन ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है ?
(a) माईकल वाग्घ
(b) मैल्कम टर्नबुल
(c) केविन रूड
(d) ऐशेल भुलिक
Q.39 :-    हाल ही में इनमे से किस राज्य सरकार ने एक मानव रहित हवाई वाहन (UAV) को विकसित करने का प्रस्ताव दिया है ?
(a) राजस्थान
(b) मणिपुर
(c) उत्तरप्रदेश
(d) तमिलनाडु
Q.40 :-    विश्व अंडा दिवस (World Egg Day) मनाया जाता है ?
(a) 3 अक्टूबर को
(b) 5 अक्टूबर को
(c) 9 अक्टूबर को
(d) 10 अक्टूबर को
Q.41 :-    इनमे से किस देश ने इंडोनेशिया के साथ अपना पहला विदेशी बुलेट ट्रेन सौदा प्राप्त कर लिया है ?
(a) जर्मनी
(b) फ़्रांस
(c) चीन
(d) भारत
Q.42 :-    हाल ही में की गयी PM मोदी द्वारा घोषणा के अनुसार इनमे से किस Grade के पदों की भर्ती के लिए जनवरी 2016 से साक्षात्कार (Interview) आवश्यक है ?
(a) ग्रेड C
(b) ग्रेड D
(c) ग्रेड B
(d) ग्रेड A
Q.43 :-    विश्वस्तर पर "युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण की रोकथाम के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस" मनाया जाता है ?
(a) 1 नवंबर को
(b) 6 नवंबर को
(c) 4 नवंबर को
(d) 2 नवंबर को
Q.44 :-   हाल ही में, इनमे से किसने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है ?
(a) आशीष कुमार गोयल
(b) जे पी नड्डा
(c) विपुल कुमार गौतम
(d) रामनिवास कर्माण
Q.45 :-    इनमे से किसे भारतीय धातु संस्थान द्वारा टाटा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है ?
(a) भरत नागर
(b) नरेंद्र कोठारी
(c) आरिफ अजीद
(d) बिपिन शर्मा
Q.46 :-   हाल ही में, इनमे से किस उद्योग के लिए वित्त मंत्रालय ने अप्रत्यक्ष कर प्रोत्साहनों की घोषणा की है ?
(a) वन विभाग
(b) विनिर्माण उद्योग
(c) जल विभाग
(d) कृषि उद्योग
Q.47 :-   हाल ही में, इनमे से किस ई-कॉमर्स कंपनी ने नेवि‍गेशन और ट्रैकिंग सॉल्यूकशन प्रोवाइडर "मैपमायइंडि‍या" में हि‍स्से्दारी खरीदी है ?
(a) Flipkart
(b) Junglee
(c) Snapdeal
(d) YepMe
Q.48 :-   इनमे से किस महिला खिलाड़ी ने हाल ही में 59 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) अंजुम मोदगिल
(b) गायत्री एन
(c) एलिज़ाबेथ कोशी
(d) तेजस्विनी सावंत
Q.49 :-   विश्व बैंक के अनुसार इनमे से कौनसा देश वर्ष 2015 में सबसे अधिक प्रेषित धन प्राप्त करने वाला देश बन गया है?
(a) पाकिस्तान
(b) नेपाल
(c) भारत
(d) चीन
Q.50 :-   किस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में, 1000 शतक पुरे कर लिए है?
(a) इंग्लैंड
(b) भारत
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) श्रीलंका
Change

Advertisement :