Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2015 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   भारतीय रिजर्व बैंक का वित्तीय वर्ष का समय होता हैं ?
(a) 1 जनवरी से 28 फरवरी तक
(b) 1 मार्च से 30 अप्रैल तक
(c) 1 जुलाई से 30 जून तक
(d) 9 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक
Q.2 :-   भारत मे पहली रेल सेबा शुरू हुई?
(a) अप्रैल 1870
(b) अप्रैल 1857
(c) अप्रैल 1853
(d) अप्रैल 1973
Q.3 :-   हॉट स्पॉट्स की अबधारणा नॉर्मन मेयटसन ने किस वर्ष मे दी थी ?
(a) 1988
(b) 1971
(c) 1990
(d) 1983
Q.4 :-   देश में कौन-सा बैंक विदेशी बैंक नहीं हैं ?
(a) HSBC
(b) सिटी बैंक NA
(c) BNP परिबाध
(d) ING वैश्य बैंक
Q.5 :-   पिप्पी लॉंगस्टॉकिंग रचना स्वीडिश भाषा मे किसने की ?
(a) जेम्ज़ जायस
(b) थॉमस मॅन
(c) हेनरिक आइबसेन
(d) आस्टरिड लिंडग्रेन
Q.6 :-   बैंकिंग नियमन अधिनियम-1949 में बैंक सुविधाओं मे नियम बनाए थे ?
(a) लाभांश
(b) शाखाओं का विस्तार करना
(c) ऋण देना
(d) उपरोक्त सभी
Q.7 :-   बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक व जयपुर भार ग्रामीण बैंक निम्न में से किस बैंक के द्वारा प्रायोजित हैं ?
(a) इण्डियन ओवरसिज बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) यूको बैंक
(d) सिंडिकेट बैंक
Q.8 :-   इनविज़िबल मॅन की रचना किस भाषा मे की गई ?
(a) रशियन
(b) रशियन
(c) इंग्लीश
(d) जर्मन
Q.9 :-   Fairy Tales के लेखक कौन है ?
(a) हंस क्रिस्चियन आंडरसेन
(b) दांतेआन अलीघिरी
(c) सॅम्यूल बेकेट
(d) अननोन
Q.10 :-   एरोप्लेन (जेट एंजिन) का अविष्कारक किस देश के निवासी थे ?
(a) नेदरलॅंड्स
(b) इटली
(c) जर्मनी
(d) इंग्लेंड
Q.11 :-   kashmir ;A tale of shame के लेखक कौन है ?
(a) विज्ञानेश्वर
(b) राजा राव
(c) हरी जयसिंह
(d) भवभूति
Q.12 :-   विश्व में सर्वाधिक आबादी वाला नगर कौनसा हैं ?
(a) वाशिंगटन
(b) लंदन
(c) मुम्बई
(d) टोकियो
Q.13 :-   भारत में किस प्रकार की पार्टी सिस्टम विकसित हुई हैं ?
(a) पार्टीविहीन
(b) एकल पार्टी
(c) बहुपार्टी
(d) द्विपार्टी
Q.14 :-   भूपटल पर सबसे ज्यादा मात्रा में कौन-सी धातु हैं ?
(a) जिंक
(b) तांबा
(c) एल्युमीनियम
(d) लोहा
Q.15 :-   मौसम शब्द की उत्पत्ति "मौसिम" से हुई , यह किस भाषा का शब्द हैं ?
(a) अरबी भाषा का
(b) उर्दू भाषा का
(c) हिन्दी भाषा का
(d) फारसी भाषा का
Q.16 :-   कॉर्बेट नेशनल पार्क इनमें से किस राज्य में स्थित हैं ?
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) उत्तराखंड
(d) हरियाणा
Q.17 :-   आतंकवाद पर प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन किस जगह पर आयोजित किया गया है ?
(a) नई दिल्ली
(b) भोपाल
(c) मुंबई
(d) जयपुर
Q.18 :-   निम्नलिखित में से किसने गांधी शांति पुरस्कार 2014 जीता है?
(a) गोपालकृष्ण गांधी
(b) अरविंद केजरीवाल
(c) इसरो
(d) उपरोक्त सभी
Q.19 :-   हाल ही में P5+ 1 राष्ट्र नाभिकीय कार्यक्रम पर ईरान से बात कर रहे हैं,निम्न में से कौन सा देश इसका हिस्सा नही है ?
(a) सऊदी अरब
(b) जापान
(c) इटली
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Q.20 :-   प्रसिद्ध व्यक्ति " विदुय्त चक्रवर्ती " का निधन हो गया है , वह थे एक ?
(a) फोटोग्राफर
(b) गायक
(c) फिल्म ऐक्टर और निर्देशक
(d) कमेंटेटर
Q.21 :-   "वरुण " नौसैनिक अभ्यास भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया है ?
(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) इराक
(d) अफ़ग़ानिस्तान
Q.22 :-   इनमे से किसे CISF के नये महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) रमन प्राकश
(b) प्रदीप मिश्रा
(c) सुरेन्द्र सिंह
(d) पंकज राठी
Q.23 :-   एक रणनीतिक नौसेना बेस आईएनएस सरदार पटेल को हाल ही में कहां स्थापित किया गया है ?
(a) पारादीप
(b) हल्दिया
(c) पोरबंदर
(d) विशाखापट्नम
Q.24 :-   भारत दवारा ई- वीजा की सुविधा दे्ने वाला कौनसा 77 वां देश बन गया है ?
(a) मंगोलिया
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) ईरान
Q.25 :-   68 वें कान फिल्म समारोह सितारों मे से किसने " Masaan " नामक प्रतिष्ठित आलोचक पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र के सम्मान श्रेणी में जीता है ?
(a) ईशा चंद्रा
(b) ऋचा चड्ढा
(c) सनी लियॉन
(d) केटरीना कैफ
Q.26 :-   "वीए प्रशांत" को हाल ही में किस बैंक का सीएफओ नियुक्त किया गया है ?
(a) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(b) कोटक महिंद्रा बैंक
(c) इंडियन बैंक
(d) बैंक ऑफ़ बडौदा
Q.27 :-   हाल ही में किस धावक ने डायमंड लीग में 100 मीटर की दौड़ सबसे कम समय में पूरी की ?
(a) हुसेन बोल्ट
(b) जस्टिन गैटलिन
(c) फ्रेडों करा
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   मैग्ना कार्टा ने 15 जून, 2015 को कितने वर्ष पूरे कर लिए है ?
(a) 100
(b) 400
(c) 800
(d) 300
Q.29 :-   इनमे से किस दूरसंचार कंपनी ने हाल ही में मैसूर में अपनी 4-जी सेवाओं की शुरूआत की है ?
(a) एयरसेल भारत
(b) आइडिया सेल्युलर
(c) आईडिया
(d) भारती एयरटेल
Q.30 :-   हाल ही में भारतीय के किस राज्य की सरकार ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए "म्हारा गाँव , जगमग गाँव" योजना प्रारंभ की है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) हरियाणा
(d) जम्मू कश्मीर
Q.31 :-   हाल ही में भारत ने निम्न में से किस स्वदेश विकसित मिसाइलों में से किसका राजस्थान के जैसलमेर में एक फायरिंग रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
(a) ब्रह्मोस-I
(b) नाग
(c) पिनाक
(d) ब्रह्मोस-II
Q.32 :-    झारखंड राज्य जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने वाला भारत का कौनसे नंबर का राज्य है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चोथा
Q.33 :-   हाल ही में कितनी भारतीय कम्पनियों को फोर्ब्स द्वारा जारी फोर्ब्स एशिया फेबुलस 50 की सूची में सूचीबद्ध किया गया है?
(a) 10
(b) 62
(c) 64
(d) 60
Q.34 :-    हाल ही में किस देश की स्वतंत्रता के 50 वर्ष पूरे होने पर देश में उत्सव का आयोजन किया गया ?
(a) सिंगापुर
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) सऊदी अरब
Q.35 :-    इनमे से किसने "मिस इंडिया-कनाडा 2015" का खिताब जीता है ?
(a) सानिया मिर्ज़ा
(b) मनस्वी नोएल
(c) अश्मिता राव
(d) मेघा हिसार
Q.36 :-    निम्न में से किस राज्य में बैकों ने रक्षाबंधन पर एक विशेष अभियान "सुरक्षा बंधन" प्रारंभ किया है ?
(a) राजस्थान
(b) मध्यप्रदेश
(c) उत्तरप्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
Q.37 :-    इनमे से किसने महात्मा गांधी के कलेक्टेड वर्क्स (सीडब्ल्यूएमजी) के 100 संस्करणों के ई-संस्करण का नई दिल्ली में लोकार्पण किया है ?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) अरुण जैठ्ली
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) अरविन्द केजरीवाल
Q.38 :-    इनमे से किस राज्य ने दो औद्योगिक पार्कों की स्थापना के लिए CIPL के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?
(a) तमिलनाडू
(b) पंजाब
(c) मणिपुर
(d) हरयाणा
Q.39 :-    इनमे से कौन "डिजिटल इंडिया कार्यक्रम" के ब्रांड एम्बेसडर है ?
(a) सुंदर पिचाई
(b) मार्क जुकेर्बर्ग
(c) अंकित फाड़िया
(d) चेतन भगत
Q.40 :-    हाल ही में, "एन रमानी" का निधन हो गया है, वह थे ?
(a) प्रशिद व्याख्याता
(b) प्रशिद लेखक
(c) बांसुरीवादक
(d) डॉक्टर
Q.41 :-    इनमे से किसे कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है ?
(a) जस्टिन ट्रुडो
(b) अकील गुर्फा
(c) माईकल बर्ड
(d) क्रोसो चेल्ली
Q.42 :-    इनमे से कौनसा देश क्रिकेट एशिया कप 2016 की मेजबानी करेगा ?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
Q.43 :-    हाल ही में, इनमे से किस भारतीय महिला निशानेबाज ने 13वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है ?
(a) प्रियंका राव
(b) हर्दषा निथावे
(c) हीना सिद्धू
(d) नयनी भारद्वाज
Q.44 :-   हाल ही में, इनमे से किस कंगारू गेंदबाज ने क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया है ?
(a) मिचेल जॉनसन
(b) मिचेल स्टार्क
(c) पिट्टर सिडल
(d) पेट कम्मिंस
Q.45 :-    इनमे से किस देश ने मलेशिया में खेले जा रहे "हॉकी जूनियर एशिया कप 2015" का ख़िताब जीत लिया है ?
(a) नेपाल
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका
Q.46 :-    हाल ही में, इनमे से किसे पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) राजकुमार महला
(b) अंशिका गुप्ता
(c) महेश गुप्ता
(d) विशाखा कलारत्न
Q.47 :-   हाल ही में, इनमे से किस भारतीय फिल्म को 26वीं सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(a) द फोर्थ डायरेक्श्न
(b) बजरंगी भाईजान
(c) हैप्पी न्यू इयर
(d) प्रेम रतन धन पायो
Q.48 :-   इनमे से किस IT कंपनी ने इंटरनेट (IOT) हेतु समाधान विकसित करने के लिए “2015 एजिस ग्राहम बेल पुरस्कार” जीता है?
(a) HCL
(b) Microsoft
(c) Facebook
(d) Wipro
Q.49 :-   मिस यूनिवर्स 2015 प्रतियोगिता में कुल कितने देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया?
(a) 34
(b) 98
(c) 80
(d) 31
Q.50 :-    किस खिलाड़ी ने "मैक्लोरॉड रासेल टूर गोल्फ चैंपियनशिप 2015" का ख़िताब जीता है?
(a) एस चिक्कारंगाप्पा
(b) चार्ल्स सवाब
(c) राहिल गांगजी
(d) चेत्र परिणय
Change

Advertisement :