Forgot password?    Sign UP

All India Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   रेल मंत्रालय के लिए एक " मानद सलाहकार(Honorary Advisor) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) टीएसआर सुब्रह्मण्यम
(b) ई श्रीधरन
(c) विनोद राय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.2 :-   निम्न में से कौन " निति आयोग" का एक पूर्णकालिक सदस्य बना है ?
(a) दोनों 1 और 2
(b) बिबेक देबरॉय
(c) वीके सारस्वत
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.3 :-    भारतीय रिजर्व बैंक ने पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना के आदान प्रदान के लिए किस बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
(a) यूरोपीय सेंट्रल बैंक
(b) बैंको सेंट्रल डू ब्राज़ील (बीसीबी)
(c) फ्रांस के सेंट्रल बैंक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.4 :-    बराक ओबामा के " बुलेट प्रूफ वाहन (bullet proof vehicle) "का नाम क्या है ?
(a) क्रोकोडाइल (Crocodile)
(b) द बिस्ट( The beast )
(c) स्टील्थ (Stealth)
(d) फॉर्च्यूनर (Fortuner )
Q.5 :-   किसे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा "सर्वश्रेष्ठ चुनावी आचरण पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है ?
(a) सी. वी. आनंद
(b) बी. कृष्णमूर्ति
(c) राकेश सिंह
(d) मेघना शर्मा
Q.6 :-   "भागाबतपुर मगरमच्छ परियोजना(Bhagabatpur Crocodile Project) "को किस क्षेत्र में लागू किया गया है?
(a) चंबल नदी
(b) पश्चिमी घाट
(c) सुंदरवन
(d) अंडमान
Q.7 :-   "ग्रीक(Greek)" के नये प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) एरिक त्सिस
(b) एलेक्सिस त्सीप्रस
(c) डी स्मिथ
(d) मुद्रो प्रास
Q.8 :-    भारत की परियोजना 75(India’s Project 75) किससे संबंधित है? शिक्षा पेटेंट दाखिल करने में 70 % की वृद्धि बुढ़ापे के लोगों के लिए योजना पनडुब्बी
(a) शिक्षा
(b) पनडुब्बी
(c) बुढ़ापे के लोगों के लिए योजना
(d) पेटेंट दाखिल करने में 70 % की वृद्धि
Q.9 :-   हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के नए अध्यक्ष (HAL) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) टी सुवर्णा राजू
(b) टेस्सी थॉमस
(c) पी सेवमंगलम
(d) राहुल केशव
Q.10 :-   "रूंगटा समिति" किसकी सिफारिशें करने के लिए स्थापित की गई है ?
(a) भारत में विमानन क्षेत्र के स्वास्थ्य में सुधार
(b) केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में सुधार ( सीपीएसई )
(c) भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं मे सुधार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.11 :-   किस राज्य ने अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति(SC/ST) कि छात्राओं को पोस्ट ग्रैजुएशन तक नि: शुल्क शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है ?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) बिहार
Q.12 :-   हाल ही में ,किसने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2015 का मिश्रित युगल खिताब जीता है ?
(a) एम हिंगिस और लिएंडर पेस
(b) सानिया मिर्जा और बी सोरेस
(c) कारा ब्लैक और जे एस साज़िश
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.13 :-   कौनसा मेट्रो शहर भारत का पहला वाईफ़ाई सक्षम शहर बन गया है
(a) चेन्नई
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) नई दिल्ली
Q.14 :-   2014 गाजा संघर्ष पर UNHRC के स्वतंत्र आयोग के जांच के लिए नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) लियोन पनेत्ता
(b) अल्फ्रेड गोवन
(c) मैरी मैक गोवन डेविस
(d) माइकल ब्लूमबर्ग
Q.15 :-   हाल ही में ,"दिप्तोश मजूमदार" का निधन हो गया है ,वह किस क्षेत्र में अनुभवी थे ?
(a) कार्टून मेकिंग
(b) अभिनय
(c) पत्रकारिता
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Q.16 :-   किस भारतीय शहर मे प्रथम विश्व महासागर विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया है ?
(a) सलेम
(b) विशाखापट्नम
(c) कोच्चि
(d) कोझीकोड
Q.17 :-   हाल ही में , "Nutella" एक अग्रणी चॉकलेट ब्रांड के निर्माता का निधन हो गया है, वह कौन है ?
(a) मिल्टन हर्षे
(b) रुथ
(c) मिशेल फरेरो
(d) मैक्स ब्रेनर
Q.18 :-   "इंडो तिब्बत सीमा पुलिस" के नए महानिदेशक के रुप मे किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) कृष्णा चौधरी
(b) सुभाष गोस्वामी
(c) कृपाल सेतलवाड
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Q.19 :-   हाल ही में शुरू "मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना" का उद्देश्य क्या है ?
(a) जोत के विखंडन की रोकथाम
(b) खेती की जैविक विधियों से कायाकल्प को बढ़ावा देना
(c) उर्वरकों के अत्यधिक प्रयोग को रोकना
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Q.20 :-   हाल ही में ,किस भारतीय क्रिकेटर को मेर्लबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की माननीय आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया है ? राहुल द्रविड़ सौरव गांगुली सचिन तेंदुलकर वी.वी.एस. लक्ष्मण
(a) राहुल द्रविड़
(b) सौरव गांगुली
(c) वी.वी.एस. लक्ष्मण
(d) सचिन तेंदुलकर
Q.21 :-   हाल ही में, डब्ल्यूएचओ द्वारा "ReEBOV एंटीजन रैपिड टेस्ट किट" किस संक्रमण का पता लगाने के लिए अनुमोदित की गई है?
(a) ह्यूमन पैपिलोमा वायरस
(b) एमडीआर टीबी
(c) इबोला
(d) एड्स
Q.22 :-   कहाँ पर भारत का पहला जनजातीय खाद्य महोत्सव 2015 का आयोजन किया जा रहा है ?
(a) वाराणसी
(b) जयपुर
(c) न्यू दिल्ली
(d) मुंबई
Q.23 :-   16 जनवरी 2015 को "घेलु भाई नाईक" का निधन हो गया है , वह एक प्रसिद्ध थे ?
(a) स्वतंत्रता सेनानी
(b) पत्रकार
(c) छायाकार
(d) गुजराती लेखक
Q.24 :-   किस राज्य ने पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता निर्धारित की है ?
(a) उ्त्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) केरल
(d) हरियाणा
Q.25 :-   12 जनवरी 2015 को केन्द्रीय बैंकिंग प्रकाशन द्वारा की गई घोषणा में किसे 2015 वर्ष के गवर्नर पुरूस्कार(Governor of the Year award) से सम्मानित किया गया है ?
(a) मर्विन किंग
(b) रघुराम राजन
(c) नूरुल्लाह देलावारी
(d) ग्लेन स्टीवंस
Q.26 :-   सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने किसकी सहायता के लिए 7 जनवरी 2015 को एक राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन की शुरूआत की है ?
(a) घर में हिंसा से ग्रसित महिलाओं के संपर्क के लिए
(b) विकलांग ब्यक्तियो के लिए
(c) अल्कोहल और ड्रग आश्रित व्यक्तियों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.27 :-   किसे संयुक्त राष्ट्र में" क्षेत्र समर्थन विभाग(Department of Field Support )" के अंडर महासचिव के रुप मे नियुक्त किया गया है ?
(a) अमीरह हक
(b) अतुल खरे
(c) रोगेरियो लोबतो
(d) सुस्साना मल्कोर्रा
Q.28 :-   केंद्र सरकार ने किस राज्य में एक साल के लिए "AFSPA" का विस्तार करने का फैसला किया है ?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) असम
Q.29 :-   निम्नलिखित में से किसको" नीति आयोग (NITI Aayog) " के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) जगदीश भगवती
(b) प्रवीण कृष्णा
(c) अरविंद पनगरिया
(d) टी.एन. श्रीनिवासन
Q.30 :-   इंग्लैण्ड में गृह युद्ध किसके शासन काल में शुरू हुआ ?
(a) जेम्स द्वितीय
(b) हेनरी प्रथम
(c) राजा जौन
(d) चार्ल्स प्रथम
Q.31 :-   इटली की तलवार किसे कहा गया है
(a) गैरीबाल्डी
(b) मेजिनी
(c) कैवूर
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Q.32 :-   रुसी साम्राज्य को राष्ट्रों का कारागार किसने कहा था ?
(a) लेनिन
(b) मार्क्स
(c) ट्राटस्कि
(d) प्लेखानोव
Q.33 :-   हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सबसे आगे थे?
(a) मुद्राएँ
(b) जौ
(c) कांस्य औजार
(d) कपास
Q.34 :-   साँची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया था?
(a) अशोक
(b) बिम्बिसार
(c) पुष्यमित्र शुंग
(d) बिन्दुसार
Q.35 :-   चीनी यात्री फाह्यान निम्न में से किसके शासनकाल में भारत आया था?
(a) हर्षवर्धन
(b) चन्द्रगुप्त प्रथम
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(d) कनिष्क
Q.36 :-    भारतीय रंगमंच में यवनिका पर्दा का आरम्भ किन्होंने किया?
(a) पार्थियनों ने
(b) कुषाणों ने
(c) शकों ने
(d) यूनानियों ने
Q.37 :-   हतरा (Hatra) , एक प्राचीन शहर जिसको आईएसआईएस ने हाल ही में नष्ट किया है , इसके खंडहर किस देश में स्थित है?
(a) लेबनान
(b) ईरान
(c) सीरिया
(d) इराक
Q.38 :-   दुनिया का पहला 3-डी मुद्रित जेट इंजन किस देश ने विकसित किया है ?
(a) जर्मनी
(b) अमेरीका
(c) जापान
(d) ऑस्ट्रेलिया
Q.39 :-   बजट 2015 में , उद्यमियों की विशेषज्ञता को आकर्षित करने के लिए और शोधकर्ताओं के बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में वैज्ञानिक नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए एक मिशन प्रस्तावित किया है | उस मिशन का क्या नाम है ?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल अभिनव मिशन
(b) मालवीय अभिनव मिशन
(c) सीवी रमन अभिनव मिशन
(d) अटल अभिनव मिशन
Q.40 :-   हाल ही में , भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (SIDBI) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) क्षत्रपति शिवाजी
(b) अमिताभ रॉय
(c) एस किरण कुमार
(d) अनिल सिन्हा
Q.41 :-   प्रसिद्ध व्यक्तित्व "एलॉयसियस विन्सेंट" क़ा निधन हो गया है, वह एक प्रसिद्ध क्या थे?
(a) पत्रकार
(b) फोटोग्राफर
(c) मूर्तिकार कलाकार
(d) छायाकार
Q.42 :-   किस राज्य ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है ?
(a) तमिलनाडु
(b) हरयाणा
(c) छत्तीसगढ़
(d) गुजरात
Q.43 :-   किस राज्य सरकार ने अपने विधायकों के लिए 25 लाख बीमा कवर की घोषणा की है?
(a) झारखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) उत्तराखंड
Q.44 :-   2014 की प्रकृति के शीर्ष दस शोधकर्ता सूची में किस भारतीय वैज्ञानिक को सम्मिलित किया गया है ?
(a) सी एन आर राव
(b) राधाकृष्णन
(c) ए पी जे अब्दुल कलाम
(d) राजीव मोतवानी
Q.45 :-   "Beji Caid Essebsi "को किस देश के राष्ट्रपति के रुप मे निर्वाचित किया गया है ?
(a) लीबिया
(b) जॉर्डन
(c) ट्यूनीशिया
(d) यमन
Q.46 :-   किस वर्ष में, सर्न ( परमाणु अनुसंधान के लिए यूरोपीय संगठन ) को गैर- यूरोपीय राज्यों के सदस्य बनने के लिए खोला गया था ?
(a) 2009
(b) 2011
(c) 2010
(d) 2008
Q.47 :-   दा स्टऑकहोल्म पॅलेस (The Stockholm Palace) कहाँ स्थित है ?
(a) इंग्लेंड
(b) स्वीडन
(c) जापान
(d) रशिया
Q.48 :-   संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में 5 स्थायी सदस्य हैं और बाकी 10 सदस्य महासभा द्वारा निम्नलिखित में से किस अवधि के लिए चुने जाते हैं ?
(a) 3 वर्ष
(b) 1 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 2 वर्ष
Q.49 :-   गुलेल की खोज किसने की ?
(a) पीटर डिबाए
(b) आकि॔मिडीज
(c) अरस्तु
(d) आवोगाद्रो
Q.50 :-   राजस्थान में पय॔टन विभाग कितने मेले एब त्यौहार आयोजित करता हैै ?
(a) 87
(b) 23
(c) 20
(d) 32
Change

Advertisement :