Forgot password?    Sign UP

All India Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   2015 के जयपुर साहित्य महोत्सव में दक्षिण एशियाई साहित्य 2015 के लिए डीएससी पुरस्कार(DSC Prize) किसने जीता है ?
(a) शम्सुर्रहमान फारुकी
(b) कामिला शमेसिए
(c) झुम्पा लाहिड़ी
(d) बिलाल तनवीर
Q.2 :-   निम्नलिखित संगठनों मे से हाल ही में किस संगठन ने अपना 10 वां स्थापना दिवस मनाया है ?
(a) एनसीसी
(b) एनएसएस
(c) एनडीआरएफ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.3 :-   "आम आदमी(The Common Man) "के नाम से प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट है ?
(a) कुमारी कमला
(b) मारियो मिरांडा
(c) आर के नारायण
(d) रासी पुरम कृष्णास्वामी लक्ष्मण
Q.4 :-   निम्न मे से किसे "पद्म भूषण 2015" का पुरस्कार नहीं मिला है ?
(a) बिल गेट्स
(b) रजत शर्मा
(c) अमिताभ बच्चन
(d) हरीश साल्वे
Q.5 :-   "दीनदयाल अंत्योदय योजना " किस क्षेत्र के साथ जुडी हुई है ?
(a) कौशल विकास
(b) महिला सशक्तिकरण
(c) वित्तीय समावेशन
(d) गरीबी उन्मूलन
Q.6 :-   हाल ही मे ,ओलंपियन जसवंत सिंह राजपूत का निधन हो गया है , वह किस खेल के साथ जुडे हुए थे ?
(a) मुक्केबाज़ी
(b) हॉकी
(c) क्रिकेट
(d) बैडमिंटन
Q.7 :-    भारत और अमरीका के बीच "पेस(PACE)" कार्यक्रम किस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था लिए शुरू किया गया है ?
(a) कपड़ा
(b) कृषि
(c) स्वच्छ ऊर्जा
(d) व्यापार
Q.8 :-   निम्नलिखित में से कौन सी " कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण" की जीवनी है ?
(a) समय की सुरंग
(b) लम्बी सडक
(c) उ्च्च समय
(d) मानस का हंस
Q.9 :-   भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति के कारोबार के सेट की सिफारिश करने मे , आकार, शहरी सहकारी बैंकिंग क्षेत्र के लिए रूपांतरण और लाइसेंस शर्त किस के नेतृत्व में किया जाएगा ?
(a) उर्जित पटेल
(b) आर गांधी
(c) पी.जे. नायक
(d) नचिकेत मोर
Q.10 :-   हाल ही में , इटली के राष्ट्रपति के रूप में किसे निर्वाचित किया गया है ?
(a) ऑस्कर लुइगी स्काल्फरो
(b) सर्जियो मत्तारेल्ला
(c) कार्लो अज़ेगिलो सिंपी
(d) जियोर्जियो नापोलितानो
Q.11 :-   किस टीम ने ऑस्ट्रेलिया भारत इंग्लैंड एकदिवसीय क्रिकेट ट्राई सीरीज जीती है ?
(a) इंगलैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) न्यूज़ीलैंड
(d) भारत
Q.12 :-   किस भारतीय ने 2015 में गोल्फ के लिए मलेशियाई ओपन खिताब जीता है ?
(a) ज्योति रंधावा
(b) अनिर्बान लाहिड़ी
(c) जीव मिल्खा सिंह
(d) पंकज आडवाणी
Q.13 :-   2014 ज्ञानपीठ पुरस्कार के विजेता" बाल चन्द्र नेमदे " किस भाषा के लेखक है ?
(a) मराठी
(b) गुजराती
(c) बंगाली
(d) कोंकणी
Q.14 :-    ओडिशा के चिट फंड घोटाले की जांच के आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) न्यायमूर्ति कल्याणी सक्सेना
(b) न्यायमूर्ति अंजलि प्रसाद
(c) न्यायमूर्ति पूनम कालरा
(d) न्यायमूर्ति मदन मोहन दास
Q.15 :-   राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार ,निम्नलिखित चार श्रेणियों में से किसे नहीं दिया जाता है?
(a) नवोदित / युवा प्रतिभा का पोषण और पहचान को
(b) भारत मे उद्भभव खेल के प्रमोशन को
(c) निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के माध्यम से खेल के प्रोत्साहन को
(d) खेल व्यक्तियों और खेल कल्याणकारी उपायों के लिए रोजगार को
Q.16 :-   कहां पर भारत- मंगोलिया का संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया ?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) ग्वालियर
(d) नई दिल्ली
Q.17 :-   सभी विश्व कप में भारत ने कितनी बार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार जीत हासिल की है ?
(a) 3
(b) 9
(c) 6
(d) 1
Q.18 :-   साइबर खतरा खुफिया एकता केन्द्र ( CTIIC ) एक नई साइबर सुरक्षा एजेंसी है , यह किस राष्ट्र द्वारा गठित की गई है ?
(a) इजराइल
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) उत्तर कोरिया
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Q.19 :-   "Kolinda Grabar - Kitarovic " पहली महिला राष्ट्रपति किस देश मे नियुक्त की गई है ?
(a) हंगरी
(b) रोमानिया
(c) बोस्निया हर्जेगोविना
(d) क्रोएशिया
Q.20 :-   किन-किन के बीच मानव - हाथी संघर्ष के प्रबंधन के लिए "Friends for Life project" एशियाई हाथियों के निवास की रक्षा के लिए एक पहल है ?
(a) डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और कोटक महिंद्रा
(b) डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और मुथूट समूह
(c) पेटा और कोटक महिंद्रा
(d) पेटा और मुथूट समूह
Q.21 :-   हाल ही में "अद्या शर्मा" का निधन हो गया है, वह किस क्षेत्र के लिए जाने जाते थे?
(a) महिला अधिकार
(b) पर्यावरण कार्यकर्ता
(c) मोबाइल रंगमंच
(d) आरटीआई कार्यकर्ता
Q.22 :-   भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति एक "अध्यादेश" प्रख्यापित करता है ?
(a) अनुच्छेद 368
(b) अनुच्छेद 123
(c) अनुच्छेद 132
(d) अनुच्छेद 111
Q.23 :-   किस प्रसिद्ध भारतीय आरटीआई कार्यकर्ता को जिराफ हीरो पुरस्कार 2015 (Giraffe Hero award )से सम्मानित किया गया है ?
(a) शेहला मसूद
(b) डॉ गौरांग वोरा
(c) सुभाष चंद्र अग्रवाल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.24 :-   किसे संस्कृत के लिए "साहित्य अकादमी पुरस्कार 2014" प्राप्त हुआ है ?
(a) अंबिका दत्त
(b) नामदेव तारा चांदनी
(c) सुबोध सरकार
(d) प्रभु नाथ द्विवेदी
Q.25 :-   हाल ही में ,भारतीय रिजर्व बैंक ने केंद्रीय बैंकिंग के क्षेत्र में सहयोग के लिए किस बैंक के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(a) सेंट्रल बैंक ऑफ ब्राजील
(b) फ्रांस के बैंक
(c) यूरोपीय सेंट्रल बैंक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.26 :-   भारत मे महात्मा गांधी की वापसी की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर , सरकार ने निम्न मे से क्या कदम उठाये है ?
(a) डाक टिकटों का विमोचन
(b) राज्य के अत्याधुनिक संग्रहालय "दांडी कुटीर " नामक" का उद्घाटन
(c) दोनो 1 व 2
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.27 :-   "प्रवासी भारतीय दिवस" का कौन सा संस्करण(edition) 8 जनवरी 2015 को मनाया गया ?
(a) 13 वां संस्करण
(b) 12 वां संस्करण
(c) 14 वां संस्करण
(d) 15 वां संस्करण
Q.28 :-   निम्नलिखित देशों में से किस देश मे दुनिया की सबसे छोटी "गोआन्ना छिपकली(goanna lizard)" प्रजातियों की खोज हुई है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) मालदीव
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.29 :-    नासा का "SMAP उपकरण "किस को मापने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है?
(a) पानी सतहों पर वायुमंडलीय दबाव को
(b) पृथ्वी की मिट्टी में नमी की मात्रा को
(c) दोनो 1 व 2
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.30 :-   चाणक्य का अन्य नाम था ?
(a) विशाख दत्त
(b) विष्णुगुप्त
(c) राजशेखर
(d) भट्टस्वामी
Q.31 :-   निम्न में से कौन सा राजा प्रायः जनता के सम्पर्क में रहता था?
(a) बिन्दुसार
(b) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य
(d) अशोक
Q.32 :-   निम्न में से कौन सी दस्तकारी आर्यों द्वारा व्यवहार में नहीं लाई जाती थी?
(a) मृद्‍भांड
(b) आभूषण
(c) लुहारगिरी
(d) बढ़ईगिरी
Q.33 :-   चन्द्रगुप्त मौर्य अपने अंतिम दिनों में किस धर्म का अनुयायी बन गया था?
(a) जैन
(b) वैष्णव
(c) बौद्ध
(d) शैव
Q.34 :-   कालीबंगा स्थित है?
(a) गुजरात में
(b) पंजाब में
(c) हरयाणा में
(d) राजस्थान में
Q.35 :-    जूनागढ़ से प्राप्त संस्कृत का पहला अभिलेख किस शासक का है?
(a) विम कड़फिसस
(b) कनिष्क
(c) गोंदोफर्निस
(d) रुद्रदामन
Q.36 :-   भारत पर हूणों का आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ था?
(a) श्रीगुप्त
(b) उपयुक्त
(c) स्कंदगुप्त
(d) समुद्रगुप्त
Q.37 :-   हाल ही में ,"विनोद मेहता" एक अनुभवी पत्रकार जिनका निधन हो गया है , वह किसके संपादकीय अध्यक्ष थे ?
(a) आउटलुक ग्रुप
(b) इंडिया टुडे ग्रुप
(c) ओपन द मैग्जीन
(d) टाइम्स समाचार
Q.38 :-   किस मूवी ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए ऑस्कर जीता है ?
(a) लोन्ग रोड
(b) आइडा
(c) लिविअफ़ान
(d) बोय़ हुड
Q.39 :-   बजट 2015 में सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स की दर को कितना कम करने का प्रस्ताव दिया है ?
(a) 15%
(b) 30%
(c) 25%
(d) 20%
Q.40 :-   भारत में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की वर्तमान और स्वीकृत संख्या क्या है ?
(a) वर्तमान : 26 स्वीकृत : 31
(b) वर्तमान : 29 स्वीकृत : 31
(c) वर्तमान : 28 स्वीकृत : 30
(d) वर्तमान : 27 स्वीकृत : 30
Q.41 :-    भारतीय सेना के किस रेजिमेंट को राष्ट्रपति स्टेडर्ड/ मानकों के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(a) 44 बख्तरबंद रेजिमेंट
(b) 17 वीं डोगरा रेजिमेंट
(c) 10 वीं गोरखा राइफल्स
(d) 6 राजपूताना राइफल्स
Q.42 :-   "सूर्य किरण" भारत और किस देश के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है
(a) बांग्लादेश
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) श्रीलंका
Q.43 :-   हाल ही में ,अंगारा- ए5(Angara-A5 )रॉकेट किस देश द्वारा भेजा गया है ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) रुस
(d) यूक्रेन
Q.44 :-   हाल ही में "कोल इंडिया लिमिटेड "के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक( CMD) के रुप मे किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) शानमुगन वर्दराजन
(b) एस भट्टाचार्य
(c) दीपक मिश्रा
(d) एस मुखर्जी
Q.45 :-   भारतीय दंड संहिता की कौनसी धारा " आत्महत्या के लिए प्रयास" से संबंधित है ?
(a) धारा 311
(b) धारा 420
(c) धारा 66A
(d) धारा 309
Q.46 :-   द रॉयल पॅलेस ऑफ मॅड्रिड कहाँ पर स्थित है ?
(a) बुल्गरिआ
(b) उक्रैने
(c) स्पेन
(d) सिडनी
Q.47 :-   द टॉपकापी पॅलेस ( Topkapi Palace) कहाँ स्थित है ?
(a) स्वेडिन
(b) तिब्बत
(c) फिनलैण्ड
(d) टर्की
Q.48 :-   निम्नलिखित में से किससे कोसोवो ने अपनी स्वाधीनता की घोषणा की ?
(a) क्रोएशिया
(b) मैसीडोनिया
(c) सर्बिया
(d) बुल्गारिया
Q.49 :-   आइजक न्यूटन का जन्म किस वष॔ हुआ था ?
(a) 1642
(b) 1641
(c) 1653
(d) 1649
Q.50 :-   नदियों का देश किस देश को कहते हैै ?
(a) ब्राज़ील
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) स्पेन
Change

Advertisement :