Forgot password?    Sign UP

All India Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   भारत में "गणतंत्र दिवस समारोह "2015 के दौरान मुख्य अतिथि कौन है?
(a) व्लादिमीर पुतिन
(b) बराक ओबामा
(c) मोर्कल
(d) शिंजो अबे
Q.2 :-   कौनसा वर्ष जल क्रांति वर्ष के रूप में मनाया जाएगा?
(a) 2017-18
(b) 2015-16
(c) 2016-17
(d) 2014-15
Q.3 :-   2015 वर्ष के "पद्म विभूषण" से सम्मानित होने वाले लोगों की सूची में कौन शामिल नहीं है?
(a) डॉ डी वीरेन्द्र हेगडे
(b) स्वपन दासगुप्ता
(c) मोहम्मद यूसुफ खान
(d) अमिताभ बच्चन
Q.4 :-   सुकन्या समृद्धि योजना के तहत शुरू की गई "बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ "अभियान का उद्देश्य क्या है ?
(a) घरेलू भेदभाव और अपराध से 10 वर्ष उम्र से कम लड़कियों की रक्षा करना
(b) 10 साल की उम्र की लड़कियों को अनिवार्यत शिक्षित करना
(c) माता-पिता 10 साल की उम्र की लड़कियों को अपने बैंक खाता खोलने के लिए सक्षम करें
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.5 :-    किसको मैकडोनाल्ड निगम के सीईओ के रुप में नियुक्त किया गया है ?
(a) जेम्स स्किनर
(b) डॉन थॉम्पसन
(c) बेट्टी लियू
(d) स्टीव इस्टरब्रुक
Q.6 :-   किस कंपनी ने दुनिया भर में एक सार्वजनिक फर्म द्वारा उच्चतम मुनाफा दर्ज किया है ?
(a) अमेजन
(b) फ्लिपकार्ट
(c) फेसबुक
(d) एप्पल इंक
Q.7 :-   हाल ही में, "नेटबॉल" खेल खबर में है। एक नेटबॉल टीम में कितने खिलाडी होते है?
(a) 8
(b) 7
(c) 9
(d) 4
Q.8 :-   हाल ही में ,किस राज्य को जीएम (आनुवंशिक रूप से संशोधित) फसलों के क्षेत्र परीक्षण के लिए मंजूरी दी है ?
(a) राजस्थान
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
Q.9 :-   किस राज्य सरकार ने स्थानीय प्रशासन की भागीदारी के लिए "तालुका योजना एटलस परियोजना" शुरू की है ?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) गुजरात
(d) दिल्ली
Q.10 :-   कौन "35 वें राष्ट्रीय खेलों" में सबसे कम उम्र के पदक विजेता बनी है ?
(a) कल्याणी सक्सेना
(b) अलपना सिंह
(c) सलोनी दलाल
(d) सम्रेश जंग
Q.11 :-   हाल ही में, पाकिस्तान द्वारा किस क्रूज मिसाइल की शुरूआत की गई है ?
(a) मुस्तफा
(b) गौरी -5
(c) राड( Raad)
(d) गजनवी -3
Q.12 :-   हाल ही में,तेजस सुर्खियों में रहा है , तेजस एक है ?
(a) हल्के लड़ाकू विमान
(b) विमान वाहक
(c) मिसाइल
(d) परमाणु पनडुब्बी
Q.13 :-   किस राज्य के लिए संघ सरकार ने 850 करोड़ रुपए विकास पैकेज की घोषणा की है ?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) हरियाणा
(c) गुजरात
(d) आंध्र प्रदेश
Q.14 :-   "फाल्कन 9 रॉकेट" किसके द्वारा निर्मित किया गया है ?
(a) स्पेस एक्स (SpaceX)
(b) नासा
(c) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
(d) इसरो
Q.15 :-   किसने चार्ल्सटन - EFG जॉन मेनार्ड कीन्स पुरस्कार 2015 जीता है ?
(a) कौशिक बसु
(b) रघुराम राजन
(c) अरविंद पनगरिया
(d) अमर्त्य सेन
Q.16 :-   चीन का सबसे बडा विदेशी राजनयिक मिशन / दूतावास किस देश में स्थित है?
(a) पाकिस्तान
(b) श्रीलंका
(c) भारत
(d) रुस
Q.17 :-   हाल ही में ,"कूडा मुक्त अभियान" किस कॉर्पोरेट समूह द्वारा शुरू किया गया है ?
(a) टाटा संस
(b) आईटीसी
(c) हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड
(d) पारले प्रोडक्ट्स
Q.18 :-   आईएनएस विराट अगले साल डिकमीशन(decommissioned) किया जा रहा है , यह है एक?
(a) हल्के लड़ाकू विमान
(b) परमाणु पनडुब्बी
(c) विमान वाहक
(d) गश्ती पोत
Q.19 :-   हाल ही में ,"राजिंदर पुरी" का निधन हो गया है , वह एक प्रसिद्ध थे ?
(a) संगीतकार
(b) कारटूनवाला
(c) फिल्म निर्माता
(d) गायक
Q.20 :-   भारतीय सेना और किस बैंक के बीच "रक्षा वेतन पैकेज समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए है ?
(a) भारत के फेडरल बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) कॉर्पोरेशन बैंक
Q.21 :-   कौनसी कंपनी का "शुद्ध लाभ(net profit)" वर्ष 2014 मे भारत में सबसे अधिक था ?
(a) टाटा स्टील
(b) रिलायंस इंडिया इंडस्ट्रीज
(c) इंफोसिस
(d) टीसीएस
Q.22 :-   निम्नलिखित बैंकों में से किस बैंक को " एमएसएमई(MSME )बैंकिंग उत्कृष्टता पुरस्कार - 2014 " मिला है ?
(a) आंध्रा बैंक
(b) कॉर्पोरेशन बैंक
(c) केनरा बैंक
(d) इंडियन ओवरसीज बैंक
Q.23 :-   किस एशियाई और सबसे कम उम्र की लड़की ने एक डिग्री सेल्सियस के तापमान पर अंटार्कटिक महासागर में 52 मिनट में 1.4 मील की दूरी तैर की है ?
(a) लुईस प्यूघ
(b) भक्ति शर्मा
(c) लीनी कॉक्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.24 :-   हाल ही में, भारत की पहली सीएनजी( CNG) आधारित ट्रेन किस रेलवे स्टेशन से शुरू की गई हैं ?
(a) कोटा
(b) रेवाड़ी
(c) चेन्नई
(d) बीकानेर
Q.25 :-   हाल ही में, किस फिल्म ने गोल्डन ग्लोब पुरस्कार के नाटक श्रेणी में "सर्वश्रेष्ठ फिल्म" का खिताब जीता है ?
(a) द लिमिटेशन गेम
(b) स्टिल आलिस
(c) हगंर गेम्स
(d) बॉय हुड
Q.26 :-   सुनंदा पुष्कर के मौत के मामले में इस्तेमाल किया गया संदिग्ध जहर का क्या नाम है ?
(a) प्लूटोनियम
(b) आर्सेनिक
(c) पोलोनियम
(d) साइनाइड
Q.27 :-   सरकार ने भारत में निवेश माहौल में सुधार के लिए एनआईसी(NIC) कोड के साथ प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति गठबंधन को उन्नत किया है ,NIC का पूरा नाम है ?
(a) नेशनल इंडस्ट्रियल कारपोरेशन
(b) नेशनल इन्वेस्टमेंट क्लासिफिकेशन
(c) नेशनल इंडस्ट्रियल क्लासिफिकेशन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.28 :-   "क्रिकेट विश्व कप 2015 " में कौन सा देश पहली बार भाग ले रहा है ?
(a) बांग्लादेश
(b) आयरलैंड
(c) स्कॉटलैंड
(d) अफ़ग़ानिस्तान
Q.29 :-   मगध के राजा अजातशत्रु का सदैव किस गणराज्य के साथ युद्ध रहा?
(a) कपिलवस्तु
(b) वैशाली
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में से किसी से भी नहीं
Q.30 :-   निम्न में से किसकी तुलना मैकियावली के प्रिंस से की जा सकती है?
(a) वात्सायन का कामसूत्र
(b) तिरुवल्लुवर का तिरुक्कुरल
(c) कौटिल्य का अर्थशास्त्र
(d) कालिदास का मालविकाग्निमत्रम
Q.31 :-    सिन्धु सभ्यता के बारे में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) नगरों में नालियों की सर्वोत्तम व्यवस्था थी
(b) लोग लोहे से परिचित थे
(c) मातृदेवी की पूजा की जाती थी
(d) व्यापार और वाणिज्य उन्नत दशा में था
Q.32 :-   कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है ?
(a) पूर्व मीमांसा
(b) सांख्य दर्शन
(c) न्याय दर्शन
(d) उत्तर मीमांसा
Q.33 :-    सिंधु घाटी सभ्यता जानी जाती है -
(a) कृषि संबंधी कार्यों के लिए
(b) उद्योगों के लिए
(c) नगर नियोजन के लिए
(d) मोहनजोदड़ो एवं हड़प्पा के लिए
Q.34 :-   मौर्य काल में गुप्तचरों को क्या कहा जाता था?
(a) संस्था
(b) गूढ़ पुरुष
(c) संचार
(d) ये सभी
Q.35 :-   गुप्त सम्वत की शुरुआत किसने की?
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम
(b) समुद्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(d) श्रीगुप्त
Q.36 :-   तीसरी शताब्दी में वारंगल प्रसिद्ध था ?
(a) तांबे के बर्तनों के लिए
(b) हाथी दाँत के काम के लिए
(c) लोहे के यन्त्रों एवं उपकरणों के लिए
(d) स्वर्ण आभूषणों के लिए
Q.37 :-   हाल ही में ,भारत और किस अन्य देश के बीच वर्गीकृत जानकारी के म्युचुअल संरक्षण समझौते पर हस्ताक्षर हुए है ?
(a) स्वीडन
(b) इट्ली
(c) स्पेन
(d) स्विट्जरलैंड
Q.38 :-   TaxiforSure किसके द्वारा अधिग्रहीत किया गया है ?
(a) मेरु कैब्स
(b) उबर इण्डीया
(c) ओला कैब्स
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Q.39 :-   नवीनतम बजट में "सेवा कर" की दर को कितना बढ़ा दिया है ?
(a) 12%
(b) 14%
(c) 13%
(d) 11%
Q.40 :-   सुप्रीम कोर्ट के नये न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) अमिताव रॉय
(b) रवींद्र नाथ
(c) पंकज सिंह
(d) सीमा मल्होत्रा
Q.41 :-    27 भारतीय उपग्रहों में कितने संचार उपग्रह वर्तमान में कार्य कर रहे है ?
(a) 8
(b) 5
(c) 44
(d) 11
Q.42 :-   भारत के किन दो उत्तर पूर्वी राज्यों में 20 फ़रवरी राज्यत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(a) अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम
(b) मिजोरम और त्रिपुरा
(c) अरुणाचल प्रदेश और असम
(d) त्रिपुरा और मेघालय
Q.43 :-   एसएमएस आधारित चक्रवात चेतावनी प्रणाली किसके द्वारा शुरू की गई है?
(a) भारतीय मौसम विभाग
(b) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी
(c) पर्यावरण और वन मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Q.44 :-   कब "शस्त्र व्यापार संधि(Arms Trade Treaty)" अस्तित्व में आई?
(a) जनवरी, 2015
(b) दिसम्बर , 2014
(c) फरवरी, 2015
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.45 :-   केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल((सीआरपीएफ) ) के नए महानिदेशक के रुप मे किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) आलोक जोशी
(b) प्रकाश मिश्रा
(c) मृदुल वर्मा
(d) राजिंदर खन्ना
Q.46 :-   कॉकरोच हॉल ऑफ फेम कहॉ स्थित है ?
(a) जापान
(b) ब्राज़ील
(c) टेक्सस
(d) चीन
Q.47 :-   बैकल सिल (Baikal seal) कहाँ पायी जाती है ?
(a) हवाईआइअन आइस्लेन्डस
(b) लेक बैकल
(c) आर्कटिक
(d) गॅलपॉगोस आइस्लेन्डस
Q.48 :-   ददाब नामक एक बहुत बड़ा शरणार्थी शिविर जो हाल ही में समाचारों में था, कहाँ स्थित है ?
(a) सोमालिया
(b) इथियोपिया
(c) सूडान
(d) केन्या
Q.49 :-   ग्लाइकोलिसिस शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है ?
(a) फ्रेन्च
(b) ग्रीक
(c) अरेबिक
(d) हिंदी
Q.50 :-   भारतीय वन सेबा की स्थापना कब की गई ?
(a) सन् 1865
(b) सन् 1864
(c) सन् 1927
(d) सन् 1878
Change

Advertisement :