Forgot password?    Sign UP

All India Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   किस "स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान " को भारतीय वायु सेना को सौंप दिया गया है ?
(a) तेजस
(b) निर्भय
(c) अर्जुन
(d) त्रिशूल
Q.2 :-   हाल ही में ,भारत ने किस देश के साथ सजायाफ्ता व्यक्तियों(sentenced persons ) के हस्तांतरण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(a) सिंगापुर
(b) इंडोनेशिया
(c) हांगकांग
(d) मलेशिया
Q.3 :-   24 जनवरी ,भारत में किस रूप में मनाया गया ?
(a) राष्ट्रीय ई-शासन दिवस
(b) विकलांगों के लिए राष्ट्रीय दिवस
(c) राष्ट्रीय बालिका दिवस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.4 :-   23 जनवरी 2015 ,किस राष्ट्रीय नेता की 118 वीं जयंती के रूप में भारत में मनाया गया ?
(a) वल्लभभाई पटेल
(b) बी.आर. अंबेडकर
(c) लाला लाजपत राय
(d) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
Q.5 :-   संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) बी रामास्वामी
(b) नूपुर शास्त्री
(c) ब्रिजू महाराज
(d) शेखर सेन
Q.6 :-   संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना पैनल के लिए किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) सरस्वति मेनन
(b) पूजा सिंह
(c) सुजाता सिंह
(d) एस जयशंकर
Q.7 :-   कौन ऑनर के इंटर सर्विस गार्ड का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनी है ?
(a) अनामिका गुप्ता
(b) पूजा ठाकुर
(c) मीनाक्षी ठाकुर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.8 :-   किस आईआईटी संस्थान ने , छात्रों के लिए मास ओपन ऑनलाइन कोर्स ( MOOCS ) का शुभारंभ किया है ?
(a) आईआईटी बॉम्बे
(b) आईआईटी मद्रास
(c) आईआईटी कानपूर
(d) आईआईटी दिल्ली
Q.9 :-   भारतीय राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम के नए कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) एंथोनी थार्नटन
(b) पॉल वैन अस्स
(c) शहनाज शेख
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.10 :-   35 वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर(Mascot ) है ?
(a) शेर मकाक
(b) हाथी
(c) ग्रेट इंडियन हॉर्नबिल ( Ammu )
(d) टाइगर
Q.11 :-   हाल ही में , मृणालिनी मुखर्जी का निधन हो गया है , वह किस के लिए प्रसिद्ध थी ?
(a) महिला आरक्षण विधेयक
(b) बाल अधिकार
(c) मूर्तिकार कला
(d) स्वतंत्रता सेनानी
Q.12 :-   नये "ग्रीस राष्ट्रपति" के रूप में किसे निर्वाचित किया गया है ?
(a) जेन बेनकी
(b) अन्ना बेनकी
(c) जोए कोन्स्तन्तोपौलौ
(d) एलेक्सिस त्सीप्रस
Q.13 :-   संगोष्ठी(Symposium ) " एशिया में शून्य अवैध शिकार की ओर" किस जगह आयोजित की गई ?
(a) थिम्पू
(b) ढाका
(c) काठमांडू
(d) नई दिल्ली
Q.14 :-   नए केंद्रीय गृह सचिव( union home secretary) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) एल सी गोयल
(b) अमित कुमार
(c) विजय सिंह
(d) सुमित्रा धीर
Q.15 :-   हाल ही में,दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी को मिले वोटों का रिकार्ड प्रतिशत क्या है ?
(a) 45%
(b) 54.3 %
(c) 50.1 %
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Q.16 :-   ट्राई की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार , भारत के मोबाइल ग्राहक किस उच्च सीमा पर पहुँच गये है ?
(a) 2014 के अंत में 970.97 मिलियन
(b) 2014 के अंत में 964.20 मिलियन
(c) 2014 के अंत में 940.12 मिलियन
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Q.17 :-   " चक हैगल" की जगह संयुक्त राज्य अमेरिका में नए रक्षा सचिव के रूप में किसने जगह ली है ?
(a) मिशेल फ्लोउर्नोय
(b) एश्टन बी कार्टर
(c) जे जॉनसन
(d) बॉबी जिंदल
Q.18 :-   "समुद्री सिल्क रोड" पहल किस देश के द्वारा शुरू की गई है ?
(a) चीन
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) भारत
Q.19 :-   किस राज्य सरकार ने भारत में गैर-राजपत्रित पदों में महिलाओं के लिए 35% कोटा की शुरूआत की है?
(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) झारखंड
Q.20 :-   हाल ही में, भारत मे किस राज्य सरकार को 1st अक्षय ऊर्जा वैश्विक निवेशक सम्मेलन ( RE-Invest ) 2015 में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया है ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) झारखंड
Q.21 :-   सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर के लिए 87 संस्करण ऑस्कर पुरस्कार किसको दिया गया है ?
(a) द लिमिटेशन गेम
(b) बर्डमैन
(c) बोय हुड
(d) द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल
Q.22 :-   किसने 10 वीं यूथ नेशनल वेटलिपटिंग चैम्पियनशिप 2015 में 56 किलोग्राम वर्ग के तहत 238 किलोग्राम उठाकर एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है ?
(a) एम सी भास्कर
(b) जिमजन्ग देरु
(c) विक्की बत्ता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.23 :-   हाल ही में, किस मुद्रा का यूरो के साथ उच्च सीमा का संबंध हटा दिया गया है ?
(a) पौंड
(b) रूबल
(c) स्विस फ़्रैंक
(d) डॉलर
Q.24 :-   भारत की पहली संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) रेलगाड़ी किन मार्गो के बीच संचालित की जाएगी ?
(a) भिवानी - उत्तरी जोन का रोहतक लिंक
(b) अजमेर - उत्तरी जोन का जयपुर लिंक
(c) रेवाड़ी - उत्तरी जोन का रोहतक लिंक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.25 :-   हाल ही में किस राष्ट्रीय उद्यान को प्रवासी पक्षियों की मौतों के कारण बंद कर दिया है ?
(a) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(b) चिल्का झील
(c) सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.26 :-   पिछले 30 वर्षों में कौनसा प्रथम एंटीबायोटिक खोजा गया है , जो प्रतिरोध से लड़ने के लिए सक्षम है ?
(a) टेट्रासाइक्लिन (Tetracycline )
(b) बेन्झोय्ल पेरोक्साइड( Benzoyl peroxide )
(c) अजेलिक एसिड(Azelaic acid)
(d) Teixo bactin
Q.27 :-   निम्नलिखित कथनो मे से कौनसे, 1955 नागरिकता अधिनियम संशोधन अध्यादेश के बारे में सच है ?
(a) स्थानीय पुलिस स्टेशन को सुचना देने से छुटकारा
(b) भारतीय मूल के व्यक्ति ( PIO) के लिए जीवन भर भारतीय वीजा सुविधा
(c) दोनो 1 व 2
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.28 :-   निम्नलिखित निकायों के बीच में से किसे केंद्र सरकार द्वारा मुक्केबाजी का प्रतिनिधित्व करने के लिए नेशनल फेडरेशन के रूप में मान्यता दी गई है ?
(a) भारत की मुक्केबाजी संघ
(b) बाक्सिंग इण्डिय़ा
(c) अखिल भारतीय मुक्केबाजी संघ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.29 :-   सिकन्दर के हमले के समय उत्तर भारत पर निम्न राजवंशों में से किस राजवंश का शासन था?
(a) मौर्य
(b) कण्व
(c) नन्द
(d) शुंग
Q.30 :-   मुद्रा राक्षस के लेखक हैं ?
(a) अश्वघोष
(b) कालिदास
(c) भास
(d) विशाखदत्त
Q.31 :-   भारतीय साहित्यिक कृतियों के संदर्भ में दीर्घ निकाय क्या है?
(a) मुद्राराक्षस से सम्बन्धित विभिन्न गद्य व पद्यमय रचनाएँ
(b) कौटिल्य की लघुकथाओं का संग्रह
(c) पाली में एक प्रमुख बौद्ध ग्रंथ
(d) महावीर के उपदेशों का संग्रह
Q.32 :-   वैदिक काल में आर्यों के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन था ?
(a) शिकार
(b) शिल्पकर्म
(c) व्यापार
(d) कृषि
Q.33 :-   अर्थशास्त्र किसकी रचना है?
(a) कौटिल्य
(b) पिल्नी
(c) विशाखदत्त
(d) मेगस्थ्नीज़
Q.34 :-   पैमानों की खोज ने यह सिद्ध कर दिया है कि सिन्धु घाटी के लोग माप तौल से परिचित थे। माप तौल संबंधित खोज कहाँ पर हुई ?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) हड़प्पा
(c) कालीबंगा
(d) लोथल
Q.35 :-   बुद्धचरित की रचना किसने की?
(a) अश्वघोष
(b) बाणभट्ट
(c) नागार्जुन
(d) हर्षवर्द्धन
Q.36 :-   गुप्तकालीन नवरत्न किसके दरबार में थे?
(a) स्कंदगुप्त
(b) समुन्द्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(d) उपरोक्त सभी
Q.37 :-   हाल ही में,पिपावाव डिफेंस एंड इंजीनियरिंग को किसके द्वारा अधिग्रहीत किया गया है ?
(a) ओएनजीसी विदेश लिमिटेड
(b) बीपीसीएल
(c) रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर
(d) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया
Q.38 :-   विश्व का सबसे बड़ा और भारत का सबसे बड़ा झंडा भारत में किस जगह पर फहराया गया है ?
(a) जयपुर
(b) भोपाल
(c) फरीदाबाद
(d) मुंबई
Q.39 :-   बजट 2015 में, ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास बैंक के लिए कितना क्रेडिट स्वीकृत की मंजूरी दी गई है ?
(a) 15,000 करोड
(b) 10,000 करोड
(c) 25,000 करोड
(d) 20,000 करोड
Q.40 :-   भारत ने किस देश के साथ गैस हाइड्रेट अनुसंधान में सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(a) जर्मनी
(b) जापान
(c) अमेरीका
(d) फ़्रांस
Q.41 :-   एशिया के 50 पावर व्यवसाय महिलाओं की सूची में निम्नलिखित मे से कौनसी भारतीय महिला शामिल नही है ?
(a) किरण मजुमदार शा
(b) आयशा थापर
(c) उशा सागवन
(d) शिखा शर्मा
Q.42 :-   असम में हजोन्ग झील किस लुप्तप्राय प्रजातियों के लिए एक अद्वितीय वास है ?
(a) पिकं हेडेड ड्क
(b) असम फ्लोरिन
(c) साइबेरियन क्रेन
(d) हिल्ल टरेपिन्स टोरटोइस
Q.43 :-   "रघुवर दास " किस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) झारखंड
(d) जम्मू -कश्मीर
Q.44 :-   हाल ही में ,प्रसिद्ध व्यक्तित्व" जोसेफ सार्जेंट(Joseph Sargent) का निधन हो गया है, वह किस क्षेत्र से जुड़े थे ?
(a) संगीत
(b) दवा
(c) चित्र
(d) सिनेमा
Q.45 :-    2014-15 के लिए निजी क्षेत्र के बैंकों पर पुनर्गठित" भारतीय बैंक संघ समिति " के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) ए शान मुगन
(b) श्याम श्रीनिवासन
(c) अहीर पारीक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.46 :-   कोमोडो नेशनल पार्क कहाँ है ?
(a) चिली
(b) इंडोनेशिया
(c) ग्रीनलॅंड
(d) वेस्ट इडीज
Q.47 :-   द समर पालेस (The Summer Palace) कहाँ स्थित है ?
(a) स्वेडिन
(b) चीन
(c) इंग्लेंड
(d) रुस
Q.48 :-   निम्नलिखित में से कौन फुटबॉल का खिलाडी है ?
(a) कीमी रैक्कोनेन
(b) लुइस हैमिल्टन
(c) निकोलस अनेल्का
(d) फर्नाण्डो अलोन्सो
Q.49 :-   जेम्स डेवे वाटसन को किस वष॔ शरीर क्रिया विज्ञान तथा आैषध क्षेत्र मे फ्रासिस क्रिक तथा माॅरिस विल्किस के साथ संयुक्त रूप से नोवेल पुरूस्कार मिला ?
(a) 1967
(b) 1962
(c) 1969
(d) 1959
Q.50 :-   इको.सिस्टम शब्द का प्रयोग किसने किया ?
(a) पि. स्तरहलर
(b) ए. जी टेंसले
(c) वि. लाल
(d) पेंक
Change

Advertisement :