Forgot password?    Sign UP

Polity Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   संघीय प्रणाली का पहला प्रयास भारत सरकार अधिनियम ..............द्वारा पारित किया गया था?
(a) 1909
(b) 1919
(c) 1935
(d) 1947
Q.2 :-   सविधान सभा के संवेधानिक सलाहकार कोन थे?
(a) शरत चन्द्र बोस
(b) के.एम्.मुंशी
(c) वेनेगल नर्सिंग राव
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   भारतीय सविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है?
(a) एक सार्भोमिक ,प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(b) एक समाजवादी ,प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(c) एक प्रभुतासंपन्न ,समाजवादी ,धर्मनिरपेक्ष ,प्रजातांत्रिक गणराज्य
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   भारतीय सविधान लागू हुआ था?
(a) 26 जनवरी 1950
(b) 26 नवम्बर 1946
(c) 26 नवम्बर 1947
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   भारतीय सविधान के अंतर्गत संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन किसकी प्रेरणा पर आधारित है?
(a) अमेरिका
(b) कनाडा
(c) स्विट्जरलेंड
(d) रूस
Q.6 :-   सविधान के भाग 1 में निम्न में से किसका वर्णन किया गया है?
(a) संघ और उसका राज्य क्षेत्र
(b) नागरिकता
(c) मूलाधिकार
(d) निति निर्देशक तत्व
Q.7 :-   भारतीय सविधान का कोनसा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुन:निर्वाचन की योग्यताय निर्धारित करता है?
(a) अनुच्छेद 52
(b) अनुच्छेद 56
(c) अनुच्छेद 57
(d) अनुच्छेद 76
Q.8 :-   भारतीय सविधान का कोनसा अनुच्छेद नई अखिल भारतीय सेवा की स्थापना का प्रावधान करता है?
(a) अनु. 311
(b) अनु. 312
(c) अनु. 313
(d) अनु. 314
Q.9 :-   भारतीय सविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियो के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 335
(b) अनुच्छेद 375
(c) अनुच्छेद 371
(d) अनुच्छेद 169
Q.10 :-   सिक्किम भारत का 22वा राज्य बना?
(a) 40वे संशोधन द्वारा
(b) 36वे संशोधन द्वारा
(c) 39वे संशोधन द्वारा
(d) 42वे संशोधन द्वारा
Q.11 :-   वर्तमान में कितने मोलिक अधिकार लागू है?
(a) 6
(b) 7
(c) 9
(d) 11
Q.12 :-   भारतीय सविधान के अनुसार किसी भी व्यक्ति को जिसे गिफ्तार अथवा बंदी किया जाता है सबसे नजदीकी मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित करना होगा?
(a) 12 घंटे के भीतर
(b) 16 घंटे के भीतर
(c) 24 घंटे के भीतर
(d) 48 घंटे के भीतर
Q.13 :-   मोलिक अधिकारों को लागू करने के लिए रिट जारी की जाती है?
(a) संसद द्वारा
(b) राष्ट्रपति द्वारा
(c) उच्चतम न्यायालय द्वारा
(d) चुनाव आयोग द्वारा
Q.14 :-   भारतीय सविधान के अंतर्गत कल्याणकारी राज्य सरकारों की अवधारणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(a) अनुच्छेद 36
(b) अनुच्छेद 38
(c) अनुच्छेद 39
(d) अनुच्छेद 37
Q.15 :-   भारतीय संसद के कितने अंग है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.16 :-   भारतीय सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर होता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) रक्षा मंत्री
(d) ये सभी
Q.17 :-   निम्न में से कोन राष्ट्रपति पूर्व में केन्द्रीय ग्रहमंत्री रहे थे?
(a) वी.वी.गिरी
(b) ज्ञानी जैल सिंह
(c) डॉ.जाकिर हुसेन
(d) ये सभी
Q.18 :-   लोकसभा निम्नलिखित में से किसके द्वारा भंग की जाती है?
(a) प्रधानमंत्री द्वारा
(b) प्रधानमंत्री की सलाह से राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री की सलाह से लोकसभाध्यक्ष
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   निम्नलिखित में से किसने भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नही लेता है?
(a) राज्यसभा
(b) लोकसभा
(c) विधानसभा
(d) विधानपरिषद
Q.20 :-   निम्नलिखित में से किस उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचन में भाग लेने के लिए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था?
(a) डॉ.एस.राधाकृष्णन
(b) वी.वी.गिरी
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) फखरूदीन अली अहमद
Q.21 :-   क्या राज्यसभा का सभापति संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कर सकता है?
(a) हां
(b) नही
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है?
(a) 543
(b) 552
(c) 545
(d) 547
Q.23 :-   लोकसभा का सामान्यत कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Q.24 :-   लोकसभा में मंत्रीपरिषद् के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव लाने हेतु न्यूनतम सदस्य संख्या है?
(a) 20
(b) 30
(c) 40
(d) 50
Q.25 :-   इंदिरा गांधी दूसरी अवधि के लिए प्रधानमंत्री बनी?
(a) 1980 से 1984
(b) 1975 से 1979
(c) 1984 से 1989
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   भारतीय सविधान में अनुच्छेद 74 व 75 में किन विषयों पर विचार करते है?
(a) मंत्रिपरिषद
(b) लोकसभा के सदस्य
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) मंत्रिमंडल के सदस्य
Q.27 :-   लोकसभा का विरोधी दल के पहले मान्यता प्राप्त नेता थे?
(a) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(b) राम सुभंग सिंह
(c) वाई.वी.चव्हान
(d) इंदिरा गांधी
Q.28 :-   अपने पद पर रहते हुए दिवंगत होने वाले प्रथम लोकसभा अध्यक्ष थे?
(a) जी.वी.मावलंकर
(b) जी. एम्. सी. बालयोगी
(c) हुकुम सिंह
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   भारत के संपरीक्षा एवं लेखा प्रणालियों का प्रधान कोन होता है?
(a) योजना आयोग
(b) वित् आयोग
(c) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(d) भारत का महान्यायवादी
Q.30 :-   परम्परा के अनुसार निम्न में से किस समिति के अध्यक्ष पद पर विरोधी दल के संसद सदस्य को नियुक्त किया जाता है?
(a) लोकलेखा समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) सरकारी उपक्रम समिति
(d) याचिका समिति
Q.31 :-   उच्चतम न्यायालय के न्यायाधिशो की सेवानिवृत की आयु है?
(a) 65 वर्ष
(b) 55 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 58 वर्ष
Q.32 :-   वर्ष 1973 में सर्वोच्च न्यायालय के किस मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के समय प्रथागत वरिष्ठता के सिद्धांत को पहली बार त्यागा गया?
(a) एन.एन. रे
(b) पी.एन. भगवती
(c) एच.एम्.बेग
(d) एस.एस. सीकरी
Q.33 :-   ओड़िशा राज्य का उच्च न्यायालय कहा स्थित है?
(a) भुवनेश्वर
(b) कटक
(c) कोलकाता
(d) चांदीपुर
Q.34 :-   राज्यपाल अपना त्याग पत्र किसे देता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) मुख्यमंत्री
(d) संसद
Q.35 :-   गवर्नर द्वारा जारी किया गया आध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) विधानपरिषद के मंत्रियो द्वारा
(c) विधानमंडल
(d) उपर्युक्त सभी
Q.36 :-   राज्य विधानपरिषद के निर्वाचन क्षेत्रो का परिसीमन किसके द्वारा किया जाता है?
(a) परिसीमन आयोग
(b) निर्वाचन आयोग
(c) संसद
(d) राष्ट्रपति
Q.37 :-   विधानसभा का सत्र वर्ष में कम से कम कितनी बार आहूत किया जाना आवश्यक है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.38 :-   निम्नलिखित में से कोन सविधानेतर और विधिबह्य निकाय है?
(a) राष्ट्रिय विकास परिषद
(b) राष्ट्रिय एकता परिषद
(c) योजना आयोग
(d) ये सभी
Q.39 :-   राज्यों को वितीय आवंटन किसकी संस्तुति पर किया जाता है?
(a) वित् आयोग
(b) योजना आयोग
(c) केन्द्रीय वित् मंत्री
(d) प्रधानमंत्री
Q.40 :-   दो या दो से अधिक राज्यों के लिए गठित संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्य की नियुक्ति कोन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) संसद
(d) राज्यसभा
Q.41 :-   भारत में मतदाता की न्यूनतम आयु क्या है?
(a) 18 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 22 वर्ष
(d) 16 वर्ष
Q.42 :-   मूल सविधान में समवर्ती सूची के अंतर्गत विषयों के संख्या 47 थी, अब यह संख्या कितनी है?
(a) 42
(b) 45
(c) 52
(d) 67
Q.43 :-   भारत के सविधान की आठवी अनुसूची में कितनी भाषाए है?
(a) 19
(b) 22
(c) 16
(d) 25
Q.44 :-   राष्ट्रिय आपातकाल की उद्घोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु रखा जाना आवश्यक है?
(a) एक माह के अन्दर
(b) दो माह के अन्दर
(c) छ माह के अन्दर
(d) एक वर्ष के अन्दर
Q.45 :-   किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू और कश्मीर को भरतीय सविधान द्वारा विशेष स्थिति प्रदान की गई है?
(a) 364
(b) 368
(c) 370
(d) 377
Q.46 :-   1999 में किसके विघटन से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ?
(a) शिवसेना
(b) कांग्रेस पार्टी
(c) भाजपा
(d) बी.एस.पी
Q.47 :-   भारत में सविधान की निम्नलिखित में से कोनसी एक अनुसूची में दल-बदल विरोधी कानून विषय का प्रावधान है?
(a) दूसरी
(b) दसवी
(c) आठवी
(d) नोवी
Q.48 :-   सविधान में संशोधन की पहल की जा सकती है?
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) संसद के किसी भी सदन में
(d) केवल विधानमंडल में
Q.49 :-   74वे सविधान संशोधन का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस संस्था से है?
(a) ग्राम पंचायत
(b) नगर पालिकाये
(c) जिला परिषद
(d) कृषि उत्पाद बाजार समितिया
Q.50 :-   भारत के किसके चुनाव में आरक्षित स्थानों की चक्रानुक्रम से भरे जाने का प्रावधान किया गया है?
(a) लोकसभा के चुनाव में
(b) विधानसभा के चुनाव में
(c) पंचायती राज संस्थाओ के चुनाव में
(d) राज्यसभा के चुनाव में
Change

Advertisement :