Forgot password?    Sign UP

Polity Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   भारत में सचिव का पद किसके द्वारा निर्मित किया गया था?
(a) मार्ले मिंटो सुधार 1909
(b) भारत सरकार अधिनियम 1858
(c) भारतीय परिषद् अधिनियम 1861
(d) इनमे से कोई नही
Q.2 :-   निम्न में से कोन सविधान सभा का सदस्य नही था?
(a) के.एम्.मुंशी
(b) टी.टी.क्रष्णमाचारी
(c) एच.एच.बेग
(d) एन.गोपालस्वामी आयंगार
Q.3 :-   निम्नलिखित में से कोन सा शब्द भारत के सविधान की उदेशिका में नही है?
(a) समाजवादी
(b) पंथनिरपेक्ष
(c) प्रभुत्व्सम्पन्न
(d) लोक कल्याण
Q.4 :-   भारतीय सविधान के किस भाग में स्पष्ट रूप से घोषणा की गई है की भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है?
(a) मोलिक अधिकार
(b) निति नर्देशक तत्व
(c) सविधान की प्रस्तावना
(d) मूल कर्तव्यो
Q.5 :-   भारतीय सविधान में मोलिक अधिकारों का उलेख करते हुए निम्नलिखित में से किस देश का अनुसरण किया गया है?
(a) ब्रिटेन
(b) अमेरिका
(c) आस्ट्रेलिया
(d) स्विट्जरलैंड
Q.6 :-   भारतीय नागरिको के मूल कर्तव्यो का विवरण सविधान के किस भाग में दिया गया है?
(a) भाग 1
(b) भाग 2
(c) भाग 3
(d) भाग 4 [क]
Q.7 :-   भारतीय सविधान के किस अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता दी गई है?
(a) अनुच्छेद 24
(b) अनुच्छेद 14
(c) अनुच्छेद 21A
(d) अनुच्छेद 19{1}
Q.8 :-   सविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संघ और राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 311
(b) अनुच्छेद 313
(c) अनुच्छेद 314
(d) अनुच्छेद 315
Q.9 :-   भारत एक है?
(a) राज्यों का संघ
(b) प्रान्तों का संघ
(c) संघ राज्य
(d) एक राज्य इकाई
Q.10 :-   किसी राज्य से कोई क्षेत्र पृथक कर या दो या अधिक राज्यों को मिलाकर नये राज्ये का निर्माण कोन कर सकता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) क्षेत्रीय परिषद्
(d) सम्बंधित राज्य
Q.11 :-   भारतीय सविधान में न्यायालय में कोन परिवर्तनीय है?
(a) निति निर्देशक सिद्धांत
(b) प्रस्तावना
(c) मूल कर्तव्य
(d) मूल अधिकार
Q.12 :-   धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार सविधान के किस अनुच्छेदो में वर्णित है?
(a) अनुच्छेद 14-18
(b) अनुच्छेद 19-22
(c) अनुच्छेद 23-24
(d) अनुच्छेद 25-30
Q.13 :-   सविधान के अनुच्छेद 17 और 18 में व्यवस्था है?
(a) सामाजिक समता की
(b) आर्थिक समता की
(c) राजनीतिक समता की
(d) धार्मिक समता की
Q.14 :-   भारतीय सविधान के निम्नांकित अनुच्छेदों में से कोनसा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतो को संगठित करने का निर्देश देता है?
(a) अनुच्छेद 32
(b) अनुच्छेद 40
(c) अनुच्छेद 48
(d) अनुच्छेद 33
Q.15 :-   निम्नलिखित कथनों में कोन सही है?
(a) लोकसभा भारतीय जनता की प्रतिनिधि सभा है
(b) राज्यसभा संसद का उच्च सदन है
(c) राज्यसभा राज्यों का प्रतिनिधित्व करता है
(d) ये सभी
Q.16 :-   भारत के राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए?
(a) 65 वर्ष
(b) 75 वर्ष
(c) कोई निश्चित नही है
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   भारतीय राष्ट्रपति के सर्वसम्मिति से चुने जाने का अभी तक एकमात्र उदहारण है?
(a) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. जाकिर हुसेन
(c) डॉ.एस.राधाकृष्णन
(d) नीलम संजीव रेड्डी
Q.18 :-   भारत के सविधान का निम्नलिखित में से कोनसा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति में अध्यादेश जारी करने कि शक्ति प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 123
(b) अनुच्छेद 74
(c) अनुच्छेद 76
(d) अनुच्छेद 76
Q.19 :-   भारत के उपराष्ट्रपति की स्थिति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति से की जा सकती है?
(a) सं.रा.अ.
(b) फ्रांस
(c) द.अफ्रीका
(d) मिस्र
Q.20 :-   निम्न में से कोन सबसे कम समय के लिए उपराष्ट्रपति के पद पर आसीन रहा?
(a) वी.वी.गिरी
(b) डॉ.जाकिर हुसेन
(c) एम्.हिदायतुल्ला
(d) बी.डी. जती
Q.21 :-   राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन होता है?
(a) सीधे जनता द्वारा
(b) लोकसभा के सदस्यों द्वारा
(c) विधानसभा सदस्यों द्वारा
(d) राज्य के विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
Q.22 :-   भारत में लोकसभा किसका प्रतिनिधित्व करता है?
(a) राज्यों की विधानसभाओं का
(b) राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशो का
(c) भारत की जनता का
(d) राजनेतिक दलों का
Q.23 :-   किसी भी दशा में आपातकाल की उद्घोषणा प्रवृत न रहने के बाद उपर्युक्त अवधि कितने समय से आगे बढ़ायी नही जा सकती है?
(a) 1 माह
(b) 2 माह
(c) 3 माह
(d) 6 माह
Q.24 :-   मंत्रिपरिषद किसके प्रसादपर्यन्त कार्य करती है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) लोकसभा
(c) राज्यसभा
(d) राष्ट्रपति
Q.25 :-   अविश्वास प्रस्ताव के कारण सर्वप्रथम किस प्रधानमंत्री को अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा?
(a) मोरारजी देसाई
(b) चोधरी चरण सिंह
(c) वी.पी.सिंह
(d) इंदिरा गांधी
Q.26 :-   मंत्रिपरिषद है-----
(a) केबिनेट के बिलकुल समान
(b) केबिनेट से छोटा निकाय
(c) केबिनेट से बड़ा निकाय
(d) किसी तरह से केबिनेट से सम्बन्धित नही
Q.27 :-   किस व्यक्ति को सर्वप्रथम विपक्षी दल के नेता के रूप में मान्यता मिली तथा केबिनेट के समान वेतन आदि दिया गया?
(a) सी.एस.स्टीफन
(b) इंदिरा गांधी
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) वाई.वी.चोहान
Q.28 :-   लोकसभा का अध्यक्ष सदन में विधेयक या संकल्प पारित होने की प्रक्रिया के दोरान क्या मतदान करता है?
(a) केवल पक्ष में
(b) केवल विपक्ष में
(c) किसी प्रशन पर पक्ष एवं विपक्ष में समान मतो की स्थिति में निर्णायक मत
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   निम्नलिखित में वह कोनसा अधिकारी है जो भारत सरकार के वितीय लेन-देनो में लेखाकरण के लिए जिम्मेदार होता है?
(a) वित् सचिव
(b) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(c) महालेखा नियंत्रक
(d) वित् मंत्री
Q.30 :-   निम्नलिखित में वह प्राधिकारी कोनसा है जो भारत की समेकित निधि से राज्यों के राजस्व सहायता अनुदान पर लागू होने वाले सिद्धांतो की सिफारिश करता है?
(a) लोकलेखा समिति
(b) केन्द्रीय वित् मंत्रालय
(c) वित् आयोग
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिशो को उसके पद से केवल किन प्रमाणित आधारों पर हटाया जा सकता है?
(a) कदाचार
(b) असमर्थता
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   सविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसे प्राप्त है?
(a) लोकसभाध्यक्ष
(b) राष्ट्रपति
(c) अटोर्नी जनरल ऑफ़ इंडिया
(d) सर्वोच्च न्यायलय
Q.33 :-   उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को घटाने या बढाने का अधिकार किसे है?
(a) राष्ट्रपति
(b) ससद
(c) प्रधानमंत्री
(d) लोकसभाध्यक्ष
Q.34 :-   निम्नलिखित में से किसको महाभियोग के बिना हटाया जा सकता है?
(a) भारत का राष्ट्रपति को
(b) किसी भी राज्य के राज्यपाल को
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त को
Q.35 :-   किसी राज्य के मुख्यमंत्रियों की नियुक्ति कोन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) विधानसभा अध्यक्ष
Q.36 :-   भारत में राज्य विधानपरिषद के सदस्यों का कितना हिस्सा स्थानीय निकायों द्वारा चुना जाता है?
(a) एक तिहाई
(b) एक चोथाई
(c) एक छटा भाग
(d) एक बाहरवा भाग
Q.37 :-   विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कोन करता है?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) विधानसभा के सदस्य
(d) विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
Q.38 :-   योजना आयोग ने संघवाद को निरस्त कर दिया है -यह किसका विचार है?
(a) बी.आर.अम्बेडकर
(b) अशोक चन्द्रा
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   भारतीय सविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत वित् आयोग का गठन किया जाता है?
(a) अनु. 249
(b) अनु. 368
(c) अनु. 280
(d) अनु. 141
Q.40 :-   संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों को साबित कदाचार एवं असमर्थता के आधार पर कोन पदमुक्त कर सकता है?
(a) संसद
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) उपप्रधानमंत्री
Q.41 :-   चुनाव के समय किसी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार कब बंद करना होता है?
(a) मतदान प्रारम्भ होने से 24 घंटे पहले
(b) मतदान प्रारम्भ होने से 48 घंटे पहले
(c) मतदान प्रारम्भ होने से 12 घंटे पहले
(d) मतदान प्रारम्भ होने से 32 घंटे पहले
Q.42 :-   भूमि सुधार ..............के विषय के अंतर्गत आता है?
(a) समवर्ती सूची
(b) राज्य सुची
(c) संघ सूची
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   भारत की राजभाषा है?
(a) हिंदी
(b) अंग्रेजी
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   राष्ट्रिय आपातकाल में संशोधन की संघीय प्रकृति का क्या होता है?
(a) समाप्त कर दी जाती है
(b) निलंबित कर दी जाती है
(c) वेसी ही बनी रहती है
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Q.45 :-   सविधान की धारा 370 किस राज्य पर लागू होती है?
(a) जम्मूकश्मीर
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) नागालेंड
Q.46 :-   निम्नलिखित में से कोनसा क्षेत्रीय राजनितिक दल है?
(a) कांग्रेस
(b) भाजपा
(c) सी.पी.आई
(d) अकाली दल
Q.47 :-   सविधान की किस अनुसूची में अनुसूचित जाति और जनजाति क्षेत्रो के प्रशासन के सम्बन्ध में प्रावधान किया गया है?
(a) तीसरी और चोथी
(b) चोथी और पांचवी
(c) पांचवी और छटवी
(d) ये सभी
Q.48 :-   भारतीय सविधान के अधिकांश भाग संशोधित किया जा सकता है?
(a) राज्यों की सहमती से संसद के द्वारा
(b) अकेले संसद के द्वारा
(c) अकेले राज्यों की व्यवस्थापिकाओ द्वारा
(d) अकेले राष्ट्रपति द्वारा
Q.49 :-   किस सवैधानिक संशोधन द्वारा सविधान की आठवी अनुसूची में तीन भाषाओ मणिपुरी, नेपाली और कोकणी को शामिल किया गया?
(a) 21वे
(b) 52वे
(c) 71वे
(d) 97वे
Q.50 :-   पंचायत के विघटन के उपरांत निम्नलिखित में से कोनसी समय अवधि नए चुनाव कराने हेतु सही है?
(a) 1 माह के अन्दर हो
(b) 2 माह के अन्दर हो
(c) 6 माह के अन्दर हो
(d) 6 माह के बाद किन्तु 1 वर्ष के अन्दर
Change

Advertisement :