Forgot password?    Sign UP

Polity Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   कांग्रेस ने किस वर्ष किसी प्रकार के बाह्य हस्तक्षेप के बिना भारतीय जनता द्वारा सविधान के निर्माण की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया था?
(a) 1928
(b) 1931
(c) 1919
(d) 1909
Q.2 :-   सविधान सभा के सभी निर्णय किस आधार पर लिए गये थे?
(a) एकता और अखंडता
(b) बहुमत
(c) सहमति और समायोजना
(d) सर्वसहमति
Q.3 :-   समाजवाद का अर्थ है?
(a) सामाजिक नियत्रण
(b) सामाजिक न्याय
(c) राष्ट्रियकरन
(d) सामाजिक स्पर्धा
Q.4 :-   निम्नलिखित कथनों में कोन सही है?
(a) भारतीय सविधान अध्यक्षात्मक है
(b) भारत एक नाममात्र का राजतन्त्र है
(c) भारत एक कुलीन तंत्र है
(d) भारत एक संस्दात्म्क प्रजातंत्र है
Q.5 :-   सविधान के संरक्षक के रूप में सर्वोच्च न्यायालय का अधिकार विश्व के किस सविधान से लिया गया है?
(a) स्विटजरलैंड
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) फ्रांस
Q.6 :-   52वे सविधान संशोधन अधिनियम द्वारा 1985 में कोनसी अनुसूची को भारतीय सविधान में शामिल किया गया?
(a) 11वी
(b) 10वी
(c) 12वी
(d) 8वी
Q.7 :-   42वे संशोधन द्वारा सविधान के किस अनुच्छेद में मोलिक कर्तव्यो को जोड़ा गया है?
(a) अनुच्छेद 51
(b) अनुच्छेद 40
(c) अनुच्छेद 52
(d) अनुच्छेद 51A
Q.8 :-   किस अनुच्छेद में यह प्रावधान है की संघ की राजभाषा हिंदी तथा लिपि देवनागरी होगी?
(a) अनुच्छेद 343
(b) अनुच्छेद 344
(c) अनुच्छेद 341
(d) अनुच्छेद 334
Q.9 :-   निम्न में से किसी राज्य की सीमा को कम या बढ़ा सकने का अधिकार है?
(a) राष्ट्रपति
(b) मंत्रिमंडल
(c) संसद
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   भारतीय सविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता सम्बन्धी प्रावधान किये गये है?
(a) अनुच्छेद 1-4
(b) अनुच्छेद 5-11
(c) अनुच्छेद 12-35
(d) अनुच्छेद 36-51
Q.11 :-   मोलिक अधिकारो के निलंबन का आदेश कोन दे सकता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) मंत्रिमंडल
(d) संसद
Q.12 :-   निम्नलिखित मोलिक अधिकारों में से किसे बी.आर.अम्बेडकर ने सविधान की आत्मा की संज्ञा दी?
(a) अनुच्छेद 32
(b) अनुच्छेद 31
(c) अनुच्छेद 19
(d) अनुच्छेद 30
Q.13 :-   भारतीय सविधान में राज्य के निति निर्देशक तत्व ग्रहण किये गये है?
(a) ब्रिटेन से
(b) आयरलेंड से
(c) पूर्व सोवियत संघ से
(d) फ्रांस से
Q.14 :-   भारत के कल्याणकारी राज्य होने का विचार पाया जाता है?
(a) सविधान की प्रस्तावना में
(b) निति नर्देशक तत्वो में
(c) मोलिक अधिकारों में
(d) ये सभी
Q.15 :-   लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है?
(a) राष्ट्रपति के बुलाने पर
(b) लोकसभा एवं राज्यसभा में मतभेद होने पर
(c) संसद का सत्र शुरू होने पर
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए निम्नलिखित में से कोनसी बात अयोग्य मानी जायेगी?
(a) भारत का नागरिक हो
(b) 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
(c) लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होंने के लिए अर्हित हो
(d) कोई लाभ का पद ग्रहण किये हुए हो
Q.17 :-   निम्नलिखित में से भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नही करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) उपराष्ट्रपति
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीस
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कोन कार्यभार ग्रहण करेगा?
(a) प्रधानमंत्री
(b) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(c) सर्वोच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीस
(d) मंत्रीपरिषद
Q.19 :-   उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु उम्मीदवार की अधिकतम आयु कितनी होती है?
(a) 65 वर्ष
(b) 35 वर्ष
(c) 70 वर्ष
(d) कोई सीमा नही है
Q.20 :-   भारत के उपराष्ट्रपति बनने के पहले डॉ. एस.राधाकृष्णन द्वारा धारित पद क्या था?
(a) यु.एस.ए. में राजदूत
(b) यूजीसी का अध्यक्ष
(c) सोवियत संघ में राजदूत
(d) योजना आयोग का अध्यक्ष
Q.21 :-   लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक राज्यसभा द्वारा भी पारित मान लिया जाता है यदि उच्च सदन उस पर किसी समय में कार्य सम्पादन न कर सके?
(a) 21 दिन
(b) 24 दिन
(c) 14 दिन
(d) 9 दिन
Q.22 :-   वर्तमान में लोकसभा सदस्यों की प्रभावी संख्या कितनी है?
(a) 552
(b) 545
(c) 542
(d) 500
Q.23 :-   लोकसभा सदस्य अपना त्यागपत्र किसे देते है?
(a) प्रधानमंत्री को
(b) राष्ट्रपति को
(c) लोकसभाध्यक्ष को
(d) राज्यसभापति को
Q.24 :-   शून्य काल क्या है?
(a) जब सदन में विपक्ष के प्रस्तावों पर विचार होता है
(b) आराम का समय होता है
(c) जब सदन में अतिमहत्वपूर्ण मामलो पर विचार होता है
(d) जब लोकसभा में भोजन किया जाता है
Q.25 :-   सबसे अधिक उम्र में प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति है?
(a) लालबहादुर शास्त्री
(b) मोरारजी देसाई
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) आई.के.गुजराल
Q.26 :-   निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में मंत्रिपरिषद विघटित नही हो सकती है?
(a) किसी मंत्री के पदत्याग से
(b) प्रधानमंत्री की मृत्यु से
(c) प्रधानमंत्री के पद त्याग से
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   आम चुनावों के बाद अल्पकालीन अध्यक्ष ------
(a) लोकसभा द्वारा निर्वाचित किया जाता है
(b) भारत के राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्त किया जाता है
(c) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीस द्वारा नियुक्त किया जाता है
(d) लोकसभा का ज्येष्ठतम सदस्य होता है
Q.28 :-   भारतीय संसद की लोकलेखा समिति के अध्यक्ष की कोन मनोनीत करता है?
(a) लोकसभाध्यक्ष
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) राज्यसभापति
Q.29 :-   भारत के नियंत्रक एव महालेखा परीक्षक की नियुक्ति सविधान के किस अनुच्छेद के तहत की जाती है?
(a) अनुच्छेद 63
(b) अनुच्छेद 76
(c) अनुच्छेद 148
(d) अनुच्छेद 280
Q.30 :-   अनुसूचित जाति एवं जनजातियो की कल्याण सम्बन्धी समिति में लोकसभा एवं राज्यसभा के क्रमश कितने सदस्य होते है?
(a) 15,7
(b) 20,10
(c) 15,30
(d) 10,20
Q.31 :-   सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि करने का अधिकार किसे प्राप्त है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय को
(b) राष्ट्रपति को
(c) संसद को
(d) मंत्रिपरिषद को
Q.32 :-   सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश भारत के राष्ट्रपति द्वारा हटाए जा सकते है?
(a) सी.बी. आई की जांच पर
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश की जांच पर
(c) भारत के बार काउंसिल की रिपोर्ट पर
(d) संसद में महाभियोग प्रस्ताव पारित होने पर
Q.33 :-   उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसको देता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) राज्यपाल
(d) किसी को नही
Q.34 :-   उपराज्यपाल की नियुक्ति कोन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) मुख्यमंत्री
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   राज्यपाल का मुख्य सलाहकार कोन रहता है?
(a) भारत के उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति
(b) मुख्यमंत्री
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) राष्ट्रपति
Q.36 :-   विधानपरिषद साधारण विधेयक क अधिक से अधिक --------
(a) दो माह तक रोक सकती है
(b) तीन माह तक रोक सकती है
(c) चार माह तक रोक सकती है
(d) छह माह तक रोक सकती है
Q.37 :-   राज्य की विधानसभा के सत्रावसान के आदेश किसके द्वारा दिए जाते है?
(a) राज्यपाल
(b) विधानसभा अध्यक्ष
(c) मुख्यमंत्री
(d) विधि मंत्री
Q.38 :-   योजना आयोग का प्रमुख कार्य है?
(a) योजना के लिए वित् प्रबन्ध करना
(b) योजना का कार्यान्वन करना
(c) योजना की तेयारी करना
(d) योजना की तेयारी तथा कार्यान्वन
Q.39 :-   केंद्र और राज्यों के बीच धन के बटवारे के सम्बन्ध में कोन राय देता है?
(a) योजना आयोग
(b) वित् आयोग
(c) प्रधानमंत्री
(d) संसद
Q.40 :-   भारत में केद्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना निम्नलिखित में से किसकी सिफारिश पर की गई थी?
(a) प्रशासनिक सुधार आयोग
(b) गोरेवाला समिति
(c) कृपलानी समिति
(d) संथानम समिति
Q.41 :-   दिनेश गोस्वामी समिति ने सिफारिश की थी?
(a) राज्यस्तरीय निर्वाचन आयोग के गठन की
(b) लोकसभा के चुनाव के लिए सूचीबध पद्धति की
(c) लोकसभा के चुनाव के सरकारी निधियन की
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   निम्नलिखित में से कोन राज्य सूची में नही है?
(a) कृषि
(b) जेल
(c) सिचाई
(d) सुरक्षा
Q.43 :-   निम्नलिखित में से किस राज्य ने उर्दू को राजकाज की भाषा के रूप में अंगीकार किया है?
(a) राजस्थान
(b) जम्मूकश्मीर
(c) आंध्रप्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
Q.44 :-   राज्य में राष्ट्रपति शासन से तात्पर्य राज्य में किसके शासन से है?
(a) सीधे जनता द्वारा
(b) राष्ट्र्पति से
(c) कार्यकारी सरकार से
(d) राज्य के राज्यपाल से
Q.45 :-   जम्मूकश्मीर का सदर-ए-रियासत पदनाम कब बदलकर राज्यपाल कर दिया गया?
(a) 1949
(b) 1950
(c) 1952
(d) 1965
Q.46 :-   निम्नलिखित में से कोनसा भारत का एक राजनितिक दल नही है?
(a) जनता दल यूनाइटेड
(b) राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक गठबंधन
(c) शिरोमणि अकाली दल
(d) भाजपा
Q.47 :-   भारतीय सविधान के किस अनुच्छेद के तहत अनुसूचित जाति या जनजाति के सदस्यों को लोकसभा में आरक्षण प्रदान किया गया है?
(a) अनु. 324
(b) अनु. 330
(c) अनु. 332
(d) अनु. 331
Q.48 :-   किस सविधान संशोधन द्वारा यह व्यवस्था की गई की उपराष्ट्रपति या राष्ट्रपति के चुनाव को इस आधार पर चुनोती नही दी जा सकती है की निर्वाचक मंडल अपूर्ण है?
(a) 9वा संशोधन
(b) 11वा संशोधन
(c) 13वा संशोधन
(d) 21वा संशोधन
Q.49 :-   91वा सविधान संशोधन विधेयक मंत्रिपरिषद को कितना प्रतिशत तक सिमित करने के लिए जारी किया गया?
(a) 10%
(b) 8%
(c) 12%
(d) 15%
Q.50 :-   पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?
(a) केंद्र सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) जिला न्यायाधीश
(d) चुनाव आयोग
Change

Advertisement :