Forgot password?    Sign UP

Polity Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   भारत की सविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई?
(a) साइमन कमीशन
(b) क्रिप्स मिशन
(c) माउन्ट बेटन योजना
(d) केबिनेट मिशन प्रस्ताव
Q.2 :-   सविधान निर्मात्री सभा में झंडा समिति के अध्यक्ष थे?
(a) जे.बी.कृपलानी
(b) बी.आर.अम्बेडकर
(c) बी.एन.राव
(d) के.एम्.मुंशी
Q.3 :-   मूल भारतीय सविधान के अनुसार भारत एक ..................है?
(a) प्रभुत्वसंपन्न, लोकतंत्रात्मक ,गणराज्य
(b) प्रभुत्वसंपन्न, धर्मनिरपेक्ष ,समाजवादी गणराज्य
(c) प्रभुत्वसंपन्न, धर्मनिरपेक्ष ,लोकतन्त्रात्मक गणराज्य
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   भारतीय सविधान पर सबसे अधिक प्रभाव किसका पड़ा है?
(a) भारत सरकार अधिनियम 1935 का
(b) ब्रिटेन के सविधान का
(c) अमेरिका के सविधान का
(d) कनाडा के सविधान का
Q.5 :-   भारतीय सविधान में मूल कर्तव्यो का शामिल करने का विचार किस देश के सविधान से लिया गया है?
(a) आयरलेंड
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) पूर्व सोवियत संघ
Q.6 :-   भारतीय सविधान की तीसरी अनुसूची का सम्बन्ध है?
(a) राज्यसभा में प्रतिनिधित्व से
(b) शपथ तथा प्रतिज्ञान से
(c) भाषाओं से
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   सविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत मंत्रीगण सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उतरदायी है?
(a) अनुच्छेद 73
(b) अनुच्छेद 69
(c) अनुच्छेद 77
(d) अनुच्छेद 75
Q.8 :-   सविधान में मंत्रिमंडल शब्द का एक बार प्रयोग हुआ है और यह?
(a) अनुच्छेद 360
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 352
(d) अनुच्छेद 362
Q.9 :-   भारत संघ में कितने राज्य है?
(a) 31
(b) 30
(c) 27
(d) 29
Q.10 :-   नागरिक बनने की निम्नलिखित शर्तो में से एक अनिवार्य शर्त है?
(a) राज्य की सदस्यता
(b) उच्च परिवार की सदस्यता
(c) उच्च जाति की सदस्यता
(d) किसी धर्म का समर्थन
Q.11 :-   समानता का अधिकार भारतीय सविधान के किन पांच अनुच्छेदों में दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 5 से 9
(b) अनुच्छेद 9 से 13
(c) अनुच्छेद 14 से 18
(d) अनुच्छेद 17 से 21
Q.12 :-   कोन व्यक्तिगत स्वतंत्रता से सम्बंधित है?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(b) उत्प्रेषण
(c) प्रतिषेध
(d) परमादेश
Q.13 :-   भारतीय सविधान में राज्य के निति निर्देशक तत्वों को शामिल करने के पीछे मुख्य उदेश्य है?
(a) कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना
(b) धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना करना
(c) सरकार के निरंकुश कार्यो पर नियंत्रण रखना
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   मोलिक कर्तव्यो को निर्धारित किया गया?
(a) 40वे सविधान संशोधन द्वारा
(b) 42वे सविधान संशोधन द्वारा
(c) 44वे सविधान संशोधन द्वारा
(d) 46वे सविधान संशोधन द्वारा
Q.15 :-   संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कोन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) लोकसभा अध्यक्ष
Q.16 :-   किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से सम्बन्धित विवाद का निर्णय उच्चतम न्यायालय द्वारा करने का प्रावधान सविधान में किया गया है?
(a) अनु. 55
(b) अनु. 68
(c) अनु. 69
(d) अनु, 71
Q.17 :-   निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रपति नियुक्ति नही कर सकता है?
(a) वित् आयोग
(b) योजना आयोग
(c) राजकीय भाषा आयोग
(d) संघ लोकसेवा आयोग
Q.18 :-   भारत में राष्ट्रपति चुना जाता है?
(a) जनता द्वारा
(b) संसद सदस्यों द्वारा
(c) राज्यसभा सदस्यों के द्वारा
(d) निर्वाचित सांसदों व विधानसभा सदस्यों द्वारा
Q.19 :-   नामांकन के समय उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को जमानत के तोर पर कितना रुपया जमा कराना पड़ता है?
(a) 10000
(b) 15000
(c) 20000
(d) 25000
Q.20 :-   राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य नामित किये जाते है?
(a) 2
(b) 12
(c) 10
(d) 8
Q.21 :-   राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए कला,साहित्य एवं विज्ञान आदि क्षेत्रो से 12 सदस्यों को मनोनीत करने की व्यवस्था भारतीय सविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?
(a) अनुच्छेद 324
(b) अनुच्छेद 80
(c) अनुच्छेद 265
(d) अनुच्छेद 329
Q.22 :-   लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्रो का सीसा निर्धारण पहली बार निम्नलिखित में से किस ई. सन में किया गया था?
(a) 1970
(b) 1972
(c) 1976
(d) 1977
Q.23 :-   लोकसभा को उसके कार्यकाल से पूर्व भी भंग किया जा सकता है?
(a) राष्ट्रपति द्वारा उसकी इच्छा पर
(b) लोकसभाध्यक्ष द्वारा
(c) राष्ट्रपति द्वारा मंत्रिपरिषद की सलाह पर
(d) राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा अध्यक्ष की सलाह पर
Q.24 :-   निम्नलिखित लोकसभाओ में से किसने पांच वर्षो से अधिक की अवधि तक कार्य किया?
(a) चोथी
(b) पांचवी
(c) छटी
(d) सातवी
Q.25 :-   भारत के प्रथम सिख प्रधानमंत्री है?
(a) मनमोहन सिंह
(b) केप्टन अमरिंदर सिंह
(c) एस.एस. अहलुवालिया
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   भारत के सविधान के अनुच्छेद 75(3) के अनुसार मंत्रिपरिषद निम्नलिखित में से किसके प्रति सामूहिक रुप से जिम्मेदार होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) लोकसभा
(d) राज्यसभा
Q.27 :-   लोकसभा के अध्यक्ष को प्रतिमाह वेतन के रूप में कितना रुपया मिलता है?
(a) 2,50,000
(b) 3,50,000
(c) 2,80,000
(d) 4,00,000
Q.28 :-   लोकसभा का अध्यक्ष ------
(a) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जाता है
(b) प्रधानमंत्री द्वारा मनोनीत किया जाता है
(c) उपराष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जाता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कोन समिति कार्य करती है?
(a) लोकलेखा समिति
(b) प्राकलन समिति
(c) सरकारी उपक्रम समिति
(d) विशेषाधिकार समिति
Q.30 :-   कुल 17 संसदीय समितियों में से कितने समितियों के अध्यक्ष लोकसभा के सदस्य होते है?
(a) 8
(b) 11
(c) 10
(d) 9
Q.31 :-   राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से सम्बन्धित चुनाव विवादों को सुलझाने का अधिकार उच्चतम न्यायालय को है, यह उसका?
(a) मोलिक अधिकार
(b) पुनर्वाहीक अधिकार
(c) परामर्शी अधिकार
(d) बहुमुखी अधिकार
Q.32 :-   सर्वोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है?
(a) सहायक अनुदान
(b) आकस्मिकता निधि
(c) संचित निधि
(d) लोकलेखा
Q.33 :-   उच्च न्यायालय के न्यायाधिशो के सेवानिवृत की अधिकतम सीमा क्या है?
(a) 65 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 68 वर्ष
Q.34 :-   राज्य मंत्रिपरिषद का गठन कोन करता है?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति
Q.35 :-   भारत के कितने राज्यों में द्विस्द्नात्मक विधानमंडल है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Q.36 :-   विधानपरिषद के कार्यो से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों में से कोनसा कथन असत्य है?
(a) प्रशासनिक विषयों पर परिषद को कुछ शक्तिया प्राप्त है
(b) परिषद् के सदस्य मंत्रियो से प्रश्न पूछ सकते है
(c) यदि परिषद् में किसी प्रस्ताव पर सरकार मतदान में हार जाती है तो उसे त्यागपत्र नही देना पड़ता है
(d) परिषद सदन में सरकार की आलोचना मात्र कर सकती है
Q.37 :-   राज्यों की विधानसभा को कितनी समयावधि के अन्दर सवैधानिक संशोधन विधेयक को स्वीकार अथवा अस्वीकार करना पड़ता है?
(a) 14 दिन
(b) 30 दिन
(c) 6 माह
(d) कोई निश्चिंत सीमा नही
Q.38 :-   निति आयोग के विषय में निम्नलिखित में से कोनसा एक सही नही है?
(a) इसका गठन योजना आयोग के स्थान पर किया गया
(b) इसमें एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है
(c) इसका गठन जनवरी 2015 में किया गया था
(d) यह सहकारी संघवाद के सिद्धांत पर आधारित है
Q.39 :-   क्या भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका की भांति लोक सेवाओं का विभाजन है?
(a) हां
(b) नही
(c) कुछ विशेष सेवाओं में
(d) ये सभी जगह पाए जाते है
Q.40 :-   निम्नलिखित में से क्या भारत में सिविल सेवाओं की एक विशिष्टता है?
(a) पक्षपात
(b) तटस्थता एवं निष्पक्षता
(c) अस्थायी राजनेतिक कार्यकारी सम्बन्ध
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति तथा उसको पदच्युत करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) मुख्य न्यायाधीश
(d) संसद
Q.42 :-   निम्नलिखित में से कोन राज्य सूची में है?
(a) रेलवे पुलिस
(b) निगमीय कर
(c) जनगणना
(d) आर्थिक एवं सामजिक नियोजन
Q.43 :-   1955 में गठित राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कोन थे?
(a) बी. जी. खरे
(b) जी.जी. मिरचंदानी
(c) बी. कृष्णा
(d) इकबाल नारायण
Q.44 :-   किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन किसी परिस्थिति में अधिकतम कितनी अवधि तक लागू की जा सकती है?
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 4.5 वर्ष
Q.45 :-   लोकतंत्र का कार्य संचालन किसके अभाव में असम्भव है?
(a) योजना के
(b) नोकरशाही के
(c) राजनितिक दल के
(d) पंचायती राज के
Q.46 :-   द्रविड़ मुनेत्र कड़गम(DMK) की स्थापना किसने की?
(a) एम्. करुणानिधि
(b) एम्.जी. रामचंदन
(c) सी.एन. अन्नादुरई
(d) सी. राजगोपालाचारी
Q.47 :-   लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्रो में अनुसूचित जाति व जानजाति के प्रतिनिधियों के लिए सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र की भी व्यवस्था है, ऐसे निर्वाचन क्षेत्रो के संख्या कितनी है?
(a) 131
(b) 141
(c) 176
(d) 194
Q.48 :-   किस सवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा मेघालय की स्थापना की गई?
(a) 13वा
(b) 22वा
(c) 23वा
(d) 25वा
Q.49 :-   भारत के सविधान में नवी अनुसूची किस संशोधन अधिनियम द्वारा जोड़ी गई?
(a) तीसरा संशोधन अधिनियम
(b) पहला संशोधन अधिनियम
(c) चोथा संशोधन अधिनियम
(d) दूसरा संशोधन अधिनियम
Q.50 :-   भारत सरकार द्वारा सामुदायिक विकास योजना की शुरुआत की गई?
(a) 2 अक्टुम्बर 1953
(b) 2 अक्टुम्बर 1959
(c) 6 अक्टुम्बर 1953
(d) 2 अक्टुम्बर 1955
Change

Advertisement :