Forgot password?    Sign UP

Polity Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   सविधान सभा में विभिन्न प्रान्तों के लिए 292 सदस्यों का निर्वाचन होना था इनमे से कांग्रेस के कितने प्रतिनिधि निर्वाचित होकर आये?
(a) 195
(b) 208
(c) 225
(d) 235
Q.2 :-   सविधान सभा अंतिम रूप से किस दिन आखिरी बार मिली?
(a) 22 जनवरी 1950
(b) 24 जनवरी 1950
(c) 26 नवम्बर 1949
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   भारतीय सविधान ने किस प्रकार के लोकतंत्र को अपनाया है?
(a) सवेधानिक राजतंत्र
(b) लोकतान्त्रिक राजतंत्र
(c) लोकतांत्रिक गणतंत्र
(d) वंशानुगत लोकतंत्र
Q.4 :-   भारत में किस प्रकार की शासन व्यवस्था अपनाई गई है?
(a) अमेरिकी अध्यक्षात्मक प्रणाली
(b) फ्रांसीसी अध्यक्षात्मक प्रणाली
(c) ब्रिटिश संसदात्मक प्रणाली
(d) सामुहिक मंत्रिमंडलात्म्क प्रणाली
Q.5 :-   भारतीय सविधान में संघवाद किस देश से लिया गया है?
(a) UAE
(b) USA
(c) आस्ट्रेलिया
(d) कनाडा
Q.6 :-   भारतीय सविधान में 22 भाषाओ को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है इन राजभाषाओ का उल्लेख किस अनुसूची में है?
(a) सातवी
(b) आठवी
(c) नोवी
(d) छठी
Q.7 :-   राष्ट्रपति सविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है?
(a) अनुच्छेद 85
(b) अनुच्छेद 105
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 88
Q.8 :-   किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू कश्मीर को भारतीय सविधान द्वारा विशेष स्थिति प्रदान की गई है?
(a) अनुच्छेद 379
(b) अनुच्छेद 376
(c) अनुच्छेद 370
(d) अनुच्छेद 356
Q.9 :-   सर्वप्रथम भाषा के आधार पर आंध्र प्रदेश राज्य का गठन 1953 में हुआ था इसके पूर्व वहा एक आन्दोलन हुआ था इस आन्दोलन में किसकी मृत्यु हो गई थी?
(a) जाय्गार श्री रामलू
(b) पोती श्रीरामुलु
(c) आदित्यं श्रीरामुलु
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   भारत की नागरिकता निम्न में से किस प्रकार से प्राप्त की जा सकती है?
(a) जन्म से
(b) वंशाक्र्म से
(c) देशीयकरण से
(d) उपर्युक्त सभी
Q.11 :-   निम्नलिखित में से भारतीय सविधान के कोन से अनुच्छेद में किसी भी रूप में अस्पर्श्यता निषेध का प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 12
(c) अनुच्छेद 17
(d) अनुच्छेद 11
Q.12 :-   किसी व्यक्ति का अवेध निरोध के मामले में न्यायालय द्वारा जारी परमादेश निम्न में से कोन है?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(b) परमादेश
(c) उत्प्रेषण
(d) अधिकार पृच्छा
Q.13 :-   भारतीय सविधान का कोनसा अंग समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने की प्रेरणा देता है?
(a) मूल अधिकार
(b) मूल कर्तव्य
(c) निति निर्देशक तत्व
(d) नागरिकता
Q.14 :-   सविधान के किस भाग में मूल कर्तव्य के अध्याय को जोड़ा गया है?
(a) भाग 3
(b) भाग 4
(c) भाग 4(क)
(d) भाग 3(क)
Q.15 :-   एक वर्ष में कम से कम कितनी बार संसद की बैठक होना जरुरी है?
(a) 2 बार
(b) 3 बार
(c) 4 बार
(d) 6 बार
Q.16 :-   राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में होते है?
(a) संसद के सभी सदस्य और विधान सभाओ तथा परिषदो के सभी सदस्य
(b) संसद के दोनों सदनों तथा विधान सभाओ के निर्वाचित सदस्य
(c) संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य
(d) संसद के दोनों सदनों के सभी निर्वाचित सदस्य
Q.17 :-   भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार प्राप्त नही है की वह-----
(a) न्यायालय के न्यायाधीस को हटाए
(b) आपातकाल की घोषणा करे
(c) अध्यादेश जारी करे
(d) क्षमा प्रदान करे
Q.18 :-   राष्ट्रपति को पेंशन के रूप में आजीवन कितना रुपया प्रतिवर्ष मिलता है?
(a) 90,00,000
(b) 60,00,000
(c) 30,00,000
(d) 10,00,000
Q.19 :-   भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन होता है?
(a) संसद के दोनों सदनों द्वारा
(b) संसद के दोनों सदन तथा विधानसभाओ द्वारा
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीस
(d) लोकसभा के सदस्य
Q.20 :-   राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का निर्वाचन कोन करता है?
(a) विधानसभाओ के निर्वाचित सदस्य
(b) विधानसभा के सभी सदस्य
(c) विधानमंडल के सभी सदस्य
(d) विधानमंडल के निर्वाचित सदस्य
Q.21 :-   धन विधेयक पारित करने के लिए राज्यसभा को कितना समय दिया जाता है?
(a) 12 दिन
(b) 14 दिन
(c) 16 दिन
(d) 21 दिन
Q.22 :-   अनुसूचित जाति एवं जनजातियो के प्रतिनिधियों के लिए लोकसभा में कितने सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्रो की व्यवस्था की गई है?
(a) 131
(b) 151
(c) 176
(d) 194
Q.23 :-   लोकसभा के अध्यक्ष को कोन चुनता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) लोकसभा के सदस्य
(d) कोई नही
Q.24 :-   प्रधानमंत्री की नियुक्ति कोन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) भारत का उपराष्ट्रपति
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीस
(d) लोकसभाध्यक्ष
Q.25 :-   भारत का वह प्रधानमंत्री जिसने एक सांसद की हेसियत से संसद के उन सभी संयुक्त अधिवेशनो में उपस्थिति दर्ज करायी जो स्वतंत्र भारत के इतिहास में अब तक सम्पन्न हुए है?
(a) वी.पी.सिंह
(b) इंदिरा गांधी
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   स्वतंत्र भारत की प्रथम मंत्रिपरिषद में शामिल एकमात्र महिला कोन थी?
(a) गुलजारीलाल नंदा
(b) विजयलक्ष्मी पंडित
(c) सुचेता कृपलानी
(d) राजकुमारी अमृत कोर
Q.27 :-   यदि लोकसभा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों के पद रिक्त होते है तो सदन के बैठको की अध्यक्षता कोन करेगा?
(a) सदन द्वारा नामित सदस्य
(b) लोकसभा का विरष्ठतम सदस्य
(c) सदन द्वारा अनुमोदित चेयरपर्सन के पेनल से प्रथम सदस्य
(d) राष्ट्रपति द्वारा नाम निर्दिष्ट
Q.28 :-   भारत सरकार का मुख्य विधि परामर्श दाता है?
(a) सोलिस्टर जनरल ऑफ़ इंडिया
(b) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीस
(c) सचिव विधि मंत्रालय
(d) महान्यायवादी
Q.29 :-   निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति लोकधन के व्यय की निगरानी के लिए संसदीय प्रहरी के रूप में की जाती है?
(a) महान्यायवादी
(b) सालिस्टर जनरल
(c) एडवोकेट जनरल
(d) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
Q.30 :-   लोकलेखा समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है?
(a) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को
(b) लोकसभा के अध्यक्ष को
(c) संसदीय मामलो के मंत्री को
(d) भारत के राष्ट्रपति को
Q.31 :-   न्यायिक पुनरावलोकन का अधिकार किसे है?
(a) उच्च न्यायालय
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) राष्ट्रपति
(d) लोकसभा
Q.32 :-   भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधिशो की संख्या सबसे अधिक है?
(a) बम्बई उच्च न्यायालय
(b) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(c) कलकता उच्च न्यायालय
(d) गुहावटी उच्च न्यायालय
Q.33 :-   उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश की आयु के बारे में उत्पन्न किसी प्रशन का विनिश्चय कोन करता है?
(a) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(b) सबंधित राज्य का राज्यपाल
(c) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति
Q.34 :-   राज्यपाल की पद पर नियुक्ति की न्यूनतम उम्र क्या होनी चाहिए?
(a) 25 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 40 वर्ष
Q.35 :-   निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान मंडल का उपरी सदन या विधान परिषद् नही है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उतर प्रदेश
(c) प. बंगाल
(d) बिहार
Q.36 :-   निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदनात्मक विधायिका नही है?
(a) उतर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) बिहार
Q.37 :-   विधान सभा में किसी दल के निर्वाचित सदस्यों के दल-बदल पर निम्नलिखित में से किसने प्रतिबंध लगाया है?
(a) सविधान का 52वा सविधान कानून
(b) सविधान का 51वा सविधान कानून
(c) सविधान का 42वा सविधान कानून
(d) सविधान का 41वा सविधान कानून
Q.38 :-   राष्ट्रिय विकास परिषद का अध्यक्ष कोन होता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) गृहमंत्री
(c) योजना आयोग का उपाध्यक्ष
(d) योजना आयोग का सचिव
Q.39 :-   अखिल भारतीय सेवा नही है?
(a) भारतीय पुलिस सेवा
(b) भारतीय वन सेवा
(c) भारतीय राजस्व सेवा
(d) भारतीय प्रशासनिक सेवा
Q.40 :-   1952 का वर्ष भारतीय इतिहास में क्यों महत्वपूर्ण है?
(a) राज्य पुनर्गठन अधिनियम पारित हुआ था
(b) हरियाणा राज्य विभाजित हुआ था
(c) भारत में प्रथम सरकारी जनगणना हुई थी
(d) लोकसभा का प्रथम आम निर्वाचन हुआ था
Q.41 :-   EVM का प्रयोग भारतीय चुनावों में कब से प्रारम्भ हुआ?
(a) 1998
(b) 2000
(c) 1996
(d) 2002
Q.42 :-   पुलिस,न्याय, स्थानीय स्वशासन . स्वास्थ्य ,कृषि , सिंचाई आदि किस सूचि में आते है?
(a) संघ सूची
(b) समवर्ती सूची
(c) राज्य सूची
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   कोनसी भाषा हमारे सविधान की आठवी अनुसूची में शामिल नही है?
(a) गुजराती
(b) राजस्थानी
(c) कश्मीरी
(d) डोगरी
Q.44 :-   अब तक किस राज्य में सर्वाधिक लम्बी अवधि तक राष्ट्रपति शासन लागू रहा?
(a) केरल
(b) जम्मूकश्मीर
(c) पंजाब
(d) असम
Q.45 :-   भारत में कोई भी राजनितिक दल राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त कर सकता है, यदि वह राज्य स्तर का दल का है, कम से कम -------
(a) 3 राज्यों में
(b) 4 राज्यों में
(c) 5 राज्यों में
(d) 7 राज्यों में
Q.46 :-   दबाव समूह राजनितिक दलों से किस अर्थ में भिन्न होता है?
(a) वे सुसंगठित होते है
(b) वे संख्या में अधिक होते है
(c) वे सत्ता प्राप्ति का प्रयास नही करते है
(d) वे जनता से कटे रहते है
Q.47 :-   सविधान के किस संशोधन द्वारा अनुच्छेद 338 में संशोधन करके अनुसुचित जाति तथा जनजाति आयोग के गठन के सम्बन्ध में प्रावधान किया गया था?
(a) 65वे संशोधन
(b) 66वे संशोधन
(c) 62वे संशोधन
(d) 68वे संशोधन
Q.48 :-   सिक्किम को भारतीय संघ के सह-राज्य का दर्जा किस संशोधन द्वारा दिया गया?
(a) 35वे
(b) 36वे
(c) 53वे
(d) 55वे
Q.49 :-   कोनसा सवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने जाने वाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से संम्बन्धित है?
(a) छठा और बाईसवा
(b) सातवाँ और 31वा
(c) 13वा और 38वा
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण का सुझाव दिया गया?
(a) महात्मा गांधी
(b) विनोबा भावे
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) बलवंत राय मेहता
Change

Advertisement :