Forgot password?    Sign UP

Polity Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   केबिनेट मिशन योजना के अनुसार सविधान सभा में कुल कितने सदस्य होने थे?
(a) 389
(b) 398
(c) 289
(d) 289
Q.2 :-   भारतीय सविधान सभा ने भारतीय राष्ट्रिय ध्वज की रुपरेखा को अंगीकार किया?
(a) 23 अगस्त 1947
(b) 13 सितम्बर 1947
(c) 22 जुलाई 1947
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   42वे सविधान संशोधन अधिनियम 1976 द्वारा प्रस्तावना में किस शब्द को नही जोड़ा गया है?
(a) धर्मनिरपेक्ष
(b) समाजवादी
(c) गुटनिरपेक्षता
(d) एकता और अखंडता
Q.4 :-   भारत में प्रजातंत्र इस तथ्य पर आधारित है की?
(a) सविधान लिखित है
(b) यहाँ मोलिक अधिकार प्रदान किये गये है
(c) जनता से सरकारों को चुनने तथा बदलने का अधिकार प्राप्त है
(d) यहाँ राज्य के निति निर्देशक तत्व है
Q.5 :-   संयुक्त राज्य अमेरिका के संवेधानिक आदर्शो पर भारतीय सविधान में कोन कोनसी व्यवस्था शामिल की गई है?
(a) संघीय शासन व्यवस्था
(b) मोलिक अधिकार
(c) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सर्वोच्च न्यायालय
(d) ये सभी
Q.6 :-   निम्नलिखित में से भारत के सविधान के किस एक अनुछेद का सम्बन्ध स्वशासी जिला परिषदों से है?
(a) आठवी अनुसूची
(b) छठी अनुसूची
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति से सम्बंधित अनुच्छेद कोनसा है?
(a) अनुच्छेद 75
(b) अनुच्छेद 66
(c) अनुच्छेद 76
(d) अनुच्छेद 79
Q.8 :-   संसद को सविधान संशोधन का अधिकार दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 356
(b) अनुच्छेद 352
(c) अनुच्छेद 368
(d) अनुच्छेद 360
Q.9 :-   भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष में किया गया था?
(a) 1956
(b) 1952
(c) 1950
(d) 1951
Q.10 :-   नागरिकता के लोप होने का एक नियम है?
(a) परिवार से बिछड़ जाने पर
(b) देशद्रोह का उपराध सिद्ध होने पर
(c) भ्रमण के लिए विदेश जाने पर
(d) शिक्षा के लिए विदेश जाने पर
Q.11 :-   विधि के सामने समानता का अधिकार है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 14,15,16
(c) अनुच्छेद 14,15
(d) अनुच्छेद 17
Q.12 :-   बंदी प्रत्यक्षीकरण के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस याचिका को उच्च न्यायालय जारी कर सकता है?
(a) उत्प्रेषण
(b) परमादेश
(c) अधिकार पृच्छा
(d) ये सभी
Q.13 :-   निम्नलिखित में से किसने निति निर्देशक तत्वों को बेंक की सुविधानुसार देय उतर दिनांकित चेक कहा?
(a) एच.एन.कुंजरू
(b) के.टी.शाह
(c) के.एम्.मुंशी
(d) महात्मा गांधी
Q.14 :-   1976 में 42वे संशोधन द्वारा सविधान में नागरिको के लिए कितने मोलिक कर्तव्य निश्चित किये गये है?
(a) 8
(b) 9
(c) 10
(d) 11
Q.15 :-   कोनसी प्रथा संसदीय प्रणाली भारत की देंन है?
(a) प्रश्नकाल
(b) शून्यकाल
(c) कटोती प्रस्ताव
(d) स्थगन प्रस्ताव
Q.16 :-   भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्षो के लिए होता है?
(a) 6 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   किसी भी अभियुक्त की फांसी की सजा को बदलने या कम करने का अधिकार किसे दिया गया है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) मुख्य न्यायाधीस
(d) लोकसभाध्यक्ष
Q.18 :-   भारत के राष्ट्रपति का वेतन कितना है?
(a) 5,00,000
(b) 1,00,000
(c) 50,000
(d) 5000
Q.19 :-   भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन सम्बन्धी विवाद को कोन हल करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) सर्वोच्च न्यायालय
(c) राज्यसभा का सभापति
(d) लोकसभाध्यक्ष
Q.20 :-   जिन संघ शासित क्षेत्रो में विधानसभाय नही होती है उनके प्रतिनिधि किस प्रकार चुने जाते है?
(a) विशेष निर्वाचक मंडल द्वारा
(b) उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत
(c) वहा की जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   राज्यसभा --------
(a) भंग नही हो सकती
(b) सर्वोच्च न्यायालय की सलाह पर भंग हो सकती है
(c) मंत्रिपरिषद के सलाह से राष्ट्रपति द्वारा भंग किया जा सकता है
(d) लोकसभा व राज्यसभा विधायिका की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा भंग की जा सकती है
Q.22 :-   लोकसभा के सभी निर्वाचन क्षेत्र कम से कम कितनी जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करती है?
(a) 5 लाख
(b) 7.5 लाख
(c) 10 लाख
(d) 15 लाख
Q.23 :-   लोकसभा सदस्यो के निर्योग्यता से सम्बन्धित प्रश्नों पर निर्णय कोन करता है?
(a) लोकसभा अध्यक्ष
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) संसदीय मामलो के मंत्री
Q.24 :-   भारत के प्रधानमंत्री ..........होते है?
(a) निर्वाचित
(b) नियुक्त
(c) चयनित
(d) मनोनीत
Q.25 :-   अभी तक कितने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए मृत्यु हुए है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Q.26 :-   मंत्रिपरिषद किस सिद्धांत पर कार्य करती है?
(a) निजी उतरदायिव सिद्धांत पर
(b) सामूहिक उतरदायिव सिद्धांत पर
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   लोकसभा के अध्यक्ष को ------
(a) सामान्य परिस्थितियों में मत देने का अधिकार नही
(b) केवल टाई रहने पर मत देने का अधिकार है
(c) संसद के अन्य सदस्य की भांति मत देने का अधिकार है
(d) संसद के सत्र में केवल एक बार मत देने का अधिकार है
Q.28 :-   भारत के एटोर्नी जनरल की नियुक्ति कोन करता है?
(a) सर्वोच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीस
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) संघ लोक सेवा आयोग
Q.29 :-   नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा की गई टिप्पणियों पर कार्यवाही करने की अंतिम जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किसकी है?
(a) उच्चतम न्यायालय
(b) संसद
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) राष्ट्रिय विकास अध्यक्ष
Q.30 :-   संयुक्त प्रवर समिति में लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्यों की संख्या क्रमश कितनी होती है?
(a) 30,15
(b) 15,30
(c) 25,20
(d) 20,25
Q.31 :-   राष्ट्रपति कानूनी मामलो में किससे परामर्श ले सकता है?
(a) न्याय मंत्री
(b) महान्यायवादी
(c) उच्च न्यायालय
(d) सर्वोच्च न्यायालय
Q.32 :-   देश के 24 उच्च न्यायालयों में न्यायाधिशो की कुल स्वीकृत संख्या कितनी है?
(a) 365
(b) 398
(c) 1017
(d) 556
Q.33 :-   किसी राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधिशो के वेतन तथा भत्ते निम्नलिखित में से कोनसी निधि पर भारित होते है?
(a) भारत की आकस्मिक निधि
(b) भारत की संचित निधी
(c) सम्बन्धित राज्य की संचित निधि
(d) भारत के लोकलेखा निधि
Q.34 :-   राज्यों के गवर्नर सविधान के अंतर्गत किसके प्रति अपने आचरण के लिए उतरदायी होते है?
(a) राज्य के मुख्यमंत्री
(b) संघ के प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) राज्य विधानसभा
Q.35 :-   निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान परिषद् का गठन किया गया है?
(a) झारखंड
(b) ओडिशा
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
Q.36 :-   वह राज्य जहा विधानपरिषद नही है, है?
(a) उतर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडू
Q.37 :-   किसी विधानसभा में कोई धन विधेयक निम्न में से किसकी अनुमति के बिना प्रस्तुत नही किया जा सकता है?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) वित् मंत्री
(d) स्पीकर
Q.38 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक सविधानोतर संस्था है?
(a) वित् आयोग
(b) निति आयोग
(c) निर्वाचन आयोग
(d) अन्तर्राज्यीय परिषद
Q.39 :-   निम्नलिखित में से कोन अखिल भारतीय सेवा नही है?
(a) भारतीय प्रशासनिक सेवा
(b) भारतीय पुलिस सेवा
(c) भारतीय ऑडिट एवं अकाउंट्स सेवा
(d) भारतीय वन सेवा
Q.40 :-   भारतीय सविधान में सिविल सेवाओं की कोनसी तीन श्रेणियों का प्रावधान किया गया है?
(a) प्रशासनिक, पुलिस और राजस्व सेवाए
(b) प्रशासनिक, रेलवे और पुलिस सेवाए
(c) प्रशासनिक, पुलिस और विदेश सेवाए
(d) अखिल भारतीय,, केंद्र और राज्य सेवाए
Q.41 :-   सविधान आयुक्त की सेवा शर्त तथा कार्यकाल निश्चित करता है?
(a) सविधान
(b) संसद
(c) राष्ट्रपति
(d) सरकार
Q.42 :-   विवाह, सविद श्रम, कल्याण, आर्थिक व सामाजिक योजना जैसे विषय किस सूची के अंतर्गत आते है?
(a) संघ सची
(b) समवर्ती सूची
(c) राज्य सूची
(d) अवशिष्ट सूची
Q.43 :-   भारतीय राज्य नागालेंड की आधिकारिक भाषा क्या है?
(a) अंग्रेजी
(b) नगा
(c) मैती
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया?
(a) 4 अप्रेल 1951
(b) 20 जून 1951
(c) 27 अप्रेल 1951
(d) 23 सितम्बर 1951
Q.45 :-   कम से कम कितने राज्यों में राज्यस्तरीय पार्टी की हेसियत रखने वाली राजनितिक दल को राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता दी गई है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q.46 :-   बसपा का पूरा नाम है?
(a) बहुजन समाज पार्टी
(b) भारतीय समाज पार्टी
(c) भारतीय संघ पार्टी
(d) बहुजन संघ पार्टी
Q.47 :-   लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व नही होने पर सविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति उस समुदाय के दो व्यक्तियों को सदस्यता के लिए नामांकित कर सकता है?
(a) अनुच्छेद 330
(b) अनुच्छेद 331
(c) अनुच्छेद 332
(d) अनुच्छेद 343
Q.48 :-   देशो नरेशो के प्रिवीपर्सो और विशेषाधिकारो को किस सवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा समाप्त किया गया?
(a) 24वा
(b) 26वा
(c) 28वा
(d) 30वा
Q.49 :-   भारत के सविधान के 44वे संशोधन द्वारा निम्नलिखित अधिकार को मोलिक अधिकार की श्रेणी से हटा दिया गया?
(a) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(b) सवैधानिक उपचार
(c) सम्पति
(d) धर्म की स्वतंत्रता
Q.50 :-   2 अक्टुम्बर 1959 को भारत में पंचायती राज का शुभारम्भ निम्नलिखित में से कहा पर किया गया?
(a) नागोर-राजस्थान
(b) राजमुंदरी-आंध्रप्रदेश
(c) अलीगढ-उतर प्रदेश
(d) पुणे-महाराष्ट्र
Change

Advertisement :