Forgot password?    Sign UP

Railway Group D Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   अंतिम मुग़ल शासक कोन था?
(a) बहादुर शाह जफर
(b) ओरंगजेब
(c) जहानदार शाह
(d) अब्दुल्ला खां
Q.2 :-   फाह्यान कहाँ का निवासी था?
(a) भूटान
(b) चीन
(c) भरत
(d) उज्बेकिस्तान
Q.3 :-   धाना पक्षी अभ्यारणय किस राज्य में है?
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) उतर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
Q.4 :-   सेन्ट्रल रेलवे का कार्यालय कहाँ है?
(a) हैदराबाद में
(b) दिल्ली में
(c) मुंबई में
(d) कलकता में
Q.5 :-   परमाणु परीक्षण निम्न में से अधिकांशत किस स्थान पर किया जाता है?
(a) पोखरण
(b) चांदीपुर
(c) लोदीपुर
(d) कर्नाल
Q.6 :-   काली मिट्टी किस फसल के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है?
(a) चना
(b) गन्ना
(c) कपास
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   भारत में न्हावाशेवा बन्दरगाह स्थित है?
(a) उड़ीसा के पाराद्वीप के पास
(b) तमिलनाडू के चेन्नई के पास
(c) आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के पास
(d) महाराष्ट्र के बम्बई के पास
Q.8 :-   सन 1905 के बंगाल विभाजन की घोषणा किसने की थी?
(a) लार्ड कैनिग ने
(b) लार्ड कर्जन ने
(c) लार्ड कार्नवालिस
(d) लार्ड डलहोजी
Q.9 :-   प्रशासनिक दृष्टि से अब भारत कितने राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशो में विभाजित है?
(a) 29 एवं 7
(b) 28 एवं 7
(c) 31 एवं 5
(d) 33 एवं 7
Q.10 :-   निम्नलिखित में से कोन गंगा -- मेकांग स्वर्णभूमि सहयोग परियोजना का सदस्य नही है?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) लाओस
(d) वियतनाम
Q.11 :-   उरी जल विधुत परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) जम्मू कश्मीर
(c) उतर प्रदेश
(d) पंजाब
Q.12 :-   इनमे से कोनसा श्वेत महाद्वीप कहलाता है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) अन्टार्कटिका
(c) अफ्रीका
(d) यूरोप
Q.13 :-   भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसके द्वारा लागू की गई?
(a) लार्ड मेटकाफ
(b) लार्ड कार्नवालिस
(c) लार्ड मेकाले
(d) लार्ड केनिग
Q.14 :-   भारतीय सेना में विजयंत नाम है?
(a) एक बंदूक का नाम है
(b) एक राइफल का नाम है
(c) एक टेंक का नाम है
(d) एक हवाई जहाज
Q.15 :-   हिमानी बर्फ का एक विशाल पिंड है जो?
(a) पानी में तैरता है
(b) धीरे-धीरे भू-स्थल पर बढ़ता है
(c) आर्कटिक महासागर में पाया जाता है
(d) हिमालय पर्वत श्रेणी के शीर्ष स्थलों पर छाया रहता है
Q.16 :-   भारत में निम्नलिखित में से कोनसा सदन अधिक शक्तिशाली है?
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) दोनों समान है
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   निम्नलिखित में से किन दो स्थानों के बीच हिमसागर एक्सप्रेस चलती है?
(a) चेन्नई और नई दिल्ली
(b) जम्मू और कन्याकुमारी
(c) कोलकाता और चेन्नई
(d) नई दिल्ली और मुंबई
Q.18 :-   मशरूम क्या है?
(a) शैवाल
(b) फंजाई
(c) कवक
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   किसी वाहन की गति मापक यंत्र बताता है उसकी?
(a) ओसत चाल
(b) तात्क्षणिक चाल
(c) अधिकतम चाल
(d) सुरक्षित चाल
Q.20 :-   दूध के दांत किस आयु तक गिर जाते है?
(a) 12 वर्ष
(b) 14 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 19 वर्ष
Q.21 :-   किसी व्यस्क व्यक्ति के हृदय की धडकन लगभग होती है?
(a) 72 बार प्रति मिनट
(b) 70 बार प्रति मिनट
(c) 82 बार प्रति मिनट
(d) 80 बार प्रति मिनट
Q.22 :-   वे पदार्थ जो अपने में से विधुत धारा की प्रवाहित नही होने देती कहलाते है?
(a) प्रतिरोधक
(b) चालक
(c) विधुतरोधी
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   वायु की संघटक गैसे सामान्यत होती है?
(a) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन
(b) केवल नाइट्रोजन
(c) केवल ऑक्सीजन
(d) केवल कार्बन मोनोक्साइड
Q.24 :-   निम्नलिखित में से कोन रासायनिक प्रतिक्रिया का उदाहरण है?
(a) लोहे का चुम्बक बनाना
(b) मोमबती का जलना
(c) बर्फ का पिघलना
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   निम्न में से कोन एक रासायनिक परिवर्तन है?
(a) नाइट्रिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) एसिटिक अम्ल
(d) सल्फ्यूरिक अम्ल
Q.26 :-   निम्नलिखित में से सदिश राशि है?
(a) वेग
(b) द्रव्यमान
(c) समय
(d) लम्बाई
Q.27 :-   रेडियोधर्मिता की खोज किसने की?
(a) हेनरी बेक्वेरल
(b) सत्येन्द्रनाथ टैगोर
(c) जोन्स जेकब ब्रजेलियास
(d) अल्बर्ट आइन्स्टीन
Q.28 :-   विटामिन सहायता नही करता है?
(a) ऊतको में इन्जाइम के निर्माण में
(b) उपापचय में आवेजक के रूप में
(c) रोगों से रक्षा करने में
(d) पाचन क्रिया में
Q.29 :-   निम्नलिखित में से कोनसे पर्सनल कम्प्यूटर के कुंजी पटल की कुंजी परम्परागत टाइपराइटरो में उपलब्ध नही है?
(a) टैब
(b) एंटर
(c) स्पेसबार
(d) बैकस्पेस
Q.30 :-   वाशिंग सोडा किसका सामान्य नाम है?
(a) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
(b) कैल्सियम कार्बोनेट
(c) सोडियम कार्बोनेट
(d) सोडियम नाइट्रेट
Q.31 :-   मैक शब्द का किसकी गति को मापने के लिए किया जाता है?
(a) ध्वनि
(b) वायु
(c) जहाज
(d) हवाई जहाज
Q.32 :-   वह धातु जो चाकू द्वारा सुगमतापूर्वक काटी जाती है क्या है?
(a) सोडियम
(b) पारा
(c) लोहा
(d) तांबा
Q.33 :-   किस हार्मोन के द्वारा हृदय स्पंदन तथा रुधिर दाब बढ़ जाता है?
(a) गैस्ट्रिन
(b) एडरीनेलिन
(c) पिट्युटरी
(d) एस्ट्रोजन
Q.34 :-   14 सेमी व्यास वाले वृत्त का क्षेत्रफल होगा?
(a) 616 वर्ग सेमी
(b) 308 वर्ग सेमी
(c) 154 वर्ग सेमी
(d) 44 वर्ग सेमी
Q.35 :-   किसी वृताकार पार्क का व्यास 14 मीटर है इसका क्षेत्रफल है?
(a) 1078 वर्ग मीटर
(b) 154 वर्ग मीटर
(c) 44 वर्ग मीटर
(d) 308 वर्ग मीटर
Q.36 :-   यदि नारंगी को मखन कहा जाए, मखन को साबुन कहा जाए, साबुन को स्याही कहा जाए, स्याही को मधु कहा जाए, मधु को नारंगी कहा जाए, तो कपड़े धोने के लिए किसका प्रयोग किया जाएगा?
(a) शहद
(b) मक्खन
(c) नारंगी
(d) स्याही
Q.37 :-   दो पूर्ण संख्याओं का गुणनफल 1500 है तथा इनका महतम समापवर्तक 10 है तो इनका लघुतम स्मापवर्तय होगा?
(a) 15000
(b) 1500
(c) 150
(d) 120
Q.38 :-   किसी चुनाव में 3 उम्मीदवार थे जीतने वाले उम्मीदवार को 50% तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले उमीदवार को 10% मत मिले यदि हार जीत का निर्णय 1760 मतो से हुआ हो तो कुल मतों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 18000 मत
(b) 13600 मत
(c) 24000 मत
(d) 17600 मत
Q.39 :-   नीरज उतर दिशा की तरफ मुंह करके खड़ा है यदि उसकी छाया उसकी ठीक बांयी और पद रही है तो बताये की सूर्य किस दिशा में है?
(a) पूरब
(b) पश्चिम
(c) उतर
(d) दक्षिण
Q.40 :-   2, 4, 8, 16, ? , 64
(a) 32
(b) 24
(c) 40
(d) 44
Q.41 :-   एक वर्ग का विकर्ण 20 मीटर है तो वर्ग का क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 400 वर्ग मीटर
(b) 200 वर्ग मीटर
(c) 40 वर्ग मीटर
(d) 120 वर्ग मीटर
Q.42 :-   एक ट्रेन दिल्ली से कानपुर के बीच की 504 किमी. की दुरी 4 घंटे 30 मिनट में तय करती है इसकी चाल है?
(a) 112 किमी./घंटा
(b) 144 किमी./घंटा
(c) 116 किमी./घंटा
(d) 118 किमी./घंटा
Q.43 :-   81 रूपये की राशि को A, B तथा C में इस प्रकार वितरित किए गये है की B को A से 7 रु. अधिक तथा C को A के दोगुने से 6 रूपये कम मिलता है तो A, B तथा C का हिस्सा है?
(a) 20 रु., 34 रु., 37 रु
(b) 20 रु., 27 रु., 34 रु
(c) 20 रु., 34 रु., 30 रु
(d) 20 रु., 31 रु., 37 रु
Q.44 :-   यदि कोई धन तीन वर्षो में 806 रूपये हो जाता है तथा 4 वर्षो में 858 रूपये हो जाता है तो ब्याज की दर क्या होगी?
(a) 9%
(b) 11%
(c) 7%
(d) 8%
Q.45 :-   42 विद्यार्थियों की एक कक्षा में कांता का क्रम ऊपर से 16वाँ है तो अंत से उसका क्रम क्या होगा?
(a) 16वाँ
(b) 15वाँ
(c) 27वाँ
(d) 28वाँ
Q.46 :-   एक साइकिल का क्रय मूल्य 450 रु. है यदि टैक्स 3% हो तो खरीदने को साइकिल खरीदने में कितना धन देना पड़ेगा?
(a) 463.50 रु.
(b) 236.50 रु.
(c) 200 रु.
(d) 100 रु.
Q.47 :-   निम्नलिखित में से कोन विजातीय है?
(a) बुद्ध
(b) महावीर
(c) गांधी
(d) नानक
Q.48 :-   एक टेम्पो 25 किमी./घंटा की चाल से जा रहा है उसकी चाल 5% बढ़ गयी तो उसकी चाल होगी?
(a) 39 किमी./घंटा
(b) 105 किमी./घंटा
(c) 26.25 किमी./घंटा
(d) 23.75 किमी./घंटा
Q.49 :-   एक लडकी के फोटो की और संकेत करते हुए रोहित ने कहा -- उसकी कोई बहने या बेटियाँ नही है पर उसकी माँ मेरी माँ की इकलोती बेटी है फोटो वाली लडकी का रोहित से क्या सम्बन्ध है?
(a) पुत्री
(b) बहन
(c) भांजी
(d) बहु
Q.50 :-   150 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 90 किमी./घंटा की चाल से चल रही है रेलवे सिग्नल को पार करने में वह कितना समय लेगी?
(a) 60 सेकेण्ड
(b) 6 सेकेण्ड
(c) 8 सेकेण्ड
(d) 10.2 सेकेण्ड
Change

Advertisement :