Forgot password?    Sign UP

Railway Group D Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   पुष्कर मेला कहाँ लगता है?
(a) जयपुर में
(b) अजमेर में
(c) कोटा में
(d) जैसलमेर में
Q.2 :-   मसालों की रानी किसे कहते है?
(a) गोल मिर्च
(b) इलायची
(c) लोंग
(d) हल्दी
Q.3 :-   दिल्ली से पहले भारत की राजधानी थी?
(a) आगरा
(b) कोलकाता
(c) चंडीगढ़
(d) दिसपुर
Q.4 :-   होलिका दहन के समय कोनसा अनाज जलाया जाता है?
(a) गेहू
(b) जो
(c) बाजरा
(d) मक्का
Q.5 :-   जिम कार्बेट पार्क कहाँ स्थित है?
(a) उतर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उतराखंड
(d) छतीसगढ़
Q.6 :-   तेल क्षेत्र के लिए सर्वाधिक प्राचीन है?
(a) बरोनी - बिहार
(b) डिगबोई - असम
(c) बोम्बे हाई - महाराष्ट्र
(d) कोयली - गुजरात
Q.7 :-   सर्वाधिक कोयला उत्पादक राज्य कोनसा है?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) उतर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
Q.8 :-   स्वतंत्रता से पूर्व भारत में कुल देशी रियासतों की संख्या थी?
(a) 760
(b) 662
(c) 562
(d) 276
Q.9 :-   भारत में मसालों का प्रदेश किसे कहा जाता है?
(a) केरल
(b) मध्यप्रदेश
(c) झारखंड
(d) असम
Q.10 :-   सम्राट अशोक कलिंग युद्ध के प्रभाव को निम्न पर देखा जा सकता है?
(a) स्तम्भ आलेख
(b) चट्टान आलेख
(c) उत्खनन
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   गोलकुंडा कहाँ अवस्थित है?
(a) बीजापुर में
(b) हैदराबाद में
(c) मैसूर में
(d) चेन्नई
Q.12 :-   चालुक्यों की राजधानी कहाँ थी?
(a) वातापी
(b) हाल्बिड
(c) मदुरे
(d) श्रीरंगम
Q.13 :-   संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में कितने स्थायी सदस्य देश है?
(a) 10
(b) 12
(c) 5
(d) 15
Q.14 :-   नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कोन है?
(a) सी.वी.रमन
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) रवीन्द्रनाथ टेगोर
(d) अमर्त्य सेन
Q.15 :-   निम्नलिखित में से कोनसी नदी प्रायद्वीपीय पठार उपांत से नही निकली है?
(a) यमुना
(b) दामोदर
(c) चम्बल
(d) सोन
Q.16 :-   किस प्रधानमंत्री ने समाजवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाया?
(a) जवाहर लाल नेहरु
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) इंदिरा गांधी
(d) मोरारजी देसाई
Q.17 :-   महाराष्ट्र में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली उपलब्ध मृदा का प्रकार है?
(a) जलोढ़ मृदा
(b) काली मृदा
(c) लाल मृदा
(d) मरुस्थलीय मृदा
Q.18 :-   पृथ्वी के क्रस्ट में कोनसा तत्व अधिक पाया जाता है?
(a) सिलिकॉन
(b) ऑक्सीजन
(c) मैग्नीशियम
(d) आर्गन
Q.19 :-   ग्रह सूर्य के चारो और घूमते है इसका कारण है?
(a) चुम्बकीय बल
(b) गुरुत्वाकर्षण बल
(c) स्थिर वैधुत बल
(d) विधुत चुम्बकीय बल
Q.20 :-   पितरस का कार्य क्या है?
(a) प्रोटीन का पाचन
(b) वसा का एम्ल्सिकरण
(c) कार्बोहाइड्रेट का पाचन
(d) उपर्युक्त सभी
Q.21 :-   जल का हिमांक है?
(a) 100°C
(b) 4°C
(c) 0°C
(d) 23°C
Q.22 :-   कोनसा रंग सोर विकिरण का सबसे अच्छा अवशोषक है?
(a) सफेद
(b) काला
(c) भूरा
(d) हरा
Q.23 :-   अत्यधिक शीत ऋतू में पहाड़ो पर पानी की पाईपलाइने फट जाती है इसका कारण है?
(a) पाइप का शीत ऋतू में संकुचन होता है
(b) पाइप में पानी सिकुड़ जाता है
(c) पाइप में पानी जमने पर फेल जाता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   मेंढक स्थल और जल दोनों में रहने योग्य है यह श्वसन करता है?
(a) गील तथा त्वचा दोनों से
(b) शरीर का छिलका से
(c) जालयुक्त पाँव से
(d) फीन से
Q.25 :-   मैक संख्या का उपयोग किसकी चाल - निर्धारण करने में किया जाता है?
(a) विमान
(b) पोत
(c) प्रकाश
(d) ध्वनि
Q.26 :-   कॉफ़ी में सबसे महत्वपूर्ण उत्तेजक कैफीन होता है चाय में सबसे महत्पूर्ण उत्तेजक पदार्थ क्या है?
(a) ब्रुसीन
(b) थीन
(c) कैफीन
(d) फेनिल एलानिन
Q.27 :-   एलिसा परीक्षण किसके लिए निर्देशित है?
(a) AIDS
(b) टाइफाइड
(c) पोलियों
(d) कैंसर
Q.28 :-   कुछ कारणों से कुछ लोगों की आँखों की एक या दोनों लेंस में धब्बे वाले भाग बन जाते है इस खराबी को क्या कहते है?
(a) निकट दृष्टिता
(b) दीर्घ दृष्टिता
(c) मोतियाबिंद
(d) भेंगापन
Q.29 :-   सार्वत्रिक रुधिर दाता का रुधिर समूह होता है?
(a) A
(b) O
(c) AB
(d) B
Q.30 :-   भाप के इंजन का अविष्कार किया गया?
(a) जेम्स वाट द्वारा
(b) न्यूकॉमेन द्वारा
(c) जेम्स प्रेस्कॉट जुल द्वारा
(d) सर आइजक न्यूटन द्वारा
Q.31 :-   AIDS फैलता है?
(a) हाथ मिलाने से
(b) श्वास सम्पर्क से
(c) कीटो से
(d) शरीरिक सम्पर्क से
Q.32 :-   बर्फ जल पर तैरती है क्योकि?
(a) यह जल से हल्की होती है
(b) यह ठोस होती है
(c) यह जल से भारी होती है
(d) इनमे से कोई नही
Q.33 :-   पशु जगत में मनुष्य का निकटम सम्बन्धी कोनसा है?
(a) सामान्य रीसस बंदर
(b) चिम्पाजी
(c) गिबन
(d) गुरिल्ला
Q.34 :-   हवाई जहाज का आविष्कारक था?
(a) प्रिस्टले
(b) राईट ब्रदर्स
(c) मारकोनी
(d) एडिसन
Q.35 :-   शब्द APPLE में कितने अक्षर-युग्म है जिनके बीच यहाँ उतने ही अक्षर मोजूद है जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में इनके बीच होते है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Q.36 :-   किसी बल्लेबाज की ग्यारहवीं पारी में उसके 100 रन के स्कोर के कारण ओसत रन में 5 बढ़ जाता है ग्यारहवी पारी के बाद उसका ओसत रन क्या था?
(a) 60
(b) 50
(c) 40
(d) 55
Q.37 :-   4 सेमी. भुजा वाले चार घन को एक सीध में सटाकर एक घनाभ बनाया गया है तो घनाभ का पृष्ठीय क्षेत्रफल बतावें?
(a) 288 वर्ग सेमी.
(b) 266 वर्ग सेमी.
(c) 220 वर्ग सेमी.
(d) 120 वर्ग सेमी.
Q.38 :-   एक पीपे के जल की मात्रा प्रत्येक मिनट पर दोगुनी होती है यदि पीपा 60 मिनट में पूर्ण रूप से भर जाता है तो कितने मिनट में वह आधा भर जाएगा?
(a) 20
(b) 30
(c) 40
(d) 59
Q.39 :-   यदि किसी 29 सदस्यीय समिति में के नये सदस्य के आ जाने पर सदस्यों की ओसत उम्र 1 वर्ष बढ़कर 31 वर्ष हो जाती है तो नये सदस्य की आयु क्या है?
(a) 61 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 58 वर्ष
(d) 59 वर्ष
Q.40 :-   एक फल विक्रेता के पास कुछ सेब है 40% सेब बेचने के बाद उसके पास 420 सेब बचे उसके पास कुल कितने सेब थे?
(a) 588
(b) 700
(c) 672
(d) 600
Q.41 :-   24, 36 तथा 40 का लघुतम समापवर्त्य ज्ञात कीजिए?
(a) 120
(b) 240
(c) 360
(d) 480
Q.42 :-   एक घंटा बराबर होता है?
(a) 3000 सेकेण्ड के
(b) 3200 सेकेण्ड के
(c) 3400 सेकेण्ड के
(d) 3600 सेकेण्ड के
Q.43 :-   महेश वर्ष 1992 में एक विशेष स्थान पर जाता है और वह 29 फरवरी को वापस आने का दृढ संकल्प करता है वह किस वर्ष वापस आयेगा?
(a) 1993
(b) 1994
(c) 1995
(d) 1996
Q.44 :-   निम्नलिखित चार संख्या युग्मो में से तीन में एक-सा सम्बन्ध है बेमेल को ज्ञात कीजिए?
(a) 4 : 63
(b) 1 : 10
(c) 2 : 15
(d) 3 : 26
Q.45 :-   निम्न में से असंगत को चुनिए?
(a) लेखक
(b) पाठक
(c) सवांददाता
(d) मुद्रक
Q.46 :-   320 केले का क्रय मूल्य 400 केले के विक्रय मूल्य के बराबर हो तो हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 30%
(d) 40%
Q.47 :-   यदि 666 = 17, 777 = 20 तथा 888 = 23 हो तो 999 = ?
(a) 26
(b) 25
(c) 36
(d) 35
Q.48 :-   यदि एक निश्चित कोड में TEARS को UGDVX के रूप में लिखे तो SMILE को लिखेंगे?
(a) TOLPJ
(b) TOLNG
(c) TOJPJ
(d) TOKNH
Q.49 :-   AF : IK :: LQ : ?
(a) MO
(b) TV
(c) RS
(d) TU
Q.50 :-   एक त्रिभुज का क्षेत्रफल 45 वर्ग सेमी और आधार 15 सेमी है इस त्रिभुज की संगत ऊंचाई होगी?
(a) 9 सेमी.
(b) 6 सेमी.
(c) 8 सेमी.
(d) 5 सेमी.
Change

Advertisement :