Forgot password?    Sign UP

Railway Group D Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   सार्स क्या है?
(a) विषाणु द्वारा फैलने वाली बीमारी
(b) जीवाणु द्वारा फैलने वाली बीमारी
(c) चूहे के पिस्सू से फैलने वाली बीमारी
(d) मच्छर से फैलने वाली बीमारी
Q.2 :-   जम्पबॉल शब्द निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) बेसबॉल
(b) नेटबॉल
(c) बास्केटबॉल
(d) सॉफ्टबॉल
Q.3 :-   मेगास्थनीज राजदूत था?
(a) सेल्यूकस का
(b) चन्द्रगुप्त का
(c) मिनांडर का
(d) चन्द्रगुप्त द्वितीय का
Q.4 :-   ए.पी.जे. अब्दुल कलाम देश के राष्ट्रपति बने थे?
(a) 9वें
(b) 11वें
(c) 12वें
(d) 10वें
Q.5 :-   नेशनल डिफेंस अकादमी कहाँ पर स्थित है?
(a) खडगवासला
(b) चेन्नई
(c) किंर्की
(d) देहरादून
Q.6 :-   विश्व में अभ्रक का महत्वपूर्ण उत्पादक देश है?
(a) ब्राजील
(b) चीन
(c) भारत
(d) फिलीपींस
Q.7 :-   आस्वान बाँध किस नदी पर बना है?
(a) पधमा नदी पर
(b) अमेजन नदी पर
(c) दजला नदी पर
(d) नील नदी पर
Q.8 :-   प्लासी की लड़ाई में लार्ड क्लाइव ने किसको हराया था?
(a) आसिफुद्दोला को
(b) सिराजुद्दौला को
(c) मीर कासिम को
(d) बहादुरशाह जफर को
Q.9 :-   शक संवत जो 78 ई. से प्रारम्भ होता है प्रकट करता है?
(a) कनिष्क का शासन
(b) हर्ष की समृद्धि
(c) शिवाजी का शासन
(d) चन्द्रगुप्त का शासन
Q.10 :-   विश्व सबसे बड़ा द्वीप निम्नलिखित में से कोन है?
(a) अंडमान निकोबार द्वीप समूह
(b) फिनलेंड
(c) आइसलेंड
(d) ग्रीनलैंड
Q.11 :-   विश्व पर्यटन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 8 मई
(b) 13 जून
(c) 10 सितम्बर
(d) 27 सितम्बर
Q.12 :-   जापान पर प्रथम परमाणु बम कब गिराया गया था?
(a) 1945 में
(b) 1939 में
(c) 1946 में
(d) 1947 में
Q.13 :-   त्रि - स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में सर्वोच्च स्थान पर क्या होता है?
(a) ग्राम सभा
(b) ग्राम पंचायत
(c) जिला परिषद
(d) पंचायत समिति
Q.14 :-   नील नदी के किनारे कोनसी सभ्यता का विकास हुआ था?
(a) रोमन
(b) यूनानी
(c) सिंघु
(d) मिस्त्री सभ्यता
Q.15 :-   प्रथम विश्व युद्ध निम्नलिखित अवधि में लड़ा गया था?
(a) 1914 - 1918
(b) 1913 - 1920
(c) 1913 - 1918
(d) 1913 - 1919
Q.16 :-   पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वायुमंडलीय परत किस नाम से विदित है?
(a) आयन मंडल
(b) व्हिर मंडल
(c) समताप मंडल
(d) क्षोभ मंडल
Q.17 :-   निकट द्रष्टि दोष की मुक्ति होती है?
(a) अवतल लेंस
(b) उतल लेंस
(c) बाइफॉक्स लेंस
(d) बेलनाकार लेंस
Q.18 :-   निकट वस्तु नही दिखने पर हुई दोष को कहते है?
(a) निकट दृष्टि दोष
(b) दूर दृष्टि दोष
(c) उपरोक्त सभी
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   ऐल्वो ज्वाइंट किस प्रकार ज्वाइंट है?
(a) पाइभट
(b) बॉल एवं सोकेट
(c) ग्लाइडिंग ज्वाइंट
(d) हिन्ग ज्वाइंट
Q.20 :-   लार की प्रकृति कैसी होती है?
(a) निष्प्रभावी
(b) अम्लीय
(c) क्षारीय
(d) उभयधर्मी
Q.21 :-   किसी यंत्र द्वारा 20000 हट्र्ज से अधिक आवृति की ध्वनी कहलाती है?
(a) इन्फ्रासोनिक
(b) ऑडीबल
(c) अल्ट्रासोनिक
(d) सबसोनिक
Q.22 :-   220 V पर कार्य करते हुए 2 K W के हीटर में से गुजरने वाली धारा की संगणना कीजिए?
(a) 9.0 A
(b) 11.0 A
(c) 6.0 A
(d) 12.0 A
Q.23 :-   निम्नलिखित में से कोनसा रोग का हमारे देश से पूर्ण रूप से उन्मूलन हो गया है?
(a) हैजा
(b) कुकर खासी
(c) कैंसर
(d) चेचक
Q.24 :-   माइका क्या है?
(a) विधुत का कुचालक
(b) ताप का कुचालक
(c) ताप का सुचालक
(d) विधुत का सुचालक
Q.25 :-   निम्न में से कोनसी एक सदिश राशि है?
(a) संवेग
(b) दाब
(c) ऊर्जा
(d) कार्य
Q.26 :-   निम्नलिखित में से सबसे कठोर कोनसी चीज है?
(a) प्लेटीनम
(b) स्वर्ण
(c) हीरा
(d) चांदी
Q.27 :-   शरीर में निम्नलिखित में से किसकी अधिकता से ह्रदयघात होता है?
(a) रक्त यूरिया
(b) कोलेस्ट्रोल
(c) रक्त प्रोटीन
(d) रक्त शर्करा
Q.28 :-   मेघधनुष में नारंगी और हरे के बीच कोनसा रंग होता है?
(a) नीला
(b) जामुनी
(c) पीला
(d) लाल
Q.29 :-   दूध के फटने पर कोनसा एसिड उत्पन्न होता है?
(a) टार्टरिक एसिड
(b) बटग्रिक एसिड
(c) लैक्टिक एसिड
(d) एसिटिक एसिड
Q.30 :-   निम्नलिखित में से कोनसा छुट की बीमारी नही है?
(a) एंफ्ल्युजा
(b) हिस्टीरिया
(c) टाइफाइड
(d) चेचक
Q.31 :-   निम्न में से किस फसल का खाने योग्य भाग एक फल है?
(a) नारियल
(b) मूंगफली
(c) मटर
(d) गेहू
Q.32 :-   किसने खोज की मलेरिया मच्छर द्वारा संचरित होता है?
(a) रोनाल्ड रोस
(b) लेवरोन
(c) लैनसिसी
(d) ग्रासी
Q.33 :-   निम्न में से अवश्रव्य तरंगे कोन है?
(a) 100 Hz
(b) 20 Hz से नीचे
(c) 200 Hz
(d) 20000 Hz
Q.34 :-   6 सेमी किनारे वाले एक घन को 1 सेमी किनारे वाले कितने घनो में विभक्त किया जा सकता है?
(a) 5
(b) 10
(c) 125
(d) 216
Q.35 :-   एक चतुर्भुज के तीन कोण क्रमशः 100°, 48° तथा 92° है चतुर्थ कोण है?
(a) 80°
(b) 40°
(c) 60°
(d) 120°
Q.36 :-   पांच बालको ने एक दोड़ में भाग लिया राज, मोहित से आगे रहा किन्तु गोरव से पीछे आशीष , संचित से आगे रहा लेकिन मोहित से पीछे दोड़ किसने जीती?
(a) गोरव
(b) मोहित
(c) राज
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   एक मेज तथा कुर्सी के दामो का अनुपात 7 : 2 है यदि एक कुर्सी की कीमत एक मेज की कीमत से 900 रु. कम है तो एक मेज की कीमत क्या होगी?
(a) 1250 रु.
(b) 1260 रु.
(c) 1000 रु.
(d) 1200 रु.
Q.38 :-   200 लीटर दूध एवं पानी के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 9 : 1 है यदि मिश्रण में 70 लीटर पानी और मिला दिया जाये तो दूध और पानी का अनुपात क्या हो जाएगा?
(a) 2 : 1
(b) 1 : 2
(c) 3 : 2
(d) 2 : 3
Q.39 :-   त्रिभुज के सभी कोणों का योग बराबर होता है?
(a) 120°
(b) 100°
(c) 150°
(d) 180°
Q.40 :-   जैसे चलना सम्बन्धित है दोड़ने से उसी प्रकार मुस्कराना किससे सम्बन्धित है?
(a) चेहरा
(b) रोना
(c) हसंना
(d) भावना
Q.41 :-   AB_AA_AAA_A_AB_A
(a) ABBAB
(b) ABAAA
(c) AABBA
(d) ABBAA
Q.42 :-   श्रीमती माथुर ने एक ऐसे बैंक से 16000 रु. ऋण लिया जो 10% वार्षिक ब्याज लेता है यदि वह दो वर्ष बाद धन वापस कर देती है तो उसे कितना ब्याज चुकाना पड़ेगा?
(a) 1600
(b) 3200
(c) 4800
(d) 6400
Q.43 :-   किसी परीक्षा में 60 % छात्र हिंदी में सफल होते है जबकि 50% छात्र अंग्रेजी में सफल होते है यदि 40 छात्र दोनों ही विषयों में सफल होते है तो कुल छात्रो की संख्या क्या है?
(a) 250
(b) 350
(c) 400
(d) 50
Q.44 :-   यदि पांच संख्याओं का ओसत 7 है तो उनका योग क्या है?
(a) 30
(b) 55
(c) 40
(d) 35
Q.45 :-   भिन्न 0/8 का मान क्या है?
(a) 0
(b) 8
(c) 1/8
(d) अनंत
Q.46 :-   मंगल,बुध तथा रवि से बड़ा है बृहस्पति, बुध से छोटा, किन्तु शनि से बड़ा है तो इनमे सबसे छोटा कोन है?
(a) शनि
(b) रवि
(c) बृहस्पति
(d) ज्ञात नही कर सकते
Q.47 :-   पिता की उम्र , पुत्र की उम्र से 30 वर्ष अधिक है 6 वर्ष बाद पिता की आयु पुत्र की आयु की तिगुनी हो जाएगी तो पिता की वर्तमान आयु बताइए?
(a) 30 वर्ष
(b) 45 वर्ष
(c) 39 वर्ष
(d) 40 वर्ष
Q.48 :-   एक लडके से किसी संख्या को 53 से गुणा करने के लिए कहा गया गलती से उसने उस संख्या को 35 से गुणा कर दिया तथा इस प्रकार उसका उतर सही से 1206 कम आया गुणा की जाने वाली संख्या थी?
(a) 62
(b) 67
(c) 74
(d) 76
Q.49 :-   A, E, I, M, ?
(a) O
(b) P
(c) U
(d) Q
Q.50 :-   10 वस्तुओं का लागत मूल्य 8 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है तो प्रतिशत लाभ है?
(a) 25%
(b) 30%
(c) 20%
(d) 10%
Change

Advertisement :