Forgot password?    Sign UP

Railway Group D Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   SAIL क्यों प्रसिद्ध है?
(a) स्टील उत्पादन के लिए
(b) कोयला उत्पादन के लिए
(c) लोहा उत्पादन के लिए
(d) अभ्रक उत्पादन के लिए
Q.2 :-   कुतुबमीनार कहाँ है?
(a) दिल्ली में
(b) आगरा में
(c) मुंबई में
(d) अजमेर में
Q.3 :-   सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी निम्न में से कोनसी है?
(a) शताब्दी एक्सप्रेस
(b) फ्रंटियर मेल
(c) गोल्डेन पांडा एक्सप्रेस
(d) हिमसागर एक्सप्रेस
Q.4 :-   ग्रामीण क्षेत्र में छोटे-छोटे विवादों का निपटारा कोन करता है?
(a) जिलाधीश
(b) जिला पदाधिकारी
(c) अनुमंडलाधिकारी
(d) जिलाध्यक्ष
Q.5 :-   मोर्यकाल में सर्वप्रथम किस शासक की राजधानी पाटलीपुत्र थी?
(a) अशोक
(b) चन्द्रगुप्त मोर्य
(c) बिन्दुसार
(d) कनिष्क
Q.6 :-   लोकसभा के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए?
(a) 21 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 18 वर्ष
Q.7 :-   शिवाजी को ओरंगजेब का बंदी निम्नलिखित में से किस राजदूत ने बनाया था?
(a) अमरसिंह राठोर
(b) राजा जयसिंह
(c) राजा मानसिंह
(d) राजा भारमल
Q.8 :-   गांधीजी के विरोध के बावजूद सुभाष चन्द्र बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष कब चुना गया था?
(a) 1939 में
(b) 1937 में
(c) 1931 में
(d) 1945 में
Q.9 :-   निम्नलिखित में किसको लैंड ऑफ़ गोल्डन पेगोंडा कहा जाता है?
(a) जापान को
(b) चीन को
(c) इंडोनेशिया को
(d) म्यांमार को
Q.10 :-   ऋग्वेदिक काल में ब्राह्मणों के प्रमुख देवता थे?
(a) अग्नि
(b) सोम
(c) वरुण
(d) इंद्र
Q.11 :-   भारतीय नोसेना की स्थापना कोचीन में कब हुई थी?
(a) जनवरी 1969
(b) मार्च 1932
(c) अगस्त 1893
(d) फरवरी 1952
Q.12 :-   पूर्वी घाट तथा पश्चिमी घाट का मिलन बिंदु है?
(a) इलायची की पहाड़ियाँ
(b) अन्नामलाई की पहाड़ियाँ
(c) पलानी की पहाड़ियाँ
(d) नीलगिरी की पहाड़ियाँ
Q.13 :-   भूदान आंदोलन किसने शुरू किया था?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) विनोबा भावे
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) जयप्रकाश नारायण
Q.14 :-   कोनसा राज्य भारत के सबसे पूर्वी भाग पर स्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) असम
(c) नागालेंड
(d) मणिपुर
Q.15 :-   कोयना बाँध स्थित है?
(a) गुजरात में
(b) महाराष्ट्र में
(c) कर्नाटक में
(d) मध्य प्रदेश में
Q.16 :-   हंटर आयोग की नियुक्ति कब की गई थी?
(a) ब्लैक होल घटना
(b) जलियावाला बाग़ हत्याकांड
(c) 1857 की क्रांति
(d) बंगला विभाजन के बाद
Q.17 :-   विख्यात पर्यटन स्थल गुलमर्ग भारत के किस क्षेत्र में स्थित है?
(a) लद्दाख
(b) कश्मीर
(c) लाहोल एवं स्पीती
(d) कुल्लू
Q.18 :-   शुष्क सेल में जिंक की सतह होती है?
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) धनात्मक और ऋणात्मक
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Q.19 :-   स्त्रियों और बच्चो की आवाज तीखी होती है इसका कारण है?
(a) उच्च आवृति
(b) उच्च आयाम
(c) कमजोर स्वर तन्तु
(d) निम्न आवृति
Q.20 :-   जेनेटिक कोड की खोज किसने की?
(a) विलियम हार्वे
(b) हरगोविंद खुराना
(c) लुइ पाश्चर
(d) ऍफ़ वेटिंग
Q.21 :-   यकृत का कार्य है?
(a) भोजन का पाचन बढाना
(b) श्वसन बढाना
(c) ग्लूकोज को ग्लुकोजन के रूप में संचित करना
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   निम्नलिखित में से कोनसी प्राकृतिक वस्तु चुम्बक जैसा व्यवहार करती है?
(a) समुन्द्र
(b) पृथ्वी
(c) सूर्य
(d) पर्वत
Q.23 :-   घड़ी की चाबी भरने के बाद उसमे ...........भंडारित हो जाती है?
(a) यांत्रिक ऊर्जा
(b) उष्मीय ऊर्जा
(c) विधुत ऊर्जा
(d) चुम्बकीय ऊर्जा
Q.24 :-   निम्नलिखित में से कोनसा विटामिन घाव को भरने में सहायक होता है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन C
(d) विटामिन K
Q.25 :-   रतोंधी किस विटामिन की कमी से होता है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन C
(d) विटामिन D
Q.26 :-   सुखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता है, जबकि गीला बालू धुतिहीन होता है?
(a) इसका कारण परावर्तन है
(b) इसका कारण अपवर्तन है
(c) इसका कारण पारेषण है
(d) यह एक प्रकाशीय भ्रम है
Q.27 :-   निम्नलिखित में से कोनसा विटामिन जल में विलेय होता है?
(a) विटामिन ए
(b) विटामिन बी
(c) विटामिन सी
(d) विटामिन डी
Q.28 :-   रेडियो ट्रांसमिशन में FMसे अभिप्राय है?
(a) फ्रीक्वेंट मोडयुलेशन
(b) फ्रिक्वेशी मोड्युलेशन
(c) फ्रमीज मेथड
(d) फैन मोड्युलेशन
Q.29 :-   शरीर के आमाशय एवं अन्य अंततरंगे का अन्वेषण करने वाली तकनीक इंडोस्कोपी किस घटना पर आधारित है?
(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(b) व्युतिकरण
(c) विवर्तन
(d) ध्रुवण
Q.30 :-   डायनेमो वह यंत्र है जो निम्न को परिवर्तित करता है?
(a) ऊष्मीय ऊर्जा को वैधुत ऊर्जा में
(b) यांत्रिक ऊर्जा को वैधुत ऊर्जा में
(c) चुम्बकीय ऊर्जा को वैधुत ऊर्जा में
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   किस परिघटना के कारण वातावरण में मरीचिकाए दिखाई देती है?
(a) प्रकाश का व्यतिकरण
(b) प्रकाश का विकिर्रण
(c) प्रकाश का दोहरा अपवर्तन
(d) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
Q.32 :-   जब हवा की गति बढ़ जाती है तो दाब ----
(a) घट जाती है
(b) बढ़ जाती है
(c) न बढ़ता है न ही घटता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.33 :-   निम्नलिखित में से कोन सिलेंट्रेटा समुदाय के अंतर्गत आता है?
(a) जैलीफिश
(b) गोलकृमि
(c) स्टारफिश
(d) जोंक
Q.34 :-   शरीर में रुधिर का भंडार है?
(a) तिल्ली
(b) अस्थि मज्जा
(c) हृदय
(d) यकृत
Q.35 :-   10, 15, 12, 17, ?
(a) 14
(b) 11
(c) 13
(d) 19
Q.36 :-   एक व्यक्ति का मुख दक्षिण दिशा की और है अह घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में 135° घूमता है और सके बाद घड़ी की सुई की दिशा में 180° घूमता है अब उसका मुख किस दिशा में है?
(a) उतर-पूर्व
(b) उतर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
Q.37 :-   यदि समलम्ब चतुर्भुज के समांतर भुजाए क्रमश 15 सेमी तथा 25 सेमी हो एवं उनके बीच की दुरी 10 सेमी हो तो उसका क्षेत्रफल कितना होगा?
(a) 200 वर्ग सेमी
(b) 150 वर्ग सेमी
(c) 400 वर्ग सेमी
(d) 800 वर्ग सेमी
Q.38 :-   वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 10, 15, 30, तथ 50 का भाग देने पर 4 शेष बचे परन्तु संख्या 7 से पूर्णतया विभाजय हो?
(a) 299
(b) 154
(c) 146
(d) 308
Q.39 :-   X और Y दोनों Z के बच्चे है यदि Z, X का पिता हो परन्तु Y, Z का पुत्र न हो तो Y और Z में क्या सम्बन्ध है?
(a) पुत्री तथा पिता
(b) बहन तथा भाई
(c) भतीजी तथा चाचा
(d) मामी और मामा
Q.40 :-   400 का 75% कितना है?
(a) 200
(b) 300
(c) 100
(d) 50
Q.41 :-   रामू एक पुराना स्कूटर 4700 रु. में खरीदता है और 800 रु. उसकी मरम्मत पर खर्च करता है यदि वह स्कूटर को 5800 रु. में बेचता है तो उसका प्रतिशत लाभ ज्ञात कीजिए?
(a) 30%
(b) 10%
(c) 5 5/11%
(d) 5%
Q.42 :-   66, 75, 130 का लघुतम समापवर्त्य निकालिए?
(a) 20450
(b) 21450
(c) 22450
(d) 23450
Q.43 :-   यदि किसी समचतुर्भुज का आधार 1.5 मीटर उंचाई 0.6 मीटर है तो उसका क्षेत्रफल ज्ञात करे?
(a) 0.9 वर्ग मीटर
(b) 9 वर्ग मीटर
(c) 0.89 वर्ग मीटर
(d) 0.59 वर्ग मीटर
Q.44 :-   यदि किसी समकोण त्रिमुज में आधार की लम्बाई 8 सेमी और विकर्ण की लम्बाई 10 सेमी है तो उसका क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 18 वर्ग सेमी
(b) 24 वर्ग सेमी
(c) 30 वर्ग सेमी
(d) 20 वर्ग सेमी
Q.45 :-   एक ओरत एक आदमी की और इशारा करते हुए कहती है में इसके दादा के इकलोते पुत्र की इकलोती पुत्री हूँ तो वह ओरत उस आदमी से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) माँ
(b) बहन
(c) मोसी
(d) चाची
Q.46 :-   3 सेमी. भुजा वाली एक ठोस घन बनाने के लिए 1 सेमी. भुजा वाले कितने घनो की संख्या होगी?
(a) 27
(b) 28
(c) 29
(d) 35
Q.47 :-   एक परीक्षा में 60% विद्यार्थी उतीर्ण हुए अनुतीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 400 है परीक्षा में बैठने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 400
(b) 460
(c) 340
(d) 1000
Q.48 :-   साधारण ब्याज की प्रतिवर्ष किस प्रतिशत दर से एक निश्चित धनराशी 8 वर्षो में दोगुनी हो जायेगी?
(a) 5
(b) 8
(c) 10
(d) 12.5
Q.49 :-   एक कूटभाषा में A को लिखते है B, B को लिखा जाता है C, C को लिखा जाता है D इत्यादि उसी कूटभाषा में SMART को कैसे लिखा जाएगा?
(a) TLBSU
(b) SHBSU
(c) TNBSU
(d) SNBRU
Q.50 :-   567 से विभाजित होने वाली संख्या जो 58701 के निकटतम हो क्या होगी?
(a) 58968
(b) 55968
(c) 58068
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :