Forgot password?    Sign UP

Railway Group D Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   O.B.C का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Outer blank cost
(b) over blank cost
(c) other backward classes
(d) other backward caste
Q.2 :-   सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर है?
(a) लोथल
(b) हडप्पा
(c) रोपड़
(d) बनवाली
Q.3 :-   कावेरी नदी बहती है?
(a) उतर भारत में
(b) दक्षिण भारत में
(c) पूर्वी भारत में
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   भारत द्वारा प्रक्षेपित प्रथम उपग्रह है?
(a) भास्कर
(b) आर्यभट्ट
(c) वरुण
(d) अग्नि
Q.5 :-   निम्नलिखित में से कोन सीमांत गांधी के नाम से जाना जाता है?
(a) खान अब्दुल गफ्फार खान
(b) गोपाल कृषण गोखले
(c) महात्मा गांधी
(d) बाल गंगाधर तिलक
Q.6 :-   कोका-कोला कंपनी का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) न्यूयार्क
(b) न्यूजर्सी
(c) एंटलान्टा
(d) फ्लोरिडा
Q.7 :-   भारत में टीन केवल एक ही स्थान पर पाया जाता है वह है?
(a) अर्नाकुलम - केरल
(b) करनुल - आंध्रप्रदेश
(c) हजारीबाग - झारखंड
(d) कोटा - राजस्थान
Q.8 :-   सन 1885 में व्योमेश चद्र बनर्जी की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) कोलकाता में
(b) दिल्ली में
(c) मुंबई में
(d) लाहोर में
Q.9 :-   पैगोडा क्या है?
(a) एक पिरामिड
(b) बोद्ध मन्दिर
(c) लैगून झील
(d) एक जनजाति
Q.10 :-   गारो खासी पहाड़ियाँ किस पर्वत श्रेणी के भाग है?
(a) सतपुड़ा
(b) हिमालय
(c) पश्चिमी घाट
(d) पूर्वी घाट
Q.11 :-   यामिनी कृष्णामूर्ति का सम्बन्ध है?
(a) भरतनाट्यम नृत्य से
(b) कत्थक नृत्य से
(c) फिल्म संवाद से
(d) भारतीय विदेश सेवा से
Q.12 :-   भारत में सबसे लम्बी अवधि तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री कोन थे?
(a) भेरोसिंह शेखावत
(b) ज्योति बसु
(c) देवीलाल
(d) प्रताप सिंह कैरो
Q.13 :-   किस स्थान पर गोतम बुद्ध ने प्रथम उपदेश दिया था?
(a) वैशाली
(b) राजगृह
(c) बोधगया
(d) सारनाथ
Q.14 :-   निम्नलिखित में से कोनसा देश नाथुला दर्रा के पार है?
(a) म्यांमार
(b) थाईलेंड
(c) नेपाल
(d) चीन
Q.15 :-   खरीफ की फसल काटी जाती है?
(a) मार्च में
(b) दिसम्बर में
(c) नवम्बर में
(d) जून में
Q.16 :-   सन 2011 की जनगणना के अनुसार सभी भारतीय राज्यों में से उच्चतम ओसत जनसंख्या घनत्व वाला प्रांत है?
(a) केरल
(b) बिहार
(c) पश्चिमी बंगाल
(d) उतर प्रदेश
Q.17 :-   भारत के किस राज्य में पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ स्थित है?
(a) उतरांचल
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) जम्मू -कश्मीर
Q.18 :-   आदर्श गैस नियम के अनुसार गैस का ग्राम अणुक आयतन कितना होता है?
(a) RT / p V g
(b) RT / p L
(c) RT / V g
(d) 22.4 L
Q.19 :-   यदि लेंस द्वारा देखने पर अक्षरों का आकार छोटा दिखाई डे तो वह लेंस?
(a) उत्तल है
(b) अवतल है
(c) समतल उत्तल है
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   पीने के पानी में क्लोरिन मिलाई जाती है क्योकि?
(a) क्लोरिन युक्त पानी हल्का होता है
(b) क्लोरिन युक्त पानी रोग के कीटाणुओं से मुक्त होता है
(c) क्लोरिन मिलाने से पानी का स्वाद अच्छा हो जाता है
(d) ये सभी
Q.21 :-   किसकी उपस्थिति के कारण पतियों का रंग हरा होता है?
(a) हिमोग्लोबिन
(b) पर्णहरित
(c) क्लोरोफार्म
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   ठोस का घनत्व जो जल पर तेरता है?
(a) जल का घनत्व से अधिक होता है
(b) जल के घनत्व के बराबर होता है
(c) जल के घनत्व से कम होता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   गर्मी में सफेद कपड़े गहरे रंग के कपड़ो से अधिक आरामदेय क्यों होते है?
(a) क्योकिं सफेद कपड़े हमे देखने में अधिक सुन्दर बनाते है
(b) क्योकि सफेद कपड़े बहुत सारे सस्ते होते है
(c) क्योकि सफेद कपड़े मजबूत होते है
(d) क्योकि सफेद कपड़े गहरे रंग के कपड़ो से कम ऊष्मा का अवशोषण करते है
Q.24 :-   सर्पदंश से शरीर का कोनसा भाग प्रभावित होता है?
(a) मस्तिष्क
(b) तंत्रिका तंत्र
(c) फेफड़ा
(d) हृदय
Q.25 :-   एड्स रोग फेलता है?
(a) बैक्टीरिया से
(b) वायरस से
(c) मच्छर से
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   मनुष्य के लिए सबसे हानिकारक विकिरण है?
(a) एल्फा-किरने
(b) बीटा-किरने
(c) गामा-किरने
(d) पराबैंगनी-किरने
Q.27 :-   किस रोग के प्रतिरोध के लिए बी.सी.जी. का टीका दिया जाता है?
(a) पोलियो
(b) राजयक्ष्मा (टी.बी.)
(c) हेपेटाइटिस ए
(d) खसरा
Q.28 :-   कम्प्यूटर का पिता किसे कहा जाता है?
(a) जेक एस.क्लिबी को
(b) चार्ल्स बैबेज को
(c) ब्लेज पास्कल को
(d) वाँन न्युमान को
Q.29 :-   परमाणु बम की खोज किसने की?
(a) ऑटोहान
(b) अल्बर्ट आइन्स्टीन
(c) एडिसन
(d) लार्ड रदरफोर्ड
Q.30 :-   गैल्वनीकृत लोहे चादरों पर निम्न की परत चढ़ी होती है?
(a) टिन
(b) सीसा
(c) जस्ता
(d) क्रोमियम
Q.31 :-   प्रकाश संश्लेषण में प्रकाश की निम्न में से कोणी तरंगधेर्द्य सर्वाधिक प्रभावशाली होती है?
(a) नीली
(b) हरी
(c) श्वेत
(d) सभी एक समान है
Q.32 :-   वह तापमान जिस पर किसी चुम्बक का चुम्बकत्व कम होने लगता है कहलाता है?
(a) फर्मी तापमान
(b) केल्विन तापमान
(c) क्युरी तापमान
(d) न्यूटन तापमान
Q.33 :-   क्रायोलाइट किस धातु का अयस्क है?
(a) एंटीमनी
(b) बेरियम
(c) आर्सेनिक
(d) एल्युमिनियम
Q.34 :-   यदि किसी लम्बवृतीय शंकु की तिर्यक ऊंचाई आधी कर दी जाए और आधार की त्रिज्या दोगुनी कर दी जाए तो मूल शंकु के वक्र पृष्ठ और नये शंकु के वक्र पृष्ठ का अनुपात होगा?
(a) 1 : 3
(b) 1 : 4
(c) 1 : 1
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   कमल ने कहा रवि की माँ की इकलोती पुत्री है तो कमल का रवि से क्या सम्बन्ध है?
(a) दादा
(b) पिता
(c) भाई
(d) मामा
Q.36 :-   E का पुत्र A है, B का पुत्र D है, A का विवाह F के साथ हुआ है B की पुत्री F है D का A के साथ क्या सम्बन्ध है?
(a) भाई
(b) साला
(c) ससुर
(d) चाचा
Q.37 :-   यदि कोई कोण अपने कोटिपूरक कोण का दोगुना हो तो उस कोण की माप डिग्री में कितना होगा?
(a) 100°
(b) 52°
(c) 60°
(d) 72°
Q.38 :-   किसी धनात्मक संख्या में से 16 घटाने पर उस संख्या के व्युत्क्रम के -60 गुणा के बराबर प्राप्त होता है मूल संख्या क्या है?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 36
Q.39 :-   5 : 27 :: 8 : ?
(a) 65
(b) 63
(c) 64
(d) 66
Q.40 :-   निम्नलिखित में से विषम को ज्ञात कीजिए?
(a) कैप
(b) हेट
(c) पगड़ी
(d) दस्ताने
Q.41 :-   एक व्यक्ति अपने वेतन का 65% खर्च करता है और प्रति मास 525 रु. की बचत करता है तो उसकी मासिक आय क्या है?
(a) 1200
(b) 1500
(c) 1800
(d) 2100
Q.42 :-   समकोण का मान होता है?
(a) 180°
(b) 90°
(c) 100°
(d) 120°
Q.43 :-   एक पाइप एक टंकी को 10 घंटे में भर सकता है जबकि एक नल उससे 12 घंटे में खाली कर सकता है यदि पाइप तथा नल दोनों खुले हो तो टंकी भरने में कितने समय लगेंगे?
(a) 30 घंटे
(b) 60 घंटे
(c) 24 घंटे
(d) 50 घंटे
Q.44 :-   अष्टभुज के सभी अंत:कोणों का योग कितना होगा?
(a) 1080°
(b) 720°
(c) 360°
(d) 1260°
Q.45 :-   यदि दक्षिण -पूरब , पश्चिम हो जाये उतर-पूरब, दक्षिण हो जाए आगे भी परिवर्तन का यही क्रम जारी रहे तो दक्षिण-पश्चिम किसको कहा जाएगा?
(a) उतर
(b) पूरब
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण
Q.46 :-   एक दुकानदार सामान खरीदने में 10 % का धोखा करता है तथा सामान बेचने में भी 10% का धोखा करता है उसका लाभ प्रतिशत क्या है?
(a) 20%
(b) 19%
(c) 10%
(d) 21%
Q.47 :-   एक आदमी सिर के बल खड़ा है यदि उसका मुहँ दक्षिण की और है तो उसका दांयाँ हाथ किस दिशा में है?
(a) उतर
(b) दक्षिण
(c) पूरब
(d) पश्चिम
Q.48 :-   निम्नलिखित में से किस गुणक के कारण कोई संख्या 17% बढ़ जायेगी?
(a) 11.7
(b) 1.17
(c) 117
(d) 0.117
Q.49 :-   एक परीक्षा में उतीर्ण होने वाले छात्रो में गुड्डू का स्थान ऊपर से सोहलवा तथा नीचे से उन्तीसवाँ था छः छात्रो ने प्रतियोगिता में भाग लिया और पांच अनुतीर्ण रहे कक्षा में कितने छात्र थे?
(a) 50
(b) 55
(c) 56
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   एक व्यक्ति दो कार 2 लाख रु. प्रति कार के हिसाब से बेचता है एक कार में उसे 20% का लाभ और दूसरी में 20% की हानि होती है इस लेन-देन में कुल लाभ अथवा हानि का प्रतिशत क्या होगा?
(a) 4% लाभ
(b) 4% हानि
(c) 6% लाभ
(d) न हानि न लाभ
Change

Advertisement :