Forgot password?    Sign UP

Rajasthan GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   कान्हड़देव सल्तनत काल के किस शासक के साथ युद्ध में लड़ता हुआ वीरगति को प्राप्त हो गया ?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मोहम्मद गौरी
(d) इल्तुतमिश
Q.2 :-   राजस्थान का "अबुल फजल" किसे कहा जाता है ?
(a) मुहणोत नैणसी
(b) सूर्यमल्ल मिश्रण
(c) गौरीशंकर ओझा
(d) श्यामलदास
Q.3 :-   सांगा ने किस स्थान को अधिकार में लेकर सांगानेर बासाया था ?
(a) अलेमपुर
(b) फतेहाबाद
(c) मोजमाबाद
(d) खिज्राबाद
Q.4 :-   जालौर दुर्ग का निर्माण किस राजवंश के शासकों द्वारा करवाया था ?
(a) राठौर वंश
(b) परमार वंश
(c) चौहान वंश
(d) कछावाहा वंश
Q.5 :-   राजस्थान की किस सभ्यता को ताम्रवती सभ्यता के नाम से भी जाना जाता हैं ?
(a) गणेश्वर सभ्यता
(b) कालीबंगा
(c) आहड़ सभ्यता
(d) बैराठ की सभ्यता
Q.6 :-   राजस्थानी लोक कला में कपड़ों पर निर्मित चित्रों को क्या कहते हैं ?
(a) कावड़
(b) मृदपात्र
(c) पटचित्र
(d) पाने
Q.7 :-    गोगुन्दा राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(a) बांसवाडा
(b) उदयपुर
(c) सिरोही
(d) डूंगरपुर
Q.8 :-   चीनी यात्री हेनसांग की यात्रा के समय भीनमाल मे कौनसा वंश शासन कर रहा था ?
(a) परमार
(b) चावड़ा राजपूत
(c) चौहान
(d) गुर्जर प्रतिहार
Q.9 :-   शाहजहॉ के साले सलावत खॉ की हत्या किसने की ?
(a) अनूपसिंह
(b) अमरसिंह राठौड़
(c) जयसिंह
(d) कर्णसिंह
Q.10 :-   मत्स्य संघ को 1949 मे राजस्थान का भाग किस तिथि को बनाया गया?
(a) 10 मई
(b) 16 मई
(c) 20 मई
(d) 15 मई
Q.11 :-    निम्न मे से हिन्दूपत किसे कहा जाता है ?
(a) महाराणा सांगा को
(b) महाराणा कुन्भा को
(c) बप्पा रावल को
(d) महाराणा लाखा को
Q.12 :-   मै अपने डेथ वारन्ट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ ! यह कथन किस रियासत के शासक का है ?
(a) झालावाड
(b) बॉसवाड़ा
(c) डूँगरपुर
(d) उदयपुर
Q.13 :-   राजस्थान में कहॉं पर "जैविक अभ्यारण्य" स्थित हैं ?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) सिरोही
Q.14 :-   बेणेश्वर व गालियाकोट किस नदी के किनारे पर बसे हुये हैं ?
(a) बनास
(b) गंभीर
(c) माही
(d) चम्बल
Q.15 :-   राजस्थान राज्य की स्थलीय सीमा की कुल कितनी लम्बाई हैं ?
(a) 5530 कि.मी.
(b) 4920 कि.मी.
(c) 4850 कि.मी.
(d) 5920 कि.मी.
Q.16 :-   निम्न मे से क़रौली रियासत की स्थापना किसने की ?
(a) वीर झाला ने
(b) कुवंर मदनसिंह्ने
(c) कल्याणसिंह ने
(d) अर्जुनसिंह ने
Q.17 :-   राजस्थान राज्य मे फूलदानो , प्लेटो और मटको के लिए कौनसी पॉटरी विख्यात है ?
(a) ब्लू पॉटरी
(b) ब्लैक पॉटरी
(c) कागजी पॉटरी
(d) व्हाइट पॉटरी
Q.18 :-   राजस्थान का मैनचेस्टर व *अभ्रक* की नगरी कहा जाता है ?
(a) ब्यावर
(b) भीलवाड़ा
(c) सीकर
(d) जयपुर
Q.19 :-   राजस्थान के पश्चिमी मरूस्थल भाग मे वन किस रूप मे पाये जाते है ?
(a) उष्ण कटिबंध सदाहरित वन
(b) मिश्रित पतझड़ वन
(c) कॉटेदार पेड़ व झाडियॉ के रूप मे
(d) शुष्क सागवान वनू के रूप मे
Q.20 :-   निम्न मे से राजस्थान मे पाली का *नाना कराब* क्षेत्र प्रसिद्ध है ?
(a) एस्बेस्टॉस
(b) काइनाइट
(c) टंगस्टन
(d) मैग्नीज
Q.21 :-   निम्न मे से राजपूताना के किस राजघराने ने प्रजामण्डल को संरक्षण दे रखा था ?
(a) झालावाड
(b) जैसलमेर
(c) अलवर
(d) जयपुर
Q.22 :-   रूपाजी व कृपाजी नामक किसान नेताओ का संबंध किस आन्दोलन से है ?
(a) अलवर
(b) बूँदी
(c) बेगूँ
(d) बिजौलिया
Q.23 :-   निम्न मे से कीका के नाम से कौन लोकप्रिय थे ?
(a) महाराणा सॉंगा
(b) महाराणा प्रताप
(c) राव चन्द्रसेन
(d) महाराणा कुम्भा
Q.24 :-   निम्न मे से अकबर द्वारा महाराणा प्रताप से बातचीत करने हेतु भेजे गए दूतो का सही क्रम क्या है ?
(a) जलाल खॉ, भगवन्त दास, टोडरमल, मानसिंह
(b) जलाल खॉ, मानसिंह, भगवन्त दास, टोडरमल
(c) टोडरमल, जलाल खॉ, मानसिंह, भगवन्त दास
(d) मानसिंह, जलाल खॉ, टोडरमल, भगवन्त दास
Q.25 :-   खारी मिट्टी मे कौनसी वनस्पति उग सकती है ?
(a) कंटीली झाडीया
(b) लवण अवरोधी घास
(c) सेवण घास
(d) सदाबहार पेड़
Q.26 :-   ऊसर भूमि किसे कहते है ?
(a) खारी एवं लवणीय भूमि को
(b) प्रर्वतीय प्रदेश पर स्थित भूमि को
(c) सागर के किनारे की भुमि को
(d) नदियों के किनारे पर स्थित भूमि को
Q.27 :-    राजस्थान मे पूर्णतः बहने वाली सबसे लम्बी नदी कौनसी है ?
(a) चम्बल
(b) बनास
(c) बेड़च
(d) माही
Q.28 :-   गंगनहर से सर्वाधिक सिंचाई राजस्थान मे किस जिले मे होती है ?
(a) हनुमानगढ,
(b) गंगानगर
(c) चुरू
(d) सीकर
Q.29 :-   राजस्थान मे अरावली श्रृंखला की समुद्रतल से औसत ऊचाई है ?
(a) 930 मी.
(b) 1000 मी.
(c) 1600 मी.
(d) 550 मी.
Q.30 :-   राजस्थान मे थार मरूस्थल का एक मात्र प्रवाह बेसिन स्थित है ?
(a) छप्पन बेसिन
(b) लूनी जवाई बेसिन
(c) बाणगंगा बेसिन
(d) घग्घर क्षेत्र
Q.31 :-   निम्न मे से पश्चिमी राजस्थान मे पाई जाने वाली सेवण है ?
(a) चट्टान
(b) कीट-पतंग
(c) घास
(d) जीवाश्म
Q.32 :-    निम्न मे से राज्य के तेंतिसवे जिले प्रतापगढ का गठन कब हुआ ?
(a) 26 जनवरी 2008
(b) 11 फरवरी 2008
(c) 31 मार्च 2008
(d) 1 जनवरी 2009
Q.33 :-   तराइन के प्रथम युद्ध मे किसकी विजय हुई ?
(a) मोहम्म्द गौरी
(b) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
(c) गोविंदराज
(d) मोहम्म्द गजनवी
Q.34 :-   सम्राट पृथ्वीराज चौहान तृतीय के पिता कौन थे?
(a) अजयपाल
(b) सोमेश्वर
(c) अजयराज
(d) अर्णोराज
Q.35 :-   जिन शिलालेखो मे शासको की यशोगाथा होती है ,उसे कहते है ?
(a) यशोगाथा
(b) स्मारक
(c) प्रशस्ति
(d) ताम्रपत्र
Q.36 :-   आहड़ सभ्यता को एक विशेष सभ्यता माना जाता है वह सभ्यता कौनसी है?
(a) लौह युगीन
(b) कॉस्य युगीन
(c) ताम्र युगीन
(d) प्रस्तर युगिन
Q.37 :-   राजस्थान के किस दुर्ग में *विजय मन्दिर* स्थित हैं ?
(a) गागरोन दुर्ग
(b) बयाना के निकट पहाड़ी पर
(c) मुकन्दरा की पहाड़ियों में
(d) सोनारगढ़ दुर्ग
Q.38 :-   चित्तौड़गढ़ का दुर्ग कौनसा हैं ?
(a) गिरि दुर्ग
(b) वन दुर्ग
(c) पारिध दुर्ग
(d) जल दुर्ग
Q.39 :-   राजस्थान की किस देवी को सैढ़ल माता या महामाई के नाम से जाना जाता हैं ?
(a) छींक माता
(b) शिलादेवी
(c) शीतला माता
(d) सकराय माता
Q.40 :-   बाबा झूंझारजी का जन्म स्थल राजस्थान के किस जिले में हैं ?
(a) सिरोही
(b) जैसलमेर
(c) सीकर
(d) पाली
Q.41 :-   राजस्थान में किस लोक देवता को लक्ष्मण जी का अवतार माना जाता हैं ?
(a) तेजाजी को
(b) बिग्गाजी को
(c) पाबूजी को
(d) गोगाजी को
Q.42 :-   ठुस्सी, बड़ा मोहरन, मंडली, हालरो, आदि आभूषण संबंधित हैं ?
(a) कान
(b) गला
(c) हाथ
(d) पैर
Q.43 :-   कपिल मुनि की तपोभूमि, जो अब राजस्थान का एक रमणीय स्थान भी हैं ?
(a) गलता
(b) पुष्कर
(c) कोलायत
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Q.44 :-   राजस्थान में गोगाजी का मेला कहां लगता हैं ?
(a) वेणेश्वर में
(b) रामदेवरा में
(c) गोगामेड़ी में
(d) ओसियां में
Q.45 :-   राजस्थान में दरिया पंथ का धार्मिक स्थान हैं ?
(a) कामां (भरतपुर ) में
(b) रैड ( टोंक ) में
(c) कानोता ( जयपुर ) में
(d) कहीं नहीं
Q.46 :-   किस सम्प्रदाय की "नागा" और "निहंग" नामक दो शाखाएं राजस्थान में मिलती हैं ?
(a) रामानुज
(b) वैष्णव
(c) दादूपंथी
(d) निम्बार्क
Q.47 :-   संत जाम्भोजी ने राजस्थान मे किस सम्प्रदाय की स्थापना की थी ?
(a) निरंजनी
(b) विश्नोई
(c) जसनाथी
(d) रामस्नेही
Q.48 :-   राजस्थान मे तेरहपंथी सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे ?
(a) बल्लभाचार्य
(b) रामानन्द
(c) भीकमजी ओसवाल
(d) दादूदयाल
Q.49 :-   कौन-सा धर्म "सनातन धर्म" हैं ?
(a) सिक्ख धर्म
(b) हिन्दू धर्म
(c) मानव धर्म
(d) जैन धर्म
Q.50 :-   "थार महोत्सव" उत्सव का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता हैं ?
(a) जोधपुर
(b) बाड़मेर
(c) पाली
(d) जैसलमेर
Change

Advertisement :