Forgot password?    Sign UP

Rajasthan GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   चौहानों का सर्वाधिक विस्तार किस शासक के काल में हुआ था ?
(a) पृथ्वीराज
(b) वासुदेव
(c) विग्रहराज चतुर्थ
(d) अर्णोराज
Q.2 :-   राजस्थान में "विजय स्तम्भ" कहॉं स्थित हैं ?
(a) भीलवाड़ा में
(b) भरतपुर मैं
(c) जोधपुर में
(d) चित्तौड़गढ़ में
Q.3 :-   चावड़ा राजपूत राजवंश का शासन राजस्थान में कहॉं पर था ?
(a) झालावाड़
(b) मेवाड़
(c) जयपुर
(d) आबू
Q.4 :-    राजस्थान में कछावाह राजवंश की छतरियॉं कहॉं स्थित हैं ?
(a) बूंदी
(b) गैटोर
(c) मण्डौर
(d) झालावाड़
Q.5 :-   जैसलमेर के सागरमल गोपा का देहान्त कैसे हुआ था ?
(a) बीमारी के कारण
(b) हत्या कर दी गई
(c) आत्महत्या
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.6 :-   पशु-पक्षी, फल-फूल, वृक्ष आदि का चित्रण किस शैली में अधिक व विश्वसनीय हुआ ?
(a) आमेर शैली
(b) बूंदी शैली
(c) अलवर शैली
(d) कोटा शैली
Q.7 :-   बिश्नोई समाज के संस्थापक कौन थे ?
(a) जम्भोजी
(b) पाबूजी
(c) हरबुजी
(d) रामदेवजी
Q.8 :-   निम्न मे से गुहिल के पिता का नाम क्या था ?
(a) विक्रमादित्य
(b) शिलादित्य
(c) नागादित्य
(d) बालादित्य
Q.9 :-   निम्न मे से किस किले पर सर्वाधिक आक्रमण हुए थे ?
(a) मेहरानगढ
(b) सज्जनगढ
(c) तारागढ
(d) गागरोण
Q.10 :-   लक्कड आऊ कक्कड़ के नाम से किस नेता को जाना जाता है ?
(a) माणिक्यलाल वर्मा
(b) हीरालाल शास्त्री
(c) प्रेमनारायण माथुर
(d) जयनारायण व्यास
Q.11 :-   निम्न मे से मेवाड की रानी कर्णवती के जौहर की जानकारी किससे प्राप्त होती है ?
(a) संग्राम सिंह का ताम्रपत्र - 1433 ई.
(b) पुर का ताम्रपत्र - 1535 ई.
(c) बांसवाड़ा का दानपत्र - 1671 ई.
(d) प्रतापगढ का ताम्रपत्र - 1622 ई.
Q.12 :-    राजस्थान राज्य के एकीकरण के दौर मे सिरोही को राजस्थान मे कब शामिल किया गया ?
(a) चतुर्थ चरण मे
(b) षष्ठम्‌ चरण मे
(c) प्रथम चरण मे
(d) सप्तम्‌ चरण मे
Q.13 :-   राजस्थान के किस अभ्यारण्य में साइबेरियन सारस आते हैं ?
(a) सीतामाता अभ्यारण्य
(b) शेरगढ़ अभ्यारण्य
(c) केवलादेव घना पक्षी उद्यान
(d) रामगढ़ अभ्यारण्य
Q.14 :-   बैराठ की पहाड़ी से कौनसी नदी निकलती हैं ?
(a) बेड़च
(b) सोम
(c) बाणगंगा
(d) माही
Q.15 :-   पांचना बांध किस जिले में स्थित है ?
(a) जयपुर
(b) भरतपुर
(c) बांसवाडा
(d) करौली
Q.16 :-   निम्न मे से राजस्थान राज्य मे सर्वप्रथम सेब की खेती प्रारंभ हुई ?
(a) माउन्ट आबू
(b) झालावाड
(c) गंगानगर
(d) भरतपुर
Q.17 :-   निम्न मे से किस अकाल से राजस्थान राज्य मे सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है ?
(a) जलाकाल
(b) अन्नाकाल
(c) तृणाकाल
(d) त्रिकाल
Q.18 :-   निम्न मे से राजस्थान क़ी वह फसल जो भूमि संरक्षी फसल की श्रेणी मे आती है ?
(a) गेहूं
(b) बाजरा
(c) उड़द
(d) सरसों
Q.19 :-   निम्न मे से राजस्थान मे जावर माइन्स कहॉ है ?
(a) उदयपुर
(b) पाली
(c) जोधपुर
(d) नागौर
Q.20 :-   राजस्थान मे टंगस्टन की खाने कहॉ स्थित है ?
(a) लूनी (जोधपुर)
(b) डेगाना (नागौर)
(c) देबारी (उदयपुर)
(d) पोकरन (जैसलमेर)
Q.21 :-   उदयपुर प्रजामण्डल से सम्बन्धित महिला कौन है ?
(a) कृणा कुमारी
(b) नारायणी देवी वर्मा
(c) चन्द्रावती
(d) लक्ष्मी वर्मा
Q.22 :-   निम्न मे से वागड़ के गॉंधी कौन है ?
(a) हरिदेव जोशी
(b) सागरमल गोपा
(c) भोगीलाल पाण्ड्‌या
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.23 :-   प्रताप को हराने के लिए अंतिम प्रयत्न के रूप मे अकबर ने किसे भेजा ?
(a) शाहबाज खॉ
(b) जगन्नाथ कछवाहा
(c) मानसिंह खॉ
(d) सुल्तान खॉ
Q.24 :-   महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक कहॉ हुआ था ?
(a) कुम्भलगढ मे
(b) गोगुन्दा मे
(c) चितौड़गढ मे
(d) उदयपुर मे
Q.25 :-   राजस्थान मे छप्पन के मैदान मे कौनसी मिट्टी पाई जाती है ?
(a) खारी, अम्लीय मिट्टी
(b) लाल, रेतीली, कछारी मिट्टी
(c) पीली-भूरी, रेतीली मिट्टी
(d) भूरी, रेतीली, कछारी मीट्टी
Q.26 :-    राजस्थान मे वर्षा का औसत लगभग कितने सेन्टीमीटर है ?
(a) 62 cm.
(b) 51-55 cm.
(c) 57-58 cm.
(d) 68-69 cm.
Q.27 :-   चम्बल राजस्थान मे कहॉ प्रवेश करती है ?
(a) करयाहर की निकट
(b) चौरासीगढ के निकट
(c) भैसरोडगढ के निकट
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   निम्न मे से चम्बल नदी राजस्थान के किस जिले मे से नही गुजरती है?
(a) धौलपुर
(b) कोटा
(c) झालावाड
(d) चितौड़गढ
Q.29 :-   राजस्थान मे अरावली पर्वतमाला की कितने प्रतिशत लम्बाई है ?
(a) 80 %
(b) 55 %
(c) 66 %
(d) 43 %
Q.30 :-   निम्न मे से अर्द्धचन्द्राकार बालूका स्तूप कहॉ बनते है ?
(a) पश्चिमी रेगिस्तान मे
(b) शुष्क मरूस्थल मे
(c) उतरी रेगिस्तान मे
(d) उपर्युक्त सभी
Q.31 :-   राजस्थान का सर्वाधिक उपजाऊ भौतिक विभाग है ?
(a) दक्षिणी पूर्वी पठारी क्षेत्र
(b) पूर्वी मेदानी भाग
(c) अरावली पर्वतीय प्रदेश
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   निम्न मे से राजस्थान के किस नगर के सम्बन्ध मे कहा जाता है की केवल पत्थर की टॉगे ही अपको वहॉ ले जा सकती है ?
(a) चितौड़
(b) जैसलमेर
(c) उदयपुर
(d) जोधपुर
Q.33 :-   सातवी शताब्दी मे अजमेर दुर्ग की स्थापना किसने की?
(a) अर्णोराज ने
(b) कीर्तिपाल ने
(c) वासुदेव ने
(d) अजयपाल ने
Q.34 :-   तराइन का मैदान वर्तमान मे कहॉ है ?
(a) रेवाडी मे
(b) करनाल मे
(c) फिरोजपुर मे
(d) हनुमानगढ जिले मे
Q.35 :-   राज प्रशस्ति के लेखक का क्या नाम है ?
(a) केशवदास
(b) वीर भाण
(c) रणछोड भट्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.36 :-   निम्न मे से किन स्थलो पर पुरापाषाणकालीन अवशेष प्राप्त हुए है ?
(a) बागोर (भीलवाड़ा)
(b) कालीबंगा (हनुमानगढ)
(c) जायल, डीडवाना (नागौर)
(d) आहड़ (उदयपुर)
Q.37 :-   दिलवाड़ा स्थित जैन मन्दिर "विमलशाही" किसका प्रयोग हुआ हैं ?
(a) लाल मार्बल
(b) हरा मार्बल
(c) सफेद मार्बल
(d) लाल पत्थर
Q.38 :-   महाराणा प्रताप की जन्म किस दुर्ग में हुआ था ?
(a) मांडलगढ़ दुर्ग में
(b) कुम्भलगढ़ दुर्ग में
(c) भैसरोड़गढ़ दुर्ग में
(d) चित्तौड़गढ़ में
Q.39 :-   सिरवी जाति की कुल देवी हैं ?
(a) जीण माता
(b) आई माता
(c) पथवारी माता
(d) शीतला माता
Q.40 :-   राजथान के लोक देवता हरिपुरुष जी महाराज का जन्म स्थान हैं ?
(a) ओरण (जैसलमेर)
(b) गागरोन (झालावाड़)
(c) इमलोहा (सीकर)
(d) कापड़ोद (नागौर)
Q.41 :-   निम्न में से किस को ऊंटों के लोक देवता के रूप में पूजते हैं ?
(a) मल्लीनाथ जी
(b) पाबूजी
(c) डूंगजी जवाहर जी
(d) भूरिया बाबा
Q.42 :-   राजस्थान में खुंगाली आभूषण पहना जाता हैं ?
(a) कान में
(b) दॉंत में
(c) गले में
(d) सिर में
Q.43 :-   राजस्थान में विश्वजीत गुरुकुल बनाया जा रहा हैं ?
(a) जैसलमेर में
(b) जयपुर में
(c) बाड़मेर मैं
(d) पाली में
Q.44 :-   राजस्थान में कपिल मुनि का मेला कहा लगता हैं ?
(a) नसीराबाद
(b) कोलायत
(c) चाकसू
(d) करौली
Q.45 :-   राजस्थान में लालदासी सम्प्रदाय के प्रवर्तक थे ?
(a) संत कबीर
(b) संत लालदासी जी
(c) रसखान
(d) इनमे से कोई नही
Q.46 :-   राजस्थान मे दासी सम्प्रदाय के संस्थापक कौन हैं ?
(a) जसनाथ जी
(b) रामानुजाचार्य
(c) मीरा बाई
(d) कबीर जी
Q.47 :-   राजस्थान के लोक देवता "गोगाजी" का प्रतीक क्या हैं ?
(a) शेर
(b) सर्प
(c) त्रिशूल
(d) स्वास्तिक
Q.48 :-   राजस्थान मे दादु मोक्ष प्राप्ति के लिये आवश्यक समझते थे ?
(a) साधना करना
(b) गुरु द्वारा मार्गदर्शन
(c) सन्यास ग्रहण कर लेना
(d) जागरण
Q.49 :-   राजस्थान में किस धर्म को मानने वाले लोग सबसे अधिक संख्या में हैं ?
(a) मुसलमान
(b) हिन्दू धर्म
(c) जैन धर्मं
(d) उपरोक्त सभी
Q.50 :-   पेजण नृत्य राजस्थान के किस क्षेत्र में प्रचलित है जो दीपावली के अवसर पर किया जाता हैं ?
(a) मेवात
(b) बागड़
(c) मेवाड़
(d) उपरोक्त सभी
Change

Advertisement :