Forgot password?    Sign UP

Rajasthan GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   रणथम्भौर के चौहानों का संस्थापक कौन था ?
(a) गोविन्दराज
(b) वागभट्ट
(c) रतनसिंह
(d) वीर नारायण
Q.2 :-   "पृथ्वीराज रासो" की रचना किसने की थी ?
(a) कान्हड़देव
(b) नैणसी
(c) चन्दरवरदाई
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.3 :-   1309 ई. में अलाउद्दीन खिलजी ने जालौर के किस शासक को पराजित किया था ?
(a) हम्मीर देव
(b) कान्हड़ देव
(c) रतन सिंह
(d) शीतल देव
Q.4 :-   सन् 1938 में जोधपुर में मारवाड़ लोक परिषद् का गठन किसने किया था ?
(a) जमनालाल बजाज
(b) मोतीलाल तेजावत
(c) जयनारायण व्यास
(d) विजयसिंह पथिक
Q.5 :-   राजस्थान दिवस किस तिथि को मनाया जाता हैं ?
(a) 25 जनवरी
(b) 30 मार्च
(c) 14 सितम्बर
(d) 5 जुलाई
Q.6 :-   राजस्थानी लोक चित्र शैली में "पाने" क्या हैं ?
(a) कपड़े पर चित्रण
(b) लकड़ी पर चित्रण
(c) कागज पर चित्रण
(d) हाथी दॉंत की प्लेटों पर चित्रण
Q.7 :-   लाषोडीया आन्दोलन किसने शुरू किया था ?
(a) गोविन्द गिरी
(b) सुरमल दास
(c) मोतीलाल तेजावत
(d) मावजी
Q.8 :-   कालीबंगा मे विश्व के प्रथम जुते हुए खेत के प्रमाण मिले है , यह अब कहां स्थित है?
(a) परकोटे के बाहर
(b) परकोटे के अन्दर
(c) उपरोक्त दोनो
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   राजकुमारी कृष्णा से विवाह के लिए किन-किन रियासतो के मध्य हुआ था ?
(a) जोधपुर - जयपुर
(b) उदयपुर - जोधपुर
(c) जयपुर - अदयपुर
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   राज्य पुनर्गठन आयोग की अभिशंसा से राजस्थान को कौनसा क्षेत्र मिला ?
(a) अजम्रेर
(b) आबू
(c) सुनेल टप्पा
(d) उपरोक्त सभी
Q.11 :-   निम्न मे से राव लूण करण को कलयुग का कर्ण कहां वर्णित किया गया है ?
(a) राणा कुम्भा के कीर्ति स्तंभ मे
(b) रायसिंह के जूनागढ शिलालेख मे
(c) अजयराज के बिजोलिया शिलालेख मे
(d) उपरोक्त मैं से कोई नही
Q.12 :-   राजस्थान राज्य के गठन के बाद 1 जनवरी 1956 को राज्य मे कितने जिले थे ?
(a) 28
(b) 26
(c) 24
(d) 21
Q.13 :-   राजस्थान में "अमृता देवी कृष्ण मृग पार्क" कहॉं स्थित हैं ?
(a) नागौर
(b) बाड़मेर
(c) जोधपुर
(d) सिरोही
Q.14 :-   झालावाड़ व गागरोन किस नदी के किनारे बसे हुए हैं ?
(a) पार्वती
(b) परवन
(c) कालीसिंध
(d) चम्बल
Q.15 :-   राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली सीमा रेखा को क्या कहा जाता हैं ?
(a) रैडक्लिफ रेखा
(b) भारत-पाक रेखा
(c) राजस्थान-पाक रेखा
(d) मेकमोहन रेखा
Q.16 :-   राजस्थान का वह जिला जो अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दोनो सीमा रेखाएँ बनाता है ?
(a) बीकानेर
(b) श्रीगंगानगर
(c) जैसलमेर
(d) भरतपुर
Q.17 :-   मीनाकारी की सर्वोत्कृष्ट कृतियॉ राजस्थान मे कहॉ तैयार की जाती है ?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) डूंगरपुर
(d) शाहपुरा
Q.18 :-   राजस्थान राज्य का पहला गॉव जहॉ साइबर कियोस्क की स्थापना की गई है ?
(a) नायला
(b) कालाडेरा
(c) कैथून
(d) खानपुर
Q.19 :-   राजस्थान मे तालछापर अभयारण्य किसके लिए प्रासिद्ध है ?
(a) उडन गिलहरी
(b) चौसिंगा
(c) काले हिरण
(d) जंगली मुर्गे
Q.20 :-   निम्न मे से सिरोही का *बाल्दा क्षेत्र* प्रसिद्ध है ?
(a) टिन के लिए
(b) टंगस्टन के लिए
(c) घीया पत्थर के लिए
(d) स्टीराइट के लिए
Q.21 :-   निम्न मे से राजस्थान का प्रथम प्रजामण्डल कौनसा था ?
(a) मेवाड प्रजामण्डल
(b) जयपुर प्रजामण्डल
(c) भरतपुर प्रजामण्डल
(d) मारवाड प्रजामण्डल
Q.22 :-   अमर शहीद नानकजी भील का संबंध किस स्थान से था ?
(a) बूँदी
(b) बॉसवाड़ा
(c) ड़ूँगरपुर
(d) शाहपुरा
Q.23 :-   निम्न मे से हिन्दूपत किसे कहा जाता था ?
(a) महाराणा कुम्भा
(b) महाराणा सांगा
(c) महाराणा लाखा
(d) महाराणा प्रताप
Q.24 :-   राजसमन्द झील का निर्माण महाराणा राजसिंह ने कब करवाया ?
(a) 1662 ई०
(b) 1692 ई०
(c) 1638 ई०
(d) 1031 ई०
Q.25 :-   अरावली के किस भाग मे रेतीली मिट्टी पाई जाती है ?
(a) पश्चिम
(b) पूर्व
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
Q.26 :-   भारतीय कृषि विभाग ने राजस्थान मे मिट्टियो का वर्गीकरण किस आधार पर किया है ?
(a) मिट्टी की अवस्थिति के आधार पर
(b) मिट्टी की उर्वरता के आधार पर
(c) मिट्टी के पी. एच. मान के आधार पर
(d) मिट्टी के गुणो के आधार पर
Q.27 :-    निम्न मे से राजस्थान मे बनास नदी का उद्‍गम स्थल है ?
(a) खमनौर की पहाडियॉ
(b) नाग पहाडियॉ
(c) जानापाव की पहाडियॉ
(d) गोगुन्दा की पहाडियॉ
Q.28 :-    माही परियोजना से राजस्थान राज्य के कितने जिलो को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हुई है ?
(a) 5
(b) 4
(c) 2
(d) 8
Q.29 :-   निम्न मे से अरावली पर्वतमाला का विस्तार सबसे कम राजस्थान के किस जिले मे है ?
(a) उदयपुर
(b) अजमेर
(c) डूगरपुर
(d) राजसमंद
Q.30 :-   राजस्थान मे अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा की लम्बाई है ?
(a) 1570 km
(b) 570 km
(c) 2070 km
(d) 1070 km
Q.31 :-   निम्न मे से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर मे होने वाली कृषि है ?
(a) खण्डीन
(b) झूमिंग
(c) चिमाता
(d) उपर्युक्त सभी
Q.32 :-   स्वतंत्रता के समय राजस्थान मे कितने ठिकाने एवं र्रियासते थी ?
(a) 18 रियास्ते, 3 ठिकाने
(b) 19 रियास्ते, 3 ठिकाने
(c) 22 रियासते & अजमेर मेरवाड़ा का केन्द्रशासित प्रदेश
(d) 19 रियास्ते, 3 ठिकाने एवं अजमेर मेरवाड़ा का केन्द्रशासित प्रदेश
Q.33 :-   चंपानेर की संधि मालवा और गुजरात के शासको ने सयुक्त रूप से मेवाड़ के किस शासक के विरूद्ध की ?
(a) महाराणा रायवमल
(b) महाराणा कुम्भा
(c) महाराणा सांगा
(d) राव चूड़ा
Q.34 :-    चौहान वंश का प्रथम शासक कौन था ?
(a) दुर्लभराज
(b) विग्रहराज
(c) वासुदेव
(d) अजयराज
Q.35 :-   वंश भास्कर मे किस राज्य का इतिहास वर्णित है ?
(a) उदयपुर
(b) बूँदी
(c) जयपुर
(d) कोटा
Q.36 :-   आहड़ सभ्यता को एक विशेष सभ्यता माना जाता है वह सभ्यता कौनसी है?
(a) लौह युगीन
(b) कॉस्य युगीन
(c) ताम्र युगीन
(d) प्रस्तर युगिन
Q.37 :-   मेवाड़ी शेली की विशेषता हैं ?
(a) मीन नेत्र, लम्बी नासिका व छोटी ठोडी
(b) नायक के कान एवं बुक के निचे गहरे रंगों का अधिक उपयोग हुआ हैं
(c) लाल एवं पीले रंग का अधिक प्रभाव हैं
(d) उपरोक्त सभी
Q.38 :-   राजस्थान में कौन-सा दुर्ग गिरि दुर्ग नहीम हैं ?
(a) तारागढ़ दुर्ग (अजमेर)
(b) गागरोन दुर्ग
(c) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(d) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
Q.39 :-   राजस्थान में शीतला माता का मन्दिर किस स्थान पर हैं ?
(a) देशनोक
(b) आमेर
(c) चाकसू
(d) फलौदी
Q.40 :-   लोक देवता *बाबा झूंझारजी* थान किस पेड़ के नीचे होता हैं ?
(a) खेजड़ी
(b) बरगद
(c) नीम
(d) पीपल
Q.41 :-   लोक देवता तेजाजी की घोड़ी का नाम हैं ?
(a) लीलण
(b) लीला
(c) केसर कालमी
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.42 :-   गुरड़े ग्रामीण पुरुषों के किस अंग का आभूषण हैं ?
(a) नाक
(b) कलाई
(c) कान
(d) हाथ
Q.43 :-   राजस्थान में नागर शैली का सबसे भव्य मन्दिर हैं ?
(a) सोमेश्वर (किराडू)
(b) गलता जी (जयपुर )
(c) रंगजी मन्दिर
(d) ब्रह्मा जी (पु्ष्कर )
Q.44 :-   राजस्थान में पत्थर मार होली के लिए प्रसिद्ध हैं ?
(a) बीकारनेर
(b) बाड़मेर
(c) अलवर
(d) सवाईमाधोपुर
Q.45 :-   राजस्थान में परनामी सम्प्रदाय किसके द्वारा चलाया गया था ?
(a) किशोर जी द्वारा
(b) महामति प्राणनाथ द्वारा
(c) हरिदास द्वारा
(d) उपरोक्त सभी
Q.46 :-   वैष्णव सम्प्रदाय की दो मुख्य गद्दियां राजस्थान में कहा पर हैं ?
(a) शाहपुरा , जयपुर
(b) कोटा , जयपुर
(c) नाथद्वारा , कोटा
(d) बांसवाड़ा, उदयपुर
Q.47 :-   राजस्थान मे विश्नोई सम्प्रदाय के अनुयायियों को कितने नियमों का पालन करना अनिवार्य हैं ?
(a) 23
(b) 45
(c) 29
(d) 87
Q.48 :-   दादू्पंथी सम्प्रदाय की मुख्य गद्दी राजस्थान मे किस स्थान पर हैं ?
(a) कांकरोली
(b) नरायना
(c) किशनगढ़
(d) नाथद्वारा
Q.49 :-   निम्न में से राजस्थान में शियाओं का पवित्र स्थल हैं ?
(a) अजमेर शरीफ
(b) तारागढ़
(c) मेहंदीपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.50 :-   "ऊंट समारोह" का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता हैं ?
(a) बीकानेर
(b) बाड़मेर
(c) जोधपुर
(d) जैसलमेर
Change

Advertisement :