Forgot password?    Sign UP

Rajasthan GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   चित्तौड़ आक्रमण के समय अलाउद्दीन खिलजी का कौन-सा दरबारी कवि उसके साथ था ?
(a) मिनहाज उल सिराज
(b) बरनी
(c) अमीर खुसरो
(d) अबुल फजल
Q.2 :-   किस राज्य ने सबसे पहले अंग्रेजों से संधि की थी ?
(a) करौली
(b) धौलपुर
(c) झालावाड़
(d) भरतपुर
Q.3 :-   महाराणा प्रताप की मृत्यु किस स्थान पर हुई थी ?
(a) चावण्ड में
(b) उदयपुर में
(c) कुम्भलगढ़ में
(d) चित्तौड़गढ़ में
Q.4 :-   1948 में मत्स्य संघ की राजधानी कहॉं पर थी ?
(a) भरतपुर
(b) अलवर
(c) धौलपुर
(d) जयपुर
Q.5 :-   सिंधु घाटी सभ्यता का सही नाम हैं ?
(a) सिंधु सभ्यता
(b) हड़प्पा सभ्यता
(c) आहड़ सभ्यता
(d) कालीबंगा
Q.6 :-   राजस्थानी चित्रकला की मूल शैली किस चित्रशैली को माना गया हैं ?
(a) किशनगढ़ शैली
(b) शेखावटी शैली
(c) मेवाड़ शैली
(d) मारवाड़ शैली
Q.7 :-   चित्तौड़ का नाम "खिज्राबाद" किस मुगल शासक ने रखा था ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) शाहजहॉं
(c) हुमायूं
(d) अकबर
Q.8 :-   निम्न मे से आहड़ सभ्यता मे मिले बर्तनो का रंग कौनसा है ?
(a) पीला
(b) भूरा व लाल
(c) सफेद
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   मेवाड़ के प्रथम शाके के रूप मे किसे जाना जाता है ?
(a) जयमल पत्ता का बलिदान
(b) रानी कर्णावती का जौहर
(c) रानी पद्‌मिनी एवं अन्य का जौहर
(d) महाराणा प्रताप का बलिदान
Q.10 :-   संयुक्त राजस्थान का नाम कब अंगीकृत किया गया था ?
(a) 26 जनवरी, 1950
(b) 26 जनवरी, 1959
(c) 15 अगस्त, 1947
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   ब्रिटिश सरकार ने जैसलमेर के साथ नमक सन्धि कब की थी ?
(a) 1850
(b) 1860
(c) 1879
(d) 1830
Q.12 :-   निम्न मे से अपराजित शिलालेख की प्राप्ति कहां से हुई ?
(a) प्रतापगढ
(b) मंडोर
(c) नागदा
(d) नाडौल
Q.13 :-   राजा उदयभान ने कौन-सा उद्यान बनवाया था ?
(a) शेरगढ़ उद्यान
(b) वन-विहार अभ्यारण्य
(c) फुलवारी उद्यान
(d) तालछापर
Q.14 :-   राजस्थान के किस जिले से सर्वाधिक राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं ?
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) कोटा
(d) जोधपुर
Q.15 :-   राजस्थान के कितने जिलों की सीमाएं किसी देश अथवा राज्य की सीमा से नहीं लगती हैं ?
(a) दस जिले
(b) आठ जिले
(c) ग्यारह जिले
(d) पांच जिले
Q.16 :-   निम्न मे से राजस्थान राज्य की सबसे पुरानी डेयरी पद्‌मा डेयरी किस जिले मे स्थित है ?
(a) भरतपुर
(b) अजमेर
(c) श्रीगंगानगर
(d) जयपुर
Q.17 :-   राजस्थान मे प्रसिद्ध मीनाकारी थेवा कला का सम्बन्ध है ?
(a) जयपुर
(b) प्रतापगढ
(c) बीकानेर
(d) बॉसवाडा
Q.18 :-   राजस्थान राज्य मे टाय्रर ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना है ?
(a) जावर, उदयपुर
(b) कांकरोली ,राजसमंद
(c) करौली
(d) सीतापुरा, जयपुर
Q.19 :-   गोडावण के आवास के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र सोरसन राजस्थान क्र किस जिले मे है ?
(a) बांरा
(b) बाडमेर
(c) अजमेर
(d) जैसलमेर
Q.20 :-   निम्न मे से राजस्थान मे तॉबा जिला किसे कहा जाता है ?
(a) उदयपुर
(b) झुझुनू
(c) जयपुर
(d) अजमेर
Q.21 :-   1938 मे जोधपुर प्रजामण्डल का नाम परिवर्तित कर कौनसा राजनैतिक संगठन गठित किया गया ?
(a) मारवाड लोक परिषद्‌
(b) मारवाड़ हितकारिणी सभा
(c) मारवाड सेवा संघ
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.22 :-   निम्न मे से मेव किसान आन्दोलन किसके नेतृत्व मे प्रारंभ हुआ था?
(a) पं. नयनूराम शर्मा
(b) डॉ. मोहम्म्द अली
(c) महाराजा जयसिंह
(d) प्रतापसिंह
Q.23 :-    निम्न मे से वह कौन व्यक्ति है जिसके परिवार ने राजस्थान मे स्वतंत्रता आन्दोलन हेतु अपने जीवन को न्यौछावर कर दिया ?
(a) केसरीसिंह बारहठ
(b) अर्जुनलाल सेठी
(c) विजय सिंह पथिक
(d) जमनालाल बजाज
Q.24 :-   निम्न मे से मारवाड़ का कौनसा शासक स्वतंत्रता प्रेमी था ,जिसने मुगलो की अधीनता स्वीकार नही की ?
(a) जसवंत सिंह प्रथम
(b) राव चन्द्रसेन
(c) अजीत सिंह
(d) राव उदयसिंह
Q.25 :-   राजस्थान मे किस मिट्टी का क्षेत्र सर्वाधिक है ?
(a) कछारी
(b) लाल
(c) काली
(d) रेतीली
Q.26 :-   राजस्थान राज्य मे चम्बल और माही बेसिन मे पाई जाने वाली मिट्टी है ?
(a) भूरी बलुई मिट्टी
(b) कॉप मिट्टी
(c) काली मिट्टी
(d) भूरी दोमट मिट्टी
Q.27 :-   राजस्थान की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौनसी है ?
(a) डीडवाना
(b) सांभर
(c) पंचपदरा
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   राजस्थान मे कुओ तथा नलकूपो द्वारा कितने प्रतिशत सिंचाई होती है ?
(a) 45 %
(b) 60 %
(c) 33.45 %
(d) 66.54 %
Q.29 :-   निम्न मे से अरावली पर्वत की स्थिति है ?
(a) उत्तर पूर्व से दक्षिण पूर्व तक
(b) उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व तक
(c) दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व तक
(d) पश्चिम से पूर्व तक
Q.30 :-   लूनी नदी का पानी बालोतरा तक रहता है ?
(a) नमकीन
(b) मीठा
(c) कड़वा
(d) खारा
Q.31 :-   निम्न मे से जैसलमेर जिले के अधिकांश क्षेत्र मे किस प्रकार के बालुका स्तूप है ?
(a) परवलयिक
(b) उपर्युक्त सभी
(c) अनुदैर्ध्य
(d) बरखान
Q.32 :-   राजस्थान को मुख्य रूप से कितने भौतिक विभागो मे विभाजित किया गया है ?
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 4
Q.33 :-   अलाउद्दीन खिलजी ने चितौड विजय के उपरान्त चितौडगढ का नाम बदलकर क्या रख दिया था ?
(a) ममूदाबाद
(b) जलालाबाद
(c) मालवा
(d) खिज्राबाद
Q.34 :-   अलाउद्‌दीन ने राजस्थान मे सर्वप्रथम किस राज्य पर अधिकार किया ?
(a) जालौर
(b) रणथम्भौर
(c) अजमेर
(d) चितौड़
Q.35 :-   कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
(a) जुता हुआ खेत
(b) काली चूडियॉ
(c) काला पत्थर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.36 :-   प्रो. एच. डी. सांकलिया के निर्देशन मे जिस सभ्यता स्थल का उत्खनन हुआ, वह कौनसा है?
(a) गणेश्वर
(b) आहड
(c) बैराठ
(d) कालीबंगा
Q.37 :-   राजस्थान का कौन-सा दुर्ग जल दुर्ग है ?
(a) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(b) गागरोन दुर्ग
(c) मेहरानगढ़ दुर्ग
(d) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
Q.38 :-   सोनारगढ़ के दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) नागभट्ट् प्रथम ने
(b) राव बीका ने
(c) भाटी राजा भूपत ने
(d) राव जैसल ने
Q.39 :-   राजस्थान में तीर्थ यात्रा में सफलता के लिए किस लोक देवी की पूजा होती हैं ?
(a) लटियाला देवी
(b) आजमा देवी
(c) पथवारी देवी
(d) सकराय देवी
Q.40 :-   लोक देवता "देवनारायण" के बचपन का नाम क्या था ?
(a) प्रतापसिंह
(b) उदयसिंह
(c) अमरसिंह
(d) बहादुरसिंह
Q.41 :-   राजस्थान के लोकदेवता "मल्लीनाथ जी" की पत्नी का क्या नाम था ?
(a) डाली बाई
(b) सुल्तानी देवी
(c) राणी रुपादे
(d) पैमल
Q.42 :-   राजस्थान के कौनसे जिलों की पीतल पर मीनाकारी प्रसिद्ध हैं ?
(a) बीकाने-जोधपुर
(b) जयपुर-सीकर
(c) अजमेर-अलवर
(d) जयपुर -अलवर
Q.43 :-   राजस्थान में कपिल मुनि का मेला लगता हैं ?
(a) अजमेर
(b) करौली
(c) कोलायत ( बीकानेर )
(d) झुन्झूनूं
Q.44 :-   राजस्थान में पोकरण के पास रामदेवरा में कौनसा मेला भरता हैं ?
(a) कपिल मुनि का मेला
(b) रामदेवरा का मेला
(c) गोगाजी का मेला
(d) चारभुजा का मेला
Q.45 :-   राजस्थान में किस ग्रन्थ में लालदासी सम्प्रदाय के उपदेश हैं ?
(a) लालादासी पुराण
(b) वाणी
(c) लाल सागर
(d) काला कुमार
Q.46 :-   राजस्थान में संत धन्नाजी ने धार्मिक आन्दोलन में बड़ा योगदान किया | वे किसके शिष्य थे ?
(a) संत पीपाजी के
(b) रामानन्दी के
(c) जसनाथजी के
(d) संत जाम्भोजी के
Q.47 :-   "सत्य सब विद्याओं का मूल हैं" किस समाज के द्वारा कहा गया हैं ?
(a) ब्राह्मणों ने
(b) सिक्ख समाज ने
(c) आर्य समाज ने
(d) मुस्लिम समाज ने
Q.48 :-   आर्य समाज की स्थापना किसने की थी ?
(a) स्वामी विरजानन्द जी महाराज ने
(b) स्वामी विवेकानंद जी ने
(c) स्वामी दयानन्द सरस्वती ने
(d) उपरोक्त सभी
Q.49 :-   निम्न में से किसको "भागवत मत" कहते हैं ?
(a) निम्बार्क को
(b) जैन धर्म को
(c) वैष्णव मत को
(d) वल्लभ को
Q.50 :-   राजस्थान के किस शहर में "हाथी समारोह" मनाया जाता हैं ?
(a) टोक
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) कोटा
Change

Advertisement :