Forgot password?    Sign UP

Rajasthan GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   किस शासक ने पॉंच वैधशालाओं का निर्माण करवाया था ?
(a) मानसिंह
(b) भारमल
(c) सवाई जयसिंह
(d) मिर्जा राजा जयसिंह
Q.2 :-   किस शासक ने "कीर्ति स्तम्भ व विजय स्तम्भ" का निर्माण करवाया था ?
(a) कान्हड़देव ने
(b) राणा सॉंगा ने
(c) राणा लाखा ने
(d) राणा कुम्भा ने
Q.3 :-   राजस्थान का प्रवेश द्वार कहॉं जाता हैं ?
(a) अलवर
(b) भरतपुर
(c) गंगानगर
(d) झालावाड़
Q.4 :-    मेवाड़ राज्य के बिजौलिया ठिकाने का संस्थापक कौन था ?
(a) जमनालाल बजाज
(b) अशोक परमार
(c) राणा जार सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.5 :-   967 ई. में कछावाहा वंश के किस शासक ने आमेर राज्य की स्थापना की थी ?
(a) काकिलदेव
(b) मिहिर भोज
(c) धोलाराय
(d) इनमें से कही भी नहीं
Q.6 :-   कालीसिंध व आहु नदियों के संगम स्थल पर गागरोन दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) राव बरसिंह
(b) राणा कुम्भा
(c) डोड परमार
(d) भूपट भाटी
Q.7 :-   "जैसलमेर का गुंडाराज” के लेखक कौन है ?
(a) सूर्यमाल मिश्र
(b) सागरमल गोपा
(c) नैनसी
(d) दयालदास
Q.8 :-   निम्न मे से डॉ. ओझा के अनुसार बापा किसकी उपाधि है?
(a) शील की
(b) कालभोज की
(c) महेन्द्र की
(d) खुमाण की
Q.9 :-   वागीश्वरी के नाम से कौन जानी जाती है ?
(a) मांगी बाई
(b) कृष्णा कुमारी
(c) रमा बाई
(d) मीरा बाई
Q.10 :-   आधुनिक राजस्थान का निर्माता किसे माना जाता है ?
(a) माणिक्यलाल वर्मा
(b) मोहनलाल सुखाडिया
(c) जयनारायण व्यास
(d) हीरालाल शास्त्री
Q.11 :-   निम्न मे से जयपुर नगर की स्थापना की जानकारी किस ग्रंथ से मिलती है ?
(a) सूरज प्रकाश
(b) बुद्धि विलास
(c) खुमाण रासो
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.12 :-   राजस्थान एकीकरण का श्रेय किसे जाता है?
(a) हीरालाल शास्त्री को
(b) सरदार पटेल को
(c) लार्ड माउन्टबेटन को
(d) प० नेहरू को
Q.13 :-    राजस्थान में केवलादेव घना पक्षी उद्यान किस जिले में हैं ?
(a) प्रतापगढ़
(b) अलवर
(c) भरतपुर
(d) झालावाड़
Q.14 :-   मध्यप्रदेश की जानापाव पहाड़ी से कौन-सी नदी निकलती हैं ?
(a) माही
(b) चम्बल
(c) लूनी
(d) कालीसिंध
Q.15 :-   राजस्थान की कुल जनसँख्या है ?
(a) 5.66 करोड़
(b) 6.26 करोड़
(c) 7.66 करोड़
(d) 6.86 करोड़
Q.16 :-   राजस्थान मे भारत का सबसे बड़ा कृषि फार्म है ?
(a) कुम्भलगढ
(b) जैतसर
(c) सूरतगढ
(d) बीदासर
Q.17 :-   सूखे की सर्वाधिक आवृति राजस्थान मे किस जिले मे हुई है ?
(a) जालौर
(b) बीकानेर
(c) नागौर
(d) जैसलमेर
Q.18 :-   निम्न मे से राजस्थान राज्य मे सर्वाधिक उत्पादित होने वाली फसल है ?
(a) ज्वार
(b) मक्का
(c) बाजरा
(d) गेहूं
Q.19 :-   निम्न मे से देश मे संगमरमर की सबसे बडी मण्ड़ी है ?
(a) मकराना
(b) लाड़नू
(c) जामड़ोली
(d) किशनगढ
Q.20 :-   निम्न मे से घीया पत्थर का उपयोग किया जाता है ?
(a) टॅलकम पावडर
(b) कीटनाशक दवाइयॉ
(c) साबुन
(d) उपरोक्त सभी
Q.21 :-   निम्न मे से *जेन्टलमेन्स एग्रीमेन्ट* किन के मध्य हुआ ?
(a) मिर्जा स्माइल एवं जमनालाल बजाज
(b) चिरंजी लाल मिश्र एवं जयपुर महाराजा
(c) मिर्जा स्माइल एवं हीरालाल शास्त्री
(d) जयनारायण व्यास एवं मिर्जा स्माइल
Q.22 :-   मेवाड, बांगड और आसपास के क्षेत्रो के भीलो मे सामाजिक सुधार के लिए लसोडिया आन्दोलन का सूत्रपात किसने किया ?
(a) भोगीलाल पाण्ड्‌या
(b) गोविन्द गिरी
(c) मावजी
(d) मोतीलाल तेजावत
Q.23 :-   महाराणा प्रताप की छतरी कहां है?
(a) कुम्भलगढ मे
(b) चावण्ड़ मे
(c) बांडोली मे
(d) गोगुन्दा मे
Q.24 :-   अकबर ने राणा प्रताप को समझाने के लिए किसको प्रथम दूत के रूप मे भेजा था ?
(a) मानसिंह
(b) जलाल खॉ
(c) भगवंत दास
(d) राजा भारमल
Q.25 :-   राजस्थान मे कृषि के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त मिट्टी है ?
(a) बलुई मिट्टी
(b) लाल काली मिट्टी
(c) कछारी मिट्टी
(d) उपर्युक्त सभी
Q.26 :-   कौनसी समवर्षा रेखा राजस्थान को जलवायु की दृष्टि से दो भागो मे बाटती है?
(a) 75 सेमी समवर्षा रेखा
(b) 25 सेमी समवर्षा रेखा
(c) 100 सेमी समवर्षा रेखा
(d) 50 सेमी समवर्षा रेखा
Q.27 :-   राजस्थान के क्षेत्रफल के कुल कितने प्रतिशत क्षेत्र पर आन्तरिक प्रवाह प्रणाली पाई जाती है ?
(a) 76.09
(b) 60.20
(c) 11
(d) 76.11
Q.28 :-   निम्न मे से सोम नदी किसकी सहायक नदी है ?
(a) बनास
(b) माही
(c) जाखम
(d) चम्बल
Q.29 :-   कर्नल टॉड़ ने राजस्थान मे अरावली की किस चोटी को संतो का शिखर कहा है ?
(a) गुरूशिखर
(b) सेर
(c) अचलगढ
(d) जरगा
Q.30 :-   राजस्थान मे रेगिस्तान कितने प्रतिशत भू-भाग पर है ?`
(a) 76.09
(b) 45
(c) 32.11
(d) 66.11
Q.31 :-   रेडकिलफ रेखा का राज्य मे विस्तार है ?
(a) हिंदुमल कोट (गंगानगर) से शाहगढ (गुजरात)
(b) कोणा गॉव (गंगानगर) से शाहगढ (जालौर)
(c) हिंदुमल कोट (गंगानगर) से बाखासर (बाडमेर)
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   आधुनिक राजस्थान के निर्माता माने जाते है ?
(a) हरिदेव जोशी
(b) जय नारायण व्यास
(c) मोहन लाल सुखाडिया
(d) भैंरोसिंह शेखावत
Q.33 :-   पृथ्वीराज रासो के अनुसार राजपूतो की उत्पत्ति कहां से हुई है ?
(a) आकाश से
(b) सूर्य से
(c) चन्द्रमा से
(d) अग्निकुंड़ से
Q.34 :-   मुहणौत नैणसी द्वारा उल्लेखित गुर्जर प्रतिहारो की 26 शाखाओ मे से कौनसी प्रमुख दो शाखाए है ?
(a) भीनमाल शाखा एवं कन्नौज शाखा
(b) मण्डौर शाखा एवं भीनमाल शाखा
(c) मण्डौर शाखा एवं कन्नौज शाखा
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.35 :-   राजस्थान का प्राचीनत्तम शिलालेख कौनसा है?
(a) मानमोरी का शिलालेख
(b) बडली का शिलालेख
(c) नगरी का शिलालेख
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.36 :-    निम्न मे से बडी संख्या मे मालव सिक्के व आहत मुद्राएं कहां प्राप्त हुई है ?
(a) बालाथल
(b) नगर
(c) बागोर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.37 :-   निम्न में से धान्वन दुर्ग हैं ?
(a) जैसलमेर दुर्ग
(b) जालोर दुर्ग
(c) नागौर दुर्ग
(d) उपरोक्त सभी
Q.38 :-   महाराणा कुम्भा द्वारा निर्मित कुम्भास्वामी विष्णु मन्दिर स्थित हैं ?
(a) सिवाणा दुर्ग में
(b) कुम्भलगढ़ दुर्ग में
(c) अचलगढ़ दुर्ग में
(d) चित्तौड़गढ़ दुर्ग में
Q.39 :-   आई माता का मन्दिर राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं ?
(a) पाली
(b) जोधपुर
(c) जालौर
(d) बाड़मेर
Q.40 :-   राजस्थान के लोक देवता बिग्गाजी को किस समाज के लोग अपना कुल देवता मानते हैं ?
(a) वैष्णव समाज
(b) नाई समाज
(c) जाखड समाज
(d) भील समाज
Q.41 :-   लोक देवता तेजाजी की माता का क्या नाम था ?
(a) सुल्तानी
(b) राजकुंवर
(c) सेडू खटाणी
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.42 :-   राजस्थान में माता कुण्डलिनी का मेला बैसाख सुदी पूर्णिमा को कहा पर लगता हैं ?
(a) धूलेव ( मेवाड़ )
(b) चारभुजा ( मेवाड़ )
(c) राशमी गांव ( चित्तौड़गढ़ )
(d) रामदेवरा (पोकरण )
Q.43 :-   राजस्थान में किस स्थान पर 277फुट ऊंची भगवान पदम प्रभु की प्रतिमा स्थापित की गई हैं ?
(a) रामदेवरा में
(b) पदमपुरा में
(c) कानोता (जयपुर ) में
(d) पुष्कर में
Q.44 :-   "गुड फ्रायडे" किस धर्म से सम्बन्धित हैं ?
(a) हिन्दू सम्प्रदाय से सम्बन्धित
(b) बौद्ध सम्प्रदाय से सम्बन्धित
(c) ईसाई सम्प्रदाय से सम्बन्धित
(d) मुस्लिम सम्प्रदाय से सम्बन्धित
Q.45 :-   राजस्थान में "अघौरी" के सम्बन्ध में सत्य हैं ?
(a) घरो पर रहने वाले लोग
(b) पेडों पर रहने वाले लोग
(c) श्मशान में रहने वाले लोग
(d) जंगलों में घर बनाकर रहने वाले
Q.46 :-   राजस्थान मे निम्बार्क सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे ?
(a) निम्बार्काचार्य
(b) जसनाथ
(c) रामानुजाचार्य
(d) बल्लभाचार्य
Q.47 :-   जोधपुर(राजस्थान) राजपरिवार की कुलदेवी मानी जाती हैं ?
(a) अन्नपूर्णा देवी
(b) बाणमाता
(c) नागणेचीजी ( चामुण्डा देवी )
(d) करणीमाता
Q.48 :-   जैसलमेर के नरेश कुलदेवी के रूप में निम्न में से किस देवी की पूजा करते हैं ?
(a) नागणेची जी
(b) स्वांगिया देवी
(c) करणी माता
(d) अन्नपूर्णा
Q.49 :-   धर्म का सर्वमान्य अर्थ हैं ?
(a) जो धारण किया जाये
(b) जो हमें दूसरों से श्रेष्ठ सिद्ध करे
(c) जो पापों से मुक्ति प्रदान करे
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   कालबेलियों की स्त्रियों द्वारा भीख मांगते समय राजस्थान मे किया जाने वाला नृत्य जिसमें चंग का प्रयोग किया जाता हैं ?
(a) इण्डोणी
(b) पाणिहारी
(c) बागड़िया
(d) इनमें से कोई नहीं
Change

Advertisement :