Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   माही बजाज सागर परियोजना संयुक्त उपक्रम है?
(a) मध्य प्रदेश व राजस्थान
(b) गुजरात एवं राजस्थान
(c) उतर प्रदेश व राजस्थान
(d) पंजाब व राजस्थान
Q.2 :-   गरबा नृत्य कैसा नृत्य है?
(a) पुरुष प्रधान
(b) स्त्री प्रधान
(c) युगल नृत्य
(d) कोई नही
Q.3 :-   निम्न में घातु तत्व है?
(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) सोडियम
Q.4 :-   भील निवासी है?
(a) मध्य भारत
(b) उतर भारत
(c) दक्षिण भारत
(d) पूर्वी भारत
Q.5 :-   मेवाड़ के किस महाराणा ने संगीत पर ग्रन्थ लिखा?
(a) महाराणा उदयसिंह
(b) महाराणा प्रताप
(c) महाराणा कुम्भा
(d) महाराणा अमरसिंह
Q.6 :-   निम्नलिखित में से पादप उत्पाद नही है?
(a) कैफीन
(b) पिपेरीन
(c) निकोटिन
(d) सैकेरिन
Q.7 :-   18 अप्रेल 1948 को संयुक्त राजस्थान का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
(a) वी.पी.सिंह
(b) सरदार पटेल
(c) पं. जवाहरलाल नेहरु
(d) एन. वी.गाडगिल
Q.8 :-   बणी-ठणी चित्र राजस्थान की किस चित्रशेली से सम्बन्धित है?
(a) किशनगढ़ शैली
(b) जोधपुर शैली
(c) बूंदी शैली
(d) शेखावाटी शैली
Q.9 :-   मूत्र का पीला रंग किस वर्णक के कारण होता है?
(a) हीमोग्लोबिन
(b) युरोक्रोम
(c) विटामिन सी
(d) कैरोटीन
Q.10 :-   भारत में सर्वप्रथम पंचायती राज व्यवस्था किस प्रदेश में लागू की गई?
(a) राजस्थान में
(b) आंध्रप्रदेश
(c) उतर प्रदेश में
(d) हरियाणा में
Q.11 :-   तलवार बंधाई क्या होती है?
(a) नये जागीरदार की गद्दीनसीनी के समय उत्तराधिकारी के रूप में राज्य द्वारा लिया जाने वाला उत्तराधिकारी शुल्क
(b) युद्ध पर जाने से पूर्व सैनिक को कुशलता के लिए दिये जाने वाले विधान
(c) विजय के समय सेनापति को दिया जाने वाला सम्मान
(d) नवनियुक्त सैनिको को अस्त्र - शस्त्र दिया जाना
Q.12 :-   सती प्रथा पर सर्वप्रथम रोक लगाने वाली रियासत थी?
(a) भरतपुर 1836
(b) धोलपुर 1834
(c) अलवर 1830
(d) बूंदी 1832
Q.13 :-   राजस्थान का सबसे बड़े क्षेत्रफल जिला कोनसा है जिसमे मुस्लिम आबादी का प्रतिशत भी सर्वाधिक है?
(a) गंगानगर
(b) अजमेर
(c) जैसलमेर
(d) उदयपुर
Q.14 :-   वे राष्ट्रपति जो राष्ट्रपति बनने से पूर्व उपराष्ट्रपति रहे?
(a) डॉ. जाकिर हुसेन
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) नीलम संजीव रेड्डी
(d) श्रीमती प्रतिभा देवी
Q.15 :-   ख्वाजा साहब गरीब नवाज की दरगाह कहाँ स्थित है?
(a) जयपुर में
(b) अजमेर में
(c) नागोर में
(d) डूंगरपुर में
Q.16 :-   संख्या 800 का 12.5 % क्या होगा?
(a) 75
(b) 80
(c) 100
(d) 125
Q.17 :-   मीनू अपने घर से पूरब की और 25 मी चली और बांये मुड़कर 20 मी गई फिर वह पश्चिम की और मुड़कर 15 मी. चली और बांयी और मुड़कर 20 मी. चली अब वह अपने घर से किस दिशा में है?
(a) उतर
(b) दक्षिण
(c) पूरब
(d) पश्चिम
Q.18 :-   कितने समय में 5% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से किसी धन के मान में 40% वृद्धि होगी?
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 8 वर्ष
Q.19 :-   किसी संख्या का 35% मिलने के लिए उस संख्या को किससे गुना किया जाना चाहिए?
(a) 7/20
(b) 3.5
(c) 5/20
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   25, 34, 33, 13, 20, 26, 36, 19, 34 की माध्यिका है?
(a) 26
(b) 30
(c) 31
(d) 35
Q.21 :-   किसी धन की दो राशियों का अनुपात 8 : 9 है यदि प्रथम राशि 20 रूपये है तो दूसरी राशि है?
(a) 22.50 रूपये
(b) 18.50 रूपये
(c) 17.50 रूपये
(d) 25.50 rupye
Q.22 :-   प्रथम पांच सम संख्याओ का समांतर माध्य है?
(a) 6
(b) 5
(c) 8
(d) 10
Q.23 :-   एक व्यक्ति के वेतन में 10% की कमी की गयी उसके कम किए गये वेतन में कितने प्रतिशत की वृद्धि की जाये ताकि वह उसके प्रारम्भिक वेतन के बराबर हो जाए?
(a) 9%
(b) 11 1/9%
(c) 9 1/11%
(d) 11%
Q.24 :-   निम्न में से लीप शताब्दी कोनसी है?
(a) 2200
(b) 2000
(c) 2100
(d) 1900
Q.25 :-   यदि चक्रवृद्धि ब्याज पर लगाया गया कोई धन 10 वर्ष में दुगुना हो जाता है तो 4 गुना कब होगा?
(a) 10 वर्ष बाद
(b) 20 वर्ष बाद
(c) 25 वर्ष बाद
(d) 30 वर्ष बाद
Q.26 :-   एक व्यापारी ने किसी वस्तु को 20 % की हानि पर वैचा यदि वस्तु का विक्रय मूल्य 100 रु. अधिक होता तो उस पर 5% का लाभ हुआ होता वस्तु का क्रय मूल्य था?
(a) 200
(b) 25
(c) 400
(d) 250
Q.27 :-   ABC, FGH, LMN, ?
(a) IJK
(b) OPQ
(c) STU
(d) RST
Q.28 :-   एक दुकानदार अपने माल का अंकित मूल्य उसके क्रय-मूल्य से कितने अधिक नियत करे ताकि 12.5 % की एक कटोती देने के उपरान्त भी उसे 5% ला लाभ होगा?
(a) 15%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 30%
Q.29 :-   12891 - 75* 2 = 5359 हो तो * के स्थान पर क्या आएगा?
(a) 2
(b) 5
(c) 3
(d) 1
Q.30 :-   एक सिपाही एक चोर का पीछा करता है जो उससे 200 मीटर आगे है यदी सिपाही और चोर क्रमशः 8 किमी/घंटा तथा 7 किमी/घंटा की चाल से चले तो सिपाही चोर को कितने समय में पकड़ लेगा?
(a) 12 मिनट
(b) 15 मिनट
(c) 20 मिनट
(d) 10 मिनट
Q.31 :-   ............. एक प्रोग्राम है जिससे कम्प्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है?
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) एपलीकेशन
(c) यूटिलिटी
(d) नेटवर्क
Q.32 :-   कंप्यूटर सम्बन्धी गतिविधियाँ में प्रयुक्त USB का पूरा रूप क्या है?
(a) Universal security Block
(b) Ultra serial Block
(c) United Service Block
(d) Universal serial Bus
Q.33 :-   पावर पॉइंट में निम्नलिखित में से कोनसा व्यू होता है?
(a) डॉक्युमेंट व्यू
(b) स्लाइडसोर्टर व्यू
(c) आउटपुट एक्सप्रेस
(d) इंटरनेट एक्स्प्लोरर
Q.34 :-   प्रिंट के लिए कोनसा मेनू सिलेक्ट किया जाता है?
(a) एडिट
(b) स्पेशल
(c) ऑफिस बटन
(d) टूल्स
Q.35 :-   .......... में विशिष्ट नियम और शब्द होते है जो एक एल्गोरिथम के लोजिकल स्टेप्स को व्यक्त करते है?
(a) सिंटेक्स
(b) प्रोग्रामिंग स्ट्रक्चर
(c) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(d) लॉजिक चार्ट
Q.36 :-   निम्नलिखित में से कनेक्टिविटी का उदाहरण कोनसा है?
(a) इंटरनेट
(b) फ्लोपी डिक्स
(c) पॉवर कार्ड
(d) डाटा
Q.37 :-   ............... एम्.एस.पॉवर पोइन्ट में 2010 सजावटी पाठ सम्मिलित करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(a) वर्ड क्लिप
(b) वर्ड आर्ट
(c) क्लिप आर्ट
(d) डेको पाठ
Q.38 :-   लिनक्स मूल रूप से विकसित किया गया?
(a) विलियम बिल गेट्स के द्वारा
(b) लिनस टोर्वाल्ड्स के द्वारा
(c) लिनक्स स्मिथ के द्वारा
(d) रिचर्ड स्टालमेन के द्वारा
Q.39 :-   कोई विनिर्दिष्ट काम करने के लिए किसी दूसरी कुंजी के कांबिनेशन में किसी कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
(a) फंक्शन
(b) कंट्रोल
(c) एरो
(d) स्पेस बार
Q.40 :-   QWERTY ...... में पाया जाता है?
(a) की - बोर्ड लेआउट
(b) क्लिप आर्ट
(c) स्क्रीन लेआउट
(d) माउस बटन
Q.41 :-   मानसिक शब्द बना है?
(a) मानस + इक
(b) मनस + इक
(c) मनस् + इक
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   जो कम जानता हो के लिए एक शब्द है?
(a) दूरदर्शी
(b) दुर्गम
(c) अल्पज्ञ
(d) अज्ञ
Q.43 :-   निम्न में से शुद्ध वाक्य है?
(a) मे आपकी सहायतार्थ यहाँ हूँ
(b) यह एकांकी बहुत अच्छी है
(c) निरपराधी को सजा नही मिलनी चाहिए
(d) गीता कोयल की तरह कूकती है
Q.44 :-   Acceptance शब्द का हिंदी रूप होगा?
(a) उपसाधन
(b) स्वीकृति
(c) स्वीकार्यता
(d) संयोग
Q.45 :-   गोरी शब्द का अर्थ नही है?
(a) पार्वती
(b) सरस्वती
(c) हल्दी
(d) पृथ्वी
Q.46 :-   अकर - आकर का क्रमश सही अर्थ है?
(a) न करने योग्य - खजाना
(b) करने योग्य - खान
(c) पहाड़ - सूर्य
(d) देवता - जल
Q.47 :-   कम खर्च करने वाला को कहते है?
(a) दुराचारी
(b) मितव्ययी
(c) निरर्थक
(d) त्रिकालदर्शी
Q.48 :-   संस्कार शब्द में कोनसा उपसर्ग लगा है?
(a) सु
(b) संस
(c) सम्
(d) स
Q.49 :-   लिखित भाषण ----
(a) भाषण
(b) अभिभाषण
(c) प्रवचन
(d) टीका
Q.50 :-   कोनसा शब्द हिंदी वर्तनी की दृष्ठि से शुद्ध है?
(a) वैश्या
(b) वेभव
(c) व्यंग
(d) विदुषी
Change

Advertisement :