Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   राजस्थान की सम्पूर्ण स्थलीय सीमा है?
(a) 5920 km.
(b) 6020 km.
(c) 7020 km.
(d) 5290 km.
Q.2 :-   सागडी प्रथा पर प्रतिबंध लगाने वाले शासक कोन थे?
(a) सवाई रामसिंह दितीय
(b) जयसिंह द्वितीय
(c) मिर्जा जयसिंह
(d) प्रतापसिंह
Q.3 :-   इकोसिस्टम शब्द किसने दिया?
(a) ह्क्ल
(b) एच. जी. रीटर
(c) टेंसले
(d) भारत
Q.4 :-   1857 ई. में आउवा में किस ब्रिटिश पॉलिटिक्स एजेंट की हत्या की गई?
(a) जार्ज पैट्रिक लारेंस
(b) कैप्टन मैक मेसन
(c) कैप्टन शावर्स
(d) बर्टन
Q.5 :-   राजस्थान के प्रथम मुख्य मंत्री कोन थे?
(a) हीरालाल शास्त्री
(b) मोहन लाल सुखाडिया
(c) जय नारायण व्यास
(d) हरिदेव जोशी
Q.6 :-   पीनीयल ग्रन्थि कहां स्थिर होती है?
(a) यकृत
(b) मस्तिष्क में
(c) गुर्दे में
(d) गर्भाशय में
Q.7 :-   वैधमंडन, शाकुन शिल्पी मंडन , कोदंड मंडन व वास्तु मंडन ग्रंथो के रचियता है?
(a) शिल्पी मंडन
(b) महेश भट्ट
(c) रमाबाई
(d) सारंग देव
Q.8 :-   राजस्थान के इतिहास को लिखने का सर्वप्रथम श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) जेम्स टॉड
(b) जार्ज थोमस
(c) मुहनोत नैन्सी
(d) श्यामलाल दास
Q.9 :-   राज्य के प्रथम राज्यपाल थे?
(a) टीकाराम पालीवाल
(b) हीरालाल शास्त्री
(c) गुरुमुख निहालसिंह
(d) भूपालसिंह
Q.10 :-   पन्ना उत्पादन में राज्य का स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Q.11 :-   भू-प्रबंधन सर्वेक्षण में अंतर्लम्ब सामान्यत लिए जाते है?
(a) कपास से
(b) राईट एंगल से
(c) 60° के कोण से
(d) 120° के कोण से
Q.12 :-   किस दुर्ग के बारे में अबुल फजल ने लिखा है की नीचे से ऊपर की और देखने पर सिर से पगड़ी गिर जाती है?
(a) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(b) कटारगढ़ दुर्ग
(c) चितोडगढ़ दुर्ग
(d) मेहरानगढ़ दुर्ग
Q.13 :-   राज्य में कोयले के सर्वाधिक भंडार किस जिले में होने का आनुमान है?
(a) बीकानेर
(b) नागोर
(c) बाड़मेर
(d) जोधपुर
Q.14 :-   लाल रुधिर कणिका के बारे में गलत कथन है?
(a) जीवनकाल 120
(b) हीमोग्लोबिन युक्त
(c) मनुष्य में केन्द्रक युक्त
(d) इरिथ्रोसाईट
Q.15 :-   मोतीलाल तेजावत का सम्बन्ध था?
(a) बेंगु किसान आंदोलन
(b) एकी किसान आंदोलन
(c) मारवाड़ किसान आंदोलन
(d) सीकर किसान आंदोलन
Q.16 :-   अमर ने एक गाय 5600 रूपये में बेचीं जिससे उसे 20 प्रतिशत की हानि हो गई तो बताओ अमर उस गाय को कितने रूपये में बेचे ताकि उसे 20 प्रतिशत का लाभ हो?
(a) 8400
(b) 8600
(c) 8500
(d) 8900
Q.17 :-   यदि किसी सांकेतिक भाषा में RAIPUR को SBJQVS लिखा जाता है तो उसी भाषा में KANPUR को क्या लिखा जाएगा?
(a) LAOQVS
(b) MBOQVS
(c) LBOQVS
(d) JBOPVS
Q.18 :-   A और B दो व्यक्तियों ने एक कार्य आरम्भ किया उनमे A, B की तुलना में तीन गुना बेहतर था अत उसने B की तुलना में 60 दिन कम से कार्य पूरा कर दिया यदि वे दोनों एक साथ वह काम आरम्भ करते है तो उन्हें उसे पूरा करने में कितने दिन लगते?
(a) 15 दिन
(b) 22 1/2 दिन
(c) 20 दिन
(d) 25 दिन
Q.19 :-   सोना,पानी से 19 गुना भारी है तथा तांबा पानी से 9 गुना भारी है सोने तथा तांबे को किस अनुपात में मिलाये ताकि इस प्रकार बनी धातु पानी से 15 गुना भारी है?
(a) 2 : 3
(b) 3 : 4
(c) 4 : 3
(d) 3 : 2
Q.20 :-   15 मीटर लंबा एक खंभा दीवार के सहारे जमीन से 60° कोन पर टिका हुआ है तो खम्भा दीवार की किस उंचाई पर पहुचेगा?
(a) 10 मीटर
(b) 12.99 मीटर
(c) 9 मीटर
(d) 11.50 मीटर
Q.21 :-   हंसराज की आय सुनील की आय से 25% अधिक हो तो बताइये सुनील की आय हंसराज की आय से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 15%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 30%
Q.22 :-   निम्न वर्षो में से लीप वर्ष कोनसा है?
(a) 1704
(b) 1954
(c) 1978
(d) 1982
Q.23 :-   एक व्यापारी लागत मूल्य से 30% अधिक वसूल करता है नकद अदायगी के लिए अपने उपभोक्ता को 10% की छुट देता है तो उसे प्रतिशत निवल लाभ कितना है?
(a) 17%
(b) 14%
(c) 18%
(d) 12%
Q.24 :-   में एक नदी के किनारे पीठ करकेखड़ा हु, पानी में स्वतंत्र बहता हुआ पदार्थ मेरी बांयी और से दांयी और जा रहा है नदी पश्चिम से पूर्व की और बह रही है तो मुंह किस और है?
(a) उतर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
Q.25 :-   6 लडके एक काम 24 घंटे में पूरा कर सकते है इसी काम को 9 लडके कितने घंटे में पूरा करेंगे?
(a) 14
(b) 16
(c) 18
(d) 12
Q.26 :-   एक व्यापारी अपने सामान पर लागत मूल्य से 20% अधिक कीमत अंकित करता है व 15% की छुट देता है इसका लाभ प्रतिशत कितना है?
(a) 1%
(b) 2%
(c) 5%
(d) 10%
Q.27 :-   साकेतिक भाषा में A = 5, B = 6, C = 7 इत्यादि लिखा जाए तो 27, 21, 16, 6 को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) XRJC
(b) ZWGE
(c) WQLB
(d) VPKA
Q.28 :-   एक कार 40 किमी/घंटा की चाल से कोई दुरी तय करने में 9 घंटे का समय लेती है वही दुरी 60 किमी/घंटा की चाल से चलने में वह कितना समय लेगी?
(a) 4 1/2 घंटे
(b) 3 घंटे
(c) 4 घंटे
(d) 6 घंटे
Q.29 :-   दो संख्याओ का अनुपात 2 : 3 है एवं उनका ल.स. 72 है तो संख्याओ का म.स. है?
(a) 24
(b) 3
(c) 6
(d) 12
Q.30 :-   7,14,21,28,35, ?, 49
(a) 40
(b) 41
(c) 42
(d) 45
Q.31 :-   डिस्क क्लीनअप यूटिलिटी की उपयोगिता है?
(a) डिस्क स्पेश पैकअप करने के लिए
(b) व्यर्थ की फ़ाइल को अपने कम्प्यूटर से हटाने के लिए
(c) फ़ाइल साइज को देखने के लिए
(d) वाइरस को हटाने के लिए
Q.32 :-   कम्प्यूटर के क्म्पोनेट ठीक से ऑपरेट हो रहे है और कनेक्टेड है यह सुनिश्चित करने के लिए कोनसा प्रोसेस चैक करता है?
(a) बूटिंग
(b) प्रोसेसिंग
(c) सेविंग
(d) एडिटिंग
Q.33 :-   ...........टोपोलॉजी में नेटवर्क कम्पोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते है?
(a) स्टार
(b) रिंग
(c) बस
(d) मेश
Q.34 :-   =SUM (B1 : B8) ..........का एक उदाहरण है?
(a) फंक्शन
(b) फार्मूला
(c) सेल एड्रेस
(d) वैल्यू
Q.35 :-   प्रोग्राम में एरर्स की करेक्शन को क्या कहा जाता है?
(a) कम्पाइलिंग
(b) डोब्गिंग
(c) ग्राडडिंग
(d) इंटरप्रिटिंग
Q.36 :-   डाटा स्टोर करने और कैलक्युलेशन करने के लिए कम्प्यूटर .............नंबर सिस्टम का उपयोग करता है?
(a) बाइनरी
(b) ओक्टेल
(c) डेसीमल
(d) हेक्साडेसीमल
Q.37 :-   ज्ञात सॉफ्टवेयर बग के लिए रिपेयर जो सामान्यत इंटरनेट पर बिना चार्ज उपलब्ध होता है उसे ...........कहते है?
(a) वर्शन
(b) पैच
(c) ट्युटोरियल
(d) FAQ
Q.38 :-   एम्.एस.एक्सेल में फंक्शन जोड़ने के लिए शार्टकट कुंजी ............है?
(a) SHIFT +F3
(b) SHIFT +F4
(c) SHIFT +F5
(d) SHIFT +F6
Q.39 :-   एप्लीकेशन प्रोग्रामो की फाइलों में प्रयुक्त होने वाला सबसे कॉमन एक्सटेंशन निम्न में से कोनसा है?
(a) EXE
(b) DIR
(c) TXT
(d) DOC
Q.40 :-   दशमलव संख्या का आधार है?
(a) 2
(b) 8
(c) 10
(d) 16
Q.41 :-   सु उपसर्ग कहाँ प्रयुक्त नही हुआ है?
(a) सुशील
(b) सुनार
(c) सुकांत
(d) सुलक्ष्मण
Q.42 :-   आवट प्रत्यय में कोन सा शब्द नही बना है?
(a) चिकनाहट
(b) लिखावट
(c) थकावट
(d) सजावट
Q.43 :-   Abolition शब्द का हिंदी शब्द होगा?
(a) उन्मूलन
(b) आस्थगन
(c) उपशमन
(d) अपसामान्य
Q.44 :-   विपज्जाल शब्द में सही संधि विच्छेद होगा?
(a) विपत् + जाल
(b) विपद् + जाल
(c) विपज् + जाल
(d) विपद् + ज्जाल
Q.45 :-   परोक्ष शब्द में समास है?
(a) द्विगु
(b) अव्ययीभाव
(c) द्वंद्व
(d) कर्मधारय
Q.46 :-   Duplicate शब्द का हिंदी रूप है?
(a) अभिधान
(b) नकल
(c) अनुलिपि
(d) विधिवत
Q.47 :-   वाक् + मय का सन्धियुक्त रूप है?
(a) वाग्मय
(b) वागमय
(c) वाड्मय
(d) वाणमय
Q.48 :-   घुड़साल का समास विग्रह है?
(a) घोड़ों की साल
(b) घोड़ों के लिय साल
(c) घोड़ों में साल
(d) घोड़ों पर साल
Q.49 :-   मृत्यु को उन्मुख समास विग्रह हेतु उपर्युक्त सामासिक पद है?
(a) मृत्युन्मुख
(b) मृत्योंमुख
(c) मृत्युन्मु
(d) मृतोमुख
Q.50 :-   भनक शब्द में लगा प्रत्यय बताइए?
(a) अक्
(b) अक
(c) भन
(d) आक
Change

Advertisement :