Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   राज्य के किन जिलो में वर्षा वाले दिनों की क्रमशः संख्या अधिक एवं कम होती है?
(a) झालावाड और अलवर
(b) झालावाड और जैसलमेर
(c) जैसलमेर और झालावाड
(d) जयपुर और जैसलमेर
Q.2 :-   राजस्थान की सबसे प्राचीन व विश्वनीय ख्यात है?
(a) नैणसी री ख्यात
(b) अचलदास खिंची री ख्यात
(c) राणा जोधा री ख्यात
(d) मेवाड़ री ख्यात
Q.3 :-   उपराष्ट्रपति का चुनाव करते है?
(a) राज्य सभा के सदस्य
(b) लोकसभा, राज्य सभा व राज्य विधान मंडलो के निर्वाचित सदस्य
(c) लोकसभा के सदस्य
(d) लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य
Q.4 :-   इंदिरा गांधी नहर द्वारा नदियों के जल का उपयोग किया जा रहा है?
(a) रावी
(b) सतलज
(c) सतलज-व्यास
(d) राबी - व्यास
Q.5 :-   किन जिलों में मेवाड़ी भाषा नही बोली जाती है?
(a) उदयपुर
(b) राजसमन्द
(c) चितोडगढ़
(d) सिरोही
Q.6 :-   यदि एक व्यक्ति के पाँव में जंग लगी हुई कील चुभ जाती है तो डॉक्टर को कोनसा इंजेक्शन लगाएगा?
(a) ATS
(b) BCG
(c) OPV
(d) सभी
Q.7 :-   संत पीपा का जन्म किस जिले में हुआ?
(a) टोंक
(b) बाड़मेर
(c) काशी
(d) झालावाड
Q.8 :-   किस शासक को उसकी सेवाओं से प्रसन्न होकर अकबर ने फर्जन्द व राजा की उपाधियाँ प्रदान की?
(a) राजा मानसिंह
(b) मिर्जा राजा जयसिंह
(c) सवाई जयसिंह
(d) भारमल
Q.9 :-   लेग - हीमोग्लोबिन का कार्य क्या है?
(a) रुधिर में ऑक्सीजन का परिवहन
(b) श्वसन
(c) नाइट्रोजन स्थिरीकरण
(d) कोई नही
Q.10 :-   किस शासक को कलियुग का कर्ण कहा गया है?
(a) राव लुणकरण
(b) राणा सांगा
(c) सवाई जयसिंह
(d) जसवंत सिंह
Q.11 :-   ढोल नृत्य किस प्रकार का नृत्य है?
(a) जातीय
(b) व्यावसायिक
(c) सामाजिक
(d) क्षेत्रीय
Q.12 :-   राजस्थान के किस शहर में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थित है?
(a) उदयपुर
(b) चितोडगढ़
(c) बाँसवाड़ा
(d) अलवर
Q.13 :-   मल्लीनाथ जी का मन्दिर स्थित है?
(a) अलवर में
(b) बाड़मेर में
(c) जैसलमेर में
(d) उदयपुर में
Q.14 :-   सरकार के कितने अंग होते है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 1
Q.15 :-   प्रसिद्ध बम नृत्य राज्य के किस क्षेत्र का है?
(a) भरतपुर
(b) जैसलमेर
(c) जोधपुर
(d) जयपुर
Q.16 :-   16 और 40 का तृतीयानुपाती ज्ञात कीजिए?
(a) 80
(b) 100
(c) 150
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   A,P,R,X,S तथा Z एक पंक्ति में बैठे है उसनें S तथा Z बीच में है और A तथा P सिरों पर है R, A के बांयी और बैठा है तब P के दांयी और कोन बैठा है
(a) X
(b) S
(c) A
(d) Z
Q.18 :-   कितने वर्षो में 12% वार्षिक दर से 3000 का साधारण ब्याज 1080 रु. हो जाएगा?
(a) 3
(b) 2 1/2
(c) 2
(d) 3 1/2
Q.19 :-   दो संख्याओं का गुणनफल 336 है यदि उनका योग उनके अंतर से 32 अधिक है तो वे संख्याए क्या है?
(a) 42 तथा 8
(b) 48 तथा 7
(c) 24 और 14
(d) 21 और 16
Q.20 :-   यदि 10,12,18,13, P और 17 का माध्य 15 है तो P का काम है?
(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 24
Q.21 :-   यदि 1.2 : 3.9 : : 2 : ?
(a) 5.6
(b) 6.5
(c) 1.8
(d) 4.5
Q.22 :-   बंटन 1,9,4,5,11 की मध्यिका है?
(a) 4
(b) 5
(c) 9
(d) 11
Q.23 :-   एक आयत की लम्बाई में 20% वृद्धि करके तथा चोड़ाई में 20% कमी करने पर इसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि अथवा कमी होगी?
(a) 4% की कमी
(b) 4% की बढ़त
(c) 5% की कमी
(d) 5% की बढ़त
Q.24 :-   42 सेमी त्रिज्या वाले एक वृताकार तार को एक आयत के रूप में मोड़ा जाता है जिसकी भुजाए 6 : 5 के अनुपात है इस आयत की छोटी भुजा होगी?
(a) 60 सेमी
(b) 30 सेमी
(c) 25 सेमी
(d) 36 सेमी
Q.25 :-   कोई धनराशी चक्रवृद्धि ब्याज से 5 वर्षो में दोगुनी हो जाती है उसी ब्याज की दर से वह धनराशी कितने समय में 8गुनी होगी?
(a) 10 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 20 वर्ष
Q.26 :-   यदि किसी पुस्तक के मूल्य में पहले 25% की कमी कर दी जाये और फिर 20% की वृद्धि कर दी जाये तो पुस्तक के मूल्य में शुद्ध परिवर्तन होगा?
(a) 10% कमी
(b) 5% कमी
(c) कोई प्रभाव नही होगा
(d) 5% वृद्धि
Q.27 :-   6, 11, 21, 36, 56, ?
(a) 42
(b) 25
(c) 81
(d) 91
Q.28 :-   एक दुकानदार क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक पर मूल्य अंकित करे ताकि मूल्य पर 10% की छुट देने के बाद भी उसे 20% लाभ हो?
(a) 25%
(b) 30%
(c) 33 1/3%
(d) 37 1/2%
Q.29 :-   0,3,4,5 और 8 अंको से बनने वाली 5 अंको की बड़ी से बड़ी संख्या तथा छोटी संख्या का अंतर क्या होगी?
(a) 54972
(b) 56458
(c) 57586
(d) 34585
Q.30 :-   A, B से दुगुनी गति से दोड़ता है तथा B, C से तिगुनी गति से दोड़ता है तो C द्वारा 72 मिनट में तय की गई दुरी को तय करने में A कितना समय लेगा?
(a) 24 मिनट
(b) 18 मिनट
(c) 16 मिनट
(d) 12 मिनट
Q.31 :-   जब पॉइंटर .............. पर पोजीशन किया जाता है तब इसका आकार हाथ जैसा होता है?
(a) ग्रामर एरर
(b) हाइपरलिंक
(c) स्क्रीन शॉट
(d) स्पेलिंग एरर
Q.32 :-   जब आप PC बूट आप करते है तो क्या होता है?
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम के अश मेमोरी से डिस्क में कॉपी होते है
(b) यह विद्यमान टेलीफोन सेवा का उपयोग करता है
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.33 :-   एक्सेल, सेल में टेक्ट्स की बाई डिफाल्ट ........ करता है?
(a) लेफ्ट-एलाइंड
(b) राईट -एलाइंड
(c) सेंटर्ड
(d) जस्टिफाईड
Q.34 :-   टेक्स्ट की पंक्ति के आरम्भ में आ जाने के लिए .......... कुंजी दबाए?
(a) होम
(b) पेज डाउन
(c) पेज अप
(d) इंटर
Q.35 :-   बिजली बंद कर दिए जाने के बाद जो स्टोरेज अपना डाटा रखती है ............ उसे कहते है?
(a) वोलेटाल स्टोरेज
(b) नॉन - वोलेटाइल स्टोरेज
(c) सिक्वेशियल स्टोरेज
(d) डायरेक्ट स्टोरेज
Q.36 :-   टिपिकल नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण या शक्तिशाली कम्प्यूटर कोनसा है?
(a) डेक्सटोप
(b) नेटवर्क क्लाइंट
(c) नेटवर्क सर्वर
(d) नेटवर्क स्टेशन
Q.37 :-   धन का ट्रेक रखने और बजट बनाने के लिए कैल्क्यूलेटर की तरह काम करने वाले प्रोग्राम को ...............कहते है?
(a) कैल्क्यूलेटर
(b) स्कोलास्टिक
(c) की बोर्ड
(d) स्प्रेडशीट
Q.38 :-   आवधिक रूप से फ़ाइल रिकार्ड जोड़ना बदलना या मिटाना .....................कहलाता है?
(a) अपडेटिंग
(b) अपग्रेडिंग
(c) रिन्यूइंग
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   टेप ड्राइव डाटा को ...........एक्सेस देता है?
(a) टाइमली
(b) स्पोरेडिक
(c) रैंडम
(d) सिक्वेशियल
Q.40 :-   बारकोड रीडर ..............है?
(a) आउटपूट डिवाइस
(b) इनपुट डिवाइस
(c) प्रिंटिंग डिवाइस
(d) उपर्युक्त सभी
Q.41 :-   किस क्रमांक में परिमाण-परिणाम शब्द युग्म का सही अर्थ भेद है?
(a) दुरी - फल
(b) मात्रा - नतीजा
(c) मात्रा - दुरी
(d) दुरी - मोटाई
Q.42 :-   पार्वती का पर्यायवाची नही है?
(a) जानकी
(b) गोरी
(c) गिरिजा
(d) अपर्णा
Q.43 :-   दाता शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है?
(a) आ
(b) दा
(c) आता
(d) ता
Q.44 :-   वह मार्ग जो चलने में कठिनाई पैदा करता है के लिए एक शब्द है?
(a) दुर्गम
(b) अप्रत्याशित
(c) अनिश्चित
(d) अमिध्यवादी
Q.45 :-   मंदबुद्धि में कोनसा समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) बहुव्रीहि
(d) द्वंद्व
Q.46 :-   Consecutive शब्द का हिंदी रूप क्या है?
(a) प्रेषण
(b) अवेक्षित
(c) प्रेषक
(d) लगातार / क्रमिक
Q.47 :-   जो मृत्यु के समीप हो के लिए एक शब्द है?
(a) क्रत्रि
(b) वज्रपात
(c) मृत्युंजय
(d) आसन्न मृत्यु
Q.48 :-   किस वाक्य में क्रिया का भाववाच्य प्रयोग है?
(a) लड़कियों ने माँ को देखा
(b) उससे फल नही खाये गये
(c) घोडा हिनहिनाता है
(d) यह काम तुम से संभव है
Q.49 :-   राजाओं का राजा?
(a) राजा
(b) महाराजा
(c) सेनापति
(d) उपर्युक्त सभी
Q.50 :-   आग्रह शब्द का विलोम है?
(a) मलिन
(b) निषिद्ध
(c) दुराग्रह
(d) ह्रास
Change

Advertisement :