Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   हाडोती के पठार में मिट्टी मिलती है?
(a) लाल
(b) मध्यम काली
(c) रेतीली
(d) भूरी
Q.2 :-   निम्न राज्यों में से अरावली पर्वत माला स्थित है?
(a) महाराष्ट्र में
(b) केरल में
(c) उड़ीसा में
(d) राजास्थान में
Q.3 :-   निम्न में से विटामिन है?
(a) कैरोटीन
(b) इन्सुलिन
(c) एड्रिनलीन
(d) राइबोफ्लेविन
Q.4 :-   राजस्थान का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कोनसा है?
(a) रणथम्भोर
(b) मरु उद्यान
(c) सरिस्का
(d) नाहरगढ़
Q.5 :-   टाटगढ रावली अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है?
(a) अजमेर
(b) सिरोही
(c) बीकानेर
(d) राजसमन्द
Q.6 :-   हशीश पोधे के किस भाग से प्राप्त की जाती है?
(a) पत्ती से
(b) त्तने से
(c) जड़ से
(d) तने तथा नर पुष्पक्रम के नि : स्त्राव से
Q.7 :-   राजस्थान में शीशा की बारीक कारीगरी के लिए प्रसिद्ध महल है?
(a) बादल महल
(b) अजीत महल
(c) झवरा - भवरा महल
(d) जुना महल
Q.8 :-   निम्नलिखित में जरीब द्वारा भू-मापन कोनसी वैयक्तिक भूल नही है?
(a) सुओं का विस्थापन
(b) जरीब की गलत गिनती करना
(c) दर्ज कराने में गलती करना
(d) फीते की अशुद्ध लम्बाई
Q.9 :-   हल्दीघाटी का युद्ध कब हुआ?
(a) 1576
(b) 1857
(c) 1926
(d) 1944
Q.10 :-   जयपुर को पिंक सिटी का नाम किस पुस्तक में दिया गया?
(a) सीयुकी
(b) एनाल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान
(c) हरीपिंगल प्रबंध
(d) द रॉयल टाउन ऑफ इण्डिया
Q.11 :-   केंद्र में महान्यायवादी पद के समान राज्य में कोनसा पद होता है?
(a) मुख्यमंत्री
(b) मुख्य सचिव
(c) महाधिवक्ता
(d) मुख्य न्यायाधीश
Q.12 :-   राव जैतसी रो छंद किस भाषा में लिखी गई है?
(a) बृज
(b) डिंगल
(c) संस्कृत
(d) राजस्थानी
Q.13 :-   राजस्थान में कुल कितने प्रकार के खनिज पाए जाते है?
(a) 23
(b) 44
(c) 67
(d) 80
Q.14 :-   डायस्टेज एंजाइम का स्रोत है?
(a) आमाशय
(b) लार ग्रन्थि
(c) यकृत
(d) अग्नाशय
Q.15 :-   चाँद बावड़ी कहाँ पर स्थित है?
(a) छोटी खाटू
(b) आभानेरी
(c) मंडोर
(d) डूंगरपुर
Q.16 :-   किसी शोरुम पर एक वस्तु का सूची - मूल्य 2000 रु है तथा वह 20% और 10% के दो क्रमिक बट्टा पर बेचीं जाती है उसका शुद्ध विक्रय मूल्य होगा?
(a) 19000
(b) 17000
(c) 1440
(d) 1400
Q.17 :-   यदि किसी संख्या के 60% में से 60 को घटाने पर शेष भी 60 आता है तो सख्या बताइए?
(a) 120
(b) 150
(c) 180
(d) 200
Q.18 :-   A एक काम को 6 दिन में कर सकता है B, A से 25% अधिक कुशल है B अकेला उस काम को कितने दिन में समाप्त कर लेगा?
(a) 3 1/3 दिन
(b) 2 2/3 दिन
(c) 4 4/5 दिन
(d) 5 1/4 दिन
Q.19 :-   एक परीक्षा में 78% लड़के उतीर्ण हुए, यदि 154 लड़के अनुतीर्ण हुए हो तो ज्ञात कीजिए की परीक्षा में कुल कितने लड़के सम्मिलीत हुए?
(a) 650
(b) 700
(c) 750
(d) 850
Q.20 :-   एक ट्रेन पश्चिम में जा रही है उसी वेग से हवा उतर से आ रही है तो ट्रेन का धुआँ किस दिशा में जाएगा?
(a) उतर-पश्चिम
(b) उतर-पूर्व
(c) पश्चिम
(d) पूर्व
Q.21 :-   एक मेज जिसकी कीमत 750 रु. थी 4% हानि पर बेचीं गई उसका विक्रय मूल्य क्या था?
(a) 746
(b) 730
(c) 780
(d) 720
Q.22 :-   4,5,7, ?, 19
(a) 8
(b) 9
(c) 10
(d) 11
Q.23 :-   7300 रु. का 5% वार्षिक ब्याज की दर से 11 मई 1987 से 10 सितम्बर 1987 तक का साधारण ब्याज कितना होगा?
(a) 123 रु.
(b) 103 रु.
(c) 200 रु.
(d) 223 रु.
Q.24 :-   वह कोनसी संख्या है जिसका 20% , 10 होगा?
(a) 30
(b) 40
(c) 70
(d) 50
Q.25 :-   यदि किसी आयत की लम्बाई तथा चोडाई में से प्रत्येक 50% की वृद्धि की जाए तो इसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?
(a) 125
(b) 100
(c) 50
(d) 75
Q.26 :-   कोई निश्चित धन 2 वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याज से 4840 तथा 3 वर्ष में 5324 रु. हो जाता है ब्याज दर ज्ञात कीजिए?
(a) 10.5%
(b) 8%
(c) 9%
(d) 10%
Q.27 :-   यदि A = 3, C = 8, D = 12 हो तो FACED शब्द के अक्षरों का मान क्या होगा?
(a) 60
(b) 63
(c) 44
(d) 38
Q.28 :-   एक दीवार घड़ी 6 घंटो की संख्या प्रदर्शित करने के लिए टन-टन करने में 6 सेकेण्ड का समय लेती है 11 बजे घंटो की संख्या प्रदर्शित करने के लिए टन-टन करने में यह कितना समय लेगी?
(a) 11 सेकेण्ड
(b) 10 सेंकेण्ड
(c) 10/23 सेकेण्ड
(d) 12 सेकेण्ड
Q.29 :-   यदि A की आमदनी का 35%, B की आमदनी के 25% बराबर है तो उनकी आमदनियों का अनुपात क्या होगा?
(a) 4 : 3
(b) 5 : 7
(c) 7 : 5
(d) 4 : 7
Q.30 :-   XZY, UWV, RTS, ?
(a) OPQ
(b) NOP
(c) OQP
(d) NPO
Q.31 :-   माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस .................. ,
(a) शेयरवेटर है
(b) पब्लिक - डोमेन सॉफ्टवेयर है
(c) ओपन - सोर्स सॉफ्टवेयर है
(d) एक एप्लीकेशन स्यूट है
Q.32 :-   एक द्वितीयक मेमोरी उपकरण जिसमे सूचनाये क्रमबद्ध रूप से प्राप्त की जा सकती है?
(a) मैग्नेटिक टेप
(b) मैग्नेटिक
(c) सीडी
(d) अ व् ब दोनों
Q.33 :-   एक्सेस देने से पहले कम्प्यूटर यूजर नामो और पासवर्डो को मैच करने के लिए ........... चेक करता है?
(a) वेबसाईट
(b) नेटवर्क
(c) बैकअप फ़ाइल
(d) डाटाबेस
Q.34 :-   पॉवर प्वाइंट दृश्य जो की केवल टेक्स्ट को दर्शाता है?
(a) स्लाइड शो
(b) स्लाइड शोर्टर व्यू
(c) नोट पेज व्यू
(d) आउटलाइन व्यू
Q.35 :-   विंडोज 8 है?
(a) कम्पाइलर
(b) एंटी वायरस प्रोग्राम
(c) ग्राफिक्स आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) टेक्स्ट आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम
Q.36 :-   शोर्टकट अन्य विशेष कार्यो के लिए ........ की और ................ की अन्य कीज के साथ संयोजन में प्रयोग किया जाता है?
(a) कंट्रोल, आल्ट
(b) फंक्शन , टोगल
(c) डिलीट, इन्सर्ट
(d) कैप्स लोक, नम लोक
Q.37 :-   फोन लाइन और मॉडेम का उपयोग करते हुए इंटरनेट के कनेक्शन को .............. कनेक्शन कहते है?
(a) डिजिटल
(b) डायल-अप
(c) ब्रोडबेंड
(d) ब व् स दोनों
Q.38 :-   निम्न में से कोन एम्.एस.एक्सेल 2010 में वैध सेल का पता है?
(a) 1A
(b) A.1
(c) 11
(d) कोई नही
Q.39 :-   जब आप विंडोज - 7 कम्प्यूटर को बंद करते है तो इनमे से कोनसा एक विकल्प नही आता?
(a) स्टेड बाई
(b) लॉग ऑफ़
(c) हाइबरनेट
(d) स्लीप
Q.40 :-   कम्प्यूटर में सुचना ........के रूप में स्टोर होती है?
(a) एनालॉग डाटा
(b) डिजिटल डाटा
(c) मोडम डाटा
(d) वाट्स डाटा
Q.41 :-   निम्न में से कोनसा वाक्य शुद्ध है?
(a) चार घंटा
(b) डेढ़ घंटे
(c) ढाई घंटा
(d) दही खट्टा है
Q.42 :-   एक अनार सो बीमार कहावत का सही अर्थ है?
(a) बीमारों की संख्या अधिक होना
(b) अनार बहुत महंगे होते है
(c) एक अनार से सों का पेट भरता है
(d) वस्तुओं की पूर्ति की तुलना में मांग अधिक
Q.43 :-   कंगाल - कंकाल युग्म शब्द सही अर्थ - भेद का चयन कीजिए?
(a) निर्धन - हड्डी
(b) दरिद्र - हड्डी का ढांचा
(c) धन हीन - खोपड़ी
(d) दरिद्र - ढांचा
Q.44 :-   Adjourn शब्द का हिदी रूप होगा?
(a) तदर्थ
(b) आसंजक
(c) स्थगित करना
(d) समायोजन
Q.45 :-   जो दुसरे में केवल दोषों को ही खोजता हो के लिए एक शब्द है?
(a) प्रतिस्पर्धा
(b) प्रतिनिधि
(c) कृतघन
(d) छिन्द्रवेषी
Q.46 :-   वनमानुस में कोनसा समास है?
(a) द्वंद्व
(b) तत्पुरुष
(c) बहुव्रीहि
(d) द्विगु
Q.47 :-   बात-बात में नखरे करने वाला के लिए उपयुक्त शब्द है?
(a) नखरे वाला
(b) शर्मिला
(c) लजिता
(d) नखराला
Q.48 :-   संध्या और रात्रि के बीच का समय के लिए एक शब्द है?
(a) निशीथ
(b) प्रदोष
(c) चन्द्रशेखर
(d) वाग्दता
Q.49 :-   संजय बहुत देर से टहल रहा है में कोनसी क्रिया है?
(a) सकर्मक क्रिया
(b) अकर्मक क्रिया
(c) प्रेरणार्थक क्रिया
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   किसी काम के करने में हिचकना का समानार्थी शब्द है?
(a) संकोच
(b) ग्लानी
(c) प्रगति
(d) लज्जा
Change

Advertisement :