Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   दोराई का युद्ध किसके मध्य हुआ था?
(a) अकबर और हेमू
(b) बाबर और राणा सांगा
(c) शेरशाह और हुमायु
(d) ओरंगजेब और दारा
Q.2 :-   जाजम प्रिंट का सम्बन्ध किस स्थान से है?
(a) चितोडगढ़
(b) बाड़मेर
(c) प्रतापगढ़
(d) कोटा
Q.3 :-   सर्वेक्षण मुख्यत कितने प्रकार का होता है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q.4 :-   अपने पुत्र सलीम के जन्म पर पैदल चलकर किस पीर के यहाँ मुग़ल बादशाह आया था?
(a) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती , अजमेर
(b) बाबा नरहड़ पीर , झुंझुनू
(c) शेख सलीम चिश्ती , आगरा
(d) हजरत निजामुद्दीन , दिल्ली
Q.5 :-   राजस्थान में त्याग प्रथा का सम्बन्ध किस वर्ग के समाज से था?
(a) ब्राह्मण
(b) क्षत्रिय
(c) वैश्य
(d) शुद्र
Q.6 :-   वर्तमान में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की सेवा निवृति की आयु है?
(a) 65 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   पशु धन की दृष्टि से रथ क्षेत्र में किस नस्ल का बाहुल्य है?
(a) गाय
(b) भेंस
(c) भेड़
(d) बकरी
Q.8 :-   जेता एवं कुपा किस शासक के प्रसिद्ध सेनानायक थे?
(a) राव मालदेव
(b) राव भीमसिंह
(c) राव चन्द्रसिंह
(d) राव गंगा
Q.9 :-   वह कोनसा अंग है जो कार्बोहाइड्रेट को ग्लाइकोजन के रूप में संग्रहित करता है?
(a) आंत्र
(b) पिताश्य
(c) आमाशय
(d) यकृत
Q.10 :-   अकबर द्वारा राजपूत राजाओं के ऐतिहासिक दरबार का आयोजन नागोर में किस वर्ष किया गया?
(a) 1569
(b) 1570
(c) 1572
(d) 1575
Q.11 :-   राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र जिला है?
(a) सिरोही
(b) झालावाड
(c) कोटा
(d) जयपुर
Q.12 :-   किस रंग का वर्ण विक्षेपण सर्वाधिक होगा?
(a) बैंगनी
(b) लाल
(c) नीला
(d) पीला
Q.13 :-   जयमल एवं फत्ता का सम्बन्ध किससे है?
(a) आमेर से
(b) चितोड़ से
(c) रणथम्भोर से
(d) बुंदेलखंड से
Q.14 :-   राजस्थान के लिए राजपुताना शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) जेम्स टॉड
(b) विलियम फ्रेंकलिन
(c) जोर्ज थोमस
(d) पेट्रिक लारेंस
Q.15 :-   राजपूतो के द्वारा जिन दासियों को उप-पत्नी के रूप में स्वीकार नही किया जाता था?
(a) टाबडी
(b) दावडी
(c) सटूडी
(d) कर्मुडी
Q.16 :-   0,2,3,6 और 7 अंको से बनने वाली 5 अंको की बड़ी से बड़ी तथा छोटी से छोटी सख्याओं में कितना अंतर है?
(a) 50953
(b) 55953
(c) 39508
(d) 95821
Q.17 :-   20 ओरते मिलकर किसी कार्य को 16 दिन में पूरा कर सकती है 16 आदमी उसी कार्य को 15 दिन में पूरा कर सकते है तो बताइए एक आदमी की कार्य क्षमता का एक ओसत की कार्य क्षमता से अनुपात है?
(a) 5 : 3
(b) 4 : 5
(c) 3 : 4
(d) 4 : 3
Q.18 :-   किसी वस्तु को 10% लाभ की अपेक्षा 25% लाभ पर बेचने से 120 रूपये अधिक मिलते है तो बताइए उस वस्तु का क्रय मूल्य कितना होगा?
(a) 800
(b) 700
(c) 900
(d) 1000
Q.19 :-   6, 11, 18, 27, 38, ?, 66,
(a) 58
(b) 54
(c) 51
(d) 59
Q.20 :-   800 रु. साधारण ब्याज से 3 वर्षो में 920 रु. बनता है अगर ब्याज दर 3 % बढाया जाये तो रकम कितनी होगी?
(a) 992
(b) 1056
(c) 1112
(d) 1183
Q.21 :-   GOURMAND शब्द के पहले, दुसरे तथा अंतिम अक्षरों को लेकर कितने सार्थक शब्द बनाये जा सकते है?
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3
Q.22 :-   राजू ने विमान से 1200 किमी यात्रा की जो उसके भ्रमण का 2/5 भाग है उसने भ्रमण की 1/3 यात्रा कार से और शेष रेलगाड़ी से की, तो रेलगाड़ी द्वारा की गई यात्रा की दुरी कितने किमी थी?
(a) 1800 किमी
(b) 1600 किमी
(c) 800 किमी
(d) 480 किमी
Q.23 :-   भेंड तथा गडरियों के एक समूह में 16 पैर है जो सिर की संख्या से 10 अधिक है इनमे भेंडो की संख्या है?
(a) 2
(b) 8
(c) 10
(d) 15
Q.24 :-   X संख्या के आदमी एक कार्य 30 दिनों में पूरा कर लेते है यदि वहां 6 आदमी और मिल जाए तो वही कार्य पहले से 10 दिन कम में पूरा हो जाएगा तो बताइए X संख्या कितनी है?
(a) 15
(b) 10
(c) 6
(d) 12
Q.25 :-   A ने एक वस्तु 400 रूपये में खरीदी वह उसे B को 20% लाभ पर बेचता है B उस वस्तु को C को 10% लाभ पर बेचता है C ने B को कितने रूपये चुकाए?
(a) 528
(b) 476
(c) 532
(d) 472
Q.26 :-   यदि एक संख्या का 1/7 उस संख्या के 1/11 हिस्से से 100 अधिक है तो वह संख्या है?
(a) 770
(b) 1925
(c) 1825
(d) 1200
Q.27 :-   किसी वृत्त की त्रिज्या में 1% की वृद्धि की जाती है उस वृत्त के क्षेत्रफल में कितनी वृद्धि होगी?
(a) 1%
(b) 1.1%
(c) 2%
(d) 2.01%
Q.28 :-   यदि किसी आयत की लम्बाई 25% बढ़ जाए और चोड़ाई 20% घट जाए तो आयत के क्षेत्रफल में निम्न में से कोंनसा परिवर्तन हो जाएगा?
(a) 5% वृद्धि
(b) 5% कमी
(c) अपरिवर्तित
(d) 10% वृद्धि
Q.29 :-   3,15,35,63, ?
(a) 77
(b) 84
(c) 99
(d) 98
Q.30 :-   कोई धन साधारण ब्याज की दर से 2 वर्ष में 550 रु. तथा 3 वर्ष में 575 हो तो 4 वर्ष में वह धन कितना हो जाएगा?
(a) 650
(b) 560
(c) 600
(d) 850
Q.31 :-   एक बाईट में कितने मूल्य निरुपित किए जा सकते है?
(a) 4
(b) 8
(c) 64
(d) 256
Q.32 :-   ई - गवर्नेस की श्रेष्ट व्याख्या निम्नलिखित में से कोनसी है?
(a) सरकार की कार्यप्रणाली में सुधार लाना
(b) सरकारी कर्मचारियों को कप्युटरिंग की बुनियादी शिक्षा देना
(c) इंटरनेट पर चेटिंग सम्बन्धी साइबर कानून बनाना
(d) इंटरनेट के माध्यम से सार्वजनिक सेवाए देना
Q.33 :-   यदि किसी डॉक्युमेंट के प्रारम्भ में पहले शब्द अक्षर विशेष प्रकार से बड़ा करके लिखना चाहते है जो नीचे की लाइनों तक पहुचता हो तो उसे ..............कहते है?
(a) ड्रॉप कैप
(b) की-लाइंस
(c) चेंज केस
(d) कन्वर्ट डाटा
Q.34 :-   ऐसे एप्लीकेशन के लिए मैग्नेटिक टेप व्यावहारिक नही है जिनमे डाटा शीघ्र रिकोल किया जाना है क्योकि टेप?
(a) रैडम एक्सेस मीडियम
(b) सिक्वेंशीयल एक्सेस मीडियम
(c) रीड-ओनल मीडियम
(d) महंगा स्टोरेज मीडियम
Q.35 :-   ...........एक माइक्रोप्रोसेसर आधारित कम्प्यूटर डिवाइस है?
(a) पर्सनल कम्प्यूटर
(b) मेनफ्रेम
(c) वर्कस्टेशन
(d) सर्वर
Q.36 :-   एम्.एस.वर्ड में Ctrl + Return का प्रयोग किया जाता है?
(a) कॉपी पेस्ट
(b) कट पेस्ट
(c) पेज ब्रेक
(d) पेज डिलीट
Q.37 :-   Ctrl + Alt + Del ?
(a) फंक्शन को बाधित करने अथवा उसे बाधित करने हेतु सुविधा जनक बनाता है
(b) पीसी को बंद करता है
(c) पीसी को पुन चालू करता है
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Q.38 :-   स्क्रीन पर डिस्प्ले किए गये पिक्सल्स की संख्या को स्क्रीन...............कहते है?
(a) रेजोल्यूशन
(b) कलर डेप्थ
(c) रिफ्रेश रेट
(d) व्यूइंग साइज
Q.39 :-   1 को बाइनरी में बदलो?
(a) 01
(b) 0
(c) 1
(d) 00
Q.40 :-   इनमे से ऑन लाइन भुगतान के लिए उपयोग नही किया जाता है?
(a) क्रेडिट कार्ड
(b) कैश
(c) इलेक्ट्रोनिक नकद
(d) डेबिट कार्ड
Q.41 :-   आपको सूचित किया जाता है, वाक्य में वाच्य है?
(a) कृतवाच्य
(b) कर्मवाच्य
(c) भाववाच्य
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   हाथ कंगन को आरसी क्या लोकोक्ति का सही अर्थ है?
(a) हाथ में कंगन की चमक आवश्यकता नही है
(b) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नही
(c) कंगन दर्पण को लजा देता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   कोनसा वाक्य अशुद्ध है?
(a) मेरी तो साँस फुल गई
(b) उसके प्राण उड़ गये
(c) इनमे से कई किताबे पढ़ी हुई है
(d) आप कहाँ पर रह रहे है
Q.44 :-   किस क्रम में नि उपसर्ग नही है?
(a) निबंध
(b) नियम
(c) निर्बल
(d) निवास
Q.45 :-   कुच-कूच युग्म शब्द के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए?
(a) स्तन - प्रस्थान
(b) थोडा - प्रयास
(c) कुचला - छिपा
(d) कम - तटपर
Q.46 :-   Complimentry शब्द का हिंदी रूप होगा?
(a) मानार्थ
(b) अनुपालन
(c) परिवर्तन
(d) विज्ञप्ति
Q.47 :-   निम्न में से प्र्कम्पीत ( लुंठित ) वर्ण कोनसा है?
(a) र्
(b) य
(c) व
(d) ल
Q.48 :-   विष्णु का पर्यायवाची नही है?
(a) उपेन्द्र
(b) शेषशायी
(c) विप्र
(d) अच्युत
Q.49 :-   संशोधन का अंग्रेजी शब्द होगा?
(a) Adjournment
(b) Amendment
(c) Abolish
(d) Bulletin
Q.50 :-   टेडी खीर होना मुहावरे का सही अर्थ है?
(a) खीर का टेडा होना
(b) डांवा डोल होना
(c) कठिन काम करना
(d) कमजोर मानना
Change

Advertisement :