Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्न क्रमानुसार है -- 1.Giant, 2.Gall, 3.Gale, 4.Genus, 5.Genius
(a) 1,2,3,4,5
(b) 5,4,3,2,1
(c) 3,2,5,4,1
(d) 3,4,5,2,1
Q.2 :-   में पश्चिम की और मुख किए हु में 90° दक्षिणावर्त मुड़ता हु और 135° वामावर्त मुड़ता हु यह बताइए की अब मेरा मुख किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उतर-पश्चिम
(c) दक्षिण -पश्चिम
(d) उतर
Q.3 :-   X और Y की वर्तमान आयु अ अनुपात क्रमश 7 : 6 है 8 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात क्रमश 9 : 8 हो जाएगा उनकी वर्तमान आयु में कितना अंतर है?
(a) 12 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 4 वर्ष
Q.4 :-   श्रेणी 5, 11, 23, 47, 95, ?, में लुप्त संख्या है?
(a) 169
(b) 190
(c) 191
(d) 161
Q.5 :-   यदि किसी सांकेतिक भाषा में ZEBRA को 2652181 लिखा जाता है तो COBRA को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) 1182153
(b) 302181
(c) 31822152
(d) 3152181
Q.6 :-   एक कैंटीन को सात दिन में 22 दर्जन सेब की आवश्यकता पडती है 336 दिन के लिए उसे कितने सेब की आवश्यकता होगी?
(a) 1056
(b) 1047
(c) 1128
(d) 1104
Q.7 :-   निम्न श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिंह के स्थान पर क्या आएगा -- y, v, s, p, m, ?
(a) j
(b) l
(c) k
(d) i
Q.8 :-   श्रेणी 7, 8, 11, 16, 23, ?
(a) 37
(b) 32
(c) 31
(d) 40
Q.9 :-   किसी कक्षा में राम का क्रमांक ऊपर से 8वें और निचे से 28वाँ है बताइए की उस कक्षा में कितने विद्यार्थी है?
(a) 33
(b) 36
(c) 35
(d) 34
Q.10 :-   1.शहद 2.फुल 3.मक्खी 4.मोम
(a) 4,3,2,1
(b) 2,1,4,3
(c) 1,3,4,2
(d) 2,3,1,4
Q.11 :-   एक व्यक्ति की और इशारा करते हुए एक महिला ने कहा उसकी नानी की इकलोती बेटी मेरी बेटी की दादी है तो वह पुरुष उस महिला से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) नाना
(b) पति
(c) मामा
(d) पिता
Q.12 :-   एक 6 छः सेमी के ठोस के दो विपरीत सतहों को लाल रंग से, दो विपरीत सतहों को नील रंग से तथा शेष सतहों को काला रंग से रंग दिया जाए इसके बाद छोटे छोटे 1 सेमी के ठोस घन में काटा गया है ऐसे कितने घन है जिनके केवल एक सतह रंगे हुए है?
(a) 144
(b) 102
(c) 88
(d) 96
Q.13 :-   यदि दो संख्याए तीसरी संख्या से क्रमशः 30% और 40% अधिक हो तो दूसरी से पहली संख्या का प्रतिशत रूप क्या है?
(a) 92.9%
(b) 85%
(c) 67%
(d) 76%
Q.14 :-   एक परीक्षा में 22 परीक्षार्थियों द्वारा प्राप्त ओसत अंक 45 है पहले 10 परीक्षार्थियों के ओसत अंक 55 है और अंतिम ग्यारह के 40 है ग्याहरवे परीक्षार्थी द्वारा अंक है?
(a) 47.5
(b) 45
(c) 0
(d) 50
Q.15 :-   _op_mo_n_ _ pnmop_
(a) mnompn
(b) mnpmon
(c) mnpomn
(d) mpnmop
Q.16 :-   में अपने घर से उतर की और 15 मी. गया पश्चिम की और मुडा और 10 मी. जाकर दक्षिण की और मुडा और 5 मी. चला फिर में पूरब की और मुड़कर 10 मी. गया अब मै अपने घर से किस दिशा की और हूँ?
(a) उतर
(b) दक्षिण
(c) पूरब
(d) पश्चिम
Q.17 :-   एक ठोस घन की चार सतहों को हरे रंग सर तथा दो विपरीत सतहों को लाल रंग से रंगकर इसे 64 छोटे-छोटे घनो में काटा गया है ऐसे कितने घन है जिनकी तीनो सतह पर हरे रंग से रंगी हुई है?
(a) 1
(b) 8
(c) 12
(d) 0
Q.18 :-   11 दिसम्बर 1946 को संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष चुना गया था?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) के.एम्.मुंशी
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) डॉ.बी.आर. अम्बेडकर
Q.19 :-   कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने 1 अप्रेल 2017 से कितनी धनराशी से अधिक के नकद लेनदेन पर रोक लगाने का फैसला किया है?
(a) 3 लाख
(b) 2 लाख
(c) 4 लाख
(d) 5 लाख
Q.20 :-   महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियंत्रण में लेने की घोषणा कब की थी?
(a) 1 नवम्बर 1858
(b) 31 नवम्बर 1857
(c) 17 नवम्बर 1859
(d) 6 जनवरी 1858
Q.21 :-   उच्च न्यायालय के न्यायाधिशो की?
(a) मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति होती है
(b) विधानमंडल के सदस्यों द्वारा निर्वाचन होता है
(c) व्यस्क भारतीय नागरिको द्वारा निर्वाचन होता है
(d) राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्ति होती है
Q.22 :-   आस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले शीतोष्ण कटिबन्धीय घास के मैदान को क्या कहा जाता है?
(a) केंटरबरी
(b) डाउंस
(c) पम्पास
(d) स्वाना
Q.23 :-   भारत में नवरोज त्योंहार कोन मनाते है?
(a) पारसी
(b) हिंदू
(c) ईसाई
(d) मुस्लिम
Q.24 :-   संगणको के आई.पी. चिप्स प्राय बने होते है?
(a) सोने के
(b) सिलिकोन के
(c) क्रोमियम के
(d) लेड के
Q.25 :-   एक्स किरणों की खोज की थी?
(a) रोंट्जन ने
(b) न्यूटन ने
(c) फैराडे ने
(d) आइन्स्टीन ने
Q.26 :-   विक्टोरिया झील अवस्थित है?
(a) पश्चिम आस्ट्रेलिया में
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(c) पूर्वी अफ्रीका में
(d) बोलीविया में
Q.27 :-   वर्ष 2028 के ओलम्पिक खेलो का आयोजन किस शहर में किए जाने की घोषणा आईओसी द्वारा की गई है?
(a) टोकियो
(b) पेरिस
(c) लोंस एंजिल्स
(d) रियो डी जेनेरियो
Q.28 :-   प्रसिद्ध नाटक मृच्चकटिका किसने लिखा था?
(a) शूद्रक
(b) विशाखादत
(c) कालिदास
(d) सुश्रुत
Q.29 :-   भूमध्य सागर एवं अटलांटिक महासागर को जोड़ने वाली जलसंधि है?
(a) बोनीफैसियो जलसंधि
(b) मेसिन्ना जलसंधि
(c) जिब्राल्टर जलसंधि
(d) डेविस जलसंधि
Q.30 :-   साबरमती नदी किस शहर के किनारे बहती है?
(a) अहमदाबाद
(b) मुंबई
(c) विजयवाड़ा
(d) हैदराबाद
Q.31 :-   जंजीबार तथा पेम्बा द्वीप किस देश के निकट स्थित है?
(a) तंजानिया
(b) कीनिया
(c) मोजाम्बिक
(d) घाना
Q.32 :-   वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली अक्रिय गेस है?
(a) क्रिप्टोन
(b) आर्गन
(c) हीलियम
(d) निओन
Q.33 :-   दिल्ली का प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया?
(a) अकबर
(b) इब्राहिम लोदी
(c) शाहजहाँ
(d) हुमायु
Q.34 :-   मोलिक अधिकार क्या है?
(a) कठोर
(b) लचीले
(c) वाद योग्य
(d) अवाद योग्य
Q.35 :-   कान्ह्दे प्रबंध का रचियता कोन है?
(a) न्युनसुख
(b) पद्मनाभ
(c) हेमकवि
(d) राम भट
Q.36 :-   सहकारी क्षेत्र में संचालित शक्कर का कारखाना स्थित है?
(a) भोपाल सागर में
(b) श्रीगंगानगर में
(c) केशोरायपाटन में
(d) उदयपुर में
Q.37 :-   राजस्थान के एकीकरण में कुल कितना समय लगा?
(a) 8 वर्ष 7 माह 14 दिन
(b) 8 वर्ष 5 माह 14 दिन
(c) 7 वर्ष 7 माह 14 दिन
(d) 8 वर्ष 2 माह 14 दिन
Q.38 :-   रोहिडा के पुष्प किस माह में खिलते है?
(a) जून-जुलाई
(b) अक्टूबर-नवम्बर
(c) मार्च-अप्रेल
(d) अगस्त-सितम्बर
Q.39 :-   बादाम-सी आँखे और ऊँची पाग किस चित्रकला शैली की विशेषता है?
(a) जोधपुर
(b) हाडोती
(c) मेवाड़
(d) किशनगढ़
Q.40 :-   राजस्थान की बोलियों का वैज्ञानिक अध्ययन करने वाला पहला विद्वान था?
(a) कर्नल जेम्स टॉड
(b) गोरीशंकर हीराचंद ओझा
(c) कविराजा श्यामलदास
(d) जी.ए.ग्रियर्सन
Q.41 :-   झालावाड जिला किस राज्य के निकट स्थित है?
(a) गुजरात
(b) मध्यप्रदेश
(c) उतर प्रदेश
(d) हरियाणा
Q.42 :-   कोलायत झील स्थित है?
(a) जोधपुर में
(b) सीकर में
(c) बीकानेर में
(d) जैसलमेर में
Q.43 :-   वृहत राजस्थान राज्य की स्थापना के समय इसकी राजधानी थी?
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) डेगाना
(d) बीकानेर
Q.44 :-   मार्च 2017 में आयोजित वर्ल्ड मुथाई चेम्पियनशिप का स्वर्ण पदक किस राजस्थानी खिलाड़ी ने जीता?
(a) ख़ुशी शर्मा
(b) भव्या पंडित
(c) शगुन शर्मा
(d) अरुमी शर्मा
Q.45 :-   समराथल धोरा स्थित है?
(a) नागोर में
(b) बीकानेर में
(c) जोधपुर में
(d) कोटा में
Q.46 :-   राजस्थान को आवंटित राज्यसभा सीटों की संख्या क्या है?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 25
Q.47 :-   सांगरिया संग्राहलय किस जिले में स्थित है?
(a) हनुमानगढ़
(b) बीकानेर
(c) गंगानगर
(d) जैसलमेर
Q.48 :-   चितोड़ का राणा रतनसिंह था?
(a) चन्देलवंशीय
(b) परमार वंशीय
(c) गुहिल वंशीय
(d) चोहान वंशीय
Q.49 :-   राजस्थान के लोकनृत्यों का सिरमोर है?
(a) घुमर नृत्य
(b) गैर नृत्य
(c) अग्नि नृत्य
(d) बम नृत्य
Q.50 :-   किस जिले में गोचर भूमि का क्षेत्रफल सर्वाधिक है?
(a) नागोर
(b) जालोर
(c) जैसलमेर
(d) बाड़मेर
Change

Advertisement :