Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   एक 5 सेमी. x 30 सेमी. x 30 सेमी. आकार के के बड़े केक को 5 सेमी. x 5 सेमी. x 10 सेमी. आकार के कितने टुकडो में काटा जा सकता है?
(a) 30
(b) 18
(c) 15
(d) 10
Q.2 :-   यदि A का अर्थ +, B का अर्थ - , C का अर्थ x, तथा D का अर्थ है भाग हो तो 18 C 14 A 6 B 16 D 4 = ?
(a) 188
(b) 254
(c) 258
(d) 238
Q.3 :-   26 आदमी एक काम को 17 दिनों में पूरा कर सकते है इसे 13 दिनों में पूरा करने के लिए वांछित अतिरिक्त आदमियों की संख्या है?
(a) 9
(b) 18
(c) 6
(d) 8
Q.4 :-   BDF, ?, PRT, WAY
(a) GJK
(b) HKL
(c) IJK
(d) HJL
Q.5 :-   एक संख्या का 18%, 59.04 है इस संख्या का 25% क्या है?
(a) 76
(b) 82
(c) 91
(d) 68
Q.6 :-   एक पंक्ति में कुछ बालक बैठे है P बांये से 14 वे स्थान पर तथा Q दांये से 7 वें स्थान पर बैठा है यदि P और Q के मध्य चार बालक है तो पंक्ति में कुल कितने बालक है?
(a) 23
(b) 25
(c) 20
(d) 21
Q.7 :-   यदि नारंगी को मखन कहा जाए, मखन को साबुन कहा जाए, साबुन को स्याही कहा जाए, स्याही को मधु कहा जाए, मधु को नारंगी कहा जाए, तो कपड़े धोने के लिए किसका प्रयोग किया जाएगा?
(a) मखन
(b) स्याही
(c) मधु
(d) नारंगी
Q.8 :-   यदि GLARE को कूट भाषा में 67810 और MONSOON को 2395339 लिखा जाए तो RANSOM क्या लिखा जाएगा?
(a) 183952
(b) 189352
(c) 198532
(d) 189532
Q.9 :-   11 परिणामो का ओसत 60 अंक है यदि पहले 6 परिणामो का ओसत 59 अंक है और अंतिम 6 परिणामो का ओसत 62 अंक है तो छठे परिणाम के कितने अंक है?
(a) 66 अंक
(b) 60 अंक
(c) 61 अंक
(d) 65 अंक
Q.10 :-   श्रेणी 3, 4, 7, 11, 18, 29, ?
(a) 39
(b) 47
(c) 43
(d) 31
Q.11 :-   44 छात्रो की ओसत आयु 11 वर्ष है यदि एक शिक्षक को शामिल करने पर से ओसत आयु में 1 वर्ष की वृद्धि हो जाती है तो बताइए की शिक्षक की आयु क्या है?
(a) 54 वर्ष
(b) 56 वर्ष
(c) 64 वर्ष
(d) 55 वर्ष
Q.12 :-   11 संख्याये का ओसत 63 है यदि पहली छः संख्याओ का ओसत 60 है और अंतिम छः संख्याओ का ओसत 65 है तो छठी संख्या है?
(a) 64
(b) 60
(c) 57
(d) 62
Q.13 :-   जिस प्रकार कीट का संबंध मक्खी से है उसी प्रकार स्तनपायी का संबंध किससे है?
(a) मानव
(b) सांप
(c) पक्षी
(d) मछली
Q.14 :-   1.Lest 2.Leek 3.Leer 4.Less 5.Lend का व्यवस्थित क्रम होगा?
(a) 2,3,5,4,1
(b) 5,4,3,2,1
(c) 2,3,4,5,1
(d) 2,3,4,5,4
Q.15 :-   X दक्षिण की और चलना प्रारम्भ करता है वह अपने दाई और मुड़ता है और 10 मी. चलता है वह दोबारा अपने बाई और मुड़ता है और 20 मी. चलता है अब वह किस दिशा की और है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उतर
(d) दक्षिण
Q.16 :-   400 का 4% - 800 का 2% = ?
(a) 8
(b) 0
(c) 1
(d) 16
Q.17 :-   3 मीटर व्यास का एक पहिया 490 चक्करों में कितनी दुरी तय करेगा?
(a) 4620 मी.
(b) 4520 मी.
(c) 2220 मी.
(d) 4000 मी.
Q.18 :-   1975 में तीसरे राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा किसने की?
(a) वी.वी.गिरी
(b) फखरुद्दीन अली अहमद
(c) बी.डी.जत्ती
(d) डॉ.जाकिर हुसेन
Q.19 :-   GST पंजीकरण संख्या में कुल कितने डिजिट होते है?
(a) 12
(b) 14
(c) 13
(d) 15
Q.20 :-   स्वामी विवेकानंद किस स्थान पर हुए धार्मिक सम्मेलन से प्रसिद्ध हुए?
(a) लंदन
(b) बर्लिन
(c) शिकागो
(d) पेरिस
Q.21 :-   नेशनल वुड फोसिल्स पार्क स्थित है?
(a) चुरू
(b) जैसलमेर
(c) बाड़मेर
(d) जयपुर
Q.22 :-   इलेक्ट्रीक हीटर की कुंडली बनाने में किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है?
(a) चांदी
(b) नाइक्रोम
(c) लोहा
(d) कॉपर
Q.23 :-   एशिया का सबसे बड़ा द्वीप है?
(a) सुमात्रा
(b) जावा
(c) श्रीलंका
(d) बोर्निया
Q.24 :-   दक्षिण अमेरिका में घास के मैदान को किस नाम से जाना जाता है?
(a) वेल्ड
(b) लानोज
(c) स्टेपी
(d) डाउन्स
Q.25 :-   फूलगोभी में खाने योग्य भाग है?
(a) फल
(b) वृक्ष
(c) पुष्प-क्रम
(d) कलिका
Q.26 :-   मृदा अपरदन रोका जा सकता है?
(a) अति चराई द्वारा
(b) वनारोपण द्वारा
(c) पक्षी संख्या को बढ़ाकर
(d) वनस्पति उन्मूलन द्वारा
Q.27 :-   हाल ही में भारत ने किस देश के निर्माण, फार्मा और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रो में 36 अरब डॉलर निवेश के 31 सहमती पत्र पर हस्ताक्षर किए?
(a) न्यूजीलेंड
(b) केन्या
(c) स्वीडन
(d) मलेशिया
Q.28 :-   होप इन ए चेलेजंड डेमोक्रेसी : एन इन्डियन नेरेटिव पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) अमिताभ घोष
(b) अश्विनी कुमार
(c) विक्रम सेठ
(d) सलमान रुश्दी
Q.29 :-   दक्षिण गंगोत्री क्या है?
(a) भारतीय नोसेना का युद्धक जलपोत
(b) उतरी ध्रुव में स्थापित भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र
(c) अंटार्टिका में स्थापित भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र
(d) प्रायद्वीपीय भारत की एक नदी
Q.30 :-   आजाद हिन्द फोज से कोन सम्बन्धित नही है?
(a) सुभाष चन्द्र बोस
(b) रासबिहारी बोस
(c) आर.सी.दत्त
(d) जनरल मोहन सिंह
Q.31 :-   वाष्पोत्सर्जन मापी यंत्र है?
(a) पोटोमीटर
(b) क्लाइनोमीटर
(c) हाइग्रोमीटर
(d) केस्कोग्राफ
Q.32 :-   विटामिन C का रासायनिक नाम है?
(a) सिट्रिक अम्ल
(b) एस्कार्बिक अम्ल
(c) ओक्जेलिक अम्ल
(d) नाइट्रिक अम्ल
Q.33 :-   राज्य सरकार का आधिकारिक विधिक सलाहकार होता है?
(a) उच्च न्यायालय के न्यायाधिशो की एक पीठ
(b) महाधिवक्ता
(c) मुख्य न्यायाधीश
(d) महान्यायवादी
Q.34 :-   संयुक्त राजस्थान में कोनसी रियासत नही थी?
(a) प्रतापगढ़
(b) डूंगरपुर
(c) उदयपुर
(d) जोधपुर
Q.35 :-   हीरे-जवाहरात व आभूषण निमार्ण में अग्रणी है?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) अजमेर
(d) कोटा
Q.36 :-   राजस्थान संघ में सम्मिलित कुल कितनी रियासते थी?
(a) 8
(b) 9
(c) 6
(d) 7
Q.37 :-   मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत कक्षा 6 में प्रवेश लेने का चोथे चरण में कितनी राशि दिए जाने का प्रावधान है?
(a) 2500
(b) 5000
(c) 11000
(d) 7000
Q.38 :-   राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना का प्रारम्भ कब हुआ?
(a) 12 अगस्त 2011
(b) 12 सितम्बर 2011
(c) 12 सितम्बर 2010
(d) 12 अगस्त 2010
Q.39 :-   राजस्थान में पशु गणना किस विभाग द्वारा करवाई जाती है?
(a) पशुपालन विभाग
(b) कृषि विभाग
(c) राजस्व विभाग
(d) आयोजना विभाग
Q.40 :-   कायमरासो कृति किसने लिखी थी?
(a) नरहरीदास
(b) सुदन
(c) जान कवि
(d) डूंगर सी
Q.41 :-   प्रसिद्ध बम नृत्य राज्य के किस क्षेत्र का है?
(a) अलवर
(b) जोधपुर
(c) जैसलमेर
(d) भरतपुर
Q.42 :-   राजस्थान में राष्ट्रीय और राजनितिक चेतना की आधारशिला रखी?
(a) विजयसिंह पथिक
(b) दयानंद सरस्वती
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) केसरी सिंह
Q.43 :-   जनगणना 2011 के अनुसार किस जिले का जनसंख्या घनत्व राज्य के ओसत घनत्व के लगभग बराबर है?
(a) हनुमानगढ़
(b) सिरोही
(c) बूंदी
(d) झालावाड
Q.44 :-   राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र स्थित है?
(a) तबीजी अजमेर में
(b) बांरा में
(c) सेवर भरतपुर में
(d) गंगानगर में
Q.45 :-   ज्वार का सुखा पोधा जिस पर से अनाज की बाल काट दी गई हो और जो जानवरों का चारा है उसे क्या कहते है?
(a) कडबी,कडब
(b) ओरनों
(c) कंडल्ली
(d) कडबंध
Q.46 :-   पिचियाक बाँध स्थित है?
(a) जैसलमेर
(b) जोधपुर
(c) जालोर
(d) बाड़मेर
Q.47 :-   राजस्थान उच्च न्यायालय के खंडपीठो की संख्या कितनी है?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
Q.48 :-   कटारी भांत से क्या आशय है?
(a) गले का आभूषण
(b) एक वाध्य यंत्र
(c) एक देशी खेल
(d) एक प्रकार का वस्त्र
Q.49 :-   ट्रेंच कमीशन संबधित है?
(a) बेंगु किसान आंदोलन से
(b) मैच किसान आंदोलन से
(c) अलवर किसान आंदोलन से
(d) जाट किसान आंदोलन से
Q.50 :-   राजस्थान का एकीकरण कब सम्पन्न हुआ?
(a) 1 नवम्बर 1956
(b) 15 अगस्त 1948
(c) 30 मार्च 1949
(d) 26 जनवरी 1950
Change

Advertisement :