Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   जिस प्रकार ऊन का सम्बन्ध भेड़ से है उसी प्रकार रेशम का सम्बन्ध किससे है?
(a) तसर
(b) कीड़ा
(c) मधुमक्खी
(d) मलबरी
Q.2 :-   4 बजकर 15 मिनट पर घड़ी की सुइंया के बीच कितने अंश का कोण होगा?
(a) 32 1/2°
(b) 40 1/2°
(c) 37 1/2°
(d) 35 1/2°
Q.3 :-   श्रेणी 11, 121, 1331, ? , में लुप्त संख्या क्या है?
(a) 14641
(b) 1441
(c) 14441
(d) 14411
Q.4 :-   ? का 64% + 61 = 477
(a) 750
(b) 850
(c) 550
(d) 650
Q.5 :-   37 किमी/घंटा की समान गति से चल रही बस 8 घंटे में कितनी दुरी तय करेगी?
(a) 289 किमी
(b) 246 किमी
(c) 276 किमी
(d) 296 किमी
Q.6 :-   जिस प्रकार खिड़की का सम्बन्ध फलक से है उसी प्रकार पुस्तक का सम्बन्ध किससे है?
(a) उपन्यास
(b) आवरण
(c) पृष्ठ
(d) शीशा
Q.7 :-   एक आदमी एक वस्तु 10% लाभ पर 275 रूपये में बेचता है उसका क्रय मूल्य क्या है?
(a) 220
(b) 250
(c) 260
(d) 275
Q.8 :-   निम्न में से असंगत को चुनिए?
(a) दार्जलिंग
(b) आगरा
(c) ऊटी
(d) शिमला
Q.9 :-   किसी कक्षा में मोहन योग्यता में शीर्ष से 15 वें स्थान पर तथा निचे से 50वें स्थान पर है उस कक्षा में कुल कितने छात्र है?
(a) 64
(b) 67
(c) 66
(d) 65
Q.10 :-   एक ठोस घन की चार सतहों को हरे रंग से तथा दो विपरीत सतहों को लाल रंग से रंगकर इसे 64 छोटे-छोटे वनों में काटा गया है ऐसे कितने घन है जिनकी केवल एक सतह लाल रंग से रंगी हुई है?
(a) 16
(b) 4
(c) 12
(d) 8
Q.11 :-   निम्न में से असंगत को चुनिए?
(a) किलो
(b) ग्राम
(c) टन
(d) गेलन
Q.12 :-   निम्न में से असंगत को चुनिए?
(a) धागा
(b) बीज
(c) कपास
(d) कपड़ा
Q.13 :-   किसी पंक्ति में मोहन पीछे से 9वें स्थान पर तथा सोहन आगे से 8 वें स्थान पर है एवं राम इन दोनों के बीच में खड़ा है तो पंक्ति में कम से कम कितने लडके खड़े है?
(a) 14
(b) 19
(c) 20
(d) 18
Q.14 :-   h तथा q की मासिक आय का अनुपात 4 : 3 है और उनके खर्च का अनुपात 3 : 2 है यदि उनमे से प्रत्येक रु. 600 प्रतिमाह की बचत कर लेता है तो q की आय कितनी है?
(a) 3000
(b) 2400
(c) 1800
(d) 1200
Q.15 :-   श्यामा कहती है की राजीव के पिता के पिता, मेरे पिता है तदनुसार श्यामा का राजीव से क्या रिश्ता है?
(a) बुआ
(b) बहन
(c) भतीजी
(d) माँ
Q.16 :-   A, B, C, D, E, F और G एक वृताकार घेरे में बैठकर ताश खेल रहे है F, G के दाई और दूसरा है, B, F का पड़ोसी है, लेकिन C का पड़ोसी नही है E जो की C का पड़ोसी है G के दाई और चोथे स्थान पर है D , E और A के बीच में है G के बांयी और कोन है?
(a) F
(b) A
(c) C
(d) B
Q.17 :-   वैनगंगा तथा पेनगंगा किसकी सहायक नदी है?
(a) कृष्णा
(b) झेलम
(c) गोदावरी
(d) गंगा
Q.18 :-   स्टेलेग्टाईट तथा स्टेलग्माईट के एक दुसरे से मिल जाने से जो स्थलाकृति बनती है उसे कहते है?
(a) कन्दर-स्तम्भ
(b) पोनोर
(c) पोल्जे
(d) डोलाइन
Q.19 :-   अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह किस न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आता है?
(a) आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय
(b) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय
(c) चेन्नई उच्च न्यायालय
(d) कोलकाता उच्च न्यायालय
Q.20 :-   लिन डेन ने मलेशियाई खिलाड़ी ली चोंग को हराकर पहली बार नलेशिया ओपन बैडमिन्टन का ख़िताब जीता वे किस देश के है?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) चीन
(c) रूस
(d) भारत
Q.21 :-   भारतीय संविधान की उद्देशिका में परिवर्तन किस संशोधन अधिनियम में किए गये थे?
(a) 38वाँ संशोधन अधिनियम 1975
(b) 42वाँ संशोधन अधिनियम 1976
(c) 40वाँ संशोधन अधिनियम 1976
(d) 44वा सवेधानिक संशोधन अधिनियम 1979
Q.22 :-   अन्तरिक्ष यात्रियों को आकाश किस रंग का दिखाई देता है?
(a) काला
(b) पीला
(c) सफेद
(d) नीला
Q.23 :-   भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तेयार किया था?
(a) मैडम भीखाजी कामा
(b) एनी बेसेंट
(c) विजय लक्ष्मी पंडित
(d) सरोजिनी नायडू
Q.24 :-   प्रोटीन संश्लेषण कहाँ पर होता है?
(a) गोल्जिकाय
(b) माइटोकोंड्रिया
(c) सेन्ट्रोसोम
(d) राइबोसोम
Q.25 :-   भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) भोपाल
(c) देहरादून
(d) नागपुर
Q.26 :-   पाल घाट दर्रा निम्नलिखित में से किन दो राज्यों को जोड़ता है?
(a) केरल-तमिलनाडू
(b) आंध्रप्रदेश-तमिलनाडू
(c) कर्नाटक-केरल
(d) कर्नाटक-तमिलनाडू
Q.27 :-   किस वैज्ञानिक ने खोज की थी की मलेरिया मच्छरों द्वारा होता है?
(a) ए. फ्लेमिंग
(b) सी.वी.रमन
(c) रोनाल्ड रोस
(d) मैक्स प्लांट
Q.28 :-   भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पांच अनुच्छेदो द्वारा प्रदान किया गया है वह है?
(a) अनु. 13 से 17
(b) अनु. 15 से 19
(c) अनु. 16 से 20
(d) अनु. 14 से 18
Q.29 :-   भारतीय संसद के कितने सदन है?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
Q.30 :-   साल्टलेक स्टेडियम कहा स्थित है?
(a) चेन्नई
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
Q.31 :-   नोबेल पुरस्कार विजेता भारत के कैलाश सत्यार्थी ने किस देश में बाल अधिकार अभियान शुरू किया?
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
Q.32 :-   भारत की जल क्षेत्र सीमा कहाँ तक फेली हुई है?
(a) 15 नोंटिकल मील
(b) 6 नोंटिकल मील
(c) 10 नोंटिकल मील
(d) 12 नोंटिकल मील
Q.33 :-   भारत का प्रथम नोबेल पुरस्कार किसके लिया था?
(a) साहित्य के लिए
(b) चिकित्सा के लिए
(c) रसायन शास्त्र के लिए
(d) भोतिकी के लिए
Q.34 :-   निम्न में से कोनसा नृत्य व्यावसायिक नृत्य नही है?
(a) भवाई नृत्य
(b) तेरहताली नृत्य
(c) कच्ची घोड़ी
(d) घुडला
Q.35 :-   गैर नृत्य किस त्योंहार पर किया जाता है?
(a) दीपावली
(b) मकर सक्रांति
(c) होली
(d) रक्षाबंधन
Q.36 :-   ग्राम सभा का गठन होता है?
(a) ग्राम पंचायत क्षेत्र की मतदाता सूची में पंजीकृत सदस्यों से
(b) पंच, सरपंच और उप सरपंच से मिलकर
(c) ग्राम पंचायत क्षेत्र में पंजीकृत समस्त मतदाताओ से
(d) ग्राम पंचायत क्षेत्र में निवास कर रही समस्त जनता से
Q.37 :-   बूंदी महोत्सव का आयोजन किस माह में होता है?
(a) अप्रेल
(b) मार्च
(c) जून
(d) फरवरी
Q.38 :-   ग्राम स्तर पर लगान वसूल करने का कार्य करता है?
(a) पटवारी
(b) सरपंच
(c) गाँव का मुखिया
(d) ग्राम सेवक
Q.39 :-   कुंतो क्या है?
(a) एक लोकगीत
(b) घोड़ी की झूल
(c) स्वर्णकारों का एक ओजार
(d) खड़ी फसल का तय किया जाने वाला परिणाम
Q.40 :-   जोधपुर के निकट ओसिंयाँ में मन्दिरों का निर्माण कराया गया?
(a) चोहानो ने
(b) राठोड़ो ने
(c) कछवाहो ने
(d) प्रतिहारो ने
Q.41 :-   राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर में स्थानांतरित होने से पूर्व किस शहर में स्थापित था?
(a) जोधपुर
(b) कोटा
(c) उदयपुर
(d) जयपुर
Q.42 :-   राजस्थान में रेलवे ट्रेनिग स्कुल है?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) भीलवाड़ा
Q.43 :-   करोली को अन्य किस नाम से जाना जाता था?
(a) गोपालपुरी
(b) कल्यानपुरी
(c) लाल पूरी
(d) देवपुरी
Q.44 :-   केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देश को आल्लाह जिलाई बाई ने किस राग में गाया था?
(a) भोपाली
(b) मेघ
(c) पीलू
(d) मांड
Q.45 :-   राजपूत राजाओं के प्रति सहिष्णुता एवं मित्रता की निति जिस मुग़ल शासक ने अपनाई थी वह है?
(a) शेरशाह
(b) बाबर
(c) शाहजहाँ
(d) अकबर
Q.46 :-   मशहुर विमल वसही व लूण वसही मंदिर कहाँ है?
(a) आबुरोड
(b) रणकपुर
(c) बालोतरा
(d) आबूपर्वत
Q.47 :-   हाडोती बोली राजस्थान के जिस क्षेत्र में प्राय नही बोली जाती वह क्षेत्र है?
(a) भरतपुर
(b) बूंदी
(c) कोटा
(d) झालावाड
Q.48 :-   अंग्रेजो के शासनकाल में राजस्थान में पॉलिटिकल रेजीडेट्स का मुख्यालय था?
(a) आबू
(b) कोटा
(c) अजमेर
(d) नसीराबाद
Q.49 :-   जनगणना 2011 के अनुसार किस जिले का लिंगानुपात राज्य के ओसत लिंगानुपात के लगभग बराबर है?
(a) बूंदी
(b) चुरू
(c) जोधपुर
(d) बांरा
Q.50 :-   विश्वकर्मा ओद्योगिक क्षेत्र किस जिले में स्थित है?
(a) भरतपुर
(b) जयपुर
(c) अलवर
(d) अजमेर
Change

Advertisement :