Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   BDF, HJL, NPR, ?
(a) UVW
(b) OQS
(c) TUV
(d) TVX
Q.2 :-   यदि किसी सांकेतिक भाषा में PROVIDE को PSQUFEL लिखा जाता है तो PRETEND को उसी भाषा में क्या लिखा जाएगा?
(a) QSFSFOE
(b) FSQUEOF
(c) FSQSEOF
(d) QSFSEOF
Q.3 :-   जिस प्रकार मकान का सम्बन्ध किराये से है उसी प्रकार पूंजी का सम्बन्ध किससे है?
(a) ब्याज
(b) निवेश
(c) धन
(d) देश
Q.4 :-   रमेश एक वस्तु 400 रूपये में खरीदता है और 15% लाभ पर बेचता है विक्रय मूल्य निकाले?
(a) 250
(b) 460
(c) 350
(d) 400
Q.5 :-   _bbm_ amb_m_a_bb
(a) mbabm
(b) ambbm
(c) abmab
(d) mabam
Q.6 :-   राकेश एक वस्तु 600 रूपये में खरीदता है और 30% हानि पर बेचता है विक्रय मूल्य क्या है?
(a) 420
(b) 350
(c) 460
(d) 450
Q.7 :-   पांच किताबे A,B,C,D और E एक मेज पर रखी है यदि D, B के दांयी और E के बांयी और है तथा A, C और B के मध्य में है तो मध्य में कोनसी किताब होगी?
(a) C
(b) B
(c) D
(d) A
Q.8 :-   हरी पूर्व की और 17 किमी चला वह बांये मुड़कर 15 किमी चला फिर बांये मुड़कर 17 किमी चला वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दुरी पर है?
(a) 15 किमी
(b) 32 किमी
(c) 17 किमी
(d) 2 किमी
Q.9 :-   किसी घन की भुजा 3 सेमी. है इसे 1 - 1 सेमी. के छोटे-छोटे घनो में काटने पर बनने वाले घनो की संख्या होगी?
(a) 9
(b) 12
(c) 27
(d) 30
Q.10 :-   दो संख्याए 2 : 3 के अनुपात में है यदि पहली संख्या में से 2 घटाया जाए तो उनमे अनुपात 1 : 2 हो जाता है संख्याओ का योग होगा?
(a) 24
(b) 28
(c) 10
(d) 30
Q.11 :-   यदि किसी कूट भाषा में ROAD के URDG लिखा जाता है तो SWAN को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) UXDQ
(b) VZDQ
(c) VZCQ
(d) VXDQ
Q.12 :-   1.दीवार 2.चिकनी मिट्टी 3.मकान 4.कमरा 5.ईटे
(a) 5,4,3,2,1
(b) 1,2,3,4,5
(c) 2,5,1,4,3
(d) 5,2,1,4,3
Q.13 :-   8 आदमियों की एक कमेटी की ओसत आयु 2 वर्ष बढ़ जाती है तब दो आदमी जिनकी आयु 35 वर्ष और 45 वर्ष है को दो महिलाओं से बदल दिया जाता है दोनों महिलाओं की ओसत आयु कितनी है?
(a) 48 वर्ष
(b) 38 वर्ष
(c) 45 वर्ष
(d) 40 वर्ष
Q.14 :-   आप एक स्थान से उतर की और 4 किमी गये और बांये मुड़कर 2 किमी पश्चिम में चले फिर आप पुन बांये मुड़कर 4 किमी चले अब आप प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूर चले?
(a) 4 किमी
(b) 6 किमी
(c) 2 किमी
(d) 5 किमी
Q.15 :-   एक कार 54 किमी/घंटा की गति से 15 घंटे में एक नियत दुरी तय करती है कार ने कितनी दुरी तय की है?
(a) 800 किमी
(b) 820 किमी
(c) 780 किमी
(d) 810 किमी
Q.16 :-   ALN, DNP, GPR, ?
(a) KLM
(b) RNV
(c) JRT
(d) RNU
Q.17 :-   अमित, राहुल का बेटा है राहुल की बहन सारिका को एक बेटा सोनू एक बेटी रीता है राजा सोनू का मामा है रीता, राजा से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) पुत्री
(b) भांजी
(c) माँ
(d) बहन
Q.18 :-   काला-अजार उत्पन्न करने वाला प्रोटोजोवा है?
(a) ट्राईकोमोनास
(b) ट्रिपेनोसोमा
(c) एन्टअमीबा
(d) लिश्मेनिया
Q.19 :-   73वे सविधान संशोधन द्वारा भारतीय सविधान में कोनसी अनुसूची जोड़ी गई?
(a) 12वीं
(b) 11वीं
(c) 10वीं
(d) 9वीं
Q.20 :-   प्रकाश संश्लेषण में पोधो द्वारा निम्न में से कोनसी गेस उपयोग की जाती है?
(a) कार्बन डाईआक्साइड
(b) सल्फर डाईऑक्साइड
(c) अमोनिया
(d) क्लोरिन
Q.21 :-   मनुस्मृति मुख्यतया सम्बन्धित है?
(a) समाज व्यवस्था से
(b) अर्थशास्त्र से
(c) राज्य कार्य पद्धति से
(d) कानून से
Q.22 :-   जय हिन्द का नारा किसने दिया?
(a) महात्मा गांधी ने
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) मोतीलाल नेहरु
Q.23 :-   भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 का सम्बन्ध है?
(a) स्वास्थ्य से
(b) शिक्षा से
(c) अस्पृश्यता उन्मूलन से
(d) खाध्य सुरक्षा से
Q.24 :-   भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता संबंधी प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद 1 - 5
(b) अनुच्छेद 36 - 51
(c) अनुच्छेद 12 - 35
(d) अनुच्छेद 5 - 11
Q.25 :-   किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने चलता फिरता ग्रीन हाउस तेयार किया?
(a) नासा
(b) इएसए
(c) इसरो
(d) जाक्सा
Q.26 :-   दाले किसका एक अच्छा स्रोत है?
(a) वसा का
(b) प्रोटीन का
(c) सेल्युलोज का
(d) कार्बोहाइड्रेट का
Q.27 :-   न्यूटन-मीटर मात्रक है?
(a) ऊर्जा का
(b) शक्ति का
(c) बल का
(d) त्वरण का
Q.28 :-   झेलम नदी का प्राचीन नाम क्या था?
(a) चन्द्रभागा
(b) शुतुदी
(c) वितस्ता
(d) इरावती
Q.29 :-   मुंडा जनजाति कहाँ निवास करती है?
(a) ओड़िसा
(b) उ.प्र.
(c) बिहार
(d) झारखंड
Q.30 :-   2017 में सम्पन्न भारतीय राष्ट्रपति के चुनाव में जनसंख्या आंकड़ो का आधार वर्ष क्या था?
(a) 1981
(b) 2011
(c) 2001
(d) 1971
Q.31 :-   भूस्थिर उपग्रह का आवर्तकाल होता है?
(a) 12 घंटे
(b) 28 घंटे
(c) 9 घंटे
(d) 24 घंटे
Q.32 :-   एंजिल जलप्रपात किस नदी पर अवस्थित है?
(a) पराना
(b) अमेजन
(c) ओरिनिको
(d) कोरोनी
Q.33 :-   हरी पत्तियों का पोधा लाल रौशनी में रखने पर केसा दिखाई देगा?
(a) पीला
(b) नीला
(c) काला
(d) हरा
Q.34 :-   दांचिगम वन्य जीव अभ्यारण्य निम्न में से किस राज्य में स्थित है?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) छतीसगढ़
(c) पश्चिम बंगाल
(d) मध्यप्रदेश
Q.35 :-   निम्नांकित में से किसने 1950-51 में कालीबंगा की पहचान की?
(a) ए.एन.घोष
(b) मार्तिमोर व्हीलर
(c) आर.डी.बनर्जी
(d) जे.पी.जोशी
Q.36 :-   दोसा जिले की सीमा किस जिले से नही लगती?
(a) करोली
(b) बूंदी
(c) अलवर
(d) भरतपुर
Q.37 :-   इंदिरा गांधी पंचायती राज व ग्रामीण विकास संस्थान कहा स्थित है?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) बीकानेर
(d) जोधपुर
Q.38 :-   राजस्थानी हिंदी संक्षिप्त शब्दकोष के सम्पादक है?
(a) पंडित दामोदर मिश्र
(b) पद्मश्री सीताराम लालस
(c) भट द्वारकानाथ
(d) श्री कृष्णनंद व्यास
Q.39 :-   केसरीसिंह बारहठ ने किसके सहयोग से वीर भारत सभा की स्थापना की?
(a) बालमुकुन्द
(b) खरवा ठाकुर गोपाल सिंह
(c) अर्जुनलाल सेठी
(d) विजयसिंह पथिक
Q.40 :-   विश्व प्रसिद्ध अजरक प्रिंट निम्नांकित में से किस स्थान से सम्बन्धित है?
(a) बाड़मेर
(b) पाली
(c) बगरू
(d) सांगानेर
Q.41 :-   लंगा से आशय है?
(a) एक प्रकार कंटीला वृक्ष
(b) भिखारियों को भोजन बांटना
(c) गाने बजाने वाली एक मुस्लिम जाति
(d) स्त्रियों के पेरो का एक आभूषण
Q.42 :-   निम्बार्क सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ स्थित है?
(a) मेड़ता में
(b) नारायण में
(c) रेणु में
(d) सलेमाबाद में
Q.43 :-   त्रिपुर सुन्दरी का मन्दिर किस जिले में है?
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) उदयपुर
(d) बाँसवाड़ा
Q.44 :-   आबू एवं दिलवाडा तहसील का राजस्थान में विलय एकीकरण के किस चरण में हुआ?
(a) आठवा चरण
(b) सातवा चरण
(c) छठा चरण
(d) पांचवां चरण
Q.45 :-   निम्न में से कोनसा मेला चेत्र माह में आयोजित किया जाता है?
(a) गोमती सागर मेला
(b) सेवडीया पशु मेला
(c) दशहरा मेला
(d) मातृकुंडिया मेला
Q.46 :-   अंतर्राष्ट्रीय रामस्न्नेही समुदाय का तीर्थ स्थल कोनसा है?
(a) आसींद
(b) शाहपुरा
(c) भीलवाड़ा
(d) गंगापुर
Q.47 :-   मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की अवधि क्या है?
(a) 4 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 5 वर्ष
Q.48 :-   पृथ्वीराज रासो के अनुसार राजपूतो की उत्पति हुई?
(a) सूर्य से
(b) चन्द्रमा से
(c) आकाश से
(d) अग्निकुंड से
Q.49 :-   मत्स्य संघ का राजस्थान में कब विलय किया गया?
(a) 26 जनवरी 1950
(b) 15 मई 1949
(c) 30 मार्च 1949
(d) 25 मार्च 1948
Q.50 :-   धोलपुर में कोनसी बोली, बोली जाती है?
(a) ब्रज
(b) बांगडी
(c) हाडोती
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :