Forgot password?    Sign UP

REET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   एक व्यवस्थ्ति विज्ञान जो स्वयं और वातावरण के साथ समायोजन को प्राप्त करने के लिए नियम कानून और सिद्धांत प्रदान करता है?
(a) अभिप्रेरणा
(b) दिमागी आरोग्यता
(c) अधिगम
(d) द्वंद्व
Q.2 :-   क्रियात्मक अनुसंधान के महत्व के बारे में कोनसा कथन सही नही है?
(a) उपभोक्ता ही अनुसंधानकर्ता है
(b) समस्याओं का हल शीघ्रता से प्राप्त हो जाता है
(c) समस्याओं का हल अभ्यास में ले आया जाता है और उसका मूल्यांकन नही किया जाता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   प्रगतिशील परिवारों में बच्चों में अपेक्षाकृत कोनसा प्रेरक ---
(a) सम्बन्धन
(b) जिज्ञासा
(c) उपलब्धी
(d) आक्रामकता
Q.4 :-   वर्तनी, वाचन एवं गणना में कठिनाई, सामान्य बुद्धि एवं अच्छी अनुकुल्नात्मक योग्यता विशेषता है?
(a) धीमी गति से सीखने वालों की
(b) सामान्य/ओसत अधिगमकर्ता की
(c) मानसिक रूप से पिछड़े बालकों की
(d) अधिगम निर्योग्य बालकों की
Q.5 :-   निःशक्त बालकों की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है?
(a) समावेशित शिक्षा द्वारा
(b) मुख्य धारा में डालकर
(c) समाकलन द्वारा
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   एक बालक अपने घर को बताते समय गलत दिशा की और संकेत करता है बालक की यह अधिगम सम्बन्धी समस्या किस प्रकार की अक्षमता है?
(a) एकाग्रता की कमी
(b) स्मृति की कमी
(c) प्रक्रमण सम्बन्धी समस्या
(d) पढने की अक्षमता
Q.7 :-   किस सिद्धांत की यह मान्यता है की ज्ञान या अधिगम की प्राप्ति किसी समस्या के समग्रता के साथ प्रत्यक्षीकरण व समाधान के लिए तर्क व समझ के उपयोग से होती है?
(a) गेस्टाल्ट सिद्धांत
(b) अभिक्रमिक अनुदेशन
(c) शास्त्रीय अनुबंधन
(d) अन्वेषण सिद्धांत
Q.8 :-   पिछड़े बालक के सम्बन्ध में कोनसा कथन सत्य है?
(a) उस बालक की शैक्षिक उपलब्धि, सामान्य से कम रहती है
(b) उस बालक की जाति, संस्कृति एवं मान्यताये पिछड़ी होती है
(c) वह बालक मंद बुद्धि होता है
(d) वह कुसमायोजित बालकों की श्रेणी में आता है
Q.9 :-   बालक में सीखने में सर्वाधिक प्रभावी अभिप्रेरक है?
(a) आत्म प्रेरणा
(b) पुरस्कार
(c) दंड
(d) निंदा
Q.10 :-   अध्यापक द्वारा निरिक्षण के माध्यम से प्रतिभाशाली बालक की पहचान निम्न में से किस कारण कठिन है?
(a) निरीक्षण एक वस्तुनिष्ठ प्रक्रिया है
(b) निरीक्षण प्रक्रिया बहुत कठिन है
(c) निरीक्षण द्वारा भावात्मक समस्या से ग्रस्त प्रतिभाशाली बालकों की पहचान अध्यापक द्वारा नही हो सकती
(d) बालकों के व्यवहार का निरिक्षण कोई विशेषग्य ही कर सकता है
Q.11 :-   किसने कहा - यदि प्रश्नों की रचना सावधानीपूर्वक की जाय तो प्रश्नावलियों में पर्याप्त विश्वसनीयता होती है?
(a) वुडवर्थ
(b) गाल्टन
(c) हरलॉक
(d) हरबर्ट स्पेंसर
Q.12 :-   मुर्रे ने एक परीक्षण की रचना करके इतिहास रच दिया वह क्या है?
(a) स्याही धब्बा परीक्षण
(b) वाक्य पूर्ति परीक्षण
(c) विषय आत्म्बोधन परीक्षण
(d) मूल्यांकन मापनी
Q.13 :-   निम्न में से कोनसा समूह मनोवैज्ञानिक अभिप्रेरक है?
(a) भूख, नींद, काम आदि
(b) क्रोध, भय, प्रेम आदि
(c) जिज्ञासा, आत्म प्रदर्शन, आत्म रक्षा आदि
(d) उपर्युक्त सभी
Q.14 :-   शिक्षा का अधिकार अधिनियम निम्न में से किस राज्य में वहां की विधानसभा के अनुमोदन के बिना लागू नही हो सकता?
(a) राजस्थान
(b) उतर प्रदेश
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) कर्नाटक
Q.15 :-   बालक में निम्न में से कोनसा विकास शैशवास्था में नही होता?
(a) गामक कोशल
(b) सांवेगिक विकास
(c) मूर्त चितन
(d) उपर्युक्त सभी
Q.16 :-   श्रव्य-दृश्य साधन है?
(a) चलचित्र
(b) चित्र
(c) चित्र विस्तारक
(d) रेखाचित्र
Q.17 :-   गद्य शिक्षण में शब्दार्थ स्पष्ट करने की विधि है?
(a) प्रश्नोतर विधि
(b) व्यास विधि
(c) उद्बोधन विधि
(d) खंडान्वय विधि
Q.18 :-   शायद आज रौशनी गुल हो जाए और सिनेमा न हो वाक्य में अर्थ की दृष्टि से वाक्य भेद होगा?
(a) संकेतवाचक
(b) विधानवाचक
(c) इच्छाबोधक
(d) संदेहवाचक
Q.19 :-   कारक चिन्ह के प्रयोग के बावजूद इनमे से किस शब्द का बहुवचन नही बनता?
(a) घी
(b) गीत
(c) घर
(d) सखी
Q.20 :-   भाषा शिक्षक का विशेष अनिवार्य गुण है?
(a) विषय का विस्तृत ज्ञान
(b) बाल मनोवेज्ञानिक का ज्ञान
(c) शिक्षण विधियों का ज्ञान
(d) शुद्ध उच्चारण
Q.21 :-   श्रवण कोशल को विकसित करने के लिए उपयुक्त प्रणाली है?
(a) व्याख्या प्रणाली
(b) तुलना प्रणाली
(c) गीत प्रणाली
(d) खेल प्रणाली
Q.22 :-   पारा उतरना मुहावरे का अर्थ है?
(a) तापमान कम होना
(b) क्रोध कम होना
(c) बुखार उतरना
(d) सर्दी पड़ना
Q.23 :-   दलित द्राक्षा में विशेषण है?
(a) परिणामवाचक
(b) सार्वनामिक
(c) संख्यावाचक
(d) गुणवाचक
Q.24 :-   हिंदी में वचन होते है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) अनगिनत
Q.25 :-   मोहन बाजार जा रहा है इस वाक्य में उद्देश्य है?
(a) मोहन
(b) खरीददारी
(c) घूमना
(d) बाजार
Q.26 :-   रंग में भंग होना का अभिप्राय है?
(a) रंगों में भंग मिल जाना
(b) रंग का डिब्बा बिखर जाना
(c) उल्लास में विघ्न पड़ना
(d) रंगीन तस्वीर खराब हो जाना
Q.27 :-   भाषा शिक्षण में सिखने में उपयोगी प्रारम्भिक बिम्ब है?
(a) दृश्य बिम्ब
(b) श्रुति बिम्ब
(c) विचार बिम्ब
(d) भाव बिम्ब
Q.28 :-   उपभोक्ता कानून में उपभोक्ता को शिकायत दर्ज कराने हेतु अधिकतम 2 वर्ष का समय दिया जाता है यह वाक्य है?
(a) सरल
(b) मिश्र
(c) संयुक्त
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   जहाँ वाक्य में एक ही मुख्य क्रिया हो वाक्य होता है?
(a) सरल वाक्य
(b) मिश्र वाक्य
(c) पूरक वाक्य
(d) संयुक्त वाक्य
Q.30 :-   ग्लानि अंतःकरण की शुद्धि का एक विधान है अर्थ की दृष्टि से यह वाक्य है?
(a) विधानार्थक
(b) निषेधात्मक
(c) आज्ञार्थक
(d) इछार्थक वाक्य
Q.31 :-   ..............tests can be scored quickly and consistently.
(a) objective
(b) productive
(c) subjective
(d) primary
Q.32 :-   One of the main barriers to listening skill is
(a) time & dime
(b) barricades of class
(c) learner`s prejudice
(d) unscathed ear
Q.33 :-   Identify the word in which the end sound is different from the other words.
(a) sleep
(b) reap
(c) teach
(d) deep
Q.34 :-   Bilingual method was suggested by
(a) dodson
(b) smith
(c) herbert
(d) redson
Q.35 :-   In present era english language teaching is facing
(a) over emphasis on grammar
(b) lack of language laboratory
(c) teaching through translation
(d) all of above
Q.36 :-   छात्राणां गृहकार्यस्य मूल्याकन भवितुं शक्नोति -----
(a) ब्राह्यामुल्यांकनेन
(b) साक्षात्कारेण
(c) आंतरिकमूल्यकनेंन
(d) सम्भाषणेंन
Q.37 :-   बालकेषु कल्पनाशक्ते: विकास: भवति----
(a) कक्षानायकविधिना
(b) कथाकथनविधिना
(c) भाषणविधिना
(d) वादविवादविधिना
Q.38 :-   पार्थिवेन इत्यत्र का विभक्ति:?
(a) तृतीया
(b) सप्तमी
(c) द्वितीय
(d) पंचमी
Q.39 :-   एकतासूत्रे इत्यत्र समासविग्रहः कः अस्ति?
(a) एकताया: सूत्रे
(b) एकता सूत्रे
(c) एकताम् सूत्रे
(d) एकस्मिन् सूत्रे
Q.40 :-   शिक्षण भवेत् --------
(a) संश्लेषणात् विश्लेषणम्
(b) कठिनात् कठिनं प्रति
(c) सरलात् कठिनं प्रति
(d) तर्कात् मनोविज्ञानं प्रति
Q.41 :-   निम्नलिखित में से कोनसा पत्थर राजस्थान में घरों के फर्श बनाने में उपयोग नही लिया जाता?
(a) संगमरमर
(b) कोटा स्टोन
(c) घिया पत्थर
(d) सेंड स्टोन
Q.42 :-   मानव शरीर हड्डियों का ढांचा मात्र रह जाता है, इसका कारण है?
(a) लम्बे समय तक तम्बाकू ग्रहण करने से
(b) लम्बे समय तक शराब का सेवन करने से
(c) परिवार के लोगों द्वारा नशा करने से
(d) परिवार के लोगों द्वारा तम्बाकू ग्रहण करने से
Q.43 :-   मूल्यांकन का मुख्य उद्देश्य है---
(a) अनुशासन बनाये रखना
(b) केवल परीक्षा करवाना
(c) केवल प्रश्न-पत्र बनवाना
(d) अधिगमकर्ता की उपलब्धी जानना एवं सुधार लाना
Q.44 :-   मनुष्य के शरीर की जैव-रासायनिक प्रयोगशाला है?
(a) आमाशय
(b) यकृत
(c) आंत्र
(d) वृक्क
Q.45 :-   राजस्थान की मुख्यमंती वसुंधरा राजे द्वारा आई-स्टार्ट योजना का शुभारम्भ किस वर्ष किया गया?
(a) 2014
(b) 2015
(c) 2016
(d) 2017
Q.46 :-   एक वर्ग का परिमाप 144 सेमी है यदि एक आयत का क्षेत्रफल इस वर्ग के क्षेत्रफल के बराबर है तथा आयत की लम्बाई 81 सेमी है तो आयत की लम्बाई तथा चोड़ाई में अंतर बराबर है?
(a) 16 सेमी
(b) 64 सेमी
(c) 65 सेमी
(d) 36 सेमी
Q.47 :-   इनमे से कोनसा सही है?
(a) -16 > - 15
(b) - 16 < - 20
(c) - 16 > 1
(d) - 16 < - 3
Q.48 :-   एक व्यक्ति किसी वस्तु को 10% नुकसान के साथ 90 रूपये में बेचता है तो उस वस्तु का क्रय मूल्य है?
(a) 81 रूपये
(b) 100 रूपये
(c) 99 रूपये
(d) 101 रूपये
Q.49 :-   संख्याओं 425 तथा 476 का महतम समापवर्तक है?
(a) 4
(b) 5
(c) 17
(d) 51
Q.50 :-   तीन अंकों की सबसे बड़ी संख्या ज्ञात करो जिसको 3, 4 और 5 से विभाजित करने पर शेष कुछ भी नही बचे?
(a) 999
(b) 100
(c) 960
(d) 360
Change

Advertisement :