Forgot password?    Sign UP

REET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   अधिगम में उपयोग और अनुप्रयोग के नियम को भी कहा जाता है?
(a) प्रभाव का नियम
(b) श्रम का नियम
(c) प्रबलन का नियम
(d) इनमे से कोई नही
Q.2 :-   इस अवस्था में बालकों में नई खोज करने की और घुमने की प्रवृति बहुत अधिक बढ़ जाती है?
(a) शैशव
(b) उतर बाल्यकाल
(c) किशोरावस्था
(d) प्रोढ़ावस्था
Q.3 :-   वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की उपयोगिता का प्रमुख कारण है?
(a) रटाई से मुक्ति
(b) पाठ्यक्रम व्याप्ति
(c) निष्पक्ष मूल्यांकन
(d) विद्यार्थियों का हित
Q.4 :-   निम्न में से कोनसी पूर्व बाल्यावस्था की विशेषता नही है?
(a) दल/समूह में रहने की अवस्था
(b) अनुकरण करने की अवस्था
(c) प्रश्न करने की अवस्था
(d) खेलने की अवस्था
Q.5 :-   दबाव को कम करने एवं परीक्षाओं में सफलता के लिए आवश्यक है?
(a) कम अवधि की परीक्षाओं में अंतरण
(b) विधालयी शिक्षा की विभिन्न चरणों में परीक्षाओं का आयोजन
(c) वार्षिक एवं अर्धवार्षिक परिक्षाए
(d) विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए विभिन्न एजेंसियों की स्थापना
Q.6 :-   शिक्षक से डाट खाकर अपने छोटे भाई - बहनों पर भडास निकालना, कहा जाएगा?
(a) प्रतिगमन
(b) आक्रामकता
(c) प्रत्यावर्तन
(d) विस्थापन
Q.7 :-   जीवन का अनोखा काल किस अवस्था को माना जाता है?
(a) गर्भावस्था
(b) शैशवावस्था
(c) बाल्यावस्था
(d) किशोरावस्था
Q.8 :-   निम्न में किस विद्वान की मनोवेज्ञानिक विचारधाराओं का विकासवादी मनोविज्ञान नाम दिया गया है?
(a) पियाजे
(b) स्किनर
(c) थार्नडाइक
(d) बाणडूरा
Q.9 :-   Army General Classification Test किस वर्ष प्रारम्भ किये गये?
(a) 1914-19
(b) 1920-21
(c) 1939-45
(d) 1951-55
Q.10 :-   निम्न में कोनसी ग्रन्थि/ग्रन्थियों का विकास बाल्यावस्था में होता है?
(a) ऑडीपस
(b) एलक्ट्रा
(c) अ व् ब दोनों
(d) उपर्युक्त में कोई नही
Q.11 :-   उपलब्धि परीक्षण दिए जा सकते है?
(a) दो प्रकार से
(b) चार प्रकार से
(c) छः प्रकार से
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   हस्तशिल्प की शिक्षा दी जानी चाहिए?
(a) मंदबुद्धि बालक को
(b) पिछड़े बालक को
(c) सामान्य बालक को
(d) प्रखर बुद्धि बालक को
Q.13 :-   समाजमिति विधि के जनक है?
(a) अल्फ्रेड रोर्शा
(b) हरमन रोर्शा
(c) लीयो पोल्ड बैलक
(d) जे.एल. मोरेन
Q.14 :-   प्रजातिगत व्यक्तिगत विभिन्नताओं को समझने में निम्न में से क्या मददगार साबित नही होता?
(a) मूल्य व्यवस्था
(b) शाब्दिक एवं अ-शाब्दिक सम्प्रेषण
(c) अधिगम की प्रक्रियाये रवम विभिन्न व्यवस्थाये
(d) बुद्धि
Q.15 :-   एक बालक गृहकार्य न करके न लाने का कारण स्वयं की गलती न बताकर नोट बुक गुम हो जाने का बहाना करता है तनाव दूर करने के इस उपाय को कहा जाएगा?
(a) ओचित्य स्थापन
(b) आत्मीकरण
(c) प्रत्यावर्तन
(d) पलायन
Q.16 :-   इनमे से आकाश का सही पर्याय है?
(a) सर
(b) वासव्
(c) व्योम
(d) उत्पल
Q.17 :-   पाठ्यपुस्तक रचना के सोपानों का क्रम है?
(a) विषय सामग्री का चयन, स्तरीकरण, प्रस्तुतीकरण
(b) स्तरीकरण,विषय सामग्री का चयन, प्रस्तुतीकरण
(c) प्रस्तुतीकरण, स्तरीकरण, विषय सामग्री का चयन
(d) प्रस्तुतीकरण,विषय सामग्री का चयन, स्तरीकरण
Q.18 :-   वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की उपयोगिता का प्रमुख कारण है?
(a) रटाई से मुक्ति
(b) पाठ्यक्रम व्याप्ति
(c) निष्पक्ष मूल्यांकन
(d) विद्यार्थियों का हित
Q.19 :-   हिंदी भाषा शिक्षण की विधि है?
(a) अनुकरण विधि
(b) आगमन निगमन विधि
(c) भाषा प्रयोगशाला
(d) उपर्युक्त सभी
Q.20 :-   निम्नलिखित में तत्सम शब्द है?
(a) संकेत
(b) चपेट
(c) आग
(d) झाड
Q.21 :-   कोनसे शब्द में प्रत्यय नही है?
(a) लोगों
(b) पशुओं
(c) सदस्यों
(d) पीढ़ी
Q.22 :-   भाषा कोशलों की संख्या है?
(a) पांच
(b) चार
(c) तीन
(d) दस
Q.23 :-   हिंदी में ............कारक है?
(a) आठ
(b) पांच
(c) बारह
(d) तीन
Q.24 :-   अनुरक्त का विलोम शब्द है?
(a) आरक्त
(b) विरक्त
(c) निरक्त
(d) आसक्त
Q.25 :-   कोन जीवन का सही अनेकार्थी शब्द है?
(a) जल
(b) प्राण
(c) जिन्दगी
(d) वायु
Q.26 :-   समाज शब्द है?
(a) पुल्लिंग, एकवचन
(b) स्त्रीलिंग, बहुवचन
(c) पुल्लिंग, बहुवचन
(d) स्त्रीलिंग, एकवचन
Q.27 :-   मानवता शब्द है?
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) विशेषण
(d) अव्यय
Q.28 :-   भाषा शिखन की दृष्टि से बालक की प्रथम पाठशाला है?
(a) माँ
(b) परिवार
(c) समाज
(d) देश
Q.29 :-   एक बालक जो धीमा बोलता है उसे वाचन दक्षता में निपुण करने के लिए निम्न में से कोनसा वाचन अधिक उपयुक्त होगा?
(a) सामूहिक वाचन
(b) मोन वाचन
(c) एकल वाचन
(d) आदर्श वाचन
Q.30 :-   भाषा सीखने की प्रक्रिया में प्रारम्भिक बिम्ब है?
(a) दृश्य बिम्ब
(b) श्रुति बिम्ब
(c) विचार बिम्ब
(d) भाव बिम्ब
Q.31 :-   Find out the word from the text which means an event for public entertainment and trade.
(a) shop
(b) toys
(c) fair
(d) merry-go-rounds
Q.32 :-   The captain as well as his soldiers ...................ready to march.
(a) is
(b) are
(c) were
(d) has
Q.33 :-   Find out the word from the text which means branch
(a) bill
(b) limb
(c) shrill
(d) pops up
Q.34 :-   Highly reliable test is
(a) objective type
(b) essay type
(c) true and false
(d) none of these
Q.35 :-   An elegy is a poem written-----
(a) to celebrate an occasion
(b) in the praise of god
(c) to give expression to our love for someone
(d) in the memory of someone who has died
Q.36 :-   विश्वभाषा` इत्यत्र समासविग्रह: वर्तते ------
(a) विश्व: भाषा
(b) विश्वस्य भाषा
(c) विश्वास: भाषा
(d) विश्वं भाषा
Q.37 :-   पाठ्यपुस्तकस्य उद्देश्यानि सन्ति-----
(a) बालकानां ज्ञानस्य सीमाया: विस्तार:
(b) व्यावहारिकज्ञानस्य स्मपादनाय प्रेरणा
(c) छात्राणा कल्पनाशक्ते: विकास:
(d) उपर्युक्तानि त्रीणि अपि
Q.38 :-   प्रो. वी.वी. बोकील महोदयेन कः विधिः प्रतिपादितः?
(a) प्रत्यक्षविधिः
(b) व्याकरणविधिः
(c) पाठ्यपुस्तकविधिः
(d) व्याख्याविधिः
Q.39 :-   संस्कृतभाषाशिक्षणस्य प्रथमं कोशलं विधते
(a) श्रवण
(b) पठनम्
(c) स्म्भाष्णाम्
(d) लेखनम्
Q.40 :-   विधाविहीन: इत्यत्र समास: कः?
(a) कर्मधारय
(b) तत्पुरुष
(c) बहुव्रीहिः
(d) अव्ययीभावः
Q.41 :-   राजस्थान का राज्य पशु कोनसा है?
(a) बाघ
(b) गाय
(c) ऊंट
(d) भेड़
Q.42 :-   छोटी माता एवं रेबीज रोग का कारण होता है?
(a) वाइरस
(b) प्रोटोजोआ
(c) बैक्टीरिया
(d) निमेटोड
Q.43 :-   राजस्थान के लोगों का मुख्य व्यवसाय है?
(a) खनन
(b) बेकरी
(c) मुर्गीपालन
(d) कृषि
Q.44 :-   कोनसा राज्य टाइगर स्टेट के नाम से जाना जाता है?
(a) राजस्थान
(b) पश्चिम बंगाल
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश
Q.45 :-   निम्नलिखित में से कोनसे पदार्थ में उधर्वापातन होता है?
(a) कैम्फर
(b) बर्फ
(c) मोम
(d) इथाइल अल्कोहल
Q.46 :-   निम्नलिखित में से कोनसा कथन गणित की प्रकृति को नही दर्शाता है?
(a) गणित की अपनी भाषा होती है जिसके माध्यम से सूत्र, प्रत्यय, सिद्धांत का प्रतिपादन किया जाता है
(b) गणित में अमूर्त प्रत्ययों की व्याख्या का अवसर होता है
(c) गणित में सामान्यीकरण का क्षेत्र संकुचित होता है
(d) संख्याये, स्थान, मापन आदि गणित का आधार है
Q.47 :-   किसी आयताकार खेत का विकर्ण 17 मी. तथा परिमाप 46 मी. है इस खेत का क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 112 वर्ग मी.
(b) 120 वर्ग मी.
(c) 132 वर्ग मी.
(d) 289 वर्ग मी.
Q.48 :-   सामान्य से विशिष्ट का सिद्धांत निम्न में से किसमें प्रयोग होता है?
(a) आगमन विधि
(b) निगमन विधि
(c) संश्लेषण विधि
(d) विश्लेषण विधि
Q.49 :-   निम्न वस्तुओं में कोनसी समतल है?
(a) कागज
(b) गिलास
(c) गेंद
(d) बेलन
Q.50 :-   कोई धन सरल ब्याज की दर से 10 वर्ष में दुगुना हो जाता है तो उसी दर से वह कितने वर्षों में तीन गुना हो जाएगा?
(a) 15 वर्ष में
(b) 20 वर्ष में
(c) 25 वर्ष में
(d) 30 वर्ष में
Change

Advertisement :