Forgot password?    Sign UP

REET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्न स्थितियों में से कोन समायोजन को बढ़ावा देती है?
(a) तीव्र उत्सुकता
(b) अपराध का जुनूनी विचार
(c) बीमारी का डर
(d) न्यूरोटिक भय और चिंता से मुक्ति
Q.2 :-   निम्न में से कोनसा मूल्यांकन के त्रिकोण का भाग नही है?
(a) शैक्षिक उद्देश्य
(b) मूल्यांकन
(c) शिक्षण अनुभव
(d) अधिगम अनुभव
Q.3 :-   सामान्य तथा विशिष्ट कारक सिद्धांत का प्रतिपादन किया था?
(a) अलफ्रेड बिने ने
(b) स्पीयरमेन ने
(c) गिलफोर्ड ने
(d) थस्टर्न ने
Q.4 :-   नृत्य, ड्रामा एवं शिल्पकला का प्रयोग किया जाता है?
(a) विशिष्ट गुणों के विकास हेतु
(b) व्यक्तित्व को ढालने के लिए
(c) दबी एवं बर्दाश्त न की जा सकने वाली अंतनोंद के प्रगटीकरण हेतु
(d) इनमे से सभी
Q.5 :-   निम्न में से कोनसा व्यवहार भावनात्मक बाधा को प्रदर्शित नही करता है?
(a) बाल अपराध
(b) कमजोरों को डराने वाला
(c) भगोड़ापन
(d) स्वालीनता
Q.6 :-   किशोरावस्था को अपराध प्रकृति के विकास का नाजुक काल किस विद्वान ने कहा है?
(a) वेलेन्टाइन
(b) सोरेन्सन
(c) टेलफ़ोर्ड
(d) वुडवर्थ
Q.7 :-   1930 ई. से भारत में निम्न में से प्रवृति का प्रचलन हुआ?
(a) मनोविज्ञान का अध्ययन प्रारम्भ
(b) बाल विकास का अध्ययन प्रारम्भ
(c) बुद्धि परीक्षणों का प्रारम्भ
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Q.8 :-   प्रश्नावली व्यक्तित्व परीक्षण की निम्न में से कोनसी विधि है?
(a) प्रक्षेपी
(b) अर्द्ध प्रक्षेपी
(c) अप्रक्षेपी
(d) व्यक्तिगत
Q.9 :-   निम्न में से कोनसा तत्व अधिगम को प्रभावित करने वाला धनात्मक कारण नही है?
(a) रोचक विधियों का प्रयोग
(b) अधिगम हेतु उचित वातावरण
(c) नीरस विषयवस्तु
(d) सशक्त अभिप्रेरणा
Q.10 :-   रोस के अनुसार शैशवास्था का काल है?
(a) 1 से 3 वर्ष
(b) 1 से 5 वर्ष
(c) 0 से 3 वर्ष
(d) 0 से 5 वर्ष
Q.11 :-   शिक्षा का अधिकार 2009 के प्रावधान के अनुसार विद्यालय प्रबन्धन समिति में महिला सदस्यों की संख्या होगी?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 50 प्रतिशत
(c) 30 प्रतिशत
(d) 40 प्रतिशत
Q.12 :-   चिन्तन क्या है?
(a) प्रतीकों का प्रयोग
(b) भाषा का प्रयोग
(c) प्रात्यक्षिक प्रक्रिया
(d) स्म्प्रत्य्य अधिगम
Q.13 :-   अधिगम के क्षेत्र में बालक सर्वप्रथम निम्न में से किस रूप में चिन्तनशील होता है?
(a) मूर्त चिंतन
(b) अमूर्त चिंतन
(c) प्रत्यय चिंतन
(d) भाव चिंतन
Q.14 :-   उपचारात्मक शिक्षण से पूर्व नैदानिक परीक्षण आवश्यक है क्योकि?
(a) इसमें बालकों की कमजोरी के क्षेत्रों का पता चलता है
(b) इससे बालकों की अभिरुचि का पता चलता है
(c) इससे बालको अभिरुचिका पता चलता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   किस चिन्तक का मानना है की बालक को प्रकृतिवाद के माध्यम से स्वतः ही सीखने का अवसर देना चाहिए?
(a) रूसो
(b) जॉन डी.वी.
(c) ईवान इलिच
(d) पाउलो फ्रेरे
Q.16 :-   वैचारिक सामग्री है?
(a) संरचना
(b) मूल विषयवस्तू
(c) शब्दावली
(d) व्याकरणिक
Q.17 :-   अंधे के हाथ बटेर लगना लोकोक्ति का सही अर्थ है?
(a) अयोग्य प्रशासन
(b) अल्पज्ञ अपने ज्ञान पर अधिक इतराता है
(c) बुद्धिहीन किन्तु सम्पन्न
(d) बिना परिश्रम के अयोग्य व्यक्ति को सुफल की प्राप्ति
Q.18 :-   दुष्ट लडके ऊधम मचाते है वाक्यांश में उद्देश्य का विस्तार है?
(a) लडके
(b) दुष्ट
(c) ऊधम
(d) मचाते है
Q.19 :-   कुसुम शाम को घर गई, इस वाक्य में कोनसा काल है?
(a) सामान्य भुत
(b) आसन्न भुत
(c) पूर्ण भुत
(d) संदिग्ध भुत
Q.20 :-   भाषा दक्षता का प्रारम्भिक कोशल है?
(a) सुनना
(b) बोलना
(c) पढना
(d) लिखना
Q.21 :-   छात्र की मोखिक अभिव्यक्ति की योग्यता का मूल्यांकन करते समय निम्न में से आवश्यक है?
(a) शुद्ध उच्चारण
(b) उचित गति
(c) व्याकरण सम्मत भाषा का प्रयोग
(d) उपर्युक्त सभी
Q.22 :-   लंका का राजा रावण बहुत विद्वान था इस वाक्य में रेखांकिंत अश है?
(a) विशेषण पदबंध
(b) क्रिया विशेषण पदबंध
(c) संज्ञा पदबंध
(d) सर्वनाम पदबंध
Q.23 :-   क्योंकि वे सहज हो सके, में सर्वनाम है?
(a) वे
(b) सके
(c) क्योकि
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   पवन शब्द का संधि-विच्छेद होगा?
(a) प + वन
(b) पव + अन
(c) पो + अन
(d) पव + न
Q.25 :-   सरल या साधारण वाक्य किसे कहते है?
(a) जो छोटा हो
(b) जिसका अर्थ सरलता से समझ में आ जाए
(c) जिसमे एक कर्ता और अनेक क्रियाये हो
(d) जिसमे एक उद्देश्य, एक विधेय और एक ही क्रिया हो
Q.26 :-   खेत रहना का अर्थ है?
(a) शहीद हो जाना
(b) खेत में ही रुक जाना
(c) खेत गिरवी रख देना
(d) क्षेत्र में निवास करना
Q.27 :-   व्याकरण की दृष्टि से भाषा की लघुतम इकाई है?
(a) ध्वनि
(b) वर्ण
(c) शब्द
(d) वाक्य
Q.28 :-   यदि कोई उनके मत के विरुद्ध कुछ कहता तो वे उस पर बहुत कम ध्यान देते है यह वाक्य है?
(a) सरल
(b) मिश्र
(c) संयुक्त
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   बिचारी ब्रहामणी को चावल का पानी देकर दूध मांगने वाले बच्चों को फुसलाना पड़ा था यह वाक्य किस काल का है?
(a) पूर्ण भूतकाल
(b) आसन्न भूतकाल
(c) अपूर्ण भूतकाल
(d) सामान्य वर्तमान
Q.30 :-   हम बुरे है जब तक यह न समझेंगे तब तक अच्छे नही हो सकेंगे इस वाक्य में क्रिया के रूप से किस काल का बोध होता है?
(a) हेतुहेतुमद भूतकाल
(b) हेतुहेतुमदभुत भविष्य
(c) अपूर्ण वर्तमान
(d) आज्ञार्थ वर्तमान
Q.31 :-   Which test is conducted in order to find out the students learning regarding the discrimination of sounds?
(a) reading test
(b) comprehension test
(c) listening test
(d) writing test
Q.32 :-   The challenge of acquisition poor environment refers to
(a) learners learning of literature
(b) poor study habit
(c) pollution in english language
(d) limitation of learning english language in classroom
Q.33 :-   Conflict is a feature of
(a) poem
(b) story
(c) drama
(d) novel
Q.34 :-   Language learning is related to
(a) knowledge
(b) skills
(c) power
(d) copying
Q.35 :-   Which of these is the goal of communicative approach?
(a) appropriateness
(b) acceptable languages
(c) fluency
(d) all of these
Q.36 :-   शिक्षणविधीनां समीकरने शिक्षास्तरस्य उन्नतिकरणें च सहायकं भवति------
(a) पाठ्यपुस्तकम्
(b) मूल्यांकनम्
(c) गृहकार्यम्
(d) अध्यापनम्
Q.37 :-   संस्कृतभाषाशिक्षणानां विकासः भवति-----
(a) कोशले:
(b) नाटकै:
(c) पठनै :
(d) दर्शनै:
Q.38 :-   पुरस्कृता: इत्यत्र कः प्रत्ययः प्रयुक्तः?
(a) क्तवतु
(b) कत्वा
(c) क्त
(d) शतृ
Q.39 :-   संस्कृतभाषायां कती वेदा सन्ति?
(a) सप्त
(b) पञ्च
(c) दश
(d) चत्वार:
Q.40 :-   परिष्कारात्मकं शिक्षणम् अस्ति---------
(a) उपचारात्मकम्
(b) व्यापकम्
(c) मोखिकम्
(d) विकल्पात्मकम्
Q.41 :-   भारत में बाल विवाह निरोध अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?
(a) 2006
(b) 2008
(c) 2011
(d) 1997
Q.42 :-   निम्न में से कोनसा कथन सही है?
(a) एकल परिवार में दहेज प्रथा सामान्य बात है
(b) एकल परिवार में बाल-श्रम सामान्य बात है
(c) दहेज तथा बाल - श्रम सामजिक बुराइयाँ है
(d) दहेज तथा बाल-श्रम शहरों में सामान्य बात है
Q.43 :-   जलीय जन्तुओं में श्वसन होता है?
(a) फेफड़ों द्वारा
(b) पुस्तक-फुफ्फुस द्वारा
(c) वायु कोष द्वारा
(d) गलफड़ों द्वारा
Q.44 :-   डेंगू रोग का वाहक है?
(a) एडीज मच्छर
(b) क्यूलैक्स मच्छर
(c) घरेलू मक्खी
(d) एनोफिलिज मच्छर
Q.45 :-   कडकनाथ योजना सम्बन्धित है?
(a) मत्स्य पालन से
(b) कुक्कुट पालन से
(c) बकरी पालन से
(d) गर्दभ पालन से
Q.46 :-   संख्या 17065809 में 7, 6 और 9 के स्थानीय मानो का योग बराबर है?
(a) 706009
(b) 7006009
(c) 7060009
(d) 70060009
Q.47 :-   वह छोटी से छोटी कोनसी संख्या है जो पूर्ण वर्ग हो तथा 10, 12, 15, 18 से भी विभाज्य हो?
(a) 3600
(b) 2500
(c) 1600
(d) 900
Q.48 :-   500 रूपये पर 1 वर्ष का सरल ब्याज 1 % मासिक दर से क्या होगा?
(a) 55
(b) 50
(c) 5
(d) 60
Q.49 :-   निम्न में से कोनसा कथन सही है?
(a) 1 अभाज्य संख्या नही है
(b) 1 अभाज्य संख्या है
(c) 1 संयुक्त संख्या है
(d) 2 अभाज्य संख्या नही है
Q.50 :-   जब बड़ी से बड़ी संख्या क्या है जिसका यदि 35 व 63 में भाग दे तो प्रत्येक दशा में 3 शेष बचे?
(a) 30
(b) 28
(c) 4
(d) 315
Change

Advertisement :