Forgot password?    Sign UP

REET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   यदि बाह्य प्रेरणा एक अंत की युक्ति है तो आंतरिक प्रेरणा है?
(a) एक शुरुआत
(b) अपने आप में एक अंत
(c) एक शुरुआत तथा अंत
(d) उपरोक्त कोई भी नही
Q.2 :-   एक अधिगम विकलांगता जिसमे लिखावट में कठिनाई शामिल है कहलाता है?
(a) डीस्लेक्सिया
(b) डीस्लेलकुलिया
(c) डिस्ग्राफिया
(d) ध्यान अभाव अतिसक्रियता विकार
Q.3 :-   बुद्धि-लब्धि स्म्प्रत्यय विकसित किया?
(a) बिने ने
(b) रीड ने
(c) टर्मन ने
(d) कैटेल ने
Q.4 :-   9 वर्ष के बालक की नैतिक तर्कना आधारित होती है?
(a) किसी कार्य के भोतिक परिणाम उसकी अच्छाई या बुराई को निर्धारित करते है
(b) कोई कार्य सही होना इस बात पर निर्भर करता है की उससे व्यक्ति की अपनी आवश्यकता पूर्ति होती है
(c) नियमों का पालन करने के बदले में कुछ लाभ मिलना चाहिए
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   6 से 10 वर्ष की अवस्था में बालक रूचि लेना प्रारम्भ करते है?
(a) धर्म में
(b) मानव शरीर में
(c) योन सम्बन्धो में
(d) विद्यालय में
Q.6 :-   भाषा मूल्यांकन में प्रश्न पत्र की भाषा होनी चाहिए?
(a) मानक भाषा
(b) स्थानीय भाषा
(c) मात् भाषा
(d) कोई भी
Q.7 :-   कोफ्का व कोहलर का सम्बन्ध निम्न में से किस सिद्धांत से है?
(a) गेस्टाल्टवाद
(b) क्रिया-प्रसुत सिद्धांत
(c) अनुकूलित अभिक्रिया के सिद्धांत
(d) सामाजिक अधिगम सिद्धांत
Q.8 :-   आदतों, ज्ञान और अभिवृतियों को अर्जित करना ही अधिगम है अधिगम की यह परिभाषा किसके द्वारा दी गई है?
(a) सी.ई.सिक्नर
(b) वुडवर्थ
(c) क्रो व क्रो
(d) फोर्ड
Q.9 :-   अधिगम को सर्वाधिक अधिगम प्रेरणा व प्रत्यक्षीकरण के द्वारा संभव है यह मत किस सिद्धांत की व्याख्या है?
(a) टालमैंन का उद्देश्यवाद सिद्धांत
(b) कुर्त लेविन का क्षेत्रवाद सिद्धांत
(c) एडविन गुथरी का स्थापन्नता का सिद्धांत
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   बाल विकास का वैज्ञानिक विवरण सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया?
(a) केटल
(b) थोम्प्सन
(c) वैगनर
(d) पेस्तालोजी
Q.11 :-   व्यवहार में उतरोतर अनुकूलन की प्रक्रिया का अधिगम है उपर्युक्त परिभाषा किस विद्वान की है?
(a) स्किनर
(b) गिलफोर्ड
(c) कोलविन
(d) वुडवर्थ
Q.12 :-   अप्रत्यक्ष पथ समस्याओं का उपयोग किस श्रेणी के प्र्योज्यों के लिए किया जाता है?
(a) बच्चे
(b) प्रोढ़
(c) चिड़ियाँ
(d) पशु
Q.13 :-   बालक इच्छित दिशा में जाने की क्रिया करता है यह कार्य पियाजे की किस अवस्था का है?
(a) संवेदी क्रियात्मक अवस्था
(b) पूर्व क्रियात्मक अवस्था
(c) मूर्त क्रियात्मक अवस्था
(d) ओपचारिक क्रियात्मक
Q.14 :-   छात्रों की व्यक्तिगत रुचियों व अभिवृतियों के विकास से सम्बन्धित मूल्यांकन की सर्वोतम प्रणाली है?
(a) साक्षात्कार विधि
(b) निरीक्षण विधि
(c) प्रश्नावली विधि
(d) उपर्युक्त सभी
Q.15 :-   निम्न में से कोन बुद्धि परीक्षणों के दुरूपयोग का संकेत देता है?
(a) उन्नति के लिए मापन में सहायक
(b) बुद्धि लब्धि का लेबल बालकों पर लगाकर अध्यापक अपनी अ-कुशलता को छिपाते है
(c) बालकों को वर्गीकृत करने में
(d) अधिगम प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए
Q.16 :-   शिक्षण में ईकाई का संप्रत्यय किसकी देन है?
(a) ब्लूम
(b) जॉन डीवी
(c) मोरिसन
(d) हरबर्ट
Q.17 :-   वाह कितना सुन्दर दृश्य है, वाक्य का प्रकार है?
(a) संदेहवाचक
(b) विस्मयादिबोधक
(c) संकेतार्थक
(d) प्रश्नवाचक
Q.18 :-   अंग्रेजों का मुकाबला किया में काल है?
(a) आसन्न भूतकाल
(b) सम्भाव्य वर्तमान
(c) सामान्य भविष्यत काल
(d) सामान्य भूतकाल
Q.19 :-   वह तत्सम शब्द बताइए जिसके साथ उपसर्ग और प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ है?
(a) मानवीय
(b) मानवता
(c) अधीर
(d) विखंडित
Q.20 :-   बालकों को लिखना सिखाने से पहले यह आवश्यक है?
(a) अक्षर सिखाना
(b) बारहखड़ी सिखाना
(c) लेखन सम्बन्धी जिज्ञासा उत्पन्न करना
(d) उनको क्रियाशील बनाना
Q.21 :-   योजना शिक्षण विधि के प्रवर्तक है?
(a) जॉन डीवी
(b) डब्ल्यू.एच. किल्पैट्रिक
(c) डाल्टन
(d) अरस्तु
Q.22 :-   माध्यम का बहुवचन है?
(a) मध्यमा
(b) माध्यमिक
(c) मध्यम
(d) माध्यमों
Q.23 :-   कोन शब्द विदेशी है?
(a) व्याकरण
(b) भाषा
(c) क्षमता
(d) गलत
Q.24 :-   भाषा प्रयोगशाला में नही होता है?
(a) मोबाइल फोन
(b) माइक्रोफोन
(c) टेप रिकोर्डर
(d) वीडियों रिकोर्डर
Q.25 :-   जातिवाचक संज्ञा नही है?
(a) शैशव
(b) लोहा
(c) लकड़ी
(d) पुस्तक
Q.26 :-   किस वाक्य में प्रेरणार्थक क्रिया है?
(a) लड़का बहुत पढ़ रहा है
(b) किसान खेत के सूखे पेड़ कटवा चूका है
(c) आप बहुत ईमानदार है
(d) मेरे घर की छत टपकती है
Q.27 :-   जयपुर की स्थापना सवाई जयसिंह ने की थी लेकिन विद्याधर भट्टाचार्य इसके नगर नियोजक थे यह वाक्य है?
(a) सरल वाक्य
(b) मिश्र वाक्य
(c) संयुक्त वाक्य
(d) कोई विक्लप सही नही
Q.28 :-   आँख का अँधा गाँठ का पूरा लोकोक्ति का सही अर्थ है?
(a) अँधा परन्तु विवेकशील होना
(b) मुर्ख धनी
(c) अंधे के पास धन होना
(d) आँखों का रोग
Q.29 :-   निम्न में से तत्सम शब्द नही है?
(a) राष्ट्र
(b) योगी
(c) सत्य
(d) घर
Q.30 :-   निम्न में से विकारी शब्द नही है?
(a) भारत
(b) लखपति
(c) कम्पनियाँ
(d) यदि
Q.31 :-   which technique of reading is used to look for specific piece of information?
(a) library reading
(b) skimming
(c) oral reading
(d) scanning
Q.32 :-   Which of the following contains the same vowel sound?
(a) hook-brook-luck
(b) cat-bat-mat
(c) win-we-see
(d) lead-leak-break
Q.33 :-   The battery has .......................,
(a) came down
(b) gone down
(c) run down
(d) ran down
Q.34 :-   The verb in the sentence the old species has changed and not really died out is in
(a) simple present
(b) simple past
(c) present perfect
(d) past perfect
Q.35 :-   What does the word diphthong mean?
(a) one sound
(b) two sounds glide
(c) single word
(d) double word
Q.36 :-   गुरुमुखम् इति साधनं विधते ---
(a) भाषणकोशलस्य
(b) श्रवणकोशलस्य
(c) लेखनकोशलस्य
(d) पठनकोशलस्य
Q.37 :-   माता भोजनं पचति अस्य वाक्यस्य वाच्यपरिवर्तनं कुरुत-----
(a) मातया भोजनं पच्यते
(b) मात्रेण भोजनं पच्यते
(c) मातु: भोजनं पचति
(d) मात्रा भोजनं पच्यते
Q.38 :-   निगधते इत्यत्र कः धातु:?
(a) गद्
(b) निगद्
(c) गद्य
(d) निगद्य
Q.39 :-   लेखनकलायाः अत्यधिक महत्वं वर्तते--------
(a) म्न्चुवेषु
(b) नाट्यस्थलेषु
(c) गृहेषु
(d) विद्यालयेषु
Q.40 :-   उपचारात्मकं शिक्षण भवति-------
(a) छात्राणाम् त्रुटीनिवारणार्थम्
(b) पठनस्य अभ्यासः
(c) लेखनकलासु निपुणता
(d) सर्वमपि
Q.41 :-   विशिष्ट से सामान्य का सिद्धांत निम्न में से किसमें प्रयोग होता है?
(a) विश्लेषण विधि
(b) स्वतःशोध विधि
(c) संश्लेषण विधि
(d) आगमन विधि
Q.42 :-   निम्न में से किसमें उद्यान कृषि का अध्ययन किया जाता है---
(a) बोटनी
(b) होर्टीकल्चर
(c) जियोलोजी
(d) एनाटौमी
Q.43 :-   पीने के पानी में रोगाणुनाशक डालते है---------
(a) पोटेशियम परमेगनेट तथा क्लोरिन
(b) पोटेशियम क्लोराइड तथा क्लोरीन
(c) सोडियम क्लोराइड तथा ऑक्सीजन
(d) पोटेशियम सल्फाइड तथा क्लोरिन
Q.44 :-   राजस्थान में झीलों की नगरी है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) अजमेर
Q.45 :-   देश के सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु अधिनियम कब लागू किया गया?
(a) 8 अक्टूबर 2010
(b) 5 जून 2008
(c) 2 अक्टूबर 2008
(d) 1 दिसम्बर 2009
Q.46 :-   विद्यार्थियों द्वारा गणितीय समस्याओं के हल करने के दोरान की जाने वाली गलतियों की प्रकृति और विशेषताओं को जानने की प्रक्रिया को कहा जाता है?
(a) गणित में विषयवस्तु विश्लेषण
(b) गणित में त्रुटी विश्लेषण
(c) गणित में विषयवस्तु संश्लेषण
(d) गणित में त्रुटी संश्लेषण
Q.47 :-   वस्तुनिष्ठ परीक्षण की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता है?
(a) विश्वसनीयता
(b) वैधता
(c) वस्तुनिष्ठता
(d) उपर्युक्त सभी
Q.48 :-   दो लगातार प्राकृत संख्याओं का लघुतम समापवर्त्य तथा महतम समापवर्तक क्रमशः है?
(a) उनका गुणनफल, उनका अनुपात
(b) उनका जोड़, पहली संख्या
(c) दूसरी संख्या, पहली संख्या
(d) उनका गुणनफल, संख्या 1
Q.49 :-   संख्या 5 करोड़ 9 लाख 4 हजार 9 सो अठासी को अंकों में लिखने पर प्राप्त होता है?
(a) 59004988
(b) 590400988
(c) 509049088
(d) 50904988
Q.50 :-   घड़ी में बड़ी सुई के किसी अंक से ठीक अलगे अंक तक पहुचने में लगने वाले समय के लिए निम्न में से कोनसा असत्य है?
(a) 5 मिनट
(b) 300 सैकेंड
(c) 1/12 घंटा
(d) एक घंटा
Change

Advertisement :