Forgot password?    Sign UP

RRB NTPC Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्न में से किस खेल से गीत सेठी खिलाड़ी सम्बन्धित है?
(a) स्नूकर
(b) बिलियर्ड्स
(c) टेबल टेनिस
(d) स्क्वेंश
Q.2 :-   सबसे लम्बे समय तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मुस्लिम अध्यक्ष कोन रहे थे?
(a) बदरुद्दीन तैयबजी
(b) मोलाना अब्दुल कलाम आजाद
(c) मोलाना मोहम्मद अली
(d) मुख़्तार अहमद अंसारी
Q.3 :-   आप प्रवासी भारतीय दिवस से क्या समझते है यह कब शुरू किया गया था?
(a) 15 जनवरी 2013 का दिन एनआईआई खिलाड़ियों के उपलक्ष्य में स्मरण किया जाता है
(b) 17 जुलाई 2014 का दिन जब भारतीय मरीन इंजीनियर्स को सम्मानित किया जाता है
(c) 9 जनवरी 2003 का दिन महात्मा गाँधी के दक्षिण अफ्रीका से 9 जनवरी 1915 को बम्बई वापस आने के उपलक्ष्य में स्मरण किया जाता है
(d) 1 सितम्बर 2014 का दिन श्री अटल बिहारी वाजपेयी के आर्थिक पुनरुथान के उपलक्ष्य में मनाया जाता है
Q.4 :-   2020 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक की मेजबानी कोनसा शहर करेगा?
(a) रियो डी जेनेरियो
(b) मैड्रिड
(c) टोक्यो
(d) शिकागो
Q.5 :-   PCB का पूरा नाम क्या है?
(a) प्राइमरी केयर बायोटेक्नोलॉजी
(b) पंजाब कॉमर्शियल बेंक
(c) प्रिंटेड सर्किट बोर्ड
(d) पब्लिक करियर ब्यूरो
Q.6 :-   मुलभुत अधिकारों में से ज्यादातर हमारे संविधान के .................से.....................अनुच्छेद में शामिल किये गये है?
(a) 1 से 10
(b) 12 से 36
(c) 36 से 51
(d) 112 से 135
Q.7 :-   भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कोन है जिन्होंने 19 अप्रेल 2015 को कार्यभार संभाला था?
(a) सैयद नसीम अहमद जैदी
(b) हरिशंकर ब्रह्मा
(c) एस.वाई. कुरैशी
(d) वी.एस. संपत
Q.8 :-   BAT .............के लिए फ़ाइल एक्सटेंशन होता है?
(a) बाइनरी फाइलें
(b) बैच फाइलें
(c) बैकअप फाइलें
(d) निष्पादन फाइलें
Q.9 :-   एक ब्लोटिंग पेपर स्याही कैसे सोखता है?
(a) स्याही सुखा कर
(b) केशिका क्रिया
(c) ठोसकरण क्रिया
(d) वाष्पीकरण
Q.10 :-   मोनाजाइट रेत में कोनसा खनिज मोजूद होता है?
(a) थोरियम
(b) टैल्क
(c) माइका
(d) ग्लेना
Q.11 :-   मार्सिल फ़्रांस में आयोजित WWC की सातवीं महासभा में 2016-18 के लिए विश्व जल परिषद के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स के लिए किसे चयनित किया गया है?
(a) चोधरी वीरेंद्र सिंह
(b) राम कृपाल यादव
(c) संवर लाल जाट
(d) पृथ्वीराज सिंह
Q.12 :-   निम्नलिखित संगीतकारों में से वह कोन है जो 1253-1325 ई.तक जीवित थे और जिन्हें पारम्परिक तबला और सितार के आविष्कारक के रूप में जाना जाता था?
(a) तानसेन
(b) अमीर खुसरो
(c) स्वामी शास्त्री
(d) बेजू बावरा
Q.13 :-   2015 में हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार से निम्नलिखित में से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) राजकुमार हिरानी
(b) जावेद अख्तर
(c) ए आर रहमान
(d) सुभाष घई
Q.14 :-   .................कुमाऊ की पहाड़ियाँ के रोमांटिक नृत्य में एक है जो अक्सर शादियों और बसंत ऋतू में किया जाता है?
(a) करण
(b) झोरा
(c) रासलीला
(d) चप्पेली
Q.15 :-   दक्षिण एशियाई रेसलिंग महासंघ के अध्यक्ष कोन है?
(a) ब्रजभूषण शरण सिंह
(b) तबीउर रहमान
(c) राज मोहम्मद असगर
(d) चोधरी मोहम्मद असगर
Q.16 :-   प्याज काटते समय आँखों में जलन पैदाकरने वाला योगिक कोनसा है?
(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) सल्फर
(d) हाइड्रोजन
Q.17 :-   रेफ्रिजरेटर निम्नलिखित में से किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(a) ओसमोसिस
(b) केंद्रापसारन
(c) फैलाव
(d) वाष्पीकरण
Q.18 :-   टेलिकॉम कम्पनी का 1 मिनट 50 सेकेण्ड के लिए बिल 10 है 2 मिनट 20 सेकेण्ड की कीमत रूपये में क्या होगी?
(a) 12.7
(b) 12.2
(c) 12.8
(d) 12.6
Q.19 :-   दो संख्याओं का अनुपात 8 : 9 तथा म. स. 14 है उनका ल. स. ज्ञात कीजिय?
(a) 1008
(b) 112
(c) 126
(d) 1080
Q.20 :-   मीनू अपने घर से पूरब की और 25 मी चली और बांये मुड़कर 20 मी गई फिर वह पश्चिम की और मुड़कर 15 मी. चली और बांयी और मुड़कर 20 मी. चली अब वह अपने घर से किस दिशा में है?
(a) उतर
(b) दक्षिण
(c) पूरब
(d) पश्चीम
Q.21 :-   19 लडको की एक पंक्ति में, जब प्रकाश को बायीं और दो स्थान स्थान्तरित किया गया, तो वह बाएं सिरे से सातवाँ हो गया पंक्ति के दायीं और से उसकी पूर्व स्थिति क्या थी?
(a) ग्याहरवा
(b) आठवाँ
(c) नवां
(d) दसवां
Q.22 :-   16 लड़कियों की एक पंक्ति में जब सुमन को दो स्थान बाई और खिसकाया गया तो वह बाएं सिरे से 7वीं हो गई पहले दायें सिरे से उसकी स्थित्ति क्या थी?
(a) 7वीं
(b) 8वीं
(c) 9वीं
(d) 10वीं
Q.23 :-   पांच मित्र P,Q,R,S और T को उनकी उंचाई के बढ़ते क्रम में रखा गया है R का क्रम चोथा है तथा S, T और P के बीच में है T सबसे छोटा है, सबसे लम्बा कोन है?
(a) R
(b) Q
(c) T
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   2, 4, 8, 16, 32, ?
(a) 64
(b) 48
(c) 72
(d) 60
Q.25 :-   37, 31, 26, 22, 19, 17, ?
(a) 13
(b) 14
(c) 15
(d) 16
Q.26 :-   मेरे पिता की बहिन के इकलोते भाई की पत्नी की पुत्री मेरी रिश्ते में क्या लगेगी?
(a) बहन
(b) माँ
(c) पुत्री
(d) भाभी
Q.27 :-   अभिषेक का जन्मदिन माह के तीसरे शनिवार है उसी माह का तीसरा दिन सोमवार है निम्न में से किस दिनाक को अभिषेक का जन्मदिन पड़ेगा?
(a) 14
(b) 15
(c) 17
(d) 16
Q.28 :-   दीपावली के शुभ अवसर पर मित्र मंडली के 20 सदस्यों ने प्रत्येक एक दुसरे मित्र को बधाई पत्र लिखे है तो लिखे गये कुल पत्रों की संख्या क्या है?
(a) 420 पत्र
(b) 380 पत्र
(c) 210 पत्र
(d) 190 पत्र
Q.29 :-   मित्र मंडली के 25 सदस्यों ने प्रत्येक दुसरे को पत्र लिखा है तो उसने कुल कितने पत्र लिखे?
(a) 600
(b) 625
(c) 300
(d) 305
Q.30 :-   एक पुजारी एक भक्त से बोला इस मन्दिर की घंटी 45 मिनट के नियमित अंतराल पर बजती है आखिरी घंटी 5 मिनट पहले ही बजी है अगली घंटी 7.45 बजे बजेगी पुजारी में यह जानकारी कितने बजे दी?
(a) 7.00
(b) 7.05
(c) 8.00
(d) 7.55
Q.31 :-   चार जोड़ी शब्द दिए गये है इनमे से भिन्न जोड़ी बताइए?
(a) Aquatic : Fish
(b) Amphibiotic : Crocodile
(c) Aerial : Bat
(d) Terrestrial : Octopus
Q.32 :-   चार अलार्म घंटियाँ क्रमशः 3, 4, 5तथा 8 मिनट के अंतराल पर बजती है यदि ये एकसाथ प्रातः 6 : 00 बजे बजी हों तो अब वे एकसाथ कितने बजे बजेंगी?
(a) प्रात 8 : 00
(b) प्रातः 10 : 00
(c) प्रात 9 : 00
(d) दोपहर 12 : 00
Q.33 :-   मेट्रो में एक महिला को दिखाते हुए ट्विंकल ने कहा वह मेरी माँ के बेटे के पिता की बहन है वह महिला ट्विंकल की कोन है?
(a) माँ
(b) आंटी
(c) बहन
(d) भतीजी/भांजी
Q.34 :-   एक बन्दर एक ऊंचे पेड़ पर 12 मी चढ़ता है वह पहले मिनट में 2 मी चढ़ता है और अगले मिनट में 1 मी नीचे फिसल यह प्रक्रिया बार-बार दोहराई जाती है जब तक की वह शीर्ष पर पहुच जाता वह शीर्ष पर कितने सेकंड में पहुचेगा?
(a) 20वें
(b) 21वें
(c) 22वें
(d) 24वें
Q.35 :-   x² - 6x + 8 का गुणनखंड है?
(a) (x-4) (x-2)
(b) (x + 4) (x +2)
(c) (x + 8) (x - 2)
(d) (x - 4)(x +2)
Q.36 :-   यदि x + √x = 20 है तो x का मान ज्ञात करें?
(a) 12
(b) 16
(c) 18
(d) 20
Q.37 :-   सरल कीजिये {13 + [25 ÷ (3 + 7)] - (2 x 6 )]}
(a) 3.5
(b) 0.5
(c) 2.8
(d) 4
Q.38 :-   रीता ने 4 वर्ष के लिए 2.5% की दर पर एक राशि का निवेश किया सीता ने 6 वर्ष के लिए उसी दर पर समान राशि का निवेश किया सीता द्वारा अर्जित साधारण ब्याज का रीता द्वारा अर्जित साधारण ब्याज से अनुपात क्या है?
(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 1 : 3
(d) 1 : 4
Q.39 :-   एक महिला में रु. 100, 10% की वार्षिक ब्याज दर पर जमा किये चक्रवृद्धि ब्याज की वार्षिक दर पर अवधि के अंत में महिला को 121 प्राप्त हुए उसने बेंक में कितने समय तक धनराशि रखी थी?
(a) 1 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 2.5 वर्ष
(d) 3 वर्ष
Q.40 :-   वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिये जो 6, 8, 12 और 16 से पुर्णतः विभाजित हो जाए?
(a) 48
(b) 24
(c) 64
(d) 80
Q.41 :-   दो धनात्मक पूर्णांको का योग 55 है तथा उनका अंतर 9 है उनका गुणनफल ज्ञात कीजिये?
(a) 754
(b) 736
(c) 745
(d) 802
Q.42 :-   88 को 2 : 5 : 6 : 9 के अनुपात में विभाजित किया जाए तो रूपये उनके सम्बन्धित अनुपात में होंगे?
(a) 8, 20, 25, 35
(b) 8, 20, 23, 37
(c) 8, 20, 24, 36
(d) 8, 21, 23, 36
Q.43 :-   दो संख्याओं का गुणनफल 3192 है तथा उनका ल.स. 56 है तो उनका म.स. ज्ञात कीजिये?
(a) 58
(b) 59
(c) 56
(d) 57
Q.44 :-   30000 का 2 वर्ष 73 दिनों के लिए 35/4% वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए?
(a) 2929
(b) 3000
(c) 6100.5
(d) 3635
Q.45 :-   जॉन एक पुराने ट्रेक्टर 2 लाख में खरीदता है उसने इन चार ट्रेक्टरों के रख-रखाव और मरम्मत में कुल 3 लाख खर्च किये यदि वह चार ट्रेक्टर से एक ट्रेक्टर पहले से ही 1 लाख में बेच देता है तो 40% कुल लाभ प्राप्त करने के लिए बाकी 3 ट्रेक्टरों का ओसत विक्रय मूल्य क्या है?
(a) 1.5 लाख
(b) 1.2 लाख
(c) 2 लाख
(d) 2.3 लाख
Q.46 :-   जब विजय 12 पेन बेचता है तो उसे 2 पेन के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ होता है उसका लाभ % ज्ञात कीजिये?
(a) 15%
(b) 20%
(c) 18%
(d) 12%
Q.47 :-   दो संख्याओं का म.स. 23 है तथा उनका ल.स. 1035 है यदि उनमे एक 207 तथा दूसरी x है तो x/23 ज्ञात कीजिये?
(a) 15
(b) 7
(c) 5
(d) 9
Q.48 :-   रु. 15000 की धनराशि 1 वर्ष में ब्याज की एक निश्चित दर से 15900 हो जाती है ब्याज की दर ज्ञात कीजिये?
(a) 8%
(b) 9%
(c) 6%
(d) 10%
Q.49 :-   जब बब्लू जूतों के विक्रय मूल्य में कमी करके इसे 360 से 345 कर देता है तो उसे 4% ज्यादा हानि होती है जूतों का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) 275
(b) 375
(c) 425
(d) 450
Q.50 :-   यदि (4y + 55)° और (3y + 69)° सम्पूरक कोण है तो y का मान ज्ञात कीजिए?
(a) 10
(b) 12
(c) 6
(d) 8
Change

Advertisement :