Forgot password?    Sign UP

RRB NTPC Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   पृथ्वी पर सबसे ऊँचा पर्वत कोनसा है?
(a) मांउट एवरेस्ट
(b) k2
(c) कंचनजंघा
(d) नागा पर्वत
Q.2 :-   अधिक ऊंचाई की उड़ान पर विमान के अन्दर का दाब क्या होता है?
(a) बाहर के दाब से कम होता है
(b) बाहर के दाब से अधिक होता है
(c) बाहर के दाब जितना ही होता है जिसे वायु पम्पो द्वारा कायम रखा जाता है
(d) सामान्य आर्द्रता और आंशिक निर्वात
Q.3 :-   पेनिसिलन की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) अर्नेस्ट डुचेसने
(b) विनसेंजो टिबेरियो
(c) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(d) हावर्ड वाल्टर फ्लोरे
Q.4 :-   जिन उप-परमाणु कणों में सामान्य उप-परमाणु कणों से विपरीत गुण होते है उन्हें किस नाम से जाना जाता है?
(a) पोजित्रोन
(b) प्रतिकण
(c) फोटोन
(d) न्यूट्रिनो
Q.5 :-   कम्प्यूटर फ़ाइल नाम एक्सटेशन inf को संदर्भित करता है?
(a) स्थापना फ़ाइल
(b) स्थापना विन्यास फ़ाइल
(c) इनलाइन हेडर फ़ाइल
(d) प्रारम्भ फ़ाइल
Q.6 :-   किसी भी सुरक्षित वेबसाइट के यु.आर.एल. में सुरक्षा प्रमाण-पत्र पैडलोक का रंग...................होता है?
(a) पीला
(b) नीला
(c) हरा
(d) लाल
Q.7 :-   विवेकानंद पत्थर समुन्द्र के बीच ..................में स्थित है?
(a) कोचीन
(b) कोलकाता
(c) कन्याकुमारी
(d) चेन्नई
Q.8 :-   रेहेल ने दिखाया की बिखरे हुए प्रकाश की तीव्रता ...................तरंगदैधर्य के ....................पावर के साथ अनुपात में होती है?
(a) प्रतिलोमत चोथे
(b) प्रत्यक्ष रूप से दुसरे
(c) प्रत्यक्ष रूप से चोथे
(d) प्रत्यक्ष रूप सेतीसरें
Q.9 :-   एक व्यक्ति जो एक साझेदारी फर्म को केवल अपना नाम देता है उसे क्या कहा जाता है?
(a) स्लीपिंग पार्टनर
(b) नॉमिनल पार्टनर
(c) एक्टिव पार्टनर
(d) पार्टनर इन फ्रोफीट्स ओनली
Q.10 :-   मनुष्य में ताप-नियमन को ....................द्वारा नियंत्रित किया जाता है?
(a) यकृत
(b) हाइपोथेलेमस
(c) दिल/हृदय
(d) फेफड़े
Q.11 :-   निम्नलिखित में से कोन क्रिकेट से जुड़ा नही था?
(a) फरहान बेहराडीयन
(b) आरून फ्न्गिसो
(c) वर्नोन फिलेंडर
(d) स्टेंन वावरिक
Q.12 :-   .......................नीले लिटमस को लाल रंग में बदल देता है और .........................लिटमस को नीले रंग में बदल देता है?
(a) क्षार, अम्ल, लाल
(b) अम्ल, क्षार, हरा
(c) क्षार, अम्ल, गुलाबी
(d) अम्ल, क्षार, लाल
Q.13 :-   एक ऐसा उपकरण है जो ऊर्जा के एक रूप को दुसरे में परिवर्तित करता है आमतोर पर ऊर्जा के एक रूप में संकेत को दुसरे संकेत में?
(a) ट्रांसमीटर
(b) एम्पलीफायर
(c) ट्रांसड्यूसर
(d) रिपीटर
Q.14 :-   अजन्ता की गुफाये जो 30 चट्टानों को काटकर बनाई गई है वो बोद्ध गुफाओं को वर्णित करती है ये भारतीय कला का बेहतरीन जीवंत उदाहरण है विशेषकर चित्रकला के क्षेत्र में वह ..............में स्थित है?
(a) अमरावती, महाराष्ट्र
(b) ओरंगाबाद, महाराष्ट्र
(c) पुणे, महाराष्ट्र
(d) रत्नागिरी, महाराष्ट्र
Q.15 :-   वर्ष 1930 में प्रथम राष्ट्रमंडल खेल, जिन्हें तब ब्रिटिश एम्पायर गेम्स के नाम से जाना जाता था कहाँ खेले गये था?
(a) हैमिल्टन
(b) लन्दन
(c) सिडनी
(d) मेनचेस्टर
Q.16 :-   निम्नलिखित में से कोनसी एक अमूर्त परिसम्पति है?
(a) साख
(b) प्राप्य वस्तुए
(c) स्टोक
(d) नकदी
Q.17 :-   अलससेन ओतरा ...............है?
(a) आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति
(b) इंडोनेशिया के राष्ट्रपति
(c) मलेशिया के राष्ट्रपति
(d) मालदीव के उपराष्ट्रपति
Q.18 :-   एक विशेष कोड भाषा में यदि COMPUTER को 72036485 के रूप में लिखा जाता है और LAPTOP को 913423 के रूप में लिखा जाता है तो PLATTER को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 3941458
(b) 3194485
(c) 3914485
(d) 3448915
Q.19 :-   AN, BO, CP, DQ, ER, FS, ? , HU
(a) IU
(b) JW
(c) KX
(d) GT
Q.20 :-   सुमन प्रातःकाल सूर्योदय की दिशा में 8 किमी. जाने के बाद बाई और मुड जाती है और 7 किमी जाती है वहां से दाई और मुड़कर 10 किमी जाती है तो सुमन अपने प्रारम्भिक बिंदु से किस दिशा में है?
(a) उतर-पूर्व दिशा
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उतर-पश्चिम
(d) पूर्व दिशा में
Q.21 :-   A का बाएं से एक व्यक्ति 22वाँ स्थान है A के आगे 9वें स्थान पर B बैठा है तो पंक्ति में संभावित व्यक्ति की संख्या है यदि B व्यक्ति के अंत में हो?
(a) 31
(b) 30
(c) 32
(d) 18
Q.22 :-   56 व्यक्तियों की एक पंक्ति में मीनू दायें से 27वें स्थान पर व सीमा बाएं से 20वें स्थान पर है दोनों के ठीक बीच सुमन है तो सुमन का बाएं से कोनसा स्थान है?
(a) 24वां
(b) 32वां
(c) 25वां
(d) 20वां
Q.23 :-   A, B से छोटा है लेकिन C से लम्बा है, D, A से छोटा है लेकिन C से लम्बा है, E, B से छोटा है लेकिन A से लम्बा है सबसे छोटा व्यक्ति कोन है?
(a) B
(b) C
(c) A
(d) D
Q.24 :-   4, 6, 8, 12, 12, 18, 16, ?
(a) 24
(b) 25
(c) 26
(d) 28
Q.25 :-   एक बाग़ में बैठे एक व्यक्ति की और इशारा करते हुए एक लडकी ने कहा वह मेरे दादा की पोती का इकलोता भाई है तो बाग़ में बैठे व्यक्ति का सम्बन्ध उस लडकी की माँ से क्या हुआ?
(a) पिता
(b) पुत्र
(c) भाई
(d) ससुर
Q.26 :-   M, P का पुत्र है Q पोत्री है O की, जो P का पति है M का O से क्या सम्बन्ध है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) माता
(d) पिता
Q.27 :-   यदि 30 जनवरी 2003 को बृहस्पतिवार है तो 2 मार्च 2003 को कोनसा दिन होगा?
(a) मंगलवार
(b) बृहस्पतिवार
(c) शनिवार
(d) रविवार
Q.28 :-   8 बिल्लियाँ , 8 चूहे 8 मिनट में खाती है तो ऐसी ही 2 बिल्लियाँ 2 चूहे को कितने समय लगेगा खाने में?
(a) 4 मिनट
(b) 6 मिनट
(c) 8 मिनट
(d) कोई नही
Q.29 :-   एक टंकी में पानी की मात्रा प्रत्येक घंटे दो गुनी बढ़ रही है यदि टंकी पूरी भरने में 3 घंटे का समय लेता है तो टंकी का 50% भाग कितने समय में भरेगा?
(a) 20 मिनट
(b) 2 मिनट
(c) 1 घंटे
(d) कोई नही
Q.30 :-   एक घड़ी की दोनों सुइयों के बीच कितने बजे अधिकतम डिग्री का कोण होगा?
(a) 12.00
(b) 9.00
(c) 3.00
(d) 6.00
Q.31 :-   दी गई जोड़ी के समान सम्बन्ध दर्शाने वाले विकल्प का चयन करें? audacious : bold
(a) strick : austere
(b) severe : gentle
(c) benign : malign
(d) sad : blithe
Q.32 :-   यदि WIND को 5273 और RIVER को 62981 कोडित किया जाता है तो WINNER का कोड होगा?
(a) 527781
(b) 527782
(c) 527881
(d) 527884
Q.33 :-   यदि राहुल 4 किलोमीटर/घंटा की चाल से चलता है तो वह दफ्तर 10 मिनट लेट पहुचता है और यदि वह 5 किलोमीटर/घंटा की चाल से चलता है तो वह सही समय से 5 मिनट पहले पहुचता है उसके घर से कार्यालय की दुरी ज्ञात कीजिये?
(a) 4 किमी
(b) 6 किमी
(c) 5 किमी
(d) 8 किमी
Q.34 :-   यदि किसी कोड भाषा में SHOULDER को 485U0267 के रूप में कोडबद्ध किया जाता है और WRIST को 17349 के रूप में कोडबद्ध किया जाता है तो STRIDE को उस कोड भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) 493726
(b) 497326
(c) 497362
(d) 947362
Q.35 :-   एक समकोण त्रिभुज में कर्ण 2 सेमी अधिक है, लम्ब से और लम्ब, आधार से 2 सेमी अधिक है आधार की लम्बाई ज्ञात करें?
(a) 6 सेमी
(b) 9 सेमी
(c) 10 सेमी
(d) 8 सेमी
Q.36 :-   एक बैठक की समाप्ति पर, उपस्थित सभी दस लोग एक-दुसरें के साथ हाथ मिलाते है कुल मिलाकर कितनी बार एक-दुसरें से हाथ मिलायेंगे?
(a) 20
(b) 30
(c) 40
(d) 45
Q.37 :-   एक स्कुल केंटिन 3200 किग्रा दाल खरीदती है जो 1200 बच्चो को 20 दिन के पोषण के लिए पर्याप्त होगी 6 दिन बाद 180 बच्चे एक महीने की लम्बी यात्रा पर चले गये शेष बच्चो को और कितने अधिक दिन के पोषण के लिए वाल पर्याप्त होगी?
(a) 14
(b) 16.5
(c) 12.6
(d) 17.2
Q.38 :-   18, 33 तथा 37 का LCM ज्ञात कीजिये?
(a) 2442
(b) 7326
(c) 814
(d) 1221
Q.39 :-   राहुल ने X 3 वर्ष के लिए Y% ब्याज की दर पर निवेश किया श्याम ने 12 वर्ष के लिए उसी दर पर समान धनराशि का निवेश किया राहुल द्वारा अर्जित साधारण ब्याज का श्याम द्वारा अर्जित साधारण ब्याज से अनुपात ज्ञात करें?
(a) 1 : 3
(b) 1 : 4
(c) 2 : 3
(d) 4 : 1
Q.40 :-   एक टेनिस खिलाडी खेले गये 18 मैचों में से 12 मैच हार गया है जीते हुए मैंचों की संख्या दशमलव में ज्ञात कीजिये?
(a) 0.667
(b) 0.067
(c) 0.50
(d) 0.333
Q.41 :-   10000 की दो राशियों के से प्रत्येक राशि 2 वर्ष के लिए निवेश की गई (i) 5% साधारण ब्याज की दर पर (ii) वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की समान दर पर , परिपक्वता मूल्य में अंतर क्या है?
(a) 30
(b) 25
(c) 20
(d) 40
Q.42 :-   13131 x 9999 की गणना कीजिये?
(a) 132196869
(b) 131299869
(c) 131269869
(d) 131296869
Q.43 :-   श्री यशवंत ने एक fd में कुछ रुपयों का निवेश किया परिपक्वता होने पर उसे कुल कितनी राशि मिलेगी यदि 10000, 6 महीनों के लिए 20% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर निवेश किये गये है ब्याज तिमाही संयोजित होता है?
(a) 11025.25
(b) 11025
(c) 11025.75
(d) 11025.5
Q.44 :-   एक आदमी ने दो टीवी सेट 47908 में खरीदे एक टीवी को 17% लाभ पर तथा दुसरें को 11% हानि पर बेचने से उसे पुरे लेन-देन में ना लाभ हुआ न ही हानि हुई प्रत्येक टीवी का क्रय मूल्य है?
(a) 18821, 29187
(b) 18821, 29087
(c) 18821, 29887
(d) 18781, 29837
Q.45 :-   एक संख्या प्रणाली में, 14528 को एक संख्या से विभाजित करने पर सुरेश को भागफल 83 और शेषफल 3 प्राप्त होता है भाजक क्या है?
(a) 165
(b) 185
(c) 195
(d) 175
Q.46 :-   14 प्रक्षेनो का माध्य 11 है इनमे एक प्रेक्षण और जोड़ा जाता है और नया माध्य 12 हो जाता है 15वां प्रक्षेण है?
(a) 20
(b) 24
(c) 26
(d) 28
Q.47 :-   दी गई समरूपता के आधार पर दिए गये विकल्पों में से सम्बन्धित युग्म ज्ञात करें? 27:9
(a) 125 : 5
(b) 135 : 15
(c) 64 : 8
(d) 729 : 81
Q.48 :-   45 परिणामो का ओसत 23 है उनमे पहले 22 का ओसत 18 और अंतिम 22 का ओसत 21 है 23वें परिणाम का मान क्या है?
(a) 172
(b) 190
(c) 177
(d) 187
Q.49 :-   दीपक अपनी दूकान में उपलब्ध सामान को क्रय मूल्य पर बेचता है लेकिन वह ग्राहक को धोखा देता है और उसे पुरे सामान के बदले 20% कम सामान देता है उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(a) 30%
(b) 33%
(c) 20%
(d) 25%
Q.50 :-   एक 125 मी लम्बी मेट्रों ट्रेन एक 75 मी लम्बे स्टेशन को 10 सेकेण्ड में पार करती है ट्रेन की गति कितनी है?
(a) 72 किमी/घंटा
(b) 36 किमी/घंटा
(c) 18 किमी/घंटा
(d) 90 किमी/घंटा
Change

Advertisement :