Forgot password?    Sign UP

RRB NTPC Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में से किसका नाम भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम से सम्बन्धित नही है?
(a) तांत्या टोपे
(b) बहादुरशाह जफर द्वितीय
(c) अशफाकुल्ला खान
(d) रानी लक्ष्मी बाई
Q.2 :-   वियतनाम युद्ध को किस दुसरें नाम से जाना जाता है?
(a) स्ट्रेटेजिक युद्ध
(b) फ्रेंच इंडोचाइना युद्ध
(c) सेकंड इंडोचाइना युद्ध
(d) इंडोचाइना युद्ध
Q.3 :-   रौशनी के लिए साधारण बल्ब की जगह एलइडी और सीएफएल उनकी .............की वजह से ले रहे है?
(a) ऊर्जा दक्षता
(b) सामर्थ्य
(c) आसान उपलबध्ता
(d) सुविधाजनक निपटान
Q.4 :-   ...................वृत की सबसे बड़ी जीवा है?
(a) परिधि
(b) व्यास
(c) त्रिज्या
(d) सेक्टर
Q.5 :-   प्रांतीय चुनाव ...............में ब्रिटिश भारत में आयोजित किये गये थे?
(a) 1925-26
(b) 1930-31
(c) 1936-37
(d) 1939-40
Q.6 :-   लोहे की जंग ..........होती है?
(a) भोतिक प्रक्रिया
(b) रासायनिक प्रक्रिया
(c) प्रतिवर्ती प्रक्रिया
(d) मिश्रण
Q.7 :-   UNFCCC का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) हेंग
(b) बॉन
(c) बर्लिन
(d) जेनेवा
Q.8 :-   सामान्यतः पुरे ग्रह पर लगभग समान रात और दिन को ...................कहते है?
(a) सूर्य ग्रहण
(b) चन्द्र ग्रहण
(c) विषुव
(d) एरियल ग्रहण
Q.9 :-   जल शोधन के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) सिरका
(b) बेंकिंग सोडा
(c) एल्म
(d) टारटरिक एसिड
Q.10 :-   श्रुद्रग्रह बेल्ट में कोनसा बोना ग्रह मोजूद है?
(a) मेकमेक
(b) प्लूटो
(c) सरेस
(d) एरिस
Q.11 :-   जलियांवाला बाग़ नरसंहार का बदला लेने के लिए लन्दन में जनरल ओ डायर को किसने मारा था?
(a) सरदार भगत सिंह
(b) सरदार ऊधम सिंह
(c) सरदार अजित सिंह
(d) राजगुरु
Q.12 :-   किस बेंक ने भारत की बिना सम्पर्क आधारित मोबाइल भुगतान सुविधा प्रारम्भ की?
(a) एक्सिस
(b) एसबीआई
(c) आईसीआईसीआई
(d) एचडीएफसी
Q.13 :-   NASA अन्तरिक्ष कार्यक्रम और ..................अनुसंधान के लिए उतरदायी है?
(a) Atomic
(b) Aeronautics
(c) Robotic
(d) Nuclear
Q.14 :-   काली मिटटी के लिए सर्वाधिक उपयुक्त नकदी फसल कोनसी है?
(a) कपास
(b) चाय
(c) जुट
(d) तिलहन
Q.15 :-   NHRC का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) एच.एल.दत्तु
(b) जे.एस. शर्मा
(c) गोविन्द शर्मा
(d) के.रामास्वामी
Q.16 :-   वोल्टेज को स्थिर रहते हुए यदि अधिक लैम्पो को एक श्रेणी परिपथ में जोड़ा जाता है तो परिपथ में जोड़ा जाता है तो परिपथ में कुल धारा .....,
(a) बढती है
(b) घटती है
(c) समान रहती है
(d) अनंत हो जाती है
Q.17 :-   संदीप एक बस 15% की हानि पर 1530 में बेचता है उन्हें 15% लाभ पाने के लिए बस को किस कीमत पर बेचना चाहिए?
(a) 2060
(b) 2050
(c) 2080
(d) 2070
Q.18 :-   सुषमा को एक स्थान से दोड़कर जाने ओर साइकिल से वापसी उसी स्थान पर जहाँ से चली थी आने में 3 घंटे 45 मिनट का समय लगता है वह दोड़कर आने-जाने में 4 घंटे 50 मिनट का समय लेती है तो साइकिल से उसे आने-जाने में कितना समय लगेगा?
(a) 2 घंटे 40 मिनट
(b) 1 घंटे 35 मिनट
(c) 1 घंटे 45 मिनट
(d) 1 घंटे 15 मिनट
Q.19 :-   प्रकाश पश्चिम की और 30 मीटर चलकर बाएं मुड़ता है तथा 20 मीटर चलता है वह पुनः बाएं मुड़ता है और 30 मीटर चलता है उसके बाद वह दायें मुड़कर रुक जाता है जब वह रुकता है तो उसका मुख किस दिशा को इंगित करता है?
(a) दक्षिण
(b) उतर
(c) पूरब
(d) आंकड़े अधूरे है
Q.20 :-   एक व्यक्ति पूर्व की और मुहं करके चलना प्रारम्भ करता है यदि वह प्रति 10 किमी.की यात्रा पर बांये मुड जाता है तो 30 किमी. चलने के बाद घर से कितनी दूर होगा?
(a) घर पहुच जाएगा
(b) 10 किमी
(c) 30 किमी
(d) 40 किमी
Q.21 :-   एक पंक्ति में सीता और गीता क्रमश दाहिने सिरे से 8वें और बाएं सिरे से 13वें स्थान पर ही यदि दोनों अपने स्थान बदल लेती है तो गीता बाएं से 21वें स्थान पर आ जाती है तब दायें से सीता कोनसे स्थान पर आ जायेंगी?
(a) 17वें
(b) 16वें
(c) 15वें
(d) 18वें
Q.22 :-   लीलावती, कलावती से छोटी है किन्तु उतनी नही जितनी फुलवती छोटी है सोमवती, पुष्पवती से छोटी है लेकिन कलावती से बड़ी है इन सबसे छोटी कोन है?
(a) लीलावती
(b) कलावती
(c) फूलवती
(d) पुष्पवती
Q.23 :-   2, 7, 12, ? 22
(a) 7
(b) 9
(c) 15
(d) 17
Q.24 :-   6, 11, 18, 27, 38, ?, 66,
(a) 58
(b) 54
(c) 51
(d) 59
Q.25 :-   सीता, अशोक की भतीजी है अशोक की माता लक्ष्मी है कल्याणी लक्ष्मी की माता है कल्याणी का पति गोपाल है पार्वती , गोपाल की सास है सीता का गोपाल से क्या सम्बन्ध है?
(a) परपोते की बेटी
(b) गोपाल, सीता का पिता
(c) सीता, गोपाल की परनाती
(d) नतनी/पोती
Q.26 :-   यदि महीने का तीसरा दिन सोमवार है तो निम्न में से उसी महीने के 21वें दिन के बाद पांचवां दिन कोनसा होगा?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) गुरुवार
Q.27 :-   मित्र मडली के 10 सदस्यों ने प्रत्येक मित्र से हाथ मिलाया है तो कुल कितनी बार हाथ मिले होंगे?
(a) 90 बार
(b) 45 बार
(c) 110 बार
(d) 55 बार
Q.28 :-   एक बंद घड़ी 1 दिन में कितनी बार सही समय दर्शाती है?
(a) 1 बार
(b) 2 बार
(c) 3 बार
(d) एक बार भी नही
Q.29 :-   एक दर्पण में एक घड़ी 11 बजकर 20 मिनट प्रदर्शित करती है तो समय क्या हुआ?
(a) 12:40
(b) 11:20
(c) 8:50
(d) 10:20
Q.30 :-   संख्याओं के निम्नलिखित सेट का माध्य ज्ञात कीजिये 8, 0, 5, 3, 2, 9, 1, 5, 4, 7, 2, 5
(a) 5
(b) 4.25
(c) 4.63
(d) 4.87
Q.31 :-   एक निश्चित कूट भाषा में यदि SIMPLE को 631549 और PLOUGH को 547028 लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में SLEEP को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 46995
(b) 64995
(c) 64595
(d) 46959
Q.32 :-   यदि BREAKING को 64519207 और GLASS को 73188 कोडित किया जाता है तो LEAKAGE का कोड होगा?
(a) 3519175
(b) 3511957
(c) 3117575
(d) 3199857
Q.33 :-   एक चोर एक पुलिसवाले से 400 मी आगे है चोर का भागना और पुलिसवाले का पीछा करना एक साथ शुरू करते है मान लिया जाय की चोर की चाल 10 किलोमीटर/घंटा और पुलिसवाले की चाल 15 किलोमीटर/घंटा है तो गणना करके बताइए की पुलिसवाले के पकड़ में आने से पहले चोर ने कितनी दुरी तय की?
(a) 750 मी
(b) 800 मी
(c) 850 मी
(d) 900 मी
Q.34 :-   15y³ - 30y² + 12y - 12 को 3y - 6 से विभाजित किया जाए तो शेषफल होगा?
(a) 8
(b) 36
(c) 30
(d) 12
Q.35 :-   यदि 3 आदमी और 2 लडके एक साथ 9 दिन में 306 कमा सकते है जबकि 7 आदमी ओर 3 लडके बराबर समय में 639 कमा सकते है 8 पुरुषों और 6 लडकों द्वारा 4 दिनों में अर्जित मजदूरी की गणना कीजिये?
(a) 400
(b) 376
(c) 350
(d) 322
Q.36 :-   एक रेलगाड़ी 435 किमी की दुरी 2 घंटे 30 मिनट में तय करती है इसकी चाल मीटर प्रति सेकेण्ड में ज्ञात कीजिये?
(a) 47.4
(b) 45.8
(c) 43.5
(d) 48.3
Q.37 :-   गणना कीजिये ---- 4237.43 + 453.32 + 24.12 - 387.23
(a) 4327.64
(b) 4676.64
(c) 4587.64
(d) 4646.64
Q.38 :-   दो अंको की संख्या के अंको का योगफल 5 है जब अंक उल्ट दिए जाते है तो संख्या 9 कम हो जाती है तो परिवर्तन संख्या क्या होगी?
(a) 32
(b) 23
(c) 41
(d) 14
Q.39 :-   यदि विक्रय मूल्य 72 है तथा लाभ 20% है तो क्रय मूल्य ज्ञात करें?
(a) 60
(b) 58
(c) 61
(d) 59
Q.40 :-   दो संख्याओं का अनुपात 4 : 5 है यदि दोनों में से 5 घटाया जाता है तो नया अनुपात 3 : 4 बन जाता है बड़ी संख्या ज्ञात करें?
(a) 30
(b) 25
(c) 20
(d) 15
Q.41 :-   3.24 ÷ 0.002 = ? का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 16.20
(b) 1620
(c) 162
(d) 1.620
Q.42 :-   दिया है w = - 2 , x = 3, y = 0 और z = - 1/2 तो 2x (w - z) का मान ज्ञात कीजिये?
(a) -9
(b) 9
(c) 8
(d) -8
Q.43 :-   हल कीजिये 4 = - 7 + 3x
(a) -1
(b) 1
(c) 11/3
(d) -11/3
Q.44 :-   5231405 * 99999 का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 523135278595
(b) 723135268595
(c) 523135268595
(d) 623135268595
Q.45 :-   दो संख्याओं का अनुपात 5 : 6 यदि दोनों संख्याओं में 6 जोड़ दिया जाता है तो अनुपात 7 : 8 हो जाता है तो संख्याये है?
(a) 10 और 12
(b) 20 और 24
(c) 15 और 18
(d) 5 और 6
Q.46 :-   [19.3 x 19.3 - 20.7 x 20.7 / 19.3 - 20.7] बराबर है?
(a) 0.40
(b) 4.00
(c) 40
(d) 0.04
Q.47 :-   यदि 2334/33.1 = 261 है तो 23.34/3.31 = ?
(a) 0.261
(b) 2.61
(c) 26.1
(d) 261
Q.48 :-   यदि एक त्रिभुज के कोणों का अनुपात 2 : 5 : 8 है तो सबसे छोटे कोण का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 36°
(b) 18°
(c) 24°
(d) 12°
Q.49 :-   मयंक, दीपक और पवन एक काम को अकेले क्रमशः 5, 10 और 15 दिनों में समाप्त कर सकते है यदि वे तीनो एक साथ मिलकर किसी काम को पूरा करते है और 12000 कमाते है तो कमाई में दीपक का भाग कितना होगा?
(a) 2000
(b) 6000
(c) 4000
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   एक बेंक में 10000 का मूलधन 10% वार्षिक दर से कितने समय में रु. 13310 हो जाएगा जबकि ब्याज वार्षिक च्क्र्वर्द्धित होता है?
(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 6 वर्ष
Change

Advertisement :