Forgot password?    Sign UP

SSC CGL Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   1438, 1429, 1417, 1402, ?
(a) 1378
(b) 1384
(c) 1387
(d) 1392
Q.2 :-   निम्न में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गये शब्द से नही बनता है? AUTOGRAPHS
(a) GRAPH
(b) TROUGH
(c) PATHOS
(d) GREAT
Q.3 :-   cc_ccbc_accbcc_c_b_
(a) acac
(b) abac
(c) abab
(d) aabc
Q.4 :-   3, 28, 4, 65, 5, 126, 6, ?
(a) 215
(b) 216
(c) 217
(d) 218
Q.5 :-   REASON : SFBTPO :: THINK : ?
(a) SGHMJ
(b) UIJOL
(c) UHINKI
(d) UJKPM
Q.6 :-   दिए गये विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता GERMINATION
(a) ORNAMENT
(b) TERMINAL
(c) IGNITE
(d) GERMAN
Q.7 :-   5, 9, 13, 17, ?, 25
(a) 27
(b) 23
(c) 21
(d) 19
Q.8 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) वायुयान
(b) पक्षी
(c) टैंकर
(d) हवाई छतरी
Q.9 :-   25 - K - 8, 23 - 1 - 11, 21 - G - 14, 19 - E - 17, ?
(a) 17 - F - 19
(b) 19 - C - 17
(c) 17 - C - 20
(d) 20 - D - 17
Q.10 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) MNXY
(b) ABPQ
(c) RSTU
(d) EFMN
Q.11 :-   दिए हुए अनुक्रम में कोनसी संख्या गलत है? 126, 98, 70, 41, 14
(a) 98
(b) 70
(c) 126
(d) 41
Q.12 :-   नम्य : अनम्य :: आत्मविश्वास : ?
(a) आत्मसंशय
(b) उदासीनता
(c) कायरता
(d) डर जाना
Q.13 :-   निम्नलिखित में से कोनसी संख्या इस श्रृंखला में नही आती 232, 343, 454, 564, 676
(a) 676
(b) 454
(c) 343
(d) 564
Q.14 :-   मानव में गुर्दे का रोग किसके प्रदुषण से होता है?
(a) कैडमियम
(b) लोहा
(c) कोबाल्ट
(d) कार्बन
Q.15 :-   द गॉड ऑफ़ स्मोल थिंग्स नामक पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) पुपुल जयकर
(b) शोभा डे
(c) शेखर कपूर
(d) अरुंधती राय
Q.16 :-   संसार में ताजे पानी की सबसे बड़ी झील लेक सुपीरियर कहाँ पर स्थित है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) ब्राजील
(c) कनाडा
(d) रूस
Q.17 :-   अवमूल्यन का उदेश्य होता है?
(a) आयात को बढ़ावा देना
(b) निर्यात को बढ़ावा देना
(c) आयात एवं निर्यात दोनों को बढावा देना
(d) आयात एवं निर्यात दोनों को हतोत्साहित करना
Q.18 :-   एक उच्च न्यायालय से दुसरे में किसी न्यायाधीश के स्थानान्तरण के लिए कोन प्राधिकृत है?
(a) राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रमुख न्यायाधीश
(c) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का एक अधिशासी मंडल
(d) विधि मंत्री
Q.19 :-   हैजा के रोगाणु की खोज किसने की थी?
(a) रोबर्ट कोच
(b) रेने लैंनेक
(c) ड्रेसर
(d) हैनसेन
Q.20 :-   एलोरा के मन्दिरों का निर्माण किन शासको ने किया?
(a) चालुक्य
(b) शुंग
(c) राष्ट्रकूट
(d) पल्लव
Q.21 :-   निम्नलिखित में से किसके सम्बन्ध में राज्यसभा को लोकसभा के अपेक्षाकृत अधिक अधिकार प्राप्त होते है?
(a) धन विधेयक
(b) धनेतर विधेयक
(c) नई अखिल भारतीय सेवाओ का गठन करना
(d) संविधान का संशोधन
Q.22 :-   हशीश पोधे के किस भाग से प्राप्त की जाती है?
(a) पत्तियों से
(b) तने से
(c) पत्तियों और मादा पुष्प-क्रम के निः स्त्राव से
(d) तने तथा नर पुष्प-क्रम के निः स्त्राव से
Q.23 :-   किसी भी देश की प्रधानमंत्री बनने वाले पहली महिला कोन थी?
(a) गोल्डा मेयर
(b) मारग्रेट थैचर
(c) इंदिरा गांधी
(d) श्रीमावो भंडारनायके
Q.24 :-   टेलीफोन सेवा कम्पनियों में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के लिए संशोधित ऊपरी सीमा निम्नलिखित में से क्या है?
(a) 49%
(b) 51%
(c) 66%
(d) 74%
Q.25 :-   दक्षिण अफ्रीका में आयोजित महिला क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट 2005 में भारतीय टीम कहाँ तक पहुच पाई थी?
(a) फाइनल
(b) सेमी-फाइनल
(c) क्वार्टर फाइनल
(d) आरम्भिक दोर
Q.26 :-   यदि किसी टैंक के 1/3 भरे होने पर उसमे 80 लीटर पानी आता है तो उसके आधा भरे होने पर उसमे कितना पानी होगा?
(a) 240 लीटर
(b) 120 लीटर
(c) 80/3 लीटर
(d) 100 लीटर
Q.27 :-   किसी एक संख्या के 5% और दूसरी संख्या के 4% का योग पहली संख्या के 6% और दूसरी संख्या के 8% के योग का 2/3 है पहली संख्या का दूसरी संख्या से अनुपात है?
(a) 2 : 3
(b) 3 : 2
(c) 3 : 4
(d) 4 : 3
Q.28 :-   दो क्रमागत वर्षो की मेरी आय में 2 : 3 का अनुपात है और व्यय में 5 : 9 का अनुपात है यदि मेरी आय दुसरे वर्ष में 45000 रु. हो और पहले वर्ष में मेरा व्यय 25000 रु. हो तो दो वर्षों में कुल बचत है?
(a) कुछ नदी
(b) 15000
(c) 10000
(d) 5000
Q.29 :-   A, एक काम को 12 दिन में और B इसी काम को 18 दिन में समाप्त कर सकता है वे एक साथ 2 दिन काम करते है ओस तब A चला जाता है शेष काम को B कितने समय में पूरा करेगा?
(a) 6 दिन
(b) 8 दिन
(c) 10 दिन
(d) 13 दिन
Q.30 :-   यदि किसी संख्या का दोगुना करके और उसमे 20 जोड़कर वही उतर प्राप्त हो जो उस संख्या को 8 से गुना करके गुणनफल में से 4 घटाकर प्राप्त होती है तो संख्या क्या थी?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q.31 :-   31, 7, - 1 में से प्रत्येक में एक अचर राशि जोड़ने से एक गुणोतर श्रेणी प्राप्त होती है श्रेणी के पदों का उभयनिष्ठ अनुपात क्या होगा?
(a) 3
(b) 1/3
(c) -2
(d) -4
Q.32 :-   A कोई काम B की तुलना में दुगुनी गति से करता है यदि दोनों मिलकर वह काम 12 दिनों में पूरा कर ले तो अकेला B उसे कितने दिनों में कर लेगा?
(a) 48
(b) 36
(c) 27
(d) 24
Q.33 :-   किसी काम को कुछ आदमी 30 दिनों में कर सकते है यदि 5 आदमी और काम पर लगा दिए जाए तो वही काम 20 दिन कम में पूरा हो जाता है तब बताइए आरम्भ में कितने आदमी थे?
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 25
Q.34 :-   एक शंक्वाकार पर्वत की तिर्यक ऊंचाई 2.5 किमी है और उसके आधार का क्षेत्रफल 1.54 किमी² है तो पर्वत की ऊंचाई है?
(a) 2.2 किमी.
(b) 2.4 किमी
(c) 3 किमी.
(d) 3.11 किमी
Q.35 :-   एक दुकानदार किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 10% बट्टा देता है और फिर भी 20% का लाभ अर्जित करता है यदि उसका अंकित मूल्य 800 रु. है तो उसे वस्तु का क्रय मूल्य है?
(a) 900
(b) 800
(c) 700
(d) 600
Q.36 :-   यदि किसी सम्पदा के 4/5 भाग का मूल्य 16800 रु. हो तो उसके 3/7 भाग का मूल्य होगा?
(a) 90000
(b) 9000
(c) 72000
(d) 21000
Q.37 :-   एक व्यक्ति धारा के अनुकूल एक नाव को 4 घंटे में 18 किमी खेता है तथा धारा के प्रतिकूल वापिस आने में 12 घंटे लेता है धारा की चाल (किमी प्रति घंटा में) है?
(a) 1
(b) 1.5
(c) 2
(d) 1.75
Q.38 :-   दो धनात्मक संख्याओं का अंतर 3 है यदि उनके वर्णों का योग 369 हो तो उन संख्याओं का योग है?
(a) 81
(b) 33
(c) 27
(d) 25
Q.39 :-   The weak man is a slave to his sensuous pleasures.
(a) sensory
(b) sensual
(c) secondary
(d) no improvement
Q.40 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Debacle
(a) decline
(b) downfall
(c) discomfiture
(d) degeneration
Q.41 :-   The building is not safe and must be .................. down.
(a) pull
(b) pulling
(c) pulled
(d) pulls
Q.42 :-   Code of diplomatic etiquette and precedence
(a) statesmanship
(b) diplomacy
(c) hierarchy
(d) protocol
Q.43 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Liberty
(a) serenity
(b) slavery
(c) serfdom
(d) subordination
Q.44 :-   The housewife ....................the cakes burning and ran to switch off the oven.
(a) smell
(b) smells
(c) smelt
(d) smelling
Q.45 :-   He has for good left india.
(a) he has left for good india
(b) he has left india for good
(c) good he has left india
(d) no improvement
Q.46 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Poignant
(a) showy
(b) sad
(c) silly
(d) snobbish
Q.47 :-   Find the correctly spelt word:
(a) acoustic
(b) morcotic
(c) peasimist
(d) permentaant
Q.48 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Amalgamate
(a) separate
(b) combine
(c) assimilate
(d) integrate
Q.49 :-   Find the correctly spelt word:
(a) comissioner
(b) commissionar
(c) commisioner
(d) commissioner
Q.50 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, When the family in the next house packed off at midnight i began to smell a rat
(a) to suspect a trick
(b) to misunderstand
(c) to see hidden meaning
(d) to smell a bad smell
Change

Advertisement :