Forgot password?    Sign UP

SSC CGL Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   1, 0, 3, 2, 5, 6, ?
(a) 9
(b) 8
(c) 10
(d) 7
Q.2 :-   निम्न में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गये शब्द से नही बनता है? LIBERATIONST
(a) LIBERAL
(b) RETLATION
(c) SERIAL
(d) BITTERN
Q.3 :-   ABC FGH LMN ........
(a) IJK
(b) OPQ
(c) STU
(d) RST
Q.4 :-   3, 15, ?, 63, 99, 143
(a) 27
(b) 45
(c) 35
(d) 56
Q.5 :-   बर्ग : शीतलता :: पृथ्वी : ?
(a) भार
(b) गुरुत्वाकर्षण
(c) जंगल
(d) समुन्द्र
Q.6 :-   यदि GARDEN को कूट अंकों में 325764 और WATER को 92165 लिखा जाए तो WARDEN शब्द को उन्ही कूट अंकों में कैसे लिखा जाएगा?
(a) 925764
(b) 295764
(c) 952764
(d) 957264
Q.7 :-   BMO, EOQ, HQS, ?
(a) SOW
(b) LMN
(c) KSU
(d) SOV
Q.8 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) पिस्तौल
(b) तलवार
(c) बंदूक
(d) राइफल
Q.9 :-   255, 366, 479, 684, ?
(a) 891
(b) 125
(c) 216
(d) 343
Q.10 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) डाइनासोर
(b) स्फिंक्स
(c) एकश्रृंगी
(d) जलपरी
Q.11 :-   (6, 30, 90) निम्न का समान रूप है?
(a) 6, 42, 86
(b) 7, 42, 218
(c) 6, 24, 70
(d) 8, 48, 192
Q.12 :-   लोमड़ी : चालाक : खरगोश : ?
(a) साहसी
(b) खतरनाक
(c) डरपोक
(d) क्रूर
Q.13 :-   7, 9, 13, 21, 37, ?
(a) 58
(b) 63
(c) 69
(d) 72
Q.14 :-   किसी वृक्ष की आयु का निर्धारण निम्न में से किसके आधार पर किया जाता है?
(a) घेरा
(b) ऊंचाई
(c) विकास वलय
(d) सामान्य दिखाव
Q.15 :-   विम्बल्डन में महिलाओं की एकल मेंचों की नो बार चैम्पियन रही महिला खिलाड़ी कोन है?
(a) मेरी जो फर्नाडिस
(b) जेना नोवातना
(c) इवा माजोली
(d) मार्टिना नावरोतिलोवा
Q.16 :-   दुनिया के प्रथम समेकित और सम्मिलित चक्रण ऊर्जा संयंत्रण की स्थापना का प्रस्ताव कहाँ है?
(a) कटक
(b) जयपुर
(c) पटना
(d) जोधपुर
Q.17 :-   निम्नोक्त में से कोनसा अप्रत्यक्ष कर का उदाहरण नही है?
(a) बिक्री कर
(b) उत्पादन शुल्क
(c) सीमा शुल्क
(d) व्यय कर
Q.18 :-   संविधान की आठवी तालिका में सूचीबद्ध निम्नोक्त में से कोनसी एक किसी राज्य की राजभाषा है?
(a) कश्मीरी
(b) उर्दू
(c) सिन्धी
(d) नेपाली
Q.19 :-   किस आयोग की अनुशंसा की आधार पर पंजाब पुनर्गठन अधिनियम द्वारा पंजाब और हरियाणा राज्य गठित किय गये?
(a) धर आयोग
(b) दास आयोग
(c) शाह आयोग
(d) महाजन आयोग
Q.20 :-   लगातार दो ओलम्पिक खेलों में 400 मीटर की दोड़ के लिए स्वर्णपदक किसने जीता?
(a) माइकेल जोनसन
(b) कार्ल लुइ
(c) आल्विन हैरिसन
(d) ग्रेगरी हॉटन
Q.21 :-   निम्नलिखित में वह ग्रन्थि कोनसी है जो शरीर को ताप्स्थायी रखती है?
(a) पीनियल ग्रन्थि
(b) पीयूष ग्रन्थि
(c) अवटु ग्रन्थि
(d) हाइपोथेलेमस
Q.22 :-   मानव डिम्ब में गुणसूत्रों की संख्या होती है?
(a) 24
(b) 46
(c) 48
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   नृत्य के मोहिनीअट्टम रूप का विकास कहाँ हुआ था?
(a) मणिपुर में
(b) केरल में
(c) कर्नाटक में
(d) तमिलनाडू में
Q.24 :-   निम्नलिखित में से युद्ध सम्बन्धी नृत्य कोनसा है?
(a) कथकली
(b) मेघालय का बम्बू नृत्य
(c) मयुरभंज का छाओं
(d) पंजाब का भांगड़ा
Q.25 :-   साउथ-साउथ संवाद निम्नलिखित में से किससे जुड़ा है?
(a) विकाशशील देशों में सहकारिता
(b) शस्त्र सम्मेलन
(c) विकसित तथा विकासशील देशो के बीच शिखर बैठक
(d) उपर्युक्त सभी
Q.26 :-   2/5 और 4/9 के बीच एक भिन्न है?
(a) 3/7
(b) 2/3
(c) 4/5
(d) 1/2
Q.27 :-   एक विद्यार्थी ने किसी संख्या को 5/3 से गुना करने के स्थान पर इसे 3/5 से गुना कर दिया परिकलन में त्रुटी प्रतिशत कितना है?
(a) 44%
(b) 34%
(c) 54%
(d) 64%
Q.28 :-   दो संख्याओं में 3 : 8 का अनुपात है और उनका अंतर 115 है तब दोनों संख्याओं में से छोटी संख्या है?
(a) 184
(b) 194
(c) 69
(d) 59
Q.29 :-   5 पुरुष किसी काम को 6 दिन में पूरा कर सकते है जबकि 10 महिलाये से 5 दिन में पूरा कर सकती है 5 महिलाये तथा 3 पुरुष मिलकर उस काम को कितने दिन में पूरा करेंगे?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8
Q.30 :-   यदि कोई संख्या 11 और 13 दोनों से विभाज्य हो तो वह अनिवार्यत निम्न में से किस प्रकार की होगी?
(a) (11 + 13) से विभाज्य
(b) (13 - 11) से विभाज्य
(c) (11 x 13) से विभाज्य
(d) 429
Q.31 :-   एक त्रिभुज की भुजाये 1/2 : 1/3 : 1/4 के अनुपात में है यदि त्रिभुज का परिमाप 52 सेमी. हो तो सबसे छोटी भुजा कितनी लम्बी होगी?
(a) 24 सेमी.
(b) 18 सेमी
(c) 12 सेमी
(d) 9 सेमी
Q.32 :-   किसी पूर्णांक के वर्ग को यदि उसके घन में से घटाया जाय तो शेषफल 48 आता है तो पूर्णाक बताइए?
(a) 8
(b) 6
(c) 5
(d) 4
Q.33 :-   किस संख्या के वर्गमूल का 1/3 भाग 0.001 है?
(a) 0.0009
(b) 0.000001
(c) 0.00009
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   यदि दो घनो के आयतनो का अनुपात 27 : 64 है तो उनके सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफलों का अनुपात है?
(a) 27 : 64
(b) 3 : 4
(c) 9 : 16
(d) 3 : 8
Q.35 :-   कोई वस्तु 10% की हानि पर बेचीं जाती है यदि वह वस्तु 9 रु. अधिक में बेचीं गई होती तो उस पर 12 1/2 प्रतिशत का लाभ होता?
(a) 40
(b) 45
(c) 50
(d) 35
Q.36 :-   तीन क्रमागत विषम प्राकृत संख्याओं का योग 87 है इन संख्याओं में सबसे छोटी संख्या है?
(a) 29
(b) 31
(c) 23
(d) 27
Q.37 :-   एक व्यक्ति ने कुछ दुरी किसी चाल से तय की यदि वह 3 किमी प्रति घंटे अधिक की चाल से वह दुरी तय करता तो उसे 40 मिनट कम समय लगता यदि वह दुरी तय करता तो उसे 40 मिनट अधिक लगते वह दुरी तय करता तो उसे 40 मिनट अधिक लगते वह दुरी है/
(a) 120 किमी
(b) 20 किमी
(c) 35 किमी
(d) 40 किमी
Q.38 :-   गोलों A और B की त्रिज्याएँ क्रमशः 40 सेमी. और 10 सेमी है A के पृष्ठीय क्षेत्रफल का B के पृष्ठीय क्षेत्रफल से अनुपात है?
(a) 1 : 16
(b) 4 : 1
(c) 1 : 4
(d) 16 : 1
Q.39 :-   You are asked to copy this letter word by word.
(a) word for word
(b) word with word
(c) word to word
(d) no improvement
Q.40 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Evanescent
(a) imminent
(b) permanent
(c) pervasive
(d) immanent
Q.41 :-   Find the correctly spelt word:
(a) impromtue
(b) illustrious
(c) illusery
(d) impetous
Q.42 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, To call it a day
(a) to conclude proceedings
(b) to initiate proceedings
(c) to work through the day
(d) none of the above
Q.43 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Perspicuous
(a) relevant
(b) precise
(c) brief
(d) clear
Q.44 :-   Find the correctly spelt word:
(a) malignant
(b) impertinant
(c) independant
(d) neglegent
Q.45 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, To bite the dust
(a) eat voraciously
(b) have nothing to eat
(c) eat roots
(d) none of the above
Q.46 :-   The paralympics is a competition for the..............,
(a) disadvantaged
(b) discouraged
(c) disabled
(d) despised
Q.47 :-   Find the correctly spelt word:
(a) persistance
(b) thesaurus
(c) conspicous
(d) renaisance
Q.48 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Impeccable
(a) faulty
(b) tedious
(c) flashy
(d) boring
Q.49 :-   Find the correctly spelt word:
(a) pleintive
(b) sustein
(c) villain
(d) alleince
Q.50 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, He was out of spirits for a few days after his defeat
(a) gloomy
(b) sober
(c) lifeless
(d) uninvolved
Change

Advertisement :