Forgot password?    Sign UP

SSC CGL Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   5 : 36 :: 6 : ?
(a) 48
(b) 50
(c) 49
(d) 56
Q.2 :-   यदि शब्द MENTAL को LEDFMOSUZBKM लिखा जाता है तो शब्द TEST क उसी कूट-लिपि में किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) UVFGTUUV
(b) RSCDQRRS
(c) SUDFQRSU
(d) SUDFRTSU
Q.3 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) Node
(b) Abode
(c) Shy
(d) Across
Q.4 :-   ACEG : NPRT :: ADGJ : ?
(a) NRTX
(b) ORVX
(c) NQSU
(d) NQTW
Q.5 :-   BJNT : CIOS :: DHPV : ?
(a) EGQU
(b) EIQW
(c) ELPV
(d) EIOU
Q.6 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) JMPS
(b) MPSL
(c) DGJM
(d) UXAD
Q.7 :-   निम्नलिखित शब्द समूह में कोनसा भिन्न है?
(a) ZVRN
(b) UQMJ
(c) SOKG
(d) TPLH
Q.8 :-   42 : 56 :: 132 : ?
(a) 156
(b) 145
(c) 110
(d) 240
Q.9 :-   दिए गये संख्या समूह में उस संख्या समूह को पहचानिए जिसे समान हो (3,4,5)
(a) (6,8,10)
(b) (9,12,15)
(c) (6,7,8)
(d) (12,16,20)
Q.10 :-   ADBC : WZXY :: EHFG : ?
(a) SVTU
(b) STUV
(c) TUSV
(d) STVU
Q.11 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) लहर
(b) प्रवाह
(c) ज्वार-भाटा
(d) तूफ़ान
Q.12 :-   यदि किसी कूट भाषा में HOSPITAL को 32574618 लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में POSTAL को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 752618
(b) 725618
(c) 725168
(d) 725681
Q.13 :-   1.परिवार 2.समुदाय 3.सदस्य 4.इलाका 5.देश
(a) 31425
(b) 31245
(c) 31254
(d) 31452
Q.14 :-   भारत की अर्थव्यवस्था को सबसे अच्छे ढंग से किन शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है?
(a) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(c) परम्परागत अर्थव्यवस्था
(d) मिश्रित अर्थव्यवस्था
Q.15 :-   राज्य सभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु ...............है?
(a) 25 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष
Q.16 :-   किसी समय महात्मा गांधी के सहयोगी रह चुके पर उनसे अलग होकर एक आमूल परिवर्तनवादी आन्दोलन जिसका नाम आत्म-समान आन्दोलन था चलाने वाले थे?
(a) पी. त्यागराज
(b) छत्रपति महाराज
(c) ई.वी.रामास्वामी नायकर
(d) ज्योतिराव गोविन्दराव फुले
Q.17 :-   निम्नोक्त जिलों में कोनसा भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित है?
(a) गोरखपुर
(b) जयपुर
(c) किन्नोर
(d) कुल्लू
Q.18 :-   पर्वतों पर आच्छादित हिम, सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का कारण है?
(a) यह अति कठोर हो जाती है
(b) यह सूर्य से प्राप्त अधिकाँश ऊष्मा को परावर्तित कर देती है
(c) इसकी विशिष्ट ऊष्मा क्षमता कम होती है
(d) इसमें संलगन की घुपत ऊष्मा उच्च होती है
Q.19 :-   पुष्कर मेले का आयोजन कहाँ होता है?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) अजमेर
(d) सीकर
Q.20 :-   मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कोनसा तत्व पाया जाता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन
(c) लोहा
(d) नाइट्रोजन
Q.21 :-   वाइसराय द्वारा नियुक्त किय गये हंटर कमिशन ने निम्नलिखित में से किसके विषय में तहकीकात की थी?
(a) बारदोली सत्याग्रह
(b) खिलाफत आन्दोलन
(c) जालियावालाबाग़ त्रासदी
(d) चोरी चोरा काण्ड
Q.22 :-   इण्डिया ब्रांड इक्विटी फंड की स्थापना कब की गई?
(a) आवक पर्यटन को बढ़ावा देना
(b) मेड इन इण्डिया को गुणवता का एक लेबल बनाना
(c) व्यापार मेलों का आयोजन करना
(d) सुचना प्रोद्योगिकी सेक्टर को जोखिम पूंजी उपलब्ध कराना
Q.23 :-   जवाहर सुरंग किस राज्य में है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू कश्मीर
(c) उतरांचल
(d) गोवा
Q.24 :-   पूर्वी भारत के सुन्दरबन एक उदाहरण है?
(a) वन पारिस्थितिकी तंत्र का
(b) मेंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र का
(c) धासस्थल पारिस्थितिकी तंत्र का
(d) समुंद्री पारिस्थितिकी तंत्र का
Q.25 :-   शीतकाल में कपड़े हमे गरम रखते है क्योकि वे
(a) ऊष्मा प्रदान करते है
(b) उष्मा का विकिरण नही करते
(c) वायु को शरीर के संपर्क में आने से रोकते है
(d) शरीर की ऊष्मा को बहार जाने से रोकते है
Q.26 :-   1 - [ (5 - {2 + ( - 5 + 6 - 2 ) 2} )] बराबर है?
(a) - 4
(b) 2
(c) 0
(d) - 2
Q.27 :-   एक व्यक्ति अपनी आय का 1/4 भाग खाने पर, 2/3 भाग घर के किराए पर और शेष जो की 630 रु. है उसको दूसरी वस्तुओं पर खर्च करता है उसके घर का किराया है?
(a) 5040
(b) 3520
(c) 4890
(d) 4458
Q.28 :-   15 वस्तुओं का क्रयमूल्य 10 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है प्रतिशत लाभ है?
(a) 30%
(b) 40%
(c) 50%
(d) 60%
Q.29 :-   धातु से बने एक ठोस शकू जिसकी ऊंचाई 10 सेमी. और आधार की त्रिज्या 20 सेमी. है को पिघलाकर 4 सेमी. व्यास की गोलियाँ बनाई गई है ऐसी कितनी गोलियां बनाई गई है ऐसे कितनी गोलियां बनाई जा सकती है?
(a) 25
(b) 75
(c) 50
(d) 125
Q.30 :-   500 कामगारों की ओसत मजदूरी 200 रूपये थी बाद में पता चला की दो कान्गारों की मजदूरी क्रमशः 80 और 220 के स्थान पर 180 और 20 पढ़ ली गई तदनुसार सही ओसत मजदूरी बताइए?
(a) 200.10 रु.
(b) 200.20 रु.
(c) 200.50 रु.
(d) 201.00 रु.
Q.31 :-   एक पहिये वाले खिलोने का व्यास 14 सेमी है तदनुसार वह 15 चक्करों में कितनी दुरी तय कर लेगा?
(a) 880 सेमी.
(b) 660 सेमी.
(c) 600 सेमी.
(d) 560 सेमी.
Q.32 :-   एक दुकानदार ने 800 रु. निर्धारित मुल्यवाली कुर्सी क्रमशः 10% और 15% के दो बार के बट्टे पर खरीदी उसने 28 रूपये ढुलाई पर खर्च किए और फिर उसने वह कुर्सी 800 रूपये में ही बेच दी बताइये उसे कुल कितने प्रतिशत लाभ हुआ?
(a) 40
(b) 30
(c) 25
(d) 14
Q.33 :-   (√8 - √4 - √2) का मान बताइए?
(a) 2 - √2
(b) √2 - 2
(c) 2
(d) - 2
Q.34 :-   1000 रु. का 33 1/3% का 0.15% है?
(a) 5 रु.
(b) 150 रु.
(c) 0.05 रु.
(d) 105 रु.
Q.35 :-   A की आय B की आय से 10% अधिक है मान लीजिये B की आय A की आय से x% कम है x ज्ञात कीजिए?
(a) 9 1/11%
(b) 10 1/11%
(c) 11%
(d) 10%
Q.36 :-   वह छोटी से छोटी संख्या जिसे 680625 में जोड़ने पर योग एक पूर्ण वर्ग बन जाता है, निम्न है?
(a) 4
(b) 6
(c) 5
(d) 8
Q.37 :-   21 सेमी. भुजा वाले एक वर्ग के अंडर खींचे जा सकने वाले बड़े से वदे वृत्त का क्षेत्रफल है?
(a) 344.5 वर्ग सेमी
(b) 364.5 वर्ग सेमी
(c) 346.5 वर्ग सेमी
(d) 366.5 वर्ग सेमी
Q.38 :-   कितने समय में 1000 रूपये की राशि 20% वार्षिक की दर से 1331 रूपये जायेगी जबकि ब्याज प्रति छमाही संयोजित होता है?
(a) 1 1/2 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 1 वर्ष
(d) 2 1/2 वर्ष
Q.39 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Onus
(a) sadness
(b) happiness
(c) responsibility
(d) criticism
Q.40 :-   Everyone in this world is accountable to god ....................his actions.
(a) about
(b) for
(c) to
(d) over
Q.41 :-   An emolument over and above fixed income or salary
(a) honorarium
(b) sinecure
(c) perquisite
(d) prerogative
Q.42 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : DISCORD
(a) harmony
(b) serenity
(c) acceptance
(d) placidity
Q.43 :-   If had helped him he ...................
(a) will not be drowned
(b) would not be drowned
(c) will not have drowned
(d) would not have drowned
Q.44 :-   Choose the one which can be substituted for the given words/sentence : Loss of memory
(a) ambrosia
(b) amnesia
(c) insomnia
(d) forgetting
Q.45 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : METICULOUS
(a) forgetful
(b) destructive
(c) careless
(d) flagrant
Q.46 :-   Find the correctly spelt word:
(a) malaign
(b) asigne
(c) arraign
(d) degine
Q.47 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, To die in harness
(a) premeditated murder
(b) dying young in an accident
(c) to die while i service
(d) to be taken by surprise
Q.48 :-   The ..................... chosen for construction of the building is in the heart of the city
(a) cite
(b) slight
(c) sight
(d) site
Q.49 :-   A good scholar must be precise and possess originality
(a) must be precise and original
(b) must be possess precision and original
(c) must be precision and possess originality
(d) no improvement
Q.50 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Vanguard
(a) officer
(b) flag bearer
(c) pioneer
(d) race driver
Change

Advertisement :