Forgot password?    Sign UP

SSC CGL Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   घर : कमरा :: विश्व : ?
(a) जमीन
(b) सूर्य
(c) हवा
(d) राष्ट्र
Q.2 :-   ac_ga_eg_ce_
(a) dbag
(b) ecag
(c) deag
(d) ebdg
Q.3 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) AEFJ
(b) KOPT
(c) UYZD
(d) EHIL
Q.4 :-   18 : 30 :: 36 : ?
(a) 64
(b) 66
(c) 54
(d) 62
Q.5 :-   मेनू : भोजन :: केटेलोग : ?
(a) पुस्तके
(b) पुस्तकालय
(c) अखबार
(d) रैक
Q.6 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) टमाटर
(b) आलू
(c) गाजर
(d) प्याज
Q.7 :-   निम्नलिखित शब्द समूह में कोनसा भिन्न है?
(a) पुरस्कार - दंड
(b) आपत्ति - अनुमति
(c) तेज - कुंद
(d) ठंडा - शीतल
Q.8 :-   कों-कों : बतख :: हिनहिनाहट : ?
(a) लोमड़ी
(b) घोडा
(c) मेंढक
(d) बिल्ली
Q.9 :-   उस शब्द को पहचानिए जो बड़े अक्षरों में लिखे शब्द के अक्षरों द्वारा बनाया जा सकता है? PHILANTHROPIST
(a) FIST
(b) LARK
(c) HYPOCRISY
(d) PISTON
Q.10 :-   सम्पादक : पत्रिका :: ? : ?
(a) उपन्यास : लेखक
(b) कविता : कवि
(c) कुर्सी : बढई
(d) निर्देशक : फिल्म
Q.11 :-   निम्न प्रश्न में विषम को ज्ञात कीजिए?
(a) 25, 36
(b) 144, 169
(c) 100, 121
(d) 9, 64
Q.12 :-   एक बस पुरुषों तथा उनकी आधी संख्या के बराबर महिलाओं को लेकर दिल्ली से चलती है मेरठ पहुचने पर दस पुरुष उतर जाते है तथा पांच महिलाये सवार हो जाती है अब बस में पुरुषों तथा महिलाओं की संख्या बराबर है प्रारम्भ में दिल्ली से कुल कितने यात्री बस में सवार हुए थे?
(a) 36
(b) 45
(c) 15
(d) 30
Q.13 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 49-33
(b) 62-46
(c) 83-67
(d) 70-55
Q.14 :-   निम्नलिखित में से कोनसी मद अल्पाधिकार की परिभाषा के अनुरूप है?
(a) सिगरेट उद्योग
(b) नाई की दूकान
(c) गेलोलीन स्टेशन
(d) गेहू पैदा करने वाले किसान
Q.15 :-   संसदीय प्रणाली वाली सरकार को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) अनुक्रियाशील सरकार
(b) उत्तरदायी सरकार
(c) संघीय सरकार
(d) राष्ट्रपतीय सरकार
Q.16 :-   एड्स वायरस क्या होता है?
(a) एक सूची आर.एन.ए.
(b) दोहरी सूची आर.एन.ए.
(c) एक सूची डी.एन.ए.
(d) दोहरी सूची डी.एन.ए.
Q.17 :-   भारत सरकार द्वारा प्रयोग में आने वाला शक-संवत किसने प्रारम्भ किया था?
(a) कनिष्क
(b) विक्रमादित्य
(c) स्मुन्द्र्गुप्त
(d) अशोक
Q.18 :-   खाने का सोडा का रासायनिक नाम क्या है?
(a) सोडियम कार्बोनेट
(b) सोडियम बाईकार्बोनेट
(c) सोडियम नाईट्राइट
(d) सोडियम नाइट्रेट
Q.19 :-   अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जितने वाले खिलाड़ियों के किसी वर्ग को पेंशन प्राप्त करने का हक किस उम्र से मिल जाता है?
(a) 30
(b) 40
(c) 50
(d) 60
Q.20 :-   पानी के किसी द्रव्यमान को 0 डिग्री से. से 10 डिग्री से. तक ग्राम करने से उसके आयतन में-----
(a) आनुक्रमिक वृद्धि होगी
(b) आनुक्रमिक कमी आएगी
(c) बढने के बाद कमी होने लगती
(d) घटने के बाद वृद्धि होने लगेगी
Q.21 :-   निम्नलिखित में से प्रकाश का रंग किससे सम्बन्धित है?
(a) कोनांक
(b) आवृति
(c) गुणवता
(d) वेग
Q.22 :-   असम राज्य का नाम उस जनजाति पर रखा गया था जिसने उस क्षेत्र को जीता था यह कबीला कहाँ से आया था?
(a) तिब्बत से
(b) मंगोलिया से
(c) बर्मा से
(d) स्याम से
Q.23 :-   निम्नलिखित में सबसे बड़ा वृत्त है?
(a) आर्कटिक वृत्त
(b) विषुवत वृत्त
(c) कर्क-रेखा
(d) मकर रेखा
Q.24 :-   टेस्ट ट्यूब बेबी का अर्थ है?
(a) परखनली में विकसित शिशु
(b) गर्भाशय में निषेचित और परखनली में विकसित भ्रूण
(c) गर्भाशय में निषेचित और विकसित भ्रूण
(d) पात्रे निषेचन और फिर गर्भाशय में प्रतिरोपण
Q.25 :-   मुहम्मद बिन तुगलक निपुण था?
(a) कला में
(b) संगीत में
(c) सुलेखन में
(d) दर्शन में
Q.26 :-   3√7 - 4√5 से 5√7 - 2√5 कितना अधिक है?
(a) 5 (√5 + √5)
(b) √7 + √5
(c) 2 (√7 + √5)
(d) 7(√2 + √5)
Q.27 :-   वह छोटी से छोटी सख्या जिसे 12, 15, 20 या 54 से भाग करने पर प्रत्येक दशा में शेष 4 बचे है?
(a) 450
(b) 454
(c) 540
(d) 544
Q.28 :-   10000 रु. की एक राशि का कुछ भाग 8% वार्षिक की दर पर तथा शेष 10% की वार्षिक दर पर उधार दिया जाता है यदि ओसत वार्षिक ब्याज 9.2% हो तो वे दोनों भाग है?
(a) 4000, 6000
(b) 4500, 5500
(c) 5000, 5000
(d) 5500, 4500
Q.29 :-   किसी वृत्त के एक खंड का क्षेत्रफल जिसकी त्रिज्या 5 सेमी है तथा जो एक 3.5 सेमी. लम्बी चाप द्वारा बना है होगा?
(a) 8.5 सेमी²
(b) 8.75 सेमी²
(c) 7.75 सेमी²
(d) 7.50 सेमी²
Q.30 :-   14 छात्रों के प्राप्तांको का ओसत 71 था लेकिन बाद में पता चला की एक छात्र के प्राप्तांक 56 की बजाय 42 और दुसरे के 32 की बजाय 74 चढ़ा दिए गये थे अतः सही ओसत बताइए?
(a) 67
(b) 68
(c) 69
(d) 71
Q.31 :-   वेतन में कितने प्रतिशत कटोती की जाए की यह वेतन में की गई 20 % की वृद्धि को समाप्त कर दे?
(a) 20
(b) 16 2/3
(c) 33 1/3
(d) 18
Q.32 :-   किसी राशि का साधारण ब्याज मूलधन का 4/9 है यदि ब्याज पर दिए जानेवाले मूलधन की अवधि के वर्ष, ब्याज की वार्षिक दर के बराबर हो तो ब्याज की दर क्या है?
(a) 5%
(b) 6 2/3 %
(c) 6%
(d) 7 1/5%
Q.33 :-   एक व्यक्ति ने 8600 रूपये अपने 5 बेटे, 4 बेटियाँ तथा 2 भतीजे के लिए छोड़े यदि प्रत्येक बेटी को भतीजे का चार गुना त्तथा प्रत्येक बेटे को भतीजे का पांच गुना भाग मिले तो प्रत्येक बेटी का भाग क्या होगा?
(a) 100
(b) 600
(c) 800
(d) 1000
Q.34 :-   किसी तार को जब एक वर्ग में मोड़ा जाता है तो उसके द्वारा घिरा क्षेत्रफल 484 वर्ग सेमी है तार द्वारा घिरा क्षेत्रफल क्या होगा यदि इसी तार को एक वृत्त के रूप में मोड़ा जाएगा?
(a) 462 वर्ग सेमी
(b) 539 वर्ग सेमी
(c) 616 वर्ग सेमी
(d) 693 वर्ग सेमी
Q.35 :-   दो संख्याये किसी तीसरी संख्या की क्रमशः 20% और 50% है पहली संख्या दूसरी संख्या के कितने प्रतिशत है?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 30%
(d) 40%
Q.36 :-   पांच अंको की वह सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 3. 5. 8. 12 से भाग देने पर 2 शेष बचे?
(a) 99999
(b) 99958
(c) 99960
(d) 99962
Q.37 :-   निम्न में सबसे छोटी भिन्न कोनसी है? 8/15, 14/33, 7/13, 11/13
(a) 8/15
(b) 7/13
(c) 11/13
(d) 14/33
Q.38 :-   किसी बांस के 0-1 और 5/8 भाग क्रमशः मिट्टी और पानी में है तथा उसकी शेष लम्बाई 2.75 मी. पानी के ऊपर है बांस की लम्बाई क्या है?
(a) 10 मी.
(b) 30 मी.
(c) 27.5 मी.
(d) 20 मी.
Q.39 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Luxuriant
(a) luxury-loving
(b) lovely
(c) rich
(d) Abundant
Q.40 :-   .....................wins this civil war there will be little rejoicing at the victory.
(a) whichever
(b) whoever
(c) whatever
(d) wherever
Q.41 :-   Clues available at a scene
(a) circumstantial
(b) derivative
(c) inferential
(d) suggestive
Q.42 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : INOFFENSIVE
(a) sensitive
(b) organic
(c) sensible
(d) rude
Q.43 :-   I assume ...............with me.
(a) every one agreeing
(b) that every one agree
(c) every one to agree
(d) that every one to agree
Q.44 :-   Choose the one which can be substituted for the given words/sentence : Feeling inside you which tells you what is right and what is wrong
(a) cleverness
(b) conscience
(c) consciousness
(d) fear
Q.45 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : INFIRMITY
(a) employment
(b) indisposition
(c) strength
(d) weakness
Q.46 :-   Find the correctly spelt word:
(a) dysentery
(b) momentery
(c) cemetary
(d) comentary
Q.47 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, T flog a dead horse
(a) to whip a dead horse
(b) to attempt to do the impossible
(c) waste one`s efforts
(d) to take advantage of a weakness
Q.48 :-   He ................................her that she would pass.
(a) insured
(b) ensured
(c) assumed
(d) assured
Q.49 :-   His master`s thesis was highly estimated and is now being prepared for publication
(a) was highly discussed
(b) was highly discussed
(c) is highly appraised
(d) no improvement
Q.50 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Duplicity
(a) artlessness
(b) deceit
(c) cleverness
(d) repetition
Change

Advertisement :