Forgot password?    Sign UP

SSC CGL Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में से संख्याओं के उस जोड़े का पता कीजिए जो सामान्य गुण के अभाव में समूह से सम्बन्धित नही है?
(a) 84, 67
(b) 112, 95
(c) 79, 63
(d) 167, 150
Q.2 :-   अनिल किसी स्थान पर शुक्रवार को पहुचा उसे पता चला की वह नियत दिन से तीन दिन पहले आ गया है यदि वह वहां अगले रविवार को पहुचता है तो वह कितने दिन बाद या पहले पहुचता?
(a) एक दिन पहले
(b) एक दिन बाद
(c) दो दिन बाद
(d) दो दिन पहले
Q.3 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) (52, 142)
(b) (54, 126)
(c) (56, 168)
(d) (58, 184)
Q.4 :-   WYV, ? IKH, BDA
(a) OPR
(b) ROP
(c) PRO
(d) OQN
Q.5 :-   वास्तुकार : भवन :: मूर्तिकार : ?
(a) संग्रालय
(b) पाषाण
(c) छेनी
(d) प्रतिमा
Q.6 :-   यदि STUDENT को कूट भाषा में RUTEDOS लिखा जाए तो कसी शब्द को कूट भाषा में RDGPKBQ लिखा जाएगा?
(a) SHERBET
(b) SHINGLE
(c) SHACKLE
(d) SCHOLAR
Q.7 :-   1दीवार, 2चिकनी मिट्टी, 3मकान, 4कमरा, 5ईंटे
(a) 52143
(b) 25413
(c) 25143
(d) 12345
Q.8 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) छिपाना
(b) प्रकट करना
(c) ढकना
(d) गुप्त रखना
Q.9 :-   1,2,3,14,5,34,7, ?, ?
(a) 68, 7
(b) 63, 90
(c) 60, 11
(d) 62, 9
Q.10 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) फेशन - शैली
(b) प्रिय - स्नेही
(c) पुराना - प्राचीन
(d) स्वामी - सेवक
Q.11 :-   a_b_a_ _n_bb_abbn
(a) abnabb
(b) bnbban
(c) bnbbna
(d) babban
Q.12 :-   K स्थान राजधानी P से उतर-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है R एक अन्य स्थान K से दक्षिण-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है M एक अन्य स्थान R से उतर-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है T एक अन्य स्थान M से दक्षिण-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है T स्थान P से किस दिशा में स्थित है?
(a) दक्षिण-पश्चिमी
(b) उतर-पश्चिम
(c) पश्चिम
(d) उत्तर
Q.13 :-   36, 28, 24, 22, ?
(a) 18
(b) 19
(c) 21
(d) 22
Q.14 :-   परखनली शिशु के सम्बन्ध में तथ्य क्या है?
(a) अंडे का निषेचन गर्भाशय में होता है
(b) भ्रूण का पूर्ण विकास परखनली में होता है
(c) भ्रूण को 2 महीने बाद गर्भाशय में स्थानांतरित कर दिया जाता है
(d) अंडे का निषेचन माँ के शरीर से बाहर किया जाता है
Q.15 :-   गिरीश कनार्ड प्रसिद्ध है क्योकि?
(a) वे एक सुविख्यात नाटककार और अभिनेता है
(b) उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार मिल चूका है
(c) वे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इन्डियन सोसायटी के अध्यक्ष है
(d) उक्त सभी
Q.16 :-   किस किस्म की मिट्टी में जिप्सम का प्रयोग करके उसे फसल उगाने के उपयुक्त बनाया जाता है?
(a) क्षारीय
(b) अम्लीय
(c) ज्लाक्रांत
(d) जिस मिट्टी में मटियार की मात्रा औत्य्धिक हो
Q.17 :-   किस योजना के अंतर्गत सरकार ने वह कृषि निति बनाई जिसने हरित क्रांति को जन्म दिया?
(a) छठी पंचवर्षीय योजना
(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(c) चोथी पंचवर्षीय योजना
(d) तृतीय पंचवर्षीय योजना
Q.18 :-   निम्न श्रेणियों में से किसके विधेयक केवल लोकसभा में ही प्रारम्भ किये जा सकते है?
(a) सामान्य विधेयक
(b) निजी सदस्य का विधेयक
(c) वित् विधेयक
(d) संविधान संशोधन विधेयक
Q.19 :-   मोलिक अधिकारों को लागू करने के लिए निम्नोक्त में से किसी न्यायालय द्वारा क्या जारी किया जा सकता है?
(a) डिक्री
(b) अध्यादेश
(c) समादेश
(d) अधिसूचना
Q.20 :-   सिडनी ओलम्पिक 2000 में फूटबॉल का स्वर्णपदक किसने जीता?
(a) इटली
(b) कैमेरून
(c) दक्षिण कोरिया
(d) कोलम्बिया
Q.21 :-   निम्नलिखित में से वे रक्त कणिकाए कोनसी है जो रोंगों का प्रतिरोध करने में सहायता करती है?
(a) श्वेत कोशिकाए
(b) एक केन्द्रक रक्त कोशिकाए
(c) न्युट्रोफिल
(d) लसिका कोशिकाए
Q.22 :-   निम्नलिखित में से वह देश कोनसा है जहाँ भारतीय मूल के लोगों को भारत में दोहरी नागरिकता प्रदान किए जाने के सम्बन्ध में विचार करने का प्रस्ताव है?
(a) फिजी
(b) यु.एस.
(c) जिम्बाब्वे
(d) श्रीलंका
Q.23 :-   मूर्तिदेवी साहित्य पुरस्कार किसने शुरू किया है?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा
(b) साहित्य अकादमी
(c) भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट
(d) भारतीय विद्या भवन
Q.24 :-   भारत के संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से वह शब्द कोनसा है जिसका समावेशन संविधान (42वाँ संशोधन) अधिनियम 1976 के माध्यम से नही किया गया था?
(a) समाजवादी
(b) धर्मनिरपेक्ष
(c) गरिमा
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   संतुलन स्तर बिंदु वह है जहाँ -----
(a) सीमांत आय सीमांत लागत के बराबर हो
(b) ओसत आय ओसत लागत के बराबर हो
(c) कुल आय कुल लागत के बराबर हो
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नही
Q.26 :-   निम्न भिन्नो में से कोनसी सबसे छोटी है? 9/13, 17/26, 28/39, 33/52
(a) 33/52
(b) 17/26
(c) 9/13
(d) 28/39
Q.27 :-   यदि x का मान y के मान से 25% कम हो तो y का मान x के मान से अधिक है?
(a) 33 1/3%
(b) 25%
(c) 75%
(d) 66.66%
Q.28 :-   1250 रु. A, B, C में इस प्रकार बांटिये की A, B के भाग का 2/9 और C, A के भाग का 3/4 प्राप्त करे?
(a) रु. 200 , रु. 800 . रु. 250
(b) रु. 200 , रु. 900 . रु. 150
(c) रु. 150 , रु. 800 , रु.300
(d) रु. 200 , रु. 900 . रु. 250
Q.29 :-   तीन नल A, Bऔर C एक टंकी को क्रमशः 12, 15 और 20 घंटो में भर सकते है यदि नल A पुरे समय खुला रहे तथा B और C बारी-बारी से एक-एक घंटे के लिए खोले जाते है तो टंकी कितने समय में भर जायेगी?
(a) 6 घंटे
(b) 6 1/2 घंटे
(c) 7 घंटे
(d) 7 1/2 घंटे
Q.30 :-   28 और 42 के ल.स.प. और म.स.प. किस अनुपात में है?
(a) 6 : 1
(b) 2 : 3
(c) 3 : 2
(d) 7 : 2
Q.31 :-   9 संख्याओं का ओसत 30 है प्रथम 5 संख्याओं का ओसत 25 ओर अंतिम 3 का 35 हो तो छठी संख्या क्या होगी?
(a) 20
(b) 30
(c) 40
(d) 50
Q.32 :-   यदि * एक ऐसा अंक है, जिसके कारण 5824* को 11 से विभाजित किया जा सकता है तो * कोनसा अंक है?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 6
Q.33 :-   9 + 16 + 25 + 36 +................+ 100 के जोड़ का मान बताइए?
(a) 350
(b) 380
(c) 400
(d) 420
Q.34 :-   8 व्यक्तियों की ओसत आयु 2 वर्ष बढ़ जाती है जब उनमे से एक व्यक्ति जिसकी आयु 24 वर्ष है के स्थान पर एक नये व्यक्ति को लाया जाता है नये व्यक्ति की आयु है?
(a) 42 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 38 वर्ष
(d) 45 वर्ष
Q.35 :-   किसी वस्तु को 72 रु. में बेचने पर 10% की हानि होती है 5% का लाभ प्राप्त करने के लिए, उस वस्तु का विक्रय मूल्य होना चाहिए?
(a) 87
(b) 85
(c) 80
(d) 84
Q.36 :-   10 कुर्सियों का मूल्य 4 मेजो के मूल्य के बराबर है 15 कुर्सियों ओर 2 मेजों का कुल मूल्य 4000 रु. है 12 कुर्सियों और 3 मेजों का कुल मूल्य क्या है?
(a) 3750
(b) 3840
(c) 3500
(d) 3900
Q.37 :-   800 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 78 किमी./घंटा की चाल से चल रही है यदि वह किसी सुरंग को 1 मिनट में पार कर जाती है तो सुरंग की लम्बाई (मीटर में) है?
(a) 77200
(b) 500
(c) 1300
(d) 13
Q.38 :-   बाबू और आशा किसी कार्य को मिलकर 7 दिन में पूरा कर सकते है आशा बाबू की तुलना में 1 3/4 गुना कुशल है इसी कार्य को अकेले आशा कितने समय में पूरा कर सकती है?
(a) 49/4 दिन
(b) 49/3 दिन
(c) 11 दिन
(d) 28/3 दिन
Q.39 :-   The brown shirt wants washing
(a) has to wash
(b) is in need of a wash
(c) requires a wash
(d) no improvement
Q.40 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Devious
(a) straight
(b) obvious
(c) simple
(d) superficial
Q.41 :-   Find the correctly spelt word:
(a) populus
(b) pomopous
(c) pompuous
(d) presumptuous
Q.42 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, To put up with
(a) to accommodate
(b) to adjust
(c) to understand
(d) to tolerate
Q.43 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Prodigal
(a) exclusive
(b) productive
(c) lavish
(d) rash
Q.44 :-   Find the correctly spelt word:
(a) rogeu
(b) colleague
(c) diluge
(d) alege
Q.45 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, To take to one`s heels
(a) to walk slowly
(b) to run away
(c) to march forward
(d) to hop and jump
Q.46 :-   The farmers .............their farms, if they had known that a thunderstorm was approaching
(a) will have
(b) would leave
(c) will have left
(d) would have left
Q.47 :-   My uncle is enough rich to buy a car.
(a) my uncle is rich enough to buy a car
(b) my uncle is richer enough to by a car
(c) my uncle is enough richer to buy a car
(d) no improvement
Q.48 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Menacingly
(a) dangerously
(b) threateningly
(c) harmfully
(d) hideously
Q.49 :-   Choose the one which can be substituted for the given words/sentence : Cure for all diseases
(a) curable
(b) panacea
(c) incurable
(d) curative
Q.50 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Aversion
(a) awareness
(b) hatred
(c) liking
(d) avoidance
Change

Advertisement :