Forgot password?    Sign UP

SSC CHSL Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग किस आधार पर लगाया जा सकता है?
(a) सत्यापित कदाचार
(b) संविधान का अतिक्रमण
(c) भ्रष्टाचार
(d) उक्त कोई नही
Q.2 :-   सर्वोच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश कोन थी?
(a) फातिमा बीबी
(b) लीला सेठ
(c) वी.एस.रमा देवी
(d) अन्ना चट्टी
Q.3 :-   मोलिक कर्तव्यो की व्यवस्था किस देश के संविधान की ऋणी है?
(a) अफ्रीका
(b) जर्मनी
(c) रूस
(d) कनाडा
Q.4 :-   भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन आयोजित हुआ था?
(a) 1885 बम्बई
(b) 1885 कलकता
(c) 1886 बम्बई
(d) 1886 दिल्ली
Q.5 :-   मगध साम्राज्य के उत्कर्ष का वास्तविक संस्थापक माना जाता है?
(a) बृहद्र्थ
(b) जरासंध
(c) बिम्बिसार
(d) अजातशत्रु
Q.6 :-   गुप्तकाल में व्यापारियों से सीमा पर लिया जाने वाला कर था?
(a) गुल्म
(b) उद्रंग
(c) भाग
(d) शुल्क
Q.7 :-   निम्नलिखित में से कोनसे मन्दिर कृष्णदेव राय द्वारा बनाये गये?
(a) विट्ठल स्वामी मन्दिर
(b) हजारा मन्दिर
(c) कृष्णा स्वामी मन्दिर
(d) उपर्युक्त सभी
Q.8 :-   कायांतरण से कोयला किसमे रूपांतरित हो जाता है?
(a) क्वार्ट जाईट
(b) स्लेट
(c) हीरा
(d) चुना पत्थर
Q.9 :-   स्थायी बन्दोबस्त व्यवस्था निम्नलिखित में से किसके द्वारा लागू की गई?
(a) लार्ड कार्नवालिस
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) लार्ड होर्डिंग्स
(d) लार्ड मिंटो
Q.10 :-   सिविल सर्विसेज में भारतीयों की भर्ती की उम्र कब घटाकर 21 से 19 कर दी गई?
(a) 1875
(b) 1855
(c) 1856
(d) 1878
Q.11 :-   पायरिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?
(a) ह्रदय को
(b) आंते को
(c) मसूड़े को
(d) यकृत को
Q.12 :-   लाहोर में साइमन कमीशन के बहिष्कार का नेतृत्व किसने किया था?
(a) मो. अली जिन्ना
(b) मो.अबुल कलाम
(c) लाला लाजपतराय
(d) जवाहरलाल नेहरु
Q.13 :-   William shakespeare was............. greatest playwright of all time.
(a) a
(b) an
(c) the
(d) thee
Q.14 :-   The war came to an end so the soldiers.........,
(a) returned
(b) ware returning
(c) had returned
(d) are returning
Q.15 :-   My father.............. prefer swift to i10.
(a) can
(b) would
(c) may
(d) is
Q.16 :-   ........ flowers bloom out........... flower blooms to die unseen.
(a) many,all
(b) all,many
(c) the,a few
(d) many,many a
Q.17 :-   She and ................are good friends.
(a) me
(b) us
(c) my
(d) I
Q.18 :-   I have blond hair and............. eyes.
(a) blew
(b) blue
(c) bold
(d) bough
Q.19 :-   A female sheep is called a ................
(a) ewe
(b) you
(c) yew
(d) ewer
Q.20 :-   She was...............at using graphics to illustrate complex ideas.
(a) adapt
(b) excess
(c) assent
(d) adept
Q.21 :-   He never minds................ the deserving persons.
(a) to help
(b) helping
(c) in helping
(d) none of these
Q.22 :-   The police .............. into action on receiving telephone call yesterday.
(a) swang
(b) swung
(c) swing
(d) none of these
Q.23 :-   How have you come ................ such a precious diamond?
(a) across
(b) upon
(c) by
(d) none of these
Q.24 :-   It is essential to thoroughly clean the machine after each use.
(a) to thorough clean
(b) to clean thoroughly
(c) to clean thorough
(d) no improvement
Q.25 :-   The collector has yet not relinquished with her husbands.
(a) give up
(b) abdicate
(c) leave
(d) renounce
Q.26 :-   6, 18, 54, 162, ?
(a) 486
(b) 324
(c) 216
(d) 386
Q.27 :-   किसी कूट भाषा के अंतर्गत MONKEY को XDJMNL लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में TIGER को कैसे लिखा जाएगा?
(a) SHFDQ
(b) QDFHS
(c) SDFHS
(d) UJHFS
Q.28 :-   12 मी के कपड़े में कितनी बार कैंची लगाई जाने पर कपड़ा 1-1 मी के 12 टुकड़े में विभाजित हो जाएगा?
(a) 12
(b) 10
(c) 11
(d) 9
Q.29 :-   किस अक्षर समूह में दो से अधिक स्वर नही है?
(a) JKAPIXU
(b) BDEJOLY
(c) ZILERAM
(d) PRAQEOS
Q.30 :-   25 बच्चो की एक पंक्ति में अतुल दांये से 14वाँ है उसी पंक्ति में दीलिप अतुल के बांये तीसरा है तो पंक्ति में दिलीप बांये से कोनसा है?
(a) 8वाँ
(b) 9वाँ
(c) 10वाँ
(d) 13वाँ
Q.31 :-   4, 10, ? 82, 244, 730
(a) 24
(b) 28
(c) 77
(d) 218
Q.32 :-   ACE, GIK, ?, SUW, YAC
(a) MOQ
(b) MNP
(c) MOP
(d) MPQ
Q.33 :-   अखबार : सम्पादक :: पुस्तक : ?
(a) लेखक
(b) ज्ञान
(c) पढ़ाई
(d) छात्र
Q.34 :-   निम्नलिखित शब्दों में से असंगत शब्द का चयन कीजिए?
(a) घोडा
(b) गाय
(c) बकरी
(d) भेस
Q.35 :-   निम्नलिखित शब्दों में से असंगत शब्द का चयन कीजिए?
(a) पाइन एपिल
(b) संतरा
(c) नींबू
(d) केला
Q.36 :-   किसी समूह में कुछ हिरन व मुर्गियाँ है उनके सिरों की संख्या 15 है तथा टांगो की संख्या 50 है तथा समूह में हिरणों की संख्या बताओ?
(a) 5
(b) 8
(c) 7
(d) 10
Q.37 :-   1 जनवरी 2005 को सोमवार था तो 31 दिसम्बर 2005 को कोनसा वार होगा?
(a) मंगलवार
(b) सोमवार
(c) रविवार
(d) बुधवार
Q.38 :-   शून्य कहलाता है?
(a) योज्य प्रतिलोम
(b) योज्य तत्समक
(c) गुणन तत्समक
(d) गुणन प्रतिलोम
Q.39 :-   किसी धन में से 5% घटाने के बाद शेष में से 10% घटाने पर 171 रूपये शेष रहते है वह धन है?
(a) 300 रूपये
(b) 250 रूपये
(c) 200 रूपये
(d) 450 रूपये
Q.40 :-   269 में कोनसी छोटी से छोटी संख्या जोड़ी जाये की इस प्रकार प्राप्त योग एक पूर्ण वर्ग हो?
(a) 31
(b) 16
(c) 20
(d) 7
Q.41 :-   एक फैक्ट्री के 250 मजदूरो की ओसत दैनिक मजदूरी 100 रूपये तथा दूसरी फैक्ट्री के 200 मजदूरो की दैनिक ओसत मजदूरी 150 रूपये है दोनों फैक्ट्री के मजदूरो की मिलाकर ओसत मजदूरी है?
(a) 112.25 रूपये
(b) 120.25 रूपये
(c) 122.22 रूपये
(d) 125 रूपये
Q.42 :-   कोई धन 6% वार्षिक दर से 6 वर्ष में 1088 रु, हो जाता है तो वह धन है?
(a) 650
(b) 750
(c) 800
(d) 850
Q.43 :-   एक व्यापारी 25% हानि की गणना विक्रय मूल्य पर करता है उसकी वास्तविक हानि % है?
(a) 30%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 18%
Q.44 :-   गांधी जयंती पर खादी भंडार 20% की छुट देता है, विद्यालय को अतिरिक्त 15% की छुट देता है एक अध्यापक 1600 रु, की एक दरी विद्यालय के नाम से स्वयं खरीदता है तो उसे अतिरिक्त लाभ होगा?
(a) 320
(b) 240
(c) 560
(d) 192
Q.45 :-   यदि 15 आदमी कोई कार्य 30 दिन में करते है तो 30 आदमी उसे कितने दिन में करेंगे?
(a) 20 दिन
(b) 30 दिन
(c) 25 दिन
(d) 15 दिन
Q.46 :-   संख्या 784685 में 8 के स्थानीय मानों का अंतर है?
(a) 79920
(b) शुय
(c) 7920
(d) 84600
Q.47 :-   किसी वस्तु का मूल्य 30% बढाकर फिर उस पर 10% व 10% के दो क्रमिक बट्टे दिए जाते है अंतिम रूप से वस्तु का मूल्य?
(a) 10% घट जाता है
(b) 5.3% बढ़ जाता है
(c) 3 % घट जाता है
(d) 5.3% घट जाता है
Q.48 :-   यदि A, B तथा C मिलकर किसी काम को 4 दिन में समाप्त कर देते है A अकेला इस काम को 18 दिन में तथा B इस काम को अकेला 12 दिन में पूरा कर सकता है तो C अकेला इस काम को कितने दिन में पूरा करेगा?
(a) 14 दिन में
(b) 21 दिन में
(c) 16 दिन में
(d) 9 दिन में
Q.49 :-   एक घनाभ का आयतन 48000 घन सेमी तथा उसकी भुजाओ का अनुपात 1:2:3 है सबसे बड़ी भुजा की लम्बाई है?
(a) 40 सेमी
(b) 60 सेमी
(c) 64 सेमी
(d) 80 सेमी
Q.50 :-   13720 में किस संख्या से भाग दिए जाये की प्राप्त संख्या पूर्ण घन हो?
(a) 3
(b) 2
(c) 5
(d) 4
Change

Advertisement :