Forgot password?    Sign UP

SSC CHSL Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   42वे संविधान संशोधन द्वारा संविधान की प्रस्तावना में निम्न शब्द जोड़े गये?
(a) एकता एवं अखंडता
(b) धर्मनिरपेक्षता , एकता एवं अखंडता
(c) पंथ निरपेक्ष, समाजवादी एवं अखंडता
(d) समाजवादी. धर्मनिरपेक्षता एवं एकता
Q.2 :-   धन विधेयक के मामले में ----
(a) लोकसभा अधिक शक्तिशाली है
(b) राज्यसभा अधिक शक्तिशाली है
(c) दोनों सदनों के समान अधिकार है
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Q.3 :-   नीति निर्देशक तत्व किस देश के संविधान की देन है?
(a) अमेरिका
(b) आयरलेंड
(c) द.अफ्रीका
(d) कनाडा
Q.4 :-   क्या राज्यपाल मृत्यु दंड को समाप्त कर सकता है?
(a) हाँ
(b) संविधान मोन
(c) नही
(d) कोई नही
Q.5 :-   संगम कालीन कवियों द्वारा उल्ल्लिखित अंतिम चेर शासक था?
(a) सेनगुट्वन
(b) सेर्र्य
(c) पेरुनजेरल इरंपोइअर
(d) नेदुन जेरल आदान
Q.6 :-   मेरठ षड्यंत्र केस में किसने भारतीय नेताओं की पैरवी की थी?
(a) जवाहर लाल नेहरु
(b) एम्.सी.छागला
(c) एन.ए. अंसारी
(d) उपर्युक्त सभी
Q.7 :-   वह राष्ट्रकूट शासक जिसने एलोरा के प्रसिद्ध कैलाश मन्दिर का निर्माण करवाया था?
(a) दन्तीदुर्ग
(b) कृष्ण प्रथम
(c) ध्रुव
(d) इंद्र तृतीय
Q.8 :-   1857 के विद्रोह द्वारा हुआ सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तन था?
(a) सैन्य व्यवस्था में परिवर्तन
(b) अंग्रेजो के अत्याचारों में कमी
(c) ईस्ट इण्डिया कंपनी के शासन का अंत
(d) मुगल साम्राज्य का विघटन
Q.9 :-   दीन पनाह नामक नगर की स्थापना की थी?
(a) बाबर
(b) हुमायु
(c) अकबर
(d) जहांगीर
Q.10 :-   विश्व की सबसे खारी झील कोनसी है?
(a) मृत सागर
(b) टिटिकाका झील
(c) लेक लाडोगा
(d) लेक वाँन
Q.11 :-   निम्नांकित में से किस पेशवा को इतिहास में नाना साहेब के नाम से जाना जाता है?
(a) बाजीराव प्रथम
(b) बालाजी बाजीराव
(c) माधोराव
(d) बाजीराव
Q.12 :-   1 बिट का अर्थ होता है?
(a) 1024 बाइट्स
(b) 8 करेक्टर्
(c) 1 करेक्टर
(d) 1000 बाइट्स
Q.13 :-   निम्न में से किस वैज्ञानिक को भोतिक व रसायन विज्ञान दोनों का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) आइन्स्टीन
(b) मैक्स प्लेंक
(c) मेडम क्युरी
(d) न्यूटन
Q.14 :-   A series of talks....... been arranged by the school.
(a) have
(b) has
(c) both of these
(d) none of these
Q.15 :-   The .......room had cold air blowing through it.
(a) cool
(b) drafty
(c) damp
(d) wide
Q.16 :-   My friend would have the meal, if you.................,
(a) offered
(b) would offer
(c) had offered
(d) will offer
Q.17 :-   .......has torn my notebook?
(a) radha
(b) whom
(c) who
(d) why
Q.18 :-   ................ ! keep silence.
(a) oh
(b) hush
(c) a las
(d) bravo
Q.19 :-   I ................my bike yesterday, so my legs are sore.
(a) rode
(b) road
(c) rod
(d) roa
Q.20 :-   Tolstoy was a ......... Russian writer.
(a) grate
(b) great
(c) grit
(d) greet
Q.21 :-   Strong emotions can............your health.
(a) impact
(b) effect
(c) affect
(d) averse
Q.22 :-   For modern man there are a number of diseases.............
(a) to suffer from
(b) for suffering
(c) to suffer
(d) none of these
Q.23 :-   The bridge.................... up by the terrorists only last week.
(a) blowed
(b) was blowed
(c) was blown
(d) none of these
Q.24 :-   The fear that AIDS has broken................... in india is not unfounded.
(a) up
(b) about
(c) out
(d) none of these
Q.25 :-   He did many mischiefs.
(a) made many a mischiefs
(b) made much mischief
(c) committed many mischiefs
(d) no improvement
Q.26 :-   अमरुद : फल :: स्तनधारी : ?
(a) मच्छर
(b) गाय
(c) केंचुआ
(d) कोकरोंच
Q.27 :-   निम्नलिखित में से कोनसा अन्यो से भिन्न है?
(a) बिल्ली
(b) मोर
(c) श्र्गाल
(d) भेड़िया
Q.28 :-   यदि किसी कोड में POOR को 66 लिखा तथा ASS को 41 लिखा जाये तो उसी कूट में BOY को क्या लिखा जाएगा?
(a) 41
(b) 64
(c) 44
(d) 42
Q.29 :-   अंग्रेजी वर्णमाला में आपके बांये से 7वें अक्षर के दांये और 5वाँ अक्षर कोनसा होगा?
(a) l
(b) 0
(c) p
(d) k
Q.30 :-   निम्न में से किस अक्षर-समूह में समीपवर्ती अक्षरों के बीच 3 के गुणांक में अक्षर छुटे है?
(a) AELPZ
(b) GKOTZ
(c) LORUX
(d) DHLPU
Q.31 :-   पेड़ो की एक पंक्ति में एक पेड़ बांये छोर से 7वाँ है और दांये से छोर से 14वाँ है पंक्ति में कुल कितने पेड़ है?
(a) 18
(b) 19
(c) 20
(d) 21
Q.32 :-   3, 10, 20, 33, 49, 68, ?
(a) 91
(b) 85
(c) 90
(d) 75
Q.33 :-   चिड़िया : मछली :: हवाई जहाज : ?
(a) हवा
(b) कार
(c) पानी
(d) पानी का जहाज
Q.34 :-   धागा : कपड़ा :: तार : ?
(a) रस्सी
(b) जाली
(c) छलनी
(d) टेलीग्राफ
Q.35 :-   निम्नलिखित शब्दों में से असंगत शब्द का चयन कीजिए?
(a) बड़ई
(b) मजदूर
(c) मिस्त्री
(d) आदमी
Q.36 :-   1. यात्रा 2. गंतव्य स्थान 3. भुगतान 4. आरक्षण 5. आरक्षण के लिए शायिका
(a) 1,2,3,4,5
(b) 2,3,5,4,1
(c) 2,1,5,3,4
(d) 2,5,3,4,1
Q.37 :-   एक पुस्तक में 40 पृष्ठ है, प्रत्येक पृष्ठ में 10 पंक्तियाँ है और प्रत्येक पंक्ति में 5 शब्द है तो पूरी पुस्तक में कुल कितने शब्द है?
(a) 2000
(b) 6000
(c) 4550
(d) 1368
Q.38 :-   किसी घड़ी में 8 बजकर 50 मिनट हो रहे है यदि इसे दर्पण में देखते है तो प्रतिबिम्ब समय होगा?
(a) 16 : 10
(b) 5 : 20
(c) 3 : 10
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   मोहन ने 5 मी. 25 सेमी कपड़ा और सोहन ने 3 मी. 5 सेमी कपड़ा खरीदा दोनों ने मिलकर कितना कपड़ा खरीदा?
(a) 7.75 मी.
(b) 8.75 मी.
(c) 8.55 मी.
(d) 8.30 मी.
Q.40 :-   एक परीक्षा में 34% छात्र अंग्रेजी एवं 42% छात्र विज्ञान में असफल रहे यदि 20% अंग्रेजी एवं विज्ञान दोनों में फेल हुए तो दोनों विषयों में पास होने वाले छात्रो का प्रतिशत कितना होगा?
(a) 61%
(b) 72%
(c) 57%
(d) 44%
Q.41 :-   किसी बाग़ में 15625 वृक्ष है प्रत्येक पंक्ति में वृक्षों की संख्या उतनी ही है जितनी पंक्तियाँ है तो पंक्तियों की संख्या है?
(a) 122
(b) 130
(c) 125
(d) 120
Q.42 :-   एक परिवार के 4 सदस्यों की ओसत मासिक आय 2940 रूपये थी इनमे से कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हो जाने से ओसत मासिक आय 2600 रूपये रह गई मरने वाले व्यक्ति की आय थी?
(a) 3280 रूपये
(b) 2770 रूपये
(c) 5580 रूपये
(d) 3960 रूपये
Q.43 :-   कितना धन 10% चक्रवृद्धि वार्षिक ब्याज की दर पर 2 वर्ष में 1210 रु. हो जायेगा?
(a) 850
(b) 900
(c) 950
(d) 1000
Q.44 :-   एक साइकिल 1140 रूपये में बेचने पर एक व्यक्ति को 5% की हानि होती है वह उसे कितने में बेचे की 5 % का लाभ हो?
(a) 1300
(b) 1260
(c) 1360
(d) 1400
Q.45 :-   4000 रु. अंकित मूल्य के टी.वी. पर क्रमिक बट्टा क्रमश 25%, 12%, 6% मिलता है तो बट्टे की समतुल्य दर होगी?
(a) 43%
(b) 40.60%
(c) 37.96%
(d) 36.65%
Q.46 :-   12 मी. लम्बे 8 मी. चोडे तथा 9 मी. ऊँचे किसी कमरे में रखने योग्य सबसे लम्बे खम्भे की लम्बाई कितनी हो सकती है?
(a) 12 मी.
(b) 17 मी.
(c) 19 मी.
(d) 21 मी.
Q.47 :-   निम्न में से सम संख्या नही है?
(a) 2536
(b) 3641
(c) 5842
(d) 7778
Q.48 :-   800 का 2 वर्ष का मिश्रधन 920 है यदि ब्याज की दर में 3% की वृद्धि दर दी जाए तो मिश्रधन होगा?
(a) 968
(b) 1056
(c) 1112
(d) 1182
Q.49 :-   एक पुरुष एक स्त्री तथा एक लड़का किसी काम को क्रमशः 3, 4 तथा 12 दिनो में पूरा करते है तब एक पुरुष तथा एक पुरुष तथा एक स्त्री की सहायता के लिए कितने लडके काम पर लगाये की वह काम 1/4 दिन में पूरा हो जाए?
(a) 1
(b) 4
(c) 19
(d) 41
Q.50 :-   एक लम्ब प्रिज्म का आधार समचतुर्भुज है यदि लम्ब प्रिज्म की ऊंचाई 5 सेमी हो तथा पार्श्व पृष्ट 80 वर्ग सेमी हो तो आधार की एक भुजा होगी?
(a) 4 सेमी
(b) 4 मी
(c) 8 सेमी
(d) 20 सेमी
Change

Advertisement :