Forgot password?    Sign UP

SSC CHSL Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   भारत में न्यायपालिका है ------
(a) स्वतंत्र है
(b) केंद्र सरकार के अधीन है
(c) संसद के अधीन है
(d) राष्ट्रपति के अधीन है
Q.2 :-   ऐतरेय ब्राह्मण में कृपण कहा गया है?
(a) पति को
(b) पत्नी को
(c) पुत्र को
(d) पुत्री को
Q.3 :-   सिन्धुवासियो द्वारा सर्वाधिक प्रयुक्त धातु थी?
(a) ताम्बा
(b) लोहा
(c) कांसा
(d) सोना
Q.4 :-   राज्यपाल विधानसभा में एंग्लो-इंडियन समुदाय के कितने व्यक्तियों का मनोनयन कर सकता है?
(a) 1
(b) 2
(c) 10
(d) 12
Q.5 :-   चम्पानगर किस महाजनपद की राजधानी थी?
(a) अंग
(b) मगध
(c) काशी
(d) कोशल
Q.6 :-   1932 के पूना समझोते का मुख्य बिंदु था?
(a) साम्प्रदायिक पंचाट
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) हिंदू-मुस्लिम एकता
(d) भारत को स्वराज्य
Q.7 :-   मुहम्मद गोरी की मृत्यु के बाद उसके भारतीय प्रदेशो का शासक कोन बना?
(a) वरीय यलदोज
(b) कुबाचा
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) उपर्युक्त सभी
Q.8 :-   कोनसा गोलार्द्ध जल गोलार्द्ध भी कहलाता है?
(a) पूर्वी गोलार्द्ध
(b) दक्षिणी गोलार्द्ध
(c) पश्चिमी गोलार्द्ध
(d) मध्य गोलार्द्ध
Q.9 :-   जहांगीर ने किस सिख गुरु को मोंत की सजा सुनाई?
(a) गुरु नानक
(b) गुरु अर्जुनदेव
(c) गुरु तेगबहादुर
(d) गुरु रामदास
Q.10 :-   5 महान झीले कहां स्थित है?
(a) उतरी अमेरिका
(b) दक्षिणी अमेरिका
(c) रूस
(d) फ्रांस
Q.11 :-   अंग्रेजो के खिलाफ भारत में निम्न में से पहला आंदोलन था?
(a) चम्पारण सत्याग्रह
(b) खिलाफत आंदोलन
(c) स्वदेशी आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन
Q.12 :-   एक बाईट में कितने बिट्स होते है?
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 12
Q.13 :-   हमारे राष्ट्रीय चिंह में सत्यमेव जयते किस स्थान पर अकित है?
(a) सबसे ऊपर
(b) सबसे निचे
(c) शेरो के बीच
(d) धर्म चक्र के ऊपर
Q.14 :-   I examined the script.............,
(a) with care
(b) carefully
(c) by care
(d) both (1) and (2)
Q.15 :-   Irfan was buried...........he died.
(a) when
(b) before
(c) after
(d) if
Q.16 :-   The landlord...............the tenant for not paying rent.
(a) lurks
(b) relapses
(c) forced
(d) evicted
Q.17 :-   Genius does what it must and talent does what it............,
(a) would
(b) should
(c) must
(d) can
Q.18 :-   This news is.............. ,
(a) true
(b) right
(c) fresh
(d) all of these
Q.19 :-   My boat has two...........,
(a) sales
(b) sails
(c) shell
(d) snail
Q.20 :-   The cow kicked over the milk...............
(a) pail
(b) pale
(c) pal
(d) palate
Q.21 :-   No one under 18 in ................
(a) aloud
(b) allot
(c) illusion
(d) allowed
Q.22 :-   You must know....................... in society.
(a) to conduct yourself
(b) how to conduct yourself
(c) to conduct
(d) none of these
Q.23 :-   When he was ....................... with stone he did not retaliate.
(a) strike
(b) striked
(c) struck
(d) none of this
Q.24 :-   The two friends appear to have fallen..................over a minor issue.
(a) down
(b) out
(c) into
(d) none of these
Q.25 :-   An accomplice is a partner in..................... .
(a) business
(b) crime
(c) construction
(d) gambling
Q.26 :-   तलवार : हथियार : टाईफाईड : ?
(a) वाइरस
(b) रोग
(c) जीवाणु
(d) मृत्यु
Q.27 :-   निम्नलिखित में से कोनसा अन्यो से भिन्न है?
(a) लाल
(b) रंग
(c) हरा
(d) नीला
Q.28 :-   DISTRESS शब्द के वर्णों का प्रयोग करके किस शब्द का निर्माण नही किया जा सकता है?
(a) REDDRESS
(b) TRESSES
(c) STRESSED
(d) DIRECTOR
Q.29 :-   यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाये तो दांये से 18वें अक्षर के बांये पांचवा अक्षर क्या होगा?
(a) w
(b) x
(c) z
(d) a
Q.30 :-   KNOWLEDGE शब्द से ऐसे कितने स्वतंत्र शब्द बनाये जा सकते है जिससे अक्षरों का क्रम भी न बदले और प्रत्येक अक्षर का एक ही बार उपयोग हो?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q.31 :-   A, B की माँ है, C, A का बेटा है, D, E का भाई है, E, B की बेटी है, B, F का भाई है, तो D की दादी है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) E
Q.32 :-   100, 52, 28, 16, 10, ?
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 9
Q.33 :-   चिता : कब :: मुर्गी : ?
(a) चूजा
(b) मुर्गा
(c) मांस
(d) पक्षी
Q.34 :-   ACFG : SUWY :: BDFH : ?
(a) TVZX
(b) RTZV
(c) TVXZ
(d) RTVZ
Q.35 :-   निम्नलिखित शब्दों में से असंगत शब्द का चयन कीजिए?
(a) नमक
(b) नमकीन
(c) तीखा
(d) मीठा
Q.36 :-   1. शहद 2. फुल 3. मक्खी 4. मोम
(a) 3,1,2,4
(b) 2,3,4,1
(c) 2,3,1,4
(d) 3.2.4.1
Q.37 :-   एक चरवाहे के पास 15 भेड़े थी, 9 के अलावा सभी भेड़े मर गई तो अब उसके पास कितनी भेड़े शेष बची?
(a) 6
(b) 9
(c) 10
(d) 12
Q.38 :-   घड़ी की दोनों सुइंयाँ एक दिन में कुल कितनी बार लम्बवत होती है?
(a) 11 बार
(b) 44 बार
(c) 12 बार
(d) 22 बार
Q.39 :-   दो संख्याओ का गुणनफल 400 है उसमे से एक संख्या 25 है तो दूसरी संख्या?
(a) 375
(b) 425
(c) 20
(d) 16
Q.40 :-   नमक के मूल्य में 20% कमी होने पर एक खरीददार 100 रूपये में 4 किग्रा नमक अधिक खरीद लेता है नमक का घटा हुआ मूल्य कितना है?
(a) 4 रूपये
(b) 5 रूपये
(c) 6.25 रूपये
(d) 6.50 रूपये
Q.41 :-   एक व्यक्ति एक सप्ताह में ओसत 500 रूपये कमाता हो तो 10 सप्ताह में कमायेगा?
(a) 4000
(b) 5000
(c) 6000
(d) 7000
Q.42 :-   तीन संख्याए जिनमे प्रथम संख्या दूसरी संख्या की दो गुनी तथा तीसरी संख्या की तीन गुनी है का ओसत 88 है तो प्रथम और तीसरी संख्या का अंतर है?
(a) 48
(b) 72
(c) 96
(d) 32
Q.43 :-   2000 रु. के दो वर्ष के 5% वार्षिक दर से चक्रवृद्धि एवं सरल ब्याज का अंतर है?
(a) 5 रु.
(b) 4 रु.
(c) 6 रु.
(d) 7 रु.
Q.44 :-   यदि कोई वस्तु 12% हानि की अपेक्षा 12% लाभ पर बेचीं जाय तो 120 रूपये मिलते है तो वस्तु का क्रय मूल्य होगा?
(a) 600 रूपये
(b) 400 रूपये
(c) 500 रूपये
(d) 480 रूपये
Q.45 :-   A तथा B ने एक व्यापार में क्रमश 30000 रूपये तथा 15000 रूपये लगाये यदि वर्ष के अंत में 4500 रूपये का लाभ हुआ हो तो A का लाभांश है?
(a) 2000
(b) 3000
(c) 3500
(d) 2500
Q.46 :-   12 रु. प्रति लीटर के दूध के साथ पानी किस अनुपात में मिलाया जाए की मिश्रण का मूल्य 8 रु प्रति लीटर हो जाए?
(a) 1:2
(b) 2:3
(c) 2:1
(d) 3:2
Q.47 :-   एक आयत की लम्बाई 5.7 सेमी व चोड़ाई 3.2 सेमी है तो आयत का क्षेत्रफल होगा?
(a) 18.24 वर्ग सेमी.
(b) 15.14 वर्ग सेमी.
(c) 182.4 वर्ग सेमी.
(d) इनमे से कोई नही
Q.48 :-   400 की राशि 4 वर्षो में 480 हो जाती है यदि ब्याज की दर 2% और बढ़ा दी जाये तो वह कितनी हो जायेगी?
(a) 484
(b) 560
(c) 512
(d) इनमे से कोई नही
Q.49 :-   एक निश्चित दुरी को 6 किमी/घंटा की चाल से 1 घंटे 45 मिनट में तय किया जाता है इस दुरी को 10 किमी/घंटा की चाल से तय करने में समय लगेगा?
(a) 48 मिनट
(b) 55 मिनट
(c) 63 मिनट
(d) 77 मिनट
Q.50 :-   एक लम्ब वृतीय बेलन का सम्पूर्ण पृष्ठ 1540 वर्ग सेमी है यदि उसकी ऊंचाई आधार की त्रिज्या की चार गुनी हो तो बेलन की ऊंचाई होगी?
(a) 5 सेमी
(b) 10 सेमी
(c) 20 सेमी
(d) 28 समी
Change

Advertisement :