Forgot password?    Sign UP

SSC CHSL Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   लोकसभा की बैठको की अध्यक्षता करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) स्पीकर
(d) प्रधानमंत्री
Q.2 :-   गदर पार्टी के संस्थापक थे?
(a) श्यामजी कृषण वर्मा
(b) लाला लाजपत राय
(c) लाला हरदयाल
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   उतर वैदिक काल के सर्वोच्च देवता थे?
(a) प्रजापति
(b) विष्णु
(c) महेश
(d) इंद्र
Q.4 :-   हंटर कमीशन ने किस के विकास पर विशेष जोर दिया था?
(a) स्त्री शिक्षा
(b) विश्वविधालय शिक्षा
(c) प्राथमिक शिक्षा
(d) उच्च शिक्षा
Q.5 :-   चम्पा नगर किस महाजनपद की राजधानी थी?
(a) अंग
(b) मगध
(c) काशी
(d) कोशल
Q.6 :-   अशोक के शासनकाल में आयोजित बोद्ध संगीति का अध्यक्ष था?
(a) अश्वघोष
(b) ब्र्ह्मागुप्त
(c) महेंद्र
(d) मोगलिपुत तिस्स
Q.7 :-   दिल्ली सिहासन पर शासन करने वाला पहला अफगान वंश था?
(a) सैय्यद वंश
(b) लोदी वंश
(c) सूरी वंश
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   जिन चट्टानों में सर्वाधिक जीवाश्म मिलते है वे है?
(a) परतदार
(b) प्राथमिक
(c) आग्नेय
(d) कायांतरित
Q.9 :-   ब्रिटिश संसद के पहले भारतीय सदस्य कोन थे?
(a) डब्लू. सी. बनर्जी
(b) सर.एस.पी.सिन्हा
(c) दादाभाई नोरोजी
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
Q.10 :-   अंग्रेजी शासन के विरोध में जेल में भूख हडताल के कारण शहीद होने वाला भारतीय देशभक्त था?
(a) वीर सावरकर
(b) जतिन दास
(c) चन्द्रशेखर आजाद
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   इन्सुलिन की कमी से कोनसा रोग हो जाता है?
(a) यकृत शोथ
(b) मस्तिष्क ज्वर
(c) मधुमेह
(d) पीलिया
Q.12 :-   बंगाल विभाजन के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(b) सी.आर.दास
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) फिरोजशाह मेहता
Q.13 :-   In ancient india, the very touch of an untouchable, was supposed to................. one.
(a) pollute
(b) abuse
(c) cheat
(d) sanctify
Q.14 :-   All my advice fell ........... and my son continued in his old ways.
(a) off
(b) down
(c) flat
(d) wrong
Q.15 :-   If seema me, ............... she would be delighted.
(a) would
(b) see
(c) had seen
(d) saw
Q.16 :-   The children.............. crackers to celebrate the festival of deepawali.
(a) fire
(b) burst
(c) break
(d) shoot
Q.17 :-   Prices keep on going................these days, and never move.............,
(a) high, low
(b) up, downward
(c) above,below
(d) up, down
Q.18 :-   Who ........... have guessed that shalu would get first rank.
(a) should
(b) can
(c) could
(d) may
Q.19 :-   Daddy, are we almost...........yet.
(a) they
(b) their
(c) there
(d) none of these
Q.20 :-   I doubt he will................. to the arrangement.
(a) accent
(b) ascent
(c) access
(d) assent
Q.21 :-   My brother is interested .............. in Army.
(a) to serve
(b) in serving
(c) to serving
(d) none of these
Q.22 :-   The officer always bade me ................. fast.
(a) work
(b) to work
(c) to working
(d) none of these
Q.23 :-   Many russians name their children ................... indians.
(a) after
(b) to
(c) for
(d) none of these
Q.24 :-   He is an eloquent speaker and is never at a loss for a suitable word.
(a) under a loss
(b) to lose someting
(c) to be confused
(d) suffer a loss
Q.25 :-   The inspector was a vigilant young man.
(a) smart
(b) watchful
(c) ambitious
(d) intelligent
Q.26 :-   256, 243, 128, 81, 64, 27, ?
(a) 8
(b) 16
(c) 25
(d) 32
Q.27 :-   यदि किसी कोड में GREEN को HSFFO लिखा जाता है उसी कोड में MARKET को लिखेंगे?
(a) NBRLEU
(b) NBSLFU
(c) NBRUEL
(d) NBPRET
Q.28 :-   एक बंदर 150 फीट ऊँचे खंभे पर चढ़ता है वह उस पर हर घंटे में 30 फीट चढ़ जाता है तथा फिर 20 फिट फिसल जाता है उसने सुबह 6 बजे खंभे पर चढ़ना प्रारम्भ किया बताइए वह कितने बजे खम्भे के शिखर पर पहुच जाएगा?
(a) रात्री 9 बजे
(b) सांय 6 बजे
(c) सांय 7 बजे
(d) दिन में 11 बजे
Q.29 :-   शब्द ADEOUATETLY में अक्षरों के ऐसे कितने अक्षर-युग्म है जिनमे प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर है जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.30 :-   रवि का क्रम प्रारम्भ से 15वाँ है यदि पंक्ति में 37 विद्यार्थी हो तो उसका क्रमांक अंत से क्या होगा?
(a) 34वाँ
(b) 23वाँ
(c) 33वाँ
(d) 32वाँ
Q.31 :-   563, 647, 479, 815, ?
(a) 672
(b) 386
(c) 279
(d) 143
Q.32 :-   WYV, ? IKH, BDA
(a) OPR
(b) ROP
(c) PRO
(d) OQN
Q.33 :-   खिलाड़ी : टीम :: जहाज : ?
(a) कप्तान
(b) बेडा
(c) बन्दरगाह
(d) पोत
Q.34 :-   EXCUSE : CXEESU :: ERODES : ?
(a) OREESD
(b) ORESED
(c) REOSDE
(d) ERODSE
Q.35 :-   निम्नलिखित शब्दों में से असंगत शब्द का चयन कीजिए?
(a) कोलगेट
(b) प्रामिस
(c) लक्स
(d) बबूल
Q.36 :-   एक पार्टी में 10 व्यक्ति थे उन्होंने प्रत्येक दुसरे को कुछ उपहार दिए तो दिए गये कुल उपहारों की संख्या होगी?
(a) 35
(b) 60
(c) 40
(d) 45
Q.37 :-   8 मई 2005 को शुक्रवार था तो बताओ 8 मई 2006 को कोनसा वार होगा?
(a) शुक्रवार
(b) शनिवार
(c) रविवार
(d) गुरूवार
Q.38 :-   पुर्णाको के लिए कोनसी संक्रिया संवृत नही है?
(a) योग
(b) व्यवकलन
(c) गुणन
(d) भाग
Q.39 :-   एक कस्बे की जनसंख्या 5% वार्षिक बढती है यदि वर्तमान जनसंख्या 15435 हो तो 2 वर्ष पूर्व जनसंख्या थी?
(a) 14000
(b) 15000
(c) 13700
(d) 14800
Q.40 :-   शेलेश एवं मुकेश की वर्तमान आयु का अनुपात 5:7 है 18 वर्ष पूर्व उनकी आयु का अनुपात 8:13 था शेलेश की वर्तमान आयु है?
(a) 20 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 50 वर्ष
(d) 70 वर्ष
Q.41 :-   1 से 50 तक प्राकृत संख्याओ का ओसत है?
(a) 30
(b) 40
(c) 50
(d) 25.5
Q.42 :-   कितने समय में एक धन 4% साधारण ब्याज की दर पर 50% बढ़ जायेगा?
(a) 10 वर्ष
(b) 11 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 12.5 वर्ष
Q.43 :-   एक व्यापारी अपनी वस्तुओ पर 20% कमीशन देकर 20% लाभ उठाना चाहता है वस्तुओ पर क्रय मूल्य से अंकित मूल्य कितना प्रतिशत अधिक है?
(a) 40%
(b) 50%
(c) 60%
(d) 20%
Q.44 :-   15% तथा 20% के समतुल्य बट्टा है?
(a) 35%
(b) 32.4%
(c) 31.6%
(d) 30%
Q.45 :-   x और y किसी कार्य को मिलकर 60 दिन में कर सकते है यदि y उसे 90 दिन में कर सकता है तो x उसे कितने दिन में करेगा?
(a) 90 दिन
(b) 180 दिन
(c) 100 दिन
(d) 60 दिन
Q.46 :-   1 से 50 तक प्राकृत संख्याओ का ओसत है?
(a) 15
(b) 14
(c) 25
(d) 24
Q.47 :-   1200 अंकित मूल्य की मशीन को 20% बट्टा देने पर एक दुकानदार को 20% का लाभ होता है साइकिल का क्रय मूल्य है?
(a) 1200
(b) 800
(c) 900
(d) 1100
Q.48 :-   किसी धनराशी पर 4% वार्षिक की दर से 2 वर्षो के साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याजो का अंतर 4 रु. है वह धनराशी है?
(a) 2500
(b) 2400
(c) 2600
(d) 2000
Q.49 :-   किसी समलम्ब चतुर्भुजाकार खेत का क्षेत्रफल 1440 वर्ग मी है समांतर भुजाओं के बीच लाम्बिक दुरी 24 मी है यदि समांतर भुजाओ में 5 : 3 का अनुपात है तो समांतर भुजाओं में से लम्बी भुजा कितनी है?
(a) 45 मी
(b) 60 मी
(c) 75 मी
(d) 120 मी
Q.50 :-   752 में किसी वस्तु को बेचने पर जो लाभ होता है वह उस हानि से 1.2 गुना है जो इस वस्तु को 400 में प्राप्त होती है उस वस्तु का लागत मूल्य क्या है?
(a) 660
(b) 550
(c) 520
(d) 560
Change

Advertisement :