Forgot password?    Sign UP

SSC CPO Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   यदि LACK को 396 लिखा जाता है तो BACK को क्या लिखा जाएगा?
(a) 66
(b) 56
(c) 86
(d) 72
Q.2 :-   निम्नलिखित में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) घिघिआना
(b) कुरकुरा
(c) मुरमुरा
(d) चबाना
Q.3 :-   1.परिवार 2.समुदाय 3.सदस्य 4.इलाका 5.देश
(a) 3,1,4,2,5
(b) 3,1,2,4,5
(c) 3,1,4,5,2
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   FRUIT : 6 18 21 9 20 :: STEM : ?
(a) 24192013
(b) 1902513
(c) 1920513
(d) 1351920
Q.5 :-   दी गई समीकरण को संतुलित करने तथ * चिन्हों को प्रतिस्थापित करने के लिए गणितीय चिन्हों का सही क्रम चुनिए 15 * 3 * 5 * 20 * 2
(a) + - = ÷
(b) + = ÷ x
(c) x - = ÷
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   DHLPTX :BEJNRV :: CGKOSW : ?
(a) IJKLMN
(b) AEIMQU
(c) UMQEIA
(d) AIOMUQ
Q.7 :-   एक सूर्य सूर्यास्त के समय a,b आमने-सामने खड़े है यदि b की परछाई उसके ठीक बाई और पड रही थी तो a किस और मुहं करके खड़ा था?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उतर-पूर्व
(c) उतर
(d) दक्षिण
Q.8 :-   यदि परसों बृहस्पतिवार था तो कल के चार दिन बाद कोनसा दिन होगा?
(a) सोमवार
(b) बृहस्पतिवार
(c) रविवार
(d) बुधवार
Q.9 :-   कब : समय :: कहाँ : ?
(a) धन
(b) दिन
(c) देखना
(d) स्थान
Q.10 :-   शब्द PRESENT में ऐसे कितने अक्षर-युग्म है जिनके बीच यहाँ उतने ही अक्षर मोजूद है जितने अंग्रेजी वर्णमाला में इनके बीच होते है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.11 :-   दिए गये समीकरण को संतुलित करने तथा * चिन्हों के प्रतिस्थापन के लिए गणितीय चिन्हों का सही क्रम समूह चुनिए? 6 * 15 * 10 * 3 * 12
(a) ÷ x + -
(b) x ÷ - =
(c) x ÷ + =
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   यदि FRIEND को कूट भाषा में IULHQG लिखा जाता है तो ENEMY को कैसे लिखा जाएगा?
(a) HQHPB
(b) HQHPA
(c) HQEMY
(d) HQHPG
Q.13 :-   ACE : BDF :: MOQ : ?
(a) BMW
(b) NQP
(c) NPR
(d) BEF
Q.14 :-   नियोक्ता अधिक-से-अधिक उपादान यूनिट कब तक लगाता रहता है?
(a) ओसत राजस्व उत्पादकता के सीमांत राजस्व उत्पादकता के बराबर होने तक
(b) सीमांत राजस्व उत्पादकता शून्य रहने तक
(c) हासमान सीमांत प्रतिफुल शुरू होने तक
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   जस्टिस गेटलिन किस खेल से सम्बन्धित है?
(a) क्रिकेट
(b) फुटबॉल
(c) बास्केटबाल
(d) एथलेटिक्स
Q.16 :-   मुद्रा स्फीति से लाभान्वित होता है?
(a) बचतकर्ता
(b) ऋणदाता
(c) ऋणी
(d) पेंशनकर्ता
Q.17 :-   पुष्पों का अध्ययन कहलाता है?
(a) पैथोलोजी
(b) जैमोलोजी
(c) एन्थ्रोलोजी
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   दो या दो से अधिक राज्यों के लिए गठित संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्य की नियुक्ति कोन करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) केन्द्रीय ग्रह मंत्री
(d) आपसी सहमती से सम्बन्धित राज्यों के राज्यपाल
Q.19 :-   समस्त रेडियोसक्रिय पदार्थ क्षय होने के पश्चात किसमे अंतिम रूप से बदल जाते है?
(a) कोरेंडम
(b) सीसा
(c) कैडमियम
(d) जस्ता
Q.20 :-   लाखबख्श के नाम से जाना जाने वाला भारतीय शासक कोन था?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) कुतुबुद्धीन ऐबक
(d) इल्तुतमिश
Q.21 :-   मिट्टी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है?
(a) द्रवण
(b) वाष्पीकरण
(c) उध्र्वापातन
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   प्वाइंट एनजे 9842 किस राज्य में है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) गुजरात
Q.23 :-   भारतीय कृषि का इतिहास किसने लिखा?
(a) एम्.एस.नाथन
(b) एस. अय्प्पन
(c) एम्.एस. रंधावा
(d) के.बी. थोमस
Q.24 :-   पुस्तक साइंस सेंस की लेखिका कोन है?
(a) श्रुति तिवारी
(b) राधिका मेनन
(c) मेधा चोधरी
(d) संध्या बोहाट
Q.25 :-   ऐनु जनजाति कहाँ पाई जाती है?
(a) ईरान
(b) जापान
(c) पाकिस्तान
(d) फ्रांस
Q.26 :-   Δ ABC में , BC की समांतर रेखा AB एवं AC को क्रमश P एवं Q पर काटती है यदि AB : AP = 5 : 3 तो AQ : QC क्या होगा?
(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 3 : 5
(d) 1 : 2
Q.27 :-   3 द्वारा विभाज्य तीन अनुक्रमिक प्राकृत संख्याओं का योग 45 है इनमे से लघुतम संख्या क्या होगी?
(a) 18
(b) 3
(c) 12
(d) 9
Q.28 :-   15 वस्तुओं का क्रयमूल्य 10 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है प्रतिशत लाभ है?
(a) 30%
(b) 40%
(c) 50%
(d) 45%
Q.29 :-   एक भूखंड की दो भुजाए 32 मीटर और 24 मीटर की है और उनके बीच का कोन पूर्ण समकोण है अन्य दो भुजाये प्रति 25 मीटर की है और अन्य तीन कोण समकोण नही है भूखंड का क्षेत्रफल वर्गमीटर में कितना होगा?
(a) 768
(b) 534
(c) 696.5
(d) 684
Q.30 :-   A और B एक काम को क्रमशः 18 और 24 दिन में कर सकते है वे एक साथ 8 दिन काम करते है और तब A चला जाता है शेष काम को B निम्न समय में पूरा करेगा?
(a) 5 दिन
(b) 5 1/3 दिन
(c) 8 दिन
(d) 10 दिन
Q.31 :-   एक फुटकर विक्रेता ने एक थोक विक्रेता से प्रति 400 मूल्य के रेडियों सेट खरीदे उसने प्रत्येक सेट की कीमत 30 % बढ़ा दी और उस पर 8% की छुट दी उसे कितना लाभ होगा?
(a) 19%
(b) 78.4%
(c) 22%
(d) 19.6%
Q.32 :-   60 किमी की दुरी पर स्थित दो स्थानों A तथा B एक ही समय एक-दुसरे की और रवाना होते है तथा एक दुसरे से 6 घंटे बाद मिलते है यदि A अपनी चाल की 2/3 तथा B अपनी चाल की दोगुनी चाल से चला होता तो वें एक-दुसरें से 5 घंटे बाद मिले होते A की चाल है?
(a) 4 किमी./घंटा
(b) 6 किमी./घंटा
(c) 10 किमी./घंटा
(d) 12 किमी./घंटा
Q.33 :-   3.5 सेमी, 4.5 सेमी, 5.5 सेमी त्रिज्या के तीन वृत्त बाहर से एक-दुसरे को स्पर्श करते है वृत्त के केन्द्रों को मिलाकर बने त्रिभुज का परिमाप कितना होगा?
(a) 27
(b) 29
(c) 25
(d) 13.5
Q.34 :-   रवि 300 किमी की यात्रा अंशतः रेल और अंशतः कार से करता है उस यात्रा में उसे 4 घंटे लगते है यदि वह 60 किमी रेल से जाए और शेष कार से उसी यात्रा में उसे 10 मिनट अधिक लगेंगे यदि वह 100 किमी रेल से और शेष कार से जाए तदनुसार रेल की गति कितनी है?
(a) 50 किमी./घंटा
(b) 60 किमी./घंटा
(c) 120 किमी./घंटा
(d) 100 किमी./घंटा
Q.35 :-   अरुण 20000 अपने दो दोस्तों को उधार देता है वह अपने दोस्त को 12000, 8% वार्षिक साधारण ब्याज कि दर पर देता है अरुण अपनी कुल धनराशि पर 10% लाभ चाहता है अतः उसे शेष धनराशि दुसरे दोस्त को किस साधारण ब्याज दर पर देनी चाहिए ताकि उसे इच्छित लाभ मिल सके?
(a) 8%
(b) 16%
(c) 12%
(d) 13%
Q.36 :-   452 + 312 ÷ 13 = 34 x ? में प्रश्नचिंह का मान है?
(a) 14
(b) 32
(c) 26
(d) 28
Q.37 :-   यदि किसी तार को एक वर्ग के रूप में मोड़ा जाता है तो उस वर्ग का क्षेत्रफल 81 वर्ग सेमी है जब उस तार को एक अर्द्धवृताकार आकार में मोड़ा जाता है तो अर्धवृत्त का क्षेत्रफल निम्न है?
(a) 154 सेमी²
(b) 77 सेमी²
(c) 22 सेमी²
(d) 44 सेमी²
Q.38 :-   किसी वस्तु के मूल्य में 33.33% की कमी होने से एक रूपये में 4 वस्तुए अधिक खरीदी जा सकती है घटने से पहले वस्तु का मूल्य था?
(a) एक रूपये की 12
(b) एक रूपये की 2
(c) एक रूपये की 4
(d) एक रूपये की 8
Q.39 :-   The science of the founctioning and growth of society.
(a) anthropology
(b) philosophy
(c) sociology
(d) psychology
Q.40 :-   Find the correctly spelt word:
(a) connoisseur
(b) connoiseur
(c) connoisure
(d) conoisseur
Q.41 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Friendly
(a) gentle
(b) amiable
(c) industrious
(d) considerate
Q.42 :-   It was ............ of him to act so in the company of his friends.
(a) ridiculous
(b) funny
(c) amusing
(d) mocking
Q.43 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Abandon
(a) forsake
(b) keep
(c) cherish
(d) enlarge
Q.44 :-   Every human being in the developed country ..........over five pounds of solid wastes per day in various forms.
(a) countributes
(b) produces
(c) fosters
(d) deveiops
Q.45 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Pompous
(a) grandiose
(b) polished
(c) modest
(d) skilled
Q.46 :-   Ambition is one of these ......which are never satisfied.
(a) needs
(b) ideas
(c) passions
(d) fancies
Q.47 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Impetus
(a) financial support
(b) accelerated growth
(c) retarded growth
(d) driving force
Q.48 :-   Choose the correct alternative out of four. His parents did not pay......................attention to his studies.
(a) suitable
(b) just
(c) remarkable
(d) proper
Q.49 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : ill-favoured
(a) unlucky
(b) weak in health
(c) shot-tempered
(d) ugly
Q.50 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Scale used for measuring the strength of an earthquake.
(a) celsius
(b) newtons
(c) richter
(d) linear
Change

Advertisement :