Forgot password?    Sign UP

SSC CPO Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   6,6,10,11,14,16,18, ?
(a) 23
(b) 19
(c) 21
(d) 20
Q.2 :-   225 : 256 :: 289 : ?
(a) 234
(b) 361
(c) 324
(d) 432
Q.3 :-   एक व्यक्ति अपने घर से सीधे उतर दिशा में 10 मी गया और बाई और घूमकर 25 मी चला फिर वह दाई और मुड़ा और 5 मी चला और फिर दाई और मुड़कर 25 मी चला अब वह किस दिशा की और चल रहा है?
(a) उतर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
Q.4 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) मार्च
(b) दिसम्बर
(c) जुलाई
(d) सितम्बर
Q.5 :-   निम्नलिखित में से कोनसा विकल्प चिंह * को प्रतिस्थापित करेगा √100 * √16 * √225 * √1
(a) x, =, +
(b) +, =, -
(c) -, x, =
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   निम्न प्रश्न में विषम को ज्ञात कीजिए?
(a) srQP
(b) nmLK
(c) gfED
(d) TSuv
Q.7 :-   सोनू, यतेन्द्र से लम्बा है अमित, सोनू से लम्बा है सुभाष , अमित से लम्बा है सन्तु सबसे लम्बा है यदि वे कद के अनुसार खड़े हो तो मध्य में कोन होगा?
(a) सोनू
(b) सुभाष
(c) यतेन्द्र
(d) अमित
Q.8 :-   निम्न प्रश्न में विषम को ज्ञात कीजिए?
(a) 5-58
(b) 6-69
(c) 7-80
(d) 8-90
Q.9 :-   75, 77, 72, 80, 69, 83, 66, ?
(a) 89
(b) 82
(c) 86
(d) 83
Q.10 :-   यदि x का अर्थ योग है - का योग भाग है, ÷ का अर्थ घटाना है और + का अर्थ गुना है तो निम्नलिखित में से कोनसा समीकरण सही है?
(a) 16 + 5 - 10 x 4 ÷ 3 = 9
(b) 16 - 5 x 10 ÷ 4 + 3 = 12
(c) 16 x 5 + 10 ÷ 4 - 3 = 19
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 68
(b) 85
(c) 153
(d) 174
Q.12 :-   यदि + का अर्थ है ÷, - का अर्थ है x, का अर्थ है - और ÷ का अर्थ है +, तो 35 + 7 - 5 ÷ 5 x 6 = ?
(a) 36
(b) 24
(c) 20
(d) 14
Q.13 :-   निम्नलिखित में से कोनसी बिमारी लिंग सहलग्न से जुडी हुई है?
(a) हीमोफिलिया
(b) पुटीय तन्तुमयता
(c) वर्णकहीनता
(d) pku
Q.14 :-   निम्नलिखित में से किस दृष्टिकोण से राज्य को प्राथमिक तोर पर सामाजिक व्यवस्था माना जाता है?
(a) ऐतिहासिक दृष्टिकोण
(b) सामाजिक दृष्टिकोण
(c) मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण
(d) आर्थिक दृष्टिकोण
Q.15 :-   आस्ट्रेलियन ओपन -2017 का महिला एकल खिताब किसने जीता?
(a) स्टेफी ग्राफ
(b) सेरेना विलियम
(c) क्रिस एवर्ट
(d) मार्ग्वट कोर्ट
Q.16 :-   भारत में ज्वालामुखी विस्फोटो से निम्नलिखित में से क्या बना है?
(a) हिमालय
(b) दक्षिण पठार
(c) लक्षद्वीप समूह
(d) पश्चिमी घाटी
Q.17 :-   भारतीय खिलाडी सोमदेव देववर्मन किस खेल से सम्बन्धित है?
(a) क्रिकेट
(b) टेनिस
(c) फुटबॉल
(d) मुक्केबाजी
Q.18 :-   सेरीकल्चर का सम्बन्ध है?
(a) लाख से
(b) रेशम कीट से
(c) मधुमक्खी से
(d) मछली से
Q.19 :-   जीवित जीवाश्म किसको कहा जाता है?
(a) चिलगोजा
(b) साइकस
(c) पाइनस
(d) सिलेजिनेला
Q.20 :-   परम्परा के अनुसार निम्न में से किस समिति के अध्यक्ष पद पर विरोधी दल के संसद सदस्य को नियुक्त किया जाता है?
(a) लोक लेखा समिति
(b) प्राकलन समिति
(c) सरकारी उपक्रम समिति
(d) याचिका समिति
Q.21 :-   शुष्क सेल में किसका प्रयोग विधुत अपघट्य के रूप में होता है?
(a) अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
(b) सोडियम क्लोराइड और केल्सियम क्लोराइड
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   तबकात-ए-नासिरी का लेखक कोन था?
(a) शेख जमालुद्दीन
(b) मिन्हाज-उस-सिराज
(c) अलबरूनी
(d) जियाउद्दीन बरनी
Q.23 :-   एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्ध आयु 4 महीने है इस पदार्थ के तीन चोथाई भाग का क्षय होने में समय लगेगा?
(a) 3 महीने
(b) 4 महीन
(c) 8 महीने
(d) 12 महीने
Q.24 :-   कुषाण काल के दोरान मूर्तिकला की गंधारशेली में किसका मिश्रण थी?
(a) भारत-इस्लाम शैली
(b) भारत-ईरानी शैली
(c) भारत-चीन शैली
(d) भारत-ग्रीक शैली
Q.25 :-   निम्नलिखित में से किसने सुझाव दिया था की भारत की स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक राजनितिक दल के रूप में भंग कर दिया जाना चाहिए?
(a) सी.राजगोपालाचारी
(b) महात्मा गांधी
(c) जय नारायण व्यास
(d) आचार्य कृपलानी
Q.26 :-   10 सेमी भुजा तथा 12 सेमी की ऊंचाई वाले वर्गाकार आधार पर बने सम पीरामिड का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 260 वर्ग सेमी
(b) 360 वर्ग सेमी
(c) 330 वर्ग सेमी
(d) 300 वर्ग सेमी
Q.27 :-   सूर्य का उन्नयन कोण 30° से बदलकर 45° हो जाता है और एक खम्भे की परछाई की लम्बाई 4 मीटर कम हो जाती है तो खम्भे की लम्बाई कितनी है?
(a) 1.464 मीटर
(b) 9.464 मीटर
(c) 3.648 मीटर
(d) 5.464 मीटर
Q.28 :-   3200 का 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से कितने समय में चक्रवृद्धि ब्याज 672 हो जाएगा?
(a) 2.5 वर्ष
(b) 1.5 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 3.5 वर्ष
Q.29 :-   दो घंटे एक दिन का कितने प्रतिशत है?
(a) 25/6%
(b) 25/3%
(c) 8%
(d) 12%
Q.30 :-   (3,-1) और (8,9) को जोड़ने वाली रेखा को रेखा y - x + 2 = 0 किस अनुपात में काटती है?
(a) 2 : 3
(b) 3 : 2
(c) 3 : -2
(d) 1 : 2
Q.31 :-   यदि एक समबहुभुज के आन्तरिक कोणों का योगफल 1080° हो तो उस बहुभुज में कितनी भुजाए होगी?
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 12
Q.32 :-   किसी आदमी ने एक चादर 450 की खरीदी तथा इसे उसके विक्रय मूल्य के 10% के बराबर लाभ लेकर बेचा चादर का विक्रय मूल्य था?
(a) 460
(b) 475
(c) 480
(d) 500
Q.33 :-   यदि 6 विद्यार्थियों का ओसत भार 50 किग्रा, 2 विद्यार्थियों का ओसत भार 51 किग्रा तथा 2 विद्यार्थियों का ओसत भार 55 किग्रा है तो कुल विधायार्थियों का ओसत भार होगा?
(a) 51 किग्रा
(b) 51.5 किग्रा
(c) 51.2 किग्रा
(d) 52 किग्रा
Q.34 :-   3 संख्याओं का ओसत 154 है पहली संख्या दूसरी संख्या से दोगुनी है और दूसरी संख्या तीसरी से दोगुनी है पहली संख्या है?
(a) 264
(b) 132
(c) 66
(d) 88
Q.35 :-   एक वृत्त, जिसका केंद्र O है, की एक जीवा AB= 4 सेमी है वृत्त का व्यास 8 सेमी है AB द्वारा दीर्घ वृत्तखंड पर एक बिंदु C द्वारा AB पर बनाये गये ∠ACB का मान होगा?
(a) 60°
(b) 30°
(c) 45°
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   रेखाओं 7x - 2y + 10 = 0, 7x + 2y - 10 = 0 तथा y + 2 = 0 द्वारा बने त्रिभुज का क्षेत्रफल है?
(a) 8 वर्ग ईकाई
(b) 12 वर्ग ईकाई
(c) 14 वर्ग ईकाई
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   90 मी ऊंची एक चट्टान के खिखर से देखने पर, एक मीनार के शिखर तथा तल के अवनमन कोण क्रमशः 30° तथा 60° है तदनुसार उस मीनार की ऊंचाई कितनी होगी?
(a) 60 मी
(b) 75 मी
(c) 30 मी
(d) 45 मी
Q.38 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Stringent
(a) evident
(b) farfetched
(c) strict
(d) compulsory
Q.39 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word, : Subsequent
(a) aloof
(b) preceding
(c) inferior
(d) dismissive
Q.40 :-   A person who wishes to throw over all establishments.
(a) anarchist
(b) hooligan
(c) criminal
(d) rebel
Q.41 :-   How one earned money is more important than how much he earned?
(a) he earns
(b) he has earned
(c) one earns
(d) no improvement
Q.42 :-   Choose one which can be substituted for the given word; A person who kills somebody especially for political reasons.
(a) criminal
(b) assassin
(c) murderer
(d) hangman
Q.43 :-   They invited i and my friend to tea.
(a) my friend and i
(b) my friend and me
(c) to me and my friend
(d) no improvement
Q.44 :-   A hospital for recuperation or for the treatment of chronic diseases.
(a) sanatorium
(b) asylum
(c) funny farm
(d) bedlam
Q.45 :-   He will try to succeed in business by fair means or foul.
(a) by fair means or by foul
(b) by fair or foul means
(c) by any means
(d) no improvement
Q.46 :-   The words with opposite meaning used together
(a) oxymoron
(b) irony
(c) pun
(d) allitertion
Q.47 :-   Find the correctly spelt word:
(a) damage
(b) dammage
(c) damaige
(d) dammege
Q.48 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases. As a businessman, my father always maintained that his transaction constituted an open book.
(a) an account book always open
(b) a book of open confessions
(c) an opening for new ventures
(d) straight toward and honest dealings.
Q.49 :-   Find the correctly spelt word:
(a) turnament
(b) tournament
(c) touramant
(d) turnament
Q.50 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, Bag of bones
(a) a bag full of bones
(b) a dead person
(c) a person about to die
(d) an extremely weak person
Change

Advertisement :