Forgot password?    Sign UP

SSC CPO Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता AUTOBIOGRAPHY
(a) TROOP
(b) BRIGHT
(c) GRAPHIC
(d) TROPHY
Q.2 :-   पांच पुस्तके A,B,C,D और E है इनमे C, D के ऊपर है E, A के नीचे है तथा D, A के ऊपर है एवं B, E के नीचे है सबसे नीचे वाली पुस्तक है?
(a) A
(b) B
(c) E
(d) C
Q.3 :-   एक पंक्ति में मेरा नम्बर दोनों और से छठा है तो पंक्ति में कितने व्यक्ति है?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 13
Q.4 :-   निम्नलिखित प्रशन में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) भूगोल
(b) भोतिकी
(c) रसायन विज्ञान
(d) जीव विज्ञान
Q.5 :-   1.Live 2.Litter 3.Little 4.Literacy 5.Living
(a) 34215
(b) 32451
(c) 42315
(d) 23145
Q.6 :-   निम्न प्रश्न में विषम को ज्ञात कीजिए?
(a) 12-21
(b) 23-32
(c) 34-43
(d) 55-65
Q.7 :-   यदि किसी सांकेतिक भाषा में monday is a holiday को sa da pa na और they enjoy a holiday को da na ta ka लिखा जाता है तो monday को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) sa
(b) pa
(c) sa या pa
(d) आंकड़े अपर्याप्त है
Q.8 :-   4, 11, 30, 67, 128, ?
(a) 219
(b) 228
(c) 231
(d) 237
Q.9 :-   निम्नलिखित विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता है? CELEBRATION
(a) TAILOR
(b) ACTION
(c) CREATE
(d) BREATH
Q.10 :-   AFKP : DINS :: WBGL : ?
(a) ORUK
(b) OSWA
(c) ZEJO
(d) OQSU
Q.11 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) FEDC
(b) ZYWX
(c) UTSR
(d) GFED
Q.12 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) BCDG
(b) GIJL
(c) PRSU
(d) UWXZ
Q.13 :-   मछली पकड़ने के आधार पर देशो की अवरोही क्रम में सही श्रंखला बताइए?
(a) चीन, जापान, पेरू
(b) चीन, पेरू , जापान
(c) जापान, चीन, पेरू
(d) पेरू , चीन, जापान
Q.14 :-   यदि पूर्ण उत्पाद अपने अधिकतम पर हो तो (AP = ओसत उत्पाद )(MP सीमांत उत्पाद )
(a) AP = O
(b) MP= O
(c) AP < O
(d) AP = MP = O
Q.15 :-   महावीर स्वामी का जन्म कहा हुआ था?
(a) कुंडाग्राम में
(b) पाटलिपुत्र में
(c) मगध में
(d) वैशाली में
Q.16 :-   वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार किसने किया?
(a) चार्ल्स बेवेज
(b) टिम बर्नर्स ली
(c) मार्टिन कपूर
(d) आर.सैम्युलोन तोम्लिंसम
Q.17 :-   संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रथम सेक्रेटरी जनरल कोन थे?
(a) थू थांत
(b) ट्रिग्वे ली
(c) कोफ़ी अन्नान
(d) बुतरस बुतरस घाली
Q.18 :-   भारतीय शास्त्रीय नृत्य की सबसे प्राचीन शेली कोन है?
(a) ओडिसी
(b) कुचिपुड़ी
(c) कथकली
(d) भरतनाट्यम
Q.19 :-   नासा किस देश की अन्तरिक्ष एजेंसी है?
(a) कनाडा
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) ब्राजील
Q.20 :-   आरबीआई का मुख्यालय कहा स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
Q.21 :-   जीव विज्ञान की किस शाखा में जीवों के संक्रमण के प्रतिरोध का अध्ययन किया जाता है?
(a) हिमोलोजी
(b) इम्युनिलोजी
(c) क्रिप्टोलोजी
(d) पैथोलोजी
Q.22 :-   with you all the way किस बेंक की विज्ञापन पंक्ति है?
(a) भारतीय रिजर्व बेंक
(b) भारतीय स्टेट बेंक
(c) पंजाब नेशनल बेंक
(d) बैंक ऑफ़ इण्डिया
Q.23 :-   निम्नलिखित में सबसे भारी धातु है?
(a) तांबा
(b) युरेनियम
(c) एलुमिनियम
(d) चांदी
Q.24 :-   प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो दरबार में रहे?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) इल्तुतमिश
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   हाइड्रोजन के समस्थानिको की संख्या कितनी है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q.26 :-   कोई वस्तु विक्रय में 250 मूल्य पर रखी गई है उस पर 20% और 15% की अनुक्रमिक छुट भी दी गई है वस्तु की बिक्री कीमत क्या होगी?
(a) 250 का 82%
(b) 250 का 77%
(c) 250 का 68%
(d) 250 का 65%
Q.27 :-   A एक कार्य करने में B से 50 % अधिक समय लेता है यदि दोनों एक साथ कार्य करते है तो उन्हें कार्य पूरा करने में 18 दिन लगते है तदनुसार यदि B अकेले ही कार्य करे तो कितने दिनों में कार्य पूरा करेगा?
(a) 30 दिन
(b) 35 दिन
(c) 40 दिन
(d) 45 दिन
Q.28 :-   यदि कोई व्यक्ति अपनी हानि को विक्रय मूल्य का 20% अनुमानित करता है तो उनकी हानि प्रतिशत है?
(a) 20 %
(b) 25 %
(c) 50/3%
(d) 40/3%
Q.29 :-   किसी त्रिभुज की भुजाए 3 सेमी 4 सेमी और 5 सेमी है इस त्रिभुज की भुजाओ के मध्य बिन्दुओं को मिलाने से बने त्रिभुज का क्षेत्रफल है?
(a) 6
(b) 5
(c) 3/2
(d) 3/4
Q.30 :-   एक शंक्वाकार बर्तन जिसके अन्दर की त्रिज्या 12 सेमी है और ऊंचाई 50 सेमी है किसी तरल पदार्थ से भरा हुआ है इस तरल पदार्थ को एक बेलनाकार बर्तन में जिसका अन्दर का अर्द्धव्यास 10 सेमी है उलट दिया जाता है बेलनाकार बर्तन में तरल पदार्थ की ऊंचाई होगी?
(a) 25 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 24 सेमी
(d) 22 सेमी
Q.31 :-   यदि किसी लम्ब वृताकार बेलन के अर्द्दव्यास में 50% की कमी तथा इसकी ऊंचाई में 60% की वृद्धि की जाए तो इसके आयतन में कमी हो जायेगी?
(a) 10%
(b) 60%
(c) 40%
(d) 20%
Q.32 :-   एक रेडियों का अंकित मूल्य 480 है दुकानदार 10% छुट देता है और 8% का लाभ होता है यदि कोई छुट न दी जाए तो उसका लाभ प्रतिशत होगा?
(a) 25%
(b) 18%
(c) 18.5%
(d) 20%
Q.33 :-   एक व्यक्ति ने कुछ चावल 650 प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा उसमे 20% चावल नष्ट हो गया तदनुसार से अपना शेष चावल किस दर पर बेचना चाहिए ताकि उसे पुरे चावल पर 20% का लाभ मिल सके?
(a) 775
(b) 850
(c) 890
(d) 975
Q.34 :-   1550 की एक धनराशि आंशिक रूप से 5% और 8% वार्षिक की दरों से साधारण ब्याज पर लगाई जाती है 3 वर्षो के बाद ब्याज के रूप में कुल 300 प्राप्त हुए 5 % और 8 % की दरों पर लगाई गई धनराशियों का अनुपात है?
(a) 5 : 8
(b) 8 : 5
(c) 16 : 15
(d) 31 : 6
Q.35 :-   तीन संख्याए 1 : 2 : 3 के अनुपात में है उनमे प्रत्येक में 5 जोड़ने पर नई संख्याए 2 : 3 : 4 के अनुपात में हो जाती है वे संख्याए कोनसी है?
(a) 10, 20, 30
(b) 15, 30, 45
(c) 1, 2, 3
(d) 5, 10, 15
Q.36 :-   किसी टावर के आधार से 36 मी और 64 मीई दुरी पर और उसी सरल रेखा में स्थित दो बिन्दुओं से उस टावर के शीर्ष के उन्नयन कोण परस्पर पूरक है टावर की ऊंचाई क्या है?
(a) 50 मी
(b) 48 मी
(c) 25 मी
(d) 24 मी
Q.37 :-   यदि एक धनराशि पर दो वर्षों का 12% वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज 2544 ह तो उसी दर पर 2 वर्षों का साधारण ब्याज कितना होगा?
(a) 2400
(b) 2500
(c) 2480
(d) 2440
Q.38 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Sporadic
(a) Occasional
(b) whirling
(c) epidermic
(d) stagnant
Q.39 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Erudite
(a) unimaginative
(b) immature
(c) lgnorant
(d) professional
Q.40 :-   He was down in the mouth as he was defeated in the elections.
(a) unable to speak
(b) very depressed
(c) very angry
(d) very confused
Q.41 :-   Find the correctly spelt word:
(a) varstile
(b) verstile
(c) versatile
(d) vorstyle
Q.42 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases. The noble man gave up the ghost.
(a) left the ghost
(b) lived like a ghost
(c) invited ghost
(d) died
Q.43 :-   Find the correctly spelt word:
(a) surveilance
(b) surveillance
(c) survliance
(d) survntg
Q.44 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases. To make both ends meet
(a) to buy costly articles
(b) live a luxurious life
(c) to live within one`s income
(d) to please all people
Q.45 :-   Find the correctly spelt word:
(a) comander
(b) commander
(c) commnder
(d) comandar
Q.46 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases. To take to one`s bed
(a) to be very attached to one`s beiongings
(b) to lie in bed due to illness
(c) to fight with one`s husband
(d) to agree with someone
Q.47 :-   Find the correctly spelt word:
(a) farenhelit
(b) fahrenhiet
(c) farenhiet
(d) fahrenhet
Q.48 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, Indian police is, on the whole, high handed in dealing with citizens.
(a) kind
(b) overbearing
(c) prompt
(d) adept
Q.49 :-   Find the correctly spelt word:
(a) fasist
(b) facict
(c) facist
(d) fascist
Q.50 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Unscrupulous
(a) conscientious
(b) dedicated
(c) single-minded
(d) superfluous
Change

Advertisement :