Forgot password?    Sign UP

SSC CPO Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   यदि MAYANA को BOBZBN लिखा जाता है तो GRANTH को कैसे लिखा जाएगा?
(a) HSBOUI
(b) IVPBTH
(c) IUOBSH
(d) IUOCSI
Q.2 :-   राम का जन्म 29 फरवरी को हुआ था उसने 29 फरवरी 2008 को अपना चोथा जन्मदिन मनाया तदनुसार उसका जन्म वर्ष कोनसा था?
(a) 1992
(b) 2004
(c) 1996
(d) 2000
Q.3 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) बांसुरी
(b) वायलिन
(c) गिटार
(d) सितार
Q.4 :-   निम्नलिखित प्रशन में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) PVRV
(b) VDZC
(c) MLOK
(d) RGTF
Q.5 :-   यदि एक कूट भाषा में germany को 7, 5, 18, 13, 1, 14, 25 लिखा जाता है तो france को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 6,18,1,14,3,5
(b) 6,3,18,14,1,5
(c) 8,2,14,5,13,6
(d) 8,16,14,3,1,5
Q.6 :-   निम्न श्रेणियों में से लुप्त पद को ज्ञात कीजिए? 87, 90, 84, 88, 81, ?, ?
(a) 85, 93
(b) 86, 8
(c) 86, 78
(d) 86, 68
Q.7 :-   यदि FAN को कूट भाषा में 21, 26, 13 लिखा जाता है तो उस कूट भाषा में DEAD को क्या लिखा जाएगा?
(a) 22, 26, 22, 23
(b) 22, 23, 26, 22
(c) 23, 22, 26, 23
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   5, 6, 9, 14, 21, ?
(a) 28
(b) 30
(c) 29
(d) 31
Q.9 :-   यदि PRINCIPAL शब्द को LAPICNIRP के रूप में लिखा जाता है तो ADOLESENCE को इस कोड में किस रूप में लिखा जा सकता है?
(a) ECNCESELODA
(b) ECNECSLEODA
(c) ECNECSELODA
(d) ECNSCEELDA
Q.10 :-   7 : 47 :: 9 : ?
(a) 81
(b) 82
(c) 69
(d) 79
Q.11 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 35-26
(b) 47-38
(c) 36-27
(d) 24-29
Q.12 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 1625
(b) 3649
(c) 6481
(d) 5025
Q.13 :-   निम्नलिखित में से किस्मे M³ आयन बनाने की अधिकतम प्रवृति होती है?
(a) N
(b) Bi
(c) P
(d) As
Q.14 :-   अंडर 20 फुटबॉल में विश्व कप किसने जीता?
(a) भारत
(b) इंग्लेंड
(c) अमेरिका
(d) जापान
Q.15 :-   हेलियोड़ोरस का बेसनगर अभिलेख संदर्भित है
(a) संकर्षण तथा वासुदेव से
(b) संकर्षण और प्रधुमन
(c) संकर्षण,प्रधुमन और वासुदेव
(d) केवल वासुदेव से
Q.16 :-   गोस किसका मात्रक है?
(a) चुम्बकीय प्रेरण
(b) ध्वनि तीव्रता
(c) लेंस की क्षमता
(d) श्यानता
Q.17 :-   सिम्बेक्स-16 निम्नलिखित में से क्या है?
(a) राडार प्रणाली
(b) सैन्य अभ्यास
(c) मिसाइल
(d) प्रोटीन
Q.18 :-   लंदन किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) टिगरिस
(b) थेम्स
(c) टायबर
(d) दानुब
Q.19 :-   हिरोशिमा नगर किस देश में है?
(a) न्यूजीलेंड
(b) रूस
(c) जापान
(d) चीन
Q.20 :-   मध्य प्रदेश में करेंसी प्रिंटिंग प्रेस कहाँ है?
(a) देवास
(b) नीमच
(c) होशंगाबाद
(d) गुना
Q.21 :-   पेशियों का अध्ययन क्या कहलाता है?
(a) मायोलोजी
(b) युफेनिक्स
(c) जेनेटिक्स
(d) फिजियोलोजी
Q.22 :-   नरसिंहम समिति ने किस सम्बन्ध में सुझाव केंद्र सरकार को दिया था?
(a) उच्च शिक्षा सुधार सम्बन्धी
(b) कर सरंचना सुधार सम्बन्धी
(c) बैंकिंग संरचना सुधार सम्बन्धी
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   निम्नलिखित में किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी में रंग प्राप्त होते है?
(a) Zn एवं S
(b) K एवं Hg
(c) Sr एवं Ba
(d) Cr एवं Ni
Q.24 :-   ढाई दिन का झोपड़ा मस्जिद, अजमेर का निर्माण किसने करवाया था?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Q.25 :-   बायोडीजल पोधा कहलाता है?
(a) ईसबगोल
(b) बैलाडोना
(c) एजाडेरेक्टा
(d) जैट्रोफा
Q.26 :-   किसी तार की त्रिज्या एक-तिहाई कम कर दी जाती है यदि आयतन शेष रहे तो लम्बाई कितनी बढ़ जायेगी?
(a) 6 गुना
(b) 1 गुना
(c) 3 गुना
(d) 9 गुणा
Q.27 :-   √6√6√6√6√6 का मान है?
(a) 6
(b) 3
(c) 4
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   एक व्यक्ति अपने सामान को 5% लाभ पर बेचता है तथा 20% कम वजन का प्रयोग करता है उसका कुल प्रतिशत लाभ होगा?
(a) 31.25%
(b) 32.27%
(c) 33.25%
(d) 31.05%
Q.29 :-   20 ओवरों के एक मेच में उसे जितने के लिए जरूरी रनों की दर 7.2 है यदि 15वें ओवर के अंत तक रनों की दर 6 रह जाती है तो शेष ओवरों में मैच जीतने के लिए कितने रनों की दर जरूरी होगी?
(a) 1.2
(b) 13.2
(c) 10.8
(d) 12
Q.30 :-   एक समचतुर्भुज की प्रत्येक भुजा की लम्बाई उस वर्ग की भुजा की लम्बाई के बराबर है जिसका विकर्ण 40√2 सेमी है तदनुसार यदि उस समचतुर्भुज के विकर्नो की लम्बाईयाँ 3 : 4 के अनुपात में हो, तो उसका क्षेत्रफल कितना सेमी² होगा?
(a) 2660
(b) 2600
(c) 3280
(d) 3860
Q.31 :-   किसी भिन्न के अंश में 2 जोड़ने से वह भिन्न 1/2 हो जाती है और हर में 3 जोड़ने पर वह भिन्न 1/3 हो जाती है वह भिन्न है?
(a) 7/17
(b) 7/16
(c) 7/18
(d) 7/13
Q.32 :-   अरु को हिंदी, विज्ञान, गणित, अंग्रेजी व संस्कृत में मिलाकर 72% अंक मिले प्रत्येक विषय में अधिकतम अंक 100 थे अरु को हिंदी में 80, संस्कृत में 70, गणित में 76, व अंग्रेजी में 65 अंक मिले तो उसे विज्ञान में कुल कितने अंक मिले?
(a) 72
(b) 69
(c) 59
(d) 71
Q.33 :-   तीन कक्षाओं के विद्यार्थियों की संख्याओं का अनुपात 2 : 3 : 5 है प्रत्येक कक्षा मे 40 विद्यार्थि बढ़ा दिए जाने पर यह अनुपात 4 :5 : 7 हो जाता है प्रारम्भ में कुल विद्यार्थियों की संख्या थी?
(a) 100
(b) 200
(c) 180
(d) 400
Q.34 :-   किसी त्रिभुज का क्षेत्रफल 216 सेमी² है और उसकी भुजाए 3 : 4 : 5 के अनुपात में है इस त्रिभुज का परिमाप होगा?
(a) 6 सेमी
(b) 12 सेमी
(c) 36 सेमी
(d) 72 सेमी
Q.35 :-   रितु ने 20 प्रति दर्जन की दर से 2 1/2 दर्जन अंडे खरीदे उसने देखा की उसमे 6 अंडे सड़े हुए है उसने शेष अंडे 22 प्रति दर्जन की दर से पर बेच दिए उसे कितने प्रतिशत लाभ या हानि हुई?
(a) 12% हानि
(b) 12% लाभ
(c) 10% लाभ
(d) 10% हानि
Q.36 :-   टिन की एक आयताकार चादर (लम्बाई 6 मी तथा चोड़ाई 4 मी) के सभी कोनो में 1.5 मीटर के वर्गाकार हिस्सों को निकाल दिया गया है चादर के बचे हुए भाग को एक खुले बक्से के रूप में मोड़ दिया गया है इस बक्से का आयतन है?
(a) 9 1/2
(b) 9
(c) 4 1/2
(d) 135/8
Q.37 :-   एक खेल का मैदान, आयताकार है उस मैदान की भूमि को इस्तेमाल लायक बनाने के लिए 25 पैसें प्रति वर्ग मी. की दर पर 1000 खर्च किए गये उस मैदान की चोड़ाई 50 मी है यदि मैदान की लम्बाई 20 मी बढ़ा दी जाए तो प्रति वर्ग मी की उसी दर पर कुल कितने खर्च होंगे?
(a) 1250
(b) 1000
(c) 1500
(d) 2250
Q.38 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases. She wrangled over an ass`s shadow.
(a) did unnecessary work
(b) quarrelled like fools
(c) sat on the shadow of the ass
(d) quarrelled over trifles
Q.39 :-   Choose the correct alternative out of four. He reads ..............that are .......to his profession.
(a) weeklies, appropriate
(b) papers, apparent
(c) periodicals, pertinent
(d) magazines, acceptable
Q.40 :-   They say, join the army to drink life to the lees.
(a) to have the best of fun and fortune
(b) to enjoy a life of drinking and dancing
(c) to have a life full of adventures
(d) to have the best of life
Q.41 :-   Find the correctly spelt word:
(a) correspondant
(b) corraspondent
(c) correspondent
(d) corraspondant
Q.42 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases. A prime minister cannot ride roughshod over his ministerial colleagues for long.
(a) deal unkindly with
(b) take foe granted
(c) be high-handed with
(d) exploit wilfully
Q.43 :-   Find the correctly spelt word:
(a) efflorscece
(b) effloresence
(c) efflorescence
(d) none of these
Q.44 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases. To fall back on
(a) to oppose something important
(b) to suffer and injury on the back in an accident
(c) to fail to do something important in time
(d) to seek support out of necessity
Q.45 :-   Find the correctly spelt word:
(a) tranquillity
(b) trenquillity
(c) tanquillit
(d) tranqutity
Q.46 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases. Lump in the throat
(a) to be hoarse
(b) a highly emotional state
(c) food of low type
(d) wind-pipe
Q.47 :-   Find the correctly spelt word:
(a) apparell
(b) aparrel
(c) apparell
(d) apparrel
Q.48 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, I take exception to your statement that i am bad tempered.
(a) do not agree
(b) feel unhappy
(c) object
(d) feel angry
Q.49 :-   The flight purser took control of the plane after the pilot had had a heart attack.
(a) the flight purser took control
(b) of the plane after
(c) the pilot had had a heart attack
(d) no error
Q.50 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word, Confiscate
(a) produce
(b) release
(c) destroy
(d) exhibit
Change

Advertisement :