Forgot password?    Sign UP

SSC MTS Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   143, 139, 134, 128, 121, ?
(a) 114
(b) 113
(c) 112
(d) 115
Q.2 :-   निम्नलिखित प्रशन में दिए गये विकल्पों में से विषम अक्षरों को चुनिए?
(a) UW
(b) OQ
(c) AD
(d) IK
Q.3 :-   निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता EXAMINATION
(a) MINE
(b) TIME
(c) SAME
(d) NOTE
Q.4 :-   एक विशिष्ट कोड भाषा में RAM को 160 तथा SUN को 270 लिखा जाता है इस कोड भाषा में BUS को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 210
(b) 190
(c) 1260
(d) 720
Q.5 :-   SAP, UCN, WEL, YGJ, ?
(a) AIH
(b) BJH
(c) BIK
(d) AJK
Q.6 :-   अमीतर : विधुत प्रवाह : वायुदाब : ?
(a) दाब
(b) घनत्व
(c) गति
(d) द्रव्यमान
Q.7 :-   राम एक बिंदु से चलना आरम्भ करता है वह 6 किमी उतर की और चलता है फिर पूर्व की और मुड़कर 8 किमी चलता है फिर वह दक्षिण की और मुड़कर 4 किमी चलता है फिर वह पश्चिम की और मुड़कर 6 किमी चलता है राम अपने आरम्भिक बिंदु से किस दिशा में है?
(a) उतर-पूर्व
(b) पूर्व
(c) उतर
(d) दक्षिण-पूर्व
Q.8 :-   यदि 14 S 3 P 11 = 22 तथा 11 P 3 S 1 = 13 हो तो 16 S 2 P 15 = ?
(a) 30
(b) 29
(c) 27
(d) 21
Q.9 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए?
(a) संगीत
(b) गायक
(c) अभिनेता
(d) निर्देशक
Q.10 :-   72 : 25 :: 63 : ?
(a) 9
(b) 16
(c) 18
(d) 24
Q.11 :-   एक विशिष्ट कोड भाषा में FOUR को GPVS लिखा जाता है इस कोड भाषा में NAND को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) OBOC
(b) OBME
(c) MBOE
(d) OBOE
Q.12 :-   1.Stone 2.Store 3.Single 4.Sand 5.Singer
(a) 12354
(b) 45321
(c) 45312
(d) 43512
Q.13 :-   एक वस्तु का क्रय मूल्य 3600 रु. है उसे 15% के लाभ पर बेचा गया यदि वस्तु को 8% की छुट बेचा गया है तो वस्तु का अंकित मूल्य क्या है?
(a) 4000
(b) 4250
(c) 4500
(d) 4750
Q.14 :-   एक वस्तु पर 25% की छुट देने के पश्चात भी 25% का लाभ होता है यदि कोई छुट न दी जाए तो लाभ प्रतिशत क्या होगा?
(a) 62.5%
(b) 16.66%
(c) 50%
(d) 66.66%
Q.15 :-   यदि 34P7, 11 से विभाजित है तो P का मान क्या है?
(a) 2
(b) 6
(c) 4
(d) 8
Q.16 :-   यदि (x + y) का 35% = (x - y) का 40% है तो x, y का कितना प्रतिशत है?
(a) 1500
(b) 15
(c) 150
(d) 105
Q.17 :-   यदि विक्रय मूल्य 840 रु. है तथा लाभ 5% है तो क्रय मूल्य क्या है?
(a) 750
(b) 800
(c) 900
(d) 810
Q.18 :-   दो कलम 20 रु. प्रति की दर से खरीदे गये है दुकानदार पहले को 25% के लाभ पर तथा दुसरे को 25 % की हानि पर बेचता है पुरे लेन-देन में कुल लाभ अथवा हानि क्या होगी?
(a) कोई लाभ / हानि नही
(b) 1 रु. का लाभ
(c) 2 रु. की हानि
(d) 1 रु. की हानि
Q.19 :-   60 रु. किग्रा तथा 80 रु. किग्रा कीमत वाले चावल को 3 : 2 के अनुपात में मिलाया जाता है मिश्रण की कीमत क्या होगी?
(a) 68
(b) 72
(c) 74
(d) 65
Q.20 :-   एक राशि पर 25% प्रतिवर्ष की दर से 12 महीनों का साधारण ब्याज 935 रु. है राशि का मान क्या है?
(a) 3740
(b) 3200
(c) 4410
(d) 4720
Q.21 :-   शांत जल में एक नाव की गति 25 किमी./घंटा है वह धारा के प्रतिकूल 45 किमी. की दुरी 3 घंटे में तय करती है धारा की गति (किमी./घंटा) क्या है?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 5
Q.22 :-   3/4, 7/8 तथा 5/6 में से सबसे बड़ा भिन्न कोन है?
(a) 3/4
(b) 7/8
(c) 5/6
(d) सभी बराबर है
Q.23 :-   एक संख्या को जब 18 से भाग दिया जाता है तो शेषफल 15 प्राप्त होता है उसी संख्या क जब 6 से भाग दिया जाए तो शेषफल क्या होगा?
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(d) 4
Q.24 :-   P की कार्य कुशलता Q से दोगुनी है तथा वे दोनों मिलकर किसी कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकते है P अकेला उस कार्य को पूरा करने में कितने दिन लेगा?
(a) 18
(b) 24
(c) 32
(d) 36
Q.25 :-   किसी आयताकर क्षेत्र की लम्बाई तथा चोड़ाई का अनुपात 5 : 2 है यदि आयताकर क्षेत्र का परिमाप 140 मीटर हो तो उसकी चोड़ाई क्या होगी?
(a) 20 मीटर
(b) 25 मीटर
(c) 30 मीटर
(d) 40 मीटर
Q.26 :-   अ बेंड इन द रिवर नामक पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) वी.एस.नायपॉल
(b) मार्क ट्वेन
(c) बिल गेट्स
(d) जी.बी.शो
Q.27 :-   वेन आरेख का आविष्कार किसने किया?
(a) जॉन डाल्टन
(b) मैक्स बोरा
(c) जॉन वेन
(d) लुई पाश्चर
Q.28 :-   रेलवें पटरियों को जोड़ने के लिए प्रयुक्त होने वाली अभिक्रिया में कोनसा आविष्कारक शामिल होता है?
(a) एल्युमिनियम
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन
(d) कार्बन डाईआक्साइड
Q.29 :-   निम्नलिखित में से कोन पोधों में पानी के परिवहन से जुड़ा है?
(a) फ्लोएम
(b) जाइलम
(c) एपीडमिर्स
(d) कैम्बियम
Q.30 :-   क्षेत्रफल के आधार पर पृथ्वी का सबसे बड़ा महाद्वीप कोनसा है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) एशिया
(c) उतरी अमेरिका
(d) अफ्रीका
Q.31 :-   किसने हुमायु को परास्त किया तथा दिल्ली पर अधिकार करके स्वयं अपना राजवंश स्थापित किया?
(a) शेरशाह सूरी
(b) बहलोल लोदी
(c) खिज्र खान
(d) गयासुद्दीन तुगलक
Q.32 :-   कृषि किस आर्थिक गतिविधि के क्षेत्र के अंतर्गत आती है?
(a) द्वितीयक क्षेत्र
(b) प्राथमिक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) इनमे से कोई नही
Q.33 :-   निम्नलिखित में से भारत का कोनसा पड़ोसी देश स्थल सीमा से घिरा हुआ नही है?
(a) म्यांमार
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) अफगानिस्तान
Q.34 :-   कोनसा देश फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप 2017 का मेजबान है?
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) मोरिशस
(d) मालदीव
Q.35 :-   निम्नलिखित में से कोनसा अम्ल खट्टे दूध या मट्टा में पाया जाता है?
(a) फोर्मिक अम्ल
(b) लैक्टिक अम्ल
(c) टार्टरिक अम्ल
(d) सिट्रिक अम्ल
Q.36 :-   किस श्रेणी के योगिक ऊर्जा के सर्वाधिक संकेंद्रित स्रोत होते है?
(a) वसा
(b) स्टोर्च
(c) विटामिन
(d) प्रोटीन
Q.37 :-   ध्रुव तारे का दुसर नाम क्या है?
(a) दक्षिणी तारा
(b) उतरी तारा
(c) पश्चिमी तारा
(d) पूर्वी तारा
Q.38 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases. Now and again
(a) Occasionally
(b) Always
(c) To be continued
(d) At present time or future
Q.39 :-   Find the correctly spelt word:
(a) Heihgt
(b) Hite
(c) Height
(d) Hieght
Q.40 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases. Draw a line
(a) to fix a limit
(b) to be able to read and write
(c) to make sacrifice
(d) to deceive
Q.41 :-   The given four alternatives, select the one which best expresses the meaning of the given word. Primitive
(a) Present
(b) Ancient
(c) Modern
(d) Cultured
Q.42 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word, : Divine
(a) beautiful
(b) lowly
(c) heavenly
(d) celestial
Q.43 :-   Select the one which is opposite meaning of the given word : Immense
(a) vast
(b) super
(c) tiny
(d) infinite
Q.44 :-   When the wind blows, the cradle (was rock).
(a) was rocked
(b) will rack
(c) will rock
(d) no improvement
Q.45 :-   Select the one which best expresses the meaning of the given word : Judicious
(a) cautious
(b) hasty
(c) unwise
(d) reckless
Q.46 :-   Select the one which is opposite meaning of the given word : Lethargic
(a) lazy
(b) sluggish
(c) dull
(d) lively
Q.47 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases. All moonshine
(a) far from reality
(b) close together
(c) sentimental
(d) on the height
Q.48 :-   It is lowest in the morning and (little lesser) during late afternoon.
(a) little lower
(b) many lesser
(c) most lowest
(d) no improvement
Q.49 :-   The murder of one`s mother.
(a) suicide
(b) fratricide
(c) germicide
(d) matricide
Q.50 :-   Find the correctly spelt word:
(a) manufacture
(b) manofacture
(c) manufcture
(d) manufacturee
Change

Advertisement :