Forgot password?    Sign UP

SSC MTS Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   GHP : FFM :: PIC : ?
(a) OGZ
(b) NGA
(c) OHZ
(d) NHA
Q.2 :-   एक विशिष्ट कोड भाषा में SUN को 108 तथा MOON को 114 लिखा जाता है इस कोड भाषा में STAR को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 112
(b) 116
(c) 126
(d) 108
Q.3 :-   76, 73, 71, 67, 64, 62, ?
(a) 60
(b) 57
(c) 59
(d) 58
Q.4 :-   कारखाना : उत्पादन :: अस्पताल : ?
(a) चिकित्सक
(b) नर्स
(c) उपचार
(d) इमारत
Q.5 :-   अमन की वर्तमान आयु 64 वर्ष है 10 वर्ष बाद अमन तथा सुमित की आयु का अनुपात 8 : 11 होगा सुमित की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 77
(b) 67
(c) 73
(d) 63
Q.6 :-   यदि + का अर्थ ÷, x का अर्थ +, ÷ का अर्थ -, तथा - का अर्थ x हो तो 36 - 9 + 3 x 1 = ?
(a) 79
(b) 109
(c) 112
(d) 121
Q.7 :-   AD, FI, KN, ?
(a) PR
(b) QR
(c) PS
(d) QS
Q.8 :-   धुआँ : प्रदूषण :: अग्नि : ?
(a) भोजन
(b) ऊष्मा
(c) माचिस
(d) लकड़ियाँ
Q.9 :-   यदि 6 वर्ष पूर्व P तथा Q की आयु का अनुपात 7 : 9 था तथा दोनों की वर्तमान में आयु का योग 92 है तो उनकी वर्तमान आयु का अनुपात क्या है?
(a) 41 : 51
(b) 43 : 53
(c) 43 : 57
(d) 41 : 55
Q.10 :-   यदि 9_5_2 = 94 तथा 8_6_1 = 52 हो तो 9_4_3 = ?
(a) 112
(b) 54
(c) 118
(d) 144
Q.11 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम संख्या युग्म को चुनिए?
(a) 64 - 512
(b) 16 - 64
(c) 81 - 343
(d) 9 - 27
Q.12 :-   LMN : MOQ :: ABC : ?
(a) CEF
(b) CDE
(c) BDF
(d) BEE
Q.13 :-   1² + 2² + 3² + ...................... 14² का मान क्या है?
(a) 1050
(b) 1015
(c) 1105
(d) 1225
Q.14 :-   यदि N = (√8 + √5 )/ (√8 - √5) है तो 1/N का सरलीकृत मान क्या है?
(a) 13 - 2 √40
(b) (13 - 2 √40)/30
(c) (13 - 2√40)/3
(d) (3 -2 √40)/3
Q.15 :-   यदि + का अर्थ -, - का अर्थ x , x का अर्थ ÷, तथा ÷ का अर्थ + हो तो 12 x 6 ÷ 4 = ?
(a) 4
(b) 8
(c) 6
(d) 2
Q.16 :-   P, Q तथा R मिलकर एक टंकी को 40 मिनट में पूरी तरह से भर सकते है Q तथा R मिलकर उस टंकी को 80 मिनट में भर सकते है P अकेला कितने समय टंकी को भर सकता है?
(a) 16
(b) 32
(c) 36
(d) 22
Q.17 :-   एक संख्या को जब 72 से भाग दिया जाता है तो शेषफल 10 बचता है जब उसी संख्या को 9 से पूर्णतया विभाजित किया जाए तो शेषफल क्या होगा?
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 3
Q.18 :-   यदि U = 450 तथा V = 585 है, तो V, U से कितना प्रतिशत अधिक है?
(a) 130
(b) 23.07
(c) 30
(d) 25
Q.19 :-   [(240 का 25%)] + (1200 का 6%)] /(400का 4%) का मान क्या है?
(a) 6.25
(b) 7.75
(c) 8.25
(d) 8.75
Q.20 :-   मनीष , पुनीत से चार गुना कार्यकुशल है मनीष एक पुस्तक को पूरा करने में पुनीत से 90 दिन कम लेता है यदि वें दोनों मिलकर कार्य करते है तो वह पुस्तक कितने दिन में पूरी हो जायेगी?
(a) 28
(b) 120
(c) 24
(d) 30
Q.21 :-   दो संख्याओं का अनुपात 9 : 2 है यदि उनका अंतर 91 है तो सबसे छोटी संख्या क्या है?
(a) 117
(b) 13
(c) 26
(d) 65
Q.22 :-   यदि 6 वस्तुओं का क्रय मूल्य 9 वस्तुओं का विक्रय मूल्य के बराबर है तो हानि प्रतिशत क्या है?
(a) 25
(b) 33.33
(c) 50
(d) 20
Q.23 :-   एक व्यक्ति एक वस्तु को एक निश्चित मूल्य पर बेचकर 25% लाभ अर्जित करता है यदि वह उसी वस्तु को आधे मूल्य मूल्य पर बेचता है तो हानि प्रतिशत क्या है?
(a) 62.5
(b) 27.5
(c) 37.5
(d) 32.5
Q.24 :-   एक संख्या को पहले 30% घटाया जाता है और फिर 30% बढ़ा दिया जाता है यदि प्राप्त संख्या वास्तविक संख्या से 72 कम है तो वास्तविक संख्या का मान क्या होगा?
(a) 720
(b) 800
(c) 1080
(d) 960
Q.25 :-   एक व्यक्ति 15 किमी./घंटा की गति से कुछ दुरी तय करता है तथा वह 6 किमी./घंटा की गति से वापस आता है यदि उस व्यक्ति को इसे तय करने में कुल 14 घंटे का समय लगता है तो दुरी क्या होगी?
(a) 48
(b) 60
(c) 56
(d) 45
Q.26 :-   वेबसाईट का पहला पृष्ठ क्या कहलाता है?
(a) होम पेज
(b) मेन पेज
(c) डिजाइन पेज
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   नेफ्रोन ............. से जुड़े होते है?
(a) श्वसन तंत्र
(b) तंत्रिका तंत्र
(c) परिसंचरण तंत्र
(d) उत्सर्जी तंत्र
Q.28 :-   नमक सत्याग्रह कहाँ पर समाप्त हुआ था?
(a) दांडी
(b) सूरत
(c) अहमदाबाद
(d) साबरमती
Q.29 :-   किस अधिनियम द्वारा नस्ल , धर्म तथा राष्ट्रीय मूल के आधार पर भेदभाव को निषेध कर दिया गया था?
(a) नागरिक अधिनियम
(b) अधिकार अधिनियम
(c) नागरिक अधिकार अधिनियम
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-   किस देश में एशिया के साथ संबंध बढाने और इसे मजबूत करने के उद्देश्य से एशियाई शताब्दी श्वेत पत्र जारी किया?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) आस्ट्रेलिया
(c) जर्मनी
(d) फ़्रांस
Q.31 :-   इन्डियन पार्लियामेंट्री डिप्लोमेसी नामक पुस्तक के लेखक/लेखिका कोन है?
(a) मीरा कुमार
(b) लाल कृष्ण आडवाणी
(c) ममता बनर्जी
(d) एंडी मैरिनो
Q.32 :-   निम्नलिखित में से किसने टेलीविजन का आविष्कार किया था?
(a) जे.एल.बेयर्ड
(b) फ्रेडरिक बेंटिंग
(c) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(d) माइकल फैराडे
Q.33 :-   निम्नलिखित में से कोनसा तत्व नही है?
(a) सोडियम
(b) पानी
(c) टीन
(d) कार्बन
Q.34 :-   एक लम्बी कूद में हिस्सा लेने वाला खिलाड़ी कूदने से पहले दोड़ता है क्योकि ................|
(a) वह एक व्यापक दुरी तय करता है
(b) वह वेग खो देता है
(c) वह दोड़कर आत्मविश्वास प्राप्त करता है
(d) वह संवेग प्राप्त करता है
Q.35 :-   किस नक्षत्रमंडल को सप्तऋषि कहा जाता है?
(a) अर्सा मेजर
(b) बिग बीयर
(c) स्मोल बीयर
(d) ओराआइन
Q.36 :-   किस मोलिक अधिकार के तहत कानून के नजर में सभी लोग समान है?
(a) स्वतंत्रता का अधिकार
(b) सांस्कृतिक और शेक्षणिक अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार
Q.37 :-   नाट जस.एन अकाउंटेंट नामक पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) रघुराम राजन
(b) विनोद राय
(c) सी.एस. कर्णन
(d) अचल कुमार ज्योति
Q.38 :-   निम्नलिखित में से कोनसा नृत्य रणप्रिय कला के कदमों और तकनीकों को सम्मिलित करता है?
(a) मोहिनीअट्टम
(b) ओड़िशी
(c) छ्ऊ
(d) कुचीपुड़ी
Q.39 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word, : Proficient
(a) Clumsy
(b) Capable
(c) Effective
(d) Expert
Q.40 :-   Find the correctly spelt word:
(a) Laughtro
(b) Laughter
(c) Laughtur
(d) Laughfter
Q.41 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases. A rainy day
(a) time of amusement
(b) time of difficulty
(c) day for adventure
(d) heavy downpour of water
Q.42 :-   Find the correctly spelt word:
(a) matheatics
(b) mathematics
(c) methematics
(d) none of these
Q.43 :-   A letter or a document which does not bear the name of its writer
(a) butcher
(b) anonymous
(c) homogeneous
(d) calculus
Q.44 :-   Which is opposite in meaning of the given word : Tactful
(a) delicate
(b) careless
(c) cautious
(d) gentle
Q.45 :-   (Wherever), you may find other jobs of your interest below.
(a) however
(b) into
(c) greatly
(d) no improvement
Q.46 :-   Find the correctly spelt word:
(a) permanint
(b) permanent
(c) parmanat
(d) parmaant
Q.47 :-   She travelled .........................the night.
(a) before
(b) during
(c) on
(d) with
Q.48 :-   Select the one which best expresses the meaning of the given word : Muddle
(a) order
(b) difficulty
(c) enlightement
(d) organization
Q.49 :-   Select the one which is opposite meaning of the given word : Committed
(a) dedicated
(b) devoted
(c) faithful
(d) uncertain
Q.50 :-   Select the one which is opposite meaning of the given word : Provisional
(a) limited
(b) temporary
(c) definite
(d) conditional
Change

Advertisement :