Forgot password?    Sign UP

SSC MTS Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   A तथा B की वर्तमान आयु का अनुपात 5 : 7 है यदि 10 वर्ष पश्चात B की आयु 31 वर्ष हो जायेगी तो A की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 10
(b) 15
(c) 35
(d) 25
Q.2 :-   यदि 48 + 18 = 30 तथा 27 + 15 = 12 हो तो 55 + 20 = ?
(a) 77
(b) 35
(c) 27
(d) 50
Q.3 :-   निम्नलिखित प्रशन में दिए गये विकल्पों में से विषम शब्द युग्म को चुनिए?
(a) अध्यापक : शिक्षा
(b) न्यायाधीश : न्याय
(c) बढई : आरी
(d) चिकित्सक : चिकित्सा
Q.4 :-   BP : ES :: NT : ?
(a) PU
(b) QW
(c) PX
(d) QV
Q.5 :-   एक विशिष्ट कूद भाषा में DIGIT को EJHJU लिखा जाता है इस कोड भाषा में BINARY को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) CJOBSZ
(b) CJOBTZ
(c) CJOCSZ
(d) CJPBSZ
Q.6 :-   1.Satge 2.Study 3.Start 4.Story 5.Staff
(a) 53214
(b) 54123
(c) 51342
(d) 45321
Q.7 :-   निम्नलिखित प्रशन में दिए गये विकल्पों में से विषम संख्या युग्म को चुनिए?
(a) 9 - 27
(b) 8 - 24
(c) 5 - 25
(d) 11 - 33
Q.8 :-   XYZA : AZYX :: MNOP : ?
(a) PMNO
(b) POMN
(c) PONM
(d) NMOP
Q.9 :-   एक विशिष्ट कोड भाषा में HAM को 21 तथा RAM को 31 लिखा जाता है इस कोड भाषा में LAY को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 36
(b) 37
(c) 33
(d) 38
Q.10 :-   3, 5, 9, 17, 33, ?
(a) 65
(b) 64
(c) 67
(d) 66
Q.11 :-   ऊन : भेड़ :: रेशम : ?
(a) पोधा
(b) वृक्ष
(c) जानवर
(d) कीड़ा
Q.12 :-   अंकित बिंदु A पर उतर की और मुख करके खड़ा है यह 10 किमी सीधा चलता है तथा दायें मुड़ता है वह पुनः 10 किमी चलता है तथा दायें मुड़ता है वह पुनः 10 किमी चलकर बिंदु B पर पहुचता है बिंदु A तथा B के बीच दुरी क्या है?
(a) 10
(b) 20
(c) 15
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   यदि 373P, 4 से विभाजित है तो P का मान क्या है?
(a) 2
(b) 6
(c) 2 या 6
(d) 4
Q.14 :-   √15 + 6 √6 का मान क्या है?
(a) 5 + 3 √6
(b) 5 - 3 √6
(c) 3 + √6
(d) 3 - √6
Q.15 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए?
(a) पुस्तक
(b) कलम
(c) पेन्सिल
(d) मार्कर
Q.16 :-   एक रेलगाड़ी 72 किमी/घंटा की गति से चलते हुए एक निश्चित दुरी को 6 घंटे में तय करती है यदि वही दुरी 8 घंटे में तय करनी हो तो रेलगाड़ी की गति क्या होगी?
(a) 45
(b) 54
(c) 63
(d) 64
Q.17 :-   200 से 300 के बीच कितनी संख्याए है जो एक पूर्ण घन है?
(a) 1
(b) 2.9
(c) 0.7
(d) 1.9
Q.18 :-   एक व्यापरी अपनी वस्तुओं के मूल्य को क्रय मूल्य से 30% अधिक अंकित करता है वह उस पर कुछ छुट देता है तथा 13.75% का लाभ कमाता है छुट प्रतिशत क्या है?
(a) 12.5
(b) 13.75
(c) 16.25
(d) 10.25
Q.19 :-   एक वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 30% ज्यादा है यदि 30% की छुट दी जाती है तो हानि प्रतिशत क्या होगा?
(a) 0
(b) 6
(c) 9
(d) 8
Q.20 :-   18 लडके एक कार्य को 24 दिन में पूरा कर सकते है यदि 6 लड़के 12 दिन के पश्चात कार्य छोड़कर चले जाए तो शेष कार्य को पूरा करने में कितने दिन लगेंगे?
(a) 12
(b) 18
(c) 15
(d) 24
Q.21 :-   N संख्याओं का ओसत 20 है यदि एक संख्या 4 को हटाया जाए तो ओसत 22 हो जाता है N का मान क्या है?
(a) 8
(b) 10
(c) 11
(d) 9
Q.22 :-   यदि किसी आयत की लम्बाई में 20% की वृद्धि की जाए तो उसकी चोड़ाई में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी ताकि उसके क्षेत्रफल समान रहें?
(a) 10
(b) 20
(c) 16.66
(d) 25
Q.23 :-   1008, 7200 का कितना प्रतिशत है?
(a) 11
(b) 12
(c) 15
(d) 14
Q.24 :-   एक व्यक्ति बिंदु L से N जाता है तथा वापस आ जाता है पूरी यात्रा के लिए उसकी ओसत गति 100 किमी./घंटा है यदि N से L आने में उसकी गति 65 किमी./घंटा है तो L से N तक जाने में उस व्यक्ति की गति (किमी./घंटा में) क्या होगी?
(a) 135
(b) 146.31
(c) 216.67
(d) 150.62
Q.25 :-   √247 + √81 का मान क्या है?
(a) 14
(b) 16
(c) 15
(d) 18
Q.26 :-   हरितगृह गैसों का पृथ्वी के वायुमंडल के ओसत ताप पर क्या प्रभाव होता है?
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) समान रहता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक अदीप्त पिंड है?
(a) जलती मोमबती
(b) सूर्य
(c) तारे
(d) ग्रह
Q.28 :-   परागण क्या होता है?
(a) परागकोशों से वर्तीकाग्र की और परागकणों का स्थानान्तरण
(b) परागकणों का अंकुरण
(c) पुष्पों का चीटियों द्वारा भ्रमण
(d) अंडाणु में प्राग नली की वृद्धि
Q.29 :-   स्वदेशी आन्दोलन को आंध्र के डेल्टा इलाकों में किस नाम से जाना जाता है?
(a) राष्ट्रीय आंदोलन
(b) आजादी आंदोलन
(c) वन्दे मातरम् आंदोलन
(d) ब्रिटिश विरोधी आंदोलन
Q.30 :-   बेंक सेवायें आर्थिक गतिविधि के किस क्षेत्र के अंतर्गत आती है?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   भारत-भूटान सम्बंधो का आर्थिक आधार क्या है?
(a) पनबिजली उत्पादन
(b) संसदीय परम्परायें
(c) उर्वरक कीटनाशक और प्लास्टिक
(d) सीमेंट उद्योग
Q.32 :-   निम्नलिखित में से कोनसी नृत्य कला अन्य दिए गये से भिन्न है?
(a) कुचीपुडी
(b) भांगड़ा
(c) कथक
(d) भरतनाट्यम
Q.33 :-   प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?
(a) 2013
(b) 2014
(c) 2015
(d) 2016
Q.34 :-   निम्नलिखित में से कोनसा सही नही है?
(a) 1 टीबी = 1024 जीबी
(b) 1 जीबी = 1024 एमबी
(c) 1 एमबी = 1024 केबी
(d) 1 बाईट = 1024 बिट
Q.35 :-   कमजोर तने वाले पोधे जो सीधे खड़े नही हो सकते तथा ये भूमि पर फेल जाते है ...........कहलाते है?
(a) विस्प्री लता
(b) वृक्ष
(c) शाक
(d) झाडी
Q.36 :-   अपने शासन के अंतिम वर्षो में अकबर की सत्ता राजकुमार सलीम के विद्रोहों के कारण लडखडाई जो भविष्य में सम्राट ..................कहलायें?
(a) ओरंगजेब
(b) जहाँगीर
(c) बहादुरशाह
(d) शाहजहाँ
Q.37 :-   कोनसा बांध अफगान-भारत मित्रता बाँध कहलाता है?
(a) सवालकोट
(b) सलमा
(c) बड़ी घाट
(d) ऊपरी करनाली
Q.38 :-   इण्डिया एट रिस्क नामक पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) चेतन भगत
(b) जसवंत सिंह
(c) विनोद राय
(d) गोतम चिंतामणी
Q.39 :-   Man in the street
(a) Man of talent
(b) Simple man
(c) A foolish man
(d) A dutiful person
Q.40 :-   Kalpna has no paper to write.................,
(a) upon
(b) over
(c) at
(d) off
Q.41 :-   My boss suggested me to take a off.
(a) that I should take a
(b) that I should take an
(c) me taking a
(d) no improvement
Q.42 :-   She cannot deprive him ...........his rights.
(a) for
(b) form
(c) of
(d) with
Q.43 :-   Find the correctly spelt word:
(a) recive
(b) riceice
(c) receive
(d) reciever
Q.44 :-   Select the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases : An uphill task
(a) Unfair blow
(b) close fight
(c) difficult task
(d) task of no use
Q.45 :-   Select the alternative which best substitute of the phrase : Send back a criminal into custody for further investingation.
(a) summon
(b) notice
(c) remand
(d) offence
Q.46 :-   We are at that juncture when (1)/ we are facing a serious issue (2)/ with the image perception of the railway. (3)/ no error(4)
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.47 :-   Choose the word which is similar in meaning to the given word and click the button corresponding to it , Accord .
(a) confer
(b) refusal
(c) dissension
(d) opposition
Q.48 :-   Select the one which is opposite meaning of the given word : Evoke
(a) stop
(b) call
(c) extract
(d) raise
Q.49 :-   Select the one which is opposite meaning of the given word : Curb
(a) chain
(b) freedom
(c) control
(d) brake
Q.50 :-   Select the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases : Wheels within wheels
(a) hidden enemy
(b) side by side
(c) course of time
(d) complication
Change

Advertisement :