Forgot password?    Sign UP

SSC MTS Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   यदि + का अर्थ x, - का अर्थ ÷, x का अर्थ - तथा ÷ का अर्थ + हो तो 26 - 52 + 74 = ?
(a) 39
(b) 37
(c) 42
(d) 148
Q.2 :-   EGF, HJI, KML, ?
(a) OPN
(b) ONP
(c) NPO
(d) NOP
Q.3 :-   उतर : दक्षिण :: दक्षिण-पूर्व : ?
(a) उतर-पश्चिम
(b) पश्चिम
(c) पूर्व
(d) उतर-पूर्व
Q.4 :-   A का भार B का दोगुना है B का भार C का आधा है C का भार E का पांच गुना है E का भार D का आधा है सबसे भरी कोन है?
(a) A अथवा C
(b) B
(c) C
(d) D
Q.5 :-   यदि 15 + 29 + 15 = 291515 तथा 16 + 28 + 31 = 281631 हो तो 19 + 35 + 9 = ?
(a) 35911
(b) 35199
(c) 31995
(d) 35991
Q.6 :-   निम्नलिखित प्रशन में दिए गये विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए?
(a) बाल
(b) पैर
(c) हाथ
(d) अंगुली
Q.7 :-   12 : 168 :: 14 : ?
(a) 225
(b) 224
(c) 230
(d) 222
Q.8 :-   एक विशिष्ट कोड भाषा में HOUSTON को JMWQVMP लिखा जाता है इस कोड भाषा में TRIUMPH को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) SLMNPHQ
(b) VPKSONJ
(c) JLMOPOT
(d) SOVPKNT
Q.9 :-   1.Onion 2.Onset 3.Oxide 4.Overt 5.Opera
(a) 12354
(b) 12543
(c) 13542
(d) 21435
Q.10 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम संख्या युग्म को चुनिए?
(a) 7 - 38
(b) 3 - 34
(c) 22 - 53
(d) 18 - 47
Q.11 :-   निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता STRATEGIC
(a) RAT
(b) GREAT
(c) CRANE
(d) STAR
Q.12 :-   एक विशिष्ट कोड भाषा में ROAD को TREI लिखा जाता है इसी कोड भाषा में SIGN को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) ULKS
(b) ULKT
(c) UMKT
(d) UNKS
Q.13 :-   यदि किसी संख्या का 23% , 690 है तो उस संख्या का 72% क्या है?
(a) 1475
(b) 2160
(c) 1450
(d) 1380
Q.14 :-   4800 के 40 % का 25 % का मान क्या है?
(a) 436
(b) 360
(c) 480
(d) 320
Q.15 :-   कलम : लिखना :: चाक़ू : ?
(a) जोड़ना
(b) मिटाना
(c) लकड़ी
(d) काटना
Q.16 :-   एक समबाहु त्रिभुज की भुजा वर्ग के विकर्ण के बराबर है यदि वर्ग की भुजा 12 सेमी है तो समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या है?
(a) 50√2
(b) 72√3
(c) 100√3
(d) 50√3
Q.17 :-   20%, 30% तथा 20% की तीन क्रमिक छुट दी जाती है निवल छुट क्या होगी?
(a) 43.76
(b) 55.2
(c) 83.2
(d) 70
Q.18 :-   क्रय मूल्य तथा विक्रय मूल्य के मध्य अंतर 451 रु. है यदि हानि प्रतिशत 11% है तो विक्रय मूल्य क्या है?
(a) 3254
(b) 3649
(c) 3857
(d) 4100
Q.19 :-   एक वस्तु को 20% की हानि पर रु. 4800 में बेचा जाता है वस्तु का क्रय मूल्य क्या है?
(a) 5500
(b) 6000
(c) 5800
(d) 7200
Q.20 :-   एक पंक्ति एक स्थान X से चलना आरम्भ करता है तथा स्थान Y पर 12 घंटे में पहुँच जाता है वह कुल दुरी का 3/7, 3 किमी./घंटा की गति से तय करता है तथा शेष दुरी 4 किमी./घंटा की गति से तय करता है X तथा Y के मध्य दुरी क्या है?
(a) 28 किमी
(b) 36 किमी
(c) 42 किमी
(d) 40 किमी
Q.21 :-   एक देश में 25% लोग पुरुष है यदि पुरुषों की संख्या 6500 है तो देश की कुल जनसंख्या क्या है?
(a) 28000
(b) 26000
(c) 31000
(d) 33000
Q.22 :-   एक रेलगाड़ी 400 मीटर लम्बी है तथा 60 किमी./घंटा की गति से चल रही है एक 1000 मीटर लम्बे प्लेटफ़ॉर्म को पार करने में वह कितना समय लेगी?
(a) 84
(b) 72
(c) 96
(d) 108
Q.23 :-   35000 रु. की एक राशि को चक्रवृद्धि ब्याज वाली एक योजना में निवेश किया गया यदि ब्याज दर 20% प्रतिवर्ष है तो 2 वर्ष बाद कितना मिश्रधन प्राप्त होगा?
(a) 56200
(b) 50400
(c) 42500
(d) 48600
Q.24 :-   दो क्रमागत विषम संख्याओं के वर्गो का अंतर 104 है उनका योग कितना है?
(a) 27
(b) 48
(c) 52
(d) 54
Q.25 :-   100 से ऐसी कोनसी सबसे छोटी संख्या गुणा की जाए ताकि संख्या 15 की गुनज हो जाए?
(a) 5
(b) 3
(c) 2
(d) 4
Q.26 :-   कोनसा देश 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का विजेता रहा?
(a) इंग्लेंड
(b) भारत
(c) न्यूजीलेंड
(d) पाकिस्तान
Q.27 :-   हाइड्रोजन परमाणु की नाभिक ................कहलाता है?
(a) न्यूट्रोन
(b) इलेक्ट्रोन
(c) प्रोटॉन
(d) पोजीट्रोन
Q.28 :-   एक पिंड तभी ध्वनि उत्पन्न करता है जब वह .................|
(a) इस्पात से बना हो
(b) खोखली लकड़ी से बना हो
(c) तार से बना हो
(d) कंपन करता हो
Q.29 :-   अयनांत तथा विषुव के सम्बन्ध में दिए गये जोड़े में से कोनसा सही नही है?
(a) 21 मार्च - भूमध्य रेखा
(b) 21 जून - कर्क रेखा
(c) 22 दिसम्बर - मकर रेखा
(d) 23 सितम्बर - उतरी ध्रुव
Q.30 :-   करो या मरो का मंत्र किसने दिया?
(a) भगत सिंह
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) जवाहर लाल नेहरु
(d) महात्मा गांधी
Q.31 :-   किसी राज्य के मुख्यमंत्री को कोन नियुक्त करता है?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश
(d) राज्य के राज्यपाल
Q.32 :-   भारत में बना कुडनकुलम संयंत्र किस देश के सहयोग से बनाया गया है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) जापान
(d) जर्मनी
Q.33 :-   हिन्दुओं का तीर्थस्थल सबरीमाला किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) मध्य प्रदेश
(d) उतर प्रदेश
Q.34 :-   कुछ स्थानों पर भोमजल स्तर के नीचे स्थिर कठोर शैलों की परतों के बीच संचित भोमजल को कहते है?
(a) जल चक्र
(b) भोमजल स्तर
(c) भोमजल
(d) जलभर
Q.35 :-   बर्फ पर चलना कठिन होता है क्योंकि ..........,
(a) घर्षण का अभाव होता है
(b) जडत्व कम होता है
(c) जडत्व अधिक होता है
(d) द्रव्यमान अधिक होता है
Q.36 :-   कोनसे पर्वत एशिया को यूरोप से अलग करते है?
(a) हिमालय
(b) एंडीज
(c) यूराल
(d) रोकी
Q.37 :-   भारतीय संविधान का कोनसा अनुच्छेद धर्म, मूलवंश , जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर विभेद का प्रतिरोध करता है?
(a) अनुच्छेद 5
(b) अनुच्छेद 1
(c) अनुच्छेद 20
(d) अनुच्छेद 15
Q.38 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word, : Rustic
(a) Homely
(b) Simple
(c) Plain
(d) Urban
Q.39 :-   Right or advantage available to a person.
(a) Accountability
(b) Power
(c) Privilege
(d) Annuity
Q.40 :-   One which is opposite in meaning of the given word: Superfluous
(a) Excessive
(b) Necessary
(c) Lavish
(d) Abundant
Q.41 :-   Government by a king/queen.
(a) dectatorship
(b) monarchy
(c) oligarchy
(d) theocracy
Q.42 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Definite
(a) complete
(b) inexact
(c) vague
(d) unclear
Q.43 :-   Select the one which best expresses the meaning of the given word : Annihiate
(a) restore
(b) create
(c) destroy
(d) establish
Q.44 :-   Find the correctly spelt word:
(a) Narrater
(b) Narratur
(c) Narrator
(d) Nurrator
Q.45 :-   ...........she invited me, I would have gone to the meeting.
(a) unless
(b) if
(c) although
(d) had
Q.46 :-   Select the one which best expresses the meaning of the given word : Lean
(a) fat
(b) thin
(c) obese
(d) plump
Q.47 :-   Select the one which is opposite meaning of the given word : Agony
(a) suffering
(b) pain
(c) delight
(d) grief
Q.48 :-   Select the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases : Apple of one`s eye
(a) covered up for
(b) punished severely
(c) very dear to someone
(d) enemy of someone
Q.49 :-   They (are) also pitched into help in a major way.
(a) have
(b) had
(c) is
(d) no improvement
Q.50 :-   Select the alternative which is the best substitute of the phrase : Any soft drink except water.
(a) cocktail
(b) gourmet
(c) beverage
(d) usury
Change

Advertisement :