Forgot password?    Sign UP

UP GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   मल्ल महाजनपद उतर प्रदेश के किस जनपद में स्थित था?
(a) गोरखपुर
(b) बलिया
(c) कुशीनगर
(d) फैजाबाद
Q.2 :-   अटाला मस्जिद कहा अवस्थित है?
(a) दिल्ली
(b) आगरा
(c) हेदराबाद
(d) जोनपुर
Q.3 :-   1857 की क्रांति के दोरान किसे कानपुर का पेशवा घोषित कर दिया गया?
(a) लक्ष्मीबाई
(b) लियाकत अली
(c) तात्या टोपे
(d) नाना साहब
Q.4 :-   अलीगढ़ मुस्लिम एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना कब हुई?
(a) 1858
(b) 1864
(c) 1875
(d) 1890
Q.5 :-   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्वतंत्रता प्राप्ति तक इलाहाबाद में कितने अधिवेशन हुए?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6
Q.6 :-   महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहा दिया था?
(a) लुम्बिनी
(b) सारनाथ
(c) पाटलिपुत्र
(d) वैशाली
Q.7 :-   अवध को जब ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया तब अवध में कितने जिले थे?
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 16
Q.8 :-   कांग्रेस का 25वा अधिवेशन उतर प्रदेश के किस जनपद में हुआ है?
(a) मेरठ
(b) बनारस
(c) आगरा
(d) कानपुर
Q.9 :-   1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कुल कितनी सीटे थी?
(a) 248
(b) 228
(c) 250
(d) 210
Q.10 :-   लुम्बिनी उतर प्रदेश के किस जनपद के सबसे समीपस्थ है?
(a) बहराइच
(b) गोरखपुर
(c) इटावा
(d) महाराजगंज
Q.11 :-   दयालबाग कहा है?
(a) इलाहाबाद
(b) लखनऊ
(c) आगरा
(d) मथुरा
Q.12 :-   उतर प्रदेश का प्राचीनतम जीवंत नगर है?
(a) अयोध्या
(b) वाराणसी
(c) इलाहाबाद
(d) कन्नोज
Q.13 :-   नाथ सम्प्रदाय का सिद्धपीठ गोला गोकर्ण नाथ किस जनपद में है?
(a) गोरखपुर
(b) गोंडा
(c) लखीमपुर खोरी
(d) कुशीनगर
Q.14 :-   मुहम्मद गोरी के आक्रमण के समय कन्नोज का शासक था?
(a) पृथ्वीराज
(b) हर्षवर्धन
(c) जयचंद गह्ढ़वाल
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   मुहम्मद गोरी ने जयचन्द को किस स्थान पर पराजित किया था?
(a) झाँसी
(b) गढ़वा
(c) चन्दावर
(d) कन्नोज
Q.16 :-   किसने अशोक स्तम्भ को मेरठ से लाकर दिल्ली में स्थापित किया?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) अलाउद्दीन
(d) सिकंदर लोदी
Q.17 :-   छतर मंजिल किस जनपद में है?
(a) कानपुर
(b) मेरठ
(c) लखनऊ
(d) आगरा
Q.18 :-   ऐतिहासिक स्थल बाँसखेडा की जनपद में है?
(a) प्रतापगढ़
(b) इलाहाबाद
(c) शाहजहापुर
(d) बरेली
Q.19 :-   भारत कला भवन कहा है?
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) पटना
(d) कन्नोज
Q.20 :-   पराजय की पीड़ा नामक चित्र के चित्रकार है?
(a) किरन दर
(b) रामचन्द्र शुक्ल
(c) शमशेर सिंह
(d) श्रीपत राय
Q.21 :-   उतर प्रदेश का आधुनिक विधि से प्रथम मंजीत नाटक है?
(a) नहुन
(b) जानकी मंगल
(c) ईदगाह
(d) नील दर्पण
Q.22 :-   किसने कथक में ठुमरी गायन का समावेश किया?
(a) वाजिल अली शाह
(b) बिन्दादीन
(c) शम्भु महाराज
(d) बिरजू महाराज
Q.23 :-   उतर प्रदेश की पहली ग्लब्स पपेट है?
(a) तोता-मेना
(b) गुलाबो-सिताबो
(c) चुन्नी-लाल
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   कोनसा लोकनृत्य आध्यात्मिक को प्रदर्शित करता है?
(a) नटवरी
(b) धीवर
(c) छपेली
(d) शेरा
Q.25 :-   इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस स्टडीज इन एजुकेशन कहा है?
(a) कानपुर
(b) इलाहाबाद
(c) वाराणसी
(d) लखनऊ
Q.26 :-   पत्राचार शिक्षा संस्थान कहा है?
(a) लखनऊ
(b) आगरा
(c) कानपुर
(d) इलाहाबाद
Q.27 :-   सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविधालय कहा है?
(a) आगरा
(b) कानपुर
(c) मेरठ
(d) इलाहाबाद
Q.28 :-   खबरनामा मासिक पत्रिका कोन निकालता है?
(a) हिंदी संस्थान
(b) उर्दू अकादमी
(c) संस्कृत संस्थान
(d) भाषा प्रशिक्षण केंद्र
Q.29 :-   'कोमी आवाज' का प्रकाशन कहा से किया गया?
(a) लखनऊ
(b) अलीगढ
(c) आगरा
(d) मेरठ
Q.30 :-   सुधाकर का प्रकाशन कहा से होता था?
(a) वाराणसी
(b) कानपुर
(c) प्रतापगढ़
(d) इलाहाबाद
Q.31 :-   गोतम बुद्ध का जन्म उतर प्रदेश के किस जनपद में हुआ है?
(a) गोतमबुद्ध नगर
(b) सारनाथ
(c) सिद्दार्थ नगर
(d) कुशीनगर
Q.32 :-   पंडित मदनमोहन मालवीय का जन्म किस जनपद में हुआ?
(a) इलाहाबाद
(b) वाराणसी
(c) कानपुर
(d) गोरखपुर
Q.33 :-   प्रसिद्ध लेखक धर्मवीर भारती का सबंध किस स्थान से है?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) प्रतापगढ़
(d) इलाहाबाद
Q.34 :-   फतवा-ए-जहांदारी का लेखक कोन था?
(a) अमीर खुसरो
(b) जियाउद्दीन बरनी
(c) शेख फैजी
(d) अबुल फजल
Q.35 :-   जवाहरलाल नेहरु कब भारत के प्रधानमंत्री बने?
(a) 1946
(b) 1947
(c) 1948
(d) 1949
Q.36 :-   सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान कहा है?
(a) इलाहाबाद
(b) गोरखपुर
(c) लखनऊ
(d) वाराणसी
Q.37 :-   उतर प्रदेश का प्रथम लोकायुक्त कोन था?
(a) विशम्भर दयाल
(b) एम्.पी.सिंह
(c) ए.बी.हेगड़े
(d) इनमे से कोई नही
Q.38 :-   देश में सबसे बड़ा विधानमंडल पुस्तकालय कहा है?
(a) उतर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) दिल्ली
(d) महाराष्ट्र
Q.39 :-   उतर प्रदेश की सीमाए कितने राज्यों को स्पर्श करती है?
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 9
Q.40 :-   उतर प्रदेश के किस जिले में सबसे अधिक वर्षा होती है?
(a) आगरा
(b) गोरखपुर
(c) मऊ
(d) उन्नाव
Q.41 :-   उतर प्रदेश का कोनसा जिला गंगा के किनारे स्थित नही है?
(a) मुजफ्फरनगर
(b) अलीगढ
(c) गोरखपुर
(d) एटा
Q.42 :-   बिहार जल-प्रपात किस नदी पर बना है?
(a) सिंधु
(b) काली
(c) टोस
(d) केन
Q.43 :-   सारण सिंचाई नहर निकलती है?
(a) सोन से
(b) गंगा से
(c) कोसी से
(d) गंडक से
Q.44 :-   चन्द्रप्रभा बाँध नहर किस जनपद में अवस्थित है?
(a) इलाहाबाद
(b) मऊ
(c) गाजीपुर
(d) वाराणसी
Q.45 :-   उतर प्रदेश के किस भाग में मरुस्थलीय मृदा पाई जाती है?
(a) पूर्वी भाग
(b) पश्चिमी भाग
(c) उतरी भाग
(d) दक्षिणी भाग
Q.46 :-   कुल बोये गये क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग सिंचाई आच्छादित है?
(a) 80%
(b) 75%
(c) 60%
(d) 90% से अधिक
Q.47 :-   उतर प्रदेश के किस जिले में पुष्प से इत्र बनाया जाता है?
(a) फर्रुखाबाद
(b) कन्नोज
(c) मुरादाबाद
(d) लखनऊ
Q.48 :-   उतर प्रदेश में मत्स्य विभाग की स्थापना कब हुई?
(a) 1950
(b) 1985
(c) 1966
(d) 1987
Q.49 :-   सहयोगी कृषक योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तोर पर राज्य के कितने जिलो में चलाया जा रहा है?
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20
Q.50 :-   उतर प्रदेश में किसान बही योजना कब से लागू की गई?
(a) 1990
(b) 1992
(c) 1995
(d) 1998
Change

Advertisement :