Forgot password?    Sign UP

UP GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   बुद्ध काल में उतर प्रदेश में कितने मुख्य गणराज्य थे?
(a) 4
(b) 7
(c) 8
(d) 10
Q.2 :-   अयोध्या के बाबरी मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?
(a) ओरंगजेब ने
(b) मीर बकी ने
(c) जहांगीर ने
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   1857 के विद्रोह का नेतृत्व कानपुर में किसने किया?
(a) लक्ष्मीबाई
(b) बिरजिश कादिर
(c) तात्या टोपे
(d) कदम सिंह
Q.4 :-   काशी हिन्दू विश्वविधालय की स्थापना कब की गई?
(a) 1898
(b) 1909
(c) 1925
(d) 1916
Q.5 :-   उतर प्रदेश की राजधानी को कब इलाहाबाद से लखनऊ स्थानांतरित किया गया था?
(a) 1935
(b) 1937
(c) 1921
(d) 1947
Q.6 :-   जेजाकभुक्ति किसका प्राचीन नाम था?
(a) बघेलखंड का
(b) बुन्देलखंड का
(c) मालवा का
(d) विदर्भ का
Q.7 :-   हर्षवर्धन के काल में उतर प्रदेश का कोनसा नगर भारत का प्रमुख नगर बन गया था?
(a) कन्नोज
(b) कानपुर
(c) लखनऊ
(d) फेजाबाद
Q.8 :-   1920 में उतर प्रदेश कांग्रेस का प्रांतीय सम्मेलन कहा आयोजित किया गया?
(a) बरेली
(b) मथुरा
(c) मुरादाबाद
(d) कानपुर
Q.9 :-   हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन का मुख्यालय कहा था?
(a) दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) आगरा
(d) वाराणसी
Q.10 :-   भीतरगाव का मन्दिर किस जनपद में है?
(a) कानपुर
(b) वाराणसी
(c) इलाहाबाद
(d) मेरठ
Q.11 :-   लखनऊ का प्राचीन नाम क्या था?
(a) लक्ष्मणपूरी
(b) लखन पूरी
(c) लखनबाग़
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   महोदया किसका प्राचीन नाम है?
(a) इलाहाबाद
(b) कन्नोज
(c) खजुराहो
(d) झांसी
Q.13 :-   पाटेश्वरी देवी का प्रसिद्ध मन्दिर कहा है?
(a) बलरामपुर
(b) बाराबंकी
(c) गोंडा
(d) महाराजगंज
Q.14 :-   कोनसा स्थल थेरपंथ का प्रमुख केंद्र था?
(a) कोशाम्बी
(b) इलाहाबाद
(c) वाराणसी
(d) मिर्जापुर
Q.15 :-   प्रयाग का नाम इलाहाबाद किसने रखा?
(a) अकबर
(b) बाबर
(c) हुमायु
(d) शेरशाह
Q.16 :-   राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल एवं ग्रीन गार्डेन कहा है?
(a) गाजियाबाद
(b) गोरखपुर
(c) लखनऊ
(d) गोतम बुद्ध नगर
Q.17 :-   अयोमुख वर्तमान में किस जनपद में है?
(a) प्रतापगढ़
(b) फैजाबाद
(c) रायबरेली
(d) सुल्तानपुर
Q.18 :-   राज्य में संस्कृति विभाग की स्थापना कब की गई?
(a) 1950
(b) 1957
(c) 1960
(d) 1966
Q.19 :-   देवगढ़ का दशावतार मन्दिर किस जनपद में है?
(a) महोबा
(b) झाँसी
(c) कानपुर
(d) जालोन
Q.20 :-   स्वामी हरिदासजी का जन्म कहा हुआ है?
(a) आगरा
(b) मथुरा
(c) अलीगढ
(d) वृंदावन
Q.21 :-   किसके काल से ठुमरी को लोकप्रियता मिलनी प्रारम्भ हो गई?
(a) इब्राहिम शाह शर्की
(b) आसफद्दौला
(c) वाजिद अलीशाह
(d) सफदरजंग
Q.22 :-   सैयद सालार मेला आयोजित होता है?
(a) बहराइच
(b) बाराबंकी
(c) फतेहपुर सीकरी
(d) गोंडा
Q.23 :-   रात-बारात उत्सव का आयोजन किस जनपद में होता है?
(a) फैजाबाद
(b) मथुरा
(c) आगरा
(d) वाराणसी
Q.24 :-   उतर प्रदेश चलचित्र निगम की स्थापना कब की गई?
(a) 1980
(b) 1985
(c) 1975
(d) 1995
Q.25 :-   उतर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद का गठन कब किया गया?
(a) 1972
(b) 1975
(c) 1978
(d) 1982
Q.26 :-   सरस्वती व शिक्षक श्री पुरस्कार किन शिक्षको को दिया जाता है?
(a) प्राथमिक
(b) माध्यमिक
(c) उच्च
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   केंद्र सरकार के उतर प्रदेश में कितने एलोपेथिक मेडिकल कॉलेज है?
(a) 2
(b) 6
(c) 8
(d) 12
Q.28 :-   डॉ. शिवमंगल सिंह सुमन पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?
(a) भाषा संस्थान
(b) राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान
(c) हिंदी संस्थान
(d) उर्दू संस्थान
Q.29 :-   उर्दू को जिस उतर प्रदेश की भाषा के रूप में सरकारी मान्यता प्रदान की गई, वह था?
(a) 1987
(b) 1989
(c) 1988
(d) 1986
Q.30 :-   वृतांत दर्पण के सम्पादक कोन थे?
(a) शिवप्रसाद
(b) सदासुख लाल
(c) मुंशीलाल
(d) शिवनारायण
Q.31 :-   बीरबल का जन्म किस जनपद में हुआ था?
(a) कालपी
(b) मेरठ
(c) बागपत
(d) बुलन्दशहर
Q.32 :-   हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किसने की?
(a) चन्द्रशेखर आजाद
(b) भगत सिंह
(c) राजगुरु
(d) सुखदेव
Q.33 :-   डॉ. विद्या निवास मिश्र का सबंध उतर प्रदेश के किस जनपद से है?
(a) आजमगढ़
(b) गोरखपुर
(c) इलाहाबाद
(d) कन्नोज
Q.34 :-   मुगलकालीन में दहसाला बन्दोबस्त को किसने लागू किया?
(a) बीरबल
(b) राजा टोडरमल
(c) अबुल फजल
(d) शेख मीर
Q.35 :-   उतर प्रदेश विधानसभा में कितने सदस्य हो सकते है?
(a) 404
(b) 403
(c) 402
(d) 400
Q.36 :-   कानपुर राजस्व मंडल में कितने जनपद शामिल है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Q.37 :-   उतर प्रदेश विधानसभा 2012 के चुनाव में कितनी महिलाए निर्वाचित हुई?
(a) 58
(b) 35
(c) 49
(d) 17
Q.38 :-   उतर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद का गठन कब किया गया था?
(a) 1964
(b) 1965
(c) 1966
(d) 1967
Q.39 :-   गंगा - यमुना मैदान में प्राचीन कांप निक्षेपो को क्या कहा जाता है?
(a) खादर
(b) बांगर
(c) भावर क्षेत्र
(d) तराई
Q.40 :-   उतर प्रदेश में शीतकाल और ग्रीष्मकाल में कैसी वर्षा होती है?
(a) मानसूनी
(b) चक्रवाती
(c) संवहनी
(d) ब व् स दोनों
Q.41 :-   भागीरथी नदी निकलती है?
(a) गोमुख से
(b) गंगोत्री से
(c) तपोवन से
(d) विष्णु प्रयाग से
Q.42 :-   भारत में माला नहर तंत्र किसके द्वारा प्रस्तावित की गई थी?
(a) के.एल.राव
(b) दिनशा जे. दस्तूर
(c) विश्वेश्वरैया
(d) वाई.के. अलघ
Q.43 :-   रानी लक्ष्मीबाई बाँध किस नदी पर बना हुआ है?
(a) चम्बल
(b) सोन
(c) बेतवा
(d) रामगंगा
Q.44 :-   वर्तमान में उतर प्रदेश में कितनी पम्प नहरे है?
(a) 28
(b) 32
(c) 25
(d) 40
Q.45 :-   उतर प्रदेश की प्रमुख फसल है?
(a) मक्का
(b) धान
(c) गन्ना
(d) गेहू
Q.46 :-   उतर प्रदेश का चीनी उत्पादन में देश में कोनसा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) इनमे से कोई नही
Q.47 :-   राज्य का कोनसा जिला पानोत्पादन के लिए विशेष रूप से जाना जाता है?
(a) ललितपुर
(b) महोबा
(c) कानपुर
(d) वाराणसी
Q.48 :-   राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना कब प्रारम्भ की गई?
(a) 2000
(b) 2001
(c) 2002
(d) 2003
Q.49 :-   उतर प्रदेश स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कितने विक्रय केद्र है?
(a) 150
(b) 188
(c) 180
(d) 200
Q.50 :-   उतर प्रदेश में सर्वाधिक जो उत्पादक जिला है?
(a) सोनभद्र
(b) खीरी
(c) बहराइच
(d) फिरोजाबाद
Change

Advertisement :