Forgot password?    Sign UP

UP GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   बोद्ध धर्म का पालना किस राज्य को कहा जाता है?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) उतर प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
Q.2 :-   आगरा के किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?
(a) हुमायु
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) शाहजहा
Q.3 :-   1858 का महारानी का घोषणा पत्र कहा पढ़ा गया?
(a) आगरा
(b) दिल्ली
(c) इलाहाबाद
(d) मेरठ
Q.4 :-   सरोजिनी नायडू कांग्रेस के किस सम्मेलन में अध्यक्ष बनी?
(a) बेलगाम
(b) कानपुर
(c) बम्बई
(d) कलकता
Q.5 :-   स्वतंत्रता के बाद संयुक्त प्रांत का प्रथम मुख्यमंत्री कोन बना?
(a) गोविन्द बल्लभ पन्त
(b) सरोजिनी नायडू
(c) पुरषोत्तम दास टंडन
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   महोदया किसका पुराना नाम है?
(a) इलाहाबाद
(b) खजुराहो
(c) कन्नोज
(d) पटना
Q.7 :-   उतर प्रदेश का नाम कब दुबारा यूनाइटेड प्रोविन्स कर दिया गया?
(a) 1943
(b) 1934
(c) 1973
(d) 1937
Q.8 :-   1907 के बाद तिलक कांग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार शामिल हुए?
(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) आगरा
(d) इलाहाबाद
Q.9 :-   बलिया में समानांतर अस्थायी सरकार की स्थापना कब की गई?
(a) 15 अगस्त 1942
(b) 20 अगस्त 1942
(c) 5 अगस्त 1942
(d) 16 अगस्त 1942
Q.10 :-   जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर का जन्म कहा हुआ था?
(a) अयोध्या
(b) कालपी
(c) काशी
(d) कुशीनगर
Q.11 :-   निर्वाण महोत्सव कहा मनाया जाता है?
(a) कुशीनगर
(b) देवरिया
(c) गोरखपुर
(d) वाराणसी
Q.12 :-   सहेत-महेत का संबध किस जनपद से है?
(a) कोशाम्बी
(b) कुशीनगर
(c) सारनाथ
(d) श्रावस्ती
Q.13 :-   गोरखनाथ मन्दिर कहा है?
(a) गोरखपुर
(b) वाराणसी
(c) देवरिया
(d) बलिया
Q.14 :-   महाजनपद काल में कोशाम्बी किस महाजनपद की राजधानी थी?
(a) कोसल
(b) वत्स
(c) मल्ल
(d) चेदि
Q.15 :-   ऋषभदेव की पुत्री का उत्कीर्णित लेख कहा से प्राप्त हुआ है?
(a) मेरठ
(b) देवगढ
(c) वाराणसी
(d) दिल्ली
Q.16 :-   बोद्ध विहार शांति उपवन कहा है?
(a) वाराणसी
(b) मेरठ
(c) लखनऊ
(d) बांदा
Q.17 :-   अतरंजीखेडा उतर प्रदेश के किस जनपद में स्थित है?
(a) बिजनोर
(b) बलिया
(c) एटा
(d) इटावा
Q.18 :-   मध्यपाषाण कालीन स्थल मह्द्दा किस जनपद में अवस्थित है?
(a) फैजाबाद
(b) प्रतापगढ़
(c) इलाहाबाद
(d) सुल्तानपुर
Q.19 :-   उतर प्रदेश को कितने सांस्कृतिक क्षेत्रो में बाटा जा सकता है?
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 6
Q.20 :-   स्थापत्य के शर्की शेली का उत्कृष्ट नमूना है?
(a) ताजमहल
(b) इमामबाड़ा
(c) अटाला मस्जिद
(d) जामा मस्जिद
Q.21 :-   कव्वाल बच्चा घराने का सम्बन्ध किस घराने से है?
(a) आगरा
(b) किराना
(c) बनारस
(d) लखनऊ
Q.22 :-   ख्याल गायकी को किस घराने ने बुलन्दियो पर पहुचा दिया?
(a) रामपुर
(b) आगरा
(c) बनारस
(d) किराना
Q.23 :-   बुन्देलखंड छत्रसाल संग्रहालय कहा है?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) ललित पुर
(d) बांदा
Q.24 :-   वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल कहा मनाया जाता है?
(a) आगरा
(b) दिल्ली
(c) वाराणसी
(d) इलाहाबाद
Q.25 :-   संस्कृत शिक्षा परिषद कहा है?
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) इलाहाबाद
(d) मथुरा
Q.26 :-   स्वतंत्रता से पूर्व उतर प्रदेश में कितने विश्वविधालय थे?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Q.27 :-   उतर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसन्धान संस्थान की स्थापना कहा की गई?
(a) इटावा
(b) कानपुर देहात
(c) रायबरेली
(d) अलीगढ
Q.28 :-   मानवीय कांशीराम स्वाभिमान पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?
(a) हिंदी संस्थान
(b) उतर प्रदेश भाषा संस्थान
(c) संस्कृत संस्थान
(d) उर्दू संस्थान
Q.29 :-   उतर प्रदेश में भारतीय सुचना प्रोद्योगिकी संस्थान जहा स्थापित किया गया है, वह जगह है?
(a) इलाहाबाद
(b) कानपुर
(c) बरेली
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-   तत्व बोधिनी नामक पत्रिका का सम्पादन प्रदेश के किस जनपद से हुआ?
(a) बरेली
(b) लखनऊ
(c) वाराणसी
(d) गोरखपुर
Q.31 :-   गोताम बुद्ध को महापरिनिर्वाण की प्राप्ति कहा हुई?
(a) कोशाम्बी
(b) कुशीनगर
(c) श्रावस्ती
(d) सारनाथ
Q.32 :-   स्वराज पार्टी का गठन कहा पर किया गया?
(a) इलाहाबाद
(b) वाराणसी
(c) कन्नोज
(d) कानपुर
Q.33 :-   बाणभट की आत्मकथा किसकी कृति है?
(a) हजारी प्रसाद
(b) रामचन्द्र शुक्ल
(c) हरिवंश राय
(d) प्रेमचन्द्र
Q.34 :-   अबुल फजल की हत्या किसने की थी?
(a) जहांगीर
(b) वीर सिंह बुंदेला
(c) शाहजहा
(d) हुमायु
Q.35 :-   चन्द्रशेखर आजाद कब शहीद हुए?
(a) 1930
(b) 1931
(c) 1932
(d) 1933
Q.36 :-   देवीपाटन राजस्व मंडल में कोनसा जिला शामिल नही है?
(a) बहराइच
(b) गोंडा
(c) श्रावस्ती
(d) बस्ती
Q.37 :-   उतर प्रदेश के प्रथम राज्यपाल थे?
(a) बी.जी.रेड्डी
(b) के.एम्.मुंशी
(c) सरोजिनी नायडू
(d) वी.वी.गिरी
Q.38 :-   उतर प्रदेश लोक सेवा प्राधिकरण का गठन कब किया गया?
(a) 1964
(b) 1967
(c) 1976
(d) 1975
Q.39 :-   उतर प्रदेश की सीमा किस देश से मिलती है?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) चीन
(d) सभी से
Q.40 :-   उतर प्रदेश में पूर्व से पश्चिम की और बढने पर वर्षा की मात्रा सामन्यता -----
(a) घटती है
(b) बढती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) पहले घटती है बाद में बढती है
Q.41 :-   उतर प्रदेश की निम्नलिखित नदियों में से किनके उद्गम स्थल हिमालय में नही है?
(a) गोमती
(b) रामगंगा
(c) बेतवा
(d) अ व स दोनों ही
Q.42 :-   उतर प्रदेश का कोंनसा हिस्सा सर्वाधिक बाढ प्रभावित है?
(a) पश्चिमी
(b) पूर्वी
(c) मध्य
(d) बुन्देलखंड
Q.43 :-   पूर्वी यमुना नहर का कार्य किस मुग़ल बादशाह ने प्रारम्भ करवाया था?
(a) हुमायु
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) शाहजहा
Q.44 :-   गंगा पेयजल परियोजना की क्षमता कितनी है?
(a) 100 क्यूसेक
(b) 50 क्यूसेक
(c) 75 क्यूसेक
(d) 35 क्यूसेक
Q.45 :-   किस प्रकार के अपरदन को किसान की मोत कहा जाता है?
(a) वायु अपरदन
(b) जलीय अपरदन
(c) परत अपरदन
(d) अ व् ब दोनों
Q.46 :-   उतर प्रदेश में कितने प्रतिशत भाग पर गेहू की कृषि की जाती है?
(a) 30%
(b) 24%
(c) 28%
(d) 35%
Q.47 :-   मेंथा के उत्पादन में कोनसा राज्य प्रथम स्थान पर है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) केरल
(d) उतर प्रदेश
Q.48 :-   राज्य कृषि विभाग द्वारा कोन सा मासिक बुलेटिन प्रकाशित किया जाता है?
(a) कृषि - दर्शन
(b) खेती - बाड़ी
(c) कृषि - विज्ञान
(d) कृषि - चिंतन
Q.49 :-   उतर प्रदेश में कुल कितने जैविक उर्वरक उत्पादक केंद्र है?
(a) 10
(b) 17
(c) 15
(d) 22
Q.50 :-   उतर प्रदेश में सर्वाधिक मूंगफली उत्पादक जिला है?
(a) कन्नोज
(b) कानपुर
(c) बरेली
(d) झांसी
Change

Advertisement :