Forgot password?    Sign UP

UP GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   ऋषिपतन या मृगदाव का आधुनिक नाम क्या है?
(a) वाराणसी
(b) सहजनवा
(c) कुशीनगर
(d) सारनाथ
Q.2 :-   जोनपुर नगर की स्थापना किसने की?
(a) मलिक सरवर
(b) चिनकिलीच खां
(c) फिरोज तुगलक
(d) बाबर
Q.3 :-   1857 के विद्रोह का नेतृत्व लखनऊ में किसने किया?
(a) बेगम हजरत महल
(b) लियाकत अली
(c) तात्या टोपे
(d) कदम सिंह
Q.4 :-   काशी हिन्दू विश्वविधालय के संस्थापक कोन थे?
(a) एनी बेसेंट
(b) डॉ. राधाकृष्णन
(c) पं. मालवीय
(d) आचार्य कृपलानी
Q.5 :-   स्वतंत्रता के बाद संयुक्त प्रांत का प्रथम राज्यपाल कोन बना?
(a) सुचेता कृपलानी
(b) पट्टाभि सितारमेया
(c) सरोजिनी नायडू
(d) इंदिरा गांधी
Q.6 :-   उतर प्रदेश का प्र्भासगिरी किसका तीर्थ स्थल है वे है?
(a) बोद्ध
(b) जैन
(c) शेव
(d) वैष्णव
Q.7 :-   उतर प्रदेश विधान परिषद का गठन कब किया गया?
(a) 1920
(b) 1921
(c) 1924
(d) 1928
Q.8 :-   किसे हिन्दू-मुस्लिम एकता का राजदूत कहा जाने लगा?
(a) जिन्ना
(b) गांधी
(c) मालवीय
(d) एनी बेसेंट
Q.9 :-   1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत का प्रधानमंत्री कोन बना?
(a) गोविन्द बल्लभ पन्त
(b) सरोजिनी नायडू
(c) सुचेता कृपलानी
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   घोषितराम विहार का निर्माण किस जनपद में करवाया गया था?
(a) इलाहाबाद
(b) श्रावस्ती
(c) कोशाम्बी
(d) कुशीनगर
Q.11 :-   तुलसी मानस मन्दिर कहा है?
(a) इलाहाबाद
(b) गोरखपुर
(c) वाराणसी
(d) मथुरा
Q.12 :-   कोशाम्बी स्थित प्रभासगिरी स्थल का सबंध है?
(a) बोद्ध से
(b) जैन से
(c) शेव से
(d) वैष्णव से
Q.13 :-   शुक्रतालाब किस जनपद में है?
(a) बरेली में
(b) मुजफ्फरनगर
(c) मुरादाबाद
(d) हापुड़
Q.14 :-   अशोक के आठवे वृहद शिलालेख में किस स्थान का वर्णन है?
(a) कुशीनगर
(b) मेरठ
(c) वाराणसी
(d) फतेहपुर
Q.15 :-   मेहँदी बाग़ कहा पर अवस्थित है?
(a) ललितपुर
(b) महोबा
(c) इलाहाबाद
(d) झाँसी
Q.16 :-   मान्यवर काशीराम जी स्मारक स्थल कहा है?
(a) लखनऊ
(b) आगरा
(c) इलाहाबाद
(d) वाराणसी
Q.17 :-   किस स्थान से शिलवर्मन द्वारा किये गये अश्वमेघ यज्ञ के चिन्ह प्राप्त हुए है?
(a) अकोना
(b) अकतग्राम
(c) अटाला
(d) अयोमुख
Q.18 :-   कुषाणकालीन स्थल हुलासखेडा किस जनपद में अवस्थित है?
(a) बलिया
(b) इलाहाबाद
(c) लखनऊ
(d) फैजाबाद
Q.19 :-   भारतीय संगीत का जनक किस वेद को माना जाता है?
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद
Q.20 :-   उतर प्रदेश में स्थापत्य कला के सबसे प्राचीनतम नमूने किस काल के मिलते है?
(a) मोर्य काल
(b) मोर्योतर काल
(c) गुप्त काल
(d) गुप्तोतर काल
Q.21 :-   बड़ा ख्याल शेली का प्रवर्तक किसे माना जाता है?
(a) वाजिद अली शाह
(b) हुसेन शर्की
(c) आसफद्दौला
(d) इब्राहिम लोदी
Q.22 :-   कोनसा घराना सितारवादन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) लखनऊ
(b) इटावा
(c) आगरा
(d) अलीगढ
Q.23 :-   राहुल संकृत्यायन संस्थान कहा है?
(a) इलाहाबाद
(b) वाराणसी
(c) गोरखपुर
(d) कानपुर
Q.24 :-   लठमार होलिकौत्स्व मनाया जाता है?
(a) वृंदावन
(b) बरसाना
(c) मथुरा
(d) गोकुल
Q.25 :-   उतर प्रदेश को कितने शिक्षा मंडलों में बांटा गया?
(a) 15
(b) 17
(c) 20
(d) 22
Q.26 :-   मिड डे मिल योजना के तहत पका-पकाया भोजन कब से दिया जाने लगा?
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2007
(d) 2008
Q.27 :-   संजय गांधी स्नातकोतर आयुर्विज्ञान संस्थान कहा है?
(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) गोतम बुद्ध नगर
(d) आगरा
Q.28 :-   संत कबीर पुरस्कार किस संस्थान द्वारा दिया जाता है?
(a) उतर प्रदेश भाषा संस्थान
(b) हिंदी संस्थान
(c) संस्कृत संस्थान
(d) उर्दू संस्थान
Q.29 :-   गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना उतर प्रदेश में की गई?
(a) आगरा में
(b) इलाहाबाद
(c) गोरखपुर
(d) लखनऊ
Q.30 :-   भारतखंडामृत नामक पत्र उतर प्रदेश के किस जनपद से प्रकाशित हुआ?
(a) बरेली
(b) कानपुर
(c) प्रयाग
(d) आगरा
Q.31 :-   जियाउद्दीन बरनी किस जनपद का निवासी था?
(a) वाराणसी
(b) बुलन्दशहर
(c) आगरा
(d) लखनऊ
Q.32 :-   स्वराज पार्टी का गठन किसने किया?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) सी.आर.दास
(c) महात्मा गांधी
(d) सरदार पटेल
Q.33 :-   चिंतामणि किसकी कृति है?
(a) हरिवंश राय
(b) देवकीनंदन खत्री
(c) रामचन्द्र शुक्ल
(d) हजारी प्रसाद
Q.34 :-   अकबरनामा की रचना किसने की?
(a) फैजी
(b) अमीर खुसरो
(c) अबुल फजल
(d) बीरबल
Q.35 :-   1857 के विद्रोह में किसे पकड़ने हेतु अंग्रेजो ने एक लाख का इनाम रखा?
(a) तात्या टोपे
(b) चन्द्रशेखर
(c) नाना साहब
(d) कुवर सिंह
Q.36 :-   किस जनपद में दो परिवार न्यायालय स्थापित है?
(a) इलाहाबाद
(b) कानपुर नगर
(c) मेरठ
(d) आगरा
Q.37 :-   उतर प्रदेश के प्रथम राज्य मुख्य सुचना आयुक्त कोन थे?
(a) एम्.ए. खान
(b) एम्.ए.पूंछी
(c) ए.आर. किदवई
(d) इनमे से कोई नही
Q.38 :-   उतर प्रदेश में पंचायते सिविल मामलो में अधिकतम कितना जुर्माना लगा सकती है?
(a) 1000
(b) 700
(c) 500
(d) 100
Q.39 :-   उतर प्रदेश के दक्षिण में कोनसी पर्वत श्रेणियां है?
(a) अरावली
(b) विन्ध्य
(c) कैमूर
(d) शिवालिक
Q.40 :-   उतर प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा किस क्षेत्र में होती है?
(a) पूर्वी मैदानी क्षेत्र
(b) मध्यवर्ती मैदानी क्षेत्र
(c) पश्चिमी मैदानी क्षेत्र
(d) दक्षिणी पहाड़ी पठारी क्षेत्र
Q.41 :-   गंगा का उद्दगम कहा से माना जाता है?
(a) सियाचिन
(b) बंदरपूंछ
(c) गंगोत्री
(d) बाल्टेरी
Q.42 :-   उतर प्रदेश व मध्य प्रदेश सरकार के बीच किन दो नदियों को जोड़ने सम्बन्धी समझोता हुआ है?
(a) यमुना व चम्बल
(b) केन व टोस
(c) सोन व बेतवा
(d) केन व बेतवा
Q.43 :-   मेजा जलाशय नहर का निर्माण किस नदी पर किया गया?
(a) बेलन नदी
(b) यमुना नदी
(c) बेतवा नदी
(d) चम्बल नदी
Q.44 :-   बाणसागर बांध एवं नहर प्रणाली किस नदी पर अवस्थित है?
(a) बेतवा नदी
(b) रामगंगा
(c) चम्बल
(d) सोन
Q.45 :-   उतर प्रदेश में किस प्रकार का अपरदन अधिक होता है?
(a) परत अपरदन
(b) जलीय अपरदन
(c) वायु अपरदन
(d) उपर्युक्त सभी
Q.46 :-   उतर प्रदेश में सीमांत कृषको का प्रतिशत है?
(a) 60%
(b) 79%
(c) 56%
(d) 65%
Q.47 :-   उतर प्रदेश में कितने 'हर्बल गार्डन' की स्थापना की गयी है?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 13
Q.48 :-   देश के प्रथम दुग्ध संघ की स्थापना कहा की गई थी?
(a) आगरा
(b) वाराणसी
(c) लखनऊ
(d) मुरादाबाद
Q.49 :-   शिलघर मृदा परीक्षण संस्थान कहा है?
(a) कानपुर
(b) इलाहाबाद
(c) वाराणसी
(d) गोरखपुर
Q.50 :-   उतर प्रदेश में खाध्य पार्क की स्थापना कहा की गई है?
(a) मेरठ
(b) गाजियाबाद
(c) नोएडा
(d) लखनऊ
Change

Advertisement :