Forgot password?    Sign UP

UP GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   चेदि महाजनपद उतर प्रदेश के किस जिले में स्थित था?
(a) इलाहाबाद
(b) बदायु
(c) बाँदा
(d) बलरामपुर
Q.2 :-   आगरा नगर की स्थापना किसने की?
(a) इब्राहिम लोदी
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) सिकन्दर लोदी
Q.3 :-   1857 की क्रांति का प्रारम्भ कहा से हुआ है?
(a) बैरकपुर
(b) मेरठ
(c) दिल्ली
(d) कानपुर
Q.4 :-   अलीगढ आंदोलन के प्रणेता थे?
(a) आगा खां
(b) सैय्यद अहमद खां
(c) रशीद अहमद
(d) सलीमउल्लाह
Q.5 :-   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्वतंत्रता प्राप्ति तक इलाहाबाद में कितने अधिवेशन हुए?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6
Q.6 :-   बाबर ने कहा पर जामा मस्जिद का निर्माण करवाया था?
(a) सम्भल
(b) आगरा
(c) पाटलीपुत्र
(d) वैशाली
Q.7 :-   वर्ष 1937 से 1950 तक उतर प्रदेश को किस नाम से जाना जाता है?
(a) युनाईटेड प्रोविन्स
(b) पश्चिमी प्रांत
(c) आगरा प्रेसिडेंसी
(d) उतर प्रदेश प्रांत
Q.8 :-   उतर प्रदेश में कांग्रेस का तीसरा अधिवेशन कहा हुआ?
(a) इलाहाबाद
(b) वाराणसी
(c) कानपुर
(d) लखनऊ
Q.9 :-   अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कहा किया गया?
(a) वाराणसी
(b) इलाहाबाद
(c) कानपुर
(d) लखनऊ
Q.10 :-   कपिलवस्तु की पहचान उतर प्रदेश के किस जनपद से की गई है?
(a) सिद्धार्थ नगर
(b) गोतमबुद्ध नगर
(c) कुशीनगर
(d) गोरखपुर
Q.11 :-   एत्मादुदोला का मकबरा कहा स्थित है?
(a) आगरा
(b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद
(d) बरेली
Q.12 :-   निम्नलिखित में से कोनसा युग्म सही सुमेलित नही है?
(a) वृन्दावन मन्दिर -- मथुरा
(b) जे.के मन्दिर -- लखनऊ
(c) विश्वनाथ मन्दिर -- वाराणसी
(d) देवी पाटन मन्दिर -- तुलसीपुर
Q.13 :-   प्राचीन ब्रह्मावर्त तीर्थ वर्तमान में कहा अवस्थित है?
(a) बिठुर
(b) चित्रकूट
(c) बरसाना
(d) प्रयाग
Q.14 :-   किस नगर पर प्रभुत्व स्थापित करने हेतु त्रिपुट संघर्ष हुआ था?
(a) कन्नोज
(b) इलाहाबाद
(c) अवध
(d) वाराणसी
Q.15 :-   किस स्थल से कुमारगुप्त प्रथम के दो तथा स्कन्दगुप्त का एक लेख प्राप्त हुआ है?
(a) वाराणसी
(b) गढवा
(c) झाँसी
(d) चन्दावर
Q.16 :-   सर्वास्तिवादी विचारधारा की जन्म स्थली है?
(a) मथुरा
(b) दिल्ली
(c) वाराणसी
(d) कुशीनगर
Q.17 :-   बटलर पैलेस का नाम बटलर पैलेस किसके नाम पर रखा गया?
(a) ई. गार्डनर
(b) सर हारकोर्ट
(c) ई. श्रीधरन
(d) लार्ड विलियम
Q.18 :-   ऐतिहासिक स्थल सोह्गोरा किस जनपद में ह?
(a) बलरामपुर
(b) गोरखपुर
(c) लखीमपुर
(d) गोंडा
Q.19 :-   आधुनिक चित्रकला का प्रारम्भ कब से माना जाता है?
(a) 1911
(b) 1915
(c) 1917
(d) 1920
Q.20 :-   प्रख्यात चित्रकार अमृता शेरगिल किस जनपद की है?
(a) वाराणसी
(b) लखनऊ
(c) आगरा
(d) गोरखपुर
Q.21 :-   उतर प्रदेश राज्य पुरातत्व संगठन की स्थापना कब की गई?
(a) 1957
(b) 1955
(c) 1951
(d) 1950
Q.22 :-   बिस्मिला खां का सबंध किस घराने से है?
(a) बनारस
(b) लखनऊ
(c) किराना
(d) आगरा
Q.23 :-   नटवरी नृत्य उतर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?
(a) अवध
(b) ब्रज
(c) पूर्वांचल
(d) रूहेलखंड
Q.24 :-   जोगिनी उतर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?
(a) ब्रज
(b) अवध
(c) पूर्वांचल
(d) रूहेलखंड
Q.25 :-   इलाहाबाद के म्योर सेंट्रल कॉलेज की स्थापना कब की गई?
(a) 1847
(b) 1772
(c) 1858
(d) 1860
Q.26 :-   आईसीटी योजना का सबंध है?
(a) संचार
(b) रोजगार
(c) व्यापार
(d) स्वास्थ्य
Q.27 :-   कांशीराम कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविधालय कहा है?
(a) बांदा
(b) बुलन्दशहर
(c) आगरा
(d) मेरठ
Q.28 :-   प्रेमचन्द पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?
(a) उर्दू अकादमी
(b) हिंदी संस्थान
(c) संस्कृत संस्थान
(d) भाषा प्रशिक्षण केंद्र
Q.29 :-   'रहनुमा' का प्रकाशन कहा से किया गया?
(a) अलीगढ
(b) आगरा
(c) मुरादाबाद
(d) इलाहाबाद
Q.30 :-   बनारस अखबार की भाषा क्या थी?
(a) हिन्दी
(b) उर्दू
(c) संस्कृत
(d) बंगला
Q.31 :-   उतर प्रदेश जनसम्पर्क व विभाग द्वारा प्रकाशित उर्दू मासिक पत्रिका है?
(a) भारतखंडामृत
(b) प्रजाहित
(c) सर्वोप्राकर
(d) नयादोर
Q.32 :-   तात्या टोपे ने 1857 की क्रांति का नेतृत्व कहा से किया?
(a) बरेली
(b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद
(d) झाँसी
Q.33 :-   महानायक अमिताभ बच्चन का सबंध उतर प्रदेश के किस जनपद से है?
(a) इलाहाबाद
(b) प्रतापगढ़
(c) रायबरेली
(d) लखनऊ
Q.34 :-   हर्षचरित्र व कादम्बरी की रचना किसने की?
(a) अमीर खुसरो
(b) बाणभट्ट
(c) हर्षवर्धन
(d) फैजी
Q.35 :-   जवाहर लाल नेहरु को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का महासचिव कब बनाया गया?
(a) 1921
(b) 1922
(c) 1923
(d) 1924
Q.36 :-   इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे?
(a) एम्.बी. शाह
(b) एम्.ए. खान
(c) नारायण दत्त तिवारी
(d) कमलकांत वर्मा
Q.37 :-   उतर प्रदेश सरकार द्वारा लोकायुक्त अधिनियम कब पारित किया गया?
(a) 1975
(b) 1980
(c) 1985
(d) 1990
Q.38 :-   उतर प्रदेश विधान परिषद के लिए कितने सदस्य राज्य की विधानसभा सदस्यों द्वारा चुने जाते है?
(a) 35
(b) 39
(c) 40
(d) 38
Q.39 :-   उतर प्रदेश का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
(a) 8.50%
(b) 6.25%
(c) 7.33%
(d) 7.50%
Q.40 :-   उतर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम वर्षा होती है?
(a) मथुरा
(b) आगरा
(c) इलाहाबाद
(d) कन्नोज
Q.41 :-   भागीरथी और अलकनंदा नदियों का मिलन स्थल है?
(a) देव प्रयाग
(b) कर्ण प्रयाग
(c) रूद्र प्रयाग
(d) विष्णु प्रयाग
Q.42 :-   बेतवा नदी किस जनपद में यमुना नदी में मिल जाती है?
(a) झांसी
(b) हमीरपुर
(c) जालोन
(d) ललितपुर
Q.43 :-   रिहन्द घाटी परियोजना किस जिले में है?
(a) सोनभद्र
(b) ललितपुर
(c) मीरजापुर
(d) भदोही
Q.44 :-   नि:शुल्क बोरिंग योजना कब से चलायी जा रही है?
(a) 1982
(b) 1985
(c) 1988
(d) 1990
Q.45 :-   उतर प्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में कोनसी मिट्टी पायी जाती है?
(a) काली मिट्टी
(b) जलोढ़ मिट्टी
(c) दोमट मिट्टी
(d) लवणीय मिट्टी
Q.46 :-   उतर प्रदेश को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रो में बांटा गया है?
(a) 9
(b) 11
(c) 8
(d) 20
Q.47 :-   हल्दी के उत्पादन में कोनसा राज्य प्रथम स्थान रखता है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्रप्रदेश
(d) उतर प्रदेश
Q.48 :-   कामधेनु व मिनी कामधेनु डेयरी योजनाओं के तहत कितनी गाय / भेसे पाली जाती है?
(a) 100-150
(b) 100-50
(c) 25-50
(d) 50-75
Q.49 :-   उतर प्रदेश कृषि विविधिकरण परियोजना किसकी सहायता से चलायी जा रही है?
(a) नाबार्ड
(b) आई.एम्.ऍफ़.
(c) विश्व बेंक
(d) राज्य सहकारी बेंक
Q.50 :-   राष्ट्रीय भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम कब आरम्भ किया गया?
(a) 2005-06
(b) 2006-07
(c) 2007-08
(d) 2008-09
Change

Advertisement :