Forgot password?    Sign UP

UP Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   नमक सत्याग्रह के समय गांधीजी के गिरफ्तार हो जाने के बाद आन्दोलन के नेता के रूप में उनका स्थान किसने लिया?
(a) अब्बास तैय्ब्ब्जी
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) बल्लभ भाई पटेल
Q.2 :-   राजपत्रित अधिकारीयों का प्रशासन कोन देखता है?
(a) पुलिस महानिदेशक
(b) अधीक्षक
(c) पुलिस महानिरीक्षक
(d) जिलाधिकारी
Q.3 :-   इनमे से किस दि ग्रेन्ड ओल्ड मेन के नाम से जाना जाता है?
(a) खान अब्दुल गफ्फार खान
(b) डब्ल्यू सी. बनर्जी
(c) दादाभाई नोरोजी
(d) मोतीलाल नेहरु
Q.4 :-   भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या निम्नलिखित नगरीय युग्मों में से किसमे दर्शित हुई?
(a) कोलकाता एवं दिल्ली
(b) दिल्ली और बेंगलुरु
(c) मुंबई और कोलकाता
(d) मुंबई और दिल्ली
Q.5 :-   भारतीय संविधान में मूल अधिकारों का विचार लिया गया है?
(a) ब्रिटेन के संविधान से
(b) आयरलेंड के संविधान से
(c) कनाडा के संविधान से
(d) अमेरिका के संविधान से
Q.6 :-   उतर प्रदेश में जैन एवं बोद्ध दोनों धर्मों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान कोनसा है?
(a) सारनाथ
(b) कोशाम्बी
(c) कुशीनगर
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Q.7 :-   हमारे देश में शिक्षा का अधिकार एक ...............अधिकार है?
(a) राजनितिक
(b) मुलभुत
(c) सामाजिक
(d) विधिक
Q.8 :-   केन्द्रीय प्राणी-उद्यान प्राधिकरण कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) चेनई
(c) कोलकाता
(d) देहरादून
Q.9 :-   सर्वश्रेष्ठ फिल्म-द शेप ऑफ़ वाटर को कोनसा ऑस्कर पुरस्कार 2018 प्रदान किया गया?
(a) 88वां
(b) 90वां
(c) 91वां
(d) 89वां
Q.10 :-   दीनदयाल दिव्यान्ग्जन सहजय योजना प्रारम्भ करने की घोषणा किस प्रदेश सरकार ने की?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उतर प्रदेश
(c) असम
(d) राजस्थान
Q.11 :-   चीन की मुद्रा है?
(a) रियाल
(b) युआन
(c) दीनार
(d) क्यात
Q.12 :-   न्यू मुर द्वीप विवाद है?
(a) भारत-बांग्लादेश में
(b) भारत-श्रीलंका में
(c) भारत-भूटान में
(d) भारत-पाक में
Q.13 :-   द ट्वेंटीथ वाइफ के लेखक/लेखिका कोन है?
(a) अपर्णा सिन्हा
(b) बापसी सिधवा
(c) आर.के.नारायण
(d) इंदु सुंदरेशन
Q.14 :-   ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष का सृजन किसके अधीन किया गया है?
(a) आर.बी.आई
(b) नाबार्ड
(c) कृषि मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
Q.15 :-   मानव के बाल एवं नख में निम्नलिखित में से कोनसा प्रोटीन विद्यामान है?
(a) ऑक्सीटोसिन
(b) किरेटिन
(c) वैसोप्रेसिन
(d) ट्रिप्सिन
Q.16 :-   रोला एवं उल्लाला छंदों को मिलाकर कोनसा छंद बनता है?
(a) छप्पय
(b) कुंडलिया
(c) मतगयन्द
(d) बरवै
Q.17 :-   भूतकाल के कुल कितने भेद होते है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
Q.18 :-   कोनसा प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण नही है?
(a) कोई तुम्हे मार नही सकता
(b) कोन तुम्हे मार सकता है
(c) अब क्या खाओगे
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Q.19 :-   निम्नलिखित में से किस कवि को राष्ट्रकवि होने का गोरव प्राप्त है?
(a) तुलसीदास
(b) मैथिलीशरण गुप्त
(c) शिव मंगल सिंह सुमन
(d) सुमित्रानंदन पंत
Q.20 :-   अंडे का शहजादा होना का सही अर्थ है?
(a) अनुभवहीन होना
(b) कमजोर होना
(c) चालाक होना
(d) अनुभवी होना
Q.21 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक निश्चयवाचक सर्वनाम नही है?
(a) यह
(b) वह
(c) वे
(d) कोई
Q.22 :-   शब्दकोश के क्रम में व्यवस्थित करने पर कोनसा शब्द सबसे पहले आएगा?
(a) बुराई
(b) बृहत
(c) बुद्धिमान
(d) बृहस्पति
Q.23 :-   निम्नलिखित में से एक भाववाच्य का उदाहरण है?
(a) लेख लिखा गया
(b) मुझसे चला नही जाता
(c) पुस्तक पढ़ी गई
(d) मै स्कुल गया था
Q.24 :-   इनमे से कोनसी बोली का सम्बन्ध भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची से नही है?
(a) जयपुरी का
(b) कन्नड़ का
(c) मैथिलि का
(d) मराठी का
Q.25 :-   कान पर जूं रेगना मुहावरे का सही अर्थ है?
(a) ध्यान न देना
(b) बहाना बनाना
(c) अपेक्षा करना
(d) कुछ न सुनना
Q.26 :-   चाबी किस भाषा का शब्द है?
(a) अरबी
(b) फ़ारसी
(c) पुर्तगाली
(d) तुर्की
Q.27 :-   व्यभिचारी या संचारी भावों की कितनी संख्या मानी जाती है?
(a) आठ
(b) नो
(c) तेंतीस
(d) अठाइस
Q.28 :-   ठाकुर का स्त्रीलिंग क्या होगा?
(a) ठकुरानी
(b) ठकुराइन
(c) ठाकूराई
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   बहुचर्चित प्रहसन अँधेरी नगरी के लेखक निम्नलिखित में से कोन है, जिनके नाम पर हिंदी साहित्य में एक युग चलता है?
(a) महावीर प्रसाद दिवेदी
(b) भारतेंदु हरिश्चन्द्र
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) मुंशी प्रेमचन्द
Q.30 :-   भरपेट किस समास का उदाहरण है?
(a) कर्मधारय
(b) तत्पुरुष
(c) अव्ययीभाव
(d) बहुव्रीहि
Q.31 :-   एक राशि को साधारण ब्याज की किसी दर पर 2 वर्ष के लिए निवेश किया गया यदि उसका निवेश 3% अधिक दर पर किया गया होता तो 72 अधिक मिलते, राशि है?
(a) 1200
(b) 1500
(c) 1600
(d) 1800
Q.32 :-   एक दुग्ध विक्रेता के पास 21 लीटर गाय का दूध है, 42 लीटर टोंड दूध है और 63 लीटर डबल टोंड दूध है यदि वह उन्हें टिन के डिब्बे में इस प्रकार पैक करना चाहे की हर डिब्बे में उतने ही लीटर दूध हो और किसी भी दो तरह के दूध को एक डिब्बे में मिलाना न चाहे, तो डिब्बो की अपेक्षित न्यूनतम संख्या है?
(a) 3
(b) 6
(c) 9
(d) 12
Q.33 :-   सतर्क : चोकन्ना :: जीवनक्षम : ?
(a) सुन्दर
(b) लाभदायक
(c) साधारण
(d) सम्भव
Q.34 :-   10 मीटर चोड़ाई की एक गली 200 मी. x 180 मी. के माप वाले एक आयताकार उद्यान को बाहर से घेरती है पथ का क्षेत्रफल है?
(a) 8000
(b) 7000
(c) 7500
(d) 8200
Q.35 :-   16% वार्षिक दर से 3 वर्षों के लिए एक निश्चित राशि पर साधारण ब्याज 10% वार्षिक दर से 2 वर्षों के लिए 12000 की राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज आधा है साधारण ब्याज पर दी गई राशि है?
(a) 5250
(b) 1325
(c) 2100
(d) 2625
Q.36 :-   दो संख्याओं का गुणनफल 1280 तथा उसका म.स. 8 है संख्याओं का ल.स. होगा?
(a) 160
(b) 150
(c) 120
(d) 140
Q.37 :-   तीन बराबर A, B तथा C ऐसी है की A का दोगुना B के बराबर है तथा B का चार गुना C के पांच गुने के बराबर है तो A और C के बीच अनुपात है?
(a) 3 : 4
(b) 5 : 8
(c) 15 : 8
(d) 4 : 3
Q.38 :-   एक पासे को फैकने पर 4 आने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये?
(a) 1/6
(b) 6
(c) 1/5
(d) 1/4
Q.39 :-   रेलगाड़ी के लिए सदैव आवश्यक होता है?
(a) पटरी
(b) इंजन
(c) सवारी
(d) कोच
Q.40 :-   यदि आपको कोई अपंग सडक पर मिल जाता है तो आप----
(a) उसको एक किनारे पर खीचकर ला देंगे
(b) उसको सडक पर खड़ा होकर बाधक होने के लिए डाट लगायेंगे
(c) उस पर कोई ध्यान नही देगे
(d) उसको उसके स्थान पर पहुचाने में सहायता करेंगे
Q.41 :-   मानसिक दृढ़ता किस प्रकार की प्रवृति है?
(a) प्राकृतिक
(b) मनोवैज्ञानिक
(c) उपरोक्त दोनों
(d) कोई नही
Q.42 :-   पुलिस अपने उद्देश्य एवं कर्तव्य में असफल रहती है इसका प्रमुख कारण क्या है?
(a) भ्रष्टाचार और घूसखोरी
(b) अशिक्षा और प्रशिक्षण का अभाव
(c) उचित साज व सामनो का अभाव
(d) उपरोक्त में सभी
Q.43 :-   लोक जमावो और जुलूसों को लोक सडकों, गलियों या मार्गों पर संचालन के लिए निम्न में से कोन आदेश दे सकता है?
(a) थाने का भारसाधक अधिकारी
(b) पुलिस अधीक्षक
(c) मजिस्ट्रेट
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   दहेज देने या लेने या दुष्प्रेरित करने के लिए दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के अंतर्गत कितना दंड विहित है?
(a) एक वर्ष के कारावास से
(b) दो वर्ष के कारावास से
(c) तीन वर्ष के कारावास से
(d) पांच वर्ष के कारावास से
Q.45 :-   200, 100, 50, 25, 12.5, 6.25, ?
(a) 2.125
(b) 3.025
(c) 3.125
(d) 2.025
Q.46 :-   2,3,5,8,13, ?
(a) 16
(b) 18
(c) 21
(d) 19
Q.47 :-   तरुण पूर्व की और जा रहा है यदि उसे उतर की और जाना है तो किस दिशा में उसे नही जाना चाहिए?
(a) दायें,दायें,बाए,दायें , दायें,
(b) दायें, दायें, बाएं,बाएं, दायें
(c) दायें, दायें, दायें,
(d) दायें,बाएं,दाए, बाए
Q.48 :-   6, 3, 12, 6, 24, ....
(a) 48
(b) 12
(c) 36
(d) 3
Q.49 :-   ac_c_cb_acbcacbca_bc
(a) abbb
(b) bacc
(c) babc
(d) bbcc
Q.50 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 400
(b) 484
(c) 625
(d) 719
Change

Advertisement :