Forgot password?    Sign UP

UP Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   जनवरी 2018 में क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी को कोन-सा पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) पदम् भूषण
(b) पद्म श्री
(c) पदम्विभूषण
(d) खेल रत्न
Q.2 :-   प्रथम इलेक्ट्रोनिक डिजिटल कम्प्यूटर में निम्नलिखित में से क्या था?
(a) ट्रांजिस्टर
(b) इलेक्ट्रोनिक वाल्व
(c) सेमीकंडक्टर मेमोरी
(d) वैक्यूम ट्यूब
Q.3 :-   भारत की संसद में शून्य काल शुरू होता है?
(a) बैठक के पहले एक घटे में
(b) बैठक के अंतिम एक घंटे में
(c) दोपहर 12:00 बजे
(d) किसी भी समय
Q.4 :-   राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी अवस्थित है?
(a) बंगलुरु
(b) हैदराबाद
(c) कोलकाता
(d) नई दिल्ली में
Q.5 :-   निम्नलिखित अनुच्छेद में से किस एक को डॉ. बी.आर.अम्बेडकर द्वारा संविधान का हृदय एवं आत्मा कहा गया है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 21
(c) अनुच्छेद 32
(d) अनुच्छेद 29
Q.6 :-   भारत का राष्ट्रीय फुल क्या है?
(a) तीली
(b) गुलाब
(c) कमल
(d) सूरजमुखी
Q.7 :-   अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय है?
(a) रोम
(b) लन्दन
(c) हेग
(d) जेनेवा
Q.8 :-   तेलुगु कृति अमुक्त माल्यद का लेखक कोन था?
(a) हरिहर
(b) बुक्का
(c) कृष्णदेव राय
(d) देवराय
Q.9 :-   समुन्द्र में ज्वार-भाटा किसके कारण होता है?
(a) सूर्य का प्रभाव
(b) चन्द्रमा का प्रभाव
(c) सूर्य और चन्द्रमा का संयुक्त प्रभाव
(d) पृथ्वी और सूर्य का गुरुत्वीकर्षी बल
Q.10 :-   विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान के रूप में सर्वाधिक दोहरे शतकों के लिए किस क्रिकेटर को पीछे छोड़ दिया है?
(a) डेनिस लिली
(b) ब्रायन लारा
(c) रिकी पोंटिग
(d) एडम गिलक्रिस्ट
Q.11 :-   आई टू हैड ए लव स्टोरी पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) झुम्पा लाहिरी
(b) अमिश त्रिपाठी
(c) रविंदर सिंह
(d) सलमान रुश्दी
Q.12 :-   आई.एम्.ऍफ़. के अनुसार 2018 में भारत की विकास दर क्या होगी?
(a) 6.8%
(b) 6.5%
(c) 7.4%
(d) 6.7%
Q.13 :-   निम्न में से किस कोशिकांग को कोशिका का पावर हाउस कहते है?
(a) राइबोसोम
(b) माइटोकोंड्रिया
(c) कोशिका झिल्ली
(d) सेंट्रोसोम
Q.14 :-   बजट 2016-17 के अनुसार भारत में कहाँ पर रेलवे यूनिर्वसिटी बनाये जाने की घोषणा की गयी है?
(a) पटियाला
(b) अगरतला
(c) विशाखापत्तनम
(d) बड़ोदरा
Q.15 :-   हैप्पीनेस पाठ्यक्रम को नये विषय के तोर पर कहाँ शुरू किया गया है?
(a) दिल्ली
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) केरल
Q.16 :-   निम्नलिखित में से संकेतवाचक वाक्य छाटियें?
(a) स्टेशन समय पर पहुचंते तो गाड़ी न छूटती
(b) शायद आज वर्षा हो
(c) शिक्षक ने कहा की कल अवकाश है
(d) राधिका गा रही है और मोहन हंस रहा है
Q.17 :-   क्रिया - विशेषण के कुल कितने भेद होतें है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
Q.18 :-   जल की बूंद-बूंद कीमती है वाक्य में रेखांकित है?
(a) विशेषण
(b) क्रिया-विशेषण
(c) निरर्थक शब्द युग्म
(d) समुच्चय बोधक अव्यय
Q.19 :-   उपसर्ग वे शब्दाश है?
(a) जो मूल शब्द के पूर्व जुड़ते है
(b) जिनका कुछ न कुछ अर्थ अवश्य होता है
(c) जो जिस शब्द के साथ जुड़तें है उसके अर्थ में विशेषता ला देते है
(d) उक्त सभी कथन सत्य है
Q.20 :-   रंगभूमि उपन्यास के लेखक कोन है?
(a) सुदर्शन
(b) रांगेय राघव
(c) शरतचंद
(d) प्रेमचन्द
Q.21 :-   जो अव्यय पद एक वाक्य का सम्बन्ध दुसरे वाक्य से प्रकट करे उसे क्या कहते है?
(a) क्रिया - विशेषण
(b) सम्बन्ध बोधक
(c) समुच्चय बोधक
(d) विस्मयादि बोधक
Q.22 :-   भारत का सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान है?
(a) ज्ञानपीठ
(b) भारत भारती
(c) पद्म भूषण
(d) व्यास
Q.23 :-   लड़का छत से कूद पड़ा में कोनसा कारक है?
(a) कर्म कारक
(b) करण कारक
(c) अपादान कारक
(d) सम्प्रदान कारक
Q.24 :-   तत्सम शब्दों का समूह है?
(a) काक, कोयल, स्तब्ध
(b) ताम्र, चनड, ज्वलन
(c) तीक्ष्ण, दमन, निष्ठुर
(d) पहचान, पटल, परस
Q.25 :-   वह अचानक भाग गया , पद परिचय होगा?
(a) कालवाचक क्रिया विशेषण
(b) स्थानवाचक क्रिया विशेषण
(c) परिमाणवाचक क्रिया विशेषण
(d) रीतीवाचक क्रिया विशेषण
Q.26 :-   गेंहू का तत्सम शब्द कोनसा है?
(a) गोमय
(b) गोधूम
(c) गो
(d) गाध
Q.27 :-   जब वक्ता के आशय से भिन्न अर्थ की कल्पना की जाती है, तो कोनसा अलंकार होता है?
(a) वीप्सा
(b) वक्रोक्ति
(c) प्रतीप
(d) विभावना
Q.28 :-   उच्छ्वास का संधि विच्छेद होगा?
(a) उच्छ + वास
(b) उच्च + श्वास
(c) उच् + छ्वास
(d) उत् + श्वास
Q.29 :-   इनमे से मानक हिंदी किसे कहेंगे?
(a) साहित्यिक पुस्तकों की भाषा को
(b) साधारण बोलचाल की भाषा को
(c) शिष्ट और सुशिक्षित लोगो की भाषा को
(d) केवल पढाई-लिखाई के काम में लायी जाने वाली भाषा को
Q.30 :-   प्राय नोवें रस के रूप में स्वीकार किया जाता है?
(a) अद्भुत रस
(b) वात्सल्य रस
(c) भक्ति रस
(d) शांत रस
Q.31 :-   दो पुरुषों एक कार्य x दिनों में कर सकते है लेकिन y स्त्रियों वही कार्य 3 दिनों में कर सकती है तदनुसार 1 पुरुष तथा 1 स्त्री के कार्यों का अनुपात कितना है?
(a) x : y
(b) 2y : 3x
(c) 3y : 2x
(d) 2x : 3y
Q.32 :-   यदि बिक्री मूल्य पर लाभ 20% है तो लागत मूल्य पर लाभ का प्रतिशत कितना है?
(a) 20%
(b) 30%
(c) 22%
(d) 25%
Q.33 :-   FATHER शब्द में कोनसा अक्षर उसी स्थान पर है जिस पर वह वर्णमाला में है?
(a) T
(b) H
(c) A
(d) E
Q.34 :-   दो छात्र एक परीक्षा में बैठे, उनमे से एक ने दुसरें की तुलना में 10 अंक अधिक हासिल किये और उसके अंक उन दोनों के अंक के योग का 75% थे उन दोनों ने कितने अंक प्राप्त किये?
(a) 52 और 42
(b) 68 और 58
(c) 63 और 53
(d) 15 और 5
Q.35 :-   तीन संख्याओं के बीच में पहली संख्या दूसरी संख्या से दोगुनी और तीसरी संख्या से तीन गुनी है यदि उन तीनो संख्याओं का ओसत 506 है तो पहले और तीसरी संख्याओं के बीच कितना अंतर है?
(a) 759
(b) 585
(c) 755
(d) 552
Q.36 :-   यदि A का 2/3 = B का 75% = C का 0.6 हो तो A : B : C बराबर होगा?
(a) 9 : 8 : 10
(b) 8 : 9 : 10
(c) 3 : 4 : 5
(d) 4 : 3 : 5
Q.37 :-   80 अंकित दाम वाली जुराबों के एक दर्जन जोड़े 10% छुट पर उपलब्ध है 24 रूपये में जुराबों के कितने जोड़े खरीदे जा सकते है?
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 6
Q.38 :-   दो संख्याये 63 और 77 है जिनका महतम समापवर्तक 7 है उनका लघुतम समापवर्त्य ज्ञात करें?
(a) 668
(b) 693
(c) 674
(d) 680
Q.39 :-   दो संख्याओं, जीने से प्रत्येक में तीन अंक है का म.स. 17 है तथा उनका ल.स. 714 है संख्याओं का योगफल होगा -----
(a) 289
(b) 391
(c) 221
(d) 731
Q.40 :-   10, 12, 32, 34, 54, 56, ?
(a) 74
(b) 72
(c) 76
(d) 78
Q.41 :-   लखनऊ : उतर प्रदेश :: राँची : ?
(a) ओडिशा
(b) झारखंड
(c) उतराखंड
(d) छतीसगढ़
Q.42 :-   भारत में निम्नलिखित में से किसे अल्पसंख्यक माना जाता है?
(a) मुसलमान
(b) ईसाई
(c) जैन
(d) उपरोक्त सभी
Q.43 :-   एक पुलिस कर्मचारी में मानसिक दृढ़ता किस प्रकार की होनी चाहिए?
(a) जो कहे उसे पूरा करे
(b) कभी भी हतोत्साहित न हो
(c) किसी का भी दबाव न माने
(d) व्यसनों से दूर रहे
Q.44 :-   पुलिस अधिकारी लावारिस सम्पति अपने कब्जे में लेगा परन्तु इसके व्यंजन के सम्बन्ध में उसे निम्न में से किस अधिकारी के आदेश के मार्गदर्शन में कार्य करना होगा?
(a) पुलिस थाना प्रभारी के
(b) अपने से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के
(c) जिला मजिस्ट्रेट के
(d) राज्य सरकार के
Q.45 :-   एक धर्म के अंतर्गत अलग-अलग विश्वासों के आधार पर जो शाखाए विकसित होती है उन्हें कहा जाता है?
(a) आश्रम
(b) मठ
(c) क्षेत्रीय धर्म
(d) सम्प्रदाय
Q.46 :-   किस अधिनियम द्वारा साम्प्रदायिक आधार पर पृथक चुनावो का प्रावधान किया गया?
(a) 1935 का भारत शासन अधिनियम
(b) 1919 का भारत शासन अधिनियम
(c) 1909 का भारत शासन अधिनियम
(d) 1892 का भारत शासन अधिनियम
Q.47 :-   यदि बीता हुआ परसों शनिवार था तो आने वाला परसों कोनसा दिन होगा?
(a) शुक्रवार
(b) मंगलवार
(c) बृहस्पतिवार
(d) बुधवार
Q.48 :-   LAME अक्षरों के प्रत्येक अक्षर का मात्र एक बार प्रयोग करके कितने अर्थपूर्ण शब्द बनेगे?
(a) एक भी नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.49 :-   एक फोटोग्राफ में एक लडके क संकेत करते हुए सुधीर ने कहा वह मेरे नाना के अकेले लडके का लड़का है उस लडके का सुधीर से क्या रिश्ता है?
(a) स्वयं
(b) ममेरा भाई
(c) चचेरा भाई
(d) जानकारी अधूरी है
Q.50 :-   यदि किसी सांकेतिक भाषा में LOSE को MQVI लिखा जाता है तो GAIN को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) HLCR
(b) GCLR
(c) HCLS
(d) HCLR
Change

Advertisement :