Forgot password?    Sign UP

UP Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   किस जिले में मोहनजोदड़ो स्थित है?
(a) लरकाना
(b) मोन्टगोमरी
(c) सिंध
(d) उधमपुर
Q.2 :-   भारत में जनांकिकीय इतिहास में महाविभाजन का वर्ष है?
(a) 1921
(b) 1949
(c) 1951
(d) 1982
Q.3 :-   रक्त समूह O वाला व्यक्ति किस रक्त समूह के व्यक्तियों से रक्त ले सकता है?
(a) O और AB
(b) केवल O
(c) केवल A, B
(d) A, B और O
Q.4 :-   निम्नलिखित में से किस क्रिकेट खिलाडी को पदम्भूषण पुरस्कार मिला है?
(a) महेंद्र सिंह धोनी
(b) विराट कोहली
(c) शिखर धवन
(d) सुरेश रैना
Q.5 :-   वह अमेरिकी पत्रकार कोन था जो महात्मा गांधी के भारत छोड़ों आन्दोलन के दोरान उनके साथ था?
(a) विलियम एल. शिरेर
(b) लुई.फिशर
(c) वेब मिलर
(d) नेगली जैदी
Q.6 :-   मोसम-आधारित फसल बीमा योजना सर्वप्रथम लागू की गई थी?
(a) हरियाणा में
(b) कर्नाटक में
(c) पंजाब में
(d) तमिलनाडू में
Q.7 :-   लोकसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
(a) 11
(b) 9
(c) 7
(d) 5
Q.8 :-   भारत का राष्ट्रीय वृक्ष कोनसा है?
(a) नीम
(b) पीपल
(c) बरगद
(d) आम
Q.9 :-   विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई?
(a) 1992
(b) 1998
(c) 1995
(d) 2000
Q.10 :-   द टेस्ट ऑफ़ माई लाइफ पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) युवराज सिंह
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) ब्रायन लारा
(d) एडम गिलक्रिस्ट
Q.11 :-   अजीत बजाज किस खेल के साथ जुड़े हुए है?
(a) बैडमिन्टन
(b) साहसिक खेल
(c) क्रिकेट
(d) हॉकी
Q.12 :-   लोकसभा में केन्द्रशासित प्रदेशों के लीये कितनी सीटें आरक्षित है?
(a) 20
(b) 25
(c) 30
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   किस देश में सर्वप्रथम क्रिकेट विश्व कप जीता था?
(a) न्यूजीलेंड
(b) वेस्टइंडीज
(c) आस्ट्रेलिया
(d) इंग्लैण्ड
Q.14 :-   टाडा एवं पोटा किससे सम्बन्धित कानून थे?
(a) पर्यावरण की सुरक्षा से
(b) सामुदायिक सदभाव से
(c) आतंकवादी गतिविधियों से
(d) पुलिस सुधार से
Q.15 :-   भांगड़ा कहाँ का नृत्य है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) दिल्ली
Q.16 :-   कचहरी का तत्सम रूप है?
(a) कृत्यगृह
(b) काष्ठगृह
(c) अदालत
(d) क्रिचहरी
Q.17 :-   पर्यायवाची की दृष्टि से कोनसा भिन्न है?
(a) इन्दीवर
(b) कोकनद
(c) पदम
(d) प्रसून
Q.18 :-   मेंढक का स्त्रीलिंग शब्द कोनसा है?
(a) मेंढकी
(b) मेढकिन
(c) मेंढकीन
(d) मेंढ़काइन
Q.19 :-   सुमित्रानंदन पंत को उनकी किस कृति पर साहित्य अकादमी सम्मान प्राप्त हुआ?
(a) कला और बुढा चाँद
(b) चिदम्बरा
(c) लोकायतन
(d) ग्राम्या
Q.20 :-   कनिष्ठ शब्द में कोनसा प्रत्यय लगा है?
(a) इष्ठ
(b) इष्ट
(c) ठ
(d) ष्ठ
Q.21 :-   त्रुटिपूर्ण विलोम शब्दयुग्म की पहचान करों?
(a) अनुग्रह - विग्रह
(b) निद्रा - अनिद्रा
(c) संकीर्ण - आर्द्र
(d) श्रोता - वक्ता
Q.22 :-   ओपन्यासिक कृति रागदरबारी किसके द्वारा रचित है?
(a) राही मासूम रजा
(b) श्री लाल शुक्ल
(c) हरिशंकर परसाई
(d) शरद जोशी
Q.23 :-   निम्नलिखित में से निश्चयवाचक सर्वनाम पहचान कर लिखे?
(a) क्या
(b) कुछ
(c) कोन
(d) यह
Q.24 :-   खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी उक्त कविता किसने रचा है?
(a) माखनलाल चतुर्वेदी
(b) रामधारी सिंह दिनकर
(c) सुभद्रा कुमारी चोहान
(d) महादेवी वर्मा
Q.25 :-   नामधातु क्रिया की पहचान करिये?
(a) लिखवाना
(b) शरमाना
(c) जगवाना
(d) पकवाना
Q.26 :-   पाणिनि के व्याकरण ग्रन्थ का नाम क्या है?
(a) वेदांग ज्योतिष
(b) नाट्यशास्त्र
(c) अर्थशास्त्र
(d) अष्टाध्यायी
Q.27 :-   सतीश शब्द का सही संधि विच्छेद क्या होगा?
(a) सती + ईश
(b) सति + ईश
(c) स + तीश
(d) सत् + ईश
Q.28 :-   कोनसा शब्द अनेकार्थी शब्द कोटि के अर्थ की दृष्टि से असंगत है?
(a) किला
(b) धनुष का सिरा
(c) श्रेणी
(d) करोड़
Q.29 :-   महादेवी वर्मा को उनकी कृति यामा के लिए किस वर्ष भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) 1962
(b) 1968
(c) 1972
(d) 1982
Q.30 :-   रमेश कुन्तल मेघ को उनकी किस कृति के लिए 2007 का साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) अथातो सोन्दर्य जिज्ञासा
(b) विश्वमिथकसरित्सागर
(c) मन खंजन किनके
(d) खिडकियों पर आकाशदीप
Q.31 :-   300 ग्राम चीनी के घोल में 40% चीनी है इसमें कितने ग्राम चीनी और मिलाई जाय की नए घोल में 50% चीनी हो जाए?
(a) 40 ग्राम
(b) 50 ग्राम
(c) 60 ग्राम
(d) 80 ग्राम
Q.32 :-   रजत अपने कार्यालय से केन्टीन के लिए सीधे 12 मीटर चलता है फिर वह बाएं मुड़कर 2 मीटर चलता है फिर से वह बाएं मुड़कर सीधे 12 मीटर चलता है वह अपने कार्यालय से कितनी दुरी पर है?
(a) 10 मीटर
(b) 12 मीटर
(c) 8 मीटर
(d) 2 मीटर
Q.33 :-   यदि अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों को क्रमानुसार अंक प्रदान किये जाए तो नीचे दिए उतरों में से किसी एक में एक सार्थक शब्द निहित है उस उतर को पहचानिए?
(a) 5,18,5,1,3, 5
(b) 20,5,1,3,8,5,18
(c) 5,1,3,5,20,8,18
(d) 18,5,3,8,1,5,20
Q.34 :-   एक कम्पनी को लगातार 7 वर्ष का ओसत राजस्व 83 लाख है यदि पहले 4 वर्ष का ओसत 78 लाख है और अंतिम 4 वर्ष का ओसत 90 लाख है तो चोथे वर्ष का राजस्व ज्ञात कीजिये?
(a) 91 लाख
(b) 93 लाख
(c) 89 लाख
(d) 87 लाख
Q.35 :-   एक इंजीनियरिंग छात्र को उतीर्ण होने के लिए 25% अंक हासिल करने होते है उसे 56 अंक मिलते है और 34 अंको से अनुतीर्ण हो जाता है उस परीक्षा के अधिकतम अंक कितने होंगे?
(a) 385
(b) 360
(c) 410
(d) 435
Q.36 :-   एक सिक्के को उछाले जाने पर शीर्ष आने की प्रायिकता क्या होगी?
(a) 1/2
(b) 1/3
(c) 1/4
(d) 1/5
Q.37 :-   एक दिन नीता घर से निकलकर 10 किमी साइकिल से दक्षिण की और गई दाएँ मुड़कर 5 किमी चली, फिर दायें मुड़कर 10 किमी चली और फिर बाएं मुड़कर 10 किमी. चली उसे सीधे अपने घर पहुचने के लिए कितने किमी. साइकिल चलानी पड़ेगी?
(a) 10 किमी
(b) 15 किमी
(c) 20 किमी
(d) 25 किमी
Q.38 :-   प्राकृतिक : कृत्रिम :: कपास : ?
(a) ऊन
(b) नाइलोंन
(c) रेशम
(d) जुट
Q.39 :-   निम्नलिखित विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता है? CONTENTION
(a) TONIC
(b) NOTE
(c) NATION
(d) NOTION
Q.40 :-   एल्कोहोल और पानी के एक लीटर के मिश्रण में पानी 30% है उस मिश्रण में कितना एल्कोहेल और डाला जाए की पानी का प्रतिशत 15% हो जाए?
(a) 1000 मिली.
(b) 700 मिली.
(c) 300 मिली.
(d) 900 मिली.
Q.41 :-   रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की देश की गुप्तचर संस्था है?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) जापान
(d) ब्राजील
Q.42 :-   आप एक पुलिस अधिकारी है आपको अपने अधीनस्थ के विरुद्ध एक शिकायत प्राप्त होती है आप क्या करेंगे?
(a) उसे निलम्बित करेंगे
(b) उसके विरुद्ध शिकायत के सन्दर्भ में एक जाँच बैठाएंगे
(c) उसे दंडित करेंगे
(d) शिकायत को नजर अंदाज करेंगे
Q.43 :-   विधि शासन की संकल्पना कहाँ की संवैधानिक प्रणाली की एक विशेष विशिष्ठता है?
(a) ब्रिटेन
(b) यु.एस.ए.
(c) रूस
(d) फ़्रांस
Q.44 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) बांसुरी
(b) वायलिन
(c) गिटार
(d) सितार
Q.45 :-   यदि बीता हुआ परसों शनिवार था तो आने वाला परसों कोनसा दिन होगा?
(a) शुक्रवार
(b) मंगलवार
(c) बृहस्पतिवार
(d) बुधवार
Q.46 :-   यदि अंग्रेजी की वर्णमाला के अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखे, तो N के दाई और 8वां अक्षर बताइए?
(a) F
(b) U
(c) E
(d) G
Q.47 :-   बेमेल को चुनिए --
(a) चाचा और भतीजा
(b) पिता और पुत्री
(c) भाई और बहन
(d) ससुर और दामाद
Q.48 :-   भारत में यहा ओरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है?
(a) लोकसभा
(b) विधानसभा
(c) मंत्रिमंडल
(d) पंचायती राज की संस्थाए
Q.49 :-   लैंगिक समानता का सिद्धांत भारतीय संविधान में कहाँ उपबंधित है?
(a) राज्य के निति निर्देशक तत्व
(b) संविधान की उद्देशिका में
(c) अनुच्छेद 14, 15 तथा 16 में
(d) उपरोक्त में सभी
Q.50 :-   मानसिक दृढ़ता की आवश्यकता कब सबसे अधिक होती है?
(a) छात्र प्रदर्शन
(b) साम्प्रदायिक दंगे
(c) श्रमिक हडताल
(d) डकैत मुठभेड़
Change

Advertisement :