Forgot password?    Sign UP

UP Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) सफेद सीमेंट
(b) सफेद लेड
(c) जिंक ऑक्साइड
(d) प्लास्टर ऑफ़ पेरिस
Q.2 :-   ज्ञानपीठ पुरस्कार 2017 किसे प्रदान किया गया?
(a) शंख घोष
(b) कृष्णा सोबती
(c) ममता कालिया
(d) रमेश कुंतल मेघ
Q.3 :-   फोटोग्राफीक प्लेट में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है?
(a) बेरियम क्लोराइड
(b) सिल्वर ब्रोमाइड
(c) सिल्वर नाइट्रेड
(d) सिल्वर क्लोराइड
Q.4 :-   दुलहस्ती पॉवर स्टेशन निम्नलिखित में से किस नदी पर आधारित है?
(a) व्यास
(b) चिनाब
(c) रावी
(d) सतलज
Q.5 :-   असहयोग आन्दोलन के दोरान विदेशी वस्त्रों के जलाये जाने पर किसने महात्मा गांधी को लिखा था की यह निष्ठुर बर्बादी है?
(a) मदन मोहन मालवीय
(b) रविन्द्रनाथ टेगोर
(c) शोकत अली
(d) मोतीलाल नेहरु
Q.6 :-   विश्व के खनिज तेल का सबसे बड़ा भंडार है?
(a) कनाडा में
(b) ईरान में
(c) सउदी अरब में
(d) वेनेजुएला में
Q.7 :-   किस देश में संविधान विश्व में सबसे लम्बा है?
(a) यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका
(b) चीन
(c) भारत
(d) ग्रेट ब्रिटेन
Q.8 :-   साइबर अपील अधिकरण की स्थापना कोन करता है?
(a) उच्चतम न्यायलय
(b) केन्द्रीय सरकार
(c) राष्ट्रपति
(d) राज्यपाल
Q.9 :-   तनवीर हैदर उस्मानी को किस राज्य का अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(a) उतर प्रदेश
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) पश्चिम बंगाल
Q.10 :-   अंजू बोंबी जोर्ज किस खेल के साथ जुडी हुई है?
(a) निशानेबाजी
(b) एथेलेटिकस
(c) शतरंज
(d) क्रिकेट
Q.11 :-   कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान ..........में है?
(a) महाराष्ट्र
(b) ओड़िसा
(c) राजस्थान
(d) सिक्किम
Q.12 :-   सर्वोच्च न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीश होते है?
(a) सात न्यायाधीश
(b) तीस न्यायाधीश
(c) 11 न्यायाधीश
(d) 25 न्यायाधीश
Q.13 :-   मिडनाईटस चिल्ड्रेन पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) झुम्पा लाहिड़ी
(b) अमिश त्रिपाठी
(c) रविंदर सिंह
(d) सलमान रुश्दी
Q.14 :-   किस अभिनेत्री को मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड प्राप्त हुआ है?
(a) आलिया भट्ट
(b) प्रियंका चोपड़ा
(c) कंगना रनोत
(d) दीपिका पादुकोण
Q.15 :-   द सैटेनिक वर्सेज के लेखक है?
(a) कुशल दास
(b) सलमान रुश्दी
(c) राममूर्ति
(d) जॉन ग्रीशम
Q.16 :-   वदन-बदन समोच्चरित भिन्नार्थक शब्दयुग्म का सही अर्थ युग्म कोनसा है?
(a) बोलना - शरीर
(b) मुख - बोलना
(c) न बोलना - शरीर
(d) मुख - शरीर
Q.17 :-   ढ का उच्चारण स्थान क्या है?
(a) तालू
(b) मूर्धा
(c) दन्त
(d) ओष्ठ
Q.18 :-   दिए गये विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन करें?
(a) शब्द केवल संकेत मात्र है
(b) इस बगीचे में प्रातःकाल का समय बहुत सुहाना होता है
(c) हम अवश्य ही आयेंगे
(d) किसी आदमी को भेज दो
Q.19 :-   गागर में सागर भरने की उक्ति किस कवि के सम्बन्ध में प्रसिद्ध है?
(a) बिहारी
(b) रसखान
(c) धनानंद
(d) सूरदास
Q.20 :-   विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 14 सितम्बर को
(b) 10 जनवरी
(c) 10 दिसम्बर
(d) 8 जुलाई को
Q.21 :-   अशुद्ध वर्तनी युक्त शब्द का चयन करों?
(a) दारोगा
(b) बारात
(c) परीक्षा
(d) प्रतीक्षा
Q.22 :-   किस छंद में छः चरण होते है?
(a) बरवें
(b) चोपाई
(c) सोरठा
(d) छप्पय
Q.23 :-   निम्नलिखित में से जातिवाचक संज्ञा एक उदहारण है?
(a) ईमानदारी
(b) लकड़ी
(c) कुर्सी
(d) परिवार
Q.24 :-   रुबाई क्या है?
(a) रस का एक प्रकार
(b) छंद का एक प्रकार
(c) अलंकार का एक प्रकार
(d) एक फ़ारसी छंद
Q.25 :-   क्रिया का वह रूप जिससे ज्ञात हो की क्रिया भूतकाल में घटित होने वाली थी पर किसी कारणवश न घटित हो सकी तो भूतकाल का कोनसा भेद होता है?
(a) अपूर्ण भुत
(b) आसन्न भुत
(c) हेतुहेतुमदभुत
(d) संदिग्ध भुत
Q.26 :-   गीतगोविन्द रचना के रचनाकार है?
(a) जयदेव
(b) सूरदास
(c) विद्यापति
(d) रसखान
Q.27 :-   चिरायु शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है?
(a) चि
(b) चिर
(c) यु
(d) आयु
Q.28 :-   प्रविशेषण का कार्य है?
(a) विशेषण का भेद बताना
(b) विशेषणों का भाव बताना
(c) विशेषणों की विशेषता बताना
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   दूत-धूत शब्द युग्म का सही अर्थ युग्म पहचानिए?
(a) नोकर-जुआ
(b) वाहक - चोर
(c) वाहक - जुआ
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-   पंचमेल खिचड़ी किसकी भाषा को कहा जाता है?
(a) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(b) श्यामसुन्दर दास
(c) कबीर दास
(d) हजारी दिवेदी
Q.31 :-   सेबों के मूल्य में 20% कमी होने पर एक आदमी 4000 में 16 किग्रा अधिक सेब खरीदता है सेबों का प्रति किग्रा. घटा मूल्य कितना है?
(a) 64
(b) 60
(c) 50
(d) 40
Q.32 :-   हीरे में हमेशा होता है?
(a) कडापन
(b) चमक
(c) चालकता
(d) तेज
Q.33 :-   एक सिक्के को बार-बार उछाला जाता है अगर पहले आठ बार उछाले जाने पर हैड आता है तो नोवी बार उछाले जाने पर टेल आने की सम्भावना कितनी है?
(a) 1/2
(b) 1/7
(c) 1/9
(d) 3/7
Q.34 :-   561 की धनराशी को A, B तथा C में इस प्रकार विभक्त किया जाना है ताकि A को B से 120 अधिक तथा C से 120 कम मिले तो B का भाग होगा?
(a) 73
(b) 80
(c) 76
(d) 67
Q.35 :-   रतना और शांतनु की वर्तमान आयु का अनुपात 5 : 4 है वर्षो बाद उनकी आयु का अनुपात 10 : 9 होगा रत्ना की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 19 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 9 वर्ष
(d) 29 वर्ष
Q.36 :-   एक व्यक्ति 4 किमी ठीक उतर में जाता है फिर 6 किमी ठीक पूर्व में जाता है और फिर 4 किमी ठीक उतर में जाता है वह अपने प्रस्थान स्थल से कितनी दूर है?
(a) 8 किमी
(b) 10 किमी
(c) 6 किमी
(d) 14 किमी
Q.37 :-   धनवान होते है?
(a) कंजूस
(b) विलासी
(c) भले आदमी
(d) आरामपसंद
Q.38 :-   ab_b_cbacba_ba_cabcb
(a) caba
(b) cbbb
(c) bccb
(d) acbc
Q.39 :-   एक पुस्तक के 300 पृष्ठ है और प्रत्येक पृष्ठ पर 10-10 शब्दों की 20 पंक्तियाँ है पुस्तक में कुल कितने शब्द है?
(a) 6000
(b) 60000
(c) 66000
(d) 600000
Q.40 :-   8/7 और 5/6 दोनों के व्युत्क्रमानुपाती के योग का व्युत्क्रमानुपाती क्या है?
(a) 83/40
(b) 42/83
(c) 83/42
(d) 40/83
Q.41 :-   अपने जीवन और व्यवहार में अनुकूलता की योग्यता रखने वाले व्यक्ति?
(a) सबको अपना बना लेते है
(b) अपने कार्यों में सफल होते है
(c) अनुशासन प्रिय होते है
(d) संघर्ष तथा टकराव से दूर रहते है
Q.42 :-   डायसी के विधि-शासन की संकल्पनाओं में से कोनसी लागू होती है?
(a) विधि की सर्वोच्चता
(b) विधियों के समक्ष समानता
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   वेश्यावृति है?
(a) वाणिज्यिक प्रयोजनों के लिए लैंगिक शोषण
(b) वाणिज्यिक प्रयोजनों के लिए लैंगिक दुरूपयोग
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई भी नही
Q.44 :-   105, 130, 180, 255, ?
(a) 345
(b) 365
(c) 355
(d) 335
Q.45 :-   अंग्रेजी वर्णमाला के विपरीत क्रम में आपके बाएं से 10वें अक्षर के बाएं और 5वां अक्षर कोनसा होगा?
(a) V
(b) T
(c) J
(d) K
Q.46 :-   पूजा की और संकेत करते हुए विक्रम ने कहा की उसका पिता मेरी माँ की बहन का पुत्र है पूजा का विक्रम से क्या सम्बन्ध है?
(a) भतीजी
(b) दादी
(c) बहन
(d) चचेरी बहन
Q.47 :-   अलग संख्या ज्ञात करें?
(a) 144
(b) 196
(c) 181
(d) 121
Q.48 :-   अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति आपका व्यवहार कैसा होना चाहिए?
(a) समानता का व्यवहार
(b) भाषा, धर्म, आर्थिक तथा सामाजिक स्तर पर भेदभाव न करना
(c) प्रशासनिक व सामाजिक स्तर पर उनके उत्थान का प्रयास करना चाहिए
(d) उपरोक्त सभी
Q.49 :-   अल्पसंख्यको के प्रति संवेदनशीलता क्यों जरूरी है?
(a) आर्थिक समृद्धि के लिए
(b) देश की अखंडता के लिए
(c) सामाजिक विषमता समाप्त करने के लिय
(d) उपरोक्त में कोई नही
Q.50 :-   आपके थाना क्षेत्र में एक लाश सडक पर लावारिश हालत में पड़ी है इस कारण सडक पर भीड़ बढ़ गई है आप क्या कदम उठाएंगे?
(a) लाश को उठाकर कही और फिकवा देंगे
(b) लाश को कपड़े से ढकवा देंगे
(c) लाश के पास से जमा भीड़ को हटायेंगे
(d) तुरंत अपने थाने में सुचना भेजेंगे तथा लाश की निगरानी करेंगे
Change

Advertisement :