Forgot password?    Sign UP

Uttarakhand GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   राज्य में साक्षर महिलाओं की संख्या कितनी है ?
(a) 30,67,259
(b) 35,42,207
(c) 28,56,546
(d) 33,67,876
Q.2 :-   उत्तराखण्ड राज्य का कुल साक्षरता प्रतिशत है ?
(a) 67.09 प्रतिशत
(b) 79.63 प्रतिशत
(c) 71.44 प्रतिशत
(d) 80.33 प्रतिशत
Q.3 :-   राज्य का साक्षरता की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है ?
(a) 12 वॉं
(b) 17 वॉं
(c) 26 वॉं
(d) 20 वॉं
Q.4 :-   उत्तराखण्ड राज्य का पहला मुख्यमंत्री कौन था ?
(a) सुरजीत सिंह बरनाला
(b) अशोक कान्त शरण
(c) हरीश रावत
(d) नित्यानंद स्वामी
Q.5 :-   राज्य में कितने डीम्ड विश्वविद्यालय है ?
(a) 8
(b) 3
(c) 5
(d) 6
Q.6 :-   उत्तराखण्ड राज्य का राजकीय पशु है ?
(a) खरगोश
(b) कस्तुरी मृग
(c) काला भालू
(d) लोमड़ी
Q.7 :-   उत्तराखण्ड में उपतहसीलें कितनी है ?
(a) 8
(b) 7
(c) 5
(d) 6
Q.8 :-   उत्तराखण्ड राज्य के दक्षिण सीमा से लगा हुआ राज्य है ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) राजस्थान
Q.9 :-   उतराखंड मैं लाल बहादुर शास्त्री अकादमी कहाँ स्थित है?
(a) मगोरे
(b) देहरादून
(c) मसूरी
(d) देहली
Q.10 :-   प्रसिद्व गौचर मेला कब से प्रारम्भ हुआ था?
(a) 1992 से
(b) 1943 से
(c) 1961 से
(d) 1931 से
Q.11 :-   उतराखंड में जिलो की संख्या है?
(a) 13
(b) 15
(c) 14
(d) 16
Q.12 :-   पृथक उतराखंड हेतु गठित पहली राजनितिक पार्टी है?
(a) bijepi
(b) उतराखंड क्रांति दल
(c) भारतीय रास्ट्रीय कांग्रेस
(d) समाजवादी पार्टी
Q.13 :-   पृथक उतराखंड हेतु केंद्र को पारित प्रस्ताव भेजने वाली पहली उतर प्रदेश सरकार थी?
(a) सपा सरकार
(b) कांग्रेस सरकार
(c) बसपा सरकार
(d) भाजपा सरकार
Q.14 :-   उतराखंड में सबसे कम क्षेत्रफल किस जिले का है?
(a) देहरादून
(b) उतरकाशी
(c) टिहरी गढ़वाल
(d) चम्पावत
Q.15 :-   राष्ट्रपति द्वारा उतर प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2000 हस्ताक्षरित किया गया?
(a) 25 अगस्त 2000
(b) 26 अगस्त 2000
(c) 28 अगस्त 2000
(d) 30 अगस्त 2000
Q.16 :-   उतराखंड में किस नगर में राज्य वन सेवा महाविधालय है?
(a) अल्मोड़ा
(b) हरिद्वार
(c) चम्पावत
(d) देहरादून
Q.17 :-   वर्ष 2011 की जनगणनानुसार उतराखंड राज्य की जनसंख्या है?
(a) 15040270
(b) 10086292
(c) 9009670
(d) 9537218
Q.18 :-   उतराखंड राज्य से लोकसभा के निर्धारित स्थान है?
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 9
Q.19 :-   उतराखंड में किस जिले में सर्वाधिक जनजातियां पाई जाती है?
(a) चमोली
(b) उधमसिंह नगर
(c) टिहरी गढ़वाल
(d) उतरकाशी
Q.20 :-   कुमायु विश्वविधालय का कुलपति रहने का गोरव मिला?
(a) नाथू राम उत्प्रेती को
(b) एम्.डी. उपाध्याय को
(c) बालादत्त पांडे को
(d) चन्द्रलाल शाह को
Q.21 :-   राज्य में कुमायु केशरी खा जाता है?
(a) पं. गोविन्द बल्लभ पन्त
(b) बद्री प्रसाद पांडे
(c) डॉ. मुरली मनोहर जोशी
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   रूस के सहयोग से स्थापित एंटी बायोटिक्स दवाईया बनाने का कारखाना उतराखंड के किस नगर में स्थित है?
(a) ऋषिकेश
(b) नैनीताल
(c) अल्मोड़ा
(d) बागेश्वर
Q.23 :-   उतराखंड की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर है?
(a) 23.55%
(b) 20.55%
(c) 18.81%
(d) 21.55%
Q.24 :-   टिहरी बांध परियोजना का निर्माण प्रदेश में कहा किया जा रहा है?
(a) नैनीताल
(b) टिहरी
(c) पिथोरागढ़
(d) अल्मोड़ा
Q.25 :-   हरिद्वार के पशुपतिनाथ महादेव मन्दिर की स्थापना किसने की थी?
(a) श्री बल्लभाचार्य
(b) बाबा श्रवणनाथ
(c) जम्मू के राजा सुचेत सिंह
(d) श्री शंकराचार्य
Q.26 :-   प्रदेश की कोनसी जनजाति के लोग गावला व बेंग रेंग चिम नामक देवता की पूजा करते है?
(a) थारू
(b) भोटिया
(c) जोनसारी
(d) राजी
Q.27 :-   मुण्डा भाषा प्रदेश की किस जनजाति में प्रचलित है?
(a) भोटिया
(b) राजी
(c) थारु
(d) बुक्सा
Q.28 :-   अर्जुन पुरस्कार से समानित डॉ. हर्षवन्ति विष्ट का सम्बन्ध किस खेल से है?
(a) पर्वतारोहण
(b) बेडमिंटन
(c) पोलो
(d) जुडो
Q.29 :-   प्रदेश की मंत्रिपरिषद किसके प्रति उतरदायी होती है?
(a) राज्यपाल के
(b) मुख्यमंत्री के
(c) विधानसभा के
(d) प्रधानमंत्री के
Q.30 :-   प्रदेश के मुख्यमंत्री की नियुक्ति कोन करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) मुख्य न्यायाधीश
(c) राज्यपाल
(d) संसद
Q.31 :-   उतराखंड में प्रसिद्ध शेल गुफा चित्र स्थल लख्युओड्यार इस जिले में स्थित है?
(a) पोड़ी में
(b) अल्मोड़ा में
(c) चमोली में
(d) नैनीताल में
Q.32 :-   टिहरी बाँध स्थित है ........ नदी पर?
(a) अलकनंदा
(b) भागीरथी
(c) यमुना
(d) मन्दाकिनी
Q.33 :-   जहान्वी नदी किस जल प्रवाह अथवा मुख्य नदी से सम्बन्धित है?
(a) अलकनंदा
(b) यमुना
(c) भागीरथी
(d) पश्चिमी रामगंगा
Q.34 :-   मुग़ल बादशाह जिसने श्रीनगर गढ़वाल में में आश्रय लिया था?
(a) मुराद
(b) ओरंगजेब
(c) दारा शिकोह
(d) सुलेमान शिकोह
Q.35 :-   पूर्व राज्य टिहरी में डोला-पालकी आंदोलन संबधित है?
(a) ब्राह्मणों से
(b) शिल्पकारो से
(c) राजपूतो से
(d) इस्लाम से
Q.36 :-   चोबाटिया गार्डन किस तहसील में स्थित है?
(a) रानीखेत
(b) गेरसेण
(c) रामनगर
(d) धुमाकोट
Q.37 :-   उतराखंड राज्य के किस जनपद में ओद्योगिक निदेशालय स्थित है?
(a) अल्मोड़ा
(b) पोड़ी
(c) देहरादून
(d) टिहरी
Q.38 :-   उतराखंड राज्य में किस जिले में न्यूनतम महिला साक्षरता दर है?
(a) बागेश्वर
(b) चम्पावत
(c) टिहरी गढ़वाल
(d) उतरकाशी
Q.39 :-   शक्ति समाचार पत्र का प्रकाशन कब आरम्भ हुआ?
(a) 15 सितम्बर 1918 को
(b) 15 अक्टूम्बर 1921 को
(c) 22 अक्टूम्बर 1921 को
(d) 15 अक्टूम्बर 1918 को
Q.40 :-   अल्मोड़ा में होमरूल लीग की स्थापना कब हुई?
(a) 1914
(b) 1913
(c) 1916
(d) 1917
Q.41 :-   उतराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में एक नाली जमीन कितने वर्गमीटर के बराबर होती है?
(a) 100 के
(b) 200 के
(c) 500 के
(d) 1000 के
Q.42 :-   उतराखंड में किस स्थान पर नेनी-सैनी हवाई अड्डा स्थित है?
(a) चमोली में
(b) पंतनगर में
(c) पिथोरागढ़ में
(d) देहरादून में
Q.43 :-   कोनसा राष्ट्रीय राजमार्ग देहरादून को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ता है?
(a) 28
(b) 35
(c) 45
(d) 8
Q.44 :-   उतराखंड में हस्तशिल्प सामग्री मोस्टा को उत्पादित करने में निम्न में से कोनसा कच्चा माल प्रयोग में लाया जाता है?
(a) बांस
(b) रिंगाल
(c) चिड वृक्ष की छाल
(d) पांगर वृक्ष की लकड़ी
Q.45 :-   कालिदास द्वारा वर्णित कण्वाश्रम किस नदी तट पर था?
(a) सल्ट
(b) मालिनी
(c) मन्दाकिनी
(d) युमुना
Q.46 :-   उतराखंड के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री थे?
(a) नित्यानंद स्वामी
(b) भगत सिंह कोश्यारी
(c) नारायण दत्त तिवारी
(d) भुवनचन्द्र
Q.47 :-   निम्न में से उतराखंड के किस जनपद में सर्वाधिक राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य स्थित है?
(a) अल्मोड़ा
(b) देहरादून
(c) नैनीताल
(d) चमोली
Q.48 :-   जिम कार्बेट नेशनल पार्क म्यूजियम कहा स्थित है?
(a) रामनगर
(b) कालाडुगी
(c) रानीखेत
(d) नैनीताल
Q.49 :-   निम्नलिखित में से कोनसा उतराखंड राज्य का प्रतीक चिन्ह नही है?
(a) कस्तुरी मृग
(b) चिंकारा
(c) ब्र्ह्मकमल
(d) बुरांस
Q.50 :-   नेहरु पर्वतारोहण संस्थान की स्थापना कब हुई थी?
(a) 14 नवम्बर 1951
(b) 14 नवम्बर 1965
(c) 30 नवम्बर 2000
(d) 15 अगस्त 1991
Change

CompTIA A+ Certification


Advertisement :