Forgot password?    Sign UP

Uttarakhand GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   राज्य में सिंचित कृषि क्षेत्र कितना प्रतिशत है ?
(a) 40 प्रतिशत
(b) 56 प्रतिशत
(c) 48 प्रतिशत
(d) 43 प्रतिशत
Q.2 :-   2001 से 2011 की जनगणना अनुसार दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर का प्रतिशत है ?
(a) 19.17 प्रतिशत
(b) 20.09 प्रतिशत
(c) 12.07 प्रतिशत
(d) 23.67 प्रतिशत
Q.3 :-   उत्तराखण्ड राज्य की प्रति व्यक्ति आय कितनी है ?
(a) 40,234 रुपये
(b) 56,784 रुपये
(c) 34,270 रुपये
(d) 50,453 रुपये
Q.4 :-   राज्य के प्रथम विधान सभा अध्यक्ष थे ?
(a) प्रकाश पंत
(b) अजीत जोगी
(c) नित्यानंद स्वामी
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.5 :-   राज्य में कुल कस्बों की संख्या कितनी है ?
(a) 72
(b) 73
(c) 92
(d) 87
Q.6 :-   उत्तराखण्ड राज्य का राजकीय पक्षी है ?
(a) काला तीतर
(b) मोनाल
(c) कबूतर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.7 :-   राज्य में कितने मण्डल है ?
(a) 9
(b) 4
(c) 7
(d) 2
Q.8 :-   उत्तरखण्ड राज्य के पूर्व में कौन-सा देश है ?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) तिब्बत
Q.9 :-   भारत मैं उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 10 मार्च, 2001 को
(b) 20 फरवरी, 2007 को
(c) 1 जुलाई 2005 को
(d) 9 नवम्बर, 2000 को
Q.10 :-   उत्तराखंड का सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर है ?
(a) हलद्वानी-काठगोदाम
(b) हरिद्वार
(c) रुड़की
(d) देहरादून
Q.11 :-   पृथक राज्य उतराखंड के गठन हेतु सर्वप्रथम राजनितिक समर्थन दिया?
(a) पं. गोविन्द बल्लभ पन्त
(b) पं. जवाहरलाल नेहरु
(c) श्रीमती इंदिरा गांधी
(d) राजीव गांधी
Q.12 :-   उतराखंड में उपरी गंगा नहर का उदगम निम्नलिखित में से किस स्थान पर हुआ है?
(a) बनबसा
(b) ओखला
(c) नरोरा
(d) हरिद्वार
Q.13 :-   पायराईटस फास्फेट्स एंड केमिकल्स लिमिटेड द्वारा उतराखंड के किन जिलो में रोकफास्फेट उत्खनन का कार्य किया जा रहा है?
(a) गढ़वाल-नैनीताल
(b) देहरादून-उधमसिंह नगर
(c) देहरादून-टीहरी गढ़वाल
(d) चम्पावत-पिथोरागढ़
Q.14 :-   जनसंख्या के आधार पर उतराखंड का कोन सा जिला सबसे बड़ा है?
(a) नैनीताल
(b) चमोली
(c) हरिद्वार
(d) बागेश्वर
Q.15 :-   राष्ट्रपति के माध्यम से उतराखंड राज्य विधेयक उतर प्रदेश विधान सभा को विचारार्थ भेजने वाली सरकार थी?
(a) कांग्रेस सरकार
(b) संयुक्त मोर्चा सरकार
(c) भाजपा सरकार
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   उतराखंड राज्य का वन क्षेत्र है?
(a) 62%
(b) 45.43%
(c) 64%
(d) 65%
Q.17 :-   ब्रिटिश सरकार के शासन काल में उतर प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी निम्नलिखित में से किस नगर में होती थी?
(a) श्रीनगर
(b) मसूरी
(c) रानीखेत
(d) नैनीताल
Q.18 :-   सहस्त्रधारा जल प्रपात उतराखंड के किस शहर में स्थित है?
(a) नैनीताल
(b) अल्मोड़ा
(c) हरिद्वार
(d) देहरादून
Q.19 :-   राज्य के प्रथम राज्यपाल बनने का गोरव किसे प्राप्त है?
(a) सुरजीत सिंह बरनाला
(b) प्रकाश सिंह बादल
(c) मोतीलाल बोरा
(d) जग्गनाथ मिश्र
Q.20 :-   उतराखंड का सबसे ऊचा बाँध है?
(a) टिहरी (भागीरथी नदी )
(b) किसाऊ (टोन्स नदी )
(c) लखवार (यमुना नदी )
(d) रामगंगा (रामगंगा नदी )
Q.21 :-   सतपाल महाराज मूलतः है?
(a) पर्यावरणविद
(b) साहित्यकार
(c) राजनीतिज्ञ
(d) आध्यात्मिक गुरु
Q.22 :-   राज्य में छोटा कश्मीर कहा जाता है?
(a) अल्मोड़ा को
(b) नैनीताल को
(c) मसूरी को
(d) पिथोरागढ़ को
Q.23 :-   उतराखंड विधानसभा में एंग्लो-इन्डियन समुदाय के मनोनीत सदस्यों की संख्या है?
(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 4
Q.24 :-   निम्नलिखित में से किस प्रकार के फलो का उत्पादन उतराखंड में होता है?
(a) शुष्क जलवायु वाले
(b) समशीतोष्ण जलवायु वाले
(c) शीतोष्ण जलवायु वाले
(d) उष्ण जलवायु वाले
Q.25 :-   प्रदेश के देहरादून नगर में फोरेस्ट स्कुल ऑफ़ देहरादून नामक कालेज की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1975
(b) 1985
(c) 1978
(d) 1928
Q.26 :-   प्रदेश के अल्मोड़ा, पिथोरागढ़, चमोली व उतरकाशी में कोनसी जनजाति निवास करती है?
(a) बुक्सा
(b) राजी
(c) भोटिया
(d) थारू
Q.27 :-   उतराखंड की किस जनजाति द्वारा बाघनाथ नामक देवता की पूजा की जाती है?
(a) राजी
(b) जोनसारी
(c) थारू
(d) भोटिया
Q.28 :-   किसाऊ बाँध किस नदी पर निर्माणधीन है?
(a) टोस
(b) गंगा
(c) अलकनंदा
(d) भागीरथी
Q.29 :-   सविधान द्वारा प्रदेश को प्रदान सभी शक्तियों का प्रयोग करने व कार्य करने का अधिकार किसे प्राप्त है?
(a) मंत्रिमंडल को
(b) राज्यपाल को
(c) मुख्यमंत्री को
(d) विधानसभा को
Q.30 :-   प्रदेश में मन्त्रिपरिषद का मुखिया क्या कहलाता है?
(a) मुख्यमंत्री
(b) राज्यपाल
(c) गृहमंत्री
(d) वितमंत्री
Q.31 :-   उतराखंड में प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल गोविषण की पहचान की गई है?
(a) हरिद्वार में
(b) काशीपुर में
(c) रुद्रप्रयाग में
(d) श्रीनगर में
Q.32 :-   उतराखंड विधान सभा में एक सदस्य नामित किया जाता है?
(a) ईसाई समुदाय से
(b) मुस्लिम समुदाय से
(c) एंग्लो इन्डियन से
(d) पारसी समुदाय से
Q.33 :-   अल्मोड़ा में कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1911
(b) 1919
(c) 1912
(d) 1895
Q.34 :-   उतराखंड की दारमा और ब्यास घाटियो को जोड़ने वाले दर्रे का नाम बताइए?
(a) ऊंटा धुरा
(b) जयन्तिया
(c) सिनला
(d) राल्म
Q.35 :-   गढ़वाल एनसिएन्ट एन्ड मोडर्न पुस्तक लिखी थी?
(a) एस.पी. डबराल ने
(b) ए.परमार ने
(c) जी.सी. पाण्डेय ने
(d) पातीराम ने
Q.36 :-   पर्यटन स्थल मुक्तेश्वर किस जनपद में स्थित है?
(a) अल्मोड़ा
(b) चम्पावत
(c) नैनीताल
(d) बागेश्वर
Q.37 :-   किंगरी-बिंगरी दर्रा किसको जोड़ता है?
(a) पिथोरागढ़ - तिब्बत
(b) उतरकाशी -- तिब्बत
(c) बागेश्वर - तिब्बत
(d) चमोली - तिब्बत
Q.38 :-   उतराखंड के निम्नलिखित में से किस जनपद में अधिकतम जनजातीय जनसंख्या है?
(a) उधमसिंह नगर
(b) अल्मोड़ा
(c) उतरकाशी
(d) चमोली
Q.39 :-   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकता अधिवेशन में उतराखंड से कोन उपस्थित हुए थे?
(a) इन्द्रसिंह जलाल
(b) मुकुन्दी लाल
(c) ज्वालादत्त
(d) गोविन्द वल्लभ पंत
Q.40 :-   उतराखंड का बारदोली किस स्थान/स्थल को कहा गया था?
(a) सल्ट
(b) सालम
(c) दोघाट
(d) कत्युर घाटी
Q.41 :-   निम्न में से कोनसी उतराखंड राज्य विधान सभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है?
(a) खटीमा विधान सभा सीट
(b) लक्सर विधान सभा सीट
(c) नानकमता विधान सभा सीट
(d) धारचूला विधान सभा सीट
Q.42 :-   स्वतंत्रता से पूर्व उतराखंड में व्यापार कैसे किया जाता है?
(a) मेलो के द्वारा
(b) प्रदर्शनियो के द्वारा
(c) मध्यस्थो से द्वारा
(d) ये सभी
Q.43 :-   निम्न में से कोनसा बुग्याल उतरकाशी जिले में स्थित है?
(a) बगजी बुग्याल
(b) बेदनी बुग्याल
(c) दयार बुग्याल
(d) बगजी एवं बेदनी बुग्याल
Q.44 :-   उतराखंड में भकार का उपयोग होता है?
(a) जल संग्रह के लिए
(b) खाद्यान संग्रह के लिए
(c) फलो के रस संग्रह के लिए
(d) दुग्ध संग्रह के लिए
Q.45 :-   उतराखंड राज्य का लगभग कितना प्रतिशत भू-भाग पर्वतीय है?
(a) 88 %
(b) 70 %
(c) 50 %
(d) 80%
Q.46 :-   अलकनंदा और मन्दाकिनी के संगम पर स्थति शहर है?
(a) देवप्रयाग
(b) नंदप्रयाग
(c) रुद्रप्रयाग
(d) विष्णुप्रयाग
Q.47 :-   उतराखंड के पहले मुख्य सुचना आयुक्त कोन थे?
(a) आर.पी. टोलिया
(b) एम्. रामचन्द्रन
(c) के.आर्या
(d) एन.पी. नवानी
Q.48 :-   केदारनाथ धाम किस जनपद में स्थित है?
(a) चमोली
(b) उतरकाशी
(c) टिहरी
(d) रुद्रप्रयाग
Q.49 :-   उतराखंड में पेट्रोलियम वि.वि. कहा स्थित है?
(a) रूडकी
(b) पंतनगर
(c) देहरादून
(d) नेनीताल
Q.50 :-   उदय शंकर नृत्य अकादमी की स्थापना कहा हुई है?
(a) अल्मोड़ा
(b) देहरादून
(c) श्रीनगर
(d) रानीखेत
Change

CompTIA A+ Certification


Advertisement :