Forgot password?    Sign UP

Uttarakhand GK Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   राज्य में विश्वविद्यालयों की संख्या कितनी है ?
(a) 7
(b) 6
(c) 9
(d) 25
Q.2 :-   राज्य में महिला साक्षरता प्रतिशत है ?
(a) 65.78 प्रतिशत
(b) 56.21 प्रतिशत
(c) 74.90 प्रतिशत
(d) 70.70 प्रतिशत
Q.3 :-   उत्तराखण्ड राज्य में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौन-सा है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) उत्तरकाशी
(c) बागेश्वर
(d) नैनीताल
Q.4 :-   उत्तराखण्ड राज्य के पहले पुलिस महानिदेशक कौन थे ?
(a) नित्यानंद स्वामी
(b) अजय विक्रम सिंह
(c) अशोक कान्त शरण
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.5 :-   2011 की गणना अनुसार राज्य में कुल पुलिस थानों की संख्या कितनी है ?
(a) 231 पुलिस थाने
(b) 140 पुलिस थाने
(c) 121 पुलिस थाने
(d) 435 पुलिस थाने
Q.6 :-   राज्य का राजकीय पुष्प है ?
(a) रोहिड़ा
(b) ब्रह्म कमल
(c) गुलाब
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.7 :-   क्षेत्रफल दृष्टि देश में उत्तराखण्ड राज्य का स्थान है ?
(a) 14वॉं
(b) 12 वॉं
(c) 18 वॉं
(d) 21 वॉं
Q.8 :-   उत्तराखण्ड उत्तरी दिशा में कौन-सा देश है ?
(a) नेपाल
(b) तिब्बत
(c) भूटान
(d) चीन
Q.9 :-   उत्तराखण्ड राज्य का उच्च न्यायालय कहॉं पर है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) देहरादून
(c) नैनीताल
(d) रुद्रप्रयाग
Q.10 :-   उत्तराखंड के प्रथम कमिश्नर इनमे से कौन थे ?
(a) Mr. Robert
(b) Mr. William Douglas
(c) Mr. Gardener
(d) Mr. Jim
Q.11 :-   नवम्बर 2000 में गठित भारत के राज्यों में उतराखंड का क्रम है?
(a) 25वा
(b) 26वा
(c) 27वा
(d) 28वा
Q.12 :-   उतराखंड में सर्वाधिक ऊचाई पर स्थित पहाड़ी स्थान कोनसा है?
(a) मसूरी
(b) देहरादून
(c) नैनीताल
(d) रानीखेत
Q.13 :-   उतराखंड में सातताल झील कहा स्थित है?
(a) नैनीताल
(b) गढ़वाल
(c) अल्मोड़ा
(d) देहरादून
Q.14 :-   उतराखंड हेतु कोशिक समिति गठित करने वाले मुख्यमंत्री थे?
(a) कल्याण सिंह
(b) मुलायम सिंह
(c) मायावती
(d) राम प्रकाश गुप्त
Q.15 :-   स्वतंत्रता दिवस पर उतराखंड के गठन की प्रथम घोषणा करने वाले प्रधानमंत्री है?
(a) राजीव गाँधी
(b) एच.डी.देवगोडा
(c) चन्द्रशेखर
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
Q.16 :-   उतराखंड की विशिष्ट पहचान है?
(a) जनसंख्या
(b) पर्वतीय संस्कृति
(c) नैसर्गिक सोंदर्य
(d) समुन्नति
Q.17 :-   प्रसिद्ध केम्पटी जलप्रपात निम्नलिखित में से किस पहाड़ी स्थान पर है?
(a) मसूरी
(b) नैनीताल
(c) अल्मोड़ा
(d) लेंसडाउन
Q.18 :-   उतराखंड का कोनसा नगर शंकराचार्य द्वारा हिन्दू धर्म की पुनर्स्थापना का स्थान था?
(a) ऋषिकेश
(b) बद्रीनाथ
(c) केदारनाथ
(d) हरिद्वार
Q.19 :-   उतराखंड विधान सभा की निर्वाचित सदस्य संख्या है?
(a) 40
(b) 50
(c) 60
(d) 70
Q.20 :-   उतराखंड में पर्वतों की रानी किसे कहा जाता है?
(a) मसूरी
(b) रानीखेत
(c) लेंसडाउन
(d) नैनीताल
Q.21 :-   राज्य की विभूति डॉ. इस्लाम अहमद सिद्दीकी ने अमेरिका में एक इतिहास रचा, वह क्षेत्र है?
(a) विज्ञान
(b) राजनीति
(c) फिल्म क्षेत्र
(d) सामजिक कार्य
Q.22 :-   राज्य में बाल विकास की प्रथम योजना लागू है?
(a) गोपेश्वर में
(b) बागेश्वर में
(c) हल्द्वानी में
(d) नैनीताल में
Q.23 :-   उतराखंड का एंटी बायोटिक्स दवाईया बनाने का कारखाना किस देश के सहयोग से स्थापित हुआ है?
(a) रूस
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका
Q.24 :-   उतराखंड में 2011 की जनगणना के अनुसार लिंग-अनुपात कितना है?
(a) 955
(b) 975
(c) 963
(d) 970
Q.25 :-   बद्रीनाथ के पास स्थित फूलो की घाटी राष्ट्रीय पार्क की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1971
(b) 1981
(c) 1988
(d) 1978
Q.26 :-   प्रदेश के गढ़वाली क्षेत्र का प्रसिद्ध गायन-नृत्य कोनसा है?
(a) ख्याल गायन-नृत्य
(b) झुमेलो गायन-नृत्य
(c) घुरिया गायन-नृत्य
(d) कार्तिक गायन-नृत्य
Q.27 :-   प्रदेश के उतरकाशी , देहरादून व टिहरी गढ़वाल जिलो में कोनसी जनजाति निवास करती है?
(a) थारु
(b) बुक्सा
(c) जोनसारी
(d) राजी
Q.28 :-   केंद्र सरकार द्वारा स्थापित संस्थान फाउंड्री फोर्ज प्रदेश के किस नगर में है?
(a) अल्मोड़ा
(b) चमोली
(c) पिथोरागढ़
(d) हरिद्वार
Q.29 :-   प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति किनके परामर्श से करता है?
(a) प्रदेश के राज्यपाल व सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(b) प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री
(c) प्रदेश के मुख्यमंत्री व सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(d) प्रधानमंत्री व प्रदेश के राज्यपाल
Q.30 :-   प्रदेश के लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कोन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) मुख्यमंत्री
(d) राज्यपाल
Q.31 :-   गढ़वाल का हातिमताई कहकर किसे पुकारा जाता है?
(a) गोविन्द सिंह रावत
(b) कृपाल सिंह
(c) अशोक जना बटशर
(d) कुवर सिंह नेगी
Q.32 :-   चांदपुरगढ का राज्य स्थित है?
(a) पोड़ी गढ़वाल में
(b) चमोली में
(c) पिथोरागढ़ में
(d) अल्मोड़ा में
Q.33 :-   उतराखंड में अशोक का एक शिलालेख स्थित है?
(a) देवप्रयाग में
(b) कालसी में
(c) केदारनाथ में
(d) ऋषिकेश में
Q.34 :-   विशेषरूप से किस देवता से कटारमल का मन्दिर सबंधित है?
(a) शिव
(b) सूर्य
(c) गणेश
(d) कार्तिकेय
Q.35 :-   कुमायु और गढ़वाल में द्रोण माप तोल की इकाई थी?
(a) पानी के लिए
(b) जमीन और अनाज के लिए
(c) जमीन के लिए
(d) लकड़ी के लिए
Q.36 :-   विशेष श्रेणी का दर्जा प्राप्त करने वाले राज्यों में उतराखंड का भारत में कोनसा स्थान है?
(a) नोवा
(b) दसवा
(c) ग्याहरवा
(d) बाहरवा
Q.37 :-   2011 की जनगणना के अनुसार उतराखंड राज्य में कुल जनसंख्या में जनजातिय जनसंख्या का प्रतिशत है?
(a) 1.5 प्रतिशत
(b) 3.5 प्रतिशत
(c) 2.90 प्रतिशत
(d) 4.5 प्रतिशत
Q.38 :-   2011 की जनगणना के अनुसार उतराखंड में लिंगानुपात है?
(a) 952
(b) 970
(c) 972
(d) 963
Q.39 :-   निम्नलिखित में से किसने महात्मा गांधी की दांडी यात्रा में भाग लिया था?
(a) मोहन जोशी
(b) नागेन्द्र सकलानी
(c) मोलूराम
(d) भेरवदत्त जोशी
Q.40 :-   सरला बहन का मूल नाम क्या था?
(a) कैथरीन हेलीमन
(b) नाईटिंगेल फ्लोरेंस
(c) एनी बेसेंट
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   जोशियारा से धरासू तक विधुत परियोजना हेतु ले जाने के लिए निर्मित 16 किमी लम्बी भूमिगत सुरंग स्थित है?
(a) धोली नदी पर
(b) शारदा नदी पर
(c) भागीरथी नदी पर
(d) अलकनंदा नदी पर
Q.42 :-   निम्न में से कोनसी फसल उतराखंड के तराई क्षेत्र में अप्रेल माह में फुल आने की अवस्था में दिखती है?
(a) सोयाबीन
(b) अरहर
(c) सूर्यमुखी
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   उतराखंड के निम्न में से किस स्थान से तिब्बत नेपाल के साथ व्यापार किया जाता है?
(a) उतरकाशी में
(b) पिथोरागढ़ में
(c) जोशीमठ में
(d) लेंसडाउन में
Q.44 :-   निम्नांकित में गढ़वाल पेन्टिंग्स नामक पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) मुकुन्दी लाल
(b) एच.जी. वाल्टन
(c) मोलाराम
(d) पातीराम
Q.45 :-   उतराखंड में चिपको आंदोलन की प्रथम सूत्रधार महिला है?
(a) गोरा देवी
(b) बछेंद्री पाल
(c) राधा देवी
(d) सरला देवी
Q.46 :-   जानेश्वर का मृत्युंजय मन्दिर किस राजा ने बनवाया था?
(a) शालिवाहन
(b) शक्तिवाहन
(c) कटारमल
(d) जयसिंह
Q.47 :-   उतराखंड लोक सेवा आयोग कहा स्थित है?
(a) हरिद्वार में
(b) पोड़ी में
(c) नैनीताल में
(d) रामनगर में
Q.48 :-   गढ़वाल मंडल में कितने जनपद है?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 6
Q.49 :-   उतराखंड में बोली जाने वाली बोलियाँ निम्नलिखित में से कोनसी है?
(a) मंडियाली और भोजपुरी
(b) गढ़वाली और कुमायुउनी
(c) मगही और मैथिली
(d) मेवाती और बघेली
Q.50 :-   नीलकंठ महादेव का प्रसिद्ध मन्दिर किस जनपद में स्थित है?
(a) टिहरी गढ़वाल
(b) रुद्रप्रयाग
(c) पोड़ी
(d) देहरादून
Change

CompTIA A+ Certification


Advertisement :