
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उत्तर रेलवे में ई-सक्षम ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम (TMS) के कार्यान्वयन का उद्घाटन किया|
2016-01-12 : हाल ही में, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 11 जनवरी 2016 को रेल भवन (नई दिल्ली) में भारतीय रेलवे में ई-सक्षम ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम (टीएमएस) और टीएमएस पर मोबाइल एप्लीकेशन तथा उत्तर रेलवे ट्रैक इनवेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यान्वयन का उद्घाटन किया। उपरोक्त प्रणाली भारतीय रेल के डिजिटल इंडिया पहल का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने इस प्रणाली को विकसित किया है।
ई-सक्षम ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम (TMS) के बारे में :-
ई-सक्षम ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम (टीएमएस) भारतीय रेलवे के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में ई-वर्किंग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसे भारतीय रेलवे के 68 डिवीजनों में लागू किया जा रहा है। इससे ट्रैक निरीक्षण रखरखाव और निगरानी की गतिविधियां आईटी मंच पर आ जाएंगी। टीएमएस मोबाइल एप्लीकेशन भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो वरिष्ठ प्रबंधन और निरीक्षण करने वाले पदाधिकारियों के लिए लाभदायक होगा। ट्रैक स्टोर इन्वेंट्री प्रबंधन सम्पति प्रबंधन का एक मुख्य पहलू है। इससे माल सूची के अधिकतम और संतुलित उपयोग तथा स्क्रैप के तेजी से निपटान में मदद मिलेगी जिससे इस संसाधन से आय में बढ़ोतरी होगी।